Jankiawazcg

Jankiawazcg Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jankiawazcg, Media/News Company, .

27/12/2021
छत्तीसगढ़ सरकार के वादा खिलाफी के मुद्दों पर घेरने के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ खोलेगा मोर्चारायपुर ।दिनांक 23 जुलाई को रायपु...
24/07/2021

छत्तीसगढ़ सरकार के वादा खिलाफी के मुद्दों पर घेरने के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ खोलेगा मोर्चा

रायपुर ।दिनांक 23 जुलाई को रायपुर एकात्म परिसर रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ रायपुर जिला शहर की बैठक हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विमल चोपड़ा जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं अध्यक्षता डॉ उपेंद्र त्रिवेदी संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ रायपुर शहर जिला ने किया जिसमें सात तारीख को सात मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी का चिकित्सा प्रकोष्ठ भूपेश सरकार को घेरने जा रहा है, पार्टी के इस बैठक में राज्य सरकार के विफलताओं को देखते हुए हेल्थ वालंटियर बूथ से लेकर शक्ति केंद्रों तक नियुक्त करने जारही है , कोरोना के तीसरे लहर को लेकर बड़ी तैयारी में जुटा है साथ ही कॉंग्रेस सरकार की नाकामियों के लिए जनता तक जाने और जनता की लड़ाई के लिए सरोकार कर रहा है।

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के इस बैठक में प्रमुख मुद्दे
1. ग्रामीण चिकित्सकों को मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार के वादे के लिए सरकार से प्रश्न किए जाएंगे
2. स्वास्थ्य मंत्री और भूपेश बघेल के आंतरिक तनातनी के कारण चंदुलाल मेडिकल कॉलेज के शासकीयकरण के घोषणा पूरा नही होने पर सवाल उठाये जाएंगे
3. जिला स्तर पर कोरोना वॉरिर को तीन माह काम लेने के पश्चात नौकरी से निकाल जा रहा जिस पर सरकार को घेरेगी और कोरोना वॉरिर के सम्मान के लिए मांग किया जाएगा ।

4. नर्सिंग होम ऐक्ट के सरलीकरण को लेकर
एवं अन्य मुद्दों पर सरकार को घेर जाएगा उक्त बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के गृह जिले में घोषणा के बावजूद 6 माह में चंदुलाल मेडिकल कॉलेज को शासकीय करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है और वहाँ के छात्र छात्राओं और पालकों को हो रहे परेशानी के
लिए प्रदेश संयोजक डॉ विमल चोपड़ा ने सीधा आक्रोश दिखाया की सरकार को अपने ही वादों के लिए फुरसत नहीं है अपने गोबर योजना के चक्कर में लोगों की चिंता भूल गए हैं

रायपुर शहर चिकित्सा प्रकोष्ठ के इस बैठक में डॉ विमल चोपड़ा प्रदेश संयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, डॉ जेपी शर्मा, डॉ अखिलेश दुबे, डॉ शैलेश खण्डेलवाल, डॉ उपेन्द्र त्रिवेदी रायपुर जिला संयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, डॉक्टर हेमन्त साहू प्रदेश प्रवक्ता चिकित्सा प्रकोष्ट, मनोज ठाकुर रायपुर जिला सह संयोजक ,डॉ परिहार, डॉ रवि राठी , डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी, डॉ सुनील गोलहनी, विकास पील्ला जी , टकेश्वर साहू एवं अन्य उपस्थित थे

जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है,सबके दिलों को सुरूर मिलता है,जो भी जाता है जगन्नाथ स्वामी जी के द्वार,उसे कुछ न...
12/07/2021

जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है जगन्नाथ स्वामी जी के द्वार,
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!

डॉक्टर हेमंत साहू जी को भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाए...
09/06/2021

डॉक्टर हेमंत साहू जी को भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ

07/05/2021

तथाकथित / फर्जी पत्रकार सभी छोटे अस्पतालों में अवैध वसूली के लिए घूम रहे हैं सभी छोटे अस्पताल संचालक सतर्क रहें और तुरंत कंप्लेन करें

बड़े भैया डॉ किशोर सिन्हा द्वारा पिथौरा क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए अपने हॉस्पिटल के एमबुलेंस गाड़ी व ऑक्सीजन सिलेंडर प...
05/05/2021

बड़े भैया डॉ किशोर सिन्हा द्वारा पिथौरा क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए अपने हॉस्पिटल के एमबुलेंस गाड़ी व ऑक्सीजन सिलेंडर पूरा सिस्टम के साथ आज दिया है ऐसे समाजसेवी डॉ किशोर भैया को बारम्बार प्रणाम एवम साधुवाद।
फ्री एम्बुलेंस सर्विस
पिथौरा व आसपास के जितने भी गांव है वहां से पिथौरा कोविड सेंटर या जिला हॉस्पिटल या अन्य कही भी प्राइवेट हॉस्पिटल जाना हो या आना तो मरीज संपर्क कर सकते है
नोट डीजल डलवाना पड़ेगा मरीज को
संपर्क करें.
आकाश अग्रवाल 9685586864
अजय नायक 7354185000
ब्रह्मा पटेल 9754888007

समाजसेवी प्रखर चिकित्सक कुशल लीडरvडॉ किशोर सिन्हा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
26/01/2021

समाजसेवी प्रखर चिकित्सक कुशल लीडरvडॉ किशोर सिन्हा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

04/01/2021

4 - जनवरी - 1881 समाचार पत्र 'केसरी' का प्रकाशन शुरू हुआ।

जनवरी - 1889 जुगुगे एम। पतंजलि शास्त्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, का जन्म हुआ ।

4 - जनवरी - 1892 जे। सी। कुमारप्पा, जो कि एक गांधीवादी थे, का जन्म हुआ था।

04/12/2020

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के परिणाम दक्षिण भारत की राजनीति के लिए एक नया संकेत है। वहां बीजेपी ने के चन्द्र शेखर राव और उनकी पार्टी टी आर एस का तगड़ा झटका दिया है। 2016 में 99 सीटें जीतने वाली टी आर एस 58( एक का परिणाम लंबित) सीटों पर सिमट गई है और अभी भी सबसे बड़ी पार्टी है। बीजेपी जो 2016 में सिर्फ तीन सीटों पर जीत सकी थी इस बार दूसरे नंबर की पार्टी बन कर उभरी है और उसने 47 सीटें जीती हैं। जबकि असुद्दीन ओवैसी की पार्टी ए आई आई एम को बीजेपी ने तीसरे नंबर पर धकेल दिया है। 2016 में ए आई आई एम को 44 सीटें मिली थीं इस बार उसे एक सीट का घाटा भी हुआ है और वह 43 सीटें ही जीत सकी है।
फिलहाल टी आर एस को बी जे पी या ए आई आई एम की बैसाखी पर निर्भर रहना पड़ेगा।
अब यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि क्या बीजेपी ने तेलंगाना में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनावों के परिणाम से भावी विधान सभा चुनाव के लिए टी आर एस और ए आई आई एम के सियासी किले के प्रवेश द्वार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। 2022 के विधान सभा चुनाव में जिसका परिणाम देखने को मिलेगा।
जिन इलाकों में अभी निगम चुनाव हुआ है वहां 24 विधान सभा और 5 लोक सभा क्षेत्र पड़ते हैं। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों में एक है,जो चार जिलों हैदराबाद, रंगारेड्डी, संगारेड्डी और मेडचल मलकजगिरी शामिल हैं। कांग्रेस ने अपने 2016 के इतिहास को दोहराते हुवे 2 सीटें जीतने का काम किया है।
फिलहाल इस चुनाव परिणाम से दक्षिण भारत के कई राज्यों में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो जाएगी। साफ है कि अब दक्षिण भारत की राजनीति भी बदल रही है और बीजेपी का दायरा बढ़ रहा है।

Fm radio mai jisko part time work karna hai contact soon+919004979100
03/12/2020

Fm radio mai jisko part time work karna hai contact soon
+919004979100

Media/news company

22/10/2020

Share karee

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए ऑनलाईन कक्षाएं आज 10 ऑनलाईन कक्षाओं में शामिल हुए 6 हजार 537 विद्यार्थी  रायपुर, 01 अक्टूब...
01/10/2020

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए ऑनलाईन कक्षाएं

आज 10 ऑनलाईन कक्षाओं में शामिल हुए 6 हजार 537 विद्यार्थी

रायपुर, 01 अक्टूबर 2020/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययन-अध्यापन के लिए ऑनलाईन कक्षाएं प्रारंभ की गई है। आज कक्षा 9वीं से 12वीं तक की 10 कक्षाएं सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश भर से 6 हजार 537 विद्यार्थी लाइव ऑनलाईन कक्षा में शामिल हुए। मण्डल के अधिकारियों ने बताया कि 5 अक्टूबर को कक्षा 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं संचालित होंगी। आगामी कक्षाओं की समय-सारणी मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। समय-सरणी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा लाइव ऑनलाईन कक्षाओं में प्रदेश के समस्त विद्यार्थी अपने-अपने घर में पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in में ऑनलाईन क्लास पर क्लिक करके विद्यार्थी कक्षा से जुड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस सफ्ताह आगामी ऑनलाईन कक्षा में समय-सारणी भी मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर देखी जा सकती है।

CGBSE

*’कनेक्टेड इंडिया‘ ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान* रायपुर, 01 अक्टूबर 2020/ छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट काल में ...
01/10/2020

*’कनेक्टेड इंडिया‘ ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान*

रायपुर, 01 अक्टूबर 2020/ छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट काल में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए पढ़ई तुंहर दुआर और पढ़ई तुंहर पारा, बुल्टु के गोठ, लाउडस्पीकर स्कूल के जरिए स्कूली बच्चों की शिक्षा फिजिकल और डिजिटल माध्यमों से हो रही पढ़ाई के बारे में कनेक्टेड इंडिया वेब कॉन्फ्रेंस में विशेषतौर पर सराहना की गई।

कनेक्टेड इंडिया ग्लोबल वेब कॉन्फ्रेंस का आयोजन विगत 30 सितम्बर को किया गया। छत्तीसगढ़ के शिक्षा सलाहकार श्री सत्यराज अय्यर विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कॉन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्र में भी काफी तेजी से डिजिटल माध्यमों द्वारा बैंकिंग व्यवस्था, डिजिटल लेन-देन, ई-शिक्षा, टेली मेडिसिन जैसे नवाचार प्रयोगों को अमल में लाया जा रहा है। इस ग्लोबल वेब कॉन्फ्रेंस का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की एक निजी संस्था द्वारा किया गया। इस वेब कॉन्फ्रेंस में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, जापान, यू.एस, कनाड जैसे देश-विदेश के प्रतिष्ठित सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं और स्टार्ट अप इकाईयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के शिक्षा सलाहकार श्री अय्यर ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोविड-19 की विषम परिस्थितियों को मात देने के लिए सबकों एक साथ लेकर काम करना होगा। रोजगार का अवसर प्रदान करना केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि निजी संस्थाओं को भी आगे आकर इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल को बेहतर तरीके से अपनाया जाए और स्टार्ट अप कल्चर को कॉलेज स्तर से बढ़ावा दिया जाए। लगभग एक घंटे चली इस वेबिनार में भारत के सामने खड़ी उन सभी डिजिटल चुनौतियों एवं अवसरों के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।

कनेक्टेड इंडिया ग्लोबल वेब कॉन्फ्रेंस में भारत सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय की सचिव श्रीमती विनिता हरिहरण, अरूणांचल प्रदेश के डिप्टी कलेक्टर श्री प्रविमल अभिषेक, एशियन इंफ्रास्ट्रचर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के स्ट्रैटेजी ऑफिसर श्री पाल लाऊम और वोडाफोन संस्था की प्रतिनिधि सुश्री रंजिता कनानी ने हिस्सा लिया।

01/10/2020

छत्तीसगढ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव सायबर ने आज अपनी टीम की घोषणा कर दी गौरी शंकर अग्रवाल पुन कोषाध्यक्ष होगे वही युवा मोर्चा की कमान रायपुर के अमित साहू व महिला मोर्चा की जिम्मेदारी कांकेर की शालिनी राजपूत को सौपा गया है वही ओ पी चौधरी को मंत्री , दुर्ग से उषा टावरी को मंत्री व चन्दिका चन्द्राकर कार्यकारिणी मे टीम मे रखा गया है भिलाई से किसी को जगह नही दी गई है

01/10/2020

*श्री महावीर कोविड केयर सेंटर, दुर्ग*

*हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध नही है....?*
*हॉस्पिटल में बिल ज़्यादा आता है......?*
*हॉस्पिटल जाने से डर लगता है....?*
*हॉस्पिटल में ट्रीटमैंट सही नही होता है.....?*

*इन सबसे बचने के लिए श्री महावीर कोविड केयर सेंटर द्वारा सभी आम जनता के लिए "निःशुल्क कोविड केयर" की सेवा शुरू की गई है, आप श्री महावीर कोविड केयर सेंटर के किसी भी सेवादार से संपर्क करके अपना पंजीयन निःशुल्क करवाइये।*

*श्री महावीर कोविड केयर सेंटर, दुर्ग की टीम के द्वारा कोविड पेशेंट की देखभाल व सेवा किया जायेगा, यहां सारी सुविधा पुरी तरह निशुल्क है।*

*श्री महावीर कोविड केयर सेंटर, दुर्ग*
*(Plz fwd this msg to all)*

9329653841 डॉ. डी.सी. जैन
9300435848 दिनेश मरोटी
9406204100 दिलीप गोगड़
7389730000 कमलेश बैद
7000536788 अजय जैन
9425234349 विमलेश कोचर
9425557737 प्रकाश गोलछा
9752600389 महेंद्र दुग्गड़
8982520000 चुन्नीलाल दुग्गड़
9425555606 आनंद देव ताम्रकार
*यह सेवा कार्य आम जनता के लिए है कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आ सकता है*
यह संदेश पूरी जनता को भेजने में सहयोग कीजिए

बड़े भाई श्री अमित साहू जी को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (छत्तीसगढ़) नियुक्ति पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।...
01/10/2020

बड़े भाई श्री अमित साहू जी को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (छत्तीसगढ़) नियुक्ति पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

30/09/2020

असल बात (Asal Baat)
HomeDurgसत्य की जीत हुई है-सांसद विजय बघेल
सत्य की जीत हुई है-सांसद विजय बघेल

Asal baatSeptember 30, 2020
विवादित ढांचा को ढहाए जाने के मामले में न्यायालय के निर्णय पर प्रतिक्रिया

भिलाई। असल बात न्यूज़।

अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के आपराधिक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा दिए गए फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि सत्य की जीत हुई है। निश्चित रूप से हम सभी के लिए खुशी की बात है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक पूर्वाग्रह से पीड़ित होकर हमारे पूज्य संत जनों, भाजपा- विहिप के नेताओं, समाजसेवियों को मुकदमे में फंसा कर बदनाम करने की कोशिश की लेकिन झूठ से पर्दा हट गया है।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि आजाद भारत में, कांग्रेस ने लंबे समय तक सत्ता में रहने के दौरान अपने राजनीतिक विरोधियों को इसी तरह से विभिन्न मामलों में फंसाकर प्रताड़ित तथा परेशान करने की साजिश की है। उसके द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए हमेशा षड्यंत्र रचा जाता रहा है। विवादित ढांचा, ढहाय जाने के मामले में हमारे पूज्य संतों, नेताओं को फंसा दिया गया जिन्होंने प्रत्येक धर्म और संप्रदाय के हितों के लिए, राष्ट्रीय हित के लिए हमेशा, लड़ाई लड़ी है हमारे वरिष्ठ तथा सम्माननीय नेताओं ने हमेशा देश के हित के लिए आवाज बुलंद की है तथा लड़ाई लड़ी है, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है। उसने एक वर्ग विशेष के लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए अपनी तुष्टीकरण की नीति के चलते साजिश की लेकिन पूरे देश के लोगों के सामने उसके षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया। आम जनता के सामने, कांग्रेस की कुत्सित साजिश व कृत्व लगातार उजागर होते चले गए हैं जिसके चलते ही कांग्रेस आज देश में सिर्फ 40 सीटों तक सिमट कर रह गई है।

30/09/2020

बीते कई महीनों से कोरोना संकट के कारण लोगों को बैंक के काम कराने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं अब अक्टूबर के महीने में कई दिन बैंक बंद रहने के कारण एक बार फिर से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्टूबर के महीने शनिवार और रविवार के अवकाश के साथ ही नवरात्रि , दूर्गा पूजा, महास्प्तमी, महानवमी, दशहरा, मिलाद-ए-शरीफ, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी बारावफात / लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती / महर्षि वाल्मीकि जयंती / कुमार पूर्णिमा पर कई जगह बैंक बंद रहेंगे।

💟👉कमाल की बात है एक 19 साल की लड़की के साथ चार लोग दरिंदगी करते है, उसकी रीड की हड्डी तक तोड़ दी जाती है जीभ काट दी जाती ह...
29/09/2020

💟👉कमाल की बात है एक 19 साल की लड़की के साथ चार लोग दरिंदगी करते है, उसकी रीड की हड्डी तक तोड़ दी जाती है जीभ काट दी जाती है, आज सुबह दुखद समाचार मिला कि मनीषा ने जिन्दगी और मौत के बीच लड़ते हुए आज सुबह दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल मे आखिरी साँस ली। समझ नही आता है कि इतनी दर्दनाक घटना के घटित होने के पश्चात भी ये शोर मचाने वाली मीडिया इतनी खामोश क्यो है?

👉क्या मीडिया की नजर में किसी महिला के साथ रेप होना व उसकी हत्या कर देना कोई अहम मुद्दा नही हैं??? जिसके प्रति वो आवाज उठाना तो बहुत दूर की बात है, उल्टा उस विषय को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

👉असल समस्या ये नहीं है कि अपराध घटित नही हुआ है, मुद्दा ये है कि वो अपराध घटित किस के साथ हुआ है मूल समस्या मनीषा का एक महिला होना नही एक दलित होना व उसकी जाति भी है, हमारे समाज में कुछ बुधिजिवीयो का कहना है कि जाति खत्म हो गई है जी जरुर जातिवाद नही होता ये कहने में आखिर समय ही कितना लगता है, फिर निरंतर इस प्रकार की दर्दनाक घटनाएँ सामने आती है और उन बुद्धिजीवी वर्ग के पास कुछ नही होता है कहने को, परंतु हम जवाब की माँग करते है कि वो इन सब घटनाओं को किस श्रेणी के अन्तर्गत लेते है जो उनके समाज में घटित हो तो वो न्याय की माँग करते है, कैंडल मार्च करते है और उनको न्याय मिल भी जता है परंतु एक दलित कि महिला के साथ हुए शोषण पर न्याय की माँग करना तो दूर वो मौन धारण कर लेते है, आखिर हम महिलाओं को व उनके न्याय को जाति में कैसे विभाजित कर देते है मेरी समझ कहती है कि महिला किसी भी जाति की क्यो ना हो उसके साथ हुआ दुष्कर्म सहनीय नही होना चाहिए व न्याय भी बराबरी का होना चाहिए ।

👉मुझे समझ नहीं आता है कि हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बहुत लम्बी लम्बी बाते करते है परंतु मेरा सवाल ये है कि हमारी बेटी आखिर सुरक्षित कितनी है इस समाज में, जब वो सुरक्षित ही नही रहेगी तो पढ़ेगी कैसें ??? या सिर्फ ये सारी बातें कहने भर के लिए है ।

👉कभी- कभी लगता है कि आखिर लड़कियाँ पैदा ही क्यो होती है, ऐसे हैवानो के द्वारा दी गई दर्दनाक मौत से तो बेहतर है कि लड़कियाँ पैदा ही ना हो, अगर हम उनको एक सुरक्षित माहौल भी नहीं दे सकते है इससे बुरी बात और क्या होगी कि समाज का अहम हिस्सा हमारी महिलायें ड़र में जी रही है और हम उन्नतिशील होने का डंका बजा रहे हैं ।

आज 13 कोरोना योद्धाओ के नेतृत्व में रैली निकली ..शादी के लिए 50 लोगो को ही अनुमतिमृतक के शोक में सम्मिलित होने 20 लोगो क...
29/09/2020

आज 13 कोरोना योद्धाओ के नेतृत्व में रैली निकली ..
शादी के लिए 50 लोगो को ही अनुमति
मृतक के शोक में सम्मिलित होने 20 लोगो को अनुमति..
गणेश और दुर्गा पंडाल के लिए सारे नियम कानून लेकिन कोरोना की इस बारात में शामिल सभी बारातियों को छूट ही छूट..

29/09/2020

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते रायपुर और बिलासपुर समेत अंबिकापुर में किए गए लॉकडाउन का सोमवार को अंतिम दिन है। इसके बाद मंगलवार से सामान्य दिनों की तरह ही दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान खुल सकेंगे। हालांकि इस बार नियमों को लेकर ज्यादा सख्ती होगी। पालन नहीं करने पर जुर्माना वसूला जाएगा।

दरअसल जिन-जिन जिलों में लॉकडाउन लगा था, वहां अब लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा। जिला प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन में बढ़ोत्तरी नहीं करते हुए जिले को अनलॉक करने का निर्देश दिया है।

रायपुर में जिस तरह से प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक के बाद लॉकडाउन नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, उससे एक बात साफ है कि अब बिलासपुर और सरगुजा जिले भी अनलॉक हो जायेंगे।

24/09/2020

ग्राम खैराडुबान में एक साथ 17 संक्रमितों सहित कोरबा जिले में दर्ज हुए 160 पॉजीटिव, शहर के दर्री रोड, पुरानी बस्ती से भी आए संक्रमित




कोरबा। कोरबा जिले में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और 160 नए संक्रमित रैपिड एंटीजेन व आरटीपीसीआर पद्धति से कराई गई जांच में मिले है। पाली विकासखंड के ग्राम खैराडूबान से एक साथ 17 संक्रमित मिले है और पूरे पाली विकासखंड से 31 संक्रमित दर्ज हुए हैं। गुरुवार को दर्री रोड, बलगी, शिवनगर, हाउसिंग बोर्ड रामपुर, छुरीकला ऊपरपारा, फॉरेस्ट कालोनी कोरबा, प्रगतिनगर भैसमा, पोड़ी उपरोड़ा, नर्सरी मोहल्ला व लैंको पताढ़ी, आईटीआई रामपुर, वैष्णो नगर सीतामणी, सीएसईबी कालोनी कोरबा, आदर्शनगर और विकास नगर कुसमुंडा, ऊर्जानगर दीपका, सर्वमंगला नगर, 100 बेड, पुरानी बस्ती कोरबा, दीपका, शिवाजी नगर, पंप हाऊस, ग्राम देवगांव, चेकपोस्ट बालको, बेलगरी नाला, लालघाट, जेलगांव कालोनी, छुरीकला डांडापारा, बनवारी साइड बांकीमोंगरा, एमपी नगर, पुराना रेलवे कालोनी, बांकी कालोनी, बरबसपुर कोरबा, एसबीआई बैंक गली कटघोरा वार्ड 6, अग्रोहा मार्ग कोरबा, प्रगति नगर, एसबीआई गेवरा, रामबाड़ा वार्ड 29, पोड़ीबहार, बुधवारी बाजार, रविशंकर शुक्ल नगर, सुगंधा विहार रामपुर से 1 वर्ष की बालिका, कैलाश विहार सीएसईबी कालोनी दर्री रोड, पंप हाऊस, खरमोरा हाउसिंग बोर्ड, तुलसीनगर, साडा कालोनी निहारिका, वार्ड 6 कटघोरा, सिंचाई कालोनी कोरबा, जैलगांव चौक, राताखार, कांशीनगर, लालूराम कालोनी, रानी रोड, नया हाउसिंग बोर्ड खरमोरा, ग्राम खरमोरा, साडा कालोनी बालको, पाली सर्वोदय नगर, रामसागरपारा मिशन रोड, मानिकपुर, ग्राम नानबांका पाली, ग्राम उड़ता नुनेरा, पाली और वार्ड 11, करतला, सुभाष ब्लाक, मुड़ापार व हरदीबाजार से ये संक्रमित दर्ज हुए हैं। इनमें संक्रमण के लक्षण अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी जारी है।

24/09/2020

महासमुंद।
नशीली प्रतिबंधित कफ सिरप परिवहन करते हुए पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी बसना क्षेत्र के कुदारीबाहरा जंगल में सिरप को बोरियों व कार्टून में भर रहे थे। उसी दौरान टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा है। इन आरोपियों के कब्जे से टीम ने 750 नग कफ सिरप जब्त किया है, जिसकी कीमत 2 लाख 22 हजार रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए सभी युवक झारबंद ओडिशा के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ बसना पुलिस ने 21बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

 आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी और सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करते समय दूसरों से उचित दूरी बना कर रखें। बदलकर अपना व्यवहार, क...
24/09/2020



आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी और सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करते समय दूसरों से उचित दूरी बना कर रखें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।

24/09/2020
23/09/2020






मनीष भाई को तहसीलदार रायपुर पदोन्नत होने पर हार्दिक शुभकामनाएंप्रदेश के 13 नायब तहसीलदार को शुक्रवार को पदोन्नति मिल गई।...
23/09/2020

मनीष भाई को तहसीलदार रायपुर पदोन्नत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं
प्रदेश के 13 नायब तहसीलदार को शुक्रवार को पदोन्नति मिल गई। उन्हें तहसीलदार बनाया गया है। उनकी नए जिलों में पोस्टिंग भी कर दी गई है।





आखिरी सफर पर निकला आईएनएस विराट, 30 साल तक रहा भारतीय नौसेना का हिस्सा 🇮🇳शनिवार को अपनी अंतिम समुद्री यात्रा पर गुजरात स...
22/09/2020

आखिरी सफर पर निकला आईएनएस विराट, 30 साल तक रहा भारतीय नौसेना का हिस्सा 🇮🇳
शनिवार को अपनी अंतिम समुद्री यात्रा पर गुजरात स्थित अलंग के लिए रवाना हुआ जहां उसे विघटित करने के बाद कबाड़ के रूप में बेच दिया जाएगा। विशालकाय युद्धपोत विराट को पूर्व नौसैनिकों ने गेटवे ऑफ इंडिया से भावभीनी विदाई दी।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jankiawazcg posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jankiawazcg:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share