भाजपा की तरफ से अलीपुरद्वार लोकसभा केंद्रीय प्रार्थी मनोज तिग्गा ने ट्रेन में किया वोट प्रचार,यात्रियों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और समाधान का दिया आश्वासन:
तेंदुए के हमले में दलगांव चाय बागान की महिला की मौत घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं.
ज्ञात
मंगलवार शाम करीब छह बजे 65 वर्षीय महिला पर उस समय तेंदुए ने हमला कर दिया, जब वह अपने घर से निकल रही थी। उसे बगीचे में काफी दूर तक घसीटा गया, आसपास के लोग चिल्लाने लगे। जब महिला को बचाया गया और बीरपारा स्टेट जनरल अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भारत-भूटान सीमा पर हिट-एंड-रन घटना में एसएसबी जवान घायल
17वीं बटालियन एसएसबी मकरापारा के जवान को गोमटू भूटान गेट के पास संदिग्ध ओमनी वैन ने टक्कर मार दी
18 जनवरी 2024
भारत-भूटान सीमा पर एक दुखद घटना में, 17वीं बटालियन एसएसबी मकरापारा का एक एसएसबी जवान, जिसकी पहचान मुकेश कुमार वर्मा (38 वर्ष) के रूप में हुई है, उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया, जब मकरापारा भूटानगेट के पास एक संदिग्ध ओमनी वैन ने गति धीमी किए बिना उसे कुचल दिया। घटना शाम करीब 6:15 बजे की है।
अभी तक पहचान नहीं हो पाई ओमनी वैन ने जवान मुकेश कुमार वर्मा को टक्कर मार दी, जिससे उनके दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए। त्वरित कार्रवाई की गई और घायल जवान को तुरंत बीरपारा एसजी अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी चोटों की गंभीरता के कारण, बाद में उन्हें आगे की चिकित्सा के लिए सिलीगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सहायक कमांडेंट, 17व
#Birpara: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आयोजित विजया सम्मेलन के मौके पर मीडिया कर्मियों को भेजा गया न्योता, मदारीहाट बीरपारा के ब्लॉक के सभापति जयप्रकाश टोप्पो ने मीडिया कर्मियों से खास बातचीत कर साझा की अहम जानकारी:
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आज बीरपारा के सरना एस टी क्लब मैदान में आयोजित की गई विजया सम्मेलन कार्यक्रम ,जिसमे खास तौर पर मीडिया कर्मियों को न्योता दिया गया।
मदारीहाट बीरपारा ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के सभापति जयप्रकाश टोप्पो ने मीडिया कर्मियों का विशेष रूप से स्वागत कर उनसे बातचीत की।
उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कुछ खास बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
जिसमे केंद्र सरकार के MGNREGS स्कीम के अंतर्गत हमारे राज्य के गरीब मजदूरों का बकाया पैसा मुख्य रूप से शामिल था । श्री टोप्पो ने बताया कि राज्य के मजदूरों का बकाया पै
#Birpara: बीरपारा छठ घाट में वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा शिलान्यास पूजन तथा ध्वजारोहन के साथ हुआ घाट निर्माण के काम का शुभारंभ
छठी मैया जयकारे से गूंज उठा माहौल :
बीरपारा सूर्य छठ पूजा कमेटी की तरफ से आज से छठघाट के निर्माण के काम की शुरुआत की गई।पूरे विधि विधान से शिलान्यास पूजन तथा ध्वजा उत्तोलन के साथ आज से घाट निर्माण तथा अन्य तैयारियों पर बीरपारा सूर्य छठ पूजा कमेटी जोर शोर से जुट गई । कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि पिछले साल से भी अधिक कार्यक्रमों के साथ इस साल तैयारियां जोरों पर है ।
#Birpara: शहीद जवान अमर रहे ।
SSB के हेड कांस्टेबल, बीरपारा के अशोक कुमार थापा का हुआ सड़क दुर्घटना में निधन:
बीरपारा के हल्दीबारी लाइन के रहने वाले शहीद अशोक कुमार थापा SSB मे बतौर हेड कांस्टेबल सिलीगुड़ी के
रानीडंगा में अपनी सेवाएं दे रहे थे। ड्युटी के दौरान एक सड़क दुर्घटना में सिर पर गहरी चोट लगने को वजह से उनकी मौत हो गई।
आज सुबह उनके परिजनों और SSB के जवानों के द्वारा पूरे सम्मान के साथ शिशुबारी शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर उन्हे अंतिम विदाई दी गई। स्थानीय लोगो की भारी भीड़ भी शहीद जवान अमर रहे के नारो के साथ और नम आंखो के साथ शाहिद अशोक कुमार थापा के इस अंतिम यात्रा में शामिल हुई ।
#DalmoreTG: दालमोर चाय बागान में 8.33% बोनस के ऐलान के बाद चाय श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन,चाय श्रमिकों का शोषण करने का लगाया आरोप:
#Birpara_Hospital: बीरपारा राज्य साधारण अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए,इलाज के लिए भर्ती एक रोगी के परिवार के सदस्य ने अस्पताल सुप्रीटेंडेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से की जांच की मांग :
#BreakingNews:
लक्ष्मी मोचारी अनुमानित गैर-सामाजिक गतिविधियों के आरोपों के बाद निलंबित। अलिपुरद्वार जिला TMC समिति के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद प्रकाश चिक बराइक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी :
Video Source:Social media
#Madarihat-BirparaBlock: मदारीहाट बीरपाड़ा ब्लॉक के बी. डी. ओ. कार्यालय में स्थानीय विधायक श्री मनोज तिग्गा के नेतृत्व में पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा समर्थकों के द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन:
#DheklaparaTG: 6 साल के बच्चे पर तेंदुए ने किया हमला, बीरपारा राज्य साधारण अस्पताल में चल रहा इलाज:
ये रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना आज करीबन साढ़े सात बजे शाम की है ।
घायल बच्चे के पिता ने बताया कि अपने घर के आंगन में उनका 6 वर्षीय बेटा अरनियुस मुंडा खेल रहा था तब उसके ऊपर तेंदुए ने हमला किया,आस पास के लोगों की मदद से किसी तरह तेंदुए से बच्चे को बचा पाए लेकिन बच्चे के गले,छाती और अन्य जगहों में तेंदुए के हमले से गहरे जख्म हो गए,और काफी खून भी बह गया।
गंभीर रूप से घायल और लहू लुहान बच्चे को अफरा तफरी में स्थानीय लोगो की मदद से बीरपारा राज्य साधारण अस्पताल में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिलीगुड़ी के नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
घायल बच्चे के पिता, ढेकला पारा निवासी प्रदीप मुंडा ने अपनी दयनीय आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए प्रशासन के