BFC हिन्दी

  • Home
  • BFC हिन्दी

BFC हिन्दी Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BFC हिन्दी, Media, .

Pakistan's former minister Fawad Chaudhary gave statement again on Indian elections
29/05/2024

Pakistan's former minister Fawad Chaudhary gave statement again on Indian elections

एक सेठ-जी के पास एक ग्राहक कुछ समान लेने के लिए आया। उसने जितने का समान लिया उसमें 10 रूपये कम पड़ गए तो सेठ-जी ने कहा क...
29/05/2024

एक सेठ-जी के पास एक ग्राहक कुछ समान लेने के लिए आया। उसने जितने का समान लिया उसमें 10 रूपये कम पड़ गए तो सेठ-जी ने कहा कुछ समान कम कर देता हूँ, हम उधार नहीं देते।

ग्राहक को सेठ-जी की बात बहुत ही बुरी लगी,

बोला कि मेरे घर में तीन-दिन से खाना नहीं बना

मेरा पूरा परिवार भूखा है और आपको रूपयों की पड़ी है।

सेठ-जी ने कहा 5 मिनट रूको, घर से सेठानी को बोलकर भोजन की एक शानदार थाली लगवाकर ले आए और बोले,

पहले भोजन करो तथा जाते समय कुछ भोजन बच्चों के लिए भी ले जाना।

उस व्यक्ति के जाने के बाद जब सेठ-जी के बच्चों ने पूछा पिता जी ये कैसा व्यवहार, 10 रूपये कम पड़ने पर तो

आपने उनका समान कम कर दिया और बाद में भरपेट भोजन तो करवाया ही साथ में और भोजन भी बांध दिया।

आखिर ऐसा क्यों....???
राही
सेठ भी ख़ानदानी था बोला …… बच्चों हमेशा ये सीख याद रखना....
व्यापार करते समय, दया मत करो और
सेवा करते समय, व्यापार मत करो ||

25/05/2024
किस किस को याद है ऐसा रोड, 2010 से पहले तक अमुमम हर गांव के रोड इसी तरह के होते थे |
22/05/2024

किस किस को याद है ऐसा रोड, 2010 से पहले तक अमुमम हर गांव के रोड इसी तरह के होते थे |

बीरपाड़ा में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पांच दिवसीय फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजनआगामी 25 मई से बीरपाड़ा मारवाड़ी धर्मशाला मे...
17/05/2024

बीरपाड़ा में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पांच दिवसीय फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन

आगामी 25 मई से बीरपाड़ा मारवाड़ी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पांच दिवसीय फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

इस कैंप में जोधपुर (राजस्थान) से डॉ. श्री दामोदर चौधरी (MDAM) के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं का थैरेपी द्वारा इलाज करेगी।

उपलब्ध थैरेपी में फिजियोथैरेपी, काइरोप्रैक्टिक थैरेपी, नर्व स्टीमुलेशन थैरेपी, एक्यूप्रेशर, मसाज थैरेपी, मैग्नेट थैरेपी, कपिंग थैरेपी, हॉट कपिंग थैरेपी और नेचुरोपैथी शामिल हैं।

इन थैरेपी के माध्यम से घुटनों, कमर, आर्थराइटिस, जोड़ों का दर्द, हाथ-पैरों का सुन्न होना, पुराना सिर दर्द या माइग्रेन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायराइड, एलर्जी, पाइल्स (बवासीर), पैरालाईसिस, गैस और एसिडिटी जैसी बीमारियों का न्यूनतम शुल्क में इलाज किया जाएगा।

कैंप में सीमित रजिस्ट्रेशन उपलब्ध हैं, इसलिए अपना पंजीकरण जल्द से जल्द नीचे दिए गए नंबर पर करवाएं।

**संपर्क करें:**
मारवाड़ी युवा मंच, बीरपाड़ा शाखा
7797976001 (M)
9749753187 (M)

सत्य वचन
13/05/2024

सत्य वचन

20/03/2024

भाजपा की तरफ से अलीपुरद्वार लोकसभा केंद्रीय प्रार्थी मनोज तिग्गा ने ट्रेन में किया वोट प्रचार,यात्रियों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और समाधान का दिया आश्वासन:

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हादसे में लगी चोट,अस्पताल में भर्ती: टीएमसी ने की पुष्टि सीएम ममता बनर्जी चोटिल हो गई हैं। टीएमस...
14/03/2024

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हादसे में लगी चोट,अस्पताल में भर्ती: टीएमसी ने की पुष्टि

सीएम ममता बनर्जी चोटिल हो गई हैं। टीएमसी ने अपने X हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। टीएमसी ने लिखा कि हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है। उनके लिए दुआ कीजिए।

सीएम ममता की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनके माथे से खून निकलता दिख रहा है। उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज केदौरान उनके सिर में टांके आए हैं। इसके बाद उन्हें घर ले लाया गया है।

प्रधानमंत्री टोब्गे की भारत यात्रा ने संबंधों को मजबूत कियाभारत और भूटान के बीच मजबूत विदेशी रिश्तों के सिलसिले में, भूट...
14/03/2024

प्रधानमंत्री टोब्गे की भारत यात्रा ने संबंधों को मजबूत किया

भारत और भूटान के बीच मजबूत विदेशी रिश्तों के सिलसिले में, भूटान के प्रधानमंत्री डैशो त्शेरिंग टोबगे ने भारत की एक महत्वपूर्ण यात्रा पर कदम रखा है। यह उनकी जनवरी 2024 में कार्यभार संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा है।

नई दिल्ली में पहुंचते ही, प्रधानमंत्री टोबगे ने अपने पांच-दिवसीय आधिकारिक दौरे की शुरुआत राजधानी के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अतिथि सत्कार के साथ की। भारत और भूटान के बीच लंबे संबंधों को ध्यान में रखते हुए, इस यात्रा से दोनों देशों के बीच बने रिश्तों की महत्ता को दिखाया जा रहा है।

द्विपक्षीय संबंधों की गहराई को हाइलाइट करते हुए, इस यात्रा का पीछा करते हुए, भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के 2014 और 2019 में भूटान के दौरों के अलावा, साथ ही, 2022 और 2023 में भूटान के राजा और भारतीय गरिमामय व्यक्तियों के बीच के संवादों का भी हिस्सा रहा है।

प्रधानमंत्री टोबगे की भारतीय सहयोगी नरेंद्र मोदी से मुलाकात, जो 7, लोक कल्याण मार्ग पर आदिकारिक निवास है, भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग के बंधनों को मजबूत करने का नया संकेत देती है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सिर पर लगी गंभीर चोट,अस्पताल में हुईं भर्ती:पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सिर ...
14/03/2024

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सिर पर लगी गंभीर चोट,अस्पताल में हुईं भर्ती:

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सिर पर चोट लगी है। चोट लगने से वे लहूलुहान हो गईं। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए SSKM अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनके माथे पर टांके लगाए जाएंगे। तृणमूल (TMC) ने सोशल मीडिया एक्स पर ममता के माथे पर चोट लगने की तस्वीर शेयर की है। उनके सिर से खून निकल रहा है।

आप सभी को BFC न्यूज़ की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
26/01/2024

आप सभी को BFC न्यूज़ की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

24/01/2024

तेंदुए के हमले में दलगांव चाय बागान की महिला की मौत घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं.

ज्ञात

मंगलवार शाम करीब छह बजे 65 वर्षीय महिला पर उस समय तेंदुए ने हमला कर दिया, जब वह अपने घर से निकल रही थी। उसे बगीचे में काफी दूर तक घसीटा गया, आसपास के लोग चिल्लाने लगे। जब महिला को बचाया गया और बीरपारा स्टेट जनरल अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

18/01/2024

भारत-भूटान सीमा पर हिट-एंड-रन घटना में एसएसबी जवान घायल

17वीं बटालियन एसएसबी मकरापारा के जवान को गोमटू भूटान गेट के पास संदिग्ध ओमनी वैन ने टक्कर मार दी

18 जनवरी 2024

भारत-भूटान सीमा पर एक दुखद घटना में, 17वीं बटालियन एसएसबी मकरापारा का एक एसएसबी जवान, जिसकी पहचान मुकेश कुमार वर्मा (38 वर्ष) के रूप में हुई है, उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया, जब मकरापारा भूटानगेट के पास एक संदिग्ध ओमनी वैन ने गति धीमी किए बिना उसे कुचल दिया। घटना शाम करीब 6:15 बजे की है।

अभी तक पहचान नहीं हो पाई ओमनी वैन ने जवान मुकेश कुमार वर्मा को टक्कर मार दी, जिससे उनके दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए। त्वरित कार्रवाई की गई और घायल जवान को तुरंत बीरपारा एसजी अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी चोटों की गंभीरता के कारण, बाद में उन्हें आगे की चिकित्सा के लिए सिलीगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सहायक कमांडेंट, 17वीं बटालियन एसएसबी, श्री संजय त्रिपाठी ने बीरपारा अस्पताल का दौरा किया और घटना की जानकारी दी। उन्होंने घायल जवान के प्रति चिंता व्यक्त की और आश्वासन दिया कि गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किया जाएगा।

घटना की आधिकारिक तौर पर बीरपारा पुलिस स्टेशन को सूचना दी गई है, और संदिग्ध वाहन का पता लगाने के लिए एक खोज दल तैनात किया गया है। टीम हिट-एंड-रन के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में सक्रिय रूप से तलाशी जारी हैं।

घायल जवान की भलाई एक प्राथमिकता है, और उसकी स्थिति के बारे में अपडेट उपलब्ध होते ही प्रदान किया जाएगा।

#इंडोभूटानबॉर्डर

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BFC हिन्दी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share