Kripalu News Network

  • Home
  • Kripalu News Network

Kripalu News Network Kripalu News has been started by Shri Rahul Tiwari Shahdol dedicated to the lotus feet of Jagadguru Shri Kripalu Ji Maharaj.

13/12/2022

भारत सरकार द्वारा हर घर जल को लक्ष्य रखते हुए एक बड़ी जल प्रदाय योजना जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रारंभ की है इस योज.....

12/12/2022

शहडोल। देश की अग्रणी टीवीएस दो पहिया वाहन ने साल 2022 को यादगार बनाने के लिए एक बार फिर दुपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए उपहारों का खजाना महालोंन वाहन मेला के साथ लेकर आया हैं।टीवीएस मोटर कंपनी के संभागीय मेंन डीलर मनोज टीवीएस ने शहडोल के राजेंद्र टाकीज परिसर अशोका पैलेस में ग्राहकों के सुविधाजनक खरीदारी और साल 2022 की खुशियों को खुशगवार बनाने के लिए उपहारों का खजाना खोलते हुए टीवीएस का महालोन वाहन मेला उपहारों के साथ लेकर आया है।...

11/12/2022

शहडोल। लगातार कई वर्षों से खोए हुए विंध्य प्रदेश को लौटाने की मांग जन अस्मिता यात्रा के माध्यम से पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी जन जागरूकता के साथ यात्राएं एवं जनसभाएं कर रहे हैं इन यात्राओं में कई राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ता ,बुद्धिजीवी एवं आमजन का निरंतर सहयोग के साथ एकजुट होने की मुहिम तीव्र हुई है यह उदगार सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता एवं पत्रकार सम्मान समारोह में जन अस्मिता यात्रा के संभागीय प्रभारी एवं श्रमिक नेता बी पी तिवारी ने कही श्री तिवारी ने कहा है की पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ होता है और पत्रकारों की लेखनी से निरंतर विंध्य प्रदेश की मांग गति पकड़ रही है और जनमानस भी जागरूक हो रही है पत्रकार को मात्र सम्मान मिलता है और वह सम्मान के पात्र हैं श्री तिवारी ने आने वाले वर्ष 2023 की अग्रिम शुभकामनाएं पत्रकारों को देते हुए उन्हें साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बी पी तिवारी ने कहा है कि जिस तरह देश मैं विंध्य की एक अलग तरह की पहचान हुआ करती थी कुछ विसंगतियों वा गैर जिम्मेदारी के तहत विंध्य प्रदेश का विलय मध्यप्रदेश में हो गया जिसका खामियाजा समूचे विंध्य वासियों को भोगना पड़ रहा है।...

जयसिंहनगर। भाजपा मंडल जयसिंहनगर में विधायक जयसिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य में चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत कुबरा से प्रारंभ की...
04/12/2022

जयसिंहनगर। भाजपा मंडल जयसिंहनगर में विधायक जयसिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य में चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत कुबरा से प्रारंभ की गई इसके बाद दरौड़ी, चितरांव से होते हुए जन संपर्क करते हुए एवं चौपाल के माध्यम से जन जन को पेशा एक्ट बारे में विधायक जयसिंह मरावी ने अपने उद्बोधन में लोगों को समझाते हुए शासन के जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला जनजातीय गौरव यात्रा के शहडोल जिले के प्रभारी एवं भाजपा जिला शहडोल के महामंत्री मनोज सिंह आर्मो तथा जिले के सह प्रभारी एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह मार्को , पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरूण गौतम तथा भाजपा मंडल जयसिंहनगर के मंडल अध्यक्ष रामनारायण पांडेय व भाजपा मंडल करकी के मंडल अध्यक् राजेश द्विवेदी उक्त सभी लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार के उपलब्धियों एवं पेशा एक्ट के बारे में लोगों को समझाया इस यात्रा के दौरान माननीय विधायक जय सिंह मरावी के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मती फूलवती सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद सदस्य श्री मती मलेशिया सिंह अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामलाल खटिक मंडल उपाध्यक्ष एवं नगर परिषद् जयसिंहनगर के पार्षद दिवाकर देवा,, पयासी, मंडल महामंत्री एवं ग्राम पंचायत ढोलर की सरपंच श्री मती कविता सिंह, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्री मती जयश्री महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री मती देवकी सोनी , पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री हीरालाल पाल पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे l…...

पहले मित्रों के साथ शेयर करेंजयसिंहनगर। भाजपा मंडल जयसिंहनगर में विधायक जयसिंह मरावी के मुख्य...

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान आने पर जिले के 7 लोग को स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे पुरुस्कृत...
01/12/2022

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान आने पर जिले के 7 लोग को स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे पुरुस्कृत शहडोल। प्रदेश भर के जिलों में चलाये गये राष्ट्रीाय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त बालक बालिकाओ को कृमि नाशक दवाओं का सेवन कराकर बेहतर प्रदर्शन के कारण शहडोल जिले को प्रथम स्थान मिला है जो शहडोल जिले के लिये अहम बात है मुख्यालय स्तर पर की गई समीक्षा के बाद शहडोल जिले को अच्छे प्रदर्शन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग , जिला शिक्षा अधिकारी सहित 4 अन्य सामिल है जिन्हे पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। यह पुरुस्कार 1 दिसम्बर को भोपाल के होटल ताज लेक फ्रट में दिया जायेगा। उक्त विषयो की जानकारी देते हुये आई.ई.सी सलाहकार मो....

पहले मित्रों के साथ शेयर करेंराष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान...

शहडोल ।पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर तथाकथित भर्ती मामला विश्वविद्यालय के लगभग 90% स्टूडेंट क...
28/11/2022

शहडोल ।पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर तथाकथित भर्ती मामला विश्वविद्यालय के लगभग 90% स्टूडेंट की एटीकेटी और 15000 स्टूडेंट के बीच में महज 4 बसों की उपलब्धता से आक्रोशित छात्र छात्राओं ने छात्र संगठन एनएसयूआई के बैनर तले आज विश्वविद्यालय मे एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया विरोध प्रदर्शन में कुलपति का पुतला दहन और प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए गए एनएसयूआई के इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था वहीं छात्रों के आक्रोश और विरोध मैं कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक क्षमता और कार्यशैली पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के तीन कारण बताएं जिस पर पहला विश्वविद्यालय प्रशासन तथाकथित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मामला में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना दूसरा विश्वविद्यालय के 90% छात्र छात्राओं का रिजल्ट एटीकेटी अर्थात सप्लीमेंट्री आना है जिससे छात्रों को प्रत्येक विषय पर 15 सो रुपए का सप्लीमेंट्री फीस परीक्षा में जमा करना होता है इस प्रक्रिया से छात्रों को आर्थिक क्षति के साथ-साथ शैक्षणिक क्षति भी उठानी पड़ती है वही यूनिवर्सिटी में लगभग 15000 बच्चों के बीच मात्र 4 बस प्रशासन द्वारा चल वाई जा रही है जिसके कारण बच्चों को पांच 5-5 घंटे कैंपस में बस के लिए इंतजार करना पड़ता है …...

पहले मित्रों के साथ शेयर करेंशहडोल ।पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर तथाकथित भर्ती...

अमलाई ।भारत की मिनी रत्न कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सोहागपुर क्षेत्र के कॉलोनियों में अवैध कब्जा धारियों के ...
27/11/2022

अमलाई ।भारत की मिनी रत्न कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सोहागपुर क्षेत्र के कॉलोनियों में अवैध कब्जा धारियों के कारण मकान बिजली और पानी का खर्चा एसईसीएल को उठाना पड़ रहा है।वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमलाई, विवेक नगर रिस्को कॉलोनी में लगभग 1200 मकान रहने लायक बताए जा रहे हैं जिसमें लगभग 300 कर्मचारी ऑन द रिकार्ड क्वार्टर में रह रहे हैं कुछ लोगों ने आवासी कॉलोनी के बीच में शोरूम खोल रखा है तो कुछ लोगों ने दुकानों का मार्केट बनाकर किराए पर चलाने की जानकारी मिल रही है मामला केवल यही तक नहीं है बल्कि कच्चे मकान को पक्का बनाकर बिल्डिंग बनाने तक का है वही अमलाई कॉलोनी का एससी टू मकान जो आधिकारिक स्तर के व्यक्ति को एलॉट किया जाता है इस मकान में क्षेत्र की एक फेमस शख्सियत राजू द ग्रेट का तीन साल से कब्जा बताया जा रहा है,जिनके व्यक्तित्व और काम के बारे में क्षेत्र का बच्चा-बच्चा जानता है। तमाम मामला को देखने और समझने के बाद कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं की बाजार की दुकाने किस नियम और कायदे के तहत बनने दी गई और बिजली की सप्लाई एसईसीएल के माध्यम से कैसे हो रही है पानी की सप्लाई अवैध कब्जा धारियों तक कैसे हो रही है इतने सालों से आखिर प्रबंधन ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की क्या बिना प्रबंधन की सहमति के लोग कॉलोनियों में अवैध रूप से रह सकते हैं क्या कभी प्रबंधन के द्वारा एसईसीएल की संपदा और बिजली पानी भवन को अवैध कब्जे से बचाने का प्रयास किया गया यदि किया भी गया तो उसके परिणाम क्या हुए अवैध कब्जे धारियों के कारण एसईसीएल प्रबंधन को जो आर्थिक क्षति हो रही है उसका जिम्मेदार कौन है और उसकी भरपाई कौन करेगा जैसे तमाम सवालो जवाब अभी मिलना बाकी है बहरहाल मामला बेहद संवेदनशील है जिसकी जांच होनी चाहिए। हमारी रिपोर्टिंग का उद्देश्य एसईसीएल की संपदा की रक्षा और भवन बिजली पानी जैसी व्यवस्थाओं के लिए किए जा रहे हैं अनावश्यक खर्चे को बचा ना है हम आपको एक छोटा सा स्टिंग ऑपरेशन दिखा रहे हैं जिसके माध्यम से आप एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी …...

पहले मित्रों के साथ शेयर करेंअमलाई ।भारत की मिनी रत्न कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड...

बुढार । किसी भी सरकारी निर्माण कार्य को सैंक्शन करने की एक पूरी प्रक्रिया बनाई गई है जिसका पालन प्रायः निर्माण विभाग के ...
27/11/2022

बुढार । किसी भी सरकारी निर्माण कार्य को सैंक्शन करने की एक पूरी प्रक्रिया बनाई गई है जिसका पालन प्रायः निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा किया जाता है ग्रामीण क्षेत्रों के किसी भी निर्माण कार्य की शुरुआत सबसे पहले ग्राम पंचायत के सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट मैं सूचीबद्ध कार्य से होती है जो ग्राम सभा द्वारा प्रस्तावित कार्यों की सूची है …...

पहले मित्रों के साथ शेयर करेंबुढार । किसी भी सरकारी निर्माण कार्य को सैंक्शन करने...

अनिल तिवारी हिम्मू की रिपोर्ट@ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के ताला ज़ोन में सफारी करने गए पर्यटको क...
27/11/2022

अनिल तिवारी हिम्मू की रिपोर्ट@ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के ताला ज़ोन में सफारी करने गए पर्यटको को दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली दिखाई दी है. इसका नाम रस्टी स्पॉटेड कैट (Rusty Spotted Cat rare species of cat) है. पर्यटक बांधवगढ़ में ताला जोन में सफारी में इसी उम्मीद के साथ गए थे कि खूब टाइगर देखने मिलेंगे. जोन में प्रवेश करते ही गाइड उनकी गाड़ी उस तरफ ले गया, जहां पिछले दिनों पर्यटकों को कजरी बाघिन दिखी थी....

पहले मित्रों के साथ शेयर करेंअनिल तिवारी हिम्मू की रिपोर्ट@ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger...

अनिल तिवारी हिम्मू की रिपोर्ट@ उमारिया बांधवगढ़। नसीली फसल खाने से बेहोश हुआ जंगली हाथी ड्रिप चढ़ाने के बाद आया होस जेसीब...
27/11/2022

अनिल तिवारी हिम्मू की रिपोर्ट@ उमारिया बांधवगढ़। नसीली फसल खाने से बेहोश हुआ जंगली हाथी ड्रिप चढ़ाने के बाद आया होस जेसीबी मशीन के जरिये जंगल मे छोड़ा गया । दुनियाभर में आसानी से बाघ दर्शन के लिए मशहूर उमरिया जिले के बांधवगढ टाईगर रिजर्व मे एक ऐसा अदभुत नजारा देखने को मिला जो संभवतः प्रदेश का पहला मामला होगा जब आप एक जंगली हाथी को इंजेक्शन व ड्रिप चढ़ाते हुए देखा हो लेकिन यह सच है और तस्वीरें बांधवगढ टाईगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के जमुनिया बीट के कक्ष क्रमांक 182 से है जंहा पार्क के गस्ती दल ने एक जंगली हाथी को बेहोश देखकर खबर प्रबंधन तक पँहुचा दी फिर क्या था कुछ ही देर में पार्क का अमला सक्रिय हो गया और रेसक्यू टीम के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर पँहुच गई,सबसे पहले डॉक्टर बेहोश पड़े भारी भरकम डीलडौल वाले हाथी की नब्ज टटोली और फिर इलाज का फैसला ले लिया देखते ही देखते डॉक्टरों ने दर्जनों इंजेक्शन के साथ बेहोश हाथी के चालीस से ज्यादा बॉटल ड्रिप चढ़ा डाली जिसका असर हुआ और धीरे धीरे हाथी होश में आने लगा लेकिन डॉक्टरों ने बिना किसी भय के लोगो की मदद से इलाज करते रहे और जिससे हाथी पूरी तरह होश में तो आ गया लेकिन ठीक से खड़ा नही हो पा रहा था लिहाजा रेस्क्यू टीम ने जेसीबी मशीन बुलाई और उसकी मदद से हाथी को धीरे धीरे खड़ा करके जंगल की तरफ विचरण के लिए छोड़ दिया गया और एक टीम को हाथी पर नजर रखने के लिए तैनात कर दिया गया इस पूरे मसले पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर लवित भारती ने बताया की जहरीली चीज खाने के कारण ऐसा हुआ होगा फिलहाल इलाज करा कर अभी हाथी स्वस्थ अवस्था में बहरहाल,हाथी के बेहोश होने की वजह नशीली फसल का अत्यधिक सेवन माना जा रहा है जानकर बताते है कि हाथी ने कोदो कुटकी की फसल को ज्यादा मात्रा में खाया होगा जिस के कारण उसे नशा लगा और वह चक्कर खाकर बेहोश हो गया, इलाज के बाद हाथी स्वस्थ है और पार्क प्रबंधन उस पर बराबर नजर बनाये हुए है,हम आपको बता दे कि बांधवगढ में पिछले पांच साल से 50 से ज्यादा जंगली हाथियों का झुंड सक्रिय है जो कि उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते यंहा पँहुचे थे और अब यही के हो लिए । के एन एन न्यूज़ के लिए अनिल तिवारी की रिपोर्ट

पहले मित्रों के साथ शेयर करेंअनिल तिवारी हिम्मू की रिपोर्ट@ उमारिया बांधवगढ़। नसीली फसल खाने...

भास्कर द्विवेदी की रिपोर्ट@rahul बांधवगढ़ उमरिया।आपको बता दें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर एरिया के झलवार बीट के क...
27/11/2022

भास्कर द्विवेदी की रिपोर्ट@rahul बांधवगढ़ उमरिया।आपको बता दें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर एरिया के झलवार बीट के कक्ष क्रम आरएफ 461 के पास बाघ के हमले की वजह से सुखेन्द्र सिंह पिता रामस्वरूप सिंह निवासी निवासी झलवार की मौके पर हुई मौत आइए जानते हैं कैसे और कहां हुआ बाघ का हमला सूत्रों की माने तो मृत युवक सुखेंद्र सिंह अपने पालतू मवेशियों को जंगल मे चरा रहा था,तभी झाड़ियों में छिपा बैठा बाघ ले अचानक से हमला कर दिया, हमले से गर्दन सर सहित शरीर के कई हिस्सों में आई गंभीर चोटों से हुए खून के बहाव के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई घटना के बाद मौके पर पहुंचा पार्क अमला ने अपनी कानूनी प्रक्रिया पूरी की कृपालु न्यूज़ नेटवर्क के लिए बांधवगढ़ से भास्कर द्विवेदी की रिपोर्ट

पहले मित्रों के साथ शेयर करेंभास्कर द्विवेदी की रिपोर्ट@rahul बांधवगढ़ उमरिया।आपको बता दें बांधवगढ़ टाइगर...

भास्कर द्विवेदी की रिपोर्ट@बांधवगढ़। उद्यान के पनपथा परिक्षेत्र मे ही गत दिवस घायल अवस्था मे पाई गई एक मादा तेंदुआ की कल...
27/11/2022

भास्कर द्विवेदी की रिपोर्ट@बांधवगढ़। उद्यान के पनपथा परिक्षेत्र मे ही गत दिवस घायल अवस्था मे पाई गई एक मादा तेंदुआ की कल उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लगभग 5 वर्ष की उक्त तेंदुआ शुक्रवार को शाम करीब 5.30 बजे वन परिक्षेत्र पनपथा कोर की चंसुरा बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 438 मे घायल अवस्था मे पाई गई थी। यह सूचना मिलने के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों का दल घटना स्थल पर पहुंचा। जिनके निर्देश पर घायल तेंदुआ को रेस्क्यू कर ताला कार्यालय परिसर लाया गया, जहां बांधवगढ़ एवं संजय टाइगर रिजर्व के चिकित्सकों की निगरानी मे उसका इलाज शुरू किया गया। बताया गया है कि 26 नवंबर को प्रात: 6.45 बजे घायल मादा तेंदुआ ने अंतिम सांस ली। शनिवार को ही पीएम के बाद मृत तेंदुआ का अंतिम संस्कार कर दिया गया।...

पहले मित्रों के साथ शेयर करेंभास्कर द्विवेदी की रिपोर्ट@बांधवगढ़। उद्यान के पनपथा परिक्षेत्र मे ही...

23/10/2022

शहडोल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह तथा संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से शहडोल के युवा पत्रकार अमित दुबे को भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह एवम युमो जिलाध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी के द्वारा अमित को यह जिम्मेदारी सौंपते हुए भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार तथा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों और जिले के समस्त कार्यक्रमों योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

https://youtu.be/W9Y79i91GKw*तेज रफ्तार बस ने कार को मारी ठोकर, एयर बैग खुलने से बची कार सवारों की जिंदगी, पुलिस ने दर्ज...
21/10/2022

https://youtu.be/W9Y79i91GKw

*तेज रफ्तार बस ने कार को मारी ठोकर, एयर बैग खुलने से बची कार सवारों की जिंदगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला*

*please like ,subscribe ,share follow my YouTube channel website,instragram, Twitter*

*YouTube channel*
*Kripalu News Network*

*Website*

*www.kripalunews.com*

*संपादक*
*कृपालु मासिक पत्रिका*

*समाचार के लिए संपर्क करें*
*9425830963*,*9425889447*

👆👆👆👆👆👆👆👆👆

व्यवहारी से शहडोल की तरफ आ रही कार को एक तेज रफ्तार बस जो जयसिंहनगर से व्यवहारी की तरफ जा रही थी ने मारी ठोकर घटना जै....

16/10/2022

ऐसा कदम उठाने वाला मध्य प्रदेश बना पहला प्रदेश ! शहडोल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के बाद से चली आ रही अंग्रेजी शिक्षा पद्धति पर एक ऐसा निर्णय लिया है जिसे तकनीकी शिक्षा के लिए एक बड़ा क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है इस निर्णय के बाद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के बच्चों के बीच हमेशा से चली आ रहे भाषा की परेशानी को समाप्त किया जा सकेगा गौरतलब है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरी एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए हिंदी माध्यम की किताबों का उपयोग करने की मनसा व्यक्त की थी जिसको अमलीजामा पहनाने का काम मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग थे अगुवाई में बनी एक टीम ने पूरा किया है वही देश के केंद्रीय गृह मंत्री एवं केंद्रीय राजभाषा समिति के अध्यक्ष अमित शाह के 16 तारीख को निर्धारित मध्य प्रदेश दौरे के दौरान एमबीबीएस डिग्री की किताबों का हिंदी भाषा में विमोचन किया जाना है जिसको लेकर शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश में तैयारी की जा रही है प्रदेश भर में हिंदी भाषा में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में होने के क्रांतिकारी कदम के तारतम्य में शहडोल में स्थित बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्यालय मैं आयोजित कार्यक्रम में...

https://youtu.be/SFdT1D3PpCU*अब हिंदी में होगी एमबीबीएस, इंजीनियरिंग की पढ़ाई**please like ,subscribe ,share  follow my ...
15/10/2022

https://youtu.be/SFdT1D3PpCU

*अब हिंदी में होगी एमबीबीएस, इंजीनियरिंग की पढ़ाई*

*please like ,subscribe ,share follow my YouTube channel website,instragram, Twitter*

*YouTube channel*
*Kripalu News Network*

*Website*

*www.kripalunews.com*

*संपादक*
*कृपालु मासिक पत्रिका*

*समाचार के लिए संपर्क करें*
*9425830963*,*9425889447*

👆👆👆👆👆👆👆👆👆

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक संकल्प के कारण एमबीबीएस एवं इंजीनियरिंग जैसी उच्च तकनीकी शिक्षा को सभी वर....

https://youtu.be/rMivFLDJG3k
13/10/2022

https://youtu.be/rMivFLDJG3k

शहडोल जिले के बुढार एवं जयसिंहनगर नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन पार्षदों द्वारा 13 सितंबर को सभा...

https://youtu.be/5bQO1ejWCg0
11/10/2022

https://youtu.be/5bQO1ejWCg0

भगवान राम के अनुज भरत जी द्वारा अपने बड़े भाई का राज्याभिषेक करने के लिए सहस्त्र तीर्थों के जल का कलश एवं तिलक की सा...

https://youtu.be/GidbBT9XCVc
11/10/2022

https://youtu.be/GidbBT9XCVc

जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के मसीरा घाट नदी में डूबने से 20 वर्षीय युवक रामचंद्र साहू दरैन निवासी की मौत।

https://youtu.be/a7PdXqRszB8
09/10/2022

https://youtu.be/a7PdXqRszB8

भगवान श्री राम 12 वर्ष के वनवास काल में चित्रकूट धाम के जिस शिला पर 11 वर्ष 6 माह रात्रि विश्राम किए उस शिला एवं प्रभु श.....

वन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी सैलानियों को पर्यटन के लिए किया रवाना बजरंग सोनी की रिपोर्ट@ उमरिया। जिले के विश्वविख्यात बा...
01/10/2022

वन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी सैलानियों को पर्यटन के लिए किया रवाना बजरंग सोनी की रिपोर्ट@ उमरिया। जिले के विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिजर्व में एक अक्टूबर से वन मंत्री विजय शाह ने बाघ पर्यटन में महिला गाइड के साथ जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर पर्यटन की शुरुआत की है। गौरतलब है की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जहां पहली बार महिला गाइड पर्यटक जिप्सियों में सवार होकर पर्यटकों को बाघ दर्शन कराएंगी। इस शुभारंभ के उपलक्ष में वन मंत्री ने महिला गाइड बधाई दी इस अवसर पर गुजरात के सासंद दुष्यंत सिंह भी रहे मौजूद।...

पहले मित्रों के साथ शेयर करेंवन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी सैलानियों को पर्यटन के...

30/09/2022
30/09/2022

पहले मित्रों के साथ शेयर करेंअंगद तिवारी की रिपोर्ट@ घटना से मची चीख-पुकार घटना को...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kripalu News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kripalu News Network:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share