Aap tak news

Aap tak  news Aap tak News - Get the latest news from politics, entertainment, sports and other feature stories.

Sabse Bada Rog - kya kahenge Log
05/04/2023

Sabse Bada Rog - kya kahenge Log






06/07/2021
12/03/2021

Indian Spices. Wholesale & Supply Store.
. All types of Spices available here in bes

SBI खाताधारकों  के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 लाख रु तक का FREE इंश्योरेंस, चेक करें पूरी डिटेलनई दिल्ली। SBI Offer free insur...
17/09/2020

SBI खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 लाख रु तक का FREE इंश्योरेंस, चेक करें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। SBI Offer free insurance. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने अपने डेबिट कार्ड धारकों के लिए फ्री इंश्योरेंस का ऑफर मिल रहा है। अधिकांश लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है। लोग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल या तो एटीएम मशीन से कैश निकालने के लिए करते हैं, फिर शॉपिंग के दौरान पेमेंट के लिए करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आपको अपने डेबिट कार्ड पर निशुल्क बीमा का भी ऑफर मिलता है।

आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

SBI डेबिट कार्ड पर मिलता है फ्री इंश्योरेंस
SBI के डेबिट कार्ड पर कार्डधारक को निशुल्क इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है। अलग-अलग डेबिट कार्ड धारकों के लिए अलग-अलग बीमा कवर मिलते हैं। जैसे कि SBI RuPay प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर है। बैंकों द्वारा जारी किए गए डेबिट कार्ड पर ग्राहकों को बीमा कवर की सुविधा मिलती है। जिसमें पर्सनल एक्सीडेंट कवर, पर्चेज प्रोटेक्शन कवर और परमानेंट डिसएबिलिटी कवर जैसे इंश्योरेंस कवर आपको बिना किसी खर्च के पास सकते हैं। इसी कड़ी में SBI अपने डेबिट कार्ड धारकों को 20 लाख तक का बीमा कवर देती है।

SBI के ग्राहकों को 20 लाख तक की फ्री बीमा कवर

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के ग्राहकों को डेबिट कार्ड पर 20 लाख तक का बीमा कवर मिलता है। बैंक द्वारा मिल रहे बीमा कवर में 20 लाख रुपए तक का कॉम्प्लिमेंटरी पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, 2 लाख रुपए तक का परचेज प्रोटेक्शन कवर और 50000 रुपए तक का एड ऑन कवर मिलता है। इस बीमा पॉलिसी के तहत कार्डधारक को गैर-हवाई दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर मिलता है, जिसके मुताबिक दुर्घटना की तारीख से पहले 90 दिन के दौरान किसी भी चैनल जैसे एटीएम/पीओएस/ई-कॉमर्स पर कार्ड का कम से कम एक बार इस्तेमाल करने पर उनका बीमा कवर ऑपरेशनल हो जाता है। बीमा के नियमों के मुताबिक डेबिट कार्ड होल्डर्स की मौत की स्थित में इसे बढ़ाया जाताा है।


क्या है इस इंश्योरेंस में खास

वहीं पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (मृत्यु) के तहत अगर हवाई यात्रा के दौरान डेबिट कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मुहैया कराया जाता है। यहां आपको बता दें कि इस बीमा पॉलिसी के लाभ के लिए जरूरी है कि बीमा धारक ने अपने SBI डेबिट कार्ड से टिकट खरीदें हो।


SBI के परचेज प्रोटेक्शन के तहत मिलता है ये लाभ

SBI के परचेज प्रोटेक्शन के तहत किसी सामान की खरीद के 90 दिनों के अंदर खरीदे गए सामान की चोरी/सेंधमारी आदि से कवर मिलता है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि ग्राहक ने उस वस्तु का भुगतान SBI डेबिट कार्ड से किया हो। वेतन पैकेज खाताधारकों को जारी होने वाले SBI डेबिट कार्ड पर बैंक 2 लाख तक का कवर देती है। वहीं एड ऑन कवर अमाउंट के तहत डेबिट कार्ड धारक के परिवार के दो सदस्यों को हॉस्पिटल ले जाने का खर्च और बीमित व्यक्ति को वापस घर लाने तक का खर्च रिइंबर्स किया जाता है।


एड ऑन कवर्स प्लान

एसबीआई के डेबिट कार्ड धारकों को मिलने वाली बीमा पॉलिसी के तहत एड ऑन कवर्स भी मिलते हैं, जिसके तहत अगर हवाई यात्रा के दौरान बैगेज गुम होता है तो कार्ड धारक को चेक्ड इन बैगेज लॉस कवर मिलता है। यह विमानन कंपनी की ओर से उपलब्ध कवर के अतिरिक्त होगा। आपको यहां बता दें कि इसके लिए जरूरी है कि हवाई टिकट एसबीआई डेबिट कार्ड के जरिए खरीदी गई हो।

16/09/2020

बिहार का वह विधायक जिसे मारी गई थी 107 गोलियां, भीड़ को शांत कराने हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे लालू प्रसाद यादव

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। पूर्णिया सदर सीट (Purnia vidhan sabha seat) पर 1977 के चुनाव में बतौर निर्दलीय अजित सरकार (Ajit Sarkar) खड़े हुए थे और 12 हजार से अधिक वोट लाकर वे तीसरे नंबर पर रहे थे। 1980 में हुए चुनाव में वाम दल के टिकट पर अजित सरकार चुनाव जीते। वह लगातार चार बार विधायक बने। अजित सरकार गरीब किसानों के लोकप्रिय नेता माने जाते थे। हर चुनाव में सीमांचल के इलाके में इनकी चर्चा होती है।
पूर्णिया
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। हर दल के नेता अपने-अपने हिसाब से वोट मांगने की कोशिश में जुटे हैं। चुनाव के इस दौर में बिहार के चौक-चौराहों पर पुराने नेताओं की भी बातें होने लगी है। खासकर उन नेताओं की जो जनप्रिय रहे। ऐसे में हम पूर्णिया विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे वाम नेता अजित सरकार के बारे में बात करेंगे।

सीमांचल की राजनीति में तेजी से बढ़ रहा था वह नेता।।

साल 1980 में पूर्णिया विधानसभा सीट से माकपा ने अपने युवा नेता अजित सरकार को उम्मीदवार बनाया था। अजित सरकार शहर के चर्चित होम्योपैथ डॉक्टर के बेटे थे। इस नेता की 107 गोलियां मारकर हत्या की गई थी। अजित सरकार का जन्म 1947 में बिहार के पूर्णिया में हुआ था। पूर्णिया और आसपास के इलाके को सीमांचल कहते हैं। क्योंकि यह इलाका नेपाल और पश्चिम बंगाल का सीमावर्ती है। सीमांचल के तहत सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा और कटिहार आते हैं। सीमांचल में कोसी नदी बहती है। इसके बाढ़ के प्रकोप के चलते यहां के लोग गुरबत की जिंदगी जीते हैं।

सामंतवाद के खिलाफ थे अजित सरकार।।

इसी जमीन पर पले बढ़े अजित सरकार के मन में बचपन से ही सामंतवाद के खिलाफ नफरत की भावना पनप गई थी। बड़े होकर अजित सरकार जुझारू मार्क्सवादी बन गए। उन्होंने जमींदारों की जमीन कब्जाकर उसे गरीबों में बांटना शुरू कर दिया। गरीब लोग अजित सरकार को अजित दा कहकर बुलाते थे।
एक रुपये के सिक्के जुटाकर करते चुनाव प्रचार।।

अजित सरकार का दफ्तर पूर्णिया के झंडा चौक के पास था। चुनाव लड़ने की अजित सरकार की अनोखी शैली थी। वह चुनाव प्रचार के नाम पर एक गमछा बिछाकर बाजार में बैठ जाते और आने जाने वालों को कहते कि वे उनके गमछे में एक रुपये का सिक्का डाल दें। एक रुपये से ज्यादा डालने की किसी को भी मनाही थी। देखते ही देखते अजित सरकार के गमछे में एक रुपये के सिक्कों का ढेर लग जाता।

किराए के मकान में रहते थे अजित सरकार

अजित सरकार उन सिक्कों को लेकर घर लौटते और उनकी गिनती करते। इससे अनुमान लगा लेते की कमसे कम उन्हें इतने वोट तो मिलेंगे ही। अजित सरकार लगातार चार बार पूर्णिया से विधायक बने। उस दौर में बिहार की राजनीति में बंदूक और संदूक का दौर था। बंदूक यानी बाहुबल और संदूक यानी धनबल। यानी जिस प्रत्याशी के पास गुंडे और पैसे होते ही नेता सांसद या विधायक बनता था। बिहार की ऐसी राजनीति में अजित सरकार का उदय एक अनोखी घटना थी। अजित सरकार चार-चार बार विधायक बनने के बाद भी अपने लिए कोई निजी संपत्ति अर्जित नहीं की थी। वे पूर्णिया के दुर्गाबाड़ी मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहते थे।

अजित सरकार को मारी गई थी 107 गोलियां।।

बताया जाता है कि उस दौर में मकान का किराया छह सौ रुपये थे। घर का खर्च अजित सरकार की पत्नी माधवी चलाती थीं। माधवी एक सरकारी स्कूल टीचर थीं। अजित सरकार के उदय से पूरे पूर्णिया जिले के पूंजीवादी और सामंती लोग परेशान थे। 14 जून 1998 की शाम को पूर्णिया शहर के अंदर घूम रहे थे। तभी अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। अपराधियों ने उनपर लगातार फायरिंग शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि अजित सरकार को 107 गोलियां मारी गई थी। इस निर्मम हत्या से साफ संकेत मिल रहे थे कि अजित सरकार के प्रति अपराधियों के मन में कितना गुस्सा और नफरत थी।

भीड़ को शांत करने के लिए पहुंचे थे लालू प्रसाद यादव।।

अजित सरकार की हत्या के बाद पूर्णिया में हालात बेहद खराब हो गए। अजित सरकार के समर्थकों ने पूरे पूर्णिया शहर में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिए। हालात खराब होते देख तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव हेलीकॉप्टर से पूर्णिया पहुंचे। भरी भीड़ में लालू प्रसाद यादव पहुंचे और लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की। लालू के साथ अजित सरकार के बेटे ने अमित सरकार ने भी लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की। भीड़ के शांत होने पर आखिरकार अजित सरकार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस हत्याकांड में आजतक फैसला नहीं आ पाया है।

देश से बाहर चले गए अजित सरकार के बेटे।।

अजित सरकार हत्याकांड में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, राजन तिवारी और अनिल कुमार यादव को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में पप्पू यादव को आठ साल जेल में भी बितानी पड़ी, लेकिन आखिरकार वे पटना हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं। इस हत्याकांड के बाद अजित सरकार के बेटे अमित सरकार जान का खतरा बताते हुए आस्ट्रिया में रहने लगे

बिहार विधानसभा चुनाव: 2 से 3 चरणों में हो सकते हैं Election, EC ने की बैठकनई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार में विधानसभा चुना...
16/09/2020

बिहार विधानसभा चुनाव: 2 से 3 चरणों में हो सकते हैं Election, EC ने की बैठक

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों का ऐलान आने वाले कुछ दिनों कभी भी हो सकता है। पिछले दिनों भारत निर्वाचन आयोग की उच्चस्तरीय टीम ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जो समीक्षा की है उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार के विधानसभा चुनाव कम चरणों में संपन्न कराए जा सकते हैं।

चुनाव आयोग ने संतोष जाहिर किया

बैठक के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव से जुड़ी तैयारियों को लेकर संतोष जाहिर किया है।
चुनाव आयोग द्वारा की गई बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी शामिल हुए। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से चुनाव को लेकर मास्क, सैनिटाइजर और मतदानकर्मियों के लिए आवश्यक किट बके इंतजाम के बारे में भी जानकारी दी गई।
3 चरणों में हो सकते है चुनाव
बैठक में यह भी तय हुआ कि पहले की तुलना में अधिक मतदानकर्मी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास भी शामिल हुए। बैठक में साफ तौर पर कहा गया है कि 29 नवंबर से पहले किसी भी हाल में 5 या 6 चरणों की बजाय 3 या 2 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंं।

New Academic Calendar: 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर शिक्षा मंत्री ने किया जारी,New Academic Cal...
16/09/2020

New Academic Calendar: 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर शिक्षा मंत्री ने किया जारी,

New Academic Calendar: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए 8 सप्ताह का वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। NCERT द्वारा बनाया गया यह कैलेंडर कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए लागू होगा। इस कैलेंडर का उद्देश्य छात्रों को घर से पढ़ाई के दौरान तकनीक और सोशल मीडिया टूल का उपयोग करानाहै, जिससे उनकी पढ़ाई के दौरान कोई समस्याओं का न सामना करना पड़े।

वहीं बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर लॉन्च करने की जानकारी अपने ट्विवटर हैंडल से दी।
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा, सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए अगले 8 सप्ताह के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर (AAC) को कल, 15 सितंबर 2020 को लॉन्च किया गया। वहीं प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं के लिए 12 सप्ताह का वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके अलावा सेकेंड्री और हॉयर सेकेंड्री के लिए भी पहले ही कैलेंडर जार किया जा चुका है।

दिल्ली विश्विद्यालय के छात्रों के लिए अच्छी ख़बर, इस वर्ष फ़ीस बढ़ोतरी नहीं।।नई दिल्ली । दिल्ली विश्विद्यालय में पढ़ने वाले ...
16/09/2020

दिल्ली विश्विद्यालय के छात्रों के लिए अच्छी ख़बर, इस वर्ष फ़ीस बढ़ोतरी नहीं।।

नई दिल्ली । दिल्ली विश्विद्यालय में पढ़ने वाले हजारों छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। विश्विद्यालय ने इस वर्ष स्नातक , परास्नातक सहित विभिन्न कोर्स में 15 फ़ीसदी सीटें बढ़ाने का फैसला किया था। इस फैसले के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि डीयू इस वर्ष फ़ीस वृद्धि कर सकता है। दरअसल सीटें बढ़ने से कॉलेजों पर संसाधन बढ़ाने का दबाव है, इसीलिए इस वर्ष फ़ीस बढ़ने की उम्मीद थी। लेकिन शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कॉलेजों ने फीस की जो जानकारी डीयू को भेजी है उसमें पुरानी फीस ही दर्शाई गई है। बढ़ी हुई फीस का इसमें कोई जिक्र नहीं है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी डीयू ने अपनी सीटों में 10 फीसदी का इज़ाफ़ा किया था।

इस महामारी काल में फीस न बढ़ना अभिभावकों के लिए एक राहत की बात है।
एक महाविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष लोगों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए कॉलेजों ने फीस नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। हालांकि फीस नहीं बढ़ने के बावजूद छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं में कमी नहीं आएगी।

कोरोना महामारी के कारण ठप हुए कारोबार के बाद अभिभावक और छात्र दोनों ही चिंताओं में थे कि कॉलेज की फीस कैसे भरी जाए। लेकिन छात्रसंघ और अभिभावकों के दबाव के कारण ज़्यादातर कॉलेजों ने इन्स्टालमेन्ट / क़िस्त में इस सत्र की फीस भरने की सुविधा दी है। दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेज ऐसे कई स्व वित्त पोषित कोर्स चलाते हैं जिनकी फीस सामान्य से अधिक है। ऐसे कोर्स की फीस 25 हजार से 60 हजार तक है। सामान्य कोर्स की फीस 5 से 25 हजार तक है। अलग अलग कॉलेजों में एक ही कोर्स की फीस भी अलग अलग है। हालांकि स्व वित्त पोषित कोर्स चलाने वाले कॉलेजों ने भी इस वर्ष की फीस पिछले वर्ष के बराबर ही रखी है। इसके साथ ही इस वर्ष 3 किस्तों में फीस देने की सुविधा है जिसके लिए कोई लेट फाइन या अतिरिक्त शुल्क वसूल नहीं किया जाएगा। रामलाल आनंद महाविद्यालय ने भी छात्रों को विशेष सुविधा देते हुए इस सत्र की फीस के लिए 3 किस्तों की व्यवस्था की है।

दिल्ली विश्विद्यालय के प्रिंसिपल संघ के सचिव और आर्यभट्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज सिंहा का कहना है कि कॉलेज अपने स्तर पर 10 फीसदी तक फीस बढ़ाने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन अभिभावकों की समस्या को समझते हुए ज़्यादातर कॉलेजों ने फीस नहीं बढ़ाई है।
डीयू में अल्पसंख्यक कॉलेजों में न तो सीट बढ़ी है और न ही फीस। डीयू में 2 ईसाई अल्पसंख्यक और 4 सिख अल्पसंख्यक कॉलेज हैं। सिख अल्पसंख्यक 'खालसा कॉलेज' के प्रिंसिपल डॉ. जसविंदर सिंह ने कहा कि हमारे यहां न फीस न बढ़ी है और न ही कोई सीट। सबकुछ पिछले वर्ष जैसा ही है।
रामजस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज खन्ना का कहना है कि इस वर्ष हमारे कॉलेज में सीटें बढ़ी हैं। रामजस की कला क्षेत्र के कॉलेजों में विशेष पहचान है। हिस्ट्री की सीट यहां 2 वर्ष पहले 62 थी जबकि इस वर्ष 78 विद्यार्थी इसमें दाखिला लेंगे। छात्रों की संख्या बढ़ने से कॉलेज का प्रति छात्र पर होने वाला खर्च बढ़ेगा। ये कॉलेज प्रशासन के लिए एक चुनौती होगी, लेकिन कॉलेज इससे निपटने में सक्षम है। छात्रों को इस वजह से किसी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

IGNOU Admissions 2020: एडमिशन फॉर्म जमा करने और री-रजिस्ट्रेशन की तारीख फिर बढ़ी आगे, ऐसे करें अप्लाईIGNOU Admissions 20...
16/09/2020

IGNOU Admissions 2020: एडमिशन फॉर्म जमा करने और री-रजिस्ट्रेशन की तारीख फिर बढ़ी आगे, ऐसे करें अप्लाई

IGNOU Admissions 2020: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) मे एडमिशन की चाह रखने वाले छात्रो के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। इग्नू ने जुलाई 2020 सत्र के लिए एडमिशन फॉर्म जमा करने और री- रजिस्ट्रेशन के लिए समय सीमा एक बार फिर से बढ़ा दी है। जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह जल्द से जल्द ignou.ac.in पर विजिट कर प्रवेश फॉर्म जमा करने और री- रजिस्ट्रेशन का काम कर सकते है। छात्र यह प्रक्रिया 30 सितंबर 2020 तक पूरा कर सकते हैं।

IGNOU Admissions 2020: ऐसे करें आवेदन

- छात्र सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर लॉगइन करें।
-होमपेज पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में फ्रेश एडमिशन पर क्लिक करें। - अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां छात्र अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगइन करें। - लॉगइन करते ही फॉर्म पेज खुलेगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरें और शुल्क का भुगतान करें। - अब आपका एडमिशन फार्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। - इसका प्रिंट आउट निकाल ले या फिर इसे डाउनलोड कर लें।

बता दें कि देश भर में फैले कोरोनावायरस के मद्देनजर इस एडमिशन के लिए आवेदन करने वालों की संख्या बेहद कम है। इसीलिये बार बार आवेदन की तारीख बढ़ाई जा रही है। इससे पहले भी आवेदन की तारीख दो बार बढ़ाई जा चुकी है।

बिहार CET B.Ed परीक्षा का एडमिट कार्ड जरी, ऐसे करें डाउनलोडललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (Lalit Narayan Mithila Univers...
15/09/2020

बिहार CET B.Ed परीक्षा का एडमिट कार्ड जरी, ऐसे करें डाउनलोड

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (Lalit Narayan Mithila University) ने बिहार बीएड 202 का एडमिट कार्ड (Bihar B.Ed Admit Card 2020) जारी कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट - bihar-cetbed-lnmu.in - पर जाकर सभी कैंडीडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बीएड परीक्षा 22 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

ऐसे करें डाउनलोड:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - bihar-cetbed-lnmu.in - पर जाएं.
बिहार बीएड एडमिट कार्ड के लिंक पर ें.
एक नया पेज खुलेगा जिसमें कैंडीडेट्स को अपनी लॉगइन डिटेल्स डालनी होंगी.
लॉगइन लिंक पर ें और आपको अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
एडमिट कार्ड को चेक करके डाउनलोड कर लें.
विज्ञापन
चाहें तो भविष्य की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रख लें

बता दें कि परीक्षा 22 सितंबर को सुबह 11 बजे से लेकर दिन के 1 बजे के बीच होगी.
परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. पेपर में मल्टीपल च्वाइस क्वेसचन पूछे जाएंगे. प्रश्नपत्र में कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा के वक्त सारी सावधानियां रखी जाएंगी. किसी भी कैंडीडेट को बिहार बीएड सीईटी 2020 परीक्षा एडमिट कार्ड, वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ और दो फोटोग्राफ के बिना परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

बदल गया ATM से पैसे निकालने का नियम, अब बिना मोबाइल के नहीं निकलेगा कैशदेश के बैंकिंग सिस्टम में लगातार बढ़ रहे धोखाधड़ी...
15/09/2020

बदल गया ATM से पैसे निकालने का नियम, अब बिना मोबाइल के नहीं निकलेगा कैश

देश के बैंकिंग सिस्टम में लगातार बढ़ रहे धोखाधड़ी के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया समय समय पर ग्राहकों को सचेत करता रहता है. दरअसल बैकिंग सिस्टम में सबसे ज्यादा फ्रॉड के मामले एटीएम से ही आते हैं.

इसी तरह के धोखाधड़ी को रोकने के लिए देश का सबसे बड़ा सरकारी बेंक ( SBI ) एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. एसबीआई का नया नियमं 18 सितबंर से लागू हो जाएगा. अगर आपका खाता भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं क्या है नया नियम.

एटीएम पर होने वाले अनअथाराइज्ड लेन देन पर रोक लगाने के लिए एसबीआई ने ओटीपी बेस्ड सुविधा को एटीएम पर भी लागू करेगा.यह सुविधा 24 घंटे सातों दिन काम करेगी.
पहले बैंक ने यह सुविधा केवल 10 हजार रुपए से ज्यादा की निकासी पर लागू किया था जिसका समय रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक रखा गया था. लेकिन अब यह सुविधा 24X7 काम करेगा.

इस नियम के बाद आपको एटीए पर अपना मोबाइल लेकर जाना होगा. जब आप एटीएम से पैसे विदड्राल करेंगे तो पहले आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. जिसे आपको अपने डेबिट कार्ड की पिन के साथ डालना होगा. तभी आप एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे.

आपको बता दें कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क है जिसकी करीब 22000 शाखाएं देश भर में मौजूद है. इस बैंक के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिग और एटीएम की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं.

सुशांत केस के ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट करने के बाद नार्कोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपनी जांच तेज कर द...
15/09/2020

सुशांत केस के ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट करने के बाद नार्कोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस बीच सुशांत के फार्महाउस की भी तलाशी ली गई जहां कई बातों का खुलासा हुआ. अब आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में सुशांत के फार्महाउस मैनेजर ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सुशांत के यहां पार्ट‍ियों में एक्ट्रेस सारा अली खान आती थीं. उनके बाद रिया चक्रवर्ती आने लगीं.

मैनेजर रईस ने बताया कि सुशांत के फार्महाउस में पार्टीज होती थी जहां कई बॉलीवुड सितारे आते थे. मैनेजर ने सारा अली खान का नाम भी लिया. सारा के बाद ही रिया चक्रवर्ती फार्महाउस आईं. मैनेजर ने यह भी बताया क‍ि उन्होंने कभी सुशांत को ड्रग्स लेते नहीं देखा लेक‍िन उनकी पार्ट‍ियों में स्मोकिंग पेपर मंगाए जाते थे. ये किसलिए मंगाए जाते थे इसका उन्हें पता नहीं. आगे मैनेजर ने बताया कि अप्रैल में रिया का आना जाना शुरू हुआ था. 31 अप्रैल को फार्महाउस में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट किया गया था जिसमें रिया के माता पिता भी आए थे.



मैनेजर ने सुशांत के बारे में भी कुछ बातों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जब सुशांत यूरोप ट्र‍िप से लौटे तो उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. 'वे आईलैंड भी जाते थे बोट‍िंग करते थे लेक‍िन इतना पता था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.' इससे पहले सुशांत के फार्महाउस मैनेजर ने ही कहा कि सुसाइड से एक दिन पहले एक्टर ने फार्महाउस में रह रहे अपने तीन पेट डॉग्स के नाम फंड ट्रांसफर किए थे.

सारा-रिया के अलावा इन एक्ट्रेसेज का भी नाम

मालूम हो कि सुशांत सुसाइड केस के ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है. पूछताछ में रिया ने एनसीबी को बॉलीवुड सेलेब्स के नाम भी बताए थे. इनमें सारा अली खान, रकुल प्रीत और सिमोन खम्बाटा का नाम भी शामिल था. पवना डैम पर बने 'आपती गवंडे' नाम के जिस आईलैंड पर सुशांत जाते थे उसपर भी एनसीबी की नजर है. एनसीबी ने जिस शख्स से बयान लिए उसके मुता‍बिक आईलैंड पर सुशांत के साथ रिया चक्रवर्ती कई बार आईं. सुशांत के साथ सारा अली खान 4-5 बार आईं. सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर भी आ चुकी हैं.

इन एक्ट्रेसेज के अलावा सुशांत सिंह राजपूत के साथ दीपेश सावंत, सैमुएल मिरांडा, शोविक, जैद भी 'आईलैंड पर कई बार आए. यहां जमकर नशे वाली पार्टी होती थी. शराब चलती थी, गांजा और नशा किया जाता था. सूत्रों के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस और आईलैंड पर हुई पार्टी में शामिल हुए बाकी लोगों पर भी एनसीबी की नजर है. अब तक इन फिल्मी हस्तियों को समन नहीं भेजा गया है, लेकिन आने वाले दिनों में समन भेजा जा सकता है.

कानपुर के टॉप टेन बदमाशों में शामिल अनिल उर्फ करिया एनकाउंटर के बाद लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन जांच के बाद ...
15/09/2020

कानपुर के टॉप टेन बदमाशों में शामिल अनिल उर्फ करिया एनकाउंटर के बाद लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन जांच के बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस वजह से पुलिस प्रशासन ने इस बदमाश के संपर्क में आए 1 दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन कर दिया है. इसके अलावा मोहनलालगंज थाने को सैनिटाइज भी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक कानपुर के टॉप टेन बदमाश में शामिल रहा अनिल उर्फ करिया को जब पुलिस अरेस्ट करने गई तो उसने गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अनिल को पैर में गोली लगी थी. पुलिस टीम और अनिल के बीच ये मुठभेड़ मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में हुई थी.

इस मुठभेड़ में तकरीबन दो दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे. पैर में गोली लगने के बाद पुलिसकर्मी अनिल को उठाकर अस्पताल ले गई यहां पर जांच के दौरान बदमाश अनिल कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद इस शख्स के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से क्वारनटीन कर दिया गया है, और मोहनलालगंज कोतवाली को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.

बदमाश अनिल उर्फ करिया कानपुर के टॉप टेन बदमाशों में शामिल था. उसके ऊपर कई संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज थें. वह ट्रांसफार्मर चोरी के एक बड़े मामले का सरगना था. पुलिस ने अनिल के ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित कर रखा था.

लखनऊ जेसीपी नीलाब्जा चौधरी के अनुसार पुलिस और बदमाश के बीच कल रात में मुड़भेड़ हुई थी. इस दौरान जब घायल अनिल को अस्पताल ले जाया गया तो कोरोना जांच में वह पॉजिटिव निकला. बता दें कि आजकल कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल पहुंचने वाले हर व्यक्ति की कोरोना टेस्ट की जाती है.

कोरोना वायरस की महामारी के बीच संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. संसद सत्र की शुरुआत से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कर...
15/09/2020

कोरोना वायरस की महामारी के बीच संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. संसद सत्र की शुरुआत से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें कुछ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए दुनिया के कई देश वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. फिलहाल वैक्सीन को लेकर अटकलें ही लगाई जा रही हैं.

इन सबके बीच कोरोना की वैक्सीन देश को कब तक मिलने की उम्मीद की जा सकती है? यह सवाल संसद में भी उठा. सांसदों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल पूछे थे, जिसका जवाब स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित करना कठिन है.

संसद में यह सवाल भी उठा कि क्या सरकार ने रूस या चीन की वैक्सीन को लेकर कोई औपचारिक अध्ययन शुरू कराया है या नहीं? इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि रूसी टीके को लेकर चर्चा अभी चल रही है. कोई औपचारिक अध्ययन शुरू नहीं कराया गया है.

गौरतलब है कि देश की कुछ कंपनियों की कोरोना वैक्सीन, क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में है. वहीं, रूस ने भी वैक्सीन बनाने का दावा किया था. पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

अच्छी खबर! सहरसा समेत बिहार के इन पांच रेलवे स्टेशनों से दिल्ली के लिए चलेंगी क्लोन ट्रेनें, शेड्यूल जारीसहरसा सहित बिहा...
15/09/2020

अच्छी खबर! सहरसा समेत बिहार के इन पांच रेलवे स्टेशनों से दिल्ली के लिए चलेंगी क्लोन ट्रेनें, शेड्यूल जारी

सहरसा सहित बिहार के रेलवे स्टेशनों से क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेनों का परिचालन इसी महीने से शुरू होने की संभावना के साथ तैयारी तेज हो गई है। क्लोन ट्रेनों का नंबर और समय सारिणी जारी हो गया है। सहरसा में क्लोन ट्रेन की तीन में से दो रैक पहुंच गई है। जिसे बैजनाथपुर और बनमनखी स्टेशन पर रखा गया है। क्लोन ट्रेन सहरसा के अलावा पूर्व मध्य रेल के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राजगीर और राजेन्द्रनगर स्टेशन से खुलेगी।

पूर्व मध्य रेल के सीटीपीएम द्वारा जारी पत्र के मुताबिक सहरसा से नई दिल्ली के लिए क्लोन ट्रेन (02553) सुबह पांच बजे खुलकर अगले दिन सुबह पांच बजकर दस मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन बरौनी स्टेशन सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी और दस मिनट रुकेगी। नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02554) दोपहर डेढ़ बजे खुल अगले दिन शाम 6.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। बरौनी दोपहर 3.10 बजे पहुंच दस मिनट रुक 3.20 बजे खुलेगी। दरभंगा से क्लोन ट्रेन (02565) सुबह साढ़े छह बजे खुलकर अगले दिन अहले सुबह 4.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02566) दिन के 12.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे दरभंगा पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से क्लोन ट्रेन (02557) सुबह 9.40 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से क्लोन ट्रेन (02558) दिन के 12 बजे खुलकर अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। राजेन्द्रनगर से क्लोन ट्रेन (02393) दोपहर तीन बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02394) दोपहर डेढ़ बजे खुलकर सुबह सात बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी। राजगीर से क्लोन ट्रेन (02391) सुबह सात बजे खुलकर अगले दिन दोपहर ढाई बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02392) दिन के 11 बजे खुलकर अगले दिन सुबह नौ बजे राजगीर स्टेशन पहुंचेगी।

10/09/2020

BHU UET / PET 2020 Answer Key Released online, Check at bhuonline.in

BHU UET / PET 2020 Answer Key Tonight: Banaras Hindu University has released the Provisional Answer Keys for the BHU UET and BHU PET Entrance examinations conducted by the university. The entrance tests were conducted on 24th, 25th, 26th, 27th, 28th, 30th, and 31st August 2020. Candidates who have appeared for the exams and wish to challenge the answer key released can do the same from September 8 to 11, 2020. Candidates are required to submit an application fee of Rs. 100 as fee for each question challenged. Candidates can also download the BHU Entrance Exam Answer Key by logging into the exam portal - bhuonline.in. Candidates can also download the BHUUET/ PET 2020 answer key through the direct link provided below.

Window to Raise Objections from Today

As per the information provided on the official website, BHU will also open the window to Raise Objections / Challenge the provisional answer key released by the varsity today for BHU UET and PET 2020 exams. In order to challenge the BHU Entrance Exam 2020 answer key released today, candidates will need to log into their exam account on the official website i.e. bhuonline.in and select the question for which they want to challenge the answer key. Candidates must note that to raise challenge against each question, they will have to pay Rs 100/- using digital payment modes.

How to Download BHU UET / PET 2020 Answer Key online?

Going by the official update, the Banaras Hindu University will release the provisional answer key for the upcoming entrance exam on its official exam portal i.e. bhuonline.in. In order to download the BHU Entrance Test 2020 answer keys easily, candidates can also follow then simple step-by-step guidelines given below:

Step 1: Visit official website i.e. bhuonline.in
Step 2: Find and Click on link for BHU UET / PET 2020 answer key
Step 3: Login using your registered credentials on the exam portal
Step 4: Locate link for Answer Key Download on the portal
Step 5: Download BHU Answer Key 2020 in PDF format
Step 6: Compare answer and note down incorrect answers if any
Step 7: Raise challenge / objection against those question using portal

BPSC भर्ती : बिहार सरकार में संग्रहालय निदेशक और पुरातत्व निदेशक के पद पर भर्तीबिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभ...
10/09/2020

BPSC भर्ती : बिहार सरकार में संग्रहालय निदेशक और पुरातत्व निदेशक के पद पर भर्ती

बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत संग्रहालय निदेशक (बिहार संग्रहालय सेवा) और पुरातत्व निदेशक (बिहार पुरातत्व सेवा) की भर्ती निकली है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2020 है। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण रूप से भरने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2020 है। ऑनलाइन मोड से फीस भुगतान की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2020 है। आयोग कार्यालय में पूर्ण रूप से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर (शाम 5 बजे) है।

संग्रहालय निदेशक पद से जुड़ी डिटेल
आयु सीमा - 36 वर्ष से 50 वर्ष । आयु सीमा का निर्धारण 01 अगस्त 2019 से होगा।
शैक्षणिक योग्यता - कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति/पुरातत्व या प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन/प्राचीन भारतीय इतिहास एवं कला इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
अनुभव- संग्रहालय या पुरातत्व कार्यालयों में राजपत्रित संम्वर्गीय पद पर कम से कम 15 सालों का अनुभव
वेतनमान- लेवल-13 , पे- मैट्रिक्स - 123100 - 215900
चयन- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।
पुरातत्व निदेशक पद से जुड़ी डिटेल
शैक्षणिक योग्यता - कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति/पुरातत्व या प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन/प्राचीन भारतीय इतिहास एवं कला इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
अनुभव- संग्रहालय या पुरातत्व कार्यालयों में राजपत्रित संम्वर्गीय पद पर कम से कम 15 सालों का अनुभव
आयु सीमा - 36 वर्ष से 50 वर्ष । आयु सीमा का निर्धारण 01 अगस्त 2019 से होगा।
चयन- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन
www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करें। यह ध्यान रखें कि जिस डेट को रजिस्ट्रेशन किया गया है उससे अगले दिन सुबह 11 बजे के बाद से ही फीस भरने का लिंक सक्रिय होगा। भुगतान करने वाले दिन से अगली तिथि से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

CORONA UPDATE TODAY IN INDIA
09/09/2020

CORONA UPDATE TODAY IN INDIA

09/09/2020

पोषण माह (1- 30) september

मुश्किल में लालू के दोनों लाल, तेज प्रताप को बदलना पड़ा चुनाव क्षेत्र, तेजस्वी को पिता से हरी झंडी नहींवैशाली जिले के तह...
09/09/2020

मुश्किल में लालू के दोनों लाल, तेज प्रताप को बदलना पड़ा चुनाव क्षेत्र, तेजस्वी को पिता से हरी झंडी नहीं

वैशाली जिले के तहत आने वाली महुआ सीट पारंपरिक रूप से जेडीयू का गढ़ रहा है लेकिन 2015 में राजद-जेडीयू गठबंधन होने के नाते लालू यादव ने अपने बेटे की इस सीट से सेफ लॉन्चिंग कराई थी और उनकी जीत भी हुई थी।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू यादव और दोनों बेटे भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हों, चिराग पासवान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हों और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा कर रहे हों लेकिन लालू यादव के दोनों लाल तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की चुनावी गाड़ी फंसती दिख रही है। बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने तो महुआ विधानसभा छोड़ कर अपना रुख हसनपुर की ओर कर लिया है।

देशIrctc latest news : देखें 12 सितंबर से चलनी वाली 80 स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल, आपके राज्य में कब और कौन सी चलेंगी ...
09/09/2020

देश

Irctc latest news :

देखें 12 सितंबर से चलनी वाली 80 स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल, आपके राज्य में कब और कौन सी चलेंगी ट्रेनें, क्या होगा टाइम-टेबल
कोरोना (Corona) संकट अभी छटा नहीं है लेकिन, जैसे-जैसे देश अनलॉक (Unlock 4.0) हो रहा है. वैसे-वैसे भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी अपनी सेवाओं को बढ़ा रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में रेलवे ने 230 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था. अब खबर आ रही है कि 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें देशभर में शुरू की जाएंगी. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है. आइये जानते हैं कहां के लिए नयी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिली है...

दरअसल, रेलवे बोर्ड के प्रमुख और चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा है कि जो लोग इन 80 ट्रेनों के माध्यम से यात्रा करना चाहते हैं वे 10 सितंबर तक अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं. आपको बता दें कि 25 मार्च के बाद से ही ट्रेनों की आवाजाही पर सामूहिक रूप से रोक लगा दिया गया था. केंद्र सरकार ने देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद ये फैसला लिया था. हालांकि, स्थिति अभी भी नहीं सुधरी है, बल्कि मामलों में और इजाफा हुआ है. लेकिन, सुरक्षा के विभिन्न उपायों के साथ सरकार ने भारतीय रेलवे को परिचालन की अनुमति दे दी है. कोरोना संकट में भारतीय रेलवे से जुड़ी हर खबर से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

यादव ने राज्यों को विशेष सुविधा देते हुए कहा है कि जो एग्जाम के समय अगर कोई राज्य ट्रेन स्पेशल ट्रेन की डिमांड करता है तो उसे भी पूरी की जायेगी. रेलवे बोर्ड के सीईओ की मानें तो भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन की डिमांड का निरीक्षण करेगी. वेटिंग लिस्ट लंबी हुई तो क्लोन ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.

क्या है क्लोन ट्रेन, कैसे चलेंगी ये ट्रेनें

रेलवे ने फैसला लिया है कि जो ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत ज्यादा लंबी होगी. उसके लिए एक और ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी. जिसका ट्रेन नंबर भी वही होगा और संबंधित ट्रेन के प्रस्थान के एक घंटे के भीतर यह भी चलेगी. बड़ी बात यह है कि क्लोन ट्रेनें उसी रूट पर और उसी प्लैटफॉर्म से जाएंगी, जिससे मुख्य ट्रेन जा रही हैं. इसमें वेटिंग लिस्ट वाले यात्री ही सवार होंगे.

Also read:
12 सितंबर से दौड़ेगी 80 स्पेशल रेलगाड़ियां, झारखंड को मिली 2 ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल
इसके अलावा उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रेलवे पटरियों के किनारे से कचरे भी हटाये जाएंगे. हालांकि, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अभी तक बेडिंग और खाने की सुविधा को नहीं शुरू की है. बल्कि, यात्रियों को अपनी व्यवस्था स्वयं करने की अपील की है. उन्होंने यात्रा के दौरान साथ में सैनिटाइजर रखने, प्रयाप्त दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने समेत अन्य जरूरी गाइडलाइनों का पालन करने की लोगों से अपील की है.

पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने और पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें
02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल

07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल

09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल

03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें
02367/02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल

02465/02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल

05933/05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल

05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल

05626/05625 अगरतला-देवघर-अगरतला स्पेशल

02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल

Posted By : अनुज कुमार सिंह

Address


Telephone

+919304859932

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aap tak news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aap tak news:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share