03/03/2022
रौड़ी में काजी जी का भेष नाटक का मंचन कर दिया जागरूकता का संदेश
रौड़ी : 1मार्च, 2021
समाज में फैले भ्रष्टाचार, कोरोना, अपने आसपास की साफ-सफाई, खुले में शौच व लैंगिक समानता जैसे अहम मुद्दों को लेकर संदेश देता नाटक काजी जी का भेष में मंचन करते हुए बाल कलाकारों ने दिया। दो दिनों तक इस नाटक का मंचन धर्मपुर-सुबाथू रोड़ पर स्थित रौड़ी गांव में प्रसिद्ध थियेटर कलाकार व अभिनेता सुनील सिन्हा, रंगकर्मी व रंगशिक्षक अमला राय के घर में हुआ। अभिव्यक्ति संस्था ने हास्य नृत्य नाटिका काजी जी का भेष का सफल मंचन किया। यह नाटक रौड़ी व आसपास के गांव के बच्चों के साथ अभिव्यक्ति संस्था द्वारा आयोजित 45 दिवसीय कार्यशाला के परिणामस्वरूप प्रस्तुत किया गया, जो कि इस क्षेत्र के बच्चों के लिए इस तरह का पहला अनुभव था। नाटक में अभिनय से लेकर सेट, काॅस्ट्यूम व प्रॉपर्टीज तक सभी कुछ बच्चों ने किया। नाटक के द्वारा बच्चों ने समाज में फैले भ्रष्टाचार व उससे लड़ने के द़श्यों को बड़े मनोरंजक तरीके से पेश किया। नाटक सीसी मेहता द्वारा लिखित मूल गुजराती लोक नाटक से प्रेरित है, जिसे पहाड़ी भाषा में लोकनाट्य धाजा शैली का इस्तेमाल करते हुए मंख्न किया गया। कार्यशाला के माध्यम से बच्चों ने जिंदगी में अनुशासन, समय का सही उपयोग, नेतृत्व व सहभागिता आदि जैसी जरूरी चीजों को भी समझा व सीखा। नाटक का मंचन 27 व 28 फरवरी को दो दिनों तक किया गया। 27 फरवरी को एसडीएम कसौली डाॅ. संजीव धीमान ने बतौर मुख्यातिथि कर बच्चों के अभिनय की सराहना की। इस दौरान पाइनग्रोव स्कूल के निदेशक व अध्यापक, इन्नरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट व उनके सदस्य भी मौजूद रहे। एसडीएम डॉ. संजीव धीमान ने बच्चों को 21 सौ व इन्नरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट ने 11 हजार की धन राशि बच्चों को नाटक करते रहने के लिए प्रेरणास्वरूप दी। मुख्य अतिथि ने अभिव्यक्ति संस्था को इस प्रस्तुति को प्रदेश में व प्रदेश के बाहर भी प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला एवं नाटक का निर्देशन एनएसडी से स्नातक जानीमानी रंगकर्मी व रंगशिक्षक अमला राय ने किया। हरीश, विशाल, अभिषेक, महक, विपाशा, भावना, हिमांक, प्रारब्धि, हेमंत, सैम, हिमांशु, मुस्कान, राधिका, वर्षा, कोमल, अक्षत, महक वर्मा, योगिता, डॉली, मोहित ने नाटक में अभिनय किया। वेशभूषा विशाल व महक ने, सेट व प्रॉपर्टीज विशाल, अभिषेक, हिमांक, हरीश, अक्षत व हेमंत, मंच व्यवस्थापक हरीश, सहायक निर्देशक विशाल, संगीत सुनील सिन्हा, अखिल चौहान व दिलीप कुमार, नृत्यरचना व सहायक निर्देशक गरिमा सिंह ने किया। नाटक मंचन के दूसरे दिन बतौर मुख्यातिथि पहुंची उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने कहा कि अमला राय व सुनील सिन्हा दोनों ही सांस्कृतिक गतिविधियों में अहम भूमिका निभा रहे हैैं। उन्होंने छोटे बच्चों के अभिनय को भी सराहा व गांव के लोगों को भी इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के अलावा इस तरह की गतिविधियों में शामिल करें।