HR 54 News

HR 54 News सच कहने का साहस
(6)

गांव थम्बड़ का गायक गगनदीप एक बार फिर नये गाने से छा गया शोयर अवश्य करें
25/06/2024

गांव थम्बड़ का गायक गगनदीप एक बार फिर नये गाने से छा गया
शोयर अवश्य करें

Gr**go Entertainments Presents "District Ambala" by Gagandeep Thamber & Manisha Sharma. The Energetic track is penned by Gagandeep Thamber and its music give...

श्री गोविंद गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गयालगभग 900 गोवंश की एक करोड रुपए वार्षिक धन राशि व्यय कर चारा, द...
20/11/2023

श्री गोविंद गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया

लगभग 900 गोवंश की एक करोड रुपए वार्षिक धन राशि व्यय कर चारा, दवाई व आवास सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है

बराड़ा,20 नवंबर
बराड़ा-सढौरा राज मार्ग पर स्थित श्री गोविंद गौशाला समिति के तत्वाधान में गोपाष्टमी उत्सव पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया गया, जिसमें महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तरसेम गर्ग ने 11 लाख रुपऐ तथा माः राजेंद्र प्रसाद सिंगला ने अपने माता-पिता की स्मृति में 2.51 लाख रुपए दान राशि देकर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। धार्मिक आयोजन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गत 18 नवंबर 2023 दिन शनिवार प्रातः 8:00 बजे श्री रामायण जी के पाठ का शुभारंभ मंत्रौच्चारण के बीच किया गया ।तदानुसार आज प्रातः 8:00 बजे श्री रामायण जी के पाठ का भोग विधि सम्मत भोग डालकर 9:00 बजे गौवंश की पूजा, अर्चना, आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान किया गया। गौपूजन के उपरांत कथा व्यास तथा कृष्ण कथा मनीषी प्रसिद्ध भजन गायक श्री पंकज कृष्ण ठाकुर श्रीधाम वृंदावन ने कृष्ण भक्ति से ओत -प्रोत ,गीत ,संगीत, प्रवचन तथा कृष्ण की बाल सुलभ चेष्टाओं ,गोपियों के संग नृत्य, बाल सखाओं के साथ गौचारण आदि कृष्ण लीला के प्रसंग तथा व्याख्या से धर्म प्रेमी जनों में अमृतवाणी का संचार किया। गौपूजन,पूजा ,अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान के बाद दोपहर 1:00 बजे ऋषि लंगर में सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बीच दिन भर कस्बा के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों प्राथमिक स्कूल बराडा गांव, रेलवे स्टेशन, बसंतपुर फाटक, जैन ज्वैलर्स ,गोयल मार्केट आदि से गौशाला परिसर तक गौ भक्तों के आने- जाने के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध रही।
श्री गोविंद गौशाला समिति प्रधान राजेश सिंगला के अनुसार प्रतिवर्ष समिति द्वारा मनाए जाने इस धार्मिक- सांस्कृतिक गोपाष्टमी उत्सव में दूर- पास क्षेत्र के धर्म प्रेमी लोग भारी संख्या में जुटते हैं । क्षेत्र के लगभग 200 दानवीरों की सहायता से एक करोड रुपए वार्षिक व्यय के साथ 900 गोवंश की चारा, दवाई, आवास व अन्य प्रकार की सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर उपप्रधान प्रमोद जैन, राम कुमार जैन, वजीर चंद गेरा,देवेंद्र बंसल, रविंदर गर्ग, शरवन गोयल, अजय जैन ,मा बृजमोहन, जय पाल बत्रा ,सुखबीर पुंडीर, ओम पाल सैनी ,सूरजभान मित्तल ,राजेश्वर गुप्ता,ओ.पी. लांबा, डॉ योगेश सहित अन्य गौभक्तो का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा।

श्री गोविंद गौशाला समिति 20 नवंबर को गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाएगीबराड़ा, 17 नवंबर      बराड़ा-सढौरा राज  मार्ग पर स्...
17/11/2023

श्री गोविंद गौशाला समिति 20 नवंबर को गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाएगी
बराड़ा, 17 नवंबर
बराड़ा-सढौरा राज मार्ग पर स्थित श्री गोविंद गौशाला समिति की एक विशेष बैठक का प्रधान राजेश सिंगला की अध्यक्षता में आयोजन कर आगामी आगामी 20 नवंबर 2023 दिन सोमवार को गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाने का सर्व समिति से निर्णय किया गया ।कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उपप्रधान प्रमोद जैन ने बताया कि 18 नवंबर 2023 दिन शनिवार प्रातः 8:00 बजे श्री रामायण जी के पाठ का शुभारंभ किया जाएगा ।तदनुसार 20 नवंबर 2023 दिन सोमवार प्रातः 8:00 बजे श्री रामायण जी के पाठ का भोग डाला जाएगा ।तत्पश्चात 9:00 बजे गोपूजन के उपरांत कथा व्यास तथा कृष्ण कथा मनीषी प्रसिद्ध भजन गायक श्री पंकज कृष्ण ठाकुर श्रीधाम वृंदावन भक्ति से ओत -प्रोत ,गीत ,संगीत, प्रवचन तथा श्री कृष्ण लीला के प्रसंग तथा व्याख्या से धर्म प्रेमी जनों में अमृतवाणी का संचार करेंगे। पूजा ,अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान के बाद दोपहर 1:00 बजे ऋषि लंगर में सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस बीच दिन भर कस्बा के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों प्राथमिक स्कूल बराडा गांव, रेलवे स्टेशन, बसंतपुर फाटक, जैन ज्वैलर्स ,गोयल मार्केट आदि से गौशाला परिसर तक गौ भक्तों के आने- जाने के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। आयोजकों के अनुसार धार्मिक- सांस्कृतिक आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है, जिसके चलते सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंधों को अंतिम रुप दिया जा चुका है।

14/11/2023

बराड़ा में चोरों के हौसले बुलंद दिन में ही दिया वारदात को अंजाम मुन्ना वेल्डिंग वर्क्स पर हुई चोरी

13/11/2023

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स बराडा़ सदस्य सतीश इंसा ने अपनी माता बिमला इंसा के निधन पर माता जी का देह मेडिकल रिसर्च के लिए डोनेट किया और महिलाओं ने कंधा देकर शव को शव वहान तक पहुंचना भी बराडा़ श्रेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं बिमला इंसा अमर रहे के नारे भी लगाए गए

" प्रयास समाज सेवा संस्थान "  द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों की मंगल कामना के लिए  24वां विशाल अर्धरात्रि भगवती जागरण का आय...
02/11/2023

" प्रयास समाज सेवा संस्थान " द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों की मंगल कामना के लिए 24वां विशाल अर्धरात्रि भगवती जागरण का आयोजन 4 नवंबर दिन शनिवार को सायं 8:00 बजे किया जा रहा है।
जागरण की त्यारियों के लिए आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जागरण व भंडारे की रूपरेखा तैयार की गई।
प्रयास के वरिष्ट सदस्य शक्ति चानना व दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रयास ये 24वा विशाल भगवती जागरण करवा रहा है।
जागरण के लिए ज्योत शक्ति पीठ ज्वाला जी से लाई जाएगी।
प्रयास के साथी मनोज शर्मा अन्य साथियों के साथ ज्वाला जी से ज्योत लेने के लिए शुक्रवार को रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि जागरण में पहले शाम को 6:30 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा ओर 8:00 बजे क्षेत्र के समाजसेवी मनोज कुमार द्वारा ज्योत प्रचंड करवाई जायेगी। जागरण में महामाई का गुणगान कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध भेंट गायक प्रेम शर्मा हरियाणवी द्वारा किया जायेगा।जागरण में सुंदर भवन ओर मनमोहक झांकियां देखने योग्य होंगी।प्रयास संस्था ने सभी
नगरवासियों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस मौके पर प्रयास प्रधान विशाल सिंगला,उमेश मसोंन, अनिल सैनी,लक्की भराड़ा,नरेश पांचाल,हर्ष तायल व दीपक जौहर मौजूद रहे।

28/10/2023

गांव तलहेडी गुजरान में नागदेवता सड़क पर दर्शन देते हुए

24/10/2023

बराडा़ में समाजसेवी रजत मलिक ने किया रिमोट कंट्रोल से रावन दहन
हजारों की संख्या में दर्शक रहे मौजूद

कल धूमधाम से मनाया जाएगा बराडा़ दशहरा महोत्सव।  (बराडा़)     विश्व भर में प्रसिद्ध बराडा़ दशहरा महोत्सव  24 अक्टूबर को ध...
23/10/2023

कल धूमधाम से मनाया जाएगा बराडा़ दशहरा महोत्सव।
(बराडा़)

विश्व भर में प्रसिद्ध बराडा़ दशहरा महोत्सव 24 अक्टूबर को धूमधाम से बराडा़ में मनाया जाएगा जानकारी देते हुए प्रधान तेजेंद्र चौहान ने बताया कि विश्व का सबसे पहला ऊंचा रावण बराडा़ में बनाया गया जोकि लिम्का बुक में रिकॉर्ड दर्ज है वहीं इस बार 125 फुट रावण के पुतले का निर्माण किया गया लेकिन एक हादसे के कारण 125 फुट रावण का पुतला क्षतिग्रस्त हो गया जिसके तुरंत बाद हमारे आयोजकों द्वारा रेडीमेड रावण का पुतला व साथ में मेघनाथ व कुंभकरण का पुतला दिल्ली से मंगवाया गया जो कि आज दशहरा ग्राउंड में खड़ा किया जा चुका है आज 23 अक्तूबर शाम 5 बजे सूफी गायक मानक अली अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मनमोहित करेंगे इसी के साथ 24 अक्टूबर शाम 6:00 बजे बराडा़ के प्रसिद्ध समाजसेवी रजत मलिक रिमोट का बटन दबाकर रावण दहन करेंगे

विभागीय उच्च अधिकारी के व्यवहार से गुस्साए बिजली कर्मचारी संघ ने रोष प्रदर्शन किया  बराड़ा 20 अक्टूबर                   ...
20/10/2023

विभागीय उच्च अधिकारी के व्यवहार से गुस्साए बिजली कर्मचारी संघ ने रोष प्रदर्शन किया
बराड़ा 20 अक्टूबर
बिजली कर्मचारी संघ संबंधित हरियाणा सर्व कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान एवं केंद्रीय परिषद के आदेशानुसार आज सब यूनिट बराड़ा ने सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ,2 घंटे वर्क सस्पेंड कर यूनिट प्रधान सतबीर देशवाल की नेतृत्व में अधीक्षक अभियंता कैथल के तानाशाही रवैया अपनाते हुए वहां के कर्मचारीयों पर एफआईआर दर्ज करवाने और उन्हें गिरफ्तार करवाने के विरोध में नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया । सघं कैथल अधीक्षक अभियंता के इस तानाशाही रवैया का यूनियन पुरजोर विरोध करता है। प्रधान सतबीर सिंह ने अपने भाषण में बताया कि कैथल अधीक्षक अभियंता द्वारा की गई तानाशाही गतिविधियां निंदनीय है। यूनियन इसका कड़ा विरोध करती है। सब डिवीजन बराडा के सभी कर्मचारीयों ने कैथल सर्कल के कर्मचारी साथियों के समर्थन में 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया। सब यूनिट प्रधान राज कुमार सैहला और सचिव रण सिंह राणा ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया और नारे बाजी की। उन्होंने निगम मैनेजमेंट को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कैथल में कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह की ज्यादिती की गई तो केंद्रीय परिषद के आदेश से बराडा सब यूनिट के कर्मचारी आंदोलन को किसी भी हद तक लेकर जा सकते हैं इस दौरान होने वाली औद्योगिक अशांति की जिम्मेदारी पूरी तरह से निगम मैनेजमेंट की होगी।आज के इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से यूनिट में संगठनकर्ता प्रदीप कुमार,उप प्रधान सुशील सिंगला, सह सचिव गोविंद , प्रिंस बक्शी, बलवीर सिंह, संजीव खेत्रपाल, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, अमरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, सुमित कुमार, सुभाष चंद्र, मोनू , लाभ सिंह, दिनेश कुमार, तारा चंद, रवि सैणी , रणजीत सिंह, जे ई नवनिंदर सिंह, राज कुमार पारुल कुमार व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे |

सुखपाल स्कूल उगाला को  शिक्षा गुणवत्ता में हरियाणा में प्रथम व भारत में 6वीं रैंकिंग मिलीप्राचार्य हरपाल सिंह ने दिल्ली ...
16/10/2023

सुखपाल स्कूल उगाला को शिक्षा गुणवत्ता में हरियाणा में प्रथम व भारत में 6वीं रैंकिंग मिली
प्राचार्य हरपाल सिंह ने दिल्ली के जे.डब्ल्यू मेरियट होटल में अवार्ड प्राप्त किया
बराड़ा ( मेहंदीरत्ता)16 अक्टूबर
उपमंडल के कस्बा उगाला में स्थित सुखपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शिक्षा जगत पत्रिका द्वारा किए गए सर्वेक्षण में हरियाणा राज्य में प्रथम व भारत में 6 वीं रैंकिंग मिली जिसे लेकर स्कूल व क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है। गत दिन दिल्ली के जे.डब्ल्यू. मैरियट होटल में अवार्ड प्राप्त करने के उपरांत प्राचार्य हरपाल सिंह ने बताया कि इस सर्वेक्षण में उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा के सभी प्रकार के मानदंडों पर पूरा उतरने के कारण स्कूल यह गौरव प्राप्त करने में सफल रहा है ।इस सर्वेक्षण में स्कूल को मिली यह उपलब्धि शिक्षा की उच्च गुणवत्ता, स्वच्छता, खेल एवं शारीरिक गतिविधियों में नए-नए आयाम स्थापित करने के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा, जापानी भाषा व वैल्यू एजुकेशन सहित नए नवाचार एवं नवोन्मेष से विद्यार्थियों को शिक्षण, मार्गदर्शन तथा रोजगारोंन्मुख प्रशिक्षण का परिणाम है। स्कूल संस्थापक सरदार सेवा सिंह द्वारा ग्रामीण अंचल में 1 अप्रैल 1986 को रोपा गया यह नन्हा पौधा आज एक वटवृक्ष के रूप में विकसित होकर क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर पहुंचकर, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में अपना परचम लहराने में सफलता के क्षितिज पर एक ध्रुव तारा बनने में सक्षम हुआ है। प्राचार्य ने इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के परिश्रम, खिलाड़ियों के कड़ी मेहनत, शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के स्कूल पर अटल विश्वास को देते हुए सभी स्टाफ सदस्यों को उल्लेखनीय योगदान के लिए बधाई दी।

04/10/2023

उम्मीद फाउंडेशन छोटी बच्ची के लिए लोगों से मदद की अपील करते हुए
(बराडा़ )
उम्मीद फाउंडेशन के सदस्यों ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी के साथ की बहुत जरूरत है 8साल की बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए अमाउंट बहुत ज्यादा है 30 लाख से 38 लाख । मगर यह भी यकीन है की आप सब के सहयोग के सामने ज्यादा नहीं है।जो भी साथी जो भी सेवा भेजना चाहता है pls जरूर भेजे और वैसे तो भगवान एक है मगर आप जिस किसी को भी मानते हो उससे अरदास भी जरूर करे आप सभी की दुआओं की जरूरत है।

कार्यशाला में छात्रों को साइबर बुलिंग से बचने व समय प्रबंधन के गुर सिखाएबराड़ा 4 अक्टूबर                       कस्बा के ...
04/10/2023

कार्यशाला में छात्रों को साइबर बुलिंग से बचने व समय प्रबंधन के गुर सिखाए
बराड़ा 4 अक्टूबर
कस्बा के बराड़ा -अधोया मार्ग पर स्थित शैम्फोर्ड स्कूल के परिसर में आज एक कार्यशाला का आयोजन कर मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से स्कूली छात्रों को साइबर बुलिंग से सचेत रहने तथा समय के सदुपयोग के गुर सिखाये गए। स्कूल में दिल्ली से विशेष रूप से पधारे साइबर विशेषज्ञ एवं मोटिवेशनल स्पीकर प्रवीन खुराना ने बच्चों को बताया कि आधुनिक काल में साइबर बुलिंग एक व्यसन बन चुका है। जिसके अत्याधिक दुष्परिणाम भूगतने पडते हैं। उन्होंने छात्रों को डिजिटल डिवाइस को केवल शिक्षा, ज्ञान एवं अन्य उपयोगी कार्यों के लिए ही प्रयोग करने का परामर्श दिया। उन्होंने छात्रों को टीवी, मोबाइल का कम से कम प्रयोग करके अपने विद्यार्थी जीवन में भावी लक्ष्य निर्धारण तथा इसकी प्राप्ति पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों को समय के सदुपयोग के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद तथा शारीरिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर शारीरिक वह मानसिक विकास का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। इसके उपरांत प्रश्नोत्तरी सत्र में जिज्ञासु छात्रौं ने भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रश्न पूछ कर अपने ज्ञान की अभिवृद्धि की। संस्थान के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह एवं प्राचार्या रूबी शर्मा ने मोटिवेशनल स्पीकर प्रवीन खुराना का छात्रों को प्रेरक एवं प्रभावशाली व्याख्यान के माध्यम से शिक्षित व प्रेरित करने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल का समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

23/09/2023

बराडा़ उम्मीद फाउंडेशन की एक और जिंदगी बचाने को लेकर लोगों से विनम्र अपील सेवा में भागीदार अवश्य बने 🙏🙏

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर अपशब्द  नहीं सहेगी जनता:-राजेश बतौरा।        आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा देश ...
23/09/2023

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर अपशब्द नहीं सहेगी जनता:-राजेश बतौरा।
आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी व हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर गलत टिप्पणी किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता भड़क है जहां बराड़ा में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उदय भान व राहुल गांधी का पुतला फुका जैसे ही उदयभान द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर गलत टिप्पणी की गई तो भाजपा कार्यकर्ता व आमजन भड़क गया और आनन फानन में बराडा़ के महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए और कांग्रेस के राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का पुतला फुका राजेश बतौरा ने बोलते हुए कहा कि देश व प्रदेश की जनता अपने नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी उदयभान को सामने आकर जनता से माफी मांगनी चाहिए वरना भारतीय जनता पार्टी उदयभान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में पीछे नहीं हटेगी आज इस मौके पर पूर्व विधायक राजवीर बराडा़, जिला सचिव रमन वासन, ओबीसी मोर्चा प्रदेश सचिव कर्म सिंह बिट्टू, प्रवेश मेंहदीरत्ता, रजत मलिक, ललित शर्मा, लक्की पाहवा, सोनी कोचर, मनीष माना, गोल्डी, सुशील सैनी,जगतार,सुरज, खरैती लाल,साहिल, आदि उपस्थित रहे

22/09/2023

नशे के खिलाफ साइक्लोथान रैली बराड़ा से निकलते हुए

19/09/2023

बराडा़ मोटर मार्केट के दुकानदारों के प्रदर्शन के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मौके पर जेसीबी भेज सड़क रिपेयर का कार्य शुरू करवाया गया !

19/09/2023

बराडा़ महाराणा प्रताप चौंक के पास मोटर मार्केट के दुकानदारों ने सड़क ठीक ना होने को लेकर एक बार फिर किया प्रदर्शन
मुख्यमंत्री की साइकिल रैली का दुकानदार 22 तारीख को करेंगे पुरजोर विरोध

विश्वकर्मा समाज ने श्रद्धा एवं उत्साह से पूजन दिवस मनायाबराड़ा 17 सितंबर                         कस्बा के विश्वकर्मा समा...
17/09/2023

विश्वकर्मा समाज ने श्रद्धा एवं उत्साह से पूजन दिवस मनाया
बराड़ा 17 सितंबर
कस्बा के विश्वकर्मा समाज द्वारा स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आज एक धार्मिक समारोह का आयोजन कर पूर्ण श्रद्धा में उत्साह से पूजा दिवस मनाया गया । जिसमें खेड़ा पूजा, धार्मिक अनुष्ठान, पूजा ,अर्चना, आरती के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सभा के प्रधान जगदीश धीमान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।प्रधान ने अपने संबोधन में भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम वैज्ञानिक एवं वास्तुकार बताते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से समाज आज श्रम साधना द्वारा मेहनत, ईमानदारी एवं कर्मठता के बल पर न केवल विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहा है, बल्कि अपनी आजविका के साथ अन्य लोगों को भी छोटे कुटीर उद्योग एवं हस्तशिल्प में रोजगार प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दे रहा है ।उन्होंने विश्वकर्मा को निर्माण ,सृजन एवं विकास का देवता बताते हुए विश्व का प्रथम रचनाकार बताया। विश्वकर्मा समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज शुभारंभ की गई पी.एम विश्वकर्मा कौशल योजना को एक स्वागत योग्य कदम बताते हुए उनका धन्यवाद किया। इस योजना के अंतर्गत श्रमिक लाभार्थियों तथा 18 प्रकार के विभिन्न पारंपरिक शिल्पकारों को ₹3 लाख तक बिना गारंटी ऋण एवं ₹15000 की टूल किट के साथ कौशल विकास के प्रशिक्षण सहित अन्य प्रकार के लाभ मिलेंगे। यह लाभ छोटे हस्तकला के कारीगरों के लिए आत्मनिर्भरता का संबंल बनाकर प्राचीन हस्तकला जैसी समृद्ध परंपराओं को सरंक्षित बनाएगा। कार्यक्रम के अंत में भंडारे में सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उप प्रधान श्यामलाल ,पवन धीमान, राज कुमार ,पवन सुहाना, नरेश पांचाल ,अमन धीमान ,राजेश कुमार राम कुमार काका ,जयपाल, सुभाष चंद्र सहित सभा के अन्य पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सदस्य गण मौजूद रहे।

सरकार कर रही अनुसूचित जाति के लिए हर संभव प्रयास:-कृष्ण बेदी                       हलका मुलाना के गांव कालपी की वाल्मीकि...
10/09/2023

सरकार कर रही अनुसूचित जाति के लिए हर संभव प्रयास:-कृष्ण बेदी हलका मुलाना के गांव कालपी की वाल्मीकि चौपाल में अनुसूचित जाति वर्ग द्वारा संयुक्त रूप से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री कृष्ण कुमार बेदी पूर्व मंत्री एवं राजनीतिक सचिव मुख्यमंत्री हरियाणा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कार्यक्रम में पहुंचने पर समाज के लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया श्री कृष्ण बेदी ने कहा कि अनुसूचित जाति के कर्मचारी एवं अधिकारियों की प्रमोशन में आरक्षण की लंबित मांग को मुख्यमंत्री जी द्वारा विधानसभा सत्र में लागू करने की सौगात देते हुए घोषणा कर दी है जिससे कि अनुसूचित जाति के हजारों कर्मचारियों अधिकारियों को लाभ मिलेगा उन्होंने समाज के लोगों के सामने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया इसी कड़ी में अनुसूचित जाति समाज द्वारा संयुक्त रूप से लोकसभा स्तर पर बहुत से कार्यक्रम कर माननीय मुख्यमंत्री व कृष्ण बेदी सहित अनुसूचित जाति के नेताओं का धन्यवाद किया जाएगा इस अवसर पर गांव के सरपंच रिंकू कुमार, आयोजक मास्टर रामकरण ,पूर्व सरपंच सतीश कुमार ,पूर्व सरपंच रामपुर ,विनोद कुमार, सुखविंदर कुमार ,गौरव कुमार ,भगवान वाल्मीकि शिक्षा प्रचार समिति के महासचिव मोहन प्रोचा व शैलेंद्र झाड़ू माजरा विशेष रूप से उपस्थित रहे

बराड़ाभाजपा नेता लक्की पाहवा बराड़ा आज बराड़ा नागरपालिका की समस्याओं  को लेकर  डा.यशपाल यादव डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज ...
04/09/2023

बराड़ा
भाजपा नेता लक्की पाहवा बराड़ा आज बराड़ा नागरपालिका की समस्याओं को लेकर डा.यशपाल यादव डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज से वार्तालाप हुई जिसमें मुख्य मुद्दा बराड़ा की गलियों का निर्माण न होना था उस से नगर दर्शन पोर्टल के कारण संपन्न करने में दिक्कत आ रही थी आज निदेशक द्वारा मौके पर ही समस्या का निवारण कर दिया गया

गांव धीन के पास हुआ एक्सीडेंट दो लोग गंभीर रूप से घायल 112 नंबर गाड़ी मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल ले गई
01/09/2023

गांव धीन के पास हुआ एक्सीडेंट दो लोग गंभीर रूप से घायल 112 नंबर गाड़ी मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल ले गई

01/09/2023

बराडा़ मोटर मार्केट में इन दोनों लोग मिट्टी से परेशान है पिछले दिनों आई बाढ़ से सड़क टूट जाने के कारण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मिट्टी के डंपर सड़क पर डाल दिए गए लेकिन गटका डालना भूल गए जिससे मोटर मार्केट के दुकानदार परेशानी का सामना कर रहे हैं मोटर मार्केट के दुकानदारों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द सड़क पर गटका डाल सड़क को पक्का किया जाए

28/08/2023

अधोया शाहबाद मार्ग पेड़ गिरने से हुआ जाम

28/08/2023

बराडा़ दोसड़का मार्ग पर दर्जनों पेड़ गिरे यातायात प्रभावित

23/08/2023

चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए आप सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई
जय हिंद।

23/08/2023

बराडा़ महाराणा प्रताप चौक के नजदीक मोटर मार्केट में गढ़ों में से कार को निकालता एक सेवक

23/08/2023

बराडा़ गांव से बंसल पैलेस की ओर आने वाली सड़क के ताजा हालात

23/08/2023

अंबाला व पंचकूला जिला में अगले 3 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

23/08/2023

बराडा़:- रात 2:00 बजे से हो रही भारी बरसात से लोगों के घरों में पानी घुसा

Address

Near Maharana Pratap Chowk Dosarka Rood Barara

Telephone

+919355687111

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HR 54 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share