All India Media Association Himachal Pardesh

  • Home
  • All India Media Association Himachal Pardesh

All India Media Association Himachal Pardesh Media/News

08/12/2022

बीजेपी 43.04%
कांग्रेस 43.85%

वोट शेयर में 1% का भी फर्क नही है मगर हिमाचल प्रदेश में सरकार बदल गयी ।

06/12/2022
06/12/2022

हिमाचल में 36-42 सीटों के साथ BJP सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है।

06/12/2022

CM JaiRam
Sukhu deputy CM Honge to

राष्ट्रीय प्रैस दिवस की सभी पत्रकार मित्रों को बधाई शुभकामनाएं 💕🙏🎊🎊🎉🎉🎉🎉🎉🎉
16/11/2022

राष्ट्रीय प्रैस दिवस की सभी पत्रकार मित्रों को बधाई शुभकामनाएं 💕🙏🎊🎊🎉🎉🎉🎉🎉🎉

बहुजन समाज पार्टी ने की प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी  !
19/10/2022

बहुजन समाज पार्टी ने की प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी !

कल समाजसेवी संजीव भंडारी जी करेंगे महिला सशक्तिकरण रैली .चुनावी आचार सहिंता लगने से पहले कल 12 अक्टूबर को समाजसेवी संजीव...
11/10/2022

कल समाजसेवी संजीव भंडारी जी करेंगे महिला सशक्तिकरण रैली .
चुनावी आचार सहिंता लगने से पहले कल 12 अक्टूबर को समाजसेवी संजीव भंडारी जी की टीम महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन करने जा रही है जिसमे सभी महिला मंडलों युवक मंडलों और स्थानीय लोगों को भी बुलाया गया है ऐसा माना जा रहा है की समाजसेवी संजीव भंडारी जी आचार सहिंता लगने से पहले ही महिलामंडलों को सम्मानित करना चाहते है हाल ही में इन्होने पहले खुद्दर में महिला सम्मान दिवस के द्वितीय चरण का आयोजन किया था जिसमे आये हुए महिला मंडलों को सम्मानित किया गया था और अभी बाकि के बचे हुए महिला मंडलों और युवक मंडलों को सम्मानित किया जा सकता है.

14/09/2022

#हिंदी_दिवस

समाज सेवा का एक और उदारहरण है समाजसेवी संजीव भंडारी. जिन्होंने युवक मंडल धार (रोपड़ी कलैहडू ) के द्वारा मनाया जा रहा महिल...
09/08/2022

समाज सेवा का एक और उदारहरण है समाजसेवी संजीव भंडारी. जिन्होंने युवक मंडल धार (रोपड़ी कलैहडू ) के द्वारा मनाया जा रहा महिला सम्मान दिवस पर एक और मिसाल पेश की.तीन अनाथ बेटियों का उठाया आजीवन पढाई का खर्चा.और अनाथ बेटियों को आर्थिक सहायता के रूप में दिए ग्यारह ग्यारह हजार रुपयेउन्होंने रोपड़ी कलैहडू में सुरगणी माता मंदिर के लिए 51000 रुपये शिव मंदिर बाड को 51000 रूपये चतुर्भुजा माता मंदिर रोपड़ी को 51000 रुपये ,खेल के मैदान के लिए 51000 रुपये और साथ में यह घोषणा भी की उन तीनो बेटियों का आजीवन पढाई का खर्चा भी वो ही खुद उठाएंगे जहाँ तक वो पढ़ना चाहती है .इसके साथ संजीव भंडारी जी ने युवक मंडल धार और युवक मंडल रोपड़ी को इक्कीस इक्कीस हजार रुपये भी दिए . इस अवसर पर छह पंचायतों से चालीस महिला मण्डल और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.

गणेश युवक मण्डल भराड़ू मना रहा भवय समारोह रविवार 24 जुलाई को गणेश युवक मण्डल भराड़ू में नवज्योति पब्लिक स्कूल के मैदान में...
22/07/2022

गणेश युवक मण्डल भराड़ू मना रहा भवय समारोह

रविवार 24 जुलाई को गणेश युवक मण्डल भराड़ू में नवज्योति पब्लिक स्कूल के मैदान में भव्य समारोह का आयोजन करने जा रहा है जिसमे समाजसेवी संजीव भंडारी जी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे समाजसेवी संजीव भंडारी जी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया की गणेश युवक मंडल भराड़ू के द्वारा इस रविवार को भराड़ू ग्राम पंचायत में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन में ग्राम पंचायत कस भरारु नोहली बिहूं से सभी युवक मंडल और सभी महिला मण्डल सादर आमंत्रित है . समाजसेवी संजीव भंडारी जी ने ये भी कहा की आज कल हमारे देश का अधिकतर युवा नशे की चपेट में है और युवक को नशे में दूर रहने की बहुत ज्यादा जरुरत है और युवाओं को नशे से दूर रखने में युवक मण्डल और महिला मण्डल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है मेरी सभी युवाओं से यही आग्रह रहेगा की जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा दूर रह सकें उतना दूर रहे.

हिडिम्बा युवक मण्डल गुम्मा के द्वारा 17 जुलाई 2022 को माता हिडिम्बा गुम्मा के प्रांगण में अपना पहला स्थापना दिवस मनाया ज...
13/07/2022

हिडिम्बा युवक मण्डल गुम्मा के द्वारा 17 जुलाई 2022 को माता हिडिम्बा गुम्मा के प्रांगण में अपना पहला स्थापना दिवस मनाया जा रहा है इसकी जानकारी देते हुए हिडिम्बा युवक मण्डल गुम्मा के कार्यकारी सदस्य लतेश कुमार और कुलदीप ठाकुर ने कहा की 17जुलाई 2022 को रविवार के दिन हिडिम्बा युवक मण्डल गुम्मा अपना पहला स्थापना दिवस मनाने जा रहा है जिसमे बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी संजीव भंडारी जी उपस्थित रहेंगे और उस दिन हिडिम्बा युवक मण्डल गुम्मा के द्वारा प्रतिभोज का भी आयोजन किया जा रहा है . जिसमे स सभी लोग सादर आमंत्रित है

आज हिडिम्बा युवक मण्डल गुम्मा के सदस्यों ने  माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा जी से एक शिष्टाचार भेंट की जिसमे युवक मण्डल ...
28/11/2021

आज हिडिम्बा युवक मण्डल गुम्मा के सदस्यों ने माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा जी से एक शिष्टाचार भेंट की जिसमे युवक मण्डल के सदस्यों ने विधायक महोदय जी का धन्यवाद् भी किया जिन्होंने विधायक निधि से 25000 रुपये युवक मंडल को दिए। तथा खेल के मैदान की बाड़बंदी के लिए 200000 रूपये बीडीओ ऑफिस में युवक मण्डल के नाम पर भेज दिए गए है।जिस के लिए हिडिम्बा युवक मण्डल गुम्मा उन का बहुत बहुत आभार प्रकट करता है।साथ ही प्रकाश राणा जी ने ये भी कहा की जरुरत पड़ने पर वो और भी फण्ड युवक मण्डल को रिलीज करेंगे तथा उन्होंने हिडिम्बा युवक मण्डल के किये जा रहे कार्यों की भी सराहना की कि हिडिम्बा युवक मंडल बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रहा है . माननीय विधायक महोदय ने यह भी कहा की वो युवाओ के बेहतर भविष्य के लिए हर संभव सहायता करने को भी तैयार है.

जोगिन्दरनगर नगर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंदर पाल जी  ने  मुख्यमंत्री महोदय जी को प...
27/05/2021

जोगिन्दरनगर नगर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंदर पाल जी ने मुख्यमंत्री महोदय जी को पत्र लिखकर डिपुओं में लगी बायोमेट्रिक प्रणाली पर रोक लगाने की उठायी मांग.ठाकुर सुरेंदर पाल जी का कहना है की इस कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश के डिपुओं में बायोमेट्रिक प्रणाली से जो राशन वितरण किया जा रहा है उसे फ़िलहाल कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाये क्यूंकि बायोमेट्रिक प्रणाली से राशन वितरण के समय कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहता है .प्रदेश में बहुत से डिपो के सेल्समेन भी कोरोना संक्रमण के शिकार भी हो चुके है और कुछ एक सेल्समेन अपनी जान भी गवा चुके है इसलिए सरकार को बायोमेट्रिक प्रणाली से राशन वितरण कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए

आज हडिम्बा युथ  क्लब गुम्मा के सदस्यों के द्वारा ग्राम पंचायत गुम्मा  के मार्केट के साथ साथ सरकारी कर्यालयों सेनेटाइज़ैशन...
25/05/2021

आज हडिम्बा युथ क्लब गुम्मा के सदस्यों के द्वारा ग्राम पंचायत गुम्मा के मार्केट के साथ साथ सरकारी कर्यालयों सेनेटाइज़ैशन का कार्य पूरा किया गया इस कार्य को लतेश कुमार .मनोज कुमार .अच्युत शर्मा , साजन कुमार ,और कुलदीप ठाकुर के द्वारा आज सम्पूर्ण किया गया . लतेश कुमार और मनोज कुमार ने लोगो से भी आवाहन किया है की जितना हो सके लोग अपने स्वस्थ्य का ध्यान रखें

अपनी  बदहाली  को रोता  वाटर एटीएम .पूर्व सरकार  के समय में चलायी गयी वाटर एटीएम अपनी बदहाली को रो रहा है . इसकी बदहाली क...
24/03/2021

अपनी बदहाली को रोता वाटर एटीएम .
पूर्व सरकार के समय में चलायी गयी वाटर एटीएम अपनी बदहाली को रो रहा है . इसकी बदहाली का नजारा इसकी फोटो देख कर ही लगाई जा सकती है . ये स्कीम पूर्व सरकार में मंत्री रहे श्री सुधीर शर्मा जी के द्वारा 18 दिसंबर 2014 को शिमला के पुराने बस स्टैंड .रिट्ज के सामने चिंतपूर्णी मंदिर परिषर बस स्टैंड मंडी धर्मशाला के दाड़ी में वाटर एटीएम स्थापित किये गए थे . पर मंडी बस स्टैंड में वाटर एटीएम की बदहाली देख येहि लग रहा है की इस वाटर एटीएम की परवाह न तो सरकार को है और ना ही यहां के स्थानीय प्रशाशन को ये वाटर एटीएम सिर्फ एक शोपीस बन कर ही रह गया है .

मंडी हिमाचल प्रदेश के सांसद रामस्वरूप शर्मा का दिल्ली में हुआ आकस्मिक निधन .
17/03/2021

मंडी हिमाचल प्रदेश के सांसद रामस्वरूप शर्मा का दिल्ली में हुआ आकस्मिक निधन .

उपमंडल बंगाना के नजदीक बड़ोआ गांब में भयानक हादसा  होने से बचा ।
29/12/2020

उपमंडल बंगाना के नजदीक बड़ोआ गांब में भयानक हादसा होने से बचा ।

03/12/2020

अमरीका में गेहूं क्या रेट हैं ।।
हालांकि पता था अमरीका में हर चीज का रेट मार्किट तय करती है मांग और पूर्ति से डिसाइड होता है कौन सी चीज कितनी कीमती है !!

अब अमरीका में गेहूं के रेट पर आते हैं तो वो है लगभग 5.50$ प्रति बुशल ।
यहां 1 बुशल= 25 kg
यानि 22$ प्रति क्विंटल अथवा 1550₹ प्रति क्विंटल
प्रूफखोजिए कमेंट में दर्शन दें !!
अब वहां पर स्टैंडर्ड प्राइस है यह मतलब बढ़िया क्वालिटी का ये रेट लग रहा है !! और आप msp पे 2200 में बेचकर खुश नही हैं !! बिचौलिए आपको जितना देते हैं उसका कितना हिस्सा खा जाते है जो हिस्सा आपके पास आना होता है !! खैर वो अलग इसु है ये पोस्ट उस इसु को लेकर नही है !!

अब फोकटिये मांग कर रहे हैं कि msp का गारंटी कानून बनाओ ।।🤔🤔👻👻
पागल हो गए हो ??
फसल पड़ी सडेगी कोई खरीदने वाला नही होगा !!
आपको msp का गारंटी कानून देकर सरकर फसलों को कमोडिटी के अंतर्गत ला देगी फिर बाजार तय करेगा कीमत । जैसे आज सोने के रोज नए भाव होते हैं वैसे फसलों के रोज नए भाव होंगे !! और रोज नए भाव बाजार तय करेगा और बाजार क्या तय करता है वो इस समय दुनिया भर में गेहूं के भाव देख लो । 200 €/ metric ton यूरोप में यानि 1760 ₹ प्रति क्विंटल
और लगभग इतना ही डॉलर के रेट में अमरीका में !!
और ये तो आपलोग जानते ही होंगे कि अमरीका सबसे बड़ा उत्पादक है गेहूं का भारत का चौथा नम्बर है चीन भी भारत से ऊपर है !!
और चलो मान ले कि देश के किसानों का ध्यान रखते हुए सरकार फसल को बाजार के हवाले नही करेगी तो क्या होगा ??
जिन उद्योगपतियों से आप इतना चिढ़ रहे हो वो वही अनाज विदेशों से उठाएंगे वो भी मार्किट रेट में और दुनिया मरी जा रही है भारत मे अपना माल खपाने के लिए । ये तो मेहरबानी है सरकार की कि जरूरी फसलों जैसे अन्न के आयात पर सरकार ने रोक लगा रखी है ताकि यहां के किसान अपना माल यहां खपा सकें ।। सरकार को कुछ नही करना चीन से आयात ओर ड्यूटी 200 गुना बढ़ा दी तो फसलों का आयात भी खोल देगी ।।
न खोलेगी तो क्या करेगी.....??
जब आपका msp फिक्स हो गया है आप गेहूं 2200 से कम नही बेचेंगे चाहेंगे तो भी नही बेचेंगे क्योंकि अपराध होगा ।। और वो गेहूं पब्लिक तक आटा बनकर पहुंचेगा 40 से 50₹ किलो में तो सोच लो महंगाई का क्या हाल होगा ???
सरकार को आयात खोलना पड़ेगा पब्लिक को मारना थोड़े है ..... और वही गेहूं आपका 2200 में बिकेगा नही बाहर से 1600 में आ जायेगा पब्लिक को वही उद्योगपति उपलब्ध करवाएंगे 1800 में आटा 24-25 प्रति किलो में...... क्योंकि आपको msp की गारंटी देकर सरकार तो खरीदने से रही क्योंकि आपको गारंटी मिल गयी अब सरकार को खरीदने को मजबूत नही कर सकते आप । अब आप बेचो बाजार में और बाजार देखेगा मांग और पूर्ति....
बस फिर बैठ कर सोचना कि चूक कहां हुई है !!
सरकार को मजबूर करके अपनी नाजायज मांगे मनवाने से पहले ये समझ लो बाजार और व्यापार किसी का नही होता वो मांग और पूर्ति का होता है । आप मांग बढ़ा सकते हो अपनी शर्तों पर पर पूर्ति को पाबंद नही कर सकते वो मांग को पूरा करने के लिए कहीं से भी होगी !! तब वो पूर्ति होगी आयात से ....
और वो भी 1300 से 1600 के रेट में और आओ 2200 के गारंटी कानून को लेकर बैठे रहना !!
बात ऐसी नही है कि इस हुड़दंग में शामिल खलिस्तानिये ये बात नही जानते सब पता है उन्हें ओर उनका उद्देश्य किसान का भला तो है ही नही उन्हें तो अपना काम करना है जिसकी उन्हें फंडिंग होती है ।। सीधे साधे किसान इस गेम को समझ नही रहे और उनके हाथ का खिलौना बन रहे हैं !!

सरकार किसान विरोधी नही है कोई अपना वोटबैंक खराब नही करता । 6000₹ सालाना सरकार को दुख नही रहे थे जो इस देश के करोड़ो किसानों के खाते में सरकार डाल रही है !!
ये पोस्ट हुड़दन्गीयों के लिए नही है क्योकि उनकी नियत में खोट है आम किसान समझ सके तो समझो और समझाओ ।। इस बाजारवाद के दौर में अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मत चलाओ !!

किसान के नाम का ईमोशनल ड्रामा एक सीमा तक ठीक है और सीमाएं पर करके अराजक तरह से मजबूर करना सबके लिए घातक होगा

विचारों का स्वागत है ।

01/09/2020

1 सितंबर 1972
जिला ऊना के 48वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
जय हिमाचल
जय भारत

15/08/2020

15 अगस्त की शुभकामनाएं । वन्दे मातरम् । “जय हिंद जय भारत”

सदा शिव मन्दिर Talmehra
11/08/2020

सदा शिव मन्दिर Talmehra

05/08/2020

जब तक देश को #जतिवादी_आरक्षण_मुक्त नहीं किया जाता सेवाओं में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए इनका निजीकरण भारत की मजबूरी है ।
®@√U1

Happy father's Day ।।
21/06/2020

Happy father's Day ।।

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना जी को शादी की सालगिरह पर ढेर सारी शुभकामनाएं ।ईश्वर आपक...
21/06/2020

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना जी को शादी की सालगिरह पर ढेर सारी शुभकामनाएं ।
ईश्वर आपको स्वस्थ जीवन दें शक्ति दें दीर्घायु दें ।

आष्टभुजा मन्दिर ज्वाला जी कांगड़ा।  हिमाचल प्रदेश ।
20/06/2020

आष्टभुजा मन्दिर ज्वाला जी कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश ।

18/06/2020

ज़िला कांगड़ा में हल्की बूंदाबांदी
पहली बारिश मुबारक कांगड़ा निवासियों को

17/05/2020

31 मई तक बढ़ा लॉक डाउन
गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों के अंतर्गत प्रशासन के लिए के नियंत्रण के लिए उपायों पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।👇

➡सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे

➡रेल सेवाओं को किया गया बंद

➡माल और सिनेमा भी बंद रहेंगे

➡होटल,रेस्त्रां को बंद करने का फैसला

➡जिम को भी किया गया बंद

➡ रेस्टोरेंट को होम डिलेवरी की इजाजत

➡ सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद किया गया

➡ राज्यों के बीच सहमति से बस सेवा चलेगी

➡ घरेलू,अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा को इजाजत नहीं

देशभर में रेड,ऑरेंज,ग्रीन जोन के अलावा कन्टेन्टम जोन और बफर जोन बनाये गए
--बाज़ार खुलने का नियम राज्य तय करेगा
--इंटर स्टेट बसें चलाने का निर्णय राज्य खुद लेंगे
--शादी में 50 से ज्यादा लोगो को इज़ाज़त नही
--सार्वजनिक इलाको में थूकने पर जुर्माना लगेगा
--देशभर में नाईट कर्फ्यू शाम 7 से सुबह 7 तक जारी रहेगा
--65 साल से ज्यादा और 10 साल से छोटे बच्चे बाहर न निकले,प्रतिबंध है
--मास्क पहनना अनिवार्य
--लॉक डाउन का उलंघन करना कानूनी अपराध
--अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग नही
--कम से कम कर्मचारी दफ्तर बुलाये,थर्मल स्क्रीनिंग दफ्तरों में जरूरी
--ज्यादा जिम्मेदारी राज्यों पर केंद्र सरकार ने छोड़ी है
--सरकारी अधिकारी के कार्य में दखल देने पर कार्यवाही होगी ।

12/05/2020

Breaking News:- देश में लॉक डाउन -4 लागू होना तय ।
शर्तों के साथ लॉक डाउन -4 में छूट।
ज्यादातर राज्य लॉक डाउन-4 के पक्ष में।
12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन बढ़ाने की बात कही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब कोविड ​​-19 के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसार को रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए
पीएम मोदी ने दिया नया नारा
पीएम मोदी ने कहा कि जीवन का नया तरीका "जन सेवक जग तक" के सिद्धांत पर एक व्यक्ति से लेकर पूरी मानवता तक होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को नई वास्तविकता की योजना बनानी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा, "भले ही हम लॉकडाउन की क्रमिक वापसी को देखते हैं, हमें लगातार याद रखना चाहिए कि जब तक हम एक टीका या समाधान नहीं ढूंढते हैं, तब तक वायरस से लड़ने के

10/05/2020

ज़िला चम्बा के लिए बुरी खबर
3 कोरोना पॉजिटिव ।

10/05/2020

Una Breaking...
जिला ऊना के के लिए अच्छी खबर 117 में से 112 सैम्पल नेगेटिव,
5 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार

10/05/2020

कांगड़ा के शाहपुर में पहले से संक्रमित पाए गए युवक की बहन भी पीड़ित ।
कुल 14 case activ in Himachal Pradesh

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All India Media Association Himachal Pardesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share