07/10/2024
जो चीज गली की नुक्कड़, रेहड़ी,फुटपाथ,दुकान पर बन और बिक सकती है उसकी तो फैक्ट्री लगवा दो ताकि पूंजीपति उनका बेसिक धंधा भी हड़प जाएं, और एयरपोर्ट,सी पोर्ट, पावर प्रोडक्शन, वेपन प्रोडक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर,फूड ग्रेन स्टोरेज जैसा काम लल्लन कबाड़ी को दे दो। ये राहुल गांधी का रिवर्स इकोनॉमिक मॉडल है। इस बंदे को कोन समझाए कि एयरपोर्ट ऑपरेशन एक पूंजीपति ही संभाल सकता है और जलेबी एक हलवाई ही बना सकता है।