Savitri Hindi News

Savitri Hindi News tarun

30/06/2024

अंबाला छावनी दर्दनाक हादसा 26 साल के युवक की मौत देखें तस्वीरें चैनल को ज्यादा शेयर करें लाइक करें कमेंट करें

30/06/2024

T20 वर्ल्ड कप भारत की जीत का जश्न छोटे बच्चे के जज्बे को सलाम

29/06/2024

T20 वर्ल्ड कप भारत की जीत का जशन अंबाला में भी देखने को मिला देखें लाइव तस्वीर

29/06/2024

T20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता

28/06/2024

IGI एयरपोर्ट दिल्ली पर बारिश के बीच टर्मिनल की छत का एक हिस्सा गिरा

कई गाड़ियां दबी कई लोग घायल

28/06/2024

कांग्रेस पार्टी की प्रेस वार्ता देखें अंबाला से लाइव तस्वीर

27/06/2024

T20 वर्ल्ड कप भारत ने 68 रन से इंग्लैंड को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा

27/06/2024

अंबाला sp जशनदीप रंधावा का तबादला अंबाला से भेजा गया कुरुक्षेत्र

24/06/2024

T20 वर्ल्ड कप भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया भारत सेमीफाइनल की ओर

आप लोगों ने मिलकर लोकसभा चुनाव जीता, अब विधानसभा चुनाव भी जीतना है: अतुल महाजनअंबाला। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता युवा अतुल मह...
24/06/2024

आप लोगों ने मिलकर लोकसभा चुनाव जीता, अब विधानसभा चुनाव भी जीतना है: अतुल महाजन
अंबाला। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता युवा अतुल महाजन ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए अंबाला छावनी के विभिन्न एरिया में जनसंपर्क अभियान चलाया। इसकी शुरूआत गांव बोह से की गई। इस दौरान लोगों ने अतुल महाजन का जोरदार स्वागत किया। अतुल महाजन ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों ने अंबाला लोकसभा चुनाव में मेहनत की ओर अपनी कीमती वोट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वरुण चौधरी को भारी मतों से जीताने का काम किया है उसके लिए आपका तहदिल से धन्यवाद करता हूं। अतुल महाजन ने कहा कि अब कुछ महिनों बाद विधानसभा चुनाव भी होने वाले है। जिसको लेकर आप लोगों को एक बार फिर से अपने जोश के साथ विधानसभा चुनाव में अंबाला छावनी से जो भी कांग्रेस प्रत्याशी होगा उसे भारी से भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें। ताकि अंबाला छावनी के लोगों की समस्याओं को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी विधानसभा में जोरशोर से आपकी आवाज को उठाने का काम करें। अतुल महाजन ने कहा कि नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने युवाओं बेरोजगार बना दिया है। भाजपा ने दस वर्ष पहले युवाओं को रोजगार देने, महंगाई कम करने का वादा कर सरकार में आई थी, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। जिसका खामियजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। अतुल महाजन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में इतना अधिक विकास कार्य हुए लेकिन उसे गिना पाना भी संभव नहीं है लेकिन कांग्रेस ने कभी अपने कार्यों का प्रचार नहीं किया। लेकिन भाजपा सरकार केवल प्रचार में लगी हुई है। जनहित के कार्यों से उसे कोई लेना देना नहीं है। अब देश की जनता जान चुकी है कि देश सिर्फ कांग्रेस के ही हाथों में सुरक्षित है।

अंबाला छावनीएससी-ओबीसी से आरक्षण, सरकारी नौकरी, शिक्षा व जमीन का अधिकार छीनना चाहती है बीजेपी- चित्रा सरवाराबीजेपी की प्...
24/06/2024

अंबाला छावनी

एससी-ओबीसी से आरक्षण, सरकारी नौकरी, शिक्षा व जमीन का अधिकार छीनना चाहती है बीजेपी- चित्रा सरवारा

बीजेपी की प्लानिंग है कि सरकारी शिक्षा व सरकारी नौकरियां ही नहीं बचेंगी तो आरक्षण अपने आप हो जाएगा खत्म-चित्रा सरवारा

कौशल निगम के जरिए बीजेपी खत्म कर रही है आरक्षण और मेरिट- चित्रा सरवारा

बीजेपी ने 100 गज के प्लॉट की स्कीम बंद करके छीना 3 लाख परिवारों का अधिकार- चित्रा सरवारा

अम्बाला छावनी :- अम्बाला से कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा का कहना है कि बीजेपी दलित और पिछड़ा विरोधी मानसिकता से पीड़ित है। इसीलिए ये सरकार हरियाणा से सरकारी शिक्षा, पक्की नौकरी और एससी-ओबीसी का आरक्षण खत्म कर रही है। इसके लिए सरकार ने सरकारी संस्थाओं की फीस में कई-कई गुणा बढ़ोत्तरी कर दी है। एमडीयू की फीस में सीधे 5 गुणा तक फीस बढ़ाकर सरकार ने गरीब, किसान, एससी और ओबीसी परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा से दूर करने के प्लान को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है।

शिक्षण संस्थानों की हालत ऐसी हो गई है कि यूजीसी ने प्रदेश की 2 सरकारी यूनिवर्सिटीज महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी करनाल और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा राई को डिफॉल्टर की सूची में डाल दिया है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने खुद नोटिफिकेशन जारी किया था कि सरकार प्रदेश की किसी यूनिवर्सिटी को फंड नहीं देगी। उसे अपने खर्चे खुद निकालने होंगे। यहीं से शिक्षण संस्थानों में बेतहाशा फीस बढ़ोत्तरी का सिलसिला शुरू हुआ।

इसे पहले बीजेपी ने कौशल निगम के जरिए कच्ची भर्तियां शुरू करके आरक्षण, मेरिट और पारदर्शिता को खत्म कर दिया है। प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार इसलिए उनपर पक्की भर्तियां नहीं कर रही, क्योंकि पक्की भर्तियों में दलित-पिछड़ों को आरक्षण देना पड़ेगा। लेकिन बीजेपी नहीं चाहती कि इन वर्गों को आरक्षण व नौकरी मिले।

चित्रा सरवारा ने कहा कि बीजेपी ने आरक्षण को सिर्फ कागजों तक सीमित कर दिया है। क्योंकि जब सरकारी शिक्षा और सरकारी नौकरियां ही नहीं होंगी तो आरक्षण अपने आप खत्म हो जाएगा।

आरक्षण को खत्म करने के लिए ही इस सरकार ने पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर लिमिट को कम किया। केंद्र में क्रिमी लेयर की जो लिमिट 8 लाख है, उसे हरियाणा सरकार ने घटाकर 6 लाख कर दिया है। इसके चलते लाखों ओबीसी परिवारों का आरक्षण खत्म हो गया है। लेकिन कांग्रेस सरकार बनने पर इसे बढ़कर 10 लाख किया जाएगा।

चित्रा सरवारा ने बीजेपी की एससी-ओबीसी विरोधी सोच का एक और उदाहण पेश किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा की हार के बाद अब बीजेपी 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट बांटने की बात कह रही है। जबकि कांग्रेस सरकार ने एससी-ओबीसी के गरीब परिवारों को प्लॉट बांटने की ये क्रांतिकारी योजना शुरू की थी। इस योजना के जरिए लगभग 4 लाख परिवारों को 100 गज के मुफ्त प्लॉट बांटे गए थे। कांग्रेस ने 7 लाख से ज्यादा परिवारों को प्लॉट देने की योजना बनाई थी। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही इस योजना को बंद कर दिया। इसीलिए 3 लाख से ज्यादा परिवारों को प्लॉट नहीं मिल पाए।

इन तमाम तथ्यों से साफ है कि बीजेपी, दलित और पिछड़े वर्ग को जमीन के अधिकार, आरक्षण, सरकारी नौकरी और शिक्षा से पूरी तरह वंचित रखना चाहती है। इसलिए कांग्रेस इसबार का विधानसभा चुनाव वंचित वर्गों को उनका अधिकार दिलाने और प्रदेश को फिर से देश का नंबर वन राज्य बनाने के मकसद से लड़ेगी।

23/06/2024
21/06/2024

ब्रेकिंग न्यूज़:
अभी जेल में ही रहेंगे CM केजरीवाल, दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और स्पेशल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है।

19/06/2024

अंबाला छावनी मौसम का बदला मिजाज

18/06/2024

अंबाला के नग्गल थाना क्षेत्र के खैरा से अमीपुर वाले मोड़ पर मंगलवार दोपहर को दिनदिहाड़े बाइक सवार तीन युवकों पर बदमाशों ने तबाड़तोड़ गोलियां बरसा दी। बताया जाता है कि तीनों हमलावर भी बाइक पर थे। बदमाशों ने युवकों के पीछे से गोलियां बरसाई। इस वारदात के दौरान बाइक पर सबसे पीछे बैठे दानीपुर गांव निवासी 23 वर्षीय गुरप्रीत उर्फ गोलू की दो गोलियां लगने पर मौके पर ही मौत हो गई। यह दोनों गोलियां पीठ से होते हुए छाती में घुस गई। इतने में वह चलती बाइक से नीचे गिर गया था। जबकि बाइक के बीच में बैठे खराबगढ़ निवासी गुरजेंट उर्फ दिलजान भी पीठ पर एक गोली पर घायल होकर बाइक से नीचे गिर गया। मौका पाकर बाइक चालक दानीपुर निवासी प्रदीप ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर इलाका पुलिस सहित सीन ऑफ क्राइम, सीआईए आदि जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गई। वहीं मौके पर एसीपी श्रृ​ष्टि गुप्ता भी पहुंची और मौके पर मौजूद ग्रामीणों से भी बातचीत की।

18/06/2024

अंबाला छावनी रामनगर के डॉल्फिन स्कूल में दिनदहाड़े चोर ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

सरकारी अधिकारी और संबंधित विभाग को जवाबदेह बनाए प्रशासन: अतुल महाजनअंबाला। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता अतुल महाज...
18/06/2024

सरकारी अधिकारी और संबंधित विभाग को जवाबदेह बनाए प्रशासन: अतुल महाजन
अंबाला। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता अतुल महाजन ने जारी प्रेस ब्यान करते हुए कहा कि प्रदेशभर में बिजली के अघोषित कटों से लोग बेहद परेशान हैं। भयंकर गर्मी के मौसम में जहां लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही वहीं पेयजल की आपूर्ति में भी बहुत संकट सहन करना पड़ रहा है। उन्होंने बिजली के अघोषित कटों पर सरकार से जवाब मांगा है वहीं प्रशासन से संबंधित विभाग को जवाबदेह बनाए जाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली कटों और पानी की पर्याप्त आपूर्ति न होने को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पिछड़े इलाकों में हालात और संगीन हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाढ़ को लेकर अफसरों की बैठक बुलाई है लेकिन बरसात आने से पहले के हालात पर भी वे गौर करें। पूरे हरियाणा में गर्मी का आतंक है और बिजली की कटौती व पानी की आपूर्ति समय पर न होने के कारण लोग बेचैनी के हालात से गुजर रहे हैं। अतुल महाजन ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर विफल होकर रह गई है। विकास का अर्थ भाजपा के लिए कुछ और होगा लेकिन जनता की बुनियादी जरूरतों को यह सरकार भूल चुकी है। बिजली-पानी गर्मी के मौसम में सबके लिए बेहद जरूरी है। नवजात शिशुओं और बूढ़े बुजुर्गों के लिए गर्मी संकट का पर्याय बन गई है। उस पर बिजली के कट लगने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतुल महाजन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बिजली संकट काफी दिनों से चल रहा है। अधिक मांग और कम आपूर्ति के कारण रात और दिन लगातार बिजली के कट लग रहे हैं। लोग हाहाकार कर रहे हैं और सरकार चैन की बंसी बजा रही है। गर्मी के मौसम को देखते हुए सरकार को चाहिए कि बिजली और पानी के संकट को प्राथमिकता के आधार पर हल करे ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।

कांग्रेस के वोटों में जबरदस्त इजाफा तो बीजेपी के वोटों में हुई रिकॉर्ड गिरावट- चित्रा सरवाराबीजेपी लोकसभा में हुई हाफ, व...
15/06/2024

कांग्रेस के वोटों में जबरदस्त इजाफा तो बीजेपी के वोटों में हुई रिकॉर्ड गिरावट- चित्रा सरवारा

बीजेपी लोकसभा में हुई हाफ, विधानसभा में हो जाएगी साफ- चित्रा सरवारा

एससी-ओबीसी आरक्षण, पक्की नौकरियों और सरकारी शिक्षा को खत्म करना चाहती है बीजेपी- चित्रा सरवारा

बीजेपी के पास लोगों को जात-धर्म के नाम पर भड़काने और लड़वाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं- चित्रा सरवारा

अम्बाला छावनी:-अम्बाला छावनी से कांग्रेस नेता चित्रा सरवारा ने लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को सामने रखते हुए विधानसभा चुनाव पर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत जबरदस्त तरीके से बढ़ा है और बीजेपी के वोटों में रिकॉर्ड गिरावट आई है। इसलिए जो बीजेपी लोकसभा चुनाव में हाफ रह गई है, वो विधानसभा चुनाव में पूरी तरह साफ हो जाएगी।

चित्रा सरवारा ने आज अम्बाला छावनी में विभिन्न इलाकों का दौरा किया वह लोकसभा चुनाव में काँग्रेस पार्टी को मिली सफलता पर लोगों के बीच धन्यवाद करने पहुँची थी।इस अवसर पर उन्होंने छावनी के श्याम नगर, वशिष्ट नगर, राणा कॉम्प्लेक्स, मोती बाग़, नसीब बाग, सैनिक नगर, शाहपुर, गोबिन्द नगर, शंकर पार्क, राजिंदरा नगर, टैगोर नगर, अग्रसैन नगर, जनकपुरी, इंद्रपुरी, विश्कर्मा नगर, शिवपुरी कॉलोनी, तारा नगर,मुडा मंडी इत्यादि इलाको का दौरा किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगले 3 महीने आप सब मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करें आपका अगला निशाना विधानसभा होना चाहिए आप सभी मिलकर अगले 3 महीने काँग्रेस की नीतियों का प्रचार घर घर तक करे ताकि अगली आने वाली काँग्रेस की सरकार में आपकी हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस को इसबार 36 बिरादरी का भरपूर समर्थन हासिल हुआ। जनता समझ चुकी है कि बीजेपी के पास लोगों को जात-धर्म के नाम पर भड़काने और लड़वाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन जनता बंटवारे की नहीं बल्कि भाईचारे की राजनीति को पसंद करती है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा का वोट 12% घटा है जबकि कांग्रेस गठबंधन के वोटों में लगभग 20% की बढ़ोतरी हुई है। तमाम राज्यों के मुकाबले हरियाणा में इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा 47.6 प्रतिशत वोट मिले हैं। कांग्रेस ने इसबार 46 विधानसभाओं पर बड़ी जीत दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि लोकसभा सीटों के हिसाब से देंखें तो अंबाला में कांग्रेस को 18.6% ज्यादा तो बीजेपी को 2019 के मुकाबले 11.1% कम वोट मिले हैं। भिवानी में कांग्रेस को 21% ज्यादा तो बीजेपी को 13.8% कम वोट हासिल हुए हैं। फरीदाबाद में कांग्रेस को 20.3% ज्यादा तो बीजेपी को 15.1% कम वोट मिले। गुरुग्राम में कांग्रेस को 11.6% ज्यादा तो बीजेपी को 10.4% वोट कम हासिल हुए हैं। हिसार में कांग्रेस को 33% ज्यादा तो बीजेपी को 7.9% कम वोट मिले। करनाल में भी कांग्रेस का वोट 18% बढ़ा जबकि भाजपा का 15.1% कम हुआ। कुरुक्षेत्र में कांग्रेस गठबंधन के 17.9% वोट बढ़े जबकि बीजेपी के 11% कम हुए। रोहतक में 16.4% वोट बढ़े तो बीजेपी के 11.9% वोट कम हुए। सिरसा में कांग्रेस के 24.7 प्रतिशत वोट बढ़े तो बीजेपी के 17.8% कम हुए। सोनीपत में कांग्रेस के 11.4% वोट बढ़े तो बीजेपी के 5.1 प्रतिशत वोट कम हुए। यहीं रुझान तमाम विधानसभा क्षेत्रों में भी देखने को मिला।

इस रुझान और राजनीतिक लहर से स्पष्ट है कि जनता विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। क्योंकि हरियाणा की जनता समझ चुकी है कि बीजेपी सरकारी शिक्षा, पक्की नौकरी और एससी-ओबीसी का आरक्षण खत्म करना चाहती है। हरियाणा में बीजेपी ने अपनी आरक्षण विरोधी नीतियों को लागू कर दिया है। यही वजह है कि बीजेपी प्रदेश में खाली पड़े 2 लाख पदों पर पक्की भर्तियां नहीं कर रही है। एक साजिश के तहत कौशल निगम के जरिए खाली पदों को भरा जा रहा है। क्योंकि कौशल निगम में ना किसी तरह की पारदर्शिता है, ना मेरिट और ना ही आरक्षण।

इसी तरह बीजेपी ने गरीब, किसान व एससी-ओबीसी परिवारों को शिक्षा से वंचित करने के लिए सरकारी संस्थानों की फीस में कई-कई गुणा बढ़ोत्तरी कर दी। एमडीयू में सरकार ने सीधे 5 गुणा फीस बढ़ाकर अपनी नीति को साफ कर दिया है। जाहिर है कि अगर सरकारी शिक्षा और नौकरियां ही नहीं रहेंगी तो आरक्षण अपने आप खत्म हो जाएगा।उन्होंने बताया कि आरक्षण को खत्म करने के लिए ही बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर लिमिट को 8 से घटकर 6 लाख कर दिया। इसे लाखों परिवारों का आरक्षण खत्म हो गया। लेकिन कांग्रेस सरकार इसे बढ़कर 10 लाख करेगी ताकि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ मिल सके। कांग्रेस किसी भी सूरत में बीजेपी को दलित-पिछड़ों के अधिकारों से खिलवाड़ नहीं करने देगी।

•भाजपा सरकार युवाओ की दुश्मन क्यों बन बैठी:-निर्मल सिंह•भाजपा शासन में चाहे नौकरी के लिए परीक्षा हो या प्रवेश के लिए परी...
11/06/2024

•भाजपा सरकार युवाओ की दुश्मन क्यों बन बैठी:-निर्मल सिंह

•भाजपा शासन में चाहे नौकरी के लिए परीक्षा हो या प्रवेश के लिए परीक्षा, परीक्षा तंत्र से लोगों का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है :- निर्मल सिंह,

अम्बाला शहर:--हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने आज अम्बाला शहर के जैतपुरा, जोधपुर, जनधेडी, दानीपुर, कलावड, छपरा ,काठगढ रोशनपुर, कंगवाल, भुनी,सोटी,सोंटा,जनसुई,गोरसिया,
जनसुआ,निहारसी,जगोली,शेखुपुर,ननयोला,लौटा,खुर्चनपुर ,बटरोहन, पंजोला,मलौर,इस्माइलपुर,भूडगंपुर,टेंगडीया,अहमा,भड़ी,डूडियाना,मानकपुर,डंगडेहरी,लोहगढ़,घेलखुर्द,देवीनगर,घेल,निजामपुर,लिहारसा इत्यादि गांवो का दौरा करके लोकसभा चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान कराने व तपती धूप में दिन रात एक करने वाले कार्येकर्ताओं धन्यवाद किया । इस अवसर पर निर्मल सिंह ने एक बार फिर कार्येकर्ताओं को कहा कि आप सब इस लड़ाई को योद्धा बनकर लड़े ओर जीते, आपसे बेहतर इस इलाका की लड़ाई कोई नही लड़ सकता! आपने अनेको गर्मियां, सर्दियां, धूप-छाँव, सत्ता-विपक्ष सब मेरे साथ मिलकर बिता दिए, अब बारी है विधानसभा चुनाव की तो आज से ही मेरा हर कार्यकर्ता निर्मल सिंह बनकर चुनाव मैदान में उतर जाए और मुझे विश्वास है कि अगले तीन महीने आप घर नहीं बैठोगे और हर घर तक काँग्रेस की नीतियों का बढ़ चढ़ कर प्रचार भी करोगे।

निर्मल सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार युवाओ की दुश्मन बन बैठी है! उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET में धांधली के आरोपों की सरकार निष्पक्ष जांच कराए, और इस पूरे प्रकरण में सरकार यह सुनिश्चित करे कि धांधली में शामिल कोई भी दोषी बच न सके और निर्दोष को बिना वजह फंसाया न जाये। निर्मल सिंह ने कहा कि पेपर लीक, फर्जीवाड़ा,धांधली ने युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है। पहले देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के पेपर लीक होने की खबरें आईं और अब NEET परीक्षा परिणाम में धांधली के आरोपों से लाखों युवाओं और उनके परिवार चिंता में हैं। परीक्षार्थियों को अपने भविष्य पर काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में चाहे नौकरी के लिए परीक्षा हो या प्रवेश के लिए परीक्षा हो, परीक्षा तंत्र से लोगों का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है। परीक्षा देने वाले युवाओ का आरोप है कि एक ही परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों को बराबर अंक मिलना जाँच प्रणाली पर संदेह पैदा करता है! इसके साथ समय की बर्बादी के नाम पर "ग्रेस मार्क्स" देने ने गड़बड़ियों ने लाखों अभ्यर्थियों की वर्षों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। निर्मल सिंह ने इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर छात्रों की मांग के मुताबिक न्याय दिलाने की मांग की।

निर्मल सिंह ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की पारदर्शिता और शुचिता को बनाए रखना सरकार और परीक्षा कराने वाली एजेंसियों की सबसे पहली जिम्मेदारी होती है, क्योंकि इस प्रकार की कथित अनियमितता, धांधली से लाखों युवा छात्रों की वर्षों की मेहनत, सपनों और भविष्य पर सीधा कुठाराघात होता है। युवा छात्र और उनके माता-पिता बड़ी उम्मीदों से अपने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं परंतु जब परीक्षा में धांधली होती है तो इनकी भी सारी उम्मीदें टूट जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन से ये परीक्षा हुई उसी दिन से सामने आई गड़बड़ियों की खबर से गड़बड़झाले का शक सभी को हो गया था। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार युवाओं को पेपर लीक, परीक्षा रद्द, भर्ती रद्द और नौकरियों में छंटनी करके लगातार चोट पहुंचा रही है।

09/06/2024

अंबाला छावनी पुली मूवी देखने के लिए दशकों में भर उत्साह

09/06/2024

अंबाला छावनी
*टांगरी नदी के अंदर अवैध कब्जे के खिलाफ इक्क्ठा हुए लोग

*टांगरी नदी में मलबा डालकर अवैध पक्का निर्माण किया*

*टांगरी नदी के बहाव के रास्ते को खुलवाने व पुल से 200मीटर के दायरे में पक्के निर्माण के खिलाफ इक्क्ठा हुए

वार्ड नंबर 10, 11, 12, 18, 19, 15 के निवासी आज रविवार टांगरी नदी के अंदर हो रहे अवैध निर्माण व 8 से 10 फ़ीट मलबा डालकर नदी के बहाव के रास्ते को अवरुद्ध करने के खिलाफ टांगरी नदी के अंदर टांगरी पुल के पास इक्क्ठा हुए। वार्ड 10 के अंतर्गत आने वाले गाँव चंदपुरा, सरसेहरी, रामपुर व करधान, नगल, खोजकीपुर, कॉलोनी आज़ाद नगर, कमल नगर, अर्जुन नगर, विकासपुरी, पूजा विहार, प्रभु प्रेम पुरम से इक्क्ठा हुए निवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई की गत वर्ष भी हमारे यहाँ टांगरी नदी के कारण बाढ़ का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब कुछ लोगों के कारण टांगरी नदी के बहाव को रोकने के कार्य किया जा रहा है और अगर इस बरसाती नदी में गत वर्ष की तरह जायदा पानी आ गया तो हम सभी लोगो को फिर से भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा हम अभी पिछले नुकसान से उभर नहीं पाए है और अब ये मानव निर्मित आपदा को हम झेल नहीं पाएंगे।

07/06/2024

अंबाला छावनी के मिनर्वा कंपलेक्स में पुली मूवी देखने के लिए जनता की भारी भीड़ इस मौके पर हमारी संवाददाता आंचल ने मूवी देखने आए दर्शकों से खास बातचीत के कुछ मुख्य अंश

अंबाला छावनी में मौसम ने ली करवट तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू गर्मी से मिलेगी राहत
05/06/2024

अंबाला छावनी में मौसम ने ली करवट तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू गर्मी से मिलेगी राहत

04/06/2024

सुरेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में वरुण चौधरी की जीत का जशन

04/06/2024

वरुण चौधरी के जीत के जशन में डूबा अंबाला

04/06/2024

अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी वरुण चौधरी की जीत का जशन मनाते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता

02/06/2024

हरियाणा में भाजपा को होगा भारी नुकसान

भगवान परशुराम सेवा समिति रजि 1069 अम्बाला कैंट की मीटिंग नग्गल करधान भगवान परशुराम मंदिर अम्बाला कैंट में हुई ।समिति के ...
01/06/2024

भगवान परशुराम सेवा समिति रजि 1069 अम्बाला कैंट की मीटिंग नग्गल करधान भगवान परशुराम मंदिर अम्बाला कैंट में हुई ।
समिति के हवन इंचार्ज सतीश शर्मा ने बताया कि जून महीने के पहले रविवार 2 जून को समिति का मासिक हवन यज्ञ नग्गल करधान भगवान परशुराम मंदिर में सुबह 9 बजे होगा।
सतीश शर्मा ने बताया कि पहले रविवार को मासिक हवन यज्ञ में मुख्य यजमान समिति के खजांची शशिकांत पराशर ओर उनकी धर्मपत्नी सुनीता पराशर होंगे हवन यज्ञ मंदिर के पंडित शम्भू नाथ जी द्वारा करवाया जाएगा।
समिति के सचिव राजेश गोल्डी शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम मंडित में हररोज सुबह और शाम को मंदिर के पंडित शम्भू नाथ जी द्वारा की जाती हैं और हररोज नय सदस्य द्वारा शाम को मंदिर में प्रसाद वितरण किया जाता हैं।
इस मीटिंग में अतुल शर्मा, सुरिंदर राजू शर्मा, शशिकांत पराशर,सुरेश कौशिक,राजेश गोल्डी शर्मा, सुनीता पराशर ओर अन्य सदस्य मजूद रहे।

31/05/2024

अंबाला छावनी के पूजा विहार एक मकान में लगी आग मौके पर पहुंची डायल 112 वह दमकल विभाग की टीम ने आकर आग पर काबू पाया आज सुबह 9:00 के करीब पूजा विहार के रहने वाले दीपक वर्मा के घर में आग लग गई जिसमें मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने दमकल विभाग को सूचित किया दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया

Address

Rajshahi Division

Telephone

+918708395493

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Savitri Hindi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Savitri Hindi News:

Videos

Share