Chhattisgarh Kiran

  • Home
  • Chhattisgarh Kiran

Chhattisgarh Kiran Chhattisgarh kiran is a national magazine.
(1)

28/04/2024

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, राहुल, प्रियंका और खरगे भरेंगे हुंकार

http://cgkiran.social-card-share.top/i7iyuy
28/04/2024

http://cgkiran.social-card-share.top/i7iyuy

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, राहुल, प्रियंका और खरगे भरेंगे हुंकार

10/04/2024

कवासी लखमा के पक्ष में प्रचार करने 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आयेंगे राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव प्रचार में पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बड़े बड़े नेताओं और स्टार प्रचारकों का बस्तर दौरा शुरू हो गया हेै। अब छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का चुनाव को कुछ ही दिन बचे हुए है ऐसे में पार्टीयों ने प्रचार तेज कर दिया है। बस्तर में चुनाव जीतने के लिए कांगे्रस और बीजेपी दोनों अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.बता दें कि बस्तर लोकसभा का चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को होना है इसके लिए भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी पिछले दिनों 8 अप्रैल को शंखनाद कर चुके है और भाजपा के पक्ष में जोर-शोर से प्रचार कर चुके है। वहीं अब बस्तर में राहुल गांधी का प्रचार के लिए 13 अप्रैल को आना निश्चित हो चुका है कांगे्रस कार्यकर्ता बड़ी जोर-शोर से इसकी तैयारी में लग गये है। बस्तर में इस बार चुनावी जंग जोरदार होने वाला है. पीएम मोदी बस्तर में पहले ही रैली कर चुके हैं. अब 13 अप्रैल को राहुल गांधी की बस्तर में सभा होनी है. राहुल गांधी की सभा को शानदार बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता जुट गए हैं. 19 अप्रैल को बस्तर में पहले चरण का मतदान होना है. राहुल गांधी के आने से पहले कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. कांग्रेस की कोशिश होगी कि राहुल गांधी की रैली को पीएम के रैली की तरह सफल बनाया जाए. राहुल गांधी बस्तर सीट पर प्रचार करेंगे तो उसका असर कांकेर लोकसभा सीट पर भी होगा. छत्तीसगढ़ में बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के लिए प्रचार करने राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर पहुंच रहे हैं.
राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा कि स्टार प्रचारकों दौरा शुरू हो रहा है. 13 को राहुल गांधी बस्तर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद लगातार बड़े नेताओं का आगमन होगा. प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े का दौरा भी होगा होगा.

06/04/2024

कांग्रेस के घोषणापत्र में 30 लाख नौकरी, गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख का वादा
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के साथ साथ किसानों और युवाओं को भी साधने की कोशिश की है. अपने घोषणा पत्र को कांग्रेस ने न्याय पत्र का नाम दिया है. बता दें की लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी. चिदंबरम और कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र को 'न्याय पत्र' नाम दिया गया है। इसमें तमाम वर्गों के लिए न्याय पर जोर दिया गया है जिसमें महिला, युवा, किसान, गरीब आदि शामिल हैं। पार्टी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है और यह सरकार अमीरों के लिए है। हमें बेरोजगारी हटानी है और लोगो को सक्षम बनाना है. न्याय पत्र में तमाम वर्गों और क्षेत्रों के लिए न्याय के 10 स्तंभों जोर दिया गया है। न्याय पत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान न्याय के पांच स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया गया था। इनमें युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की घोषणा की गईं थीं। इनमें 25 गारंटियां निकलती हैं। इन सभी को भी घोषणा पत्र में शामिल किया गया है।
30 लाख सरकारी नौकरियां

पार्टी ने ‘युवा न्याय' के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है। पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय' के तहत जाति जनगणना कराने की ‘गारंटी' दी है। उसने ‘किसान न्याय' के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है।

कांग्रेस के घोषणा पत्र की 10 खास बातें?

1. कांग्रेस ने कहा है कि उनका घोषणा पत्र वर्क, वेल्थ और वेलफेयर पर आधारित है। वर्क से मतलब रोजगार, वेल्थ मतलब आमदनी और वेलफेयर मतलब, योजनाओं के फायदे दिलाना।

2. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि वे वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध करते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव पहले जैसे ही तय समय पर करवाएंगे। देवेंद्र फडणवीस का गंभीर आरोप- नाना पटोले ने की सांसद संजय धोत्रे के मौत की कामना

3. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा कि, वोटिंग EVM के जरिए होगी लेकिन VVPAT की पर्ची से मिलान किया जाएगा।

4. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में साफ-साफ कहा है कि पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पर लगाम लगाई जाएगी। हर मामले को पहले संसद या राज्य विधानमंडलों की निगरानी में लाया जाएगा।

5. कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आर्थिक-सामाजिक जाति जनगणना करवाएगी। कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं गरीब सामान्य वर्ग को मिलने वाले आरक्षण पर 50% का कैप हटाएगी।

6. कांग्रेस शिक्ष -नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को मिलने वाले 10% आरक्षण को बिना किसी भेदभाव के सभी जाति और समुदाय के लोगों के लिए लागू कराएगी।

7. कांग्रेस अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सभी रिक्त पदों को एक साल के अंदर भरेगी। कांग्रेस सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में संविदा भरतीयों की जगह नियमित भर्तियां करेगी। अभी जो संविदा कर्मी हैं उनका नियमतीकरण करेगी। जम्मू कश्मीर के स्कूलों में शानदार एजुकेशन स्ट्रक्चर, स्मास्ट क्लास सुविधाएं और क्वालिटी एजुकेशन

8. कांग्रेस घर बनाने के लिए और बिजनेस शुरू करने के लिए अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति समुदाय के लोगों को मिलने वाले लोन की सीमा को बढ़ाएगी। कांग्रेस भूमिहीनों को जमीन वितरित करेगी। कांग्रेस अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों से आने वाले ठेकेदारों को सार्वजनिक कार्यों के अनुबंध अधिक मिले, इसके लिए सार्वजनिक खरीद नीति का दायरा बढ़ाएगी।

9. छात्रों के लिए कांग्रेस ने क्या-क्या किए वादें कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग समुदाय के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को दोगुना करेगी, विशेष रूप से उच्च शिक्षा के लिए। कांग्रेस अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्रों को विदेशों में पढ़ने में मदद करेगी, पीएचडी छात्रवृत्ति की संख्या दोगुनी की जाएगी। कांग्रेस गरीब छात्रों, विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालयों का हर ब्लॉक तक विस्तार करेगी। कांग्रेस पढ़ाई और चर्चा-परिचर्चा को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में अंबेडकर भवन-सह-पुस्तकालय स्थापित करेगी। कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को निजी शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण देने के लिए संविधान के अनुच्छेद 15 (5) के संदर्भ में एक कानून बनाएगी।

10. मजदूरों के लिए कांग्रेस ने क्या-क्या किए वादें? कांग्रेस मैला उठाने की कुप्रथा को खत्म करेगी। सभी मैला उठाने वालों को किसी दूसरे कार्य के लिए कुशल बनाया जाएगा और उन्हें नौकरी प्रदान की जाएगी। हाथ से मैला उठाने के काम पर रखने वाले व्यक्ति को दंडित किया जाएगा। साथ ही मैला उठाने के काम के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सफाई कर्मचारियों के परिवारों को 30 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। टैंकों की सफाई करने वाली मशीनों को खरीदने के लिए पर्याप्त संसाधन आवंटित करेगी, जिससे मानव अपशिष्टों को हटाया जा सके। सभी सफाई कर्मचारियों के लिए मुफ्त बीमा सुनिश्चित किया जाएगा।

युवाओं के लिए

1. पहली नौकरी पक्की गारंटी देने के लिए शिक्षु (अप्रेंटिस) एक्ट, 1961 को हटाकर प्रशिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) अधिकार अधिनियम लाया जाएगा। यह कानून 25 वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या कॉलेज स्नातक के लिए, निजी एवं सरकारी क्षेत्र की कंपनी में एक साल का प्रशिक्षुता कार्यक्रम प्रदान करेगा। इस कानून के तहत, हर प्रशिक्षु को एक लाख रुपए प्रति वर्ष का मानदेय दिया जाएगा।

2. नौकरी परीक्षाओं के लिए पेपर लीक (प्रश्न पत्र लीक) होने के मामलों का निपटारा करने के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों का गठन और पीड़ितों को आर्थिक मुआवजा।

3. केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर स्वीकृत लगभग 30 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा।

4. स्टार्ट-अप के लिए फंड ऑफ फंड्स योजना का पुनर्गठन किया जाएगा और उपलब्ध फंड का 50 प्रतिशत, 5,000 करोड़ रुपए देश के सभी जिलों में समान रूप से आवंटित किया जाएगा।

5. उन आवेदकों को एक बार कि राहत मिलेगी, जो महामारी के समय 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2021 के दौरान सरकारी परीक्षा नहीं दे सके।

6. सरकारी परीक्षाओं और सरकारी पदों के लिए आवेदन शुल्क समाप्त किया जाएगा।

7. सभी छात्र शैक्षिक ऋणों के संबंध में 15 मार्च 2024 तक ब्याज सहित ऋण की देय राशि को माफ किया जाएगा और बैंकों को सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी।

8. 21 वर्ष से कम आयु के प्रतिभाशाली और उभरते खिलाड़ियों को प्रति माह 10,000 रुपये की खेल छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा।

महिलाओं के लिए

1. प्रत्येक गरीब भारतीय परिवार को बिना शर्त नकद हस्तांतरण के रूप में एक लाख रुपए प्रति वर्ष प्रदान करने के लिए एक महालक्ष्मी योजना शुरू करने का संकल्प लिया है। हितग्राहियों की पहचान सबसे जरूरतमंद परिवारों में से की जाएगी।

2. यह राशि सीधे घर की सबसे बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। बुजुर्ग महिला के नहीं रहने पर इसे परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य के खाते में स्थानांतरित किया जाएगा।

3. कांग्रेस ने कहा कि संविधान का (106वां) संशोधन अधिनियम महिलाओं के प्रति भाजपा के विश्वासघात का प्रतीक है। संशोधन अधिनियम में कुटिल प्रावधान हैं जी लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में सीटों के आरक्षण को 2029 के बाद ही लागू करने की अनुमति देंगे। कांग्रेस इन कुटिल प्रावधानों को हटा देगी और संशोधन अधिनियम को तुरंत लागू किया जाएगा। महिलाओं के लिए एक-तिहाई आरक्षण उन राज्य विधानसभाओं में लागू हो जाएगा, जो 2025 के विधानसभा चुनावों में चुनी जाएंगी।

4. 2025 से महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की आधी (50 प्रतिशत) नौकरियां आरक्षित किया जाएगा।

5. महिलाओं के वेतन में भेदभाव को रोकने के लिए 'समान काम, समान वेतन' का सिद्धांत लागू किया जाए।

6. कांग्रेस महिलाओं को दिए जाने वाले संस्थागत ऋण की मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि किया जाएगा।

7. विवाह, उत्तराधिकार, विरासत, गौद-लेना, संरक्षकता आदि के मामलों में महिलाओं और पुरुषों का समान अधिकार होना चाहिए। सभी कानूनों की समीक्षा किया जाएगी।

किसानों के लिए

1. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दी जाएगी।

2. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) को एक वैधानिक निकाय बनाया जाएगा।

3. खरीद केंद्रों और एपीएमसी पर किसान-विक्रेता को देय न्यूनतन समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) सीधे किसान के बैंक खाते में डिजिटल रूप से जमा किया जाएगा।

4. फसल बीमा को खेत और किसान के अनुरूप बनाया जाएगा। किसान से बीमा राशि के अनुसार प्रीमियम लिया जाएगा और सभी वावीं का निपटान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।

5. बड़े गांवी और छोटे शहरों में किसानों के लिए खुदरा बाजार स्थापित किया जाएगा, ताकि किसान अपनी उपज ला सकें और उपभोक्ताओं को बेच सकें।

शिक्षा के लिए

1. सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की शिक्षा को निःशुल्क एवं अनिवार्य बनाने के लिए शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) अधिनियम में में संशोधन।

2. सरकारी स्कूलों में विभिन्न प्रयोजनों के लिए विशेष शुल्क लेने की प्रथा को समाप्त किया जाएगा।

3. राज्य सरकारों के परामर्श से केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की संख्या बढ़ाया जाएगा।

संविधान रक्षा का वादा

1. कांग्रेस ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव' के विचार को अस्वीकार करती है।

2. ईवीएम की दक्षता और मतपत्र की पारदर्शिता को संयोजित करने के लिए चुनाव कानूनों में संशोधन। मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा, लेकिन मतदाता मशीन से उत्पन्न मतदान पर्ची को वीवीपैट (VVPAT) इकाई में रख और जमा कर सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक वोट मिलान का मिलान वीवीपैट पर्ची मिलान से किया जाएगा।

3. संविधान की दसवीं अनुसूची में संशोधन किया जाएगा और दलबदल करने वाले विधायक वा सांसद को विधानसभा या संसद की सदस्यता से स्वतः अयोग्य घोषित किया जाएगा।

4. भोजन और पहनावे, प्यार और शादी एवं भारत के किसी भी हिस्से में यात्रा और निवास की व्यक्तिगत पसंद में हस्तक्षेप नहीं। सभी कानून और नियम जो अनुचित रूप से हस्तक्षेप करते हैं उन्हें रद्द किया जाएगा।

5. संसद के दोनों सदन साल में 100 दिनों के लिए चलेंगे। सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सदन में विपक्षी बेंच द्वारा सुझाए गए एजेंडे पर चर्चा के लिए समर्पित किया जाएगा। दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों को किसी भी राजनीतिक दल से अपना संबंध तोड़ना होगा, तटस्थ रहना होगा।

6. योजना आयोग को बहाल किया जाएगा।

7. पुलिस, जांच और खुफिया एजेंसियां सख्ती से कानून के अनुसार काम करेंगी। जिन बेलगाम शक्तियों का अभी वो प्रयोग करते हैं, उन्हें कम कर दिया आएगा। जैसा भी मामला ही, उन्हें संसद या राज्य विधानमंडलों की निगरानी में लाया जाएगा।

8. कानून को शस्त्र बनाकर उपयोग करने, मनमानी तलाशी, जब्ती और कुर्की, मनमानी और अंधाधुंध गिरफ्तारियां, थर्ड डिग्री तरीकों, लंबी हिरासत, हिरासत में मौतों और बुलडोजर न्याय को समाप्त करने का वादा।

04/04/2024

...ऐसे में कहीं बैलेट पेपर से चुनाव की मंशा तो नहीं ! राजनांदगांव सीट के लिए नामांकन पत्र लेने उमड़ी लोगों की भीड़

प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है जहा दुसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है वही लोगो में चुनाव के प्रति भारी उत्सुकता देखि जा रही है. चुनाव प्रचार का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है. सियासी दल जाल बुनने में लग गए हैं. प्रत्याशी वो हर फार्मूले की तलाश में हैं, जो उन्हें जीत के करीब लेकर जाएं. बता दें की छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का दंगल अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है. दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीट पर चुनाव होने हैं. लेकिन इन तीनों सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा राजनांदगांव सीट की चर्चा चल रही है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रत्याशी बनने के बाद इस सीट पर मुकाबला रोमांचक नजर आने लगा है। प्रदेश की निगाह इसी सीट पर टिकी हुई है। इसी बीच आज नामांकन दाखिले की अंतिम दिन से एक दिन पूर्व इस सीट से बड़े पैमाने पर लोगों ने अपनी दावेदारी करते हुए सर्वाधिक फॉर्म लेकर प्रदेश में इस लोक सभा सीट को चर्चा में ला दिया है। जिसमे मिहिलाएं सबसे ज्यादा रूचि दिखाई है .
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल ने पाटन क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निष्पक्ष चुनाव के लिए बैलेट पेपर से चुनाव की बात कही थी,उन्होंने कहा था कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए तो 384 प्रत्याशी का आंकड़ा पार करना होगा।तब ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव होंगे।भूपेश बघेल की इस बात का राजनांदगांव लोकसभा सीट पर व्यापक असर दिखाई दिया।आज नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 4 अप्रैल से पूर्व कलेक्टर कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र लेने वालों का रेला नजर आया।

राजनांदगांव लोकसभा सीट के सभी ब्लॉकों से बड़े पैमाने पर लोग 50-60 की संख्या में नामांकन फार्म लेने पहुंचे। लोग फार्म लेने लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।इनमें से कई लोग ऐसे थे,जो एक ही गांव और मोहल्ले से थे।इनमें ज्यादातर संख्या महिलाओं की नजर आई।नामांकन फार्म लेने पहुंची महिलाओं ने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। बड़े पैमाने पर राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए दर्जनों लोग एक के बाद एक कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचते रहे और निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक इस सीट से 210 लोगों ने नामांकन फॉर्म ले लिया।इनमें दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी के नाम से फार्म लिया। जानकारी यह भी मिली है कि राजनांदगांव से 450 लोग नाम निर्देशन पत्र लेने की तैयारी में हैं. ऐसे में लगभग 450 लोग अगर इस सीट पर नामांकन दाखिल कर लेते हैं तो यहां बैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं. अब देखना होगा कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से कितने लोग नाम वापसी तक चुनाव मैदान में डटे रहते हैं.

29/03/2024

बेमौसम बारिश से फसलें चौपट, सीएम विष्णु देव साय ने दिया मदद का भरोसा

29/03/2024

कांग्रेस ने दुर्ग के नेताओ पर खेला दांव, क्या ये विधायक लगाएंगे बेड़ा पार ?

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमे दुर्ग शहर का दबदबा रहा है. पहली सूची में 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. दूसरी सूची में 1 और तीसरी सूची में 4 प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के साथ ही सभी 11 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस के 4 प्रत्याशी जो दुर्ग जिले से हैं उनमें देवेंद्र यादव भिलाई से विधायक हैं, उन्हें बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने टिकट दिया है। वहीं पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से प्रत्याशी बनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव मैदान में हैं, जबकि दुर्ग लोकसभा सीट से राजेंद्र साहू प्रत्याशी हैं। ये सभी नेता दुर्ग जिले से आते है. छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले को अक्सर सियासत का दुर्ग कहा जाता है। कांग्रेस ने हाल ही में अपने जो 4 लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है, उसने इस बात को सच साबित कर दिखाया है। कांग्रेस ने इस चुनाव में दुर्ग के कई कद्दावर नेताओं पर दांव लगाया है। कांग्रेस और बीजेपी एस बार किसी भी हालत में चुनाव जितना चाह रहे है. कांग्रेस के दुर्ग जिले से प्रत्याशी उतारने पर बीजेपी जहां इसे लेकर तंज कर रही है तो वहीं कांग्रेस भी बीजेपी को आईना दिखा रही है। आखिर दुर्ग के नेताओं पर कांग्रेस और बीजेपी की इतनी निर्भरता क्यों हैं? और क्या राजनीति का केंद्र बिंदु दुर्ग है जहा से चंदूलाल चंद्राकर और मोतीलाल वोरा से लेकर भूपेश बघेल तक दुर्ग जिला प्रदेश की सियासत में दबदबा रहा है. कांग्रेस इसे भुनाने की कोशिश कर रहा है. कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट पर नजर दौड़ाए तो यह बात चौकाती है की कांग्रेस ने 4 लोकसभा सीटों पर दुर्ग जिले के कद्दावर नेताओं पर भरोसा जताया है। यही वजह है कि सियासत के दुर्ग को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो चली है। बता दें की ऐसा पहली बार हो रहा है जब बीजेपी और कांग्रेस ने एक साथ 5 अलग-अलग सीटों पर दुर्ग के नेताओं पर भरोसा जताया हो। छत्तीसगढ़ की सियासत पर दुर्ग के नेताओं के दबदबे का क्या दूरगामी असर देखने को मिलता है। वहीँ बीजेपी भी इसमे पीछे नही है वह भी दुर्ग की कद्दावर नेता सरोज पांडेय को कोरबा से चुनाव लड़वा रही है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 1 मौजूदा सांसद सहित 3 विधायक और 3 पूर्व विधायक को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं 2019 में लोकसभा हारने वाले प्रत्याशी को भी दोबारा मौका दिया है. सिर्फ 3 सीटों पर नए चेहरे को पार्टी ने मौका दिया है. कांग्रेस में सबसे खास बात यह है कि एक ही जिले से 4 प्रत्याशी हैं. इनमें 3 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिसे गृह क्षेत्र के बाहर भेजकर पार्टी चुनाव लड़ा रही है. अब देखना यह है की क्या ये नेता विधायक कांग्रेस को जितने में सक्षम होते है या फिर मोदी की गारेंटी के आगे ढेर हो जाते है.

रायपुर लोकसभा सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबलालोकसभा चुनाव की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को मतदान की ...
20/03/2024

रायपुर लोकसभा सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला

लोकसभा चुनाव की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को मतदान की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि राजधानी में बीजेपी ने पार्टी के सीनियर नेता और साय सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को टिकट दिया है, इनमें से कुछ सीटें ऐसी हैं जहां जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसी ही सीटों में शामिल है छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बृजमोहन अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं उन्हें टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने विकास उपाध्याय को मैदान में उतारा है। रायपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर कई दशकों से भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व रहा है। इसमें भी यहां पर रमेश बैस 7 बार सांसद रह चुके हैं। रमेश बैस 1989 में रायपुर सीट से पहली बार सांसद बने। इसके बाद 1991 में हुए चुनाव में कांग्रेस के विद्याचरण शुक्ला को रायपुर सीट से सांसद बनने का मौका मिला। दोबारा जब 1996 में लोकसभा चुनाव हुए तो रमेश बैस ने जीत हासिल की। इस चुनाव के बाद से रमेश बैस ने कभी पीछ मुड़कर नहीं देखा। रमेश बैस ने 1996 के बाद 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में लगातार रायपुर सीट पर जीत हासिल की। हालांकि 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर सीट पर सुनील सोनी को उम्मीदवार बना दिया और उन्होंने भी यहां पर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई। वहीं इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया है।
बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सबसे सीनियर नेता माने जाते हैं, वह लगातार 8 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. खास बात यह है कि वह अभिविभाजित मध्य प्रदेश की सुंदरलाल पटवा सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं, जबकि छत्तीसगढ़ की रमन सरकार में भी वह लगातार मंत्री रहे हैं. उन्होंने रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट को बीजेपी के गढ़ में तब्दील कर दिया है. साय सरकार में भी उन्हें मंत्री बनाया गया है.

भाजपा से मैदान में उतरे बृजमोहन अग्रवाल- भाजपा ने रायपुर सीट पर आठ बार के विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। बृजमोहन अग्रवाल अविभाजित मध्यप्रदेश में पटवा सरकार में भी मंत्री रहे। इसके बाद रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में वह मंत्री रहे हैं। एक मई 1959 को रायपुर में जन्मे बृजमोहन अग्रवाल ने एलएलबी की डिग्री भी ली है। मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार भी प्रदान किया जा चुका है। बता दें कि 1977 में बृजमोहन अग्रवाल ने मात्र 16 साल की उम्र में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ले ली थी। इसके बाद वर्ष 1981 और 1982 के दौरान वे छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे। 1984 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। फिर 1988 से 1990 तक वह भाजयुमो के युवा मंत्री भी रहे। 1990 में वे पहली बार मध्यप्रदेश विधानसभा में वह विधायक चुनकर आए। वे राज्य के सबसे युवा एमएलए थे। इसके बाद से 1993, 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 और 2023 में वे विधायक चुने गए।

कांग्रेस को विकास उपाध्याय पर भरोसा- एक तरफ भाजपा ने जहां बृजमोहन अग्रवाल को चुनाव में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने पार्टी के कद्दावर नेता रहे विकास उपाध्याय को लोकसभा की टिकट दिया है। विकास उपाध्याय रायपुर जिले की पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने तीन बार के मंत्री रह चुके राजेश मूणत को चुनाव में शिकस्त दी थी। छात्र जीवन से ही वह राजनीति में उतर गए। कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई से जुड़ गए। इसके बाद उन्होंने एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर पूरा किया। छात्र जीवन के बाद विकास उपाध्याय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी रहे। राजनीति में उनका ये सिलसिला लगातार आगे बढ़ता रहा और आज वह विधायक के बाद लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं।

http://cgkiran.social-previews.top/qdxult
20/03/2024

http://cgkiran.social-previews.top/qdxult

बेमौसम बारिश से फसलें चौपट, सीएम विष्णु देव साय ने दिया मदद का भरोसा

15/03/2024

कांग्रेस ने खोल दिए पत्ते, राजनांदगांव में बीजेपी को भूपेश बघेल देंगे कड़ी चुनौती

15/03/2024

रोजगार पंजीयन एप का हुआ शुभारंभ
बेरोजगार युवा मोबाईल एप से कर सकेंगे रोजगार पंजीयन

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम में रोजगार पंजीयन के लिए मोबाईल एप और ई-रोजगार पोर्टल का शुभारंभ किया। शर्मा ने कहा कि इस एप के सहयोग से मोबाईल से ही जिसमे घर बैठे कहीं से भी आवेदक को रोजगार सहायता हेतु पंजीयन एवं नवीनीकरण की सुविधा प्राप्त होगी। वे अपने सारे डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकेेंगे। साथ ही रोजगार की सूचना भी मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस एप में आवेदक को नवीनीकरण की सुविधा प्राप्त होगी और अभिलेखों के सत्यापन आधार ओटीपी के माध्यम से होगा। साथ ही इसके लिए कार्यालय में उपस्थिति देने की आवश्यकता नही होगी। एस.एम.एस. के माध्यम से पंजीयन नंबर एवं पोर्टल पर लॉग-इन हेतु आई.डी. एवं पासवर्ड प्राप्त होंगे।

http://cgkiran.createsocialcard.top/3wm7tzwa
09/03/2024

http://cgkiran.createsocialcard.top/3wm7tzwa

कांग्रेस ने खोल दिए पत्ते, राजनांदगांव में बीजेपी को भूपेश बघेल देंगे कड़ी चुनौती

01/03/2024

प्रदेश की महिलाएं बढ़ रही हर दिशा में आगे

26/02/2024

नए राशन कार्ड वितरण प्रारंभ ....

25/02/2024

परीक्षा के समय एकाग्रता के लिए खानपान पर रखे सावधानी, दिमाग रहेगा शांत

http://cgkiran.createsocialcard.top/97qfjv6b
25/02/2024

http://cgkiran.createsocialcard.top/97qfjv6b

परीक्षा के समय एकाग्रता के लिए खानपान पर रखे सावधानी, दिमाग रहेगा शांत

23/02/2024

अगर परीक्षा का डर है, और समाधान पाना चाहते हैं तो इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल…
बोर्ड परीक्षार्थियों के परीक्षा संबंधी भय और तनाव को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 22 फरवरी से एक हेल्पलाइन शुरू कर दी है। हेल्पलाइन में स्थापित टोल फ्री नंबर-18002334363 पर आज पहला दिन परीक्षा भय एवं तनाव संबंधी समस्याओं से संबंधित 61 फोन काल प्राप्त हुए, इनका निराकरण मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, विषय विशेषज्ञ, मंडल के अधिकारियों द्वारा करते हुए परामर्श दिया गया।
हेल्पलाईन में आज अंग्रेजी विषय की विषय विशेषज्ञ सुश्री अंजू सूद ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा के तैयारी के संबंध में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया और मनोचिकित्सक डॉ. स्वाती शर्मा द्वारा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। हेल्पलाईन में छत्तीसगढ़ राज्य के दूरस्थ अंचलों जैसे - कोरबा, बस्तर, जांजगीर-चांपा, कवर्धा, सारंगढ़, अम्बिकापुर और अन्य जिलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछे गए। हेल्पलाईन का संचालन मंडल के उप सचिव श्री जे.के. अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शुक्रवार 23 फरवरी को गणित विषय के विषय विशेषज्ञ श्री अखिल खरे और मनोवैज्ञानिक डॉ. वर्षा वरवंडकर विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाईन में उपस्थित रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षाओं के संदर्भ में परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व यह हेल्पलाइन प्रारंभ की गई है। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन में मंडल के टोल फ्री नंबर-18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधन कर सकते हैं। रविवार और अवकाश को छोड़कर हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक विषय विशेषज्ञ एवं मंडल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

21/02/2024

छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र, ओजस्वी नेता, यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णुदेव साय को जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं.....

21/02/2024

धान की सीधी बुआई से 25 प्रतिशत पानी और प्रति हेक्टेयर 6 हजार रूपये लागत में कमी

Address


Telephone

+919131766047

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhattisgarh Kiran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chhattisgarh Kiran:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share