CelebrityBlog5

  • Home
  • CelebrityBlog5

CelebrityBlog5 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from CelebrityBlog5, Digital creator, .
(1)

मार्मिक कथा....एक बार अवश्य पढ़ें 🙏एक पंडित जी रामायण कथा सुना रहे थे। लोग आते और आनंद विभोर होकर जाते। पंडित जी का नियम...
01/10/2023

मार्मिक कथा....एक बार अवश्य पढ़ें 🙏

एक पंडित जी रामायण कथा सुना रहे थे। लोग आते और आनंद विभोर होकर जाते। पंडित जी का नियम था रोज कथा शुरू करने से पहले "आइए हनुमंत जी बिराजिए" कहकर हनुमान जी का आह्वान करते थे, फिर एक घण्टा प्रवचन करते थे। वकील साहब हर रोज कथा सुनने आते। वकील साहब के भक्तिभाव पर एक दिन तर्कशीलता हावी हो गई।
उन्हें लगा कि महाराज रोज "आइए हनुमंत जी बिराजिए" कहते हैं तो क्या हनुमान जी सचमुच आते होंगे!

अत: वकील साहब ने पंडित जी से पूछ ही डाला- महाराज जी, आप रामायण की कथा बहुत अच्छी कहते हैं।
हमें बड़ा रस आता है परंतु आप जो गद्दी प्रतिदिन हनुमान जी को देते हैं उसपर क्या हनुमान जी सचमुच बिराजते हैं?

पंडित जी ने कहा… हाँ यह मेरा व्यक्तिगत विश्वास है कि रामकथा हो रही हो तो हनुमान जी अवश्य पधारते हैं।

वकील ने कहा… महाराज ऐसे बात नहीं बनेगी।
हनुमान जी यहां आते हैं इसका कोई सबूत दीजिए ।
आपको साबित करके दिखाना चाहिए कि हनुमान जी आपकी कथा सुनने आते हैं।

महाराज जी ने बहुत समझाया कि भैया आस्था को किसी सबूत की कसौटी पर नहीं कसना चाहिए यह तो भक्त और भगवान के बीच का प्रेमरस है, व्यक्तिगत श्रद्घा का विषय है । आप कहो तो मैं प्रवचन करना बंद कर दूँ या आप कथा में आना छोड़ दो।

लेकिन वकील नहीं माना, वो कहता ही रहा कि आप कई दिनों से दावा करते आ रहे हैं। यह बात और स्थानों पर भी कहते होंगे,इसलिए महाराज आपको तो साबित करना होगा कि हनुमान जी कथा सुनने आते हैं।

इस तरह दोनों के बीच वाद-विवाद होता रहा।
मौखिक संघर्ष बढ़ता चला गया। हारकर पंडित जी महाराज ने कहा… हनुमान जी हैं या नहीं उसका सबूत कल दिलाऊंगा।
कल कथा शुरू हो तब प्रयोग करूंगा।

जिस गद्दी पर मैं हनुमानजी को विराजित होने को कहता हूं आप उस गद्दी को आज अपने घर ले जाना।
कल अपने साथ उस गद्दी को लेकर आना और फिर मैं कल गद्दी यहाँ रखूंगा।
मैं कथा से पहले हनुमानजी को बुलाऊंगा, फिर आप गद्दी ऊँची उठाना।
यदि आपने गद्दी ऊँची कर दी तो समझना कि हनुमान जी नहीं हैं। वकील इस कसौटी के लिए तैयार हो गया।

पंडित जी ने कहा… हम दोनों में से जो पराजित होगा वह क्या करेगा, इसका निर्णय भी कर लें ?.... यह तो सत्य की परीक्षा है।

वकील ने कहा- मैं गद्दी ऊँची न कर सका तो वकालत छोड़कर आपसे दीक्षा ले लूंगा।
आप पराजित हो गए तो क्या करोगे?
पंडित जी ने कहा… मैं कथावाचन छोड़कर आपके ऑफिस का चपरासी बन जाऊंगा।

अगले दिन कथा पंडाल में भारी भीड़ हुई जो लोग रोजाना कथा सुनने नहीं आते थे,वे भी भक्ति, प्रेम और विश्वास की परीक्षा देखने आए।
काफी भीड़ हो गई।
पंडाल भर गया।
श्रद्घा और विश्वास का प्रश्न जो था।

पंडित जी महाराज और वकील साहब कथा पंडाल में पधारे... गद्दी रखी गई।
पंडित जी ने सजल नेत्रों से मंगलाचरण किया और फिर बोले "आइए हनुमंत जी बिराजिए" ऐसा बोलते ही पंडित जी के नेत्र सजल हो उठे ।
मन ही मन पंडित जी बोले… प्रभु ! आज मेरा प्रश्न नहीं बल्कि रघुकुल रीति की पंरपरा का सवाल है।
मैं तो एक साधारण जन हूँ।
मेरी भक्ति और आस्था की लाज रखना।

फिर वकील साहब को निमंत्रण दिया गया आइए गद्दी ऊँची कीजिए।
लोगों की आँखे जम गईं ।
वकील साहब खड़े हुए।
उन्होंने गद्दी उठाने के लिए हाथ बढ़ाया पर गद्दी को स्पर्श भी न कर सके !

जो भी कारण रहा, उन्होंने तीन बार हाथ बढ़ाया, किन्तु तीनों बार असफल रहे।

पंडित जी देख रहे थे, गद्दी को पकड़ना तो दूर वकील साहब गद्दी को छू भी न सके।
तीनों बार वकील साहब पसीने से तर-बतर हो गए।

वकील साहब पंडित जी महाराज के चरणों में गिर पड़े और बोले महाराज गद्दी उठाना तो दूर, मुझे नहीं मालूम कि क्यों मेरा हाथ भी गद्दी तक नहीं पहुंच पा रहा है।

अत: मैं अपनी हार स्वीकार करता हूँ।
कहते है कि श्रद्घा और भक्ति के साथ की गई आराधना में बहुत शक्ति होती है। मानो तो देव नहीं तो पत्थर।

प्रभु की मूर्ति तो पाषाण की ही होती है लेकिन भक्त के भाव से उसमें प्राण प्रतिष्ठा होती है तो प्रभु बिराजते है।

श्री राम जी की जय.....
हे नाथ! हे मेरे नाथ!! आप कृपा के सागर है!!!

जय सियाराम 🙏

रामायण की इन 10 चौपाई को पढ़ने मात्र से मिलता है संपूर्ण रामायण पाठ का लाभ।◆ मनोकामना पूर्ति एवं सर्वबाधा निवारण हेतु-" ...
01/10/2023

रामायण की इन 10 चौपाई को पढ़ने मात्र से मिलता है संपूर्ण रामायण पाठ का लाभ।

◆ मनोकामना पूर्ति एवं सर्वबाधा निवारण हेतु-

" कवन सो काज कठिन जग माही।
जो नहीं होइ तात तुम पाहीं।। "

◆ भय व संशय निवृत्ति के लिए-

" रामकथा सुन्दर कर तारी।
संशय बिहग उड़ाव निहारी।।"

◆ अनजान स्थान पर भय के लिए मंत्र पढ़कर रक्षारेखा खींचे-

" मामभिरक्षय रघुकुल नायक।
धृतवर चाप रुचिर कर सायक।। "

राम नवमीः भगवान राम जन्म स्तुति, इसके पाठ से होती संतान सुख की प्राप्ति

◆ भगवान राम की शरण प्राप्ति हेतु-

" सुनि प्रभु वचन हरष हनुमाना।
सरनागत बच्छल भगवाना।। "

◆ विपत्ति नाश के लिए-

" राजीव नयन धरें धनु सायक।
भगत बिपति भंजन सुखदायक।। "

◆ रोग तथा उपद्रवों की शांति हेतु-

" दैहिक दैविक भौतिक तापा।
राम राज नहिं काहुहिं ब्यापा।। "

◆ आजीविका प्राप्ति या वृद्धि हेतु-

" बिस्व भरन पोषन कर जोई।
ताकर नाम भरत असहोई।। "

◆ विद्या प्राप्ति के लिए-

" गुरु गृह गए पढ़न रघुराई।
अल्पकाल विद्या सब आई।। "

◆ संपत्ति प्राप्ति के लिए-

" जे सकाम नर सुनहिं जे गावहिं।
सुख संपत्ति नानाविधि पावहिं।। "

◆ शत्रु ना श के लिए-

" बयरू न कर काहू सन कोई।
रामप्रताप विषमता खोई।। "

सियावर रामचंद्र जी की जय 🙏
जय श्री कृष्ण ❤️

क्या हमारे ऋषि मुनि पागल थे?जो कौवों के लिए खीर बनाने को कहते थे?और कहते थे कि कौवों को खिलाएंगे तो हमारे पूर्वजों को मि...
30/09/2023

क्या हमारे ऋषि मुनि पागल थे?

जो कौवों के लिए खीर बनाने को कहते थे?

और कहते थे कि कौवों को खिलाएंगे तो हमारे पूर्वजों को मिल जाएगा?

नहीं, हमारे ऋषि मुनि क्रांतिकारी विचारों के थे।
यह है सही कारण।

क्या पीपल या बड़ के बीज मिलते हैं?

इसका जवाब है नहीं....
बरगद या पीपल की कलम जितनी चाहे उतनी रोपने की कोशिश करो परंतु नहीं लगेगी।
कारण प्रकृति/कुदरत ने यह दोनों उपयोगी वृक्षों को लगाने के लिए अलग ही व्यवस्था कर रखी है।
यह दोनों वृक्षों के बीज कौवे खाते हैं और उनके पेट में ही बीज की प्रोसेसिंग होती है और तब जाकर बीज उगने लायक होते हैं। उसके पश्चात
कौवे जहां-जहां बीट करते हैं, वहां-वहां पर यह दोनों वृक्ष उगते हैं।
पीपल जगत का एकमात्र ऐसा वृक्ष है जो round-the-clock ऑक्सीजन O2 छोड़ता है और बरगद के औषधि गुण अपरम्पार है।
देखो अगर यह दोनों वृक्षों को उगाना है तो बिना कौवे की मदद से संभव नहीं है इसलिए कौवे को बचाना पड़ेगा।

और यह होगा कैसे?

मादा कौआ भादो महीने में अंडा देती है और नवजात बच्चा पैदा होता है।
तो इस नयी पीढ़ी के उपयोगी पक्षी को पौष्टिक और भरपूर आहार मिलना जरूरी है इसलिए ऋषि-मुनियों ने कौवों के नवजात बच्चों के लिए हर छत पर श्राद्ध के रूप मे पौष्टिक आहार की व्यवस्था कर दी।
जिससे कि कौवों की नई जनरेशन का पालन पोषण हो जाये......

इसलिए दिमाग को दौड़ाए बिना श्राद्ध करना प्रकृति के रक्षण के लिए नितांत आवश्यक है।
घ्यान रखना जब भी बरगद और पीपल के पेड़ को देखो तो अपने पूर्वज तो याद आएंगे ही क्योंकि उन्होंने श्राद्ध दिया था इसीलिए यह दोनों उपयोगी पेड़ हम देख रहे हैं।

सनातन धर्म पे उंगली उठाने वालों, पहले सनातन धर्म को जानो फिर उस पर ऊँगली उठाओ। जब आपका विज्ञान नही था, तब हमारे सनातन धर्म को पता था कि किस बीमारी का इलाज क्या है, कौन सी चीज खाने लायक है कौन सी नहीं...? अथाह ज्ञान का भंडार है हमारा सनातन धर्म और उनके नियम, मैकाले के शिक्षा पद्धति में पढ़ के केवल अपने पूर्वजों, ऋषि मुनियों के नियमों पर ऊँगली उठाने के बजाय , उसकी गहराई को जानिये 🙏

30/09/2023

Virat Kohli my man 🤩🤩
Unbelievable frenzy for him.
Character, quality that makes him not quite the same as others.





16/09/2023

कृतं मे दक्षिणे हस्ते जयो मे सव्य आहितः।
गोजिद् भूयासमश्वजिद् धनञ्जयो हिरण्यगर्भ।🙏

13/09/2023

Send a message to learn more

Jay bala ji
12/09/2023

Jay bala ji

11/09/2023

महाकालेश्वर बाबा ज्योतिर्लिंग के अद्भुत दर्शन 🙏
#शिव #

28/08/2023

महाकाल के अद्भुत अलौकिक भस्म आरती दर्शन ❣️🙏🙌हर हर शम्भू 👏

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग। सभी देशवासियों को बधाई🇮🇳🚀🚀
23/08/2023

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग। सभी देशवासियों को बधाई🇮🇳🚀🚀

23/08/2023

❤️🙌

Send a message to learn more

21/08/2023

देखिए जब लड़की ने अपनी ही सहेली को भाभी बना लिया तो क्या हुआ?😅😝

20/08/2023

अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलं
शन्खपालं धृततराष्ट्रं च तक्षकं कालियं तथा
एतानि नव नामानि नागानाम च महात्मनं
सायमकाले पठेन्नीत्यं प्रातक्काले विशेषतः
तस्य विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत।




20/08/2023

❤️

Send a message to learn more

19/08/2023

श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुर सुधार |
बरनौ रघुवर बिमल जसु, जो दायक फल चारि |
🙏🏼



Address

Jammu City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CelebrityBlog5 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

Nearby media companies