Jan Haryana

Jan Haryana For Real-time News updates, providing latest and updated information on various topics, including po
(3)

LIVE 75th Republic Day 2023 Parade: 75वां गणतंत्र दिवस समारोह https://www.youtube.com/watch?v=2YP2lom4qhkLive from 09:00...
26/01/2024

LIVE 75th Republic Day 2023 Parade: 75वां गणतंत्र दिवस समारोह
https://www.youtube.com/watch?v=2YP2lom4qhk
Live from 09:00AM on Rustam TV and Rustam Videos

https://youtube.com/live/2YP2lom4qhk

LIVE 75th Republic Day 2023 Parade: 75वां गणतंत्र दिवस समारोह | President Draupadi Murmu| 26 Januaryदेशभर में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। रिपब्लिक डे परे...

30/06/2020

कोरोना के दौर में पीएम का छठा संबोधन LIVE / प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- दुनिया से तुलना करें तो भारत कोरोना के मामले में संभली हुई स्थिति में है, लेकिन अनलॉक में लापरवाही बढ़ती जा रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया से तुलना करें तो भारत कोरोना के मामले में संभली हुई स्थिति में है, लेकिन अनलॉक में लापरवाही बढ़ती जा रही है। लोगों को लॉकडाउन की तरह ही सतर्कता दिखाने की जरूरत है। जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा। यह प्रधानमंत्री का छठवां राष्ट्र के नाम संबोधन होगा, जो वह कोरोना के दौर में देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना के दौर में अब तक के संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना के दौर में अब तक के संबोधन

पहला संबोधन- 19 मार्च: जनता कर्फ्यू का ऐलान।
दूसरा संबोधन- 24 मार्च: 21 दिन का लॉकडाउन।
तीसरा संबोधन- 3 अप्रैल: दीप जलाने की अपील।
चौथा संबोधन- 14 अप्रैल: लॉकडाउन-2 की घोषणा।
पांचवां संबोधन- 12 मई: 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, लॉकडाउन 4.0 का ऐलान।

https://youtu.be/fMk1oMnuW7o
12/05/2020

https://youtu.be/fMk1oMnuW7o

प्रधानमंत्री मोदी जी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों ....

Free PUBG Tournament Join NowSolo vs Solo PUBG MobileTotal Player : 100Prize : Rs.251Per Kill : Rs.1Entry Fee : Rs.0For ...
17/04/2020

Free PUBG Tournament Join Now
Solo vs Solo PUBG Mobile
Total Player : 100
Prize : Rs.251
Per Kill : Rs.1
Entry Fee : Rs.0
For Join Download Royal Battle app
downloadling link is https://download.royalbattle.in/royalbattle.apk
aaj hi match hai shaam ko download kre app aur Join kre match
------
Join Now Royal Battle

24/03/2020

प्रधानमंत्री मोदी जी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा कर रहे है। देश को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी जी। देखिये लाइव
Address to nation.

देखें कैसे फैलता है कोरोनावायरस और कैसे बचे।https://youtu.be/YGZMrZ4fyi0कोरोनावायरस से एक साथ हम इसके खिलाफ लड़ सकते हैं...
14/03/2020

देखें कैसे फैलता है कोरोनावायरस और कैसे बचे।
https://youtu.be/YGZMrZ4fyi0
कोरोनावायरस से एक साथ हम इसके खिलाफ लड़ सकते हैं। इस बीमारी का एकमात्र इलाज एहतियात है। सावधान रहे। दिए गए निर्देशों का पालन करें, सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
बार बार हाथ धोइए
आंख, नाक और मुंह में हाथ लगाने से बचें
लिफ्ट का बटन और दरवाजों का हैंडल न पकड़ें
​पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते वक्त बरतें सावधानी
​दूसरों से हाथ मिलाने से बचें
​भीड़भाड़ वाली जगह जैसे- मॉल या सिनेमा जाने से बचें
सांपला सिटी

Novel Corona Virus कोरोनावायरस से एक साथ हम इसके खिलाफ लड़ सकते हैं। इस बीमारी का एकमात्र इलाज एहतियात है। सावधान रहे। दिए गए .....

29/02/2020

अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आज शाम 7:30 बजे से जन हरियाणा फेसबुक पेज पर लाइव देख सकते है।

14/01/2020

पलवल / जांच में आरोपी 14 साल का पाया तो कोर्ट ने महिला पर ही कराया दुष्कर्म करने का केस दर्ज
कोर्ट का तर्क- इतनी कम उम्र का लड़का 29 साल की महिला से दुष्कर्म कैसे करता
पलवल.पलवल में एक दुष्कर्म के मामले में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है, जिसके बाद केस ने नया मोड़ ले लिया है। कोर्ट के एक आदेश के बाद दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला पर शिकंजा कस गया है। जांच में आरोपी की उम्र महज 14 वर्ष पाई गई, कोर्ट ने माना कि इतनी कम उम्र का लड़का आखिर 29 साल की महिला के साथ भला कैसे दुष्कर्म करता है।

कोर्ट ने महिला थाना पुलिस को आरोप लगाने वाली महिला पर ही 4 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस जांच अधिकारी अंजू ने बताया कि 13 सितंबर 2019 को एक 29 वर्षीय विधवा महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी और चार वर्ष पूर्व बिजली का करंट लगने से उसके पति की मौत हो गई, जिसके बाद पीड़िता पलवल में किराए पर एक मकान लेकर रहने लगी उसी दौरान पीड़िता की जान-पहचान एक युवक से हो गई।

युवक महिला के घर आने-जाने लगा। उक्त युवक ने महिला को आश्वासन दिया कि वह उससे शादी कर लेगा। जिससे महिला और युवक एक साथ रहने लगे। पुलिस के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व युवक व महिला के बीच संबंध बन गए। जिससे महिला गर्भवती हो गई और उसने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया।
Source : Bhaskar

13/01/2020

पहला सुख निरोगी काया
कृपया ध्यान से सुने और देखे।
इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

12/01/2020

Microsoft Ending Support For Windows 7 From 14 January 2020 Know How To Upgrade In Window 10 Windows 7 हो जाएगा बंद, कंप्यूटर और लैपटॉप को नहीं मिलेगा सपोर्ट...

12/01/2020

How To Know If Your Number Is Being Tracked Know Full Process In Hindi If you like this video please like and if your don't like this video please dislike. I...

10/01/2020

हादसा / मोड़ पर कार को बचाने की कोशिश में बेकाबू हो नाले में पलटी बस, 2 की मौत-6 लोग गंभीर घायल
पानीपत. पानीपत में शुक्रवार को सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, पानीपत-शामली रोड पर दौड़ रही एक बस के सामने मोड़ पर एक कार आ गई। इसे बचाने की कोशिश में चालक नियंत्रण खो बैठा और यह नाले में जा पलटी। हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को आसपास के लोगों ने दौड़कर निकालना शुरू किया। हादसे के पीड़ित लोगों को बस के शीशे तोड़कर निकाला गया गया।

हादसा पानीपत-शामली रोड पर गांव छाजपुर के मोड़ पर हुआ। मृतकों की पहचान पहल सिंह (68) पुत्र अमर सिंह गांव छाजपुर, जगदीश (65) पुत्र नत्थू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस एचआर 67 ए 8117 पानीपत से शामली की तरफ जा रही थी। छाजपुर में मोड़ पर बस में जिधर से यात्री सवार होते हैं, उधर से पलट गई। इससे यात्रियों को बाहर निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बस के शीशे तोड़ कर बाहर निकालना पड़ा। कई यात्रियों को शीशे से जख्म भी हो गया। कुछ यात्री सीट के नीचे भी दबे। राहत में जुटे पुलिसकर्मियों ने उन्हें खिड़की के सहारे बामुश्किल बाहर निकाला। इसके बाद तीन जेसीबी मंगवाई गई, तब कहीं बस को उठाया गया।

इस हादसे के बारे में बस में सवार अख्‍तर और अन्य प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में करीब 40 सवारी बैठी हुई थी। दलावा शामली का कंडक्‍टर बस में पीछे यात्रियों का टिकट काट रहा था। बस काफी स्पीड से दौड़ रही थी। अचानक जब हादसा हुआ तो सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। कई एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े तो कुछ सीट के नीचे दब गए। हर तरफ चीख-पुकार का माहौल था। राहगीरों और आसपास के गांव के लोगों ने मौके पर जुट बचाव कार्य शुरू किया, तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि पहल सिंह (68) पुत्र अमर सिंह गांव छाजपुर, जगदीश (65) पुत्र नत्थू की मौत हो गई, जबकि दीपकराज चंद, महर इलाही (53) पुत्र बसीर जिला शामली उत्तर प्रदेश, आसीन पुत्र डकवाल लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, मोहित पुत्र अमरपाल बागपत यूपी घायल हैं। चालक को मामूली चोट आई है, जबकि परिचालक गंभीर है। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर

हैलो दोस्तों नमस्कार, मैं हूं आपके साथ भूपेंद्र सिंह।आज मैं आपको एक कंपनी के बारे में बताऊंगा को आइटी की सबसे बड़ी और का...
23/12/2019

हैलो दोस्तों नमस्कार, मैं हूं आपके साथ भूपेंद्र सिंह।आज मैं आपको एक कंपनी के बारे में बताऊंगा को आइटी की सबसे बड़ी और काफी पॉपुलर कंपनी है। जिसका नाम बीटीडीएम है। बीटीडीएम आइटी सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स प्रदान करती है। जैसे
✔️ वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट करना
✔️ विज्ञापन करना
✔️ फेसबुक पेज के लिए पोस्ट बनाना जैसे बैनर पोस्टर और उसे मैनेज करना
✔️ आपके शहर और गांव में विज्ञापन देना
✔️ वॉयस कॉल्स (आपकी वॉयस रिकॉर्ड कर के एक साथ बहुत अधिक नंबर पर भेजना)
✔️ बल्क एसएमएस (एक साथ बहुत अधिक एसएमएस को आपकी कंपनी, आपके बिजनेस या आपके नाम से भेजना जिसमें नाम जाता है।)
✔️ आईवीआर सर्विस जैसे आपका एक ऐसा नंबर जिस पर एक साथ आपके कस्टमर या ग्राहक कॉल्स सके। जो एक पेशेवर सर्विस प्रदान करता है। इसमें स्वागत मेसेज के साथ एक दबाए दो दबाए।
इसके साथ - साथ बीटीडीएम डोमेन नेम, वेब होस्टिंग, इंटरनेट सर्विस, बैनर्स और पोस्टर डिजाइन करना व और भी बहुत सारी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
बीटीडीएम का टेक्निकल सपोर्ट बहुत अच्छा है। वह अपने कस्टमर कि हर बात सुनते और समझते है।
बीटीडीएम आइटी सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स के अगर हमें संपर्क सूत्र कि बात करे तो उनका कस्टमर केयर और सहायता नंबर 9992224266 है। ईमेल पता है [email protected]
आप एक बार बीटीडीएम कि सेवा प्रयोग कर के देखें और अपना रिव्यू दे।
नमस्कार आज के लिए इतना ही आगे फिर मिलते है एक नए ब्लॉग के साथ तब तक के लिए जय माता दी वंदे मातरम जय भारत

04/12/2019

ब्रेकिंग न्यूज हरियाणा:

सख्ती: अब प्रदेशभर के 8500 निजी स्कूलों में नहीं लगेंगी नर्सरी, एलकेजी व युकेजी के नाम पर अवैध कक्षाएं

-मौलिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किए सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कक्षाएं बंद कराने के आदेश

-स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार ने की थी मौलिक शिक्षा निदेशालय को शिकायत

-मौलिक शिक्षा निदेशालय ने महिला एवं बाल विकास विभाग को पत्र जारी कर दिए निर्देश

-शिक्षा नियमावली के अनुसार मान्यता प्राप्त निजी स्कूल कक्षा पहली से बारहवीं तक ही कक्षाएं लगा सकता है

-शिक्षा निदेशालय ने अपनी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर मांगी थी आरटीआई, फिर हरकत में आया मौलिक शिक्षा निदेशालय

-अकेले भिवानी जिला में 300 से निजी स्कूलों में लगाई जा रही हैं अवैध कक्षाएं

-नर्सरी, एलकेजी व युकेजी कक्षाओं के नाम पर अभिभावकों की जेब पर निजी स्कूल डाल रहे डाका

-अवैध कक्षाओं के नाम पर मासिक फीस के साथ एजुअल चार्ज की भी मोटी वसूली

30/11/2019

राहत / अब हरियाणा पुलिस में फाइल ट्रैकिंग सिस्टम होगा लागू
चंडीगढ़.प्रदेश के पुलिस स्टेशन में शिकायत लेेकर आने वालों की शिकायत अब तेजी से निपटने लगेंगी। अब दूसरे विभागों की तरह पुलिस विभाग में भी फाइल ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। शिकायत मिलने से निवारण तक की स्टेट्स रिपोर्ट अब अपडेट करनी होगी।

थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के आला अफसरों तक की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। गृह मंत्री अनिल विज ने यह िनर्देेश जारी कर दिए हैं। सबसे खास बात यह है कि पुलिस अधिकारी किसी तरह की आनाकानी न कर पाएं, इसके लिए गृह मंत्री ने आगाज भी अपने कार्यालय से किया है। उनके चंडीगढ़ कार्यालय के अलावा अम्बाला में कार्यालय को भी पुलिस से संबंधित सभी शिकायतों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। इसमें यह लिखा जा रहा है कि किस जांच का जिम्मा किस अधिकारी को सौंपा और तय समय पर कार्य हुआ या नहीं। कार्य में देरी का कारण क्या रहा।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस विभाग में फाइल ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके लिए डीजीपी को पत्र लिखा है। डीजीपी ऑफिस से लेकर सभी रेंज के आईजी, पुलिस आयुक्त, एसपी के अलावा एसएचओ को इसके दायरे में लाया गया है। प्रदेश के सभी पुलिस थानों में आने वाली सभी शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करना होगा।
स्टेट मुख्यालय से रखी जाएगी नजर
हरियाणा के कई विभागों में फाइल ट्रैकिंग सिस्टम पहले से लागू है। इसके तहत जिस दिन भी फाइल आती है, उसका नंबर लगता है और फाइल पर क्या कार्रवाई हो रही है या फाइल कहीं रुकी है तो इसका कारण भी लिखना होता है। ऐसे में संबंधित व्यक्ति को मालूम होता है कि फाइल का स्टेटस क्या है। इसी तरह पुलिस विभाग की फाइलों की ट्रैकिंग होगी।

सभी थानों में कंप्यूटर व स्टाफ की कमी होगी पूरी
गृह मंत्री ने डीजीपी को आदेश दिए हैं कि सभी रेंज के आईजी, पुलिस आयुक्तों और एसपी के अलावा एसएचओ स्तर तक फाइल ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया जाए, क्योंिक हरियाणा के लगभग सभी पुलिस थानों में कंप्यूटर हैं, अधिकांश जगहों पर कंप्यूटर चलाने के लिए स्टाफ भी है। यदि किसी पुलिस थाने में स्टाफ की कमी है तो तुरंत स्टाफ की नियुक्ति होगी।
कंप्यूटर में दर्ज करनी होगी शिकायत
प्रदेश के पुलिस थानों में जो भी शिकायत आती हैं, उन सभी को कंप्यूटर में चढ़ाना होगा। जो भी शिकायतकर्ता शिकायत लेकर आएगा, उसे पंजीकरण के बाद नंबर बताया जाएगा। कहीं से भी इस नंबर की शिकायत को चेक किया जा सकेगा। ठीक इसी तरह पुलिस के आला अधिकारियों के पास जाने वाली सभी शिकायतें कंप्यूटर में दर्ज की जाएंगी।

29/11/2019

गैर हाजिर मिला तीसरा कोच भी सस्पेंड

रोहतक: खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में किए गए दौरे के दौरान शनिवार को गैर हाजिर पाए गए तीसरे कोच को भी सस्पेेंड कर दिया है। वीरवार को तीसरे कोच अनूप का सस्पेंशन लेटर आने की पुष्टि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के जिला अधिकारी सुखबीर सिंह ने की है। गौरतलब है कि शनिवार को खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह रोहतक में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे। कार्यक्रम एमडीयू के टैगोर सदन में आयोजित किया गया था, जिसके बाद मंत्री को एक निजी शूटिंग एकेडमी का उद्घाटन करने के लिए जाना था, लेकिन वह शूटिंग एकेडमी का उद्घाटन करने के बजाए सीधे राजीव गांधी खेल परिसर पहुंच गए थे, जहां तीन कोच अपने सेंटर से अनुपस्थित थे। जिनमें से कोच संजय सुहाग व सुमित्रा को पहले ही सस्पेंड करने का लेटर खेल विभाग रोहतक को पहले ही भेज दिया है।

28/11/2019

मुंबई. उद्धव ठाकरे (59) ने गुरुवार शाम 6:40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के तुरंत बाद उद्धव ने झुककर सबका अभिवादन किया। इस दौरान शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार समर्थकों के अलावा द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद थे सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उद्धव को बधाई दी, लेकिन समारोह में न शामिल हो पाने पर खेद भी जाहिर किया।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव को शपथ दिलवाई। 6 दिन पहले ही शनिवार को उन्होंने भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी। उद्धव शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि वे इस बैठक में किसानों की कर्जमाफी से जुड़ा फैसला ले सकते हैं।

इन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली

शिवसेना: विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई।

राकांपा: विधायक दल के नेता जयंत पाटिल, छगन भुजबल।

कांग्रेस: विधायक दल के नेता और 8 बार के विधायक बालासाहेब थोराट।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी

उद्धव पहली कैबिनेट बैठक में फसलों की बीमा योजना के रिव्यू का निर्णय भी लिया जा सकता है। गठबंधन की प्रेसवार्ता में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा- सरकार संकट से जूझ रहे किसानों के हक में फैसला लेगी। नाहर रिफाइनरी और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कैबिनेट मीटिंग में चर्चा होगी।

ठाकरे परिवार के लिए शिवाजी पार्क खास
ठाकरे परिवार के लिए मुंबई का शिवाजी पार्क हमेशा से खास रहा है। यही वो मैदान है, जहां से हाल में शिवसेना की दशहरा रैली में पार्टी नेता संजय राउत ने ऐलान किया था कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। यहीं बाला साहब का अंतिम संस्कार हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के लिए जहां मंच बनाया गया। उसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज की बड़ी प्रतिमा है। साथ ही बाल ठाकरे का स्मारक बना हुआ है।

28/11/2019

महाराष्ट्र में ठाकरे राज / उद्धव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, राज्यपाल ने 6 दिन में दो नेताओं को सीएम पद की शपथ दिलवाई

28/11/2019

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए उद्धव ठाकरे
लाइव : उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण समारोह शिवाजी पार्क, मुंबई से लाइव

27/11/2019

भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने कहा- अजित पवार सिंचाई घोटाले के आरोपी, पार्टी को उनका समर्थन नहीं लेना चाहिए था
महाराष्ट्र में मंगलवार को अजित पवार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी इस्तीफा दे दिया था
राकांपा-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन ने राज्यपाल कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था
28 नवंबर को शिवाजी पार्क में शाम 6 बजकर 40 मिनट पर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
मुंबई. भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने बुधवार को कहा कि पार्टी को राकांपा नेता अजित पवार का समर्थन नहीं लेना चाहिए था। उन्होंने कहा, “मेरी निजी राय यह है कि भाजपा को अजित दादा पवार का समर्थन नहीं लेना चाहिए था। वह बड़े सिंचाई घोटाले में आरोपी हैं। उन पर कई आरोप हैं। हमें उनके साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था।”

फडणवीस ने 80 घंटे बाद इस्तीफा दिया
शनिवार को सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस ने करीब 80 घंटे के बाद मंगलवार दोपहर इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस्तीफा दे चुके थे। फडणवीस ने प्रेसवार्ता में कहा था कि अजित पवार ने कहा कि कुछ निजी कारणों से वे इस गठबंधन में नहीं रह सकते। उन्होंने अपना इस्तीफा मुझे सौंपा। इसके बाद हमारे पास बहुमत नहीं है। भाजपा ने पहले दिन से एक भूमिका ली थी कि हम किसी विधायक को नहीं तोड़ेंगे। हम हॉर्स ट्रेंडिंग नहीं करेंगे, इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।

28 नवंबर को उद्धव ठाकरे शपथ लेंगे
इस घटनाक्रम के बाद देर शाम को शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को 28 नवंबर को शपथ दिलाने की बाद कही। उद्धव ‌‌‌ठाकरे 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

27/11/2019

27 नवंबर, 2019 बुधवार

🔺हिसार/करनाल: हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में बरसात, दिन का तापमान गिरा, हवाओं ने बढ़ाई ठंड

🔺 नई दिल्ली/चंडीगढ़: पूर्व सीएम चौटाला की सजा माफी की याचिका पर फैसला सुरक्षित

🔺 चंडीगढ़:नई पारी के लिए सीएमओ तैयार, सीएम ने की अहम पदों पर विश्वासपात्रों की तैनाती

🔺कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-आसमान में छाए बादलों के बीच ब्रह्मसरोवर पर दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

🔺हिसार: ट्रक आपरेटर्स की हड़ताल का असर, शहर में 200 स्टील फैक्ट्रियों से नहीं उठा 300 टन से ज्यादा माल

🔺हिसार: देशद्रोह मामले में रामपाल समेत 898 की लगी हाजिरी, छह की हुई गवाही, अगली सुनवाई 19 दिसंबर को

🔺सोनीपत में जुटे प्रदेश भर के वकील, दीवार बनाने के मामले में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से करेंगे मुलाकात

🔺सिरसा: एक दिसंबर को एनएमएमएस की छात्रवृत्ति परीक्षा, जिले के 2630 विद्यार्थी लेंगे भाग

🔺अंबाला: 22 एमएम बरसात से ठंड ने दस्तक दी, स्मॉग से मिली राहत

🔺करनाल: फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर मिलर्स और भाकियू आमने-सामने, भाकियू ने लगाया मिलर्स को बचाने का आरोप

🔺झज्जर: ट्रांस्पोर्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, सड़क पर नहीं उतरी 10 हजार से अधिक गाड़ियां

🔺पलवल: कुंडली मानेसर पलवल केएमपी एक्सप्रेस-वे में अधिग्रहित जमीन की रॉयल्टी के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन

🔺फतेहाबाद: पराली जलाए जाने वाले गांवों के सरपंचों और नंबरदारों की जवाबदेही निर्धारित करते हुए डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने तीन गांवों के सरपंच और 5 नंबरदारों को निलंबित करने के आदेश जारी किए

🔺भिवानी: दिल्ली में ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते भिवानी ट्रांसपोर्टरों के समर्थन के बावजूद हड़ताल से किया एक धड़े ने किनारा तो भिवानी पहुंची फल और सब्जियां

🔺महेंद्रगढ़/नांगल चौधरी: अगले महीने से शुरू होगा नारनौल बाईपास, ग्रीन फील्ड कॉरिडोर का निर्माण कार्य : विधायक डॉ. अभय सिंह यादव

🔺यमुनानगर: एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिल में शुरू हुई पिराई, 160 लाख क्विंटल का लक्ष्य

🔺रोहतक: साउथ एशियन गेम्स के लिए भारत की कबड्डी टीम के लिए चमारिया गांव के दीपक हुड्डा होंगे भारत के कप्तान, अमित भी टीम का हिस्सा

27/11/2019

Live : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) अपने नए मिशन के लिए तैयार है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से बुधवार सुबह एजेंसी एडवांस्ड रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-3 लॉन्च करेगी। इसके साथ अमेरिका के 13 छोटे कमर्शियल उपग्रह भी भेजे जाएंगे। यह लॉन्चिंग पीएसएलवी-सी47 रॉकेट से की जाएगी। कार्टोसैट का उपयोग मौसम और सैन्य जानकारी जुटाने में होगा।

कार्टोसैट-3 का वजन लगभग 1500 किलोग्राम है। यह थर्ड जेनरेशन के एडवांस्ड हाई रेजोल्यूशन वाले अर्थ इमेजिंग सैटेलाइटों में पहला है। 22 जुलाई को चंद्रयान-2 लॉन्च किया गया था। इसका ऑर्बिटर सफलतापूर्वक चांद की कक्षा में स्थापित हो गया, लेकिन 7 सितंबर को लैंडर विक्रम सॉफ्ट लैंडिंग करने में नाकाम रहा था।

27/11/2019

चेन्नई | इसरो बुधवार सुबह 9.28 बजे तीसरी पीढ़ी के उन्नत भू-सर्वेक्षण उपग्रह कार्टोसैट-3 की लॉन्चिंग करेगा। मंगलवार सुबह 7.28 बजे उल्टी गिनती शुरू हो गई। इसरो के मुताबिक पीएसएलवी-सी47 के जरिए कार्टोसैट-3 के साथ 13 नैनो उपग्रह भी लॉन्च होंगे। कार्टोसैट-3 का वजन 1625 किलोग्राम है। लाॅन्चिंग के 17 मिनट बाद यह अपनी कक्षा में स्थापित होगा।

26/11/2019

सुप्रीमकोर्ट का अहम फैंसला, कल होगा महाराष्ट्र में विधायकों का फ्लोर टेस्ट, प्रोटेम स्पीकर भी होगा नियुक्त।

26/11/2019

💎💎💎 ⚜🕉⚜ 💎💎💎

*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..*

*📝आज दिनांक 👉*

*📜 26 नवम्बर 2019*
*मंगलवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1941
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2076
*🇮🇳मास-* मार्गशीर्ष
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* अमावस्या-20:38 तक
*🗒पश्चात्-* प्रतिपदा
*🌠नक्षत्र-* विशाखा-09:23 तक
*🌠पश्चात्-* अनुराधा
*💫करण-* चतुष्पाद-09:37 तक
*💫पश्चात्-* नाग
*✨योग-* अतिगण्ड-20:50 तक
*✨पश्चात्-* सुकर्मा
*🌅सूर्योदय-* 06:52
*🌄सूर्यास्त-* 17:24
*🌙चन्द्रोदय-* नहीं
*🌛चन्द्रराशि-* वृश्चिक-दिनरात
*🌞सूर्यायण-* दक्षिणायने
*🌞गोल-* दक्षिणगोले
*💡अभिजित-* 11:47 से 12:29
*🤖राहुकाल-* 14:46 से 16:05 तक
*🎑ऋतु-* हेमन्त
*⏳दिशाशूल-* उत्तर

*✍विशेष👉*

*_🔅आज मंगलवार को 👉 मार्गशीर्ष बदी अमावस्या 20:38 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान - दान - श्राद्ध आदि की देवपितृकार्य भौमवती अमावस्या , गौरीतपो व्रतोद्यापन , कमला जयन्ती , बुध विशाखा नक्षत्र में 16:00 पर , मतस्य उत्सव पूर्ण (अलवर ) , राष्ट्रीय विधि / कानून / लॉ /संविधान दिवस , विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस , वैज्ञानिक श्री यशपाल जन्म दिवस , व राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (डॉ॰ वर्गीज़ कुरियन जयन्ती )।_*
*_🔅कल बुधवार को 👉 मार्गशीर्ष सुदी प्रतिपदा 19:01 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष प्रारम्भ , रूद्रव्रत (पीड़िया ) , आधी रात के बाद पीड़िया का नदी / तालाब में विसर्जन , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 08:13 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 08:13 से , चन्द्र दर्शन शुभ , श्री मल्लारीभैरव षट् /घट् रात्र प्रारम्भ , नैपच्यून मार्गी 18:03 पर , श्री हरिवंश राय बच्चन जयन्ती व श्री विश्वनाथनं प्रताप सिंह पुण्यतिथि / स्मृति दिवस।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*ऐश्वर्यस्य विभूषणं सुजनता शौर्यस्य वाक्संयमो*
*ज्ञानस्योपशम: श्रुतस्य विनयो वित्तस्य पात्रे व्यय:।*
*अक्रोधस्तपस: क्षमा प्रभवितुर्धर्मस्य निर्व्याजता*
*सर्वेषामपि सर्वकारणमिदं शीलं परं भूषणम् ।।*
*भावार्थ―*
_धन-सम्पत्ति की शोभा सज्जनता, शूरवीरता की शोभा वाक् संयम (बढ़-चढ़कर बातें न करना) , ज्ञान की शोभा इंद्रियों की शान्ति में , विद्या की शोभा विनय में , धन की शोभा सुपात्र को दान देने में, तप की शोभा क्रोध न करने में, प्रभुता की शोभा क्षमा में और धर्म का भूषण निश्छल व आडंबर रहित व्यवहार है। परन्तु इन सबका कारणरूप *शील=सदाचार* सर्वश्रेष्ठ भूषण है।_
🌹

*26 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1527 – पोप क्लीमेंस सातवें ने सम्राट कैरल पहले के साथ समझौता किया।
1688 – फ्रांस के राजा लुईस चौदहवें ने नीदरलैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1703 – भयानक तूफान में ब्रिटिश नौसेना के करीब 1500 नौसैनिक मारे गए।
1716 - पहला शेर अमेरिका में बोस्टन में दिखाया गया
1741 - फ्रैंको-बवेरियन सैनिकों ने मौरिस ऑफ सैक्सनी तूफान प्राग का आदेश दिया।
1759 – विनाशकारी भूकंप में बेरूत और दमिश्क शहर तबाह हो गए, करीब 40,000 लोग मारे गए।
1764 - फ्रांस ने जेसुइट एनोर्ड को प्रतिबंधित किया।
1784 - संयुक्त राज्य में रोमन कैथोलिक अपोस्टोलिक प्रीफेक्चर की स्थापना की गई।
1805 - वेल्स में पोंटसीसिल्ले एक्वाडक्ट खोला गया, यह 1,007 फीट (307 मीटर) ऊँचा और 126 फीट (38 मीटर) लंबा है।
1825 - प्रथम कॉलेज बिरादरी की स्थापना (कप्पा अल्फा (यूनियन कॉलेज, न्यूयोर्क ) में की गयी।
1842 - नोट्रे डेम विश्वविद्यालय स्थापना की गयी।
1851 - लंदन-पेरिस के बीच टेलीग्राफ कनेक्शन शुरू किया गया।
1867 - डेट्रॉइट के जेबी सदरलैंड द्वारा प्रथम अनुकूलित वातावरण रेल कार पेटेंट कराई गई।
1885 - पहली बार उल्कापिंड की तस्वीर ली गयी ( 27 नवम्बर 1870 का भी वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें )।
1932 - महान् क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हजार रन बनाये।
1948 – विश्व का पहला पोलराइड कैमरा बॉस्टन, अमेरिका में बेचा गया।
1948 - नेशनल कैडेट कोर की स्थापना हुई (कन्फर्म नहीं है)।
1949 - आजाद भारत के संविधान पर संविधान सभा के अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किया।
1953 – ब्रिटेन के ऊपरी सदन हाउस ऑफ़ लॉर्डस ने देश में व्यावसायिक टेलीविज़न चैनल शुरू करने के लिए पेश किए गए प्रस्ताव को मंज़ूरी दी।

1960 - भारत में पहली बार कानपुर एवं लखनऊ के बीच एसटीडी सेवा शुरु हुई।
1966 – फ्रांस की रेंस नदी के मुहाने पर विश्व के पहले ज्वारीय ऊर्जा संयत्र ने काम करना शुरू किया।
1967 - लिस्बन में बादल फटने से करीब 450 लोग मरे।
1974 – नेपाल में सस्पेंशन ब्रिज के ध्वस्त होने से करीब 140 लोग मारे गए।
1983 – ब्रिटेन में सबसे बड़ी डकैती हुई। हथियारबंद डकैतों ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर ढाई करोड़ पाउंड के सोने की लूट की थी।
1984 - इराक एवं अमेरिका ने कूटनीतिक संबंधों को पुन: स्थापित किया।
1990 – ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपा।
1992 – ब्रिटेन की संसद ने एक ऐतिहासिक फ़ैसले में ये तय किया कि ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ को अपनी आय पर कर देना होगा।
1996 - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इराक के संदर्भ में 'आयल फ़ॉर फ़ुड डील' प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।
1997 - पाक सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने मुख्य न्यायाधीश को निलम्बित किया।
1998 - तुर्की के प्रधानमंत्री मेसुत यिल्माज ने संसद में अपनी सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद इस्तीफ़ा दिया।
1998 - कंबोडिया के वर्तमान प्रधानमंत्री हुनसेन को औपचारिक रूप से पुन: देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ।
1998 - माहे (सेशल्स) में इस्रायल की 'लीनोर अबार्गिल' 1998 की 'मिस वर्ल्ड' चुनी गईं।
1998 - टोनी ब्लेयर आॅयरलैंड की संसद को संबोधित करने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने।
2001 - नेपाल में 200 माओवादी विद्रोही मारे गये; देश में आपातकाल लागू।
2002 - बीबीसी के सर्वेक्षण में विंस्टन चर्चिल महानतम ब्रिटिश नागरिक चुने गये।
2006 - इराक बम धमाके में 202 लोगों की जान गई।
2008 - भारत के मुंबई नगर में आत्मघाती आतंकवादी हमला हुआ। आतंकवादियों ने ताज होटल में घुसकर अनेक अतिथियों को बंधक बना लिया। इसे भारतीय सेना ने तीन दिनों की कार्यवाई के पश्चात् मुक्त करा लिया। मुंबई में हुए इस आतंकवादी हमले में 164 लोग मरे, 250 से अधिक घायल।
2012 - सीरिया में हवाई हमले में दस बच्चों की मौत, 15 घायल।
2012 - अरविंद केजरीवाल ने एक नये राजनैतिक दल आम आदमी पार्टी का गठन किया।

*26 नवंबर को जन्मे व्यक्ति👉*

1477 – इटली के विख्यात नाविक सेबैस्टियन कैबो का फलोरंस नगर में जन्म हुआ।
1754 – प्रसिद्ध जर्मन लेखक जॉर्ज फॉस्टर का जन्म हुआ।
1881 - नाथूराम प्रेमी - प्रसिद्ध लेखक, कवि, भाषाविद और सम्पादक।
1917 - बीरेन मित्रा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे।
1919 - राम शरण शर्मा - भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद।
1921 – देश के श्वेत क्रांति के जनक माने-जाने वाले व प्रसिद्ध उद्योगपति वर्गीज कुरियन का जन्म में हुआ।
1923 - वी. के. मूर्ति - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफ़र ।
1926 - यशपाल (वैज्ञानिक) - भारत के मशहूर वैज्ञानिक और शिक्षाविद थे।
1926- रवि राय, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ।

*26 नवंबर को हुए निधन👉*

1855 – एडम मिसकिए विच नामक पोलैंड के कवि और लेखक का उसमानी शासन की राजधानी इस्तांबूल में निधन हुआ।
1894 – जर्मनी के गणितज्ञ और भौतिकशास्त्री हेनरी रोडल्क हर्टज़ का 37 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
2008 - हेमंत करकरे - 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी और मुम्बई के आतंक विरोधी दस्ते के प्रमुख थे।
2008 - विजय सालस्कर - मुंबई पुलिस में सेवारत एक वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे।
2011 - बिहार की विद्वत्परंपरा की कड़ी के महत्वपूर्ण स्तंभ लेखक कुमार विमल ।
2014 - तपन राय चौधरी - प्रसिद्ध इतिहासकार।

*26 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 राष्ट्रीय विधि / कानून / लॉ / संविधान दिवस ।
🔅 विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस ।
🔅 वैज्ञानिक श्री यशपाल जन्म दिवस ।
🔅 राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (डॉ. वर्गीस कुरियन जयन्ती)।

*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

25/11/2019

पानीपत आते रहते हैं विज, इसलिए पुलिस ने सिटी थाने से एक्सीडेंटल गाड़ियों का कबाड़ हटा माल गोदाम भेजा
पानीपत। हाईवे पर स्काईलार्क के नजदीक बने सिटी पुलिस थाने के कर्मचारी थाने की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं। यह सब गब्बर इमेज वाले प्रदेश के गृहमंत्री और अनिल विज की सख्ताई का असर है। 16 नवंबर को विज ने सिटी थाने का दौरा किया था। लेट आने पर महिला सब-इंस्पेक्टर निर्मला को निलंबित करने के साथ-साथ थाने में दराज खोलकर फाइलें खंगाली थी।

इसके बाद शुक्रवार 22 नवंबर को आईजी योगेंद्र सिंह नेहरा औचक निरीक्षण करने के लिए सिटी थाने पहुंचे तो गठरियों में बंद केसों की फाइलों को साफ करवाकर अलमारियों में रखवाया। साथ ही जल्द से जल्द थानों से कबाड़ हटाने के निर्देश दे गए थे। दो दिन बाद ही पुलिस थानों को सुंदर बनाने में जुट गई। सिटी और सदर थानों की सफाई करने में पुलिस सबसे पहले इसलिए जुटी क्योंकि ये स्काईलार्क के नजदीक हैं, यहां विज कभी भी धमक सकते हैं।

आईजी ने पूरे थाने को लगा दिया था गठरियां उठाने, कागज पढ़ने में
22 नवंबर को आईजी योगेंद्र सिंह नेहरा ने सिटी थाने में रखी फाइलों को देखकर कहा था कि इस तरह कैसे पता लगेगा कि कौन सी फाइल किस केस की है। उन्होंने पूरे थाने के कर्मचारियों को लगाकर गठरियां परिसर में रखवा दी थी। इसके बाद कर्मियों से एक एक कागज को पढ़ कायदे से रखवाया था।

25/11/2019

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शराब की बोतलें लेकर पहुंचे आप नेता जयहिंद, कहा- सीएम और डिप्टी सीएम को दूंगा गिफ्ट
हरियाणा मेंआम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्षनवीन जयहिंद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें वहदेशी औरअंग्रेजी शराब की बोतलें लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा किदेशी बोतल सीएम मनोहर लाल खट्टर को गिफ्टभेजूंगा तो अंग्रेजी बोतल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को गिफ्ट भेजूंगा। नवीन जयहिंदसरकार द्वारा शराब ठेकों को बंद करवाने के लिए लाए जा रहे नए नियम का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार को सबसे पहले रिहायशी इलाकों में चल रहे ठेकों को बंद करने का आदेश देना चाहिए था।

हरियाणा सरकार जल्द ही यह नियम ला रही है कि जो भी ग्राम सभा या गांव के 10 प्रतिशत मतदाता अगर ये लिखकर दे देते हैं कि वे अपने गांव में ठेका बंद करवाना चाहते हैं तो उनके गांव से शराब का ठेका बंद कर दिया जाएगा। जयहिंद का कहना है कि सरकार ने जो 10 प्रतिशत की शर्त लगाई है, वह गलत है। इस झंझट में कोई नहीं पड़ेगा।

नवीन जयहिंद ने कहा किभाजपा और जजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि शराब ठेकों को गांव में खुलने नहीं दिया जाएगा। अब सरकार 10 प्रतिशत मतदाताओं के हस्ताक्षर की शर्त लगा रही है। सरकार ने पहली कलम से विधायकों के भत्ते बढ़ाने का काम तो कर लिया लेकिन ठेकों को बंद करवाने की बात नहीं की।

जयहिंद ने यह भी कहा किसरकार जनता का बेवकूफ बना रही है। सरकार को 10 प्रतिशत लोगों के हस्ताक्षर की शर्त लगानी थी तो उसे बंद करवाने की बजाए खुलवाने पर लगानी थी, कि जिस भी गांव के लोगों को लगता है कि उनके गांव में ठेका खुलना चाहिए, वे 10 प्रतिशत मतदाता हस्ताक्षर कर खुलवा सकते हैं।

उन्होंनेकहा कि सरकार को तय करना है कि नौजवानों को दूध पिलाना है या शराब पिलानी है। विधानसभा में इसके लिए स्पेशल सेशन बुलाया जा रहा है। विपक्ष को इसका विरोध करना चाहिए। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इसका विरोध करना चाहिए, वे विपक्ष के नेता हैं।जयहिंद नेकहा कि यदि सरकार ने ऐसा किया तो वे पूरे हरियाणा में सरकार के खिलाफ अभियान चलाएंगे और शराब की बोतलें इकट्ठा करके सीएम और डिप्टी सीएम के पास भेजेंगे।

25/11/2019

सिरसा और फतेहाबाद समेत प्रदेश के सात जिलों में पंचायत विभाग में करोड़ों रुपये का घपला, जांच शुरू

हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में करोड़ों रुपये का घोटाला होने की आशंका है। राज्य के कई जिलों में बिना पंचायत समितियों के प्रस्ताव और बिना टेंडर के ठेकेदारों को काम आवंटित किए जा रहे हैं। नियम यह है कि 20 लाख रुपये से अधिक के काम ऑनलाइन टेंडर के जरिये ही हो सकते हैं।

सबसे अधिक शिकायत फतेहाबाद, सिरसा और जींद जिलों की हैं। डिप्टी सीएम दुष्ंयत चौटाला ने इन तीनों समेत सात जिलों में पंचायत विभाग के इस भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दे दिए हैं।

जिन जिलों में जांच होनी है, उनका कोई अधिकारी जांच में शामिल नहीं किया गया। उदाहरण के लिए यदि जींद जिले में जांच की जा रही है तो हिसार के अधिकारियों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खास बात यह है कि पंचायत विभाग के इस भ्रष्टाचार की जांच किसी दूसरे विभाग के अधिकारी करेंगे। दुष्यंत चौटाला को रिपोर्ट मिली है कि यह करोड़ों रुपये का गोलमाल है, जो पिछले काफी समय से चल रहा था। जांच के लिए एक जिले में चार अधिकारियों की टीम तैयार की गई है।

इस चार सदस्यीय टीम में अलग-अलग विभागों के चार अधिकारी होंगे। बिना टेंडर और बिना वर्क अलाट हुए किए जा रहे कामों का अधिकतर रिकार्ड कब्जे में लिया जा चुका है।

लाख से अधिक के काम बिना टेंडर शुरू, दुष्यंत चौटाला ने दिए जांच के आदेश

अफसरों की सात टीमें गठित, जांच का जिम्मा दूसरे जिलों के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को सौंपा

कई अफसरों पर गिरेगी गाज

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में करीब 200 अधिकारियों के विरुद्ध चल रही जांच संबंधी फाइल दुष्यंत चौटाला पहले ही तलब कर चुके हैं। अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर ठेकेदारों ने काम शुरू कर रखे हैं।

सैकड़ों ऐसे विकास कार्य हैं, जो 70 प्रतिशत तक पूरे हो चुके हैं, लेकिन किसी का भी टेंडर नहीं हुआ है। पंचायत समिति की बैठकों में भी इन कार्यो को लेकर प्रस्ताव पास नहीं हुआ है। अधिकारियों के साथ सेटिंग के कारण ठेकेदारों ने पहले ही काम शुरू कर दिए थे। जांच रिपोर्ट दुष्यंत सीएम मनोहर लाल से मंत्रणा करेंगे। भ्रष्टाचार के मामले में सीएम पहले से ही सख्त रुख रखते हैं। ऐसे में सातों जिलों की जांच रिपोर्ट कई अधिकारियों के गले की फांस बन सकती है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Haryana:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share