Er. Manish

Er. Manish - Navodayan

- Digital Media Consultant

शुभ कदम!बधाई!!
28/01/2024

शुभ कदम!
बधाई!!

मेरे phone contact list में दो हज़ार लोगों का नंबर Saved है , जिसमें हर जाति , वर्ग , धर्म के लोग हैं ! उत्तर भारत से दक...
22/01/2024

मेरे phone contact list में दो हज़ार लोगों का नंबर Saved है , जिसमें हर जाति , वर्ग , धर्म के लोग हैं ! उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक अलग-अलग समाजिक समूहों के व्यक्ति का Whatsapp Status हम देख पाते हैं !

पूरी हिन्दू आबादी के Whatsapp status पर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम, भव्य राम मंदिर 🛕 का स्वागत हो रहा है !

सारे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों ने राम-मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का स्वागत किया है , officially Poster released किया गया है !

धार्मिक , आस्था , श्रद्धा को अलग कर भी देखें तो राम-मंदिर का निर्माण का Historical Significance बहूत ज़्यादा है ! ये एक Historical events है !

भारत से दक्षिण भारत तक घर-घर अक्षत (निमंत्रण) पहुँच चुका है !

19/01/2024

~विनम्र निवेदन~
बिना 30 हजार सैलरी के कोई भी पीके के जनसुराज को ज्वाइन न करें 🙏 :P

18/01/2024

राम आएंगे

15/12/2023
15/10/2023

29/03/2023

I have reached 29K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

क्या शानदार फिल्म है बाहुबली! इसमें दिखाया गया है कि जब एक मां अपने अयोग्य बेटे को राजा बनाने की कोशिश करती है तो कैसे ए...
24/01/2023

क्या शानदार फिल्म है बाहुबली!

इसमें दिखाया गया है कि जब एक मां अपने अयोग्य बेटे को राजा बनाने की कोशिश करती है तो कैसे एक साम्राज्य का अंत हो जाता है। 🤣😆

What a brilliant movie Bahubali is! Shows how a kingdom gets screwed when a mother tries to make her dumb and arrogant son king. 🤣😆

निष्पक्ष पत्रकार अब गाँधी जी के साथ भारत जोड़ो यात्रा मेंकहीं रोज़गार की तलाश में भटक रहे हैं शायदNote: ये गोदी मीडिया न...
15/01/2023

निष्पक्ष पत्रकार अब गाँधी जी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में

कहीं रोज़गार की तलाश में भटक रहे हैं शायद

Note: ये गोदी मीडिया नही हैं

प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा और राजनीतिक महत्वाकांक्षा का सटीक विश्लेषण
16/12/2022

प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा और राजनीतिक महत्वाकांक्षा का सटीक विश्लेषण

जनसुराजी पीके की यात्रा का सचprashantkishor yatra change ...

एक चैनल था.....जिस संस्था की बुनियाद झूठ फरेब और धोखाधड़ी पर रखी गई हो उसका यही हश्र होगा।भास्कर घोष भारत सरकार का बहुत ...
08/12/2022

एक चैनल था.....
जिस संस्था की बुनियाद झूठ फरेब और धोखाधड़ी पर रखी गई हो उसका यही हश्र होगा।
भास्कर घोष भारत सरकार का बहुत शक्तिशाली आई ए एस अफसर था।वह आकाशवाणी का महानिदेशक था। फिर जब दूरदर्शन आया तो वह प्रसार भारती का सर्वेसर्वा हो गया। मंडी हाउस में कोई भी सीरियल या डाक्यूमेंट्री बिना भास्कर घोष की मर्जी के पास नहीं हो सकता था। प्रणव रॉय उस समय भारत के गिने चुने पत्रकार और समीक्षक थे।सही मायने में वह हिंदुस्तान के पहले Psephologist थे। चुनाव परिणामों की समीक्षा का ट्रेंड उन्होंने ही शुरू किया था। भास्कर घोष ने उन्हें दूरदर्शन पर एक टाइम स्लौट दे दिया जिसमें वे The world this week प्रस्तुत करने लगे। यह कार्यक्रम बहुत मशहूर हुआ। हिट हो गया समझिए। प्रणव रॉय की कंपनी का नाम था The New Delhi Television , संक्षेप में NDTV ....इसकी लोकप्रियता का यह आलम था कि इसी नाम की एक शशि कपूर की फिल्म भी 1986 में बनी न्यू देहली टाइम्स जिसमें एक पत्रकार सरकार के घोटाले उजागर करता है।
एक दिन प्रणव रॉय ने अपनी इच्छा प्रकट की अपना न्यूज चैनल शुरू करने की। तब तक भास्कर घोष सूचना प्रसारण मंत्रालय में सचिव बन गए थे। भास्कर घोष ने प्रणब राय को नो आब्जेक्शन देने की सहमति दे दी क्योंकि उस समय तक दूरदर्शन का एकाधिकार था। लेकिन उनकी एक शर्त थी कि उनकी बेटी दामाद को भी नये चैनल में रखा जाए
प्रणव रॉय ने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया।
भास्कर घोष की बेटी थी सागरिका घोष और दामाद राजदीप सरदेसाई। 7000 रुपए प्रति माह पाने वाले राजदीप सरदेसाई को 75000 रूपये महीने पर रखा गया और सागरिका घोष तो मालकिन ही थी। प्रणव रॉय के साढ़ू प्रकाश करात भी अपनी पत्नी वृंदा करात के साथ नये चैनल की बुनियाद रखने लगे। एक पत्रकार अभिसार शर्मा भी आ गया। क्योंकि उसकी पत्नी सुमोना सेन इनकम टैक्स कमिश्नर थी। कांग्रेस के नेता आर पी एन सिंह की पत्नी सोनिया सिंह भी आ गई। जम्मू कश्मीर बैंक के मालिक हसीब दर्बू की मित्र बरखा दत्त आ गई और उमर अब्दुल्ला की मित्र निधि राजदान भी चली आई। इस तरह घोर सेकुलर वामपंथी विचारधारा के लोगों का गढ़ बन गया एन डी टी वी।
लेकिन एक घटना ऐसी हुई जो अप्रत्याशित थी ।
जब नये चैनल के लिए महंगे उपकरण जैसे कैमरे,माईक,साऊंड मिक्सर आदि का आयात किया जाने वाला था तभी भास्कर घोष ने बताया कि अभी अभी एशियन गेम्स के रंगीन प्रसारण के लिए जो उपकरण आए हैं वे सब दूरदर्शन कार्यालय में ऐसे ही पड़े हुए हैं। उन्हें ले जाओ
तो एन डी टी वी दूरदर्शन के उपकरणों के साथ शुरू हो गया और अनगिनत टेप और कैसेट भी मुफ्त में मिल गया। एवज में भास्कर घोष के दामाद राजदीप सरदेसाई को एडीटर बना दिया गया। उसी समय स्टार टीवी ने जब भारत में प्रसारण की अनुमति मांगी तो भास्कर घोष ने एक शर्त रखी कि उसे एन डी टी वी के साथ ज्वांइट वेंचर में काम करना होगा और आपको जानकर हैरानी होगी कि एन डी टी वी का रूतबा ऐसा था कि स्टार टीवी की लौंचिंग पार्टी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के पी एम आवास में हुई।
अडानी ने लोकतांत्रिक तरीके से उस आतंकी अड्डे को ध्वस्त कर दिया है। आप लाख गालियां दें लेकिन अडानी ने जो किया है उसके लिए उसे बारंबार नमस्कार
अडानी व्यापारी है वह चाहता तो इन पैसों से और कोई धंधा कर लेता
लेकिन हमें हमेशा यह याद रहेगा कि कोई तो था जिसने जनमानस में घुसे इस कांटे को निकाल फेंका. . .

साभार
ब्रिगेडियर प्रताप

Copiedकोई कह रहा है कि अडानी ने एक पत्रकार को हटाने के लिए NDTV खरीद लिया है.कोई कह रहा है कि मोदी ने रवीश कुमार की आवाज़...
02/12/2022

Copied

कोई कह रहा है कि अडानी ने एक पत्रकार को हटाने के लिए NDTV खरीद लिया है.

कोई कह रहा है कि मोदी ने रवीश कुमार की आवाज़ बंद करने के लिए अपने दोस्त अडानी को कह कर NDTV खरीद लिया.

कोई कह रहा है, channel बिक गया लेकिन रवीश नहीं बिका.

ये सभी बातें बकवास हैं.... सच क्या है वह सुनिए.

अडानी ने अगस्त में खरीदा VCPL को...
VCPL वालों ने प्रणय और राधिका रॉय को 400 करोड़ का कर्ज दिया हुआ था 2008... वो भी Interest Free.....जिसके बदले में दोनों ने VCPL वालों को अपनी कंपनी RRPR में 29% stakes दिए हुए थे.... NDTV इसी RRPR का ही एक छोटा सा हिस्सा है.

कुल मिलाकर जो भी VCPL खरीदता, उसे RRPR के रास्ते NDTV में 29% stakes मिल जाते.... अडानी ने यही किया, और इसके बाद Open Offer देकर RRPR में Controlling stakes लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी.

यह पूरी दुनिया को पता था कि अगस्त में चली इस प्रक्रिया का अंत कहाँ जा कर होगा... फिर भी रवीश ठाठ से NDTV में नौकरी करते रहे और मोटी सैलरी उठाते रहे.

इतने ही खुद्दार थे तो अडानी के VCPL खरीदने पर ही इस्तीफ़ा दे देते.... क्यों नहीं दिया???

कल हुआ क्या??
कल राधिका और प्रणय रॉय ने RRPR के Director पद से इस्तीफ़ा दिया.... लेकिन दोनों अभी भी NDTV के director पद पर हैं.

वहीं एक और जाने माने पत्रकार संजय पुगलिया को नया Director बना दिया गया है.... कुल मिलाकर अब पुगलिया ही NDTV वालों के boss हैं.

और यहाँ आता है अहम् का टकराव.... रवीश के अनुसार वह इस ब्रह्माड के सबसे बद्र पत्रकार हैं.... ऐसे में वह अपने से छोटे और कम Qualified (ऐसा वह सोचते हैं ) पत्रकार संजय पुगलिया को कैसे रिपोर्ट करेंगे???

एक कारण तो यह है.... अब दूसरा क्या है??

रवीश कुमार को आपने आखिरी बार सड़को पर reporting करते, या Outdoor पत्रकारिता करते कब देखा था???

याद करने की कोशिश कीजिए.... कोरोना के बाद तो नहीं देखा होगा..... रवीश कुमार पिछले लगभग तीन साल से घर से ही पत्रकारिता कर रहे हैं... उनके मुँह में WFH का खून लग चुका है... अब वह बाहर आ कर, स्टूडियो से, सड़को से, मंत्रालय, सत्ता के गालियारों से पत्रकारिता नहीं कर सकते.. सक्षम ही नहीं हैं... इसलिए अब Youtube पर ही क्रांति की मशाल जलाएंगे.

यह तो रहे रवीश के NDTV छोड़ने के कारण.

अब आते हैं मोदी अडानी द्वारा कथित रूप से NDTV खरीदने की बात पर...

तो NDTV के बिकने के लिए कोई जिम्मेदार है, तो वह है प्रणय और राधिका रॉय.... एक अनजान कंपनी से 400 करोड़ कर्ज लेते हैं.. वह भी बिना ब्याज के... बदले में कड़ी शर्ते होती हैं.....10 साल बाद भी कर्ज का एक पैसा नहीं चुकाते... NDTV से कोई कमाई नहीं हो रही थी... ऐसे में उन्हें सब कुछ बेच बाच कर निकलना ही सही लगा..... NDTV के बिकने के लिए ना अडानी जिम्मेदार है, ना मोदी.... स्वयं NDTV के मालिक जिम्मेदार हैं.

हाँ चमचे यह कह सकते हैं कि VCPL भी मोदी की कंपनी थी.. जिसने 2022 में NDTV खरीदने के लिए 2008 में उन्हें 400 करोड़ का loan दिया था... ताकि बाद में अपने मित्र अडानी को कह कर loan के बदले रवीश को खरीद सकें..

भाई कह दो यह भी... क्या जाता है कहने में 🤣🤣

Attended   at The Polytechnic classes, Gaya
29/09/2022

Attended at The Polytechnic classes, Gaya

Thank You
28/09/2022

Thank You

अब तो सुधर जाओ चमच्चों
26/08/2022

अब तो सुधर जाओ चमच्चों

22/08/2022

इधर अपने बिहार में शराब बंद होने के बाद भी लोग दबा के पी रहे हैं, और उधर जापान में सरकार को चिंता है की जापान के लोग शराब पीना कम क्यों कर दिए।

इसीलिए जापान की सरकार ने स्पेशल एक इवेंट एनाउंस किया है जिसमें यह आइडिया देना है कि लोग शराब ज्यादा कैसे पिएं , शराब की बिक्री कैसे बढ़े। और इस इवेंट में और जैसे को उपयोग में लेने की बात कही गई है।

बाकी हमारे नीतीश जी कब और का बात करेंगे, पता नहीं

आज गया कॉलेज के प्रोफेसर (BCA & MCA Dept.) अविनाश सर के साथ माननीय नगर विधायक, गया सह पूर्व मंत्री, बिहार सरकार Dr. Prem...
07/05/2022

आज गया कॉलेज के प्रोफेसर (BCA & MCA Dept.) अविनाश सर के साथ माननीय नगर विधायक, गया सह पूर्व मंत्री, बिहार सरकार Dr. Prem Kumar जी से मिलकर मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में हो रहे परीक्षा में देरी, जिससे छात्र-छात्राओं की सत्र में देरी हो रही है, का ज्ञापन सौंपा। इसका मुख्य कारण यह है कि यहां पर न ही कुलपति, रजिस्टार और न ही परीक्षा नियंत्रक स्थाई रूप से कार्यरत हैं।

इस संदर्भ में आज माननीय नगर विधायक ने महामहिम राज्यपाल, बिहार सरकार श्री फागु चौहान को पत्र लिख कर सूचित किया है।

04/05/2022

अब ट्विटर पर व्यापारियों, नेताओं को देने होंगे पैसे

19 साल का उज्जवल कुलकर्णी एक आम लड़का हुआ करता था, पढ़ाई करना, खेलना कूदना और freetime में छोटे मोटे वीडियो edit करना...बस...
25/04/2022

19 साल का उज्जवल कुलकर्णी एक आम लड़का हुआ करता था, पढ़ाई करना, खेलना कूदना और freetime में छोटे मोटे वीडियो edit करना...बस यहीं काम वो करता था.

KGF फ़िल्म आयी, और उज्जवल ने 'सलाम Rocky भाई' गाने को अपने हिसाब से edit किया, और Youtube पर डाल दिया...गाना लोगो को पसंद आया, किसी ने ये वीडियो KGF के director प्रशांत नील को दिखाया, उन्हें ये बेहद पसंद आया, फ़िल्म के original गाने से कहीं बढ़िया 😀

उज्जवल को बुलाया गया, कुछ samples बनवाए गए, फिर KGF-2 का Teaser और Trailer भी बनवाया...काम से खुश हो कर उज्जवल को KGF -2 का Editor बनाया गया.

आज 19 साल के उज्जवल ने पहली ही फ़िल्म से धमाका कर दिया है, KGF-2 की editing World Class है, और जल्दी ही फ़िल्म 1000 करोड़ क्लब में आ जायेगी...यहां से उज्जवल के लिए Sky is the limit है.

सीख यही है, कि आप अपने टैलेंट को दबायें नहीं, effort करते रहिये, क्या पता कब किस्मत खुल जाये...

अच्छी बोली से ही नहीं, व्यवहार से हैं हम; अलग संस्कृति है हमारी,   #बिहार से हैं हम।बिहार दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई...
22/03/2022

अच्छी बोली से ही नहीं, व्यवहार से हैं हम; अलग संस्कृति है हमारी, #बिहार से हैं हम।

बिहार दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई और अशेष शुभकामनाएँ।गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के वाहक सभी प्रदेशवासी अपने परिश्रम से निश्चय ही बिहार का सुनहरा भविष्य तैयार करेंगे।

वक्त बुरा हो तो मेहनत करना औरवक्त अच्छा हो तो किसी की मदद करना।With Respected Principal, JNV, Sherghati - Gaya.
18/03/2022

वक्त बुरा हो तो मेहनत करना और
वक्त अच्छा हो तो किसी की मदद करना।

With Respected Principal, JNV, Sherghati - Gaya.

ऊधर यूक्रेन में भी क़ौमीडीयन और इधर पंजाब में भी क़ौमीडीयन। पंजाब में आप की सरकार। रब्बा ख़ैर करे।
10/03/2022

ऊधर यूक्रेन में भी क़ौमीडीयन और इधर पंजाब में भी क़ौमीडीयन। पंजाब में आप की सरकार। रब्बा ख़ैर करे।

मान कर खुद को समंदर और खुद में उतरना – फिर खुद से भरपुर तैरकर अनमोल मोती के साथ बाहर निकलना हीं सफलता है।अगर मुसीबत में ...
07/03/2022

मान कर खुद को समंदर और खुद में उतरना – फिर खुद से भरपुर तैरकर अनमोल मोती के साथ बाहर निकलना हीं सफलता है।

अगर मुसीबत में भी मुस्कान के साथ संघर्षरत रहें तो हर स्थिति और परिस्थिति में भी प्रसन्नतापुर्ण परिणाम आएगा, क्योंकि हमारा परीक्षा ईश्वर ले रहा है, जो कभी भी निराशाजनक परिणाम नही देतें है, इसलिए आत्मबल से लगातार सिद्धियां मिलना आश्चर्यजनक नही है – कामयाबी के लिए आत्मविश्वास आवश्यक रास्ता है मगर आत्मविश्वास के लिए तैयार होना सफलता है।

On this auspicious occasion of   with honorable Dy. Chief Minister &  to be Chief Minister (Bihar).
01/03/2022

On this auspicious occasion of with honorable Dy. Chief Minister & to be Chief Minister (Bihar).

Address


Telephone

+919743144100

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Er. Manish posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Er. Manish:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share