The Untold News

  • Home
  • The Untold News

The Untold News A Different Type Of Journalism

18/05/2021
19/04/2021

#कांग्रेस पर कोरोना का कहर, भूपेन्द्र #हुड्डा, आशा हुड्डा और रणदीप #सुरजेवाला के बाद #पूर्व_प्रधानमंत्री श्री #मनमोहन_सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए।

ईश्वर से सभी #कोरोना_संक्रमित लोगो की जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।।

#सावधानी_बरतें।।

16/04/2021
15/04/2021
 #रोहतक या उसके आस पास के क्षेत्र के, 18 वर्ष की आयु से अधिक के 10वी, 12वी पास बेरोजगार लड़के लड़कियां, जरूर संपर्क करे।...
12/04/2021

#रोहतक या उसके आस पास के क्षेत्र के, 18 वर्ष की आयु से अधिक के 10वी, 12वी पास बेरोजगार लड़के लड़कियां, जरूर संपर्क करे।
धन्यवाद।

12/04/2021
12/04/2021

कोरोना अब भयंकर महामारी का रूप ले चुका है। कृप्या जल्दी से किसी नजदीकी #चुनावी_सभा मे भाग लेकर, अपने आप को व अपने #परिवार को इस खतरनाक बीमारी से बचाएँ।😂 😂 😂

बल्हारा मंत्रालय द्वारा,
#मुर्ख हित में जारी। 😂 😂 😂






#किसान_आंदोलन

12/04/2021
12/04/2021
किसी ने टीक ही कहा है,  🤗  #गधे को जितना मर्जी  #रगड़_लो, लेकिन वह  #गाय नही बन सकता। हे  ाता, इनको  #बैगण नहीं आता। आप ...
11/04/2021

किसी ने टीक ही कहा है, 🤗 #गधे को जितना मर्जी #रगड़_लो, लेकिन वह #गाय नही बन सकता। हे ाता, इनको #बैगण नहीं आता।

आप को ज्ञात हो ही गा, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की आने वाली है जयंती, 14 अप्रैल को। अपने यू पी सूबे के भग्त गण और उनके सूबेदार भी दिखावें की जयंती दिवस मनाने की तैयारी में जुटे हैं।

चले चपाटो में होड़ लगी है, पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। अंधभक्त होने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु और जी तोड़ कोशिश भी कर रहे हैं कि मैरीट लिस्ट मे नाम आए।

फोटो देख कर आप समझ ही गए होगे। जयंती #संविधान निर्माता #बाबा_साहेब की और उन्हीं की फोटो नहीं। फोटो सिर्फ अपने उस बाबा की जिसने उसी संविधान की #धज्जियां उड़ा रखी हो।

1200 से ज्यादा #पत्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री #योगी के राज मे जेलों में ठूंस दिए गए। सब से ज्यादा पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय से। फ्रिडम ओफ स्पीच और प्रेस के साथ साथ लोकतन्त्र के लिए भी बहुत ही माड़े संकेत है।

माड़ी मोटी ना लाज, ना शर्म,
सांसद मे बेशर्म की तरह खिली उड़ाओ तुम। 5 महीने होने को आए, 400 के करीब शहादते, जिनको हम #अन्नदात्ता कहते हैं वो सड़कों पर पड़ा है। बैठना, लेटना, सोना और खाना तो घर का ही होता है।

#ऊंची_दुकान_फिकें_पकवान!

दलित उत्पीड़न मे टॉप पर, संप्रदायीता के मामले में टॉप पर, बेरोजगारी दर टॉप, क्राईम अगेंस्ट वुमेन मे टॉप पर, फिरौती वसूली मे टॉप पर, किडनैपिंग मे टॉप पर, निरक्षर दर टॉप पर, इत्यादि....

नोट ये आकड़े क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरों के टॉप 10 के आधार पर है।



04/04/2021
26/03/2021
26/03/2021
25/03/2021
 #हमारा_दुश्मन! ना तो  #पाकिस्तान है और ना ही  #चाइना है, हमार पुश्तैनी दुश्मन है  #पूंजीवाद और  #मनुवाद। कभी गया के मास...
25/03/2021

#हमारा_दुश्मन! ना तो #पाकिस्तान है और ना ही #चाइना है, हमार पुश्तैनी दुश्मन है #पूंजीवाद और #मनुवाद।

कभी गया के मास की झूठी अफवाह फैला कर दंगा करा देते हैं।
कभी #रवीदास की मूर्ति तोड़ कर दंगा करवा देते हैं।
कभी ोटू_राम की मूर्ति तोड़ने की अफवाह फैला कर दंगा करा देते हैं।
कभी #गुरबानी की #बेअदबी कर माहौल खराब करवा देते हैं।
कभी #पाखंडी चलती #ट्रेन से धार्मिक द्वेष के कारण #ईसाई नंनो को उतार लेते हैं।
आज #किसान का #नंबर लगा है, कल #मजदूर का भी लगेगा।

या तो एकजुट होकर लड़ें,
और जीते
नहीं तो बारी बारी सब मरे।

उदाहरण के तौर पर...
धारा 370 हटने पर सब से पहले गैर भाजपाई थे #अरविंद_केजरीवाल #मोदी को बधाई देने वाले। आज खुद मोदी द्वारा हलाल हो गए।
#बी_एस_एन_एल बीका तो रेलवे साथ नहीं आया, #रेलवे बीका तो बैंक साथ नहीं आए, #बैंक बिके तो.......... ये ही हाल हम सब का होने वाला है।

साल दर साल #गुलामी_की_जंजीर मोटी होती जा रही है। जंजीर को तो तोड़ना पड़ेगा, देर हो गई तो, #पाँव भी काटना पड़ेगा और मुगलीया व अंग्रेजी काल की तरह लाखों #कुर्बानी भी देनी पड़ेगीं।
फिर जान और माल दोनों का खामयाजा भुगतान पड़ेगा और दोनों को भुगतान पड़ेगा आप को भी और #देश को भी।

#भारत_बंद 🔒!
#संयुक्त_किसान_मोर्चा के #आह्वान पर ार्च_भारत_बंद 🔒 🔒 🔒🔒 🔒 🔒


 #शहीद_दिवस पर कोटी कोटी नमन।  🙇  🙏👊✌🤘
23/03/2021

#शहीद_दिवस पर कोटी कोटी नमन। 🙇 🙏👊✌🤘

22/03/2021
22/03/2021

मुख्यमंत्री, तीरथ सिंह रावत जी, #अमरीका ने दो सौ साल तक भारत को ग़ुलाम बनाए रखा। क्या आपने ऐसा कहा है? #मैं खुलेआम कहता हूँ कि आपने सही कहा है। मैं आपके साथ हूं। हंसने वाले हंसते रहें, लेकिन मैं आपके साथ हूं।

जब प्रधानमंत्री मोदी #तक्षशिला को #बिहार में बता सकते हैं तो आपने ग़ुलामी के लिए ब्रिटेन की जगह अमरीका बोल कर कोई ग़लती नहीं की है। इतिहास को लेकर जो मन में आए बोलिए। जब #व्हाट्स_एप_यूनिवर्सिटी की पाठशाला में #नेहरू को #मुसलमान बताया जा सकता है और लोग यकीन कर सकते हैं तो फिर लोगों को इस पर भी यकीन करना ही होगा कि अमरीका ने भारत को ग़ुलाम बनाया था और #ब्रिटेन के लोग यहाँ मूँगफली खाने आते थे। #प्रधानमंत्री #मोदी कर्नाटक के बीदर में रैली कर रहे थे। अपने भाषण में कह दिया कि जब िंह, #बटुकेश्वर_दत्त, #सावरकर जेल में थे तो #कांग्रेस का कोई नेता नहीं मिलने गया। तुरंत लोग बताने लगे कि नेहरू ने जेल में भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त से मुलाकात की थी। मैं जानता हूँ कि ग़लत इतिहास बोलने वाले प्रधानमंत्री भी आपका साथ नहीं देंगे लेकिन मैं आपके साथ हूँ।


मैं आपके इस बयान से काफी ख़ुश हूं। एक उम्मीद जगी है। पिछले हफ्ते जब अशोका यूनिवर्सिटी से कथित रूप से प्लॉट के चक्कर में प्रोफेसर प्रताप भानु मेहता को इस्तीफ़ा देना पड़ा और उनके समर्थन में प्रोफेसर अरविंद सुब्रमण्यिन को इस्तीफ़ा देना पड़ा तो मैं अपनी ख़ुशी व्यक्त नहीं कर सका। इसलिए दुख व्यक्त करना पड़ा। भारत में जब मुफ़्त की व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी घर-घर में चल रही है तो लाखों की फीस देकर वास्तविक यूनिवर्सिटी की कोई ज़रूरत नहीं है। मैं तो मानता हूं कि यूनिवर्सिटी में किसी प्रोफेसर को नहीं रखा जाना चाहिए, उनकी जगह प्रोपर्टी डीलर रखे जाएं ताकि प्लॉट की समस्या आते ही वे बेहतर तरीके से हैंडल कर सकें। यूनिवर्सिटी के काम आ सकें। प्रोफ़ेसर प्रताप भानु मेहता के इस्तीफे से प्रोफेसरों की अयोग्यता उजागर हो गई कि वे यूनिवर्सिटी को संकट से नहीं बचा सकते हैं।प्लॉट तक नहीं दिला सकते हैं अगर उनकी #अशोका_यूनिवर्सिटी में प्रोपर्टी डीलर प्रोफ़ेसर बनाए गए होते तो पड़ोस की सरकारी यूनिवर्सिटी की ज़मीन भी अशोका यूनिवर्सिटी का पार्ट हो गई होती। किसी को पता भी नहीं चलता।

मैं मानता हूं कि दिल्ली और आस-पास के इलाके के विकास में प्रोपर्टी डीलरों का योगदान रहा है। तेज़ धूप में धूल खाते हुए खुली और ख़ाली ज़मीन पर खड़े हो कर उन लोगों ने मेहनत की है। प्रोपर्टी डीलर के कारण ही शहर का कोई कोना ख़ाली नहीं है। शहर के भीतर मकानों का कोई कोना ख़ाली नहीं है। न्यूनतम जगह का अधिकतम इस्तमाल करने की अर्थशास्त्रीय समझ केवल प्रोपर्टी डीलर के पास हो सकती है न कि अर्थशास्त्री अरविंद #सुब्रमण्यिन के पास होगी। मैं तो चाहता हूं कि अगर प्रोपर्टी डीलरों को यूनिवर्सिटी खोलने की इजाज़त दी गई होती तो अशोका की जगह खोसला का घोंसला यूनिवर्सिटी की परचम लहरा रहा होता। लेकिन इस देश में मेरी सुनता कौन है।

अब देखिए ने इंजीनियर बनने के लिए गणित और भौतिकी की पात्रता समाप्त कर दी है। इतनी मेहनत की ज़रूरत ही नहीं थी। एक देश एक नियम की तर्ज पर एक नियम बना दिया जाता। आप कोई भी विषय पढ़ें, डिग्री मिलेगी केवल साइंस की। इस तरह से भारत दुनिया का पहला देश बन जाता जहां हर किसी के पास साइंस की डिग्री होती और हर नागरिक वैज्ञानिक हो जाता। जब तक हम ज्ञान को डिग्री प्राप्ति की अनिवार्यता से मुक्त नहीं करेंगे भारत के लोग ज्ञान का रस नहीं ले सकेंगे। हमें पूरब की तरफ़ मुड़ना ही होगा।

यह बात इंडियन मेडिकल एसोसिशन के डॉक्टर नहीं समझ सकेंगे जो आर्युवेद के वैध को सर्जरी की इजाज़त दिए जाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं। जिस देश में झोला छाप डाक्टर पूरा का पूरा अस्पताल चला रहे हैं उस देश में कोई ज़रूरी नहीं कि शल्य चिकित्सा वही करे जो की डिग्री के चक्कर पांच साल तक एक ही कालेज में दिन रात गुज़ारता हो। इतना टाइम क्यों बर्बाद करना है। इन संदर्भों में आपका बयान साहिसक है। आपने उस सत्य को कहा है जिसकी आज ज़रूरत है। वो सत्य यही है कि हमें इतिहास के सत्य की ज़रूरत ही नहीं है। वर्ना फिर कालेज बनाओ. प्रोफ़ेसर को सैलरी दो। देश का टाइम बर्बाद करो।

आप #समाजशास्त्र में परास्नातक हैं। इसलिए आपने फटी जीन्स का समाजशास्त्रीय विश्लेषण प्रस्तुत किया है। कम से कम पता तो चला कि समाजशास्त्र की पढ़ाई के नाम पर इस देश में क्यों फालतू के सैंकड़ों विभाग खुले हुए हैं। इन ख़र्चों को बचा कर सबको व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी में खपाने की ज़रूरत है। एक बार आप व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी को आधार नंबर से लिंक कर दीजिए, लोग टूट पड़ेंगे। आज कल जहां भी आधार से लिंक करने की योजना आती है, लोगों का विश्वास उस योजना पर बढ़ जाता है। भारत के लोगों को प्रक्रिया और पहचान की आदत है। तथ्य और अनुसंधान की नहीं।


#रामदेव ने जब जीन्स लांच की तो उनसे पूछा गया कि आपकी दुकान की जीन्स भी फटी हुई है। तो उन्होंने कहा कि हां फटी हुई है लेकिन हमने इसके फटे होने के पीछे भारतीयता का ध्यान रखा है। वामपंथी इतिहासकारों ने यह बात हमसे छिपाई थी। हम नहीं जानते थे कि जीन्स कितनी फटी होगी, इसकी कल्पना भी भारतीय संस्कृति में मौजूद है। पता होता तो कम से उनती फटी हुई जीन्स ज़रूर पहनता। अब चूक गया।

मैं चाहता हूं कि आप इतिहास पर लगातार बोलें। ताकि लोगों को पता चलें कि पढ़ाई लिखाई को खत्म करने का प्रोजेक्ट कितना पूरा हुआ है। व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी के दौर में ऐसे ही बयानों से पता चलता है कि हम कहां तक आ चुके हैं और कहां तक जाना बाक़ी है। इसलिए मैं आपके साथ हूं। ट्विटर पर हंसने वालों को पता नहीं कि आपके इस बयान पर युवा पीढ़ी झूम जाएगी।आप पत्रकारिता में डिप्लोमा हैं। आप ज़रूरत है कि आप पत्रकारिता पर भी बोलें ताकि पता चले कि कितना सत्यानाश हो चुका है और कितना करना बाकी है।

ज़रूरी है कि लोग आपका साथ दें। कोई न दे तो मुझे याद कर लीजिएगा। हंसने वालों को जेल भेजने का भी एक विकल्प है। इतिहास वही नहीं होता जो तथ्यों में होता है। इतिहास ग़लत भी होता है। यह हम पर निर्भर है कि सही इतिहास को ग़लत कर दें और ग़लत इतिहास को सही कर दें। ऐसा करना भी इतिहास बनाना होता है।इतिहास हवा में भी होता है। कपोल-कल्पनाओं में भी होता है। आख़िर हम कब तक हज़ार साल पुराने मिथकों के जाल में फंसें रहेंगे, आज ज़रूरी है कि हम नए नए मिथक का निर्माण करें ताकि अगले हज़ार साल तक लोग उसमें फंसे रहें।

#मुख्यमंत्री, #तीरथ_सिंह_रावत, #उत्तराखंड



20/03/2021
19/03/2021

#फेंकने_में_योगी, #मोदी जी से भी 4लाख #कदम आगे 😂 😂 पढ़े #रविश_कुमार की रिपोर्ट।

#यूपी के उन #चार_लाख युवाओं से सवाल जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है? आगे आए और वह कौन कौन है? जिसे #सरकारी_नौकरी मिली है। ताकि सरकार का उत्साह बढ़े और वह ओर भर्ती निकाले।

#यूपी के युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। हालाँकि यह बात युवाओं ने नहीं बताई है।आज पता चला कि #योगी_सरकार ने #चार_लाख_नौकरियाँ दी हैं। एक #अख़बार में चार साल पूरे होने पर बक़ायदा विभाग के अनुसार ब्रेक अप दिया था कि किस विभाग में कितनी हज़ार नौकरियाँ दी गईं। अगर योगी सरकार सरकारी नौकरी दे रही है तो आपको यह भी बोलना चाहिए। हमारे पास इन दावों की जाँच के लिए संसाधन नहीं हैं और न ही दस्तावेज़ों तक अब वैसी पहुँच रह गई है। तभी तो आप भीतर की ख़बरों को कम देखते पढ़ते होंगे। सरकार ने जो दावा किया वही छप गया और वही मान लिया गया।

योगी सरकार ने पूरी #दिल्ली में विज्ञापन लगा रखा है।

आज के #टाइम्स_आफ_इंडिया के कवर पर #विज्ञापन था कि चार लाख नौकरियाँ दी गई हैं। सरकारी। जिस किसी को नौकरी मिली है, उन सभी को आगे आकर बताना चाहिए कि मैं उस चार लाख में से एक हूँ। इससे सरकार का उत्साह बढ़ेगा और वो अधिक से अधिक भर्तियाँ निकालेगी।

कम से कम जिसे नौकरी मिली है वो तो कहे। जिसे नहीं मिली वो लड़ता रहे और उसके लिए भी यह अच्छी बात है। जब बेरोज़गार युवाओं ने नौकरी को लेकर #ट्विटर पर लाखों ट्विट किए तब इन यूपी में नौकरी पाने वाले चार लाख युवाओं को कुछ तो बोलना चाहिए था। एक दूसरा नज़रिया मिलता। खैर आप नहीं बताना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, आपको नौकरी मिली है बधाई। अगर वाक़ई चार लाख सरकारी नौकरी दी गई है तो इसके लिए योगी जी को बधाई। बाक़ी भर्तियाँ भी जल्दी पूरी कर दें।

#कोरोना के कारण #परीक्षा हो न हो पर #क्रिकेट_मैच जरूर होगा।
😂 😂 😂

पिछले साल यह सवाल #सुप्रीम_कोर्ट में गया और परीक्षा कराने के आदेश हुए। इस बात को लेकर अभी भी मध्य प्रदेश से लेकर बिहार तक के छात्र लिखने लगते हैं। #युवाओं की इतनी विश्वसनीयता रह गई है कि लोग कहते हैं कि क्रिकेट का मैच देखने के लिए कोरोना नहीं है, परीक्षा के लिए है। इस धारणा का नुक़सान उन छात्रों को हो जाता है कि गंभीर हैं और कुछ कोरोना से संक्रमित भी।उनकी परीक्षा छूट जाती है। उसकी भरपाई कैसे होगी किसी को नहीं पता। देश इस वक़्त किसी और दौर से गुज़र रहा है।

#क्या_करें???

#गोदी_मीडिया का जन्म ही #हिंदू_मुस्लिम डिबेट से होता है। इस पत्रकारिता के ज़रिए लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है और हो रही है। जिसके लिए हमारे आपके पुरखों ने कितनी लंबी लड़ाई लड़ी। जान दी। आप भले कुछ नहीं करना चाहते हैं, लेकिन घर बैठे समझने में क्या दिक़्क़त है।







18/03/2021
14/03/2021
13/03/2021
27/02/2021

#पैट्रोल_डीजल और #रसोई_गैस #रेलवे के #किराए में प्रधानमन्त्री #मोदी जी द्वारा लिए गए #अंशदान बाद।

अब किसान भी अपने #कृषि व #पशु (डेरी) #उत्पादों पर अंशदान लेने की तैयारी कर ली है। लगता है, 1 मार्च से #दुध का दाम 100 रुपये लीटर कर दिया जाएगा।

दिन भर से आज टविट्रर पर #1मार्च_से_दूध_100_लीटर Trending मे है।

22/02/2021

Address


Telephone

+918607037909

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Untold News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Untold News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share