Smirti Mail News

  • Home
  • Smirti Mail News

Smirti Mail News *यहपेजराष्ट्रीयहिंदी दैनिक एवंसाप्त?

07/04/2024
07/04/2024

कानपुर ब्रेकिंग

रिफाइंड से लदी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

भीषण टक्कर के दौरान पिकअप बनी आग का गोला

ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसा

स्थानीय लोगो ने पुलिस व फायरबिग्रेड को दी घटना की सूचना

कड़ी मशक्कत के दौरान फायर कर्मियों ने आग पर पाया काबू

हजारों का माल जलकर हुआ राख,कोई जनहानि नही

साढ़ थाना क्षेत्र के भदेवना गांव के पास की घटना

31/03/2024

*देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को आज 'भारत रत्न' सम्मान से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आडवाणी के घर जाकर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया और इस दौरान PM नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।

31/03/2024

#झांसी_घटना....

31/03/2024

कानपुर का #ऐतिहासिक गंगा मेला....

*संदिग्ध अवस्था में युवक की हुई मौत ,परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप**कानपुर (बिधनू):-* बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव...
18/09/2022

*संदिग्ध अवस्था में युवक की हुई मौत ,परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप*

*कानपुर (बिधनू):-* बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।युवक का शव बांस की कोठी के पास बांस के पेड़ से लटका मिला।सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधनू थाना क्षेत्र मझावन चौकी के अंतर्गत ग्राम गुरु का पुरवा निवासी स्व. किसन लाल का छोटा बेटा अरविंद उम्र 23वर्ष गांव में ही रहकर मजदूरी करने का काम करता था।अरविंद का बड़ा भाई अहमदाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।घर में मां शिवदेवी एवम भाभी हेमा रहते है।परिजनो से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को वह सुबह के समय गांव के ही अपने मित्र विशाल पुत्र स्व. प्रताप सिंह के साथ कहीं जाने की बात कह कर घर से निकला था।इसके बाद वह देर शाम विशाल के साथ अपने घर वापस आया।भाभी हेमा के मुताबिक कुछ देर बाद विशाल फिर घर आया और किसी काम से चलने के लिए अरविंद से कहा।इस पर हेमा ने न जाने के लिए अरविंद को रोका।
लेकिन वह नही माना। रविवार को उसका शव बांस की कोठी में लगे बांस के पेड़ पर कमीज के सहारे लटका मिला।उसके घुटने जमीन पर टिके हुए थे।सूचना पर बिधनू पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं।साथ ही बिधनू पुलिस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हेमा के मुताबिक वह घर के बाहर रोज की भांति शनिवार को भी सो रहा था। मध्य रात्रि को अचानक हेमा की नींद खुली तो उसने अरविंद को नही पाया।इस पर उसने अपनी सास को भी बताया की अरविंद तख्त पर नही है।
मृतक के परिजनों ने विशाल पर हत्या का आरोप लगाया है।इस पर बिधनू पुलिस ने मौके से विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कानपुर(बिधनू):बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरसा गांव निवासी नवनीत उमराव की पत्नी किरन (42)की शुक्रवार की रात को अचानक तबि...
04/09/2022

कानपुर(बिधनू):बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरसा गांव निवासी नवनीत उमराव की पत्नी किरन (42)की शुक्रवार की रात को अचानक तबियत खराब हो गई।परिजनो ने आनन फानन में किरन को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने महिला को संदिग्ध हालात में दिखने के कारण उसको जिला अस्पताल रिफर कर दिया।लेकिन परिजनों ने उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को महिला की मौत हो गई।इधर मौत की खबर सुनकर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालीजनों पर किरन को मार देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।नवनीत के दो बेटी व एक बेटा है। वह बिधनू में रहकर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है।सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने मायके वालों को शांत कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी बिधनू योगेश कुमार सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

18/08/2022

*कानपुर(बिधनू)*:- बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली रामगंगा नहर में बुधवार शाम स्कूटी सवार युवक रेलिंग तोड़ता हुआ स्कूटी सहित रामगंगा नहर में जा गिरा। जबकि दूसरा युवक रेलिंग के संपर्क में रहने से सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गल्ला मंडी क्षेत्र के अंतर्गत चंदननगर का रहने वाला युवक लकी उम्र 20वर्ष बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का काम करता था बुधवार की रात को वह अपने दोस्त प्रतीक को लेकर पड़ोसी संदीप की स्कूटी लेकर निकला था। मां ने जब आधी रात में स्कूटी से जाने का कारण पूछने पर उसने कहा की अभी तुरंत आ रहे हैं कोई काम आ गया है,इतना कह कर निकल गया।रात के अंधेरे में बिधनू रामगंगा नहर के पास उसकी स्कूटी रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। जबकि साथी युवक हाइवे पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी प्रतीक ने लकी के परिजनों को दी।इधर सूचना मिलते ही बिधनू पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल हुए प्रतीक को इलाज के लिए बिधनू सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजते हुए लकी की तलाश में जुट गई।अंधेरा होने की वजह से पुलिस लकी को नहर में नही ढूंढ पाई। सुबह होने पर बिधनू पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में उतरी।पुलिस को नहर से स्कूटी मिली है लेकिन लकी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। सुबह होने पर जब थाना प्रभारी बिधनू प्रकाश चंद्र शर्मा मैं फोर्स के बिधनू नहर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कोई भी नहर में उतरने के लिए तैयार नहीं है इस पर उन्होंने एक नई मिसाल पेश करते हुए अपने कपड़े उतार कर खुद नहर में छलांग लगा दी और लकी की तलाश में करीब आधे घंटे तक पानी में रहकर उसकी खोजबीन करते रहे थाना प्रभारी द्वारा नहर में छलांग लगाते जब ग्रामीणों ने देखा तो सभी ने उनके इस कर्तव्य एवम साहस को देख कर खूब प्रशंसा एवम सराहना भी की।थाना प्रभारी बिधनू प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि स्कूटी को बाहर निकाल लिया गया है साथ ही लकी की तलाश लगातार जारी है।

18/08/2022

अधेड़ युवक ने फांसी लगा कर जान दी।
*कानपुर (बिधनू)*:- बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधनू थाना अंतर्गत सेन चौकी क्षेत्र के द्विवेदी नगर निवासी अवधेश शुक्ला घर में रहकर आटा चक्की का कारोबार करते हैं।बुधवार की शाम घर के सभी लोग खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए।पत्नी रामसिया बड़ी बहू के साथ कमरे में सोने चली गई।देर रात अवधेश ने उनके कमरे की कुंडी बाहर से बन्द करने के बाद बगल वाले कमरे में अवधेश ने साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। सुबह जब कमरे में लेटी पत्नी व बहु की नींद खुली तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द होने पर कुंडी खोलने के लिए आवाज दी काफी देर के बाद जब कुंडी नहीं खुली तो उन्होंने पड़ोसी रिश्तेदार को फोन कर बुलाया रिश्तेदार द्वारा कुंडी खोली गई इसके बाद बहु व उनकी पत्नी ने जब बगल के कमरे में देखा तो अवधेश का शव फंदे से लटक रहा था। परिजनो से अवधेश के फांसी लगाने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि अवधेश का बुधवार शाम नाली को लेकर पड़ोसी सर्वेश से विवाद हुआ था इसके बाद पत्नी ने बताया कि सर्वेश द्वारा पति को थप्पड़ भी मारा गया इससे आहत होकर उन्होंने बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिजनों ने सूचना बिधनू पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। थाना प्रभारी बिधनू प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

02/08/2022

*सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की हुई दर्दनाक मौत*
बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर पुरी मोड़ के पास मंगलवार दोपहर बाइक सवार दंपत्ति की बाइक में ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने से बाइक सवार महिला ट्रेलर के पहिए के संपर्क में आ गई और ट्रेलर उसको रौंदता हुआ निकल गया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक चला रहा उसका पति जितेंद्र कुशवाहा व बेटी तनु गंभीर रूप से घायल हो गए ।जानकारी के मुताबिक बिधनू के खेरसा गांव निवासी जितेंद्र कुशवाहा एक फैक्ट्री में काम करते हैं। मंगलवार दोपहर वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से रामादेवी स्थित क्लीनिक में डॉक्टर के यहां जा रहे थे अभी वह पहाड़पुर के सागरपुरी मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से पत्नी राधा ट्रेलर के पहिए की चपेट में आ गई और ट्रेलर का पहिया उनको कुचलता हुआ निकल गया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और जितेंद्र व उनकी बेटी तनु हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ साथ ट्रेलर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में जुट गई है। एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी बिधनू प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया की परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 #कानपुरब्रेकिंग:-आईपीएस अफसरों के हुए तबादले।आईपीएस बीपी जोगदंड बने कानपुर पुलिस कमिश्नर, विजय सिंह मीना का लखनऊ हुआ तब...
01/08/2022

#कानपुरब्रेकिंग:-आईपीएस अफसरों के हुए तबादले।आईपीएस बीपी जोगदंड बने कानपुर पुलिस कमिश्नर, विजय सिंह मीना का लखनऊ हुआ तबादला।

24/07/2022

#ब्रेकिंग:-
झांसी /मऊरानीपुर में वज्रपात से मछली ठेकेदार की मौत, छह झुलसे.....

गांव कुआं स्यावनी व कुरेंचा के बीच सपरार बांध के पास शनिवार दोपहर बदले मौसम ने खूब कहर बरपाया। तालाब के करीब बनी झोपड़ी पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मछली ठेकेदार की मौके पर मौत हो गई। वहीं मवेशी चरा रहे छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जिला कानपुर के गांव साढ़ निवासी शिवम यादव पुत्र राज किशोर सपरार बांध के करीब स्थित तालाब में मछली का ठेकेदार था। शनिवार को वह अपनी झोपड़ी में बैठा था। गांव के ही छोटू, संतोष, छोटेलाल, पुष्पेन्द्र, राजेश, दशरथ मवेशी चरा रहे थे। इसी बीच दोहपर 12 बजे अचानक मौसम बदल गया। देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी। सभी लोग शिवम के पास झोपड़ी में आकर बैठ गए। तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी। जिसकी चपेट में आने से शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली से झुलसे लोगों को तुरंत सीएचसी मऊरानीपुर में ले गए। जहां सभी की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। सूचना पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एसडीएम मृत्युजंय मिश्रा ने बताया कि कुरेंचा में सपरार बांध के करीब तालाब के पास व गांव पृथ्वीपुर में आकाशीय बिजली गिरने की खबर है। हल्का लेखपाल को मौके पर भेजा है। रिपोर्ट समिट कराकर ऊपर प्रेषित कर दी है। आपदा से जो भी मदद की आवश्यकता होगी वह मृतकों के पीड़ित परिवार को दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा।

बिधनू ब्लॉक में समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न विकास खंड बिधनू परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रशि...
11/07/2022

बिधनू ब्लॉक में समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
विकास खंड बिधनू परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।विकास खंड बिधनू के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत आने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तिरंगा झंडा की सिलाई करने का कार्य दिया गया है।जिसको लेकर आज समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया गया। बिधनू ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों को आगामी स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य मेंस्वयं सहायता समूह की तरफ से तिरंगा झंडा बना कर दिया जाएगा।बिधनू ब्लॉक में चल रहे करीब 27 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तिरंगा झंडा सिलाई का कार्य दिया गया है।समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा तिरंगा झंडा बनाकर ग्राम पंचायत में देने से समाज के लोगों मे देश प्रेम की भावना जागृत हो,राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान ,स्वतन्त्रता में प्राप्त बलिदानियों के प्रति भी भाव ,ज्ञान सम्मान का भाव जागृत हो।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ बिधनू रविशंकर प्रधान ,बीएमएम रामश्री बिष्ट,रुबीना, अनुदेशिका स्वेता उपाध्याय आईटीआई कानपुर सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

15/06/2022

*बिहार में सेना भर्ती को लेकर तगड़ा विरोध‼️‼️*

*सेना में भर्ती* के लिए केंद्र सरकार की *अग्निपथ योजना* का विरोध बिहार में शुरू हो गया है। बिहार के युवाओं का गुस्सा साफ नजर आ रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन, यानी बुधवार को जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गया।

*प्रदर्शनकारियों ने बक्सर में रेलवे ट्रैक जाम किया तो मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में आगजनी की और सड़क जाम कर दी।*युवा इस योजना से पूरी तरह नाखुश नजर आ रहा है।नतीजा सामने दिखना शुरू हो गया है। युवाओं ने गुस्से में आकर टायर जलाए।आगजनी का प्रयास भी किया।

इसके अलावा आरा में भी जमकर बवाल मचाया। पुलिस और GRP ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन वे योजना को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।

11/06/2022

#कानपुरब्रेकिंग..........
कानपुर हिंसा से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
बवालियो के घरो पर चलने लगा बुलड़ोजर। हयात जफर के साथी की स्वरूप नगर स्थित बिल्डिंग पर चला बाबा का बुलडोजर..
देखें वीडियो

*ब्रेकिंग........*                 कानपुर डीएम श्रीमती नेहा शर्मा का हुआ तबादला विशाख जी को मिली पुनः कानपुर नगर जिले की...
08/06/2022

*ब्रेकिंग........*
कानपुर डीएम श्रीमती नेहा शर्मा का हुआ तबादला विशाख जी को मिली पुनः कानपुर नगर जिले की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश के एक जिले में चौंका देने वाला मामला सामने आया है मामले को सुन कर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।उत्तर प्रदेश के ...
06/06/2022

उत्तर प्रदेश के एक जिले में चौंका देने वाला मामला सामने आया है मामले को सुन कर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के एक गांव के युवक की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हो गई थी युवक ने अपनी फेसबुक की आईडी में अपने नाम के आगे गुर्जर लिख रखा था युवती को जब पता चला कि युवक दलित है तो वह आहत हो गई।गुस्से में आकर युवती ने अपने परिजनो के साथ मिलकर उस युवक के साथ जमकर मारपीट की।अत्यधिक मार से युवक ने अस्पताल में पहुँचते ही दम तोड़ दिया पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।एवं उससे पूछताछ कर रही है।

मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के एक जिले से सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आनंदपुर गांव के गौरव कुमार की एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हो गई इसके बाद जब युवती को पता चला कि युवक दलित जाति का है तो युवक की फेसबुक फ्रेंड इतनी आहत हुई कि उसने परिजन के साथ मिलकर गौरव कुमार के साथ मारपीट कर दी आरोप है कि युवक को जबरन जहर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी रिंकी को गिरफ्तार कर लिया है।

 #बिगब्रेकिंगन्यूज़ - #कानपुरदेहात:-गजनेर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही,*थाना गजनेर पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 9 अभियुक्तों ...
06/06/2022

#बिगब्रेकिंगन्यूज़ - #कानपुरदेहात:-

गजनेर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही,

*थाना गजनेर पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 9 अभियुक्तों को मौके से रुपयों सहित किया गया गिरफ्तार*

गजनेर थाना क्षेत्र के पामा चौकी अंतर्गत ग्राम बिल्टी में क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में गजनेर थाना पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 9 अभियुक्तों को ₹38760 व तीन 52 अदद ताश के पत्ते सहित 6 मोबाइल बरामद कर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

*गजनेर थाना क्षेत्र में विगत कई वर्षों से लगातार जुआं होने की सूचना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिल रही थी। जिस पर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में गजनेर थाना के उप निरीक्षक पामा चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह व उप निरीक्षक राकेश सिंह चौकी प्रभारी बिरसिंहपुर व उप निरीक्षक मोहम्मद तारिक खान व गजनेर थाना पुलिस द्वारा ग्राम बिल्टी में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।जिन पर धारा 13 जुआ अधिनियम दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के उपरांत व गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा*

*पुलिस के मुताबिक जुआं खेलने वालों में ग्राम बिल्टी गजनेर, पुखरायां भोगनीपुर एवं कानपुर नगर के बिधनू, बर्रा, गोविंद नगर सहित अन्य क्षेत्रों के जुआरियों को पकड़ा गया है।ये सभी किसी बड़े गैंग से सम्पर्क में हैं या नही पुलिस इन बिंदुओं पर भी अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर छानबीन कर रही है।

04/06/2022

कानपुर देहात ब्रेकिंग...

दबंग जिला पंचायत सदस्य पर लगा रंगदारी वसूलने व प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को रोकने का आरोप

दबंग शुभम सिंह ने रेलवे ठेकेदार से जबरन वसूले 50 हज़ार रुपये

ठेकेदार से दुबारा जबरन वसूली न देने पर रेलवे का कार्य रोका

विरोध करने पर ठेकेदार समेत कर्मचारियों से की अभद्रता

वसूली न देने पर अपने गुर्गो के साथ ठेकेदार का डम्फर रोका, और जान से मारने की धमकी

सूचना पर पहुची पुलिस ने डम्फर समेत ठेकेदार को दबंगो के चंगुल से कराया मुक्त

ठेकेदार वैभव शुक्ला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

थाना गजनेर क्षेत्र की रेलवे क्रासिंग एलसी 222 का मामला

✍️अमन सिंह ✍️

04/06/2022

बिल्हौर फॉलोअप ब्रेकिंग...

बिल्हौर में हुई सिपाही देश दीपक की हत्या का जल्द हो सकता है खुलासा।

बिहार के सिवान से पुलिस टीम ने एक महिला लालसा उर्फ लाली समेत दो को किया गिरफ्तार

सिपाही देश दीपक और आरोपित महिला लालसा उर्फ लाली की फेसबुक से हुई थी दोस्ती।

महिला मित्र अक्सर बिल्हौर मिलने आती थी सिपाही से

सीसीटीवी की मदद से पुलिस टीम कर सकती है जल्द घटना का खुलासा।

29/05/2022

*बिग ब्रेकिंग*
#आसीवनउन्नाव:- किसी बात को लेकर मानसिक विक्षिप्त युवक को दबंगों ने लात घूसों व लाठी डंडों से पीट पीट कर मारा।

*मोहल्ले में बुलाकर रस्सी से बांधकर बीच सड़क घसीट कर बेरहमी से पीटा।*

*वहाँ पर उपस्थित ग्रामीण तमाशबीन बनकर देखते रहे मारपीट।*

किसी ने बचाने तक कि जरूरत नहीं समझी।

मानसिक विक्षिप्त युवक का नाम शंकर सिंह पुत्र स्वर्गीय विद्याधर बताया जा रहा है

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है मारपीट का वीडियो

मारने वाले अशोक पुत्र स्वर्गीय लच्छू व पत्नी नन्कू पुत्र सोहन ने पीट-पीटकर किया घायल

क्या आसीवन पुलिस दबंगो पर करेगी कोई सख्त कार्यवाही या मामला जांच के नाम पर जाएगा किसी ठंडे बस्ते में।

पूरा मामला आसीवन थाना क्षेत्र के गांव कनिगांव का बताया जा रहा है!

25/05/2022

*संदिग्ध हालात में महिला की हुई मौत*

*कानपुर (बिधनू):-* बिधनू के ढरहरा गांव में मंगलवार को रोशनी उम्र 30 वर्ष की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।रोशनी ने 10 साल पहले गांव के ही एक युवक से भाग कर शादी रचाई थी।मंगलवार को वह अपने पति राधेश्याम के साथ अपने गांव ढरहरा आई थी।तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई।परिवार में एक बेटा व एक बेटी भी है।युवती की मौत की जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष वालों ने पति पर रोशनी की हत्या का आरोप लगा पुलिस से मामले की शिकायत की है।थाना प्रभारी बिधनू अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

23/05/2022

*लोडर चालक ने फांसी लगा दी जान*
#कानपुर (बिधनू)ब्रेकिंग:- बिधनू थाना क्षेत्र के ग्राम खेरसा निवासी गाड़ी ड्राइवर शिवशंकर शर्मा उम्र 45 वर्ष ने अज्ञात कारणों से घर के बाहर खड़े अपने ही लोडर में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। शिवशंकर नशे का लती भी था। घर मे भतीजे की शादी की सालगिरह थी।सभी मेहमान घर मे आये हुए थे।कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा।रात्रि में खाना खाने के बाद शिवशंकर सोने चला गया।घर के सभी लोग भी सोने चले गए। तकरीबन 12:30 बजे के आस पास उसने फांसी लगा ली।परिवार वाले आत्महत्या का कारण नही बता सके।पुलिस मामले की जांच कर रही है

ग्राम रोजगार सेवक की समस्याओं का होगा समाधान :- स्वप्निल वरुण #कानपुर (बिधनू):-ग्राम रोजगार सेवक ग्राम पंचायत के विकास क...
21/05/2022

ग्राम रोजगार सेवक की समस्याओं का होगा समाधान :- स्वप्निल वरुण
#कानपुर (बिधनू):-ग्राम रोजगार सेवक ग्राम पंचायत के विकास की प्रथम कड़ी है, इनकी समस्याओं के समाधान का पूरा पूरा प्रयास होगा।उक्त आशय का विचार आज यहां विकास खंड बिधनू के प्रांगण में उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ जनपद इकाई कानपुर नगर द्वारा आयोजित सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्वप्निल वरुण ने व्यक्त किए।
श्रीमती वरुण ने कहा की ग्राम रोजगार सेवक गांव के सबसे गरीब, मजलूम, कमजोर और मजदूरों की सेवा करता है, इसलिए इनके सम्मान की भी रक्षा होनी चाहिए और इसके लिए मैं पूरा पूरा प्रयास करूंगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह ने कहा कि संगठन के प्रयास से ग्राम रोजगार सेवकों की समस्याओं का समाधान हुआ है एवं आने वाले समय में अन्य समस्याओं का भी समाधान होगा, इसके लिए सभी ग्राम रोजगार सेवकों को संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। ग्राम रोजगार सेवक अपने हक के लिए संघर्ष करने के आदी हैं, शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर समस्याओं के संबंध में वार्ता की जाएगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री अनिल द्विवेदी, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार मिश्र, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मीरा भदौरिया, समाजसेवी साधना तिवारी, मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया ।कार्यक्रम में जहाँ उपस्थित अतिथियों को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रंजना सिंह स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तो वही प्रदेश अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र देकर रंजना सिंह को जिलाध्यक्ष मनोनीत कर बधाई दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशुतोष दीक्षित,विनोद गौतम, दीपक कुमार, सुनील दत्त, सुधीरकांत, रचना कश्यप, शेष नारायण अग्निहोत्री, रंजना सचान, दिलबाग सिंह, ललित कुमार, सौरभ कुमार , आरती चौरसिया, विजय शंकर ,संजय कुमार ,महेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ पंचायत उदयवीर सिंह राठौर व संचालन सुधीर कांत ने किया।

18/05/2022

#कानपुरउन्नाव:-ट्रैफिक सिपाही का आज उस समय एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया जब एक BJP विधायक आशुतोष शुक्ला के करीबी रिश्तेदार की गाड़ी में हूटर लगे होने की वजह से ट्रैफिक सिपाही ने चालान काटने के लिए फोटो खींच ली। फ़ोटो खींचने से आहत होकर बस भाई साहब आग बबूला हो गए और कहा- '"तेरी हैसियत कैसे हुई हमारी गाड़ी की फोटो खींचने की"।
"तुम चलो कोतवाली,तुमको मैं बंद करवाता हूं"

आरोप है की सिपाही के साथ अभद्रता के साथ साथ गाली गलौज भी की गई।इस घटना से आहत होकर व्यथित सिपाही थाने में अधिकारियो के सामने फूट फूट कर रोने लगा।।

 #कानपुर (बिधनू):-बिधनू ब्लॉक के ग्राम  #अफजलपुर में आज एक आश्चर्यजनक वाकया सामने आया है।जहाँ पर बजरंग बली के मंदिर में ...
18/05/2022

#कानपुर (बिधनू):-बिधनू ब्लॉक के ग्राम #अफजलपुर में आज एक आश्चर्यजनक वाकया सामने आया है।जहाँ पर बजरंग बली के मंदिर में लगी बजरंग बली की मूर्ति अचानक अपने आप से उल्टा हो गई।मूर्ति का ऊपरी सिरा नीचे की तरफ हो गया।जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वहां पर बजरंग बली के जयकारों के साथ साथ उनके दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ हजारों की संख्या में लग गई।लोग इसको अचम्भा मान रहे हैं कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो मंदिर में लगी मूर्ति बिना किसी वजह के उल्टी हो गई।मंदिर में भक्तों का पहुचना लगातार जारी है।

 #कानपुर(बिधनू):-बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेली उजागर में छेड़छाड़ से आहत कोमल  नामक युवती उम्र 19 वर्ष  ने जहरीला पेय...
15/05/2022

#कानपुर(बिधनू):-बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेली उजागर में छेड़छाड़ से आहत कोमल नामक युवती उम्र 19 वर्ष ने जहरीला पेय पदार्थ पी लिया।लड़की के परिजनों ने बताया कि गांव का ही रहने वाला युवक रीशु भदौरिया उम्र 24 वर्ष आये दिन लड़की को परेशान करता है।मना करने पर धमकी दी देता है।जिस कारण युवती एवं परिजन काफी परेशान रहते है।जिस कारण से आज उसने जहरीला पेय पदार्थ पी कर जान देने की कोशिश की।आनन फानन में परिजन उसे सीएचसी बिधनू लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रिफर कर दिया गया है।SI राजेश सिंह जादौन ने बताया कि परिजनों की सूचना पर आरोपी के घर दबिश दी गई लेकिन आरोपी युवक फरार हो गया। आरोपी की तलाश जारी है।

 #कानपुर(बिधनू):-पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस ...
12/05/2022

#कानपुर(बिधनू):-पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी घाटमपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष बिधनू अमित कुमार मिश्रा के द्वारा गठित टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपने साथ मयफोर्स के आज दिनांक 11 मार्च 2022 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस चेक पोस्ट सेन पश्चिम पारा पहाड़पुर के सामने थाना क्षेत्र बिधनू से दो बाल अपचारी को चार चोरी की बाइकों सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०सं० 223/22 धारा 41/411/413/414 भा०द० वि० पंजीकृत किया गया एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बिधनू अमित कुमार मिश्रा उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ,उप निरीक्षक आफताब, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल शिवकुमार ,वीर बहादुर ,सुमित गोलियान व दिलीप कुमार रहे।

01/05/2022

विकास खंड बिधनू में ब्लॉक प्रमुख बिधनू अरुण कुमार कोरी की अध्यक्षता में हुई बैठक मेंबिधनू ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के प्रधान गण ,जिला पंचायत सदस्य व समस्त बी डी सी उपस्थित हुए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुएबिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बैठक में बीडीसी व प्रधानों से क्षेत्र में जनता की समस्या के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी की।साथ ही जनता की समस्या के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से त्वरित कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान जल विभाग,सिचाई विभाग,बिजली विभाग के अधिकारी बैठक में नदारद मिले।इस पर विधायक द्वारा खंड विकास अधिकारी बिधनू अंजलि सरोज से उनकी अनुपस्थिति दर्ज करने के साथ साथ जिलाधिकारी को अवगत कराने की बात कही।विधायक ने हर तीन महीने में बैठक करने की बात कही जिससे जनता की समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द हो सके। ग्राम प्रधान सेन पश्चिम पारा काजल किरण ने विधायक जी से गोवंशों के संरक्षण हेतु मिलने वाली राशि को बढ़वाने के लिए कहा।जिससे उनका भरण पोषण भली भांति किया जा सके। बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आदित्य यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के अधीक्षक डॉ एस पी यादव सहायक विकास अधिकारी पंचायत उदय वीर सिंह, ADOसमाज कल्याण ,MPRC पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेरसा जे पी भट्ट , ब्रजेश कुमार ,ADO सहकारिता रविकांत वर्मा, विपिन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Address

बारादेवी मंदिर पश्चिम

Telephone

+918182814324

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Smirti Mail News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Smirti Mail News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share