Basharat Ganj Times

  • Home
  • Basharat Ganj Times

Basharat Ganj Times News update for people of basharat ganj

15/08/2021
 #शिक्षा_है_अनमोल_रत्न_पड़ने_का_सब_करो_जतनआज  #हमारी_संस्था_लॉर्ड_बुद्धा_फाउंडेशन द्वारा  #निशुल्क_कोचिंग का शुभारंभ वरिष...
02/11/2020

#शिक्षा_है_अनमोल_रत्न_पड़ने_का_सब_करो_जतन
आज #हमारी_संस्था_लॉर्ड_बुद्धा_फाउंडेशन द्वारा #निशुल्क_कोचिंग का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक चंद्रसेन गुप्ता जी ज़िला उपाध्यक्ष नानक राम सागर जी एवं श्रीकृष्ण जी महेश साहू जी द्वारा किया गया।
इस मौके पर चैयरमैन सूरजपाल मौर्य,केशव मौर्य,बड़े भाई जयराज सागर जी,मुमकेश सागर,अखिलेश गौतम,विशाल मौर्य, रामविलास, संजीव अंकित,चुनमुन, आदि लोग उपस्थित रहे

बिशारतगंज। मझगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड बॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल अगले 48 घंटों के लिए बंद ...
04/08/2020

बिशारतगंज। मझगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड बॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। अस्पताल पर आज 58 लोगों की जांच की गई जिसमें 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले इनमें वार्ड बॉय के अलावा जैतपुर गांव का एक मोहलिया गांव के दो एवं भमोरा के राजू पुर गांव के 2 लोग शामिल है।
संवादाता विपिन साहू

25/07/2020
25/07/2020

बिशारतगंज ।
पड़ोस जैतपुर शरीफपुर गांव में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद गांव को हॉटस्पॉट बना दिया गया है ।
गांव को चारों तरफ से सील करके भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वही मझगवां पीएचसी के एम ओ आई सी डॉ वैभव राठौर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार व उसके संपर्क में आए 30 अन्य लोगों की भी पीएचसी पर जांच की गई सभी नेगेटिव पाए गए हैं।

संवादाता विपिन साहू बरेली से

11/07/2020

नगर वासियों की आज मुराद पूरी हो गई क्षेत्रीय आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप तथा नगर के चेयरमैन सूरजपाल मौर्य ने फीता काटकर अंटुआ बिजली घर से सप्लाई शुरू कराई तथा चेयरमैन सूरजपाल मौर्य एवं क्षेत्रीय सांसद धर्मेंद्र कश्यप के काफी प्रयासों के बाद यह काम सफल हुआ और इस मौके पर नगर के चेयरमैन ,महेश साहू भानु गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे

04/06/2020

आखिरकार बिशारतगंज के जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से चलाई गई मुहिम सफल हो गई और नगर पंचायत बिशारतगंज के बाशिंदों का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने लगा है रेलवे प्रशासन की मंजूरी के बाद गुरुवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन की पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप बिजली की केबिल को रेलवे लाइनों के नीचे से निकालने का काम शुरू हो गया माना जा रहा है कि 3 दिनों में नगर पंचायत बिशारतगंज की विद्युत आपूर्ति पड़ोस के अंटुआ गांव में बने नए बिजली घर से जोड़ दी जाएगी गुरुवार की सुबह चेयरमैन सूरजपाल मौर्य ने पूजन करके रेलवे लाइनों के नीचे ड्रिल करने का कार्य शुरू कराया बता दें कि नगर पंचायत बिशारतगंज की विद्युत व्यवस्था में अपेक्षित सुधार के लिए करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लाखों की लागत से पड़ोस के अंटुआ गांव में अत्याधुनिक बिजली घर बनाया गया था इसके बाद बिशारतगंज के बाशिंदों की खुशी उस समय काफूर हो गई जब रेल प्रशासन ने बिजली की केबिलों को रेल लाइनों के नीचे अथवा ऊपर से निकालने पर रोक लगा दी परिणाम यह हुआ कि बिजली घर बन जाने के बाद भी बिशारतगंज को ही बिजली की आपूर्ति नहीं हुई इस बड़ी जन समस्या को लेकर बिशारतगंज के जनप्रतिनिधियों ने एक मुहिम चलाई तो चेयरमैन सूरजपाल मौर्य ने रेल प्रशासन से अनुमति के लिए पैरवी शुरू कर दी और करीब डेढ़ वर्षो के मैराथन प्रयासों के बाद बीती 2 मई को रेलवे ने विद्युत केबिलों को रेल लाइनों के नीचे से निकालने की परमिशन दे दी। कार्य स्थल पर मौजूद चेयरमैन सूरजपाल मौर्य सभासद अमित साहू सभासद मुनेंद्र गौतम सभासद भानु गोस्वामी लाइनमैन मानसिंह मौर्य व आदि लोग मौजूद रहे|

संवादाता विपिन साहू की रिपोर्ट |

बिशारतगंज। 5 दिन पूर्व खैलम  गांव के कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ एंबुलेंस में बैठकर मझगवां पीएचसी से कोरोना अस्पताल गए नग...
20/05/2020

बिशारतगंज।
5 दिन पूर्व खैलम गांव के कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ एंबुलेंस में बैठकर मझगवां पीएचसी से कोरोना अस्पताल गए नगर के एक परिवार को बुधवार को होम कोरेंटिन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इनके मकान के मुख्य दरवाजे पर नोटिस भी चस्पा किया है इधर नगर पंचायत प्रशासन ने उक्त मकान के अलावा आसपास की गलियों में को भी सैनिटाइज कराया है बता दें कि बीती 16 मई को मुंबई से यहां आए 17 लोगों को पीएचसी मझगवां से जांच के लिए कोरोना अस्पताल भेजा गया था इन्हीं में से खैलम गांव का एक युवक जांच के बाद कोरोना पोजिटिव पाया गया था बताते हैं कि जिस एंबुलेंस से खैलम गांव के युवक को बरेली भेजा गया था उसी से बिशारतगंज के एक ही परिवार के 4 लोगों को भी जांच के लिए ले जाया गया था मझगवां के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अतुल कुमार ने बताया कि जांच में बिशारतगंज के यह चारों लोग कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं किंतु एहतियात के तौर पर पूरे परिवार को होम कोरेंटिन किया गया है।संवादाता विपिन साहू की रिपोर्ट

Address


Telephone

+919453659504

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Basharat Ganj Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share