City Press Club

  • Home
  • City Press Club

City Press Club Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from City Press Club, Media, .

*पत्रकार मोहित राजे पर हुए हमले के विरोध में सिटी प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन**उज्जैन। दो दिन पूर्व कवरेज के दौरान इलेक्ट्...
17/01/2022

*पत्रकार मोहित राजे पर हुए हमले के विरोध में सिटी प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन**
उज्जैन। दो दिन पूर्व कवरेज के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मोहित राजे पर कुछ लोगों ने हमला किया तथा घेरकर पीटा। जिसके आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई एवं एक ज्ञापन एडिशनल एसपी अमरेंद्रसिंह को दिया गया।
सिटी प्रेस क्लब द्वारा कंट्रोल रूम पर सोमवार को दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि अग्रवाल समाज के चुनाव के एक दिन पूर्व गोलामंडी क्षेत्र में कव्हरेज के दौरान मोहित राजे पर कुछ लोगों ने हमला किया और बुरी तरह पीटा। हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिसकी नामजद रिपोर्ट खाराकुआ थाने में दर्ज है। पत्रकारों ने सोमवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ला से भी चर्चा की और ज्ञापन में मांग की गई कि प्रकरण गैर जमानती धाराओं में दर्ज हो और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी हो। सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी ने बताया कि फील्ड में काम करने वाले किसी भी कलमकार पर यदि हमला होगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ीकार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
City press club

*उज्जैन सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुल्मी जी के नेतृत्व में सभी पत्रकार साथियों की उपस्थिति में स...
15/08/2021

*उज्जैन सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुल्मी जी के नेतृत्व में सभी पत्रकार साथियों की उपस्थिति में सम्मान पूर्वक मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस*

*तरणताल स्थित प्रेस क्लब का आधा हिस्सा सिटी प्रेस क्लब को दिया जाए , पत्रकारों ने दिया निगम कमिश्नर को ज्ञापन*उज्जैन। सो...
11/08/2021

*तरणताल स्थित प्रेस क्लब का आधा हिस्सा सिटी प्रेस क्लब को दिया जाए , पत्रकारों ने दिया निगम कमिश्नर को ज्ञापन*
उज्जैन। सोसायटी फॉर प्रेस क्लब से फाउंडर मेंबरों को निकालने के बाद सिटी प्रेस क्लब बनाया गया तथा मुख्य पत्रकार एवं स्थानीय समाचार पत्रों के मालिक सिटी प्रेस क्लब के सदस्य हैं। तरणताल स्थित उक्त भवन का आधा हिस्सा देने की मांग निगमायुक्त से की गई। मंगलवार की दोपहर नगर निगम भवन में निगमायुक्त को वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल को ज्ञापन भेंट किया गया और तरणताल स्थित हॉल में से पार्टीशन कर आधा भाग सिटी प्रेस क्लब को देने की मांग की गई एवं बताया गया कि दो प्रेस क्लब होने के कारण अलग-अलग स्थानों पर दो पत्रकारवार्ताएं आयोजित करना पड़ती है एवं जब प्रेस क्लब बनाया गया था तब एक ही प्रेस क्लब था और वरिष्ठ पत्रकारों के सानिध्य में प्रेस क्लब का हॉल तैयार हुआ था। लेकिन उनमें से अधिकांश को षड़यंत्र कर प्रेस क्लब से बाहर किया गया जिसके बाद सिटी प्रेस क्लब का गठन हुआ। अतः वर्तमान में जो प्रेस क्लब का हॉल है उसके बीच दीवार खींचकर आधा हिस्सा संस्था को दिया जाए। इस संबंध में जो लीज टैंडर का पत्र है वह भी सौंपा गया और निगमायुक्त से मांग की गई कि इस पूरे विषय को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करें। उल्लेखनीय है कि चुनाव जीतने के लिए पिछले चुनाव में पूर्व अध्यक्ष रमेश दास, शैलेन्द्र कुल्मी तथा अन्य वरिष्ठ 25 पत्रकारों को बिना किसी कारण के संस्था से हटाया गया था और इसके बाद गैर पत्रकारों की बड़ी संख्या में भर्ती की गई। आने वाले दिनों में एक आवश्यक बैठक कर इस संबंध में चर्चा की जाएगी। ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

सिटी प्रेस क्लब उज्जैन

*10 जुलाई से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूमधाम से शुरू हो रहे प्रोग्राम "कलम कैफे" जिसमे हास्यव्यंग की कविताओ को सुनाने क...
09/07/2021

*10 जुलाई से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूमधाम से शुरू हो रहे प्रोग्राम "कलम कैफे" जिसमे हास्यव्यंग की कविताओ को सुनाने के प्रतिदिन शाम 5 बजे लगेगा प्रदेश और देश के कलमकारों का जमघट । जिसे लेकर ख्यात कवि दिनेश दिग्गज, अभिषेक निगम, डॉ प्रलभ श्रीवास्तव और लाफ्टर आर्टिस्ट हिमांशु बवंडर ने शुक्रवार को सिटी प्रेस क्लब पर पत्रकारों से चर्चा की।*

श्याम सहकारी गृह निर्माण संस्था मर्या. के पदाधिकारियों ने मंगलवार शाम को सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर भूमि विवाद को लेकर ...
06/07/2021

श्याम सहकारी गृह निर्माण संस्था मर्या. के पदाधिकारियों ने मंगलवार शाम को सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर भूमि विवाद को लेकर पत्रकारो से चर्चा की।

*दुर्व्यवहार करने वाले एएसपी रविन्द्र वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आईजी को ज्ञापन दिया*उज्जैन। सिटी प्रेस क्ल...
25/06/2021

*दुर्व्यवहार करने वाले एएसपी रविन्द्र वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आईजी को ज्ञापन दिया*

उज्जैन। सिटी प्रेस क्लब के पत्रकारों ने आईजी डॉ. योगेश देशमुख को शुक्रवार को एक ज्ञापन दिया। जिसमें एएसपी रविन्द्र वर्मा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार के साथ की गई अभद्रता एवं अमानवीय व्यवहार की जानकारी दी गई एवं कार्यवाही की मांग की गई।
उल्लेखनीय है कि घटना वाले दिन 24 जून की शाम को आईपीएस अधिकारी रवीन्द्र वर्मा द्वारा पत्रकार शैलेन्द्र कुल्मी के साथ अभद्रता की गई थी और अपमानजनक व्यवहार किया गया था जिससे आक्रोशित होकर पत्रकारों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस महानीरिक्षक डॉ. योगेश देशमुख को आईजी कार्यालय पर शुक्रवार की दोपहर ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि उक्त अधिकारी द्वारा किस तरह मीडियाकर्मियों के साथ व्यवहार किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में आम लोगों से उक्त अधिकारी का व्यवहार कैसा होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। आईजी ने पूरे मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ला को भी घटना की जानकारी दी गई तथा ज्ञापन की प्रति भेंट की गई। एएसपी पर कार्रवाई की मांग का ज्ञापन जनसंपर्क विभाग के माध्यम से आयुक्त जनसंपर्क, गृहमंत्री, नरोत्तम मिश्रा एवं जनंपर्क मंत्री को भेजा गया। इस दौरान सर्वश्री रमेश दास, निरूक्त भार्गव, संदीप मेहता, शैलेष व्यास, नरेन्द्रसिंह अकेला, कमल चौहान, महेंद्र सिंह बेस, सचिन गोयल, जयसिंह बेस, राजेश जोशी, राजेश कुल्मी, आनंद निगम, सचिन कासलीवाल, अजय पटवा, अशोक मालवीय गोविंद सोलंकी, संजय माथुर, संजय शुक्ल, असलम खान, अर्पण शर्मा, मनोज उपाध्याय, धर्मेन्द्र राठौर, राज जोशी, जितेन्द्र दुबे, अवधेश दुबे, आशीष जैन, मयूर अग्रवाल, निलेश तगारे, शाकिर खान, राकेश पंड्या, गजानंद रामी, निलेश सांघी, दिनेश सोलंकी, हरिमोहन ललावत, सुदर्शन सोनी, इश्तियाक हुसैन, अभिजीत दुबे, निलेश मालवीय, संदीप मालवीय, अविनाश भटनागर, अरविंद देवधरे, मनीष चंदवानी, जगदीश परमार, श्याम भारतीय, दिनेश बोरासी, जितेंद्र राठौड़, धर्मेंद्र सिरोलिया, हरि सिंह गुडपालिया, आसिफ मंसूरी, अशोक महावर, शकील खान,जावेद डिप्टी आदि मौजूद रहे। पत्रकारों ने कहा कि यदि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो विरोधस्वरूप धरना दिया जाएगा।

‼️🔹‼️🔹‼️🔹‼️🔹‼️🔹‼️🔹सिटी प्रेस क्लब के शिविर में बड़ी संख्या में पत्रकार परिवारों द्वारा वैक्सीन लगवाया गयीफ्रीगंज के श्री...
21/06/2021

‼️🔹‼️🔹‼️🔹‼️🔹‼️🔹‼️🔹
सिटी प्रेस क्लब के शिविर में बड़ी संख्या में पत्रकार परिवारों द्वारा वैक्सीन लगवाया गयी

फ्रीगंज के श्री प्लाजा में आज 22 जून को सिटी प्रेस क्लब द्वारा मीडिया कर्मियों के परिवार के लिए कोरोना वैक्सीन का शिविर आयोजित किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में साथियों ने भाग लिया।इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेंद्र कुल्मी ने बताया कि 11:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित हुए शिविर में पत्रकारों एवं पारिवारिक सदस्यों ने वैक्सीन लगवाई ,कई साथियो को कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया गया।
‼️🔹‼️🔹‼️🔹‼️🔹‼️🔹‼️

16/02/2021

🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔹🔸
*तरणताल परिसर की पहली मंज़िल सिटी प्रेस क्लब को देने हेतु ज्ञापन*

उज्जैन । कोठी रोड स्थित तरणताल परिसर की नगर निगम स्वामित्व की पहली मंज़िल का हाल सिटी प्रेस क्लब को देने की माँग करते हुए आज निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल को ज्ञापन दिया गया ।
सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र क़ुल्मी, वरिष्ठ पत्रकार निरुक्त भार्गव, सचिन गोयल शैलेष व्यास, राजेश क़ुल्मी, सचिन कासलीवाल, उमेश चौहान, संजय माथुर, मयूर अग्रवाल ,सुदीप मेहता ,असलम खान , जयसिंह बेस, हरिमोहन ललावत, जय कोशल, अर्पण शर्मा ,निलेश सांघी, मनोज उपाध्याय, धर्मेन्द्र राठौर ,राहुल मिश्रा ने बताया कि उज्जैन में दो प्रेस क्लब है तथा तरणताल कोठी रोड स्थित भवन की पहली मंज़िल सिटी प्रेस क्लब को दी जाए जिसका जो भी किराया होगा वह सिटी प्रेस क्लब वहन करेगा । वर्तमान में यह स्थान अभी ख़ाली है । निगम आयुक्त ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर किशोर दगदी. बँटी नागर दिनेश सोलंकी वीरेंद्र शर्मा एवं अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे..!
🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
*टीम सिटी प्रेस क्लब,उज्जैन*

*फर्जी पत्रकारों एवं प्रेस लिखे वाहनों के खिलाफ अगले दो दिनों में शुरू होगा अभियान पवित्र*🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷उज्जैन। पुलिस और पत्रक...
16/02/2021

*फर्जी पत्रकारों एवं प्रेस लिखे वाहनों के खिलाफ अगले दो दिनों में शुरू होगा अभियान पवित्र*
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
उज्जैन। पुलिस और पत्रकारों के सहयोग से शहर में अभियान पवित्र की शुरूआत की जा रही है जिसके अंतर्गत प्रेस लिखे वाहनों की जांच होगी और फर्जी पत्रकारों की भी धरपकड़ होगी।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल से सिटी प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा की। पूर्व में इसी संबंध में एक ज्ञापन दिया गया था जिस पर आगे की कार्यवाही करने हेतु पत्रकारों ने सुझाव दिये और यह निर्धारित किया गया कि आगामी दो दिनों बाद शहर के मुख्य चौराहा जैसे चामुंडा माता, कोयला फाटक, घंटाघर, हरिफाटक ब्रिज, नानाखेड़ा, छत्रीचौक, नागझिरी, कंठाल पर ट्राफिक पुलिस के चैकिंग पाईंट बनाए जाएंगे तथा प्रेस लिखे वाहनों की जांच होगी। वे किस संस्थान से संबंधित हैं तथा उनके पास जो कार्ड है उसकी वैधता क्या है, इसे जांचा जाएगा। इस संबंध में ट्रेफिक प्रभारी डीएसपी एचएम बाथम को अधिकृत किया गया है। पत्रकारों ने यह भी कहा कि वे पुलिस को सहयोग करेंगे। इसके पुर्व जितने भी मुख्य समाचार पत्र हैं, इंदौर, भोपाल, उज्जैन के दैनिक एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार हैं उन सभी की सूची पुलिस को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा जिन वाहनों पर प्रेस लिखा है उन पर कार्रवाई होगी। सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह से फर्जी पत्रकारों और प्रेस का दुरूपयोग कर रहे लोगों के खिलाफ है इसमें नागरिक भी सहयोग करें।
🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺
टीम सिटी प्रेस क्लब

*फर्जी लोगो को पत्रकार संगठन कार्ड न दे - डॉ. वैदिक* _*सेवाधाम द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा चौथे स...
09/02/2021

*फर्जी लोगो को पत्रकार संगठन कार्ड न दे - डॉ. वैदिक*
_*सेवाधाम द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा चौथे स्तंभ को सबसे अधिक खतरा दलालों से है*_
उज्जैन । आजादी के बाद से ही चौथा स्तंभ समाज व देश को दिशा देता रहा है लेकिन वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारिता के पेशे में गलत लोग घुस रहे है और उसे बदनाम कर रहे है।
इम्पीरियल होटल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में देश के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक ने कहा कि दलाल टाइप के लोग आज बडी संख्या में पत्रकारिता के पेशे में घुस आए है और फर्जी पत्रकारों के कारण देश का चौथा स्तंभ खोखला होता जा रहा है आपने उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों से आव्हान किया कि वह स्वयं सुचिता व नैतिकता का पालन करे व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे, आपने कहा की पत्रकार संगठन निजी स्वार्थों के लिए ऐसे फर्जी पत्रकारों को कार्ड न दे । निजी होटल में हुए कार्यक्रम में सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री शेलेंद्र कुल्मी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन व पत्रकार उपस्थित थे ।

*फर्जी पत्रकारों और प्रेस लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान पवित्र शुरू किया जाएगा*सिटी प्रेस क्लब ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दिय...
09/02/2021

*फर्जी पत्रकारों और प्रेस लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान पवित्र शुरू किया जाएगा*
सिटी प्रेस क्लब ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दिया ज्ञापन- उज्जैन में 300 से अधिक पत्रकारों की संख्या न हो
🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺
उज्जैन। सोमवार को बड़ी संख्या में पत्रकारों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर एक ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई कि फर्जी और छद्म नाम से पत्रकार बनकर घूम रहे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो तथा प्रेस लिखे वाहनों की जांच हेतु अभियान चलाया जाए।
सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी के नेतृत्व में एएसपीद्वय अमरेंद्रसिंह एवं रविन्द्र वर्मा को दो पृष्ठीय ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन संजय शुक्ल ने किया जिसमें उल्लेख किया कि उज्जैन में बड़ी संख्या में प्रेस लिखे वाहन घूम रहे हैं जिनका पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है। इसी प्रकार फर्जी पत्रकार भी आईडी बनाकर शासकीय विभागों में नजर आ रहे हैं, मुख्यमंत्री एवं भाजपा के दो दिनी अभ्यास वर्ग निपटने के बाद आगामी 15 फरवरी से इनके खिलाफ एक माह का अभियान चलाया जाए और गाड़ियां जब्त की जाएं तथा फर्जी पत्रकारों के कार्ड जब्त हों। कुछ कागजी संगठनों के नाम पर भी कार्ड बांट दिये गये हैं। इस संबंध में यह भी उल्लेख किया गया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग तथा समस्त शासकीय कार्यालयों में मूल पत्रकारों की एक सूची उपलब्ध कराई जाए जिसकी संख्या 300 से अधिक न हो। उसी सूची के आधार पर शहर के पार्किंग स्थलों पर भी उन्हें मान्य किया जाए। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल के मार्गदर्शन में एक माह का पवित्र अभियान चलाने पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी पत्रकारों ने बारी-बारी से अपने विचार रखे। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष आनंद निगम, जयसिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष सचिन कासलीवाल एवं बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित थे ।

*जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार* उज्जैन ।मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा गरीब जनता क...
03/02/2021

*जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार*

उज्जैन ।मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा गरीब जनता को लूटने के लिए नवीन मीटर लगाए जा रहे हैं, जिसका सीधा दुष्प्रभाव मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग पर पड़ेगा ।
सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में तराना विधायक महेश परमार, आलोट विधायक मनोज चावला, कांग्रेस नेता ललित मीणा ने बताया कि वर्तमान में लगे हुए मीटरों में क्या गुण दोष है इसका आकलन किए बिना ही विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घर-घर में नवीन मीटर लगाए जा रहे हैं जिसका सीधा भार प्रदेश की गरीब जनता की जेब पर पड़ने वाला है।आरोप लगाते हुए आपने कहा कि शासन नवीन मीटर लगाने के नाम पर सब्सिडी खत्म करने की साजिश कर रहा है जो विद्युत कनेक्शन का वर्तमान टेरिफ 5:30 से 6 रुपए है वहां आगे बढ़कर 7 से ₹8 तक किए जाने का पूरा षड्यंत्र दिख रहा है। नये मीटर विद्युत की खपत ज्यादा बड़ा कर बता रहे है ।प्रदेश के अन्य शहरों में जहां भी यह विद्युत मीटर लगे हैं वहां पर यह सब बाते सामने आयी है साथ ही बिजली कंपनी संबंधी सभी कार्य रीडिंग, लाइन काटने, और बिल का मैसेज ऑनलाइन होने के साथ ही विद्युत पुलिस जैसी सभी योजनाएं जनता को परेशान करने वाली है और जेब पर भार बढ़ाने वाली है मध्य प्रदेश सरकार नवीन मीटर के मामले में अड़ियल रुख अपना कर उपभोक्ताओं का शोषण करने का प्रयास कर रही है ।कांग्रेस द्वारा उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।आपने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि शासन की नवीन मीटर की मनमानी नीति का खुलकर विरोध करे।

सिटी प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों की पारिवारिक पिकनिक पार्टी संपन्न उज्जैन। सिटी प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा गणतंत्र दिवस ...
26/01/2021

सिटी प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों की पारिवारिक पिकनिक पार्टी संपन्न
उज्जैन। सिटी प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर झंडा वंदन और सभी पत्रकार साथियों की पारिवारिक पिकनिक पार्टी का आयोजन सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शेलेन्द्र कुल्मी के नेतृत्व मैं इंदौर रोड स्थित मालगुडी डेज रिसॉर्ट में किया गया इस अवसर पर बच्चों महिलाओं व सभी के लिए विभिन्न प्रकार गेम्स का आयोजन एवं गायन नृत्य की प्रस्तुति भी बच्चों,महिलाओं और सदस्यों द्वारा दी गई। इस अवसर पर पत्रकार धीरज गोमें और पार्थ सचिन गोयल द्वारा अपने गायन और संगीत की शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मनोरंजन किया।‌साथ ही अनेक मनोरंजक कार्यक्रम के साथ हाउजी ओर पुरुस्कार वितरण और अंत मे सभी ने साथ में सुस्वादु भोजन का आनंद लिया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिटी प्रेस क्लब सदस्यो के परिवार से महिलाएं एवं बच्चे उपस्तिथ थे।

सिटी प्रेस क्लब पर हुआ झंडावंदनउज्जैन। सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के मौके पर अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी और व...
26/01/2021

सिटी प्रेस क्लब पर हुआ झंडावंदन

उज्जैन। सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के मौके पर अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी और वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ध्वजारोहरण के बाद अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश रघुवंशी और सचिन गोयल द्वारा उदबोधन दिया गया। कार्यक्रम के बाद सभी पत्रकारों के लिए कार्यालय पर ही स्वल्पाहार का इंतज़ाम किया गया। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारियों सहित करीब 150 पत्रकार साथी मौजूद रहे।

*सिटी प्रेस क्लब पर बुधवार को आयुष्यमान भारत योजना के शिविर का शुभारंभ  केबिनेट मंत्री डॉ. श्री मोहन जी  यादव द्वारा किय...
13/01/2021

*सिटी प्रेस क्लब पर बुधवार को आयुष्यमान भारत योजना के शिविर का शुभारंभ केबिनेट मंत्री डॉ. श्री मोहन जी यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुल्मी जी सहित पत्रकार साथी मौजूद रहे।

संस्था ‘सहज आर्ट्स’ की पेंटिंग प्रदर्शनी का शुभारंभ कल. . . दो दिन तक शहरवासी निहारेंगे कैनवास पर उकेरी कल्पना कोउज्जैन।...
08/01/2021

संस्था ‘सहज आर्ट्स’ की पेंटिंग प्रदर्शनी का शुभारंभ कल. . . दो दिन तक शहरवासी निहारेंगे कैनवास पर उकेरी कल्पना को
उज्जैन। संस्था सहज आर्ट्स द्वारा दो दिवसीय कलात्मक पेंटिंग प्रदर्शनी का शुभारंभ कल उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया और पूर्व महापौर मीना जोनवाल के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
प्रदर्शनी के सबसे खास बात यह है कि सभी पेंटिंग्स बालिकाओं द्वारा अलग-अलग ‘थीम’ पर तैयार की गई है। प्रदर्शनी के शुभारंभ से पहले ही पेंटिंग बनाने वाली बालिकाओं के चेहरे की चमक और आत्मविश्वास देखते ही बनता है। किसी पेंटिंग को सिर्फ पेंसिल से बनाया गया है तो किसी को वाॅटर कलर और अन्य साधनों की सहायता से। प्रदर्शनी में कुल 12 बालिकाओं द्वारा तैयार लगभग 70 पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया जाएगा। पूरी प्रदर्शनी में शहरवासियों को धार्मिक पेंटिंग ज्यादा देखने को मिलेंगे लेकिन सिर्फ यही नहीं अत्यंत सुंदर चार्ली चैपलीन से लेकर कई कार्टून किरदारों की पेंटिंग में अवलोकन के लिए आने वाले लोगों को आकर्षित करेंगी। प्रदर्शनी की मुख्य आयोजक और पेंटिंग बनाने वाली बालिकाओं की ट्रेनर हर्षा चेतवानी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि संस्था द्वारा पेंटिंग प्रदर्शनी का यह दूसरा साल है। पिछली बार प्रदर्शनी में 26 पेंटिंग्स अवलोकनकर्ताओं द्वारा खरीदी गई थीं। आपने यह भी बताया कि खुबसूरत पेंटिंग के पीछे बनाने वाले की मेहनत और बारिकी से किया गया काम ही पेंटिंग की कीमत तय करता है।

नववर्ष कैलेंडर का विमोचनउज्जैन।सिटी प्रेस क्लब के पत्रकार साथी गुलरेज गौरी के न्यूज़ पोर्टल के नववर्ष के कैलेंडर का विमोच...
01/01/2021

नववर्ष कैलेंडर का विमोचन
उज्जैन।सिटी प्रेस क्लब के पत्रकार साथी गुलरेज गौरी के न्यूज़ पोर्टल के नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन सिटी प्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी ओर अन्य पत्रकार साथियों के मौजूदगी में किया गया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री कुल्मी ने कहा कि वर्तमान समय की महती आवश्यकता है कि सभी पत्रकार मिलकर पत्रकार जगत की समस्याओं के निराकरण के लिए काम करे साथ ही समय का सदुपयोग मानव सेवा के लिए करे। कार्यक्रम में सिटी प्रेस क्लब ऊपाध्यक्ष जय सिंह बैस, कोषाध्यक्ष सचिन कासलीवाल, वरिष्ठ पत्रकार शैलेष व्यास, उमेश चौहान, मंगेश भुजाड़े ,सुदीप मेहता,जय कौशल,असलम खान,संजय माथुर,मयूर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Address


Telephone

+919425091877

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Press Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share