Daily Gramin

Daily Gramin गरीबों और मजलूमों की आवाज़ उठाने के लिए हर पल आप के साथ।

04/02/2023

आर.आर.पी.जी. कॉलेज अमेठी में आज शिक्षा संकाय के प्री- पी-एच.डी. कोर्स वर्क का शुभारंभ किया गया।

31/12/2022

श्री साईं हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर महेंद्र कुशवाहा जी के तरफ से नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।

04/06/2022

कुशीनगर के रामकोला के जलसे का प्रोग्राम!

04/06/2022

एक साल पहले बना रोड चड़ा भ्रष्टाचार का भेट,आखिर कब होगी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही?

03/06/2022

गर्मियों की छुट्टी पर वायरल हो रही है मास्टर जी की कविता, आप भी सुने।

03/06/2022

सेफ्टी टंकी साफ करने पहुंचे दो कर्मचारी समेत ड्राइवर के टंकी में गिरने से दर्दनाक मौत!
#जावेदशहाबुद्दीन #कुशीनगर

पडरौना के बैंक रोड पर आवारा पशुवो के वजह से लग रहा हैं जाम, आखरी सरकार के द्वारा करोड़ो के बजट पास किया जाता हैं आवारा प...
01/06/2022

पडरौना के बैंक रोड पर आवारा पशुवो के वजह से लग रहा हैं जाम, आखरी सरकार के द्वारा करोड़ो के बजट पास किया जाता हैं आवारा पशुवो के लिए!

आजम खान से मुलाकात करने पहुंचे अखिलेश यादव,आप की क्या राय हैं जरा कॉमेंट में बताए।
01/06/2022

आजम खान से मुलाकात करने पहुंचे अखिलेश यादव,
आप की क्या राय हैं जरा कॉमेंट में बताए।

30/05/2022

कुशीनगर के किसान भी अब कर रहे हैं हाईटेक किसानी!

26/05/2022

और ने सदन में किया तुम तड़ाम!

23/05/2022

बिजली विभाग का पोल खोल रहा हैं ग्राम सभा धनौजी खास की यह खबर!

20/05/2022

महाराजगंज के सिसवा से खड्डा जाने वाली रोड का क्या है हाल अब देख कर हो जाएंगे हैरान!

20/05/2022

27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, क्या बढ़ सकती है समाजवादियों का टेंशन!

Wife को....बताने वाले 'हेड मास्टर' समेत 3 टीचर सस्पेंड, अलीगढ़ BSA ने कहा 'अपनी वाली..'अलीगढ़ में सोशल मीडिया पर वायरल की ...
20/05/2022

Wife को....बताने वाले 'हेड मास्टर' समेत 3 टीचर सस्पेंड, अलीगढ़ BSA ने कहा 'अपनी वाली..'

अलीगढ़ में सोशल मीडिया पर वायरल की गई पोस्ट में प्रधानाध्यापक के द्वारा कहां गया था कि "गणतंत्र दिवस पर आपको मुबारक हो। आपका तो गणतंत्र दिवस है साहब हम तो शादीशुदा हैं? जहां हम तो 'गण' हैं लेकिन सारे तंत्र तो बीवी के पास हैं।" इसी वायरल वीडियो की जांच चल रही थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल करने के मामले में प्रधानाध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में दोषी पाए गए। जिस पर उनको निलंबित किया गया हैं। जबकि एक अन्य किसी मामले दो शिक्षकों को भी निलंबित किया गया है। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ढाका के द्वारा 3 अन्य शिक्षकों का वेतन रोकने और स्थानांतरण करने की भी कार्रवाई की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्यवाही के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

अनुपस्थित रहने वाले टीचरों को मुख्यालय से किया गया सम्बद्ध

जबकि अतरौली तहसील इलाके के 16 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित रहने के चलते प्राथमिक विद्यालय नाथपुर के प्रधानाध्यापक मनीष सावरकर का वेतन अग्रिम आदेश तक बीएससी ने रोक दिया है। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ढाका के द्वारा सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल करने के मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है तो वही दो अन्य शिक्षकों को भी अन्य किसी मामले में निलंबित किया गया है।

आपको बताते चलें अलीगढ़ जिले की तहसील खैर क्षेत्र के खैर प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुर में तैनात प्रधानाध्यापक संजय कुमार के द्वारा एक विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी सोशल मीडिया पर वायरल की गई पोस्ट में प्रधानाध्यापक के द्वारा कहां गया था कि गणतंत्र दिवस पर आपको मुबारक हो। आपका गणतंत्र दिवस साहब हम तो शादीशुदा हैं? और हम गण तो हैं लेकिन सारे तंत्र तो बीवी के पास हैं। प्रधान अध्यापक के ऊपर इस पोस्ट को वायरल करने का आरोप लगा था। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानअध्यापक द्वारा वायरल की गई इस पोस्ट के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा इसकी जांच खैर के खंड शिक्षाधिकारी खैर के द्वारा की गई थी। जांच में खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रधान अध्यापक से जवाब तलब किया गया था जिसमें आरोपी शिक्षक अपनी तरफ से दिए गए स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे।

प्रधान अध्यापक संजय कुमार को निलंबित कर दिया

खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा अपनी जात बीएसए को सौंपी गई। इस रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधान अध्यापक संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समय पर विद्यालय नहीं जाने और पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने के लगे आरोप में प्राथमिक विद्यालय नगला पोपी की प्रधानाध्यापिका रितु सहित सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विद्यालय परिसर के अंदर सिगरेट पीने के आरोप में संविलियन विद्यालय के सहायक अध्यापक मनीष मिश्र को भी तत्काल निलंबित कर दिया गया। जबकि निलंबित करने के साथ ही उन्हें प्राथमिक विद्यालय पोथी संबद्ध कर दिया गया है।

मुफ्त राशन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, कार्ड निरस्तीकरण पर नए निर्देश!उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपात्र राशन कार्ड ...
20/05/2022

मुफ्त राशन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, कार्ड निरस्तीकरण पर नए निर्देश!

उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपात्र राशन कार्ड धारको के राशन कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं। सरकार के नए नियमों के हिसाब सिर्फ जरूरतमंद और गरीबों को ही मुफ्त राशन दिया जाएगा। जिसके बहाद जिलों वार सूची तैयार करके राशन कार्ड निरस्त हो रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि यदि कार्ड निरस्तीकरण में किसी जरूरतमंद का राशन बंद हुआ तो खैर नहीं होगी। दरअलस, अपात्रों से राशन वसूली पर विपक्षों के कटाक्ष के बाद सीएम योगी ने कड़े रुख अपनाएं हैं।

हर जरूरतमंद को मिले राशन

सीएम योगी ने कहा कि जिले में कम से कम तीन स्तर की जांचों के बाद राशन कार्ड निरस्त किए जाए। यदि इसके बाद भी किसी जरूरतमंद का कार्ड निरस्त होता है तो इसके जिम्मेदार अधिकारी होंगे। वहीं, निर्देशित करते देते हुए कहा कि हर जरूरतमंद को मानक के अनुसार दाना-दाना राशन उपलब्ध कराया जाए। कानपुर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि हर क्षेत्र में एक-एक नोडल अधिकारी की नजर में निरीक्षण चल रहा है।

प्रदेश में लगातार अपात्रों और मनमाने तरीके से बने राशन कार्डों की शिकायत हो रही है। इसको लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जब राशन न लेने वाले लोगों की जांच कराई गई तो प्रदेश के कई जिलों में बड़े पैमाने में राशन कार्ड न लेने वालों की जानकारी मिली है। वह राशन कार्ड का उपयोग अन्य कामों के लिए भी कर सकते हैं। अब राशन कार्ड न लेने वाले कार्डधारकों की जरूरत को भी देखा जाएगा। अगर उनको राशन की जरूरत नहीं है तो उनका कार्ड निरस्त होगा।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सबसे अधिक फर्जी राशन कार्ड प्राप्त किए गए हैं। यहां अब 4200 तक कार्ड मिले हैं। वहीं कानपुर में 2 हजार से अधिक, फतेहपुर में करीब 860 इसी तरह प्रदेश अन्य जिलों के हजारों की संख्या में कार्ड निरस्त किए गए हैं। जिन लोगों के पास जमीन, गाड़ी, एसी, जानवर, आदि मानकों के हिसाब की वस्तुएं है, उनके कार्ड निरस्त हो गए हैं।

प्रदेश में इतने हैं कार्ड-

-4092358 अन्त्योदय राशन कार्ड
- 32081867 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड
- - 36174225 कुल राशन कार्ड में बने!

18/05/2022

बिहार के सोनू से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, सोनू को पढ़ाने की उठाई जिम्मेदारी!

काशी में मंदिर मस्जिद मुद्दे को जान बूझकर उठा रही BJP - अखिलेश यादवदुनियाभर में विश्व प्रसिद्ध हो चुके ज्ञानवापी में शिव...
18/05/2022

काशी में मंदिर मस्जिद मुद्दे को जान बूझकर उठा रही BJP - अखिलेश यादव

दुनियाभर में विश्व प्रसिद्ध हो चुके ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के मामले में अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि 'ज्ञानवापी को मुद्दा बनाना भाजपा की साजिश है।

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक श्याम बहादुर की मां के निधन के बाद उनके घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि व शोक संवेदना के बाद दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दोपुर पहुंचकर पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा की पत्नी के निधन पर जिले में आए थे। अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ से समाजवादियों का मजबूत संबंध रहा है। जिले की जनता ने हमें संसद तक भेजा है। सपा का यहां से गहरा रिश्ता रहा है। आने वाले समय में यहां की जनता सपा के साथ रहेगी।

अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मुद्दे पर कहा कि भाजपा जान बूझकर इस तरह के कार्यक्रम करती है। या तो भाजपा करती है या भाजपा के हिडन और अदृश्य मित्र होते हैं। भाजपा बुनियादी सवालों के जवाब नहीं देना चाहती। महंगाई लगातार बढ़ रही है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कि जिस समय हम लोग इस बहस को टीवी पर देख रहे थे पता नहीं कौन सी चीज बिक रही थी।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जो नारा देती है कि भाजपा जो नारा देती है कि एक देश में एक ही राशन हो। कहीं ऐसा तो नही इन घटनाओं को आगे कर वन नेशन वन उद्योगपति की नीति पर काम कर रही हो।


UP News: बुलडोजर के बाद CM योगी की वसूली मुहिम शुरू, फ्री राशन लेने वाले फर्जी कार्डधारकों पर एक्शन की तैयारी!  UP News:...
18/05/2022

UP News: बुलडोजर के बाद CM योगी की वसूली मुहिम शुरू, फ्री राशन लेने वाले फर्जी कार्डधारकों पर एक्शन की तैयारी!



UP News: यूपी में सीएम योगी ने एक नई मुहिम छेड़ दी है। अभी तक सीएम योगी (CM Yogi) का बुलडोजर चर्चा में था लेकिन अब वसूली अभियान भी शुरू होने वाला है। इस नई मुहिम के तहत फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर गरीबों का निवाला छीनने वाले अपात्र कार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई होगी और उनसे रिकवरी की जाएगी।

सीएम योगी ने पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन को आदेश भेजकर अपात्र कार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। इसके अलावा फ्री में गेहूं, चावल और खाद्य सामग्री लेने वाले अपात्र कार्ड धारको की लंबी फेहरिस्त बनाकर उनसे वसूली करने का आदेश दिया है।

सीएम योगी (CM Yogi) ने सभी अपात्र कार्ड धारकों को जल्द से जल्द राशन कार्ड सरेंडर करने की चेतावनी दी है। सीएम के इस आदेश के बाद जिला प्रशासन भी एक्शन में है और मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी और समस्त राशन डीलरों के साथ एक बैठक की है। इस बैठक में जिलाधिकारी ने अपात्र कार्ड धारकों को राशन कार्ड सरेंडर करने के साथ-साथ, अपात्र कार्ड धारको की लिस्ट तैयार कराके उनसे वसूली करने का आदेश दिया है।

सैकड़ों की संख्या में अपात्र कार्ड धारक राशन सरेंडर करने पहुंचे

मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी के आदेश से पूरे जिले में हड़कंप मच गया और सैकड़ों की संख्या में अपात्र कार्ड धारक जिला पूर्ति अधिकारी के यहां राशन सरेंडर करने पहुंच गए।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत शासन का आदेश है कि लोग या तो अंतोदय पात्रता में आते हैं या फिर पात्र गृहस्थी में आते हैं। इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सीमा निर्धारित है। ग्रामीण क्षेत्र में 74% और शहरी क्षेत्र में 64% के अंतर्गत लोग शामिल हो सकते हैं। हमारे जनपद में बहुत सारे अपात्र लोगों ने सूचनाएं छुपाकर अंतोदय कार्ड की पात्रता ले ली। इसी तरह पात्र गृहस्थी में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो सही में पात्र नहीं है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने ऐसा काम किया है, उन लोगों के खिलाफ शासन स्तर से भी आदेश हुआ है और मेरे द्वारा भी इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। हमें जो सूचना मिली थी उसमें 800 ऐसे अंतोदय कार्ड धारक हैं, जिन्होंने खुद राशन लेना बंद कर दिया है और इसी प्रकार 13 हजार यूनिट ऐसे कार्ड धारक हैं, जो राशन लेने ही नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा सीएम के आदेश के बाद बड़ी संख्या में कार्ड धारकों ने अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि हम कार्ड धारकों का वेरीफिकेशन कराएंगे और अगर कोई कार्डधारक अपात्र निकला तो उससे वसूली भी की जाएगी।

योगी आदित्यनाथ जी के इस ट्वीट से लग रहा हैं की लखनऊ का नाम बहुत जल्द लक्ष्मण नगर हो सकता हैं क्या !
16/05/2022

योगी आदित्यनाथ जी के इस ट्वीट से लग रहा हैं की लखनऊ का नाम बहुत जल्द लक्ष्मण नगर हो सकता हैं क्या !

16/05/2022

MSMD INTER COLLEGE में किया गया विदाई समारोह!

अब क्या होगा!
15/05/2022

अब क्या होगा!

15/05/2022

कुशीनगर में पहली बार पीएम बुद्ध पूर्णिमा मनाएंगे!

ट्रेन में हुई मुलाकात, सिपाही ने होटल ले जाकर किया दुष्कर्म, फिर जाने क्या हुआ !प्रयागराज: चलती ट्रेन में जीआरपीएफ सिपाह...
15/05/2022

ट्रेन में हुई मुलाकात, सिपाही ने होटल ले जाकर किया दुष्कर्म, फिर जाने क्या हुआ !

प्रयागराज: चलती ट्रेन में जीआरपीएफ सिपाही ने परीक्षा देने जा रही युवती से दोस्ती करने के बाद होटल ले जाकर दुष्कर्म किया। बिहार जा रही युवती ने मामले की लिखित शिकायत खुल्दाबाद थाने में की। शिकायत मिलने के बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय पीड़िता मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। वह गाजियाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करती है।

उसने पुलिस को बताया कि सात मई को वह परीक्षा देने के लिए कालका एक्सप्रेस से बिहार जा रही थी। उसके पास टिकट नहीं था। इसी दौरान ट्रेन में उसे एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात जीआरपी का सिपाही ललित कुमार मिला। आरोप है कि उसने उससे कहा कि वह उसे सुरक्षित पहुंचवा देगा और टिकट के लिए उसे कोई परेशान भी नहीं करेगा।

इसके बाद प्रयागराज जंक्शन पहुंचने पर वह झांसा देकर उसे अपने साथ अटाला स्थित एक होटल में ले गया और फिर वहां उससे दुष्कर्म किया। जब मामले को शिकायत करने की बात कही तो जान से मारने की धमकी दे कर फरार हो गया। बिहार से परीक्षा देकर लौटी छात्रा ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। खुल्दाबाद एसओ अनुराग शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

#प्रयागराज #रेप #आरपीएफ

यह आदेश जस्टिस बृज राज सिंह की खंडपीठ ने दिया है। मामले में आगे कहा कि जहां पत्नी कहती है कि उसे खुद को और अपनी बेटी के भरण पोषण में बहुत कठिनाइयां हैं, जबकि उसके पति की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी है, पत्नी पति से भरण पोषण प्राप्त करने की हकदार होगी।

12/05/2022

आखिर क्यों बंद होगा पडरौना का चीनी मिल, जानकर हो जाएंगे हैरान!

12/05/2022

ये वीडियो देखने के आप खाना छोड़ देंगे लौकी का सब्जी!

11/05/2022

भारती जनता पार्टी के खिलाफ भारती किसान संघ ने जिला अधिकारी कुशीनगर को सौंपा ज्ञापन!

10/05/2022

बिहार पुलिस का भोजपुरी गाने पर लड़की के साथ डांस करने का वीडियो वायरल!

10/05/2022

लखीमपुर हिंसा को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है, जान कर आप हो जाएंगे हैरान!

10/05/2022

स्टेशन का कब होगा सुधार? शौचालय में लगा हैं ताला और नल से नहीं निकल रहा हीं जल !

09/05/2022

रामकोला ब्लॉक के परसौनी ग्राम सभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का कब होगा सुधार!

08/05/2022

रामकोला के मशीनों में लगे का क्या हैं हाल?

https://youtu.be/XYXN_jUOerAआप सभी से गुज़ारिश हैं की यूट्यूब चैनल को भी subscribe करे!
08/05/2022

https://youtu.be/XYXN_jUOerA
आप सभी से गुज़ारिश हैं की यूट्यूब चैनल को भी subscribe करे!

रामकोला के मशीनों में लगे का क्या हैं हाल?गरीबों और मजलूमों की आवज उठाने के लिए हर पल आप के साथ ।डेली ग्रामीण को .....

8 हजार रुपए की सैलरी वाले सेल्समैन ने कैसे बनाई साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति!  देवास. महज 8 हजार रुपए वेतन पाने वाला सहकार...
08/05/2022

8 हजार रुपए की सैलरी वाले सेल्समैन ने कैसे बनाई साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति!



देवास. महज 8 हजार रुपए वेतन पाने वाला सहकारी समिति का सेल्समैन करोड़ों रुपए का आसामी निकला है। मामला देवास का है जहां आर्थिक अन्वेषण प्रकोष्ठ (EOW) ने कन्नौद में सोसायटी सेल्समैन गोविंद बागवान के घर पर सुबह 7 बजे छापेमारी की। जैसे जैसे कार्रवाई आगे बढ़ी सेल्समेन की काली कमाई का खुलासा हुआ तो अधिकारी भी हैरान रह गए। सेल्समैन गोविंद साल 1993 में भर्ती हुआ था और तब उसे 500 रुपए मासिक मिलता था जो धीरे-धीरे बढ़ता हुआ वर्तमान में 8 हजार रुपए है।

8 हजार रुपए सैलरी से साढ़े 3 करोड़ की संपत्ति मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे EOW उज्जैन की टीम के लगभग दो दर्जन अधिकारी कर्मचारी और जवान सेल्समैन गोविंद बागवान के कन्नौद के डोकाकुई गांव स्थित मकान पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान सेल्समैन गोविंद के घर से टीम को 47 बीघा जमीन, डोकाकुई गांव में चार मकान, एक ट्रेक्टर, सोने चांदी के जेवरात के साथ ही बैंक खाते और एलआईसी सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए। काली कमाई से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने वाला सेल्समेन गोविंद बागवान साल 1993 में भर्ती हुआ था और तब उसे 500 रुपए मासिक वेतन मिलता था जो वर्तमान में 8 हजार रुपए हैं। कार्रवाई के दौरान सेल्समैन के पास 3 करोड़ 48 लाख 6 हजार 685 रुपए की संपत्ति होने की बात सामने आई है।

बेटों के नाम खरीदी जमीन, बदला पिता का नाम ईओडब्ल्यू के डीएसपी अजय कैथवास ने बताया उक्त जमीन की खरीदी कुछ साल पहले ही की गई है उस समय इसकी कीमत करीब 20-25 लाख रुपए प्रति बीघा थी। आरोपी ने अपने दो बेटों के दस्तावेजों में हेरफेर भी कर रखा है और उनके पिता के रूप में अपने ही बड़े भाई का नाम लिखवाया है। आरोपी सेल्समैन पूर्व में किसानों के लोन के नाम पर भी गड़बड़ी कर चुका है और कन्नौद थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था, इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। पूर्व में उसे मैनेजर की जिम्मेदारी भी प्रभारी के रूप में दी जा चुकी है।

नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले दिन आम लोगों को बड़ा झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर क...
07/05/2022

नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले दिन आम लोगों को बड़ा झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।

नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले दिन आम लोगों को बड़ा झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। आपको बता दें कि पिछले महीने 22 मार्च को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े थे, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था।

यह वृद्धि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं बल्कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। इसलिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है। क्योंकि, अभी 10 दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे, जबकि 22 मार्च को ही कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था।

दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 249.50 रुपये बढ़कर 2,253 रुपये हो गई। इससे पहले इसकी कीमत 2,003.50 रुपये थी।

वहीं घरेलू रसोई गैस की कीमतें नहीं बढ़ाए जाने से आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा गैस सिलेंडर का दाम 949.5 रुपये है। कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का भाव 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपये है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, शारीरिक ...
06/05/2022

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश-

आज दिनांक 06.05.2022 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई, ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रभारी पुलिस लाइन को निर्देशित किया व अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय,शस्त्रागार, आदि को चेक किया। आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस दौरान सीओ लाइन श्री कुन्दन कुमार सिंह, प्रभारी पुलिस लाइन तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

06/05/2022

पिता ने अपने ही नाबालिक बेटी के साथ करता था रेप ,मना करने पर जान से मारने का दिया धमकी!

https://youtu.be/iTIDvI8vfaI
04/05/2022

https://youtu.be/iTIDvI8vfaI

AC,AC,गाने पर लड़कियों ने किया जम कर डांस आप देखकर हो जायेगे हैरान!वहराल वीडियो देखने के बाद अभी रह जाए जी दंग।

Address

Uttarpardesh

Telephone

+919450184700

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily Gramin posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share