Digital World-The Great

  • Home
  • Digital World-The Great

Digital World-The Great we providing latest information regarding Job Vacancy, Technology Latest information

06/01/2024
04/01/2024

!!!!! OCS Group (India)Private Limited.!!!!!
Urgent Requirements Technical Staff
1)BMS Operator: -22500/Gross Salary
Location: - BKC,
2) Technical Supervisor -27500/Gross Salary
Location: -Andheri,
3) MST: -18000-23000/Gross Salary
Location: -Malad,Andheri
4) Plumber: -19000/Gross Salary
Location: -Ghatkopar
5) ETP STP: -22000/Gross Salary
Location: -Koparkhirane
6) HVAC: -18000-22500/Gross Salary
Location: -Goregaon,Andheri,
7) Utility Operator: -20000/Gross
Location: - Turbe
8) Instrument Technician: -20000/Net Salary
Qualification: - ITI + NCVT /Diploma Instrumentation
Contact 9321134293

 #राम_मंदिरअयोध्या सज रही है। नगर के गली-कूचे भी चमकाए जा रहे हैं। उत्सव का माहौल है, क्योंकि सदियों के इंतजार के बाद अय...
30/12/2023

#राम_मंदिर
अयोध्या सज रही है। नगर के गली-कूचे भी चमकाए जा रहे हैं। उत्सव का माहौल है, क्योंकि सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या में मंदिर में रामलला विराजेंगे। 22 जनवरी को अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान हैं। इसके अलावा इस आयोजन में देश भर के 7000 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे। इन मेहमानों में देश के उद्योगपति, अभिनेता, साहित्यकार और खिलाड़ी भी शामिल हैं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, यह ऐतिहासिक मौका है, जिसका इंतजार देश की करोड़ों जनता कई दशक से कर रही थी। विश्व हिंदू परिषद ने 1989 में राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत की थी। इसके बाद राम मंदिर देश की राजनीति का हिस्सा बन गया। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ध्वस्त होने के बाद राम मंदिर का मामला अदालत में पहुंचा। 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। सूर्यवंशी राजा राम की नगरी अयोध्‍या में जगह-जगह सूर्यस्‍तंभ लगाए जा रहे हैं। मंदिर परिसर में कांस्‍य की बनी विशाल जटायु प्रतिमा भी लगाई गई है। मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम एयरपोर्ट रोशनी से जगमगाने लगा है। सबसे पहले यहां से दिल्‍ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने की तैयार है। हाईटेक अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन देखते ही बन रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद पूरे देश से श्रद्धालुओं का आना बढ़ जाएगा, इसलिए जगह जगह मल्‍टीलेवल पार्किंग भी बन रही हैं। यहां इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा भी रहेगी। एयरपोर्ट के अलावा अयोध्या में भक्ति पथ, रामपथ, जन्मभूमि पथ, धर्म पथ आदि का लोकार्पण भी होना है। रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए थाईलैंड के राजा ने वहां की मिट्टी भेजी है। कंबोडिया से सुगंधित हल्‍दी आई है। इसके अलावा जोधपुर से 600 किलोग्राम गाय का घी और जनकपुर से मिथिला आर्ट पेंटिंग भेजा गया है। इस पेंटिंग में माता सीता के धरती की गोद से जन्‍म से लेकर उनका प्रभु राम से विवाह तक के प्रसंगों को दर्शाया गया है।

अयोध्‍या राम मंदिर से जुड़ी खास बातें

22 जनवरी, 2024 को अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
इस भव्‍य समारोह में देश भर के 7000 से ज्यादा विशिष्‍ट मेहमान शामिल होंगे
रामलला की मूर्ति कर्नाटक और राजस्‍थान के पत्‍थरों से बनी है
अयोध्‍या राम मंदिर के निर्माण में करीब 900 करोड़ का खर्च आया है
दरवाजे और खिड़कियों की लकडि़यां महाराष्‍ट्र के बल्‍लाल शाह से लाई गई हैं
दरवाजों और खिड़कियों पर नक्‍काशी हैदराबाद के मजदूरों ने किया
देश भर की पवित्र नदियों और कुडों से लाए जल से होगा रामलला का अभिषेक
वर्ष 2025 में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा भव्‍य राम मंदिर
9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया था
रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए थाईलैंड के राजा ने वहां की मिट्टी भेजी है
मंदिर परिसर में 44 फीट लंबाई और 500 किलोग्राम का ध्‍वज दंड भी लगेगा

अयोध्‍या राम मंदिर से जुड़े सवालों के जवाब

राम मंदिर अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन से कितनी दूरी पर है?
यदि आप ट्रेन से अयोध्‍या पहुंच रहे हैं तो रेलवे स्‍टेशन से मात्र पांच किलोमीटर का सफर तय कर राम मंदिर पहुंच जाएंगे। यहां पहुंचने के लिए कई साधन मिल जाएंगे। इसके अलावा लखनऊ, दिल्‍ली समेत अनेक प्रमुख शहरों से सीधी बस सेवा के जरिये भी अयोध्‍या पहुंचा जा सकता है।
हवाई मार्ग से कैसे पहुंचे अयोध्‍या?
अयोध्‍या में मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम एयरपोर्ट है। राम मंदिर और एयरपोर्ट के बीच करीब 10 किलोमीटर की दूरी है। इंडिगो की तरफ से यहां उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। फिलहाल दिल्‍ली और अहमदाबाद से अयोध्‍या के लिए फ्लाइट मिलेगी। आप पड़ोसी शहरों लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरकर बस और ट्रेन के जरिये भी अयोध्‍या पहुंच सकते हैं।
राम मंदिर में दर्शन कैसे करें?
मंदिर में रामलला के दर्शन 30 फुट की दूरी से हो सकेंगे। श्रद्धालु पूरब दिशा से दर्शन के लिए प्रवेश करेंगे। सिंह द्वार से आगे बढ़ते ही वे रामलला के सामने होंगे। रामलला का दर्शन कर वह बाएं घूमेंगे। उसके बाद आगे पीएफसी भवन से सामान लेकर बाहर निकल जाएंगे। लेकिन कुबेर टीला जाने के लिए उनके पास अनुमति पत्र होना चाहिए।
राम मंदिर में प्रसाद कहां से मिलेगा?
श्रद्धालुओं को दर्शन स्‍थल पर प्रसाद नहीं मिल पाएगा। उन्‍हें रामलला का दर्शन करने के बाद लौटते समय दर्शन मार्ग के पास परकोटा से प्रसाद मिलेगा।
राम मंदिर के अलावा किन प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए जाया जा सकता है?
आप हनुमानगढ़ी मंदिर, नागेश्‍वरनाथ मंदिर, कनक भवन, राम की पैड़ी, गुप्‍तार घाट और रामकोट भी दर्शन और घूमने के लिए जा सकते हैं। हनुमानगढ़ी महाबली हनुमान का विख्‍यात मंदिर है जो 10वीं शताब्‍दी में बनाया गया। धार्मिक मान्‍यता है कि यहां भगवान हनुमान का वास है और वह अयोध्‍या की रक्षा करते हैं।
अयोध्‍या में खरीदने के लिए क्‍या प्रसिद्ध है?
एक तीर्थनगरी होने के नाते अयोध्‍या में लकड़ी और संगमरमर से बनी भगवान राम, सीता और लक्ष्‍मण की मूर्तियां सबसे ज्‍यादा खरीदी जाती हैं। इसके अलावा धार्मिक चिह्नों वाली टीशर्ट, चाबी की चेन और राम मंदिर के पोस्‍टर भी खरीद सकते हैं।

अयोध्या सज रही है। नगर के गली-कूचे भी चमकाए जा रहे हैं। उत्सव का माहौल है, क्योंकि सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या म.....

गहलोत सरकार ने 441 संस्थाओं को सस्ते में जमीन दी, अडानी को भी 75 हजार बीघा आवंटित, अब भजन सरकार करेगी सबकी जांचBhajanlal...
30/12/2023

गहलोत सरकार ने 441 संस्थाओं को सस्ते में जमीन दी, अडानी को भी 75 हजार बीघा आवंटित, अब भजन सरकार करेगी सबकी जांच
Bhajanlal Sharma Govt: गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम छह महीने में अडानी समूह को 75 हजार बीघा जमीन सस्ती दर पर दी। भजनलाल सरकार इस मामले की जांच करवाएगी। जिन संस्थाओं को जमीन आवंटित की गई थी, उनमें ओम शांति सेवा संस्थान और स्नेह समर्पण फाउंडेशन भी शामिल हैं।
जयपुर: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम छह महीने में छप्पर फाड़ कर रेवड़ियां बांटी थी। मुफ्त योजनाओं के साथ देश के बड़े उद्योगपति अडानी समूह को प्रदेश के अलग अलग जिलों में सस्ती दर पर 75 हजार बीघा जमीन दी थी। 25 हजार बीघा जमीन का आवंटन तो केबिनेट की बैठकों में किया गया। पिछले तीन साल में गहलोत सरकार ने कुल 441 संस्थाओं को सस्ती दर पर जमीनें आवंटन की थी। अब भजनलाल सरकार इस मामले की जांच करवाएगी। जांच के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया जाएगा। मंत्रिमंडल का गठन होने के तुरंत बाद जांच शुरू हो जाएगी।
नेताओं की सिफारिश पर जमीनें आवंटित

सस्ती दर पर जमीने आवंटन का काम जून 2020 से ही शुरू हो गया था। साढ़े तीन साल में 441 संस्थाओं को जमीनें अलॉट की गई। अधिकतर संस्थाएं कांग्रेसी विधायकों और नेताओं की सिफारिश पर संस्थाओं और ट्रस्टों को आवंटित की गई। सिर्फ जयपुर जिले में 300 से अधिक संस्थाओं को जमीन अलॉट की गई। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सितंबर 2023 में जयपुर में 29, जोधपुर में 44, उदयपुर में 27, कोटा में 21, बाड़मेर में 18, बीकानेर में 12, भीलवाड़ा में 10, भरतपुर में 9, अजमेर में 8, सवाई माधोपुर में 6, पाली में 5, सिरोही, केकड़ी और बालोतरा में 4-4, अलवर और हनुमानगढ़ में 3-3, जैसलमेर में 2, श्रीगंगानगर, बूंदी, फलौदी, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, दौसा और सीकर में 1-1 भूखंड का आवंटन एक ही बैठक में कर दिया गया था।

Bhajanlal Sharma Govt: गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम छह महीने में अडानी समूह को 75 हजार बीघा जमीन सस्ती दर पर दी। भजनलाल सर....

Address

Digital

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital World-The Great posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Digital World-The Great:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share