13/11/2021
शराबबंदी को लेकर प्रमंडल स्तरीय हुई बैठक l
दरभंगा, 13 नवंबर 2021 : आयुक्त दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में शराबबंदी को लेकर दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिले दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलावार शराबबंदी के अंतर्गत किए गए छापेमारी, गिरफ्तारी एवं राज्यसात की कार्रवाई की जानकारी संबंधित जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई।
बैठक में बताया गया कि शराबबंदी अभियान के अंतर्गत लगातार छापेमारी जारी है तथा चौकीदार एवं थाना प्रभारी को एलर्ट रखा गया है यदि उनके क्षेत्र में शराब की बरामदगी होती है तो उन्हें जिम्मेवार माना जाएगा।
बैठक में दरभंगा के अधीक्षक, मद्य निषेध ने बताया कि दरभंगा जिले में शराब से किसी की मृत्यु नहीं हुई है तथा जिले में शराबबंदी अभियान के अंतर्गत लगातार छापेमारी की जा रही है। कुल 1012 निर्धन अनुसूचित जाति जनजाति के वैसे परिवार जो शराब एवं ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े थे उन परिवारों को सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
जिलाधिकारी मधुबनी द्वारा बताया गया कि मधुबनी जिले में शराब से किसी व्यक्ति की मृत्यु अभी तक नहीं हुई है। देसी शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में लगे हुए निर्धन एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 5195 व्यक्तियों को सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।
समस्तीपुर जिला के संबंध में बताया कि विगत दिनों में पटोरी थाना अंतर्गत शराब से जुड़े संदिग्ध मामले में 07 व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं उत्पन्न हुई थी, इलाज के दौरान उन लोगों की मृत्यु हो गयी। मृतकों के पोस्टमार्टम तथा भिसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारण का पता लग सकता है।
परंतु घटित संदिग्ध घटना के आलोक में शराबबंदी अभियान के अंतर्गत लगातार छापेमारी जारी है। उक्त घटना के आलोक में पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र, दरभंगा द्वारा पटोरी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबित किया जा चुका है। तथा अवर निरीक्षक, मद्यनिषेध, समस्तीपुर को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के लिए प्रपत्र- (क) में आरोप गठित कर विभागीय कार्रवाई हेतु मद्यनिषेध विभाग, बिहार पटना को भेजा गया है। संबंधित चौकीदार के विरुद्ध भी निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
घटना में संदिग्ध तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गई है। पुलिस तथा मद्यनिषेध विभाग की टीम का संबंधित क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले में लगातार सघन छापेमारी कर रही है तथा शराब से संबंधित आसूचना संग्रह किया जा रहा है।
आयुक्त महोदय द्वारा तीनों जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक को शराबबंदी अभियान के अंतर्गत लगातार छापेमारी करने एवं शराब व्यवसायियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में आयुक्त के सचिव देवें l