H4IPP News

H4IPP News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from H4IPP News, Media/News Company, .

21/01/2022

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए

21/01/2022

हल्के लक्षणों को भी गंभीरता से लें. वायरल बुखार की तरह इसका इलाज न करें. कोई भी संकेत दिखने पर तुरंत कोविड टेस्ट कराएं.

दिल्ली में बड़े ही धूमधाम से हुई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की हुई सगाई
09/12/2021

दिल्ली में बड़े ही धूमधाम से हुई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की हुई सगाई

तमिलनाडु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल श्री बिपिन रावत समेत 14 लोगों के निधन से भारत को राष्ट्...
08/12/2021

तमिलनाडु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल श्री बिपिन रावत समेत 14 लोगों के निधन से भारत को राष्ट्रीय क्षति हुई है।
विनम्र श्रद्धांजलि।
#सिडिएस_बिपिन_रावत

29/11/2021

ब्रेकिंग- मतदान के दौरान गोलीबारी। प्रत्याशी पति को मारी गोली। गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर। बेनीपट्टी थाना के त्योंथ पंचायत की घटना।- सूत्र

24/11/2021

: सहरसा के लाल अरबाज़ अंसारी ने इंटरनेशनल पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल

19/11/2021

सबसे बड़ी खबर: BJP सरकार किसानों के सामने झुकी, तीनो कृषि कानून वापिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा एलान।

BreakingNews : मधुबनी बासोपट्टी थाना क्षेत्र के जानकी नगर में युवक की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
18/11/2021

BreakingNews : मधुबनी बासोपट्टी थाना क्षेत्र के जानकी नगर में युवक की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

गंगौर पंचायत वार्ड नं 09 से  रहमती बेगम बनी नई वार्ड सदस्य 225 वोट से निवेदक    इलियास जी
17/11/2021

गंगौर पंचायत वार्ड नं 09 से रहमती बेगम बनी नई वार्ड सदस्य 225 वोट से
निवेदक
इलियास जी

17/11/2021

हरलाखी प्रखण्ड के गंगौर पंचायत से शिव चन्द्र मिश्रा ने एक बार फिर से मारी बाजी
542 वोटों से हुए विजय !

17/11/2021

मधवापुर प्रखंड साहर उत्तरी से प्रदीप कुमार यादव बने नए मुखिया!

17/11/2021

हरलाखी प्रखंड के विसौल पंचायत से आशा देवी मुखिया पद से हुई विजय
जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं

17/11/2021

मधवापुर-साहर दक्षिणी पंचायत से निवर्तमान मुखिया गौहिल्या देवी 800 से जीत कर फिर मुखिया बनीं!

17/11/2021

ब्रेकिंग न्यूज
हरलखी प्रखंड के करुणा पंचायत के रंजना देवी ने विनीता देवी को हराया.

17/11/2021

#पंचायत_चुनाव_परिणाम :

हरलाखी प्रखंड के विशौल पंचायत से मुखिया पद आशा देवी विजेता हुए

17/11/2021

करुणा पंचायत से मुखिया पद पर रंजना देवी जीती।

17/11/2021

हरलाखी प्रखंड के नहरनिया पंचायत से मुखिया प्रत्यासी मै इब्राहिम विजय

17/11/2021

मधवापुर-बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत से विजय कुमार साह मुखिया पद से जीते! लक्ष्णदेव मंडल हारे!

17/11/2021

ब्रेकिंग : #मधवापुर पंचायत में मुखिया सीट पर तख्तापलट, राजेश कुमार ने 195 मतों से लगातार 3 बार से मुखिया रहे अंजू देवी को हराया।

 #दुःखद_घटना दरभंगा जिला के हवाई अड्डा समीप पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार 56 वर्षीय मो• राजा की मौत हो गई बेटा गं...
16/11/2021

#दुःखद_घटना
दरभंगा जिला के हवाई अड्डा समीप पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार 56 वर्षीय मो• राजा की मौत हो गई बेटा गंभीर रूप से घायल है

मिली जानकारी के अनुसार जलवाड़ा निवासी मो• राजा अपने बेटे के साथ जलवाड़ा से दरभंगा की ओर किसी निजी काम से जा रहे थे इस दौरान हवाई अड्डा के नजदीक सामने से आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी।
खबर सुनते ही स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर दिया।

लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले ‘मोहम्मद शरीफ़ उर्फ शरीफ़ चाचा’ पद्मश्री सम्मान से हुए सम्मानित, काम जानेंगे तो ...
13/11/2021

लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले ‘मोहम्मद शरीफ़ उर्फ शरीफ़ चाचा’ पद्मश्री सम्मान से हुए सम्मानित, काम जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप

अक्सर लोग मौत से डरते हैं, उससे दूर भागते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो मरने पर अपनों के शवों का भी तृस्कार कर देते हैं। लेकिन हमारे समाज में एक ऐसे शख्स भी हैं जो अपने जीवन में अब तक 25 हजार से भी अधिक लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं वो भी निस्वार्थ भाव से। यह शख्स और कई नहीं उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद शरीफ़ (Mohammed Sharif) जी उर्फ मोहम्मद शरीफ़ चाचा हैं। जिन्होंने अपने बेटे को खोने के बाद अपना संपूर्ण जीवन उन लोगों के नाम कर दिया जिनका अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं होता। उनके इस सराहनीय कार्य का ही परिणाम है कि भारत सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान में से एक पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया है। लेकिन अपने जीवन के 27 वर्ष दूसरों के नाम कर देने के पीछे बड़ा संघर्ष छुपा होता है। आइए जानते हैं मोहम्मद शरीफ़ चाचा जी के जीवन की यह प्रेरणादायक कहानी।


बेटे की लावारिस लाश देख किया समाज सेवा करने का फैसला

अयोध्या उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद शरीफ़ (Mohammed Sharif) जी का इतना सरहानीय कार्य करने का मिशन तब शुरू हुआ जब उन्होंने कई साल पहले अपने ही बेटे को खो दिया था। मोहम्मद शरीफ़ के मुताबिक 28 साल पहले उनका बेटा रईस खां केमिस्ट के तौर पर सुल्तानपुर किसी काम के सिलसिले में गया था। वहीं से वह एक महीने तक गायब रहा। उसी दौरान राम जन्मभूमि का विवाद चल रहा था। पता चला कि उसी दौरान उसे मार कर रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया। जिसके बाद में एक बोरे में लावारिस लाश की तरह उसकी बॉडी मिली। जिसे कई जंगली जानवरों ने खा लिया था। अपने बेटे के शव की इस दुर्दशा को देख उन्होंने फैसला किया कि लावारिस मृतकों का एक सभ्य संस्कार कराएंगे, फिर वो चाहे किसी भी धर्म का क्यों ना हो। तब से वह शवों को अंतिम संस्कार के लिए पास के श्मशान या दफन भूमि पर ले जा रहें हैं। उन्हे यह करते हुए देखने वाले लोग उन्हे पागल कह कर बुलाते थे, लेकिन उन्होने अपना काम जारी रखा और लोगों की बातों की परवाह नहीं की।

पिछले 27 वर्षों से कर रहें हैं लाशों का अंतिम संस्कार

82 वर्षीय मोहम्मद मोहम्मद शरीफ़ (Mohammed Sharif) जिन्हें मोहम्मद शरीफ़ चाचा जी के नाम से भी जाना जाता है, जो पिछले 27 वर्षों से अयोध्या में मृतकों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। मोहम्मद जी ने उत्तर प्रदेश में अब तक 25,000 से अधिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया है। वह एक साइकिल मैकेनिक है और जाति, पंथ या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं। जब मृतकों को सम्मानित करने की बात आती है, वह मृतकों के धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार की व्यवस्था करते हैं।

लावारिस शवों की सूचना मिलते ही पहुंच जाते हैं मोहम्मद शरीफ़ चाचा

मोहम्मद शरीफ़ चाचा लावारिस जी शवों की तलाश के लिए नियमित रूप से आसपास के अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों और मठों का दौरा करते हैं। यदि 72 घंटों के भीतर शव का दावा नहीं किया जाता है, तो सरकारी अधिकारी शव को अंतिम संस्कार के लिए मोहम्मद को सौंप देते हैं। मोहम्मद शरीफ़ चाचा के इस कार्य को देखते हुए अभिनेता आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में भी उन्हें आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में उनकी कहानी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था।


सरकार ने पद्मश्री सम्मान से किया सम्मानित

अपने को खोकर अपना पूरा जीवन दूसरों को समर्पित करने वाले मोहम्मद शरीफ़ (Mohammed Sharif) जी को कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। मोहम्मद शरीफ़ चाचा के कार्य के आगे हर सम्मान कम है। उनके इस भावपूर्ण समाजसेवा के कार्य को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान में से एक पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया है।


मोहम्मद शरीफ़ (Mohammed Sharif) आज धर्म से ऊपर उठकर हर लावारिस शव का अंतिम संस्कार करते हैं। यहां तक कि वो अपने सराहनीय कार्य की बदौलत मिले पैसों से ही शवों के कफन और दान का इंतजाम करते हैं। आज समाज को मोहम्मद शरीफ़ चाचा जैसे लोगों की सख्त जरूरत है। मोहम्मद शरीफ़ चाचा जी आज सही मायने में लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) है। उनके जीवन की सफलता की कहानी (Success Story) हर किसी को प्रेरित करती है। Bada Business मोहम्मद शरीफ़ (Mohammed Sharif) उर्फ शरीफ़ चाचा जी के इस सराहनीय कार्य की तहे दिल से सराहना करता है।

शराबबंदी को लेकर प्रमंडल स्तरीय हुई बैठक l दरभंगा, 13 नवंबर 2021 : आयुक्त दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा श्री मनीष कुमार की अध्य...
13/11/2021

शराबबंदी को लेकर प्रमंडल स्तरीय हुई बैठक l

दरभंगा, 13 नवंबर 2021 : आयुक्त दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में शराबबंदी को लेकर दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिले दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलावार शराबबंदी के अंतर्गत किए गए छापेमारी, गिरफ्तारी एवं राज्यसात की कार्रवाई की जानकारी संबंधित जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई।
बैठक में बताया गया कि शराबबंदी अभियान के अंतर्गत लगातार छापेमारी जारी है तथा चौकीदार एवं थाना प्रभारी को एलर्ट रखा गया है यदि उनके क्षेत्र में शराब की बरामदगी होती है तो उन्हें जिम्मेवार माना जाएगा।
बैठक में दरभंगा के अधीक्षक, मद्य निषेध ने बताया कि दरभंगा जिले में शराब से किसी की मृत्यु नहीं हुई है तथा जिले में शराबबंदी अभियान के अंतर्गत लगातार छापेमारी की जा रही है। कुल 1012 निर्धन अनुसूचित जाति जनजाति के वैसे परिवार जो शराब एवं ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े थे उन परिवारों को सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
जिलाधिकारी मधुबनी द्वारा बताया गया कि मधुबनी जिले में शराब से किसी व्यक्ति की मृत्यु अभी तक नहीं हुई है। देसी शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में लगे हुए निर्धन एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 5195 व्यक्तियों को सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।
समस्तीपुर जिला के संबंध में बताया कि विगत दिनों में पटोरी थाना अंतर्गत शराब से जुड़े संदिग्ध मामले में 07 व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं उत्पन्न हुई थी, इलाज के दौरान उन लोगों की मृत्यु हो गयी। मृतकों के पोस्टमार्टम तथा भिसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारण का पता लग सकता है।
परंतु घटित संदिग्ध घटना के आलोक में शराबबंदी अभियान के अंतर्गत लगातार छापेमारी जारी है। उक्त घटना के आलोक में पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र, दरभंगा द्वारा पटोरी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबित किया जा चुका है। तथा अवर निरीक्षक, मद्यनिषेध, समस्तीपुर को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के लिए प्रपत्र- (क) में आरोप गठित कर विभागीय कार्रवाई हेतु मद्यनिषेध विभाग, बिहार पटना को भेजा गया है। संबंधित चौकीदार के विरुद्ध भी निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
घटना में संदिग्ध तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गई है। पुलिस तथा मद्यनिषेध विभाग की टीम का संबंधित क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले में लगातार सघन छापेमारी कर रही है तथा शराब से संबंधित आसूचना संग्रह किया जा रहा है।
आयुक्त महोदय द्वारा तीनों जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक को शराबबंदी अभियान के अंतर्गत लगातार छापेमारी करने एवं शराब व्यवसायियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में आयुक्त के सचिव देवें l

कितनी खूबसूरत तस्वीर है ❤️मिथिला पेंटिंग कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी (मधुबनी)... सादगी की साक्षात प्रतिमूर्ति 🙏
12/11/2021

कितनी खूबसूरत तस्वीर है ❤️

मिथिला पेंटिंग कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी (मधुबनी)... सादगी की साक्षात प्रतिमूर्ति 🙏

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when H4IPP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to H4IPP News:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share