Abhinav nemichand Saini

  • Home
  • Abhinav nemichand Saini

Abhinav nemichand Saini Abhinav Rajasthan party

अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी
06/11/2023

अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

03/11/2023

प्रयोग ही परिवर्तन लाता हैं l
अबकी बार मत दान की जगह मत का प्रयोग करके देखिये
इंकलाब जिंदाबाद
अरापा**

यदि सच में ही किसानों की चिंता है, यदि सच में ही युवाओं की चिंता है,यदि सच में ही राजस्थान की चिंता है,तो आओ अभिनव राजस्...
31/10/2023

यदि सच में ही किसानों की चिंता है,
यदि सच में ही युवाओं की चिंता है,
यदि सच में ही राजस्थान की चिंता है,
तो आओ अभिनव राजस्थान पार्टी के साथ,
पूरी प्लानिंग है, कोई धोखा नहीं।
क्यों राजनीतिक गिरोहों के चक्कर में पड़ते हो,
उनके पास आपके लिए कोई प्लानिंग है ही नहीं फिर भी पीछे पीछे नीची गर्दन करके चले जा रहे हो।
आओ, साथ आओ
मिलकर अभिनव राजस्थान बनाएंगे
सबकी इज्जत होगी,
सबके काम , अपने आप होंगे, नेताजी के बंगले पर हाथ जोड़कर खड़े नहीं रहना होगा।

25/09/2023
14/09/2023

विचित्र किन्तु

सत्य

सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर वेतन कम पड़ रहा है पटवारी हड़ताल पर वेतन कम पड़ रहा है टीचर हड़ताल पर वेतन कम पड़ रहा है बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर बैकं अधिकारी हडताल पर वेतन कम पड़ रहा है धन्य है इस देश के किसान जो

45 दिन तक बरसात न होने पर भी दूसरी फसल की तैयारी में जुड़ चुका है लेकिन उसे किस ने कभी नहीं कहा कि मुझे मेरी कमाई का अमूल्य भाग मेरे हाथों से निकल चुका है क्योंकि वह अन्नदाता है अन्नदाता कभी किसी से भीख नहीं मांगता अपना हक मांगता है जय जवान जय किसान
Abhinav nemichand saini
Abhinav Rajasthan party

आप अपने आप को सनातन धर्मी मानते हो और कहते हो "गर्व से कहो हम हिंदू हैं "और आपके सामने गाय गलियों में बेसहारा घूम रही है...
06/09/2023

आप अपने आप को सनातन धर्मी मानते हो और कहते हो
"गर्व से कहो हम हिंदू हैं "

और आपके सामने गाय गलियों में बेसहारा घूम रही हैं
वही गाय जिसको श्री कृष्ण ग्वाले बनकर चराते थे
वही नंदी जो महादेव का वाहन हैं और महादेव के मंदिर में आप नंदी के कान में मनोकामना सुनाते हो ताकि वो आपकी सिफारिश महादेव से कर दे
हां वही गाय जिसके लिए हमारे अधिकतर लोक देवताओं तेजाजी, पाबूजी,मांगलिया जी आदि ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए
संविधान निर्माताओं ने भी इंसान के बाद संविधान मे किसी जीव के नाम जमीन तक लिख दी तो वो गाय ही हैं

इन गायों के लिए सिर्फ अभिनव राजस्थान पार्टी बोल रही हैं इनके पास ही पुख्ता इंतजाम हैं गायों के लिए

अब बताओ ज्यादा दोगला कौन
नेता या हम
गायों के तो वोट नहीं लगते लेकिन आपके और मेरे तो लगते हैं ना
एक बार इन मूक प्राणियों के नाम ही हमारा साथ देकर देखिए
2 Oct नागौर अभिनव महाकुम्भ में पधारिए हमारे साथ खड़े होकर कहिए की हमे व्यवस्था चाहिए गायों के लिए

बाकि आपका राम आपके माथे पर

हम तो कर ही रहे हैं अभिनव नेमीचंद सैनी अभिनव राजस्थान पार्टी

राजस्थान के 45 हज़ार गाँवों में यह बात पहुँचे । सितम्बर अक्टूबर महीने में जागे रहना है ।अपने परिवार और गाँव के हित में ।...
31/08/2023

राजस्थान के 45 हज़ार गाँवों में यह बात पहुँचे ।

सितम्बर अक्टूबर महीने में जागे रहना है ।
अपने परिवार और गाँव के हित में ।
पटवारी और कृषि पर्यवेक्षक के संपर्क में रहें ।
उनका मान सम्मान करें ।
लेकिन झूठे आँकड़े नहीं भरवायें - हराम के पैसे किसान को नहीं चाहिए - केवल बाज़िब हक़ चाहिए ।

इस 2 अक्टूबर 2023 को नागौर में वह होगा, जो इतिहास में दर्ज होगा । महात्मा गांधी की जयंती हिंदुस्तान में पहली बार बहुत धू...
30/08/2023

इस 2 अक्टूबर 2023 को नागौर में वह होगा, जो इतिहास में दर्ज होगा ।
महात्मा गांधी की जयंती हिंदुस्तान में पहली बार बहुत धूमधाम से मनाई जाएगी । जिस जगह से भारत में इसी दिन 1959 में पंचायती राज का उद्घाटन हुआ था, उसी जगह से जनता के सीधे राज की घोषणा होगी - Direct Democracy

महात्मा गांधी का ग्राम स्वराज्य का सपना अब पूरा होगा ।

अब पार्टियों और नेताओं का राज ख़त्म होगा । जनता पूरे अधिकार और सम्मान से जियेगी और अपनी ज़िंदगी के फ़ैसले ख़ुद लेगी ।

मेरे दो हज़ार साथी इस लोकतंत्र के महाकुंभ को सफल बनायेंगे । अपनी पूरी ताक़त से ।

अब उस पार चलना ही है । जनता राज की ओर ।

17/08/2023
मैं सांड़ हूं , लोग कहते हैं कि मैं तुम्हारी फसल उजाड़ रहा हूँ , सड़कों पर कब्जा कर रहा हूँ ,मैं तुम मनुष्यों से पूंछता हूँ...
08/08/2023

मैं सांड़ हूं , लोग कहते हैं कि मैं तुम्हारी फसल उजाड़ रहा हूँ , सड़कों पर कब्जा कर रहा हूँ ,मैं तुम मनुष्यों से पूंछता हूँ कि कितने कम समय में मैं इतना अराजक हो गया,मे तो हजारो वर्षो से तुम्हारे पूर्वजों की सेवा करता आया हू ! मैं मनुष्यों का दुश्मन कैसे बन गया ।
अभी कुछ सालों पहले तो लोग मुझे पालते थे ,चारा देते थे , लेकिन मनुष्य ज्यादा सभ्य हो गया ट्रैक्टर ले आया ,पम्पिंग सेट से पानी निकालने लगा और मुझे खुला छोड़ दिया , मैं कहाँ जाता ? कहाँ चरता ? मनुष्य ने चरागाहों पर कब्जा कर लिया , अब पापी पेट का सवाल है अपने पेट के लिए अपने मित्र मनुष्य से संघर्ष शुरू हो गया। मैं तो दुनिया में आना भी नहीं चाहता किंतु तुम मनुष्यों के लिए दूध की आवश्यकता है, तुम्हारे बच्चों के पोषण के लिए मेरा आना निहायत जरूरी है।
यहां तक कि कुछ लोगों ने अपना पेट भरने के लिए मुझे काटना भी शुरू कर दिया ,मैं फिर भी चुप रहा ,चलो किसी काम तो आया तुम्हारे।मेरी माँ ने मेरे हिस्से का दूध देकर तुम्हे और तुम्हारे बच्चों को पाला लेकिन अब तो तुमने उसे भी खुला छोड़ दिया ।
इधर पिछले सालों से कई मनुष्य मित्रों ने मुझे कटने से बचाने के लिए अभियान चलाया , लेकिन जब मैं अपना पेट भरने खातिर उनकी फसल खा गया तो वही मित्र मुझे बर्बादी का कारण बताने लगे , शायद अब यही चाहते हैं कि मैं काट ही दिया जाता ।
मित्रों बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं तुम्हारी जीवन भर सेवा करूंगा तुम्हारे घर के सामने बंधा रहूँगा।‌ थोड़े से चारे के बदले तुम्हारे खेत जोत दूंगा । रहट से पानी निकाल दूंगा , गाड़ी से सामान ढो दूंगा। बस मुझे अपना लो
लेकिन क्या मेरे इस निवेदन का तुम पर कोई असर होगा ?
अरे तुम लोग तो अपने लाचार मां बाप को भी घर से बाहर निकाल देते हो , फिर मेरी क्या औकात..??

जय गौ वंश।
अभिनव नेमी चंद सैनी आलनियावास
प्रदेश समिति सदस्य अभिनव राजस्थान पार्टी

03/08/2023

फसल बीमा योजना के बारे में आपको मेरी ये सात बातें गाँठ बांध लेनी है किसान साथियों...

1. जात पात अपनी जगह रखो, लेकिन इस मामले में अपनी पहचान किसान के तौर पर मजबूत कर लो और इन ईस्ट इंडिया कंपनियों की लूट से अपने परिवार को बचा लो..... एका नहीं करोगे तब तक आवाज कमजोर रहेगी..... इस चक्कर में पिछले साल ही बाड़मेर और चुरू जिले के किसानों ने पांच पांच सौ करोड़ रूपये गफलत में गँवा दिए हैं.....

2. पूरे गाँव को इस मामले में एक रहना है.....एक दो लोगों के बोलने से मामला बैठेगा नहीं.....साझी जिम्मेदारी ले लो....गाँव के लोग इकट्ठे होकर सौगंध खा लो कि इस मामले में एक रहेंगे.

3. हर घर पर बीमा पॉलिसी पहुंचनी जरूरी है....डेढ़ सयाने, जो कहते हैं कि यह तो पोर्टल से निकाल सकते हैं....उनके इस आधे ज्ञान से बचना....हमें कागज में चाहिए...नियम यही है....यह कागज ही बीमा होने का पक्का सबूत है और यही बताएगा कि कितने रूपये की गारंटी इसमें दी गई है.

4. नुकसान होने पर 72 घंटे में सूचना बैंक को, पटवारी को, कृषि पर्यवेक्षक को, किसी को भी लिखकर दे सकते हैं....टोल फ्री नंबर पर ही सूचना देना जरूरी नहीं. सूचना देने के दस दिन के भीतर सर्वे होना चाहिए. सर्वे फॉर्म को पूरा भरने पर ही दस्तखत करना.....तुम तो दस्तखत कर दो....हम ज्यादा बीमा दिलवा देंगे, ऐसा कहने वाले चालाकों से बचना.

5. क्रोप कटिंग इस बार राजस्थान के हर गाँव में नियम से करवानी है. मेरे साथ आप भी सजग रहना और मेरा सहयोग करना.

6. हर महीने में तहसील मुख्यालय पर फसल बीमा को लेकर एस डी एम की अध्यक्षता में बैठक जरूरी कर दी गई है.....हमें जागते रहना है और इनको जगाये रहना है....तभी बैठक होगी, वर्ना कागजों में हो जाएगी. इस बैठक में हम अपनी बीमा सम्बन्धी शिकायतों को स्थानीय स्तर पर ही निपटा सकते हैं.

7. बाद में बीमा क्लेम नहीं आए तो रोना मत मांडना....गैर जिम्मेदार और सोये होए लोगों का पूरी दुनिया में शोषण होता है....इतिहास गवाह है.

अभिनव राजस्थान पार्टी और मैं, किसानों के सदा से साथ खड़े हैं....आर्थिक न्याय के लिए.,,, इस पूरी सीजन में भी हम सजग रहेंगे. बाकी लोग जाति-संप्रदाय के नाम पर समाज को बांटने और चुनाव जीतने में लगेंगे लेकिन हम अपना काम जारी रखेंगे......आपको काम ठीक लगे तो वोट देना हमको भी इस बार....सबका नंबर लगा है, इस बार हमारा भी लगा देना.....ज्यादा मजबूती से पैरवी करेंगे.

नेताओं की लाल पीली काली डायरियों में कुछ नहीं रखा है....अपने परिवार की डायरी को सुधार लो किसानों.

अभिनव अशोक

31/07/2023

राजस्थान में फसल बीमा योजना की तारीख़ आगे खिसक गई है ।अभिनव राजस्थान पार्टी की एक और सफलता - एक मात्र पार्टी जिसने किसान हित में तारीख़ आगे बढ़ाने का सरकार पर दबाव बनाया था ।

सिर पर बंधा यह सफेद कपड़ा कोई साधारण कपड़ा नहीं  यह कपड़ा रो रो कर कह रहा है, आज से इस परिवार की सिर पर बंधा यह सफेद कपड...
15/06/2023

सिर पर बंधा यह सफेद कपड़ा कोई साधारण कपड़ा नहीं यह कपड़ा रो रो कर कह रहा है, आज से इस परिवार की सिर पर बंधा यह सफेद कपड़ा कोई साधारण कपड़ा नहीं यह कपड़ा रो रो कर कह रहा है, आज से इस परिवार की जिम्मेदारी का बोझ तुम्हारे सिर पर है,,,, ऐसी स्थिति में मृत्युभोज के लिए पैसे देने वाले वो लोग बाद में ब्याज समेत एक-एक पैसा वसूल कर लेते हैं.... जमीन, मकान बिक जाते हैं, बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है।

दया करो समाज पर, बंद करो मृत्युभोज

मोसर, नुक्त, गंगाप्रसा सीसी पूजन, गोराड़ी, बरहदीन आदि मृतक के नाम पर होने वाले मृत्युभोज बंद करें....जिम्मेदारी का बोझ तुम्हारे सिर पर है,,,, ऐसी स्थिति में मृत्युभोज के लिए पैसे देने वाले वो लोग बाद में ब्याज समेत एक-एक पैसा वसूल कर लेते हैं.... जमीन, मकान बिक जाते हैं, बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है।

दया करो समाज पर, बंद करो मृत्युभोज

मोसर, नुक्त, गंगाप्रसा सीसी पूजन, गोराड़ी, बरहदीन आदि मृतक के नाम पर होने वाले मृत्युभोज बंद करें....

24/07/2022
09/07/2022

Hii
Rajasthan

09/07/2022

Hii
J
Rajasthan

राजस्थान के 62 लाख किसान परिवार चेत जाएँ,फसल बीमा योजना को समझकर ही खेत जाएँ !
17/05/2022

राजस्थान के 62 लाख किसान परिवार चेत जाएँ,
फसल बीमा योजना को समझकर ही खेत जाएँ !

फ़सल बीमा कम्पनी और स्थानीय प्रशासन की गड़बड़ी के विरोध में आज जायल (नागौर) में उपखण्ड कार्यालय के बाहर रोल, बोड़वा और अ...
31/03/2022

फ़सल बीमा कम्पनी और स्थानीय प्रशासन की गड़बड़ी के विरोध में आज जायल (नागौर) में उपखण्ड कार्यालय के बाहर रोल, बोड़वा और अन्य गाँवों के किसानों ने प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के आख़िर में प्रशासन से हम सबने वार्ता की और प्रशासन ने किसानों की सभी बातें मान ली । संगठन में वाक़ई में शक्ति होती है ।

कांग्रेस और भाजपा इस मामले में किसानों से बराबर दूरी बनाए हुए है !

अभिनव राजस्थान पार्टी

07/03/2022

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

27/06/2021

🥰🥰🥰🥰

वर्षों से इंतजार था अपने गांव में आने का भगवान ने आज सुन ली
21/04/2021

वर्षों से इंतजार था अपने गांव में आने का भगवान ने आज सुन ली

18/02/2021

Address


Telephone

+917976456323

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhinav nemichand Saini posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share