Shimla Press Club

  • Home
  • Shimla Press Club

Shimla Press Club Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Shimla Press Club, Media, .

Governor Rajendra Vishwanath Arlekar inaugurates plantation program of Shimla Press Club..
07/09/2022

Governor Rajendra Vishwanath Arlekar inaugurates plantation program of Shimla Press Club..

प्रेस क्लब ऑफ शिमला में ह्रदय रोग जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए आईजीएमसी शिमला के ह्रदय रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर पी.सी.न...
03/09/2022

प्रेस क्लब ऑफ शिमला में ह्रदय रोग जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए आईजीएमसी शिमला के ह्रदय रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर पी.सी.नेगी जी का आभार...

शिविर में 85 मीडिया कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

आईजीएमसी शिमला के ह्दय रोग विभागाध्यक्ष डा. पी.सी.नेगी ने जांचा मीडिया कर्मियों का स्वास्थ्य

शिमला, 03 सितम्बर। आईजीएमसी शिमला के ह्दय रोग विभाग और प्रेस क्लब ऑफ शिमला की संयुक्त पहल पर प्रेस क्लब परिसर में शनिवार को मीडिया कर्मियों के लिए निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। आईजीएमसी के हृदय रोग विभाग (कार्डियोलॉजी) के अध्यक्ष डा. पी.सी.नेगी की अगुवाई में हृदय रोग विशेषज्ञों ने 85 मीडिया कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चला। शिविर में पहुंचे वरिष्ठ और युवा मीडिया कर्मियों ने वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. पी.सी.नेगी की टीम से जांच और परामर्श लिया। इस दौरान मीडिया कर्मियों के रक्त चाप और ईसीजी की भी जांच की गई। जांच में स्थिति ठीक नहीं होने पर कुछ को आईजीएमसी आने की सलाह दी गई। शिविर में डाक्टर सेविया डिसुजा, डॉक्टर प्रियंका ठाकुर और सीनियर रिसर्च फैलो जितेंद्र राणा ने सहयोग दिया।

इस अवसर पर डा. पी.सी.नेगी ने मीडिया कर्मियों को ह्दय रोग से बचाव संबंधी उचित परामर्श दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को भागदौड़ भरे जीवन में अपने शरीर का चेकअप कराते रहना चाहिए और डाक्टरों से सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ह्दय रोग के लक्षण प्रतीत होने पर मरीज को तुरंत अस्पताल लाना चाहिए। ज्यादातर मामलों में अस्पताल पहुंचने में देरी जानलेवा साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि अनियमित दिनचर्या के साथ अत्यधिक तनाव, धूम्रपान, हाइपरटेंशन, मोटापा, वसायुक्त भोजन व जंक फ़ूड के सेवन की आदतों के कारण ह्रदय रोग के मरीजों में वृद्धि हो रही है। इसके लिए आवश्यक है कि हम सेहत के अनुरूप कम वसा युक्त भोजन का सेवन करें, धूम्रपान, मदिरा और जंक फ़ूड के सेवन से बचें और नियमित व्यायाम व योग करें। प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा पैदल चलें। अपने खाने में कोलेस्ट्रोल की मात्रा को नियंत्रित रखें और इसकी नियमित निगरानी करें।

प्रेस क्लब ऑफ शिमला के अध्यक्ष उज्जवल शर्मा ने बताया कि शिविर में आईजीएमसी के हृदय रोग विशेषज्ञों ने 85 मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। शिविर में बी.पी एवं ई .सी.जी. की जांचें भी की गयीं। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए आईजीएमसी के हृदय रोग विभागाध्यक्ष डा. पी.सी.नेगी का आभार जताया है।

प्रेस क्लब ऑफ शिमला द्वारा 27 अगस्त (शनिवार) 2022 को  पौधरोपण कार्यक्रम, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर होंगे मुख्य ...
24/08/2022

प्रेस क्लब ऑफ शिमला द्वारा 27 अगस्त (शनिवार) 2022 को पौधरोपण कार्यक्रम, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर होंगे मुख्य अतिथि

Bollywood actor Anupam Kher honored by Press Club of Shimla..
22/08/2022

Bollywood actor Anupam Kher honored by Press Club of Shimla..

18/07/2022
 Ujala, Punjab Kesari, Dainik Jagran, Divy Himachal, Dainik Savera, Uttam Hindu, Jagmag,
16/07/2022

Ujala, Punjab Kesari, Dainik Jagran, Divy Himachal, Dainik Savera, Uttam Hindu, Jagmag,

मेडिकल कैम्प में 116 मीडिया कर्मियों के हुए निःशुल्क ब्लड टेस्टशिमला, 15 जुलाई । प्रेस क्लब ऑफ शिमला में शुक्रवार को पहल...
15/07/2022

मेडिकल कैम्प में 116 मीडिया कर्मियों के हुए निःशुल्क ब्लड टेस्ट

शिमला, 15 जुलाई । प्रेस क्लब ऑफ शिमला में शुक्रवार को पहली बार मीडिया कर्मियों के लिए निःशुल्क ब्लड टैस्ट शिविर का आयोजन किया गया।
आईजीएमसी के सहयोग से प्रेस क्लब परिसर में आयोजित इस शिविर में 116 मीडिया कर्मियों के रक्त सेम्पल लेकर ब्लड टैस्ट किये गए।

मीडिया कर्मियों के कम्पलीट ब्लड काउंट (सी.बी.सी.), लिवर फंक्शन टैस्ट (एल.एफ.टी.), रेनल फंक्शन टैस्ट (आर.एफ.टी.), कोलेस्ट्रॉल टैस्ट (लिपिड प्रोफाइल), थायराइड और ब्लड सूगर (एफ.बी.एस.) टैस्ट करवाएं गए। सभी ब्लड टैस्ट खाली पेट हुए। सुबह ठीक 8.30 बजे से शिविर का शुभारंभ हुआ और दोपहर 1 बजे तक चला। सैंपलों की जांच आई.जी.एम.सी. की लैब में होगी। आई.जी.एम.सी. से डॉक्टर, नर्सिंग व टैक्नीशियन सहित स्टाफ आया था। इन्होंने अपनी ड्यूटी बखूबी से निभाई और सैंपल एकत्रित कर आई.जी.एम.सी. की लैब को जांच के लिए भेजे गए। यहां पर मीडिया कर्मियों को एक भी रुपए खर्च नहीं करना पड़ा। सारे टैस्ट निशुल्क हुए।

इस मौके पर आईजीएमसी के प्रिंसीपल डॉक्टर सुरेंद्र सिंह सोढ़ी मुख्य अतिथि के तौर उपस्थित रहे।

उन्होंने चिकित्सा शिविर लगाने की प्रेस क्लब की पहल का स्वागत करते हुए मीडिया कर्मियों से स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ लेने की पेशकश की। कहा कि मीडिया कर्मी भी एक तरह से स्ट्रैस के साथ काम कर रहे होते हैं। खासकर मीडिया कर्मियों की फील्ड में काफी ज्यादा भागदौड़ और काम भी अधिक रहता है। ऐसे में इस तरह के शिविर आयोजित करना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में ऐसा पहली बार हुआ है कि मीडिया कर्मियों ने प्रेस क्लब में एक मैडीकल टैस्ट शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर में लगभग जिन टैस्ट की जरूरत होती है तकरीबन सारे ही टैस्ट हुए है। आगे भी मीडिया कर्मियों को इस तरह के प्रयास करने चाहिए। जब स्वास्थ्य ठीक होगा तो तभी काम कर पाएंगे। इसलिए स्वास्थ्य की ओर ध्यान रखना अति आवश्यक है।

उन्होंने यह भी कहा कि एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

उन्होंने कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टनसिंग, मास्क पहन कर बाहर निकलने, बार-बार हाथों को साबुन से धोने व अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने की सलाह भी दी।

प्रेस क्लब ऑफ शिमला के अध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा ने बताया कि निःशुल्क ब्लड टेस्ट कैंप में 116 मीडिया कर्मी लाभांवित हुए हैं। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेंद्र सिंह सोढ़ी का धन्यवाद किया।

शिविर में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल हैडली भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनका हमेशा ही क्लब के लिए सहयोग व योगदान रहता है। इस दौरान प्रैस क्लब के महासचिव विजय खांची, उप प्रधान विमल शर्मा व खुशाल सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष यादवेंद्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र जस्टा, रेशमा कश्यप, सुमित ठाकुर, राकेश, नरेश कुमार व लक्ष्मी उपस्थित रहे।

आई.जी.एम.सी. का यह स्टाफ रहा मौजूद

शिविर में आई.जी.एम.सी. से डा. दिगविजय सिंह, असिसटैंट प्रो. पैथोलॉजी, हितेंद्र चौहान बायोकैमेस्ट्री, चमन बायोकैमेस्ट्री, अभिनंदन भाटिया पैथेलॉजी, रीना पैथोलॉजी, स्वीटी चतुर्थ कर्मचारी पैथोलॉजी, इसके अलावा छात्रों में निशीता, इशिका व अंशिता के अलावा अन्य मौजूद रहे।

Blood Test Camp @ CBC, LFT, RFT, Lipid Profile, Thyroid, Blood Sugar @ Igmc
14/07/2022

Blood Test Camp @ CBC, LFT, RFT, Lipid Profile, Thyroid, Blood Sugar @ Igmc

13/07/2022

प्रेस क्लब ऑफ शिमला में 15 जुलाई को मीडिया कर्मियों के लिए मेडिकल कैम्प, निःशुल्क होंगे कार्डियोलोजी, डायबिटीज व अन्य बीमारियों के ब्लड टैस्ट

Press Club Of Shimla & Google hold media workshop on social media, fake news..
18/06/2022

Press Club Of Shimla & Google hold media workshop on social media, fake news..

फेक न्यूज पर मीडिया कर्मियों के लिए जागरुकता कार्यशाला आयोजितप्रेस क्लब ऑफ शिमला में हुआ कार्यशाला का आयोजन शिमला, 17 जू...
17/06/2022

फेक न्यूज पर मीडिया कर्मियों के लिए जागरुकता कार्यशाला आयोजित

प्रेस क्लब ऑफ शिमला में हुआ कार्यशाला का आयोजन

शिमला, 17 जून । सोशल मीडिया में फेक न्यूज, फोटो, वीडियो की सत्यता परखने, इसका प्रसार रोकने तथा मीडिया कर्मियों को इसकी सटीक जानकारी देने के लिए शुक्रवार को प्रेस क्लब ऑफ शिमला के परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गूगल सर्टिफाइड ट्रेनर व वरिष्ठ पत्रकार जतिन गांधी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे।
उन्होंने फेक न्यूज के मायाजाल को मीडिया कर्मियों को विस्तार से समझाया।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया झूठी और भ्रामक खबरों को वायरल करने का एक बड़ा माध्यम बन गया है तथा लोगों को पता ही नहीं है कि उनके मोबाइल फोन और कंप्यूटर में आने वाली सूचनाओं में कौन सी खबर झूठी और कौन सी सही है। ऐसे में जरूरी है कि किसी भी खबर या संदेश को भेजने से पहले उसकी सत्यता की परख लें। इसके बाद ही आगे प्रेषित करें। ज्यादातर मामलों में जानबूझ कर लोगों का नुकसान करने के लिए भी फेक न्यूज का सहारा लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि गूगल ने किसी भी तस्वीरों को परखने-जांचने के लिए बहुत सारे टूल्स इजाद किए हैं। जैसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च। इस गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल से गूगल डेटाबेस के जरिए किसी भी तस्वीर की असलियत का पता लगाया जा सकता है। बताया कि गूगल अर्थ एप्लीकेशन पर किसी भी स्थान का ऑर्काईबल हिस्ट्री और हूइज से किसी भी फेक वेबसाइट का पता लगाया जा सकता है।
उन्होंने फेसबुक, ट्वीटर और ट्वीटडैक के बारे में भी मीडिया कर्मियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
प्रेस क्लब ऑफ शिमला के अध्यक्ष उज्जवल शर्मा ने बताया कि ऐसी कार्यशाला से न केवल मीडिया के साथी लाभान्वित होते हैं बल्कि वे प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से समाज को भी फायदा पहुंचाते हैं।

16/06/2022

मीडिया वर्कशॉप निमंत्रण

प्रेस क्लब ऑफ शिमला और गूगल न्यूज इनिशिएटिव इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारों के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एंड ऑडिट फॉर न्यूज एंड न्यूज सोर्स के विषय पर फैक्ट चेकिंग और वेरिफिकेशन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। वर्कशॉप में गलत सूचना और सोशल मीडिया निगरानी व सत्यापन में महत्वपूर्ण अवधारणाओं से मीडिया कर्मियों को परिचित कराया जाएगा। दो घण्टे की यह वर्कशॉप पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। वरिष्ठ पत्रकार जतिन गांधी वर्कशॉप में मीडिया कर्मियों का मार्गदर्शन करेंगे। प्रेस क्लब शिमला के सभी सम्माननीय सदस्य एवं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के प्रतिनिधि इस वर्कशॉप में सादर आमंत्रित हैं। ⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️

दिनांक --17 जून 2022 (शुक्रवार)

समय----प्रातः 11:00 से दोपहर 1:00 बजे

विषय---सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एंड ऑडिट फॉर न्यूज एंड न्यूज सोर्स।

स्थान ---प्रेस क्लब ऑफ शिमला

प्रशिक्षक (ट्रेनर)--जतिन गांधी, वरिष्ठ पत्रकार

ट्रेनर प्रोफाइल--- विभिन्न मीडिया संस्थानों अखबारों, पत्रिकाओं, टीवी और डिजिटल और देश के प्रमुख ब्रांडों द टाइम्स ग्रुप, इंडिया टुडे, द हिंदू, हिंदुस्तान टाइम्स, द इंडियन एक्सप्रेस, स्टार न्यूज और एनडीटीवी में 24 वर्षों का अनुभव। वर्तमान में टाइम्स स्कूल ऑफ मीडिया में मीडिया कानून और पत्रकारिता के प्राध्यापक।

आयोजक : प्रेस क्लब ऑफ शिमला और गूगल न्यूज इनिशिएटिव इंडिया

शिविर में 125 मीडियाकर्मियों को लगी बूस्टर डोजशिमला, 07 मई। प्रेस क्लब ऑफ शिमला और स्वास्थ्य विभाग शिमला के संयुक्त तत्व...
07/05/2022

शिविर में 125 मीडियाकर्मियों को लगी बूस्टर डोज

शिमला, 07 मई। प्रेस क्लब ऑफ शिमला और स्वास्थ्य विभाग शिमला के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को प्रेस क्लब के परिसर में फ्रंटलाइन वारियर्स मीडियाकर्मियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण बूस्टर डोज शिविर लगाया गया। इस शिविर में बूस्टर डोज को लेकर मीडियाकर्मियों में खासा उत्साह रहा। वे मीडियाकर्मी जिन्होंने पूर्व में कोविशिल्ड लगाया था, उन्हें कोविशिल्ड का बूस्टर डोज लगाया गया।

प्रेस क्लब ऑफ शिमला के अध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा ने बताया कि शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु के 125 पत्रकारों व मीडिया संस्थानों से जुड़े कर्मियों को निःशुल्क बूस्टर डोज लगाई गई।

उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए शिमला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी.एम.ओ.) डाॅक्टर सुरेखा चोपड़ा का धन्यवाद जताया। उन्होंने शिविर में पहुंची डीडीयू शिमला की मेडिकल टीम से फीमेल हैल्थ वर्कर लता चंदेल, सुशीला धर्मा, मोनिका और मेल हैल्थ वर्कर रविन्द्र का भी आभार जताया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले बीते वर्ष पांच मई और 29 जुलाई को प्रेस क्लब परिसर में मीडियाकर्मियों के लिए कोविड से बचाव की पहली व दूसरी डोज लगी थी।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन एक सुरक्षा कवच है, जिससे हम सुरक्षित रह सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब ऑफ शिमला के परिसर में मीडिया कर्मियों के लिए जल्द एक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा, जिसमें विभिन्न बीमारियों की रक्त जांच निःशुल्क की जाएगी।

04/05/2022

मीडिया कर्मियों के लिए 7 मई को निःशुल्क कोविड बूस्टर डोज शिविर

स्थान : प्रेस क्लब ऑफ शिमला

04/05/2022
शिविर में 50 मीडिया कर्मियों का नाड़ी परीक्षण शिमला, 03 मई। आर्ट ऑफ लीविंग और प्रेस क्लब शिमला के संयुक्त तत्वाधान में मं...
03/05/2022

शिविर में 50 मीडिया कर्मियों का नाड़ी परीक्षण

शिमला, 03 मई। आर्ट ऑफ लीविंग और प्रेस क्लब शिमला के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को प्रेस क्लब शिमला के परिसर में मीडिया कर्मियों के लिए नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में लगभग 50 मीडिया कर्मियों की नाड़ी की जांच की गई। शिविर में बेंगलुरू से आई नाड़ी विशेषज्ञ डॉक्टर शिवानी ने नाड़ी परीक्षण कर मीडिया कर्मियों को शरीर में वात, पित्त और कफ के असंतुलन को संतुलित रखने के लिए खान-पान की सलाह दी तथा इसके कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक दवाएं दी गईं। उन्होंने बताया कि शिविर में शूगर, वीपी, अनिद्रा व एलर्जी के मरीज ज्यादा संख्या में आए थे।

आर्ट ऑफ लीविंग की राज्य मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि नाड़ी परीक्षण शिविर को लेकर मीडिया कर्मियों में भारी उत्साह रहा। नाड़ी परीक्षण से हमें भविष्य में होने वाली बीमारियों के बारे में पहले से सचेत कर दिया जाता है। मीडिया लोकतंत्र का चोैथा स्तंभ है और स्वस्थ समाज के लिए मीडिया के लोगों का स्वस्थ रहना जरूरी है।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए आर्ट ऑफ लीविंग संस्था का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों के लिए प्रेस क्लब परिसर में शीघ्र एक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न बीमारियों की रक्त जांच निःशुल्क की जाएगी।

03/05/2022

निःशुल्क नाड़ी परीक्षण शिविर (मीडिया) दिनांक: 03 मई 2022, समय: 10 से शाम 5 बजे, स्थान: प्रेस क्लब परिसर (सौजन्य: आर्ट ऑफ लिविंग )

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से प्रेस क्लब ऑफ शिमला की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अध्यक्ष उज्जवल शर्मा के नेतृत्व में शिष्टा...
01/05/2022

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से प्रेस क्लब ऑफ शिमला की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अध्यक्ष उज्जवल शर्मा के नेतृत्व में
शिष्टाचार भेंट की..

The newly elected executive committee of Press Club of Shimla led by its President Ujjwal Sharma gave a courtesy call to...
29/04/2022

The newly elected executive committee of Press Club of Shimla led by its President Ujjwal Sharma gave a courtesy call to Governor Rajendra Vishwanath Arlekar at Raj Bhavan.

Press Club Of Shimla committed for the welfare of Journalists...
20/04/2022

Press Club Of Shimla committed for the welfare of Journalists...

19/04/2022

प्रेस क्लब ऑफ शिमला ने किया पत्रकार कल्याण कोष का गठन

मई में प्रेस क्लब परिसर में लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मीडिया कर्मियों के होंगे निःशुल्क ब्लड टैस्ट

वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र शर्मा के निधन पर प्रेस क्लब शिमला ने जताया शोकशिमला, 04 अप्रैल। संपादक एवं वरिष्ठतम पत्रकारों में ...
04/04/2022

वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र शर्मा के निधन पर प्रेस क्लब शिमला ने जताया शोक

शिमला, 04 अप्रैल। संपादक एवं वरिष्ठतम पत्रकारों में एक चन्द्र शर्मा के निधन पर प्रेस क्लब शिमला ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बीती रात मैक्स अस्पताल चंडीगढ़ में दिल का दौरा पड़ने से चन्द्र शर्मा की मृत्यु हुई। वह 71 वर्ष के थे। चन्द्र शर्मा शिमला जिला के बसंतपुर के रहने वाले थे।

प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा और महासचिव विजय खाची सहित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति और स्वजन को धैर्य प्रदान करने की कामना ईश्वर से की है।

चन्द्र शर्मा ने अस्सी के दशक में हिमाचल प्रदेश में सूचना और जनसंपर्क विभाग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता को अपनाया। उन्होंने शुरू में अपनी खुद की न्यूज एंड फीचर एजेंसी, एमएनएफए शुरू की और बाद में प्रिंट मीडिया में चले गए। वे लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र लोक मत और कुबेर टाइम्स के संपादक रहे। वे कुछ समय के लिए दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी जैसे अन्य प्रतिष्ठित समाचार पत्रों पर भी वरिष्ठ पद पर रहे।

प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा ने कहा कि चन्द्र शर्मा के रूप में आज की पीढ़ी के युवा पत्रकारों ने एक मार्गदर्शक व पत्रकारिता जगत के आदर्श को खो दिया है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत में उनके अहम योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। उनका विशाल व्यक्तित्व और लेखन शैली निश्चित रूप से पत्रकारिता में संलग्न वर्तमान तथा भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन करता रहेगा।

New team of Press Club Shimla...
02/04/2022

New team of Press Club Shimla...

Newly elected executive of Press Club Shimla....
01/04/2022

Newly elected executive of Press Club Shimla....

Ujjwal Sharma elected President of Press Club Shimla and Vijay Khachi as General Secretary...
01/04/2022

Ujjwal Sharma elected President of Press Club Shimla and Vijay Khachi as General Secretary...

Address


Telephone

+911772657300

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shimla Press Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shimla Press Club:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share