बिहार में कुशवाहा समाज की ओर से लव कुश रथ शोभा यात्रा निकाला जा रहा है जो की पूरे बिहार भ्रमण कराया गया । बिहार भ्रमण करने के बाद आज सुबह दिन गुरुवार को सासाराम स्थित कुशवाहा सभा भवन के पास बस आया । और यहां पर पूजा पाठ कर सासाराम कुशवाहा सभा भवन से अयोध्या के लिएं लव कुश समाज के लोगो ने सोभा यात्रा प्रस्थान किए । और यहां से कुशवाहा समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में अपनी अपनी कार से अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कारकर्म के लिएं साथ गाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास में पहुंचकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ चूड़ा-दही की पार्टी में शामिल हुऐं
Happy Diwali #babadarshannews
SHIVSAGAR: शिवसागर पंचायत की मुखिया के पति जय प्रकाश सिंह ने अपने पंचायत का आभार व्यक्त किया
#sasaram #sasaramnews #bihar #biharnews #babadarshannews #babadharshan #patna #rohtasnews #news #sasaram_news
SHIVSAGAR: शिवसागर पंचायत की मुखिया के पति जय प्रकाश सिंह ने अपने पंचायत का आभार व्यक्त किया
रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड के शिवसागर पंचायत की मुखिया श्रीमती पुष्पा कुमारी के पति जय प्रकाश सिंह ने कहा की 2016 में पहली बार चुनाव जीतकर लगातार पाँच साल बेहतर प्रदर्शन किया गया और पंचायत के लोगों ने 2021 में दुसरी बार हमारी पत्नी श्रीमती पुष्पा कुमारी को जीत की माला पहना दी। अपने पंचायत का आभार व्यक्त करता हूं। श्री सिंह ने कहा कि अमृत सरोवर के माध्यम से तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया है। शिवसागर पंचायत में आने वाले गांव पखनारी, बम्हौर, चंदवा, छुटकी चेनारी, रोझाई, गिरधारिया, शिवसागर,भदरशिला, छोटकी चेनारी टोला इत्यादि गांव आते हैं।
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का हुआ शुभारंभ
#sasaram #sasaramnews #bihar #biharnews #babadarshannews #babadharshan #patna #rohtasnews #news #sasaram_news
दिनांक 06/ 08 /2022 को रोहतास जिला के प्रखंड डिहरी अंतर्गत गंगौली पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य का शुभारंभ- सह -कूड़ेदान (हरा एवं नीला) वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय के द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सभी बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा की गई। समारोह के अंत में ई-रिक्शा एवं पेडल रिक्शा को घर-घर से कचरा संग्रहण करने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर जिला से आए हुए जिला समन्वयक,LSBA ,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी,प्रखंड समन्वय , प्रखंड प्रमुख,मुखिया जी,वार्ड सदस्य ,विकास मित्र,स्वच्छता पर्येवेछक ,स्वच्छता कर्मी एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।
KOCHAS: पश्चिमी के जिला पार्षद सदस्य विनयपाल जनता के बीच सुख दुख में हर तरह का सहयोग करते रहते हैं
#sasaram #sasaramnews #bihar #biharnews #babadarshannews #babadharshan #patna #rohtasnews #news #sasaram_news
KOCHAS: पश्चिमी के जिला पार्षद सदस्य विनयपाल जनता के बीच सुख दुख में हर तरह का सहयोग करते रहते हैं
आप देख रहे हैं बाबा दर्शन न्यूज़ बाबा दर्शन न्यूज़ से मैं एनामुल्लाह रोहतास जिला के कोचस प्रखंड के परसथुआ गांव में बाबा दर्शन न्यूज़ की टीम गई हुई थी वहां कोचस पश्चिमी के जिला पार्षद सदस्य विनयपाल से मुलाकात हुई श्रीपाल ने बाबा दर्शन को बताया कि हमारे क्षेत्र में पांच जगह काम चल रहा है उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी कथराई पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं उन्हीं का मुझे लाभ मिला है और मेरे कोचस पश्चिमी की जनता ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपने क्षेत्र के लोगों के साथ खरा उतरु ताकि भविष्य में हमें ऊपर कुछ सोचना हो तो वहां की जनता हमें नकारे नहीं बल्कि स्वीकार करें विनयपाल लगातार जनता के बीच सुख दुख में हर
KOCHAS: जयशंकर प्रसाद ने कहा 2016 मे चुनाव हारा था परंतु अपने साहस और हिम्मत को नहीं हारा था
#sasaram #sasaramnews #bihar #biharnews #babadarshannews #babadharshan #patna #rohtasnews #news #sasaram_news
KOCHAS: जयशंकर प्रसाद ने कहा 2016 मे चुनाव हारा था परंतु अपने साहस और हिम्मत को नहीं हारा था
रोहतास जिला के कोचस प्रखंड के कथराई पंचायत की मुखिया निर्मला कुमारी के पति जयशंकर प्रसाद ने बाबा दर्शन न्यूज़ को बताया कि 2016 मे लगभग 300 वोटों से चुनाव हार गए थे।श्री प्रसाद का कहना है कि मैं चुनाव हारा था परंतु अपने साहस और हिम्मत को नहीं हारा था मैं लगातार अपने पंचायत के मतदाता मालिकों से मिलता रहा और उनके सुख-दुख में उनके बीच आता जाता रहा। मुखिया पति ने कहा कि 2021 मे लगभग 650 वोटों से हमें जीत मिली। मै विकास की राशी को पुरे पंचायत मे उतारने की कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने नाग पंचमी के शुभ अवसर पर अपने पंचायत के लोगों को बधाई दी।श्री प्रसाद ने मोहर्रम के सवाल पर कहा के यहां कोई तरह का विवाद नहीं होता है और हिंदू-मुसलमान सब मिलकर आपस में दशहरा, ह
NOKHA: कुरी पंचायत के मुखिया दीनानाथ राय ने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए अपील की
#sasaram #sasaramnews #bihar #biharnews #babadarshannews #babadharshan #patna #rohtasnews #news #sasaram_news
NOKHA: कुरी पंचायत के मुखिया दीनानाथ राय ने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए अपील की
रोहतास जिला के नोखा प्रखंड के कुरी पंचायत के मुखिया दीनानाथ राय ने बाबा दर्शन न्यूज़ को बताया कि मेरे पंचायत में सारा काम ठीक-ठाक चल रहा है जल नल की योजना हो या गली नली इंदिरा आवास में भी एससी एसटी अल्पसंख्यक और सामान्य सब लोगों को इंदिरा आवास दे दिया गया है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी के आह्वान को अपने पंचायत के लोगों को अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए अपील की है श्री राय ने कहा कि यह पार्टी का कार्यक्रम नहीं है यह सरकारी कार्यक्रम है कुरी पंचायत में आने वाले गांव लिलारी,मझियाँव,मेयारी,गमहारियाँ, नावाडीह,कुरी,ईसरपुरा गाँव आते हैं।
SHIVSAGAR: प्रखंड के उल्हो पंचायत के रोजगार सेवक विमलेश कुमार का विदाई समारोह
#sasaram #sasaramnews #bihar #biharnews #babadarshannews #babadharshan #patna #rohtasnews #news #sasaram_news SHIVSAGAR: प्रखंड के उल्हो पंचायत के रोजगार सेवक विमलेश कुमार का विदाई समारोह
विमलेश कुमार को विदाई दी गई।रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड के उल्हो पंचायत के रोजगार सेवक विमलेश कुमार का पंचायत उल्हो से ट्रांसफर हो जाने के बाद आज विदाई समारोह ग्राम शिघनपुरा में मनाया गया। जिसमें उल्हो पंचायत के मुखिया मनोज पासवान ने रोजगार सेवक विमलेश कुमार को अंग वस्त्र एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। और अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में सरपंच सरोज कुमार, मनरेगा जेई राकेश कुमार, वर्तमान रोजगार सेवक नीरज कुमार, आवास सहायक सुधीर कुमार, कार्यपालक सहायक रोहित कुमार, उप मुखिया शिव बच्चा सिंह वार्ड नंबर 2, देवनंदन कोलह वार्ड नंबर 4, धीरज कुमार वार्ड नंबर 3, बेचन तिवारी वार्ड नंबर 8, दशरथ मुसहर वार्ड नंबर 2, न
SASARAM: सासाराम विधानसभा के अकाशी पंचायत के खरवानिया ग्राम मे सासाराम ग्रामीण मंडल कार्यसमिति बैठक
#sasaram #sasaramnews #bihar #biharnews #babadarshannews #babadharshan #patna #rohtasnews #news #sasaram_news
SASARAM: सासाराम विधानसभा के अकाशी पंचायत के खरवानिया ग्राम मे सासाराम ग्रामीण मंडल कार्यसमिति बैठक
सासाराम विधानसभा के अकाशी पंचायत के खरवानिया ग्राम मे सासाराम ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष उमेश पांडे की अध्यक्षता मे महामंत्री बंसी सेठ के संचालन मे आयोजित की है बैठक मे मुख्य अतिथि जिले के महामंत्री अरुण पांडे मंडल प्रभारी गुप्तेश्वर गुप्ता विधानसभा प्रभारी अशोक साह की उपस्थिति में हुई कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण करके दीप प्रज्वलित करके किया गया वंदे मातरम का गान के बाद मुख्य अतिथि को मंडल के तरफ से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया बैठक में पूर्व मे लिए गए निर्णय की समीक्षा की है तथा आगामी कार्यक्रम की रू
KARGAHAR: धर्मपुरा पंचायत की मुखिया मालती देवी के पति एवं प्रतिनिधि महावीर जी से खास बातचीत
KARGAHAR: धर्मपुरा पंचायत की मुखिया मालती देवी के पति एवं प्रतिनिधि महावीर जी से खास बातचीत
रोहतास जिला के करगहर पूर्वी से जिला पार्षद सदस्य सह धर्मपुरा पंचायत की मुखिया मालती देवी के पति एवं प्रतिनिधि महावीर ने बाबा दर्शन न्यूज़ को बताया कि जिला पार्षद उपाध्यक्ष के लिए 2 वोटों से हारना महज एक संयोग नहीं था मैंने त्याग किया है उनके लिए जिनको हमने वादा कर दिया था हमारे संबंध बेहतर हो इसके लिए मैंने त्याग किया नहीं तो अपने समाज के साथ आज उस पद पर बना रहता। श्री साह का कहना है कि मैं जिला पार्षद बना अपनी पत्नी को मुखिया बनाया और अपने दोस्त को पंचायत समिति सदस्य बनाया है यह सब जनता का प्यार है और मैं अपने क्षेत्र और अपने पत्नी के क्षेत्र और अपने दोस्त के क्षेत्र के तमाम मतदाताओं का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।
SASARAM: बाबा दर्शन न्यूज़ की टीम पहुंची सासाराम प्रखंड के बाराडीह गांव के उर्दू मिडिल स्कूल मे
SASARAM: बाबा दर्शन न्यूज़ की टीम पहुंची सासाराम प्रखंड के बाराडीह गांव के उर्दू मिडिल स्कूल मे
रोहतास जिला के सासाराम प्रखंड के बाराडीह गांव में उर्दू मिडिल स्कूल मे बाबा दर्शन न्यूज़ की टीम पहुंची हुई थी वहां की साफ सफाई वहां के बच्चों का अनुशासन और वहां के शिक्षकों के टैलेंट को देखकर हैरान रह गई। वहां हर टीचर ब सलाहियत पाए गए। उर्दू मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद निजामुद्दीन ने बताया कि यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है और जो भी सरकार का फंड इस स्कूल में आता है उसे पूरी ईमानदारी से खर्च किया जाता है और हम लोगों का यही ध्यान रहता है के इस स्कूल को कैसे बेहतर ढंग से सजाया जाए। और यहां जो बच्चे आते हैं उनके भविष्य को उज्जवल करने के लिए बेहतर शिक्षा का प्रबंध किया जाए। जनाब मोहम्मद निजामुद्दीन साहब ने कहा कि मेरी यही मंशा रहती है कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को कोई
SASARAM: सासाराम में नागपंचमी के शुभ अवसर पर नागपंचमी कुश्ती मुकाबला का आयोजन किया गया।
SASARAM: सासाराम में नागपंचमी के शुभ अवसर पर नागपंचमी कुश्ती मुकाबला का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 2 अगस्त 2022 को रोहतास जिला के सासाराम में नागपंचमी के शुभ अवसर पर नागपंचमी कुश्ती मुकाबला का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ता के रूप में छठ महतो, विपिन जी और राजू यादव स्थान था बजरंग अखाड़ा ईदगाह के बगल में कुशवाहा सब्जी बाजार सासाराम इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुरारी प्रसाद गौतम कांग्रेस नेता सह चेनारी विधायक, विशिष्ट अतिथि के तौर पर अरविंद कुमार सिंह मेयर प्रत्याशी, श्याम किशोर दुबे संरक्षण करता के रूप में राजेश कुमार पुनीत कुमार, रवि, नारायण, राजू, अरविंद, विजय इन तमाम लोगों ने अच्छी भूमिका निभाई आगे बताते चले कि इस कुश्ती मुकाबला में उत्तर प्रदेश के चंदौली और आजमगढ़ झारखंड से भी पहलवानों की उपस्थिति थी।
KOCHAS: कंजर पंचायत के मुखिया ददन प्रसाद ने कहा मैं अपने पंचायत का बेहतर ढंग से विकास करना चाहता हूँ
#sasaram #sasaramnews #bihar #biharnews #babadarshannews #babadharshan
KOCHAS: कंजर पंचायत के मुखिया ददन प्रसाद ने कहा मैं अपने पंचायत का बेहतर ढंग से विकास करना चाहता हूँ
रोहतास जिला के कोचस प्रखंड के कंजर पंचायत के मुखिया ददन प्रसाद ने बाबा दर्शन न्यूज़ को बताया कि 2016 में भी मैं चुनाव लड़ा था लेकिन दूसरे स्थान पर था कुछ वोटों से हमारी हार हो गई थी लेकिन हमने अपने हौसले और हिम्मत को बरकरार रखते हुए लगातार अपने मतदाताओं के सुख दुख में हिस्सा लेता रहा और पंचायत के हर तरह के समस्याओं को सुलजझाता रहा। 2021 में जब पुनः चुनाव हुआ तो मैंने 375 वोटों से विजय प्राप्त किया मैं अपने पंचायत के तमाम मतदाता मालिकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने पंचायत को बेहतर ढंग से विकास करा सकूं।
#patna #rohtasnews #news #sasaram_news
KOCHAS: बाबा दर्शन न्यूज़ की टीम कपासिया पंचायत में कबूतरा व्यास प्लस टू स्कूल मे पहुंची
#sasaram #sasaramnews #bihar #biharnews #babadarshannews #babadharshan
KOCHAS: बाबा दर्शन न्यूज़ की टीम कपासिया पंचायत में कबूतरा व्यास प्लस टू स्कूल मे पहुंची
रोहतास जिला के कोचस प्रखंड के कपासिया पंचायत में कबूतरा व्यास प्लस टू स्कूल मे आज बाबा दर्शन न्यूज़ की टीम पहुंची थी वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह से मुलाकात हुई उन्होंने कहा कि कबूतरा व्यास जी की पत्नी थी और व्यास जी कपासिया पंचायत के माने जाने व्यक्ति थे उन्होंने स्कूल के लिए लगभग 20 बीघा जमीन दान की थी और इस जमीन को 1950 में दान दान की थी 70/72 साल हो गए लेकिन गांव के सहयोग से और स्कूल के शिक्षकों के सहयोग से हम लोग मूर्ति का अनावरण करने जा रहे हैं जिसका सारा कार्य पूरा हो गया है श्री सिंह ने कहा कि हमारी मंशा यही है के इस शिक्षा के मंदिर को बेहतर ढंग से चला सकूं। पठन पाठन की सारी व्यवस्था को बेहतर करूं। उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रांगण में
KOCHAS: कपासिया गांव में उत्क्रमित विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह से खास बातचीत
#sasaram #sasaramnews #bihar #biharnews #babadarshannews #babadharshan
KOCHAS: कपासिया गांव में उत्क्रमित विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने कहा हम शिक्षक आपस में मिलजुल कर बहुत अच्छे से इस स्कूल को चला रहे हैं।
दोस्तों आप देख रहे हैं बाबा दर्शन न्यूज़ मैं एनामुल्लाह खान रोहतास जिला के कोचस प्रखंड के कपासिया पंचायत के कपासिया गांव में उत्क्रमित विद्यालय में हमारी मुलाकात वहां के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह से हुई राजेश कुमार ने कहा कि इस स्कूल में पठन-पाठन से लेकर यहां मिड डे मील और बच्चों की बहुत अच्छी तादाद है हमारे यहां हर तरह की शिक्षा दीक्षा का इंतजाम है कहीं कोई तरह की त्रुटियां नहीं है और हम शिक्षक आपस में मिलजुल कर बहुत अच्छे से इस स्कूल को चला रहे हैं।
#patna #rohtasnews #news #sasaram_news
SHIVSAGAR: मनोज पासवान ने अपनी बहन के A.S.I बनने पर बच्चों को और शिक्षकों को अंग वस्त्र वितरण किया
#sasaram #sasaramnews #bihar #biharnews #babadarshannews #babadharshan #patna #rohtasnews #news #sasaram_news
SHIVSAGAR: उलहो पंचायत के मुखिया मनोज पासवान ने अपनी बहन के ए एस आई बनने पर बच्चों को और शिक्षकों को अंग वस्त्र वितरण किया
रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड के उलहो पंचायत के मुखिया मनोज पासवान ने अपनी बहन के ए एस आई बनने पर बच्चों को और शिक्षकों को अंग वस्त्र, किताब और कलम वितरण किया बताते चलें कि श्री पासवान की बहन अनु कुमारी उसी स्कूल की छात्रा थी और उन्होंने आगे बताया कि मेरे पिता हरिकिशुन पासवान और माता शारदा देवी के संस्कार का यह असर है के आज हमारा छोटा भाई डॉक्टर है और हमारी बहन दारोगा हुई है मैंने समाज की सेवा के लिए मुखिया का चुनाव लड़ा और जीता। हमारी रुचि समाज सेवा करने की थी और मैं आज समाज सेवा कर रहा हूं मेरी बहन अनू कुमारी ने बहुत स्ट्रगल किया है और पूरी लगन से उसने पढ़ाई करके इस पद को हासिल किया है उलहो पंचायत के तमाम लो
ROHTAS: बकसड़ा पंचायत की मुखिया गुलबा सो पांडे ने कहा मेरा पंचायत प्रखंड में नंबर वन हो यही कामना है
#sasaram #sasaramnews #bihar #biharnews #babadarshannews #babadharshan
रोहतास जिला के करगहर प्रखंड के बकसड़ा पंचायत की मुखिया गुलबा सो पांडे ने बाबा दर्शन न्यूज़ को बताया कि मैं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति कि सदस्य भी हूं और करगहर प्रखंड के मुखिया संघ की उपाध्यक्ष भी हूँ। पूर्व उप प्रमुख भी रह चुकी हूँ। हमारे बकसडा पंचायत में विकास की घोर कमी है मेरे पंचायत को सांसद छेदी पासवान ने गोद भी लिया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं कोशिश कर रही हूं कि मेरा पंचायत प्रखंड में नंबर वन हो यही कामना भी है हमारी।
#patna #rohtasnews #news #sasaram_news