Hill's News 14

  • Home
  • Hill's News 14

Hill's News 14 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hill's News 14, Media/News Company, .
(1)

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में लंबित देनदारी और एनपीए अकाउंट को लेकर वन टाइम सेटलमेंट फिर से शुरू।Hill's News 14 की ...
05/01/2024

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में लंबित देनदारी और एनपीए अकाउंट को लेकर वन टाइम सेटलमेंट फिर से शुरू।
Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :---------

वित्त वर्ष 2023-- 2024 की त्रैमासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के 33 शाखा के मैनेजर्स और हेड ऑफिस के एजीएम के साथ चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने और बैंक के प्रबंध निदेशक पंकज सूद ने निजी होटल में बैठक ली। वित्त वर्ष 2023-- 2024 की 31.12.2023 तक 9 माह में बैंक का व्यवसाय संतोषजनक रहा है और इसे बेहतर करने के लिए बैंक के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की 31 मार्च 2024 तक बैंक के डिपॉजिट लोन और एनपीए को 5% करने का टारगेट दिया। वित वर्ष 2023.23 में 31 दिसंबर तक बैंक की कार्यशील पूंजी 1698 करोड़ से बढ़कर 1787 करोड रुपए हुई है जिसमें 90 करोड रुपए का इजाफा है। इसी प्रकार जमा पूंजी 1291 करोड़ से बढ़कर 1356 करोड़ हुई है जिसमें 65 करोड रुपए का इजाफा है साथ में 31 मार्च 2023 तक बैंक में 569 करोड़ का लोन दिया था वह 31 दिसंबर तक 619 करोड रुपए हो गया है जिसमें लगभग 50 करोड रुपए का इजाफा है।

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में लंबित देनदारी और एनपीए अकाउंट को लेकर वन टाइम सेटलमेंट फिर से शुरू किया गया है जो की 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी। बैंक चेयरमैन मुकेश शर्मा ने सभी लंबित पड़े मामलों को सुलझाने के लिए ग्राहकों से निवेदन किया है कि इस सुनहरे अफसर का लाभ उठाएं।

पिछले 3 महीने में बेस्ट परफॉर्मिंग बैंक के मैनेजर को भी सम्मानित किया गया जिसमें पहले नंबर पर जयनगर ब्रांच,दूसरे नंबर पर सोलन ब्रांच और तीसरे नंबर पर शोभन माजरा की शाखा शामिल रही।

बैंक के ए जी एम् कुलदीप कुमार , ए जी एम राम पॉल , ए जी एम् हरीश कुमार , गुरमीत सिंह, भारत भूषण तहसीलदार रिकवरी करम सिंह हिमराल आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस की गारंटी काठ की हांडी, मोदी की गारंटी सच्ची गारंटी : नड्डा "कुछ नही आया डालना जेबा में तो आना क्या" नड्डा ने क...
05/01/2024

कांग्रेस की गारंटी काठ की हांडी, मोदी की गारंटी सच्ची गारंटी : नड्डा

"कुछ नही आया डालना जेबा में तो आना क्या" नड्डा ने कांग्रेस नेताओ पर कसा तंज

नड्डा ने गिनाई केंद्र की उपलब्धियां
Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :----------

शिमला, मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलने पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन पीटरहॉफ में किया गया।

नड्डा ने कहा हिमाचल में उत्साह से प्रसन्नता का वातावरण कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश। सभी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया उसके लिए सबका धन्यवाद। जाखू, तारा देवी को नमन , यात्रा सफल। हिमाचल प्रदेश देवभूमि है जब तक मैं यहां के देवी देवताओं को नमन नहीं करता है यात्रा सफल नहीं होती।

नड्डा ने कहा की नया साल राममय होगा , राम ने किया सभी मर्यादाओं का पालन। इसी प्रकार भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता भी राम की तरह मर्यादित रूप से जनता की सेवा करते हुए देश को सशक्त बनाएगा। इसी से देश शक्तिशाली होगा। नड्डा ने आहवान किया की 22 जनवरी से हम सब सभी तीर्थ स्थलों और मंदिरों में सफाई अभियान चलाएंगे । राम ज्योति को नाम पर दिवाली मनाते हुए हर घर में 5 ज्योति जलाने का कार्य करेगे।

उन्होंने कहा की राम मंडी निर्माण में भी हिमाचल का भी बड़ा योगदान है, 11 जून 1989 को पालमपुर की पावन धरती से राम मंदिर का प्रस्ताव पारित हुआ था , आज प्रस्ताव साकार होता दिखाई दे रहा है। अटल, आडवाणी पालमपुर आए थे और इस प्रस्ताव को पारित करने का कार्य किया था यह हिमाचल के लिए गौरव की बात है।

उन्होंने कहा की कांग्रेस ने नेता कहते थे को 3 राज्य में वह जीत हासिल करेंगे, हमने तख्ता पलटा और आज बड़े बहुमत के साथ हमने तीनों राज्यों में सशक्त और प्रबल सरकार बनाई है।
पीएम मोदी ने बदली देश की राजनीतिक संस्कृति। आज प्रधानमंत्री ने अपने कामों से देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाया है अब देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास है।

कांग्रेस की गारंटी काठ की हांडी, मोदी की गारंटी सच्ची गारंटी। कांग्रेस के नेता गारंटी केवल एक बार देते हैं और पूरी नहीं करते हैं, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं और जो नहीं कहते वह भी कर दिखाते हैं।

जनता द्वारा गारंटी और देश सेवा पर मोहर, तीन राज्यों की बड़ी जीत के बाद देश की जनता ने दिखा दिया है कि अगर उनको किसी पर भरोसा है तो मोदी की गारंटी पर है।

भाजपा का तेलंगाना में 7% से 14% मत बड़ा और मिजोरम में दो गुना मत बड़ा। यह सब दिखता है कि पूरे देश भर में भाजपा मजबूत तरीके से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा की तीन की हैट्रिक, केंद्र की हैट्रिक। हिमाचल प्रदेश में भी हम चारों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी और केंद्र में भी एक बार फिर हैट्रिक लगाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाएंगे। यह हैट्रिक से हैट्रिक तक का सफर रहेगा।
मोदी ने बदली देश की दिशा। आयुष्मान भारत के अंतर्गत 50 करोड़ लोगो को 5 लाख सालाना मिल रहा है। हमारे समय में हमें इलाज के लिए पैसे दिलाने के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती थी, अब सुविधा घर द्वार मिल रही है। जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में हिम केयर योजना चला कर जो आयुष्मान भारत के अंतर्गत नहीं आते थे उन्हें भी स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करी।

नड्डा ने कहा की आईएमएफ की रिपोर्ट साफ खेती है को 13.5 करोड़ लोग देश में गरीबी रेखा से बाहर आ गए है और अति गरीबी भारत में 1% से भी कम आ गई हैं। आज तो चीन का एक अखबार कहता है कि भारत तेज गति से आगे बड़ रहा है, भरता नई दिशा खड़ी करता है और भारत में विकास आगे बड़ रहा हैं। यह ऐतिहासिक है पहली बार चीन ने भारत की इतनी बड़ी तारीफ की है।
भारत आज 11 से 5 पचवी बड़ी अर्थवस्त्ता बन गया है , मोदी की गारंटी है को वर्ष 2027 में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आज भारत दुनिया का मेडिकल हब गया है, भारत पूरे विश्व को दवाइयां भेज रहा है।

उन्होंने कहा नारी शक्ति वंदन विधयेक विधान सभा और लोक सभा में नारी को शक्ति को बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नारी शक्ति को शक्तियां प्रदान की गई है तीन तलाक भी खत्म किया गया।
आज गांव ,गरीब, वंचित, शोषित, युवा, किसान, महिला सभी वर्गो को बड़ा बल मिला यह। यह केवल इसलिए क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।

हिमाचल में 28 लाख लोगो को हिमाचल पीएम ग्राम अन्न योजना का लाभ जो रहा है, मोदी ने हिमाचल को11000 करोड़ को हाइडल प्रोजेक्ट, 1300 करोड़ का एम्स, 5 मेडिकल कॉलेज, कैंसर सेंटर, मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फोर लेन दिए है। हिमाचल ने आज तक कभी ऐसा काम नहीं देखा भाजपा को केंद्र सरकार ने हिमाचल को सब कुछ दिया।

उन्होंने कहा की आपदा के समय हिमाचल का दुख केंद्र ने समझा , सब देखा, सब समझा। केंद्र सरकार ने आपदा के समय हिमाचल की सब संभव सहायता की है। अभी तक केंद्र ने 1782 करोड आपदा के भेजा है। पर कांग्रेस ने नेता केते है कुछ नही दिया। नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की "कुछ नही आया डालना जेबा में तो आना क्या"। कांग्रेस के नेताओं को बोलने से पहले सोचना चाहिए।

उन्होंने जनता से पूछा की आपदा में कांग्रेस के नेता आया या आई, कोई भाई बहन आए हिमाचल की सुध ली। जनता ने जोर से कहा की नही।
नड्डा से कहा की कांग्रेस के नेता घड्याली आंसू बहते है और कुछ नही।
अब कांग्रेस की गारंटीयो की बात कर लेते है। मैं पूछना चाहूंगा कि जनता को इन गारंटीयों से कुछ मिला?, महिलाओं को 1500 मिले?, गोबर खरीदी ?, दूध, बिजली, कुछ मिला ? उत्तर साफ है नहीं मिला।

नड्डा ने कहा की सब संभाल के रहो, बाजीगरी करते हैं कांग्रेसी। कांग्रेस आप झूठ बोलते हैं जो कहते हैं वह कभी नहीं करते हैं तो इसलिए जनता सावधान रहे।

उन्होंने कहा की यह हिमाचल की कांग्रेस सरकार बैक गियर की सरकार है, 900 संस्थान बंद, स्कूल बंद, 200 करोड़ हिम केयर के रोके। आप ही बताओ की जो काम कोई करते हैं उनके कामों को यह पीछे ले जाते हैं और खुद कोई काम करते नहीं। यह है बैक गियर की सरकार।

भाजपा को सरकारों ने जो कहा था वो कियाऔर जो नहीं कहा था वोभी किया। दोनों पार्टियों में अंतर साफ है।

कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में डीजल में 7 रु और सीमेंट को 20 रु बढ़ाया। भाजपा ने घटाया पर कांग्रेस ने बढ़ाया। कांग्रेस की सरकारों का केवल यही काम है जितनी भी भाजपा की सरकारों वाले राज्य है वहां डीजल को घटाया जा रहा है।

इस आयोजन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, सिकंदर कुमार, त्रिलोक कपूर, सुखराम चौधरी, सांसद सुरेश कश्यप , सभी विधायक , मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

05/01/2024

जे पी नड्डा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के शिमला दौरे के दौरान की कुछ झलकियां लाइव विद कृष्ण भान

05/01/2024

जे पी नड्डा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सोलन दौरे के दौरान की कुछ झलकियां लाइव विद कृष्ण भान

ब्लॉक कांग्रेस समिति दून की बैठक बद्दी में हुई आयोजित।Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :----------ब्लॉक कांग्रेस समिति द...
05/01/2024

ब्लॉक कांग्रेस समिति दून की बैठक बद्दी में हुई आयोजित।
Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :----------

ब्लॉक कांग्रेस समिति दून की बैठक आज बद्दी में आयोजित हुई।कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने बैठक मे भाग लिया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी सभी 10 गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रही है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश की जनता से किया वायदों में से अपनी तीन गारंटियों को पूरा करके प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। शेष गारंटियां पूरा करने की प्रक्रिया जारी है। ये बात मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग राजस्व एवं नगर नियोजन विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार) व दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार ने ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के गुग्गा माड़ी मंदिर के हाल कक्ष में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा के दौर में कांग्रेस सरकार ने बहुत ही बेहतर तरीके से कार्य करके लोगों को आपदा से उभारने की कोशिश की है। इसकी सराहना भारत सरकार सहित यूनेस्को ने भी की है।

उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनका लक्ष्य है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही कसरत शुरू करने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर दून विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पूरी तरह मजबूत है। कार्यकर्ताओं में कोई रंजिश और मतभेद नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति समर्पण व एकजुट के साथ कार्य करने की अपील की।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किये तथा उन पर विचार-विमर्श किया।
इस मौके पर दून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार सिंह मेहता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दून उपाध्यक्ष अक्षर पाल कौशल, पूर्व दून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दयाराम रेंजर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भागचंद शर्मा,नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी, उपाध्यक्ष मोहनलाल, पूर्व दून नगर परिषद के अध्यक्ष मदन लाल चौधरी, नगर परिषद बद्दी के पार्षद सुरजीत चौधरी, राहुल बंसल, जस्सी तथा दून विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लक्षित वर्गों को लाभान्वित करने के लिए समय पर पूरे करें विकास कार्य - डॉ. शांडिलHill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :------...
05/01/2024

लक्षित वर्गों को लाभान्वित करने के लिए समय पर पूरे करें विकास कार्य - डॉ. शांडिल
Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :------

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने आज यहां सोलन विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रगति के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
डॉ. शांडिल ने क्षेत्र में विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे सभी विकास कार्यों में तेजी लाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है का कार्य 31 मार्च, 2024 तक पूरा करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बजट की मांग शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ताकि कार्य समयबद्ध पूर्ण हो सकंे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोलन विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्योें का समय-समय पर निरीक्षण कर कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित बनाएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास लोगों को उनके घर-द्वार तक सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए इन्हें एक अभियान के रूप में कार्यान्वित करें।
उन्होंने कहा कि समय पर विकास कार्य पूर्ण होना लक्षित वर्गों के लिए लाभदायक है। इस दिशा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समयबद्धता और विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय आवश्यक है।
नगर निगम सोलन के आयुक्त ज़फ़र इकबाल ने अवगत करवाया कि सोलन शहर के बाई-पास पर रेहड़ी-फड़ी मार्केट बनकर तैयार है। यहां 50 से अधिक दुकानें पात्र लाभार्थियों को आबंटित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि ठोडो मैदान के समीप लगभग 2.50 करोड़ रुपए की लागत से लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग बनाने की योजना तैयार की गई है।
वनमण्डलाधिकारी सोलन कुनाल अंगीरस ने अवगत करवाया कि विभिन्न विकास कार्यों के लिए वन विभाग द्वार 12 अनापति प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल ने अवगत करवाया कि सोलन के कथेड़ में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से बहुउद्देशीय अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग, ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण, प्रदेश विद्युत बोर्ड सहित अन्य विभागों ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, खण्ड कांग्रेस समिति के महासचिव कुनाल सूद, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, सोलन विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सोलन ज़िला में अब कुल 415709 मतदाता - मनमोहन शर्मा Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :-------------भारत के निर्वाचन आयोग द...
05/01/2024

सोलन ज़िला में अब कुल 415709 मतदाता - मनमोहन शर्मा
Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :-------------
भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां-2024 का अंतिम रूप से प्रकाशन आज अर्थात 05 जनवरी, 2024 को कर दिया गया है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतर्गत प्रथम जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के अनुसार किया गया है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के समय ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में 211030 पुरूष व 200249 महिला एवं 08 अन्य मतदाता थे। प्रारूप प्रकाशन में कुल मतदाताओं की संख्या 411287 थी। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतर्गत 8285 नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए। 4188 मतदाताओं के नाम मृत्यु अथवा स्थान परिवर्तन या दोहरे पंजीकरण इत्यादि के कारण मतदाता सूचियों से हटाए गए। उन्होंने कहा कि नए सम्मिलित 8285 मतदाताओं में से 3747 मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के हैं। यह सभी पहली बार मतदाता बने हैं। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 में कुल 4422 मतदाताओं की बढ़ौतरी हुई है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्र में अब कुल 415709 मतदाता हैं। इनमें 213054 पुरूष, 202648 महिला तथा 07 अन्य मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला के 50-अर्की विधानसभा में सबसे अधिक 96122 मतदाता हैं। 54-कसौली (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 68795 मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियां निशुल्क निरीक्षण के लिए सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (उपमण्डलाधिकारी), सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) के कार्यालयों सहित ज़िला के सभी मतदान केन्द्रो पर बूथ स्तर के अधिकारियों के पास उपलब्ध हैं।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचियां प्रदेश के निर्वाचन विभाग की वेबसाईट http://ceohimachal.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति इन मतदाता सूचियों की पीडीएफ फाईल की सीडी मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश, शिमला अथवा ज़िला निर्वाचन कार्यालय सोलन से 100 रुपए प्रति सीडी की दर से प्राप्त कर सकते हैं।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि किसी भी कार्य दिवस पर सम्बन्धित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय तथा सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तर के अधिकारियों के पास ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम उक्त पुनरीक्षण अवधि में मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो सकें है अथवा वह मतदाता फोटो पहचान पत्र में शुद्धि नहीं करवा सके हैं, वह निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक दस्तावेज़ों सहित आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह मतदाता सूचियां प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 05 जनवरी, 2023 से 11 जनवरी, 2023 तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने सभी नागरिकों, राजनीतिक दलों और गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, युवक मण्डल, महिला मण्डलों इत्यादि से आग्रह किया है कि उक्त अवधि में किसी भी कार्य दिवस पर सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारी कार्यालय, तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार कार्यालय या अपने मतदान केन्द्र पर बूथ स्तर के अधिकारी के पास अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण करें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने में सहयोग दें ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार हो सकें।

सौर ऊर्जा के माध्यम से राज्य की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत - संजय अवस्थी रा.व.मा.पा. बुघार में वार्...
05/01/2024

सौर ऊर्जा के माध्यम से राज्य की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत - संजय अवस्थी
रा.व.मा.पा. बुघार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :---------

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा के माध्यम से राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के साथ-साथ स्वरोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने इससे पूर्व 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल को प्रकृति ने अनेक सौगातें उपहार में दी हैं। इनमें से सौर ऊर्जा भी एक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सौर ऊर्जा के उपयोग के अंतर्गत लोग अपनी खाली भूमि में सौर ऊर्जा इकाई स्थापित कर बेहतर आय अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के लिए यह योजना वरदार सिद्ध होगी। इस योजना के तहत 03 बीघा भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार 50 प्रतिशत अनुदान देगी।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी विद्यालयों में पहली कक्षा के आगामी सत्र से अंग्रेजी मीडियम से शिक्षा आरम्भ की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय छात्रों को आगे बढ़ने में समक्ष बनाएगी।
संजय अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के छात्रों को विश्व स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में भी राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए जलाणा क्षेत्र में 50 बीघा भूमि चिन्हित की गई है। स्कूल के निर्माण के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को स्वरोज़गार की दिशा में अग्रसर करने के लिए राज्य सरकार ने 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजना आरम्भ की है। इस योजना के तहत युवाओं को ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए भविष्य में अनेक नवीन एवं कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की जाएंगी।
मुख्य संसदीय सचिव ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में शौचालय के निर्माण के लिए 03 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय में अतिरिक्त कमरे बनाने के लिए बजट का प्रावधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 2100 तथा आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार की प्रधानाचार्य रेखा राठौड़ ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत चाखड़ बुघार की प्रधान गुरदेई ठाकुर, ग्राम पंचायत पारनू के प्रधान केशव राम, ग्राम पंचायत चाखड़ बुघार के उप-प्रधान मनसा राम, ग्राम पंचायत पारनू के उप प्रधान भोला राम, ग्राम पंचायत कोटली के उप प्रधान जय प्रकाश ठाकुर, बाघल लैंड लूजर समिति के प्रधान जगदीश ठाकुर, बीडीसी सदस्य बलवंत सिंह, ग्राम पंचायत चाखड़ बुघार के पूर्व प्रधान विजय ठाकुर, कांग्रेस सेवा दल से विद्या सागर, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश अवस्थी, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, लोक निर्माण विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता शशि धीमान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार के एस.एम.सी प्रधान खेमराज ठाकुर सहित अध्यापक, छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।

05/01/2024

सोलन विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूची प्रकाशित
Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :---------

सोलन ज़िला के 53-सोलन (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्र के प्रारूप में दिए गए संशोधनों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी गई हैं। यह जानकारी आज यहां निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर ने दी।
कविता ठाकुर ने कहा कि यह सूची निरीक्षण के लिए एक सप्ताह तक उपमण्डलाधिकारी कार्यालय सोलन, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी तहसीलदार सोलन, कण्डाघाट और ममलीग के कार्यालय सहित सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि यह सूची प्रथम जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के संदर्भ में एवं निर्वाचक पंजीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार की गई है।

13 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 09 जनवरी कोHill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :----------मैसर्ज़ पनेशिया बायोटेक बद्दी में 05...
05/01/2024

13 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 09 जनवरी को
Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :----------

मैसर्ज़ पनेशिया बायोटेक बद्दी में 05 पद तथा मैसर्ज़ बी.आर.डी मैडिलैब यूनिट-2 में 08 पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 09 जनवरी, 2024 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIs पर लॉगइन कर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को EEMIs पर candidate Login Tab के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी Registration Profile पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 09 जनवरी, 2024 को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाईल नम्बर 78768-26291 व 70189-18595 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 0.

05/01/2024
05/01/2024

जेपी नड्डा का सोलन दौरे के दौरान सोलन के पुराने बस स्टैंड से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लाइव विद कृष्ण भान

05/01/2024

जेपी नड्डा का सोलन दौरे के दौरान सोलन के पुराने बस स्टैंड से पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर लाइव विद कृष्ण भान

05/01/2024

जेपी नड्डा का सोलन दौरे के दौरान सोलन के पुराने बस स्टैंड से डॉ राजीव बिंदल लाइव विद कृष्ण भान

05/01/2024

जेपी नड्डा का सोलन दौरे के दौरान रोड शो लाइव विद कृष्ण भान

05/01/2024

जेपी नड्डा का सोलन दौरे के दौरान रोड शो लाइव विद कृष्ण भान J.P.Nadda J.P. Nadda for Himachal Narendra Modi Anurag Singh Thakur Avinash Rai Khanna Rajeev Bindal

04/01/2024

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,कल सोलन में करेंगे रोड शो एवं जनसभा: रश्मिधर सूद

04/01/2024

भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे की तैयारी पूरी हो चुकी है सभी मोर्चे और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है।

जेपी नड्डा का दौरा भरेगा कार्यकर्ताओं में नया जोश : सुखरामनड्डा का मार्गदर्शन, कार्यकताओं का बलHill's News 14 की ब्यूरो ...
04/01/2024

जेपी नड्डा का दौरा भरेगा कार्यकर्ताओं में नया जोश : सुखराम

नड्डा का मार्गदर्शन, कार्यकताओं का बल
Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :---------

शिमला, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं संसदीय क्षेत्र शिमला के प्रभारी सुखराम चौधरी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का दौरा ऐतिहासिक रहने वाला है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के हिमाचल प्रदेश में दो कार्यक्रम होंगे निश्चित हुए है, एक सोलन में और दूसरा शिमला में। सोलन में जो कार्यक्रम होने जा रहा है उसमें जिला सिरमौर से 5000 कार्यकर्ता और जिला सोलन से 6000 के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
यह कार्यकर्ता लग भग 1100 गाड़ियों में सोलन पहुचेंगे।

इसी प्रकार शिमला के पीटरहॉफ में होने जा रहे कार्यक्रम में संगठनात्मक जिला महासू से 3000 कार्यकर्ता और संगठनात्मक जिला शिमला से 2500 कार्यकर्ता भाग लेंगे। संगठनात्मक जिला महासू से लगभग 600 गाड़ियां शिमला आएगी और कसुंपटी एवं शिमला ग्रामीण से 300 गाड़ियां शिमला पहुंचेगी जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनाने आएंगे। शिमला में भाजपा के मंडल अनुसार खंड भी बनाएं जाएंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर हिमाचल प्रदेश में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है और कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश है। भाजपा के कार्यकर्ता स्वयं दूर दराज के इलाकों से भी अपनी गाड़ियों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नेता के दर्शन करने आएंगे और उनको तीन बड़े राज्यों की जीत की बधाई देंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और दोनों स्थानों पर मंच सज चुका है।

उन्होंने कहा जेपी नड्डा का मार्गदर्शन, कार्यकताओं का बल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन बहुमूल्य है, जिस प्रकार से तीन राज्यों में बड़ी जीत बीजेपी को हासिल हुई है यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि इसकी अध्यक्षता जेपी नड्डा ने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सशक्त नेतृत्व और केंद्र मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन हमारी पार्टी का बल है।

04/01/2024

राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 चंडीगढ़ शिमला पर ब्रूअरी में पीएनबी बैंक के पास हुआ हादसा,सभी सुरक्षित।

04/01/2024

डॉ शांडिल 05 जनवरी 2024 को सोलन के प्रवास पर।

04/01/2024

डॉ शांडिल ने की राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक।

डॉ. शांडिल ने की राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठकHill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :--------स्वास...
04/01/2024

डॉ. शांडिल ने की राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक
Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :--------

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने सोलन-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग के फोरलेन कार्य में तेजी लाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। डॉ. शांडिल गत देर सांय सोलन ज़िला के कण्डाघाट में राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई) के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि एन.एच.ए.आई द्वारा कण्डाघाट के प्रवेश पर बाबा भलकू द्वार का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विषय में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को अवगत करवाया गया है। उन्होंने बाबा भलकू द्वार निर्माण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को नक्शा तथा प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कण्डाघाट में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ऐरिफ कम्पनी द्वारा सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सुरंग 667 मीटर लम्बी होगी जिसमें से 460 मीटर कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सुरंग का शेष निर्माण कार्य अक्तूबर, 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डॉ. शांडिल ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दूसरी समरूप सुरंग कैथलीघाट (शुंगल) से काथला तक बनाई जा रही है। समरूप सुरंग की लम्बाई 650 मीटर होगी जिसमें से एक तरफा सुरंग का 561 मीटर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को सुरंग का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सुरंग के कार्य में सुरक्षा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिशा-निर्देश जारी किए।
स्वास्थ्य मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गों को शीघ्र ठीक करवाएं और यह सुनिश्चित बनाएं कि पहाड़ों से निकलने वाले जल स्त्रोतों को क्षति न पहुंचे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को वर्षा के पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मार्ग आर्थिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और इसे सुचारू रखने में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में पहाड़ की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप स्थापित नियमों का पालन सुनिश्चित बनाएं।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट नरेश शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उप प्रबंधक सुमित बंसल, ऐरिफ कम्पनी के अभियंता राजेन्द्र कुमार तथा नरेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

शास्त्री अध्यापक के 31 पदों के लिए काउंसलिंग 10 जनवरी कोHill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :-------प्रारम्भिक शिक्षा विभाग...
04/01/2024

शास्त्री अध्यापक के 31 पदों के लिए काउंसलिंग 10 जनवरी को
Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :-------

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ज़िला सोलन के माध्यम से शास्त्री अध्यापक के 31 पदों पर बैचवाइज अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए काउंसलिंग अब 10 जनवरी, 2024 को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन के कार्यालय में प्रातः 11.00 बजे होगी। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन संजीव कुमार ने दी।
संजीव कुमार ने कहा कि इन पदों के लिए काउन्सलिंग पहले 17 नवम्बर, 2023 को निर्धारित की गई थी परंतु प्रारम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशों के अनुसार काउंसलिंग पर रोक लगा दी गई थी।
उन्होंने कहा कि जिन अभियार्थियों ने 17 नवम्बर, 2023 को काउंसलिंग में भाग लिया था, उन्हें दोबारा काउंसलिंग में भाग लेने की आवश्यक नहीं है। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाली काउंसलिंग में केवल वही उम्मीदवार भाग लें जिनकी काउंसलिंग अभी तक नहीं हुई है।
उप निदेशक ने कहा कि शास्त्री के इन 31 पदों में से 12 पद अनारक्षित, 07 पद अनुसूचित जाति, 01 पद अनुसूचित जनजाति, 04 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 04 पद आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, 01 पद अनुसूचित जाति (बी.पी.एल), 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (बी.पी.एल) तथा 01 पद अनुसूचित जनजाति (बी.पी.एल) श्रेणी में से भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतिम वरियता सूची निदेशालय स्तर पर बी.एड के बैच आधार पर तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों की वरियता एवं उनके द्वारा दी गई प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति के लिए ज़िला का निर्धारण किया जाएगा।
संजीव कुमार ने कहा कि उम्मीदवार अपने गृह ज़िला में ही काउंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अन्य ज़िले का कोई भी उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकता है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को अपने गृह ज़िला में ही काउंसलिंग में भाग लेना होगा और अपने गृह ज़िला में ही सभी 12 ज़िलों की प्राथमिकताएं देनी होगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार का गृह ज़िला उसके द्वारा प्रस्तुत हिमाचली प्रमाण पत्र के अनुसार मान्य होगा।
उप निदेशक ने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार भाग ले पाएंगे जो भर्ती एवं पदोन्नति नियम तथा अब तक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचनाओं के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हों।
उन्होंने कहा कि काउंसलिंग से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा व समस्त ज़िला के उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध है।

04/01/2024

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्षा रश्मिधर सूद की प्रैस कांफ्रेंस लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सोलन से लाइव विद कृष्ण भान

04/01/2024

अयोध्या के साथ साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को सोलन मे ,शहर में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा ।

मिस्र के गौरवशाली साम्राज्य के सबसे मशहूर फिरऔन (बादशाह) में एक तूतनखामुन का मक़बरा 1922 में Howard Carter द्वारा खोज नि...
04/01/2024

मिस्र के गौरवशाली साम्राज्य के सबसे मशहूर फिरऔन (बादशाह) में एक तूतनखामुन का मक़बरा 1922 में Howard Carter द्वारा खोज निकाला गया था, इस खोज के बाद रहस्यमई समझे जाने वाले मिस्र के पिरामिडों के अनगिनत रहस्य दुनिया के सामने आए थे।

नवंबर 1930 में इस मक़बरे की साफ सफाई का काम कंप्लीट हुआ था, तूतनखामुन आज से लगभग 3300 साल पहले मिस्र पर राज करता था हालाकी ये कार्यकाल महज़ 9 वर्ष तक ही रहा 19 साल की छोटी उम्र में ही तूतनखामुन की मौत हो गई थी मिस्र के पिरामिड आज भी दुनिया के लिए रहस्य बने हुए हैं।

#इतिहासनामा #इतिहास

03/01/2024

चालकों की हड़ताल खत्म,पटरी पर लौटी जिंदगी।

03/01/2024

अयोध्या से चलकर,अक्षत कलश यात्रा का पर्यटन नगरी चायल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत : संजय शर्मा

*हमीरपुर में सांसद खेल महाकुंभ 2.0 का भव्य समापन, अनुराग ठाकुर संग जयराम ठाकुर रहे मौजूद*युवाओं की ऊर्जा के सदुपयोग में ...
03/01/2024

*हमीरपुर में सांसद खेल महाकुंभ 2.0 का भव्य समापन, अनुराग ठाकुर संग जयराम ठाकुर रहे मौजूद*

युवाओं की ऊर्जा के सदुपयोग में खेल महाकुंभ की प्रभावी भूमिका: अनुराग ठाकुर

खेल महाकुंभ ने दिया युवाओं को अवसरों का मंच, खेल महाकुंभ 2.0 के समापन पर बोले अनुराग ठाकुर

युवा खेलेंगे तो खिलेंगे, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के खेल महाकुंभ की राष्ट्रीय पहचान: जयराम ठाकुर

हज़ारों खिलाड़ियों को मंच देने के लिए अनुराग ठाकुर बधाई के पात्र: जयराम ठाकुर

*49000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने लिया भाग, खिलाड़ियों प्रोत्साहन के लिए ₹ 50 लाख से ज़्यादा वितरित*

*2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु साथ आएं युवा, माय भारत प्लेटफार्म से जुड़ें: अनुराग ठाकुर*
Hill's News 14 की ब्यूरो रिपोर्ट :------------

03 जनवरी 2024 हमीरपुर/ नई दिल्ली:
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के घुमारवीं विधानसभा में सांसद खेल महाकुंभ 2.0 के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर जी समेत कई गणमान्य भी उपस्थित रहे।

सांसद खेल महाकुंभ 2.0 की जानकारी देते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “मेरा मानना है कि किसी व्यक्ति के समग्र विकास और राष्ट्रनिर्माण में खेलों की अहम भूमिका है।हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए लगातार मैं प्रयासरत हूँ।हमारे ग्रामीण और पंचायत स्तर पर बहुत सी अनूठी प्रतिभाएँ मौजूद हैं जिन्हें बस ढूँढ कर सामने लाने के लिए एक मंच की ज़रूरत है।इसे ध्यान में रखते हुए मैंने 2018 में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में खेल महाकुंभ की शुरुआत की जोकि बहुत ही सफल रहा। इस बार के खेल महाकुंभ 2.0 में भी खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस बार खेलों में 49000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने 7 से ज्यादा खेल विधाओं में भाग लिया। क्रिकेट में 831, वॉलीबॉल में 539, कबड्डी में 371, बास्केटबॉल में 295, फुटबॉल में 169, रेसलिंग में 800 से ज्यादा और एथलेटिक्स में भी 4000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। मैं खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूँ।

श्री अनुराग ठाकुर ने प्राइज मनी की जानकारी देते हुए बताया, "इस बार लगभग ₹ 50 लाख प्राइज मनी के तौर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बांटे गए। कबड्डी, वालीबाल बास्केटबाल और फुटबॉल की सर्वश्रेष्ठ टीमों को ₹51000 प्रति टीम दिए गए। इन्हीं चार खेल विधाओं में दूसरे नंबर की टीमों को ₹31000 प्रति टीम, तीसरे नंबर की टीमों को ₹21000 प्रति टीम और चौथे नंबर की टीमों को ₹11000 रुपए प्रति टीम दिए गए। इसके साथ हीं क्रिकेट की विजेता टीम को एक लाख रुपये, रनर अप को ₹50000, तीसरी टीम को ₹31000 और चौथी टीम को ₹21000 प्रोत्साहन के तौर पर दिए गए। साथ ही साथ खिलाड़ियों को ट्राफ़ी, मेडल व सर्टिफिकेट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

उक्त मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर ने कहा, " मुझे सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह में सम्मिलित होने का सुअवसर मिला। अनुराग ठाकुर जी का खिलाड़ियों को अवसर व मंच प्रदान करने का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। मेरा मानना है कि युवा खेलेंगे तो खिलेंगे और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के खेल महाकुंभ की अपनी राष्ट्रीय पहचान बनी है। एक साथ 49000 खिलाड़ियों की भागीदारी इस कार्यक्रम की भव्यता को दिखाती है। इसके लिए श्री अनुराग ठाकुर जी बहुत बधाई के पात्र हैं।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शानदार विकास कार्यों के मद्देनजर जनता 2024 में फिर एक बार श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगी। हिमाचल की जनता भी चारों सीटों भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालेगी”

समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में पिछले 10 वर्षों में खेलों के प्रति अप्रोच में 360 डिग्री का परिवर्तन आया है। आज चारों ओर बेहतरीन खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। मोदी जी ने फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया गेम्स की शुरुआत की जिसने भारत के युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में परचम लहराने वाला बना दिया। आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स के साथ-साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलो इंडिया पारा गेम्स भी होते हैं।"

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां एक ओर अन्य राजनीतिक पार्टियां युवाओं का गलत तरीके से फायदा उठाती हैं वहीं हमने खेलों के जरिए युवाओं को नशा मुक्त बनाने और उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता चुना है। हर वर्ष खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों की संख्या में 20% की वृद्धि हो रही है। इस बार खेल महाकुंभ में लगभग 49 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया।"

श्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, "अगर कोई युवा मेडल नहीं जीत पाया है तो उसे निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं खेलोगे तभी खिलोगे।

श्री अनुराग ठाकुर ने मौजूद युवाओं से 2047 तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए पंच प्रणों को ध्यान में रखते हुए विकसित भारत बनाने हेतु अपना योगदान सुनिश्चित करने का आवाहन किया और इसके साथ ही उनसे माय भारत प्लेटफार्म से भी जुड़ने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री विक्रम सिंह, राजेंद्र गर्ग, विधायक रणधीर शर्मा, जेआर कटवाल, त्रिलोक जमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, पूर्व विधायक सुभाष ठाकुर, महेंद्र धर्माणी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री सूचना प्रसारण एवं खेल युवा मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर जी ने आज भोरंज विधानसभा क्षेत्र के पट्टा सेक्टर की मीटिंग ली इस मीटिंग में उनके साथ जस्वा प्रागपुर के विधायक विक्रम ठाकुर भोरंज विधानसभा के दोनों पूर्व विधायक डॉ अनिल धीमान, श्रीमती कमलेश कुमारी, संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुमित शर्मा, जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर जी भोरंज भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक ठाकुर मंडल महामंत्री विपिन अग्निहोत्री अजय शर्मा जी सभी ग्राम केंद्र से आए हुए ग्राम केंद्र अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष बी एल ए उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनावो को लेकर विस्तृत चर्चा की।

Address


Telephone

+919805547917

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hill's News 14 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hill's News 14:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share