Radio Sabrang

  • Home
  • Radio Sabrang

Radio Sabrang Radio Sabrang is an internet radio and Podcast. A weekly show that deals with the issues of this area.
(1)

It's an initiative by Mrs Swati Chauhan (Ex-BBC News) and her friends for residents of Indirapuram area in Ghaziabad.

भीषण गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को हिदायत दी जा रही है कि कम से कम घर से बाहर निकलें। लेकिन बहुत लोगो...
25/05/2024

भीषण गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को हिदायत दी जा रही है कि कम से कम घर से बाहर निकलें। लेकिन बहुत लोगों का काम उन्हें घर से बाहर निकलने को मजबूर करता है।

रेडियो सबरंग की टीम पिछले 6 दिनों से ऐसे ही कुछ घरों से निकलने को मजबूर लोगों को शरबत पिलाकर इस चिलचिलाती धूप की गर्मी में थोड़ी सी राहत पहुंचाने की छोटी सी कोशिश कर रही है।

उम्मीद है ये कोशिश हम आगे आने वाले दिनों में जारी रख पाएंगे।

रेडियो सबरंग की टीम की सभी साथियों को मैं दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं कि अपने घर, रसोई, बच्चे सब संभालने के साथ-साथ भरी दोपहरी में दो घंटे इस नेक काम के भी निकाल रही हैं।

20/05/2024

इलेक्शन कमीशन ने इन चुनाव में अब तक 9000 करोड़ से ज़्यादा ज़ब्त किया है। जानते हैं क्या-क्या और कहाँ-कहाँ से ज़ब्त हुआ?

18/05/2024

क्या आप जानते हैं कि संसद सदस्यों यानी जिन्हें एम पी कहा जाता है और विधायक जिन्हें एम एल ए कहा जाता है, उनके कामों में क्या अंतर होता है? रेडियो सबरंग की रमणी श्याम और अनुराधा श्रीवास्तव से जानिए इस अंतर के बारे में।

15/05/2024

सिर्फ़ पानी बेहतर है या इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक ? Hydration: Are Electrolyte Drinks Better than Water

05/05/2024

Do you know what is Blue Corner Notice ? आइए जानते हैं।

14/04/2024

डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर जी की जयंती पर रेडियो सबरंग की तरफ से शत् शत् नमन। 🙏🏻🙏🏻

14/04/2024

All about the vote from home facility in the Lok Sabha elections

13/04/2024

रेडियो सबरंग ने 7th अप्रैल को डेकेथलॉन और रोटरी क्लब शिप्रा सनसिटी के सहयोग से राहगिरी इवेंट का सफलता पूर्वक आयोजन किया ।
इस इवेंट के लिए सजावट से लेकर अन्य सभी इंतज़ाम टीम रेडियो सबरंग ने उत्साहपूर्वक स्वयं किए थे।प्रस्तुत है शुरुआत से ले कर कार्यक्रम के दिन तक की कुछ झलकियां।

12/04/2024

रेडियो सबरंग द्वारा 7th अप्रैल को सफलतापूर्वक राहगिरी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम के पश्चात टीम सबरंग का उत्साह और जोश देखने योग्य था ।

11/04/2024

रेडियो सबरंग के कार्यक्रम राहगिरी में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।games के साथ live music को सभी ने खूब enjoy किया.बहुत दिनों के बाद mouth-organ भी सुनने को मिला।

11/04/2024

"Sunday means funday " people enjoyed a lot with fun filled activities on this RAAHGIRI event organised by radio sabrang on 7th april.

10/04/2024

एक तरफ़ खेलकूद तो दूसरी तरफ़ मधुर live संगीत । शामिल हुए सभी निवासियों ने पहली बार शिप्रासनसिटी में रेडियो सबरंग द्वारा आयोजित राहगिरी की बहुत सराहना की।

10/04/2024

रेडियो सबरंग द्वारा आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देख कर इसे बार बार कराने की भी माँग की गई।रस्सी कूद में भी talent देखने को मिला!

10/04/2024

रेडियो सबरंग के राहगिरी event के दौरान कई live performances ने लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

09/04/2024

बच्चे तो बच्चे बड़ो ने भी रेडियो सबरंग द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम राहगिरी का भरपूर आनंद उठाया और बचपन को दोबारा जिया ।

09/04/2024

चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। मां दुर्गा आप सबकी मनोकामना पूरी करें।

09/04/2024

क्या है C- Vigil ?
आइए जानते हैं Radio Sabrang के साथ....

08/04/2024

Kids enjoying hula hoop at Raahgiri event on the world health day organised by radio sabrang at shipra suncity.

08/04/2024

Everyone was amazed to see gymnastic performance by Asmiita Das during RAAHGIRI at shipra suncity organised by Radio sabrang.

08/04/2024

सभी आयु वर्ग ने सुबह सुबह फिटनेस के लिए एरोबिक्स और योगा सैशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । ये झलकियां हैं 7th अप्रैल की, जब रेडियो सबरंग द्वारा पहली बार शिप्रा सनसिटी में आयोजित किया गया कार्यक्रम राहगीरी। जिसमें रोटरी क्लब और decathlon भी सहभागी रहे।

आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर  शिप्रा  सन सिटी में पहली बार स्वास्थ्य एवं फिटनेस कार्यक्रम  राहगीरी का सफलतापूर्वक ...
07/04/2024

आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शिप्रा सन सिटी में पहली बार स्वास्थ्य एवं फिटनेस कार्यक्रम राहगीरी का सफलतापूर्वक आयोजन रेडियो सबरंग और रोटरी क्लब शिप्रा सनसिटी और स्पोर्ट्स के लिये फेमस
decathlon के द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सभी उम्र के लोगों ने जोश के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में decathlon द्वारा फ्री साइकिल वर्कशॉप के बोनस के साथ-साथ एरोबिक्स, योगा, साइकिल बैलेंसिंग, हिट द विकेट, बैडमिंटन, बास्केट शटल, फुटबॉल जगलिंग, रस्साकशी, स्केटिंग, रस्सी कूद जैसे और भी बहुत सारे खेल खिलाते हुए कुछ पुरस्कार वितरण भी किए गए। साथ ही कई प्रतिभागियों द्वारा गाने, कविता , गिटार प्ले , माउथ ऑर्गन प्ले आदि म्यूजिकल प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया।

06/04/2024

**खेल, व्यायाम, हँसी, संगीत, उमंग
राहगीरी में स्वस्थ तन मन के सब रंग**

*विश्व स्वास्थ्य दिवस* के अवसर पर *शिप्रा सन सिटी* के मनोहारी प्राकृतिक प्रांगण में *पहली बार* *रेडियो सबरंग, रोटरी क्लब ऑफ शिप्रा सनसिटी एवं डेकाथलॉन* द्वारा हर्षोल्लास के साथ प्रस्तुत है स्वास्थ्य एवं फिटनेस कार्यक्रम -
*राहगीरी*
*रविवार 7 अप्रैल*
*चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्दशी*
*प्रातः 5-8 बजे* की सुरभित उषा
*जॉगर्स पार्क के पास**गेट न. 6*
*सभी उम्र के निवासीगण*
*पूरे परिवार और* *दोस्तों* के साथ सदा यादगार होने वाले क्षणों का असीम आनंद लें

- *म्यूजिकल* ट्रीट के साथ मधुर *गायन*🎤🎧 *डेकाथलॉन* द्वारा *फ्री साइकिल* *वर्कशॉप* के बोनस के साथ-साथ एरोबिक्स, साइकिल बैलेंसिंग 🚴‍♀️हिट द विकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल जगलिंग⛹️‍ ⛹🏻 रस्साकशी, बाधाएं, नींबू चम्मच रेस 🍋और भी बहुत कुछ...
- कृपया लिंक में *निःशुल्क पंजीकरण* अवश्य करें-
https://play.decathlon.in/event-details/raahगिरि/8ccc0170-e677-11ee-9e1d-bb4a1f740e0a

05/04/2024

*Event Name*: Raahgiri
*Date*: 7th April
*Location*: Joggers Park, Shipra Suncity, Gate no-6
*Time*: 5:00 AM to 8:00 AM

*Overview*:
Decathlon is partnering with Radio Sabrang and Rotary club of Shipra Suncity for a vibrant and energetic Raahgiri event, bringing together various activities to promote fitness, sportsmanship, and community engagement. The event will feature a wide range of activities catering to different interests and age groups, ensuring there's something for everyone.

*Event Flow*:
Event begins with lively aerobics, energising all. Then, diverse activities await in various zones: Cycling, Cricket, Football, Badminton, Fitness.

*Purpose*:
To promote active living, community engagement and camaraderie. Diverse activities inspire sports and fitness as daily essentials.

*Activities*:
*1. Cycling*:
Cycling Workshop: Learn tips and techniques for efficient cycling with FREE Basic Service
*Cycle Balancing:* Enhance your cycling skills with balancing exercises for kids

*2. Cricket*:
*Hit the Wicket*: Test your cricketing skills by aiming at the wickets and winner will get exciting prizes.

*3. Football*:
*Football Juggling*: Showcase your ball control skills by juggling the football.

*4. Racket Sports*:
*Badminton*: Enjoy friendly matches or practice your shots on the badminton court.

*5. Fitness*:
*Hoola Hoop*: Have fun while burning calories with hoola hoop exercises.
*Aerobics*: Kickstart the event with a dynamic aerobics session to warm up and energize participants.
*Hurdles*: Challenge yourself with hurdle exercises to improve agility and speed.

*Other Games:*
Pithu, lemon spoon, Tug of War, frisbee, Basketball

*Note*: Participants are encouraged to arrive early to make the most of the event and to bring their own equipment if available. This event promises to be a fun-filled morning packed with activities that promote health, wellness, and community spirit.

Click below to register yourself:
https://shorturl.at/bhjVY

02/04/2024

एक छोटी सी कोशिश - "हर हाथ किताब"

Radio Sabrang, Rotary Club Shipra Suncity और Inch Paper ने मिलकर वंचित वर्ग के बच्चों और वयस्कों की मदद के लिए पुरानी किताबें, नोटबुक्स और स्टेंशनर इकठ्ठा करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया। लोगों ने बढ़ चढ़ कर इसमें अपना योगदान दिया। आप सभी का आभार🙏🙏

31/03/2024

आपमें से जिन लोगों ने सलमान ख़ान की फ़िल्म जय हो देखी होगी उन्हें याद होगा कि उस फ़िल्म में बताए गए कॉन्सेप्ट, कि आप तीन लोगों की मदद करिए और उनसे कहिए कि वो तीन और लोगों की मदद करें- इस तरह एक दूसरे की मदद की एक चेन सी बन सकती है। ये फ़िल्म आई थी साल 2014 में। मगर उसके पहले से ही ये कॉन्सेप्ट इस्तेमाल में ला रहे हैं रुषभ तुरखिया। रुषभ लोगों में काइन्डनेस यानी उनके दयालु होने के इसी तरह के सिस्टम की वकालत करते हैं- जिसका नाम है योर टर्न नाउ।रेडियो सबरंग की स्वाति चौहान ने सबसे पहले उनसे पूछा कि ये योर टर्न नाउ का क्या कॉन्सेप्ट है-

🙏🏻होलिका दहन की शुभकामनाएं🙏🏻
24/03/2024

🙏🏻होलिका दहन की शुभकामनाएं🙏🏻

17/03/2024

What is One Nation One Election?

12/03/2024

तीन पड़ोसी देशों के शरणार्थियों को भारत में मिलेगी नागरिकता।

09/03/2024

मोटर स्पोर्ट्स का नाम लिया जाए तो तुरंत चेहरा उभरता है व्हील के पीछे बैठे किसी यंग आदमी का. मगर इस इमेज को तोड़ने वाली एक शख़्सियत हैं 51 साल की डॉक्टर बानी यादव. वो एक जानी मानी रैली ड्राइवर हैं और सबसे तेज़ ड्राइवर्स में एक मानी जाती हैं. वो लेडीज़ क्लास में एशिया पैसिफ़िक रैली कप की डबल विनर हैं. रेडियो सबरंग की स्वाति चौहान ने बात की बानी यादव से-

08/03/2024

हर रोज़ गिरकर मुकम्मल खड़े हैंऐ ज़िंदग़ी देख मेरे हौसले तुझसे भी बढ़े हैंअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मिलिए एक ऐसी प्रतिभाशाली बास्केटबॉल खिलाड़ी से जिन्हें एक दुर्घटना के चलते व्हील चेयर पर आना पड़ा मगर उनकी लगन ने उनकी तमाम मुश्किलें दूर की हैं। रेडियो सबरंग की स्वाति चौहान ने तसनीम फ़ातिमा से बात की, जो कि दिल्ली बास्केटबॉल फ़ेडरेशन की प्रमुख भी हैं-

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Radio Sabrang posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share