Movementtv

Movementtv Talk Show for Social Cause
(1)

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड से निजी कारणों के चलते ब्रेक लेने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और सुनील...
22/01/2023

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड से निजी कारणों के चलते ब्रेक लेने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) सोमवार को विवाह के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. सूत्रों के अनुसार विवाह से जुड़ीं तमाम रस्सें शनिवार से शुरू हो चुकी हैं और यह विवाह समारोह तीन दिन तक चलेगा. दोनों ही पिछले कई सालों से एक-दूसरे के डेट कर रहे थे. और कई मौकों पर इन्हें साथ-साथ देखा गया, जिसे लेकर मीडिया सुनील शेट्टी से अक्सर सवाल किया करता था, जिसे वे टाल देते थे. बहरहाल, बात विवाह की करते हैं. आप दोनों की शादी से जुड़े पहलुओं को जानने के लिए खासे बेकरार होंगे. चलिए जान लीजिए कि शादी कहां होने जा रही है, मेहमान कौन-कौन हैं,

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक और मानवाधिकार वकीलों के एक विशेषज्ञ समूह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्...
22/01/2023

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक और मानवाधिकार वकीलों के एक विशेषज्ञ समूह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान ‘उत्तर प्रदेश में दिसंबर 2019 और जनवरी 2020 के बीच किए गए मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों के लिए’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है.

https://youtu.be/OkN0Woqz5eI
22/01/2023

https://youtu.be/OkN0Woqz5eI

पांगारे येथे प्रा. त्रिंबकराव काकडे यांनी व्याख्यानाचा कार्यक्रम सादर केला. 18.1 2023 मध्ये हा कार्यक्रम संध्याकाळी स....

https://youtu.be/Kr_QwmbS150
22/01/2023

https://youtu.be/Kr_QwmbS150

सासवड येथे होणार म. ए. सो. क्रीडा करंडक स्पर्धामहाराष्ट्र एज्युकेशन सोसायटीची क्रीडावर्धिनी दरवर्षी क्रीडा स्पर....

https://youtu.be/RmdHY9jYNjI
22/01/2023

https://youtu.be/RmdHY9jYNjI

सासवडमध्ये आदर्श माता पुरस्कार वैशाली शिळीमकर यांना सासवड प्रतिनिधी बापू मुळीक सासवड तालुका पुरंदर येथील जिजाम...

https://youtu.be/Eody354hDk0
22/01/2023

https://youtu.be/Eody354hDk0

*MPSC अभ्यासक्रम बदलाची अमलबजावणी २०२५ पासून करा - युवा आघाडी - आप नवी मुंबई**MPSC अभ्यासक्रम बदलाआधी, विद्यार्थ्यांना प.....

https://youtu.be/_TSUMgSMmUg
22/01/2023

https://youtu.be/_TSUMgSMmUg

विजय शिवतारेंचा DNA चेक करावा लागेल :- संभाजी झेंडेसंभाजी झेंडे यांच्या कडून विजय शिवतारे ना खुल्या चर्चेचे आव्हान ....

https://youtu.be/xmwNZ5MaSeo
22/01/2023

https://youtu.be/xmwNZ5MaSeo

*शिक्षण विभाग पंचायत समिती-भोर*मा.अश्विनी सोनवणे मॅडमगटशिक्षणाधिकारी -पं.स.भोर यांच्या संकल्पनेनुसार व मार्गदर्....

अपनी दो शिष्यों के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 20 साल की सज़ा काट रहे राम रहीम को अक्टूबर 2022 में भ...
22/01/2023

अपनी दो शिष्यों के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 20 साल की सज़ा काट रहे राम रहीम को अक्टूबर 2022 में भी 40 दिन की पैरोल दी गई थी. राम रहीम ने तब यूपी के बरनावा आश्रम में कई ऑनलाइन सत्संग आयोजित किए थे. इनमें से कुछ में हरियाणा के भाजपा नेता भी शामिल हुए थे.

'पठान' रिलीज से पहले शनिवार को बॉलीवुड बादशाह ने   सेशन रख कर फैंस को सरप्राइज कर दिया.   में फैंस हमेशा ही किंग खान से ...
22/01/2023

'पठान' रिलीज से पहले शनिवार को बॉलीवुड बादशाह ने सेशन रख कर फैंस को सरप्राइज कर दिया. में फैंस हमेशा ही किंग खान से दिल की बात पूछते हैं. कमाल की बात ये है शाहरुख भी हमेशा उन सवालों का ईमानदारी से जवाब देते हैं. इस बार भी यही देखने को मिला.

Goa Elections Result 2022 | गोव्याचे मुख्यमंत्री हरता-हरता जिंकले, दोन्ही ‘आयाराम’ उपमुख्यमंत्री पडले    गोव्याचे मुख्यम...
10/03/2022

Goa Elections Result 2022 | गोव्याचे मुख्यमंत्री हरता-हरता जिंकले, दोन्ही ‘आयाराम’ उपमुख्यमंत्री पडले

गोव्याचे मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत यांना अखेर दिलासा मिळाला. कारण कधी सावंत पिछाडीवर जात होते, तर कधी त्यांना अल्पशा मतांनी आघाडी मिळत होती. प्रमोद सावंत यांचा साखळी मतदारसंघातून हरता-हरता जिंकले. गोवा : गोवा विधानसभा निवडणुकीत (Goa Elections Result 2022) अनेक ट्विस्ट अँड टर्न्स पाहायला मिळत आहेत. भाजप आणि काँग्रेसमध्ये सुरुवातीपासूनच कांटे की टक्कर होती. पुन्हा सत्ता काबीज करण्यासाठी भाजप उत्सुक आहे, मात्र काँग्रेसही कडवी झुंज देताना दिसत आहे. गोव्याचे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) विजयी झाले आहेत. साखळी मतदारसंघातून काँग्रेस उमेदवार धर्मेश सगलानी यांना सावंतांनी पराभवाची धूळ चारली. मात्र विजय मिळवताना त्यांची पुरती दमछाक झाली. तर दोन्ही उपमुख्यमंत्र्यांना पराभवाचा धक्का बसला आहे. केपेमध्ये बाबू उर्फ चंद्रकांत कवळेकर पराभूत झाले आहेत. तर मडगाव मतदारसंघातून बाबू उर्फ मनोहर आजगावकरही चारी मुंड्या चित झाले आहेत. विशेष म्हणजे दोघंही उपमुख्यमंत्री पक्षांतर करुन भाजपात आले होते.

गोव्याचे मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत यांना अखेर दिलासा मिळाला. कारण कधी सावंत पिछाडीवर जात होते, तर कधी त्यांना अल्पशा मतांनी आघाडी मिळत होती. प्रमोद सावंत यांचा साखळी मतदारसंघातून हरता-हरता जिंकले. त्यामुळे भाजप सरकारची थोडीशी लाज राहिली.

Jhund: नागराजच्या झुंडवर कोर्टात निर्णय, निर्मात्याला 10 लाखाचा दंड, सिनेमा स्थगितीचीही मागणी
10/03/2022

Jhund: नागराजच्या झुंडवर कोर्टात निर्णय, निर्मात्याला 10 लाखाचा दंड, सिनेमा स्थगितीचीही मागणी

यूक्रेन में 3,000 से अधिक भारतीय छात्रों को बनाया गया बंधक: पुतिन का बड़ा बयानयूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। जारी जं...
03/03/2022

यूक्रेन में 3,000 से अधिक भारतीय छात्रों को बनाया गया बंधक: पुतिन का बड़ा बयान

यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। जारी जंग के बीच यूक्रेन में कई भारतीय फंसे हैं, जिन्हें वापस अपने वतन लाने के लिए देश की मोदी सरकार ने ऑपरेशन गंगा अभियान चला रखा है। इसी बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बड़ा बयान सामने आया है। पुतिन ने दावा करते हुए कहा कि यूक्रेन में 3,000 से अधिक भारतीय छात्रों को बंधक बनाया गया था।

इतना ही नहीं, पुतिन ने आगे कहा कि चीनी छात्रों को भी बंधक बनाकर रखा जा रहा है। पुतिन ने कहा, "यूक्रेन विदेशियों को निकालने में देरी करने की कोशिश कर रहा है, जिससे उन्हें खतरा है।" इंडिया टुडे के मुताबिक पुतिन ने यह बात सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद कही है।

पुतिन ने दावा किया कि उनकी सेना ने सुरक्षित गलियारों की पेशकश की है ताकि नागरिक युद्ध से बचकर भाग सकें, उन्होंने लोगों की दुर्दशा के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया।

अब भी खारकीव में फंसे हैं कई भारतीय छात्र

वहीं, भारत सरकार द्वारा तत्काल यूक्रेन के शहर खारकीव को छोड़ने का परामर्श जारी किए जाने के एक दिन बाद भी वहां फंसे तमाम छात्र युद्ध ग्रस्त पूर्वी यूक्रेन से सुरक्षित क्षेत्र में जाने का प्रयास कर रहे हैं।

खारकीव में युद्ध तेज होने के बाद भारत ने बुधवार को अपने लोगों से कहा था कि वे तत्काल शहर से बाहर निकल जाएं, अगर उन्हें पैदल यात्रा करनी पड़े तब भी। वहीं रूस ने संघर्ष वाले क्षेत्र से भारतीयों को बाहर निकलने के संबंध में 'मानवीय कॉरिडोर' बनाने का वादा किया है।

हालांकि, छात्रों का दावा है कि उन्हें अभी भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। खारकीव में मौजूद एक भारतीय मेडिकल छात्रा फिरदौस तरन्नुम ने कहा, ''सिर्फ इसलिए क्योंकि रात गुजर गई है और हम बच गए हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि संघर्ष समाप्त हो गया है। हम अभी भी सुरक्षित क्षेत्र में नहीं हैं। हमने चलना शुरू किया, लेकिन रेलवे स्टेशनों पर लोगों की बाढ़ आयी हुई है और अभी भी हम ट्रेन पर सवार नहीं हो पाये हैं।''

मेडिकल के पहले वर्ष के छात्र रेहम खान ने कहा, ''हम खारकीव के पास पिसोचिन में एक सुरक्षित स्थान पर हैं। हमारे पास कंबल नहीं हैं और खाना भी लगभग समाप्त हो गया है। सरकार का परामर्श जारी होने के साथ ही हमने तत्काल चलना शुरू कर दिया। मैं आशा करता हूं कि वे हमारे लिए तत्काल बसों का इंतजाम करेंगे ताकि हम यहां से बाहर निकल सकें।''

शाहरुख खान के फैन्स को है Don 3 की रिलीज का इंतजार,   सेशन में पूछे गए हजारों सवालबॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Ruk...
03/03/2022

शाहरुख खान के फैन्स को है Don 3 की रिलीज का इंतजार, सेशन में पूछे गए हजारों सवाल

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर इस समय हर की निगाहें हैं। बीते बुधवार को ही उन्होंने अपनी मच अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) का टीजर रिलीज किया है। फैन्स की ओर से पठान के टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ऐसे में शाम होते-होते शाहरुख खान ने ट्विटर पर सेशन के दौरान फैन्स के कई सवालों के जबाव दिए। इस सेशन के दौरान कुछ लोगों ने शाहरुख खान से उनकी बाकी फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में सवाल किए। सेशन में शाहरुख ने एक-एक करके लगभग हर किसी के सवालों के जवाब दिए हैं। इस बीच उनकी एक और अपकमिंग फिल्म डॉन 3 (Don 3) का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है।

डॉन 3 के लिए बेताब दिखे फैन्स
डॉन फ्रेन्चाइजी की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस किया है। फिल्म में शाहरुख खान ताबड़तोड़ एक्शन सीन करते हुए नजर आए थे। ऐसे में डॉन 3 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि शाहरुख खान अपनी इस फ्रेन्चाइजी के अगले पार्ट को कब रिलीज करेंगे? देखते ही देखते ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

यूक्रेन संकट के बीच पहली बार क्वाड बैठक, PM मोदी बोले- बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की जरूरतप्रधानमंत्री नरेंद्र...
03/03/2022

यूक्रेन संकट के बीच पहली बार क्वाड बैठक, PM मोदी बोले- बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को क्वाड की ऑनलाइन बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तथा जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ हिस्सा लिया। यह बैठक यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले की पृष्ठभूमि में आयोजित हुई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि नेताओं ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श किए। बता दें कि क्वाड भारत, अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और जापान सहित चार देशों का गठबंधन है।

बैठक में सितंबर 2021 क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद से क्वाड पहल पर प्रगति की समीक्षा की गई। नेताओं ने इस वर्ष के अंत में जापान में शिखर सम्मेलन द्वारा ठोस परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से सहयोग में तेजी लाने पर सहमति व्यक्त की।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया किया कि क्वाड को भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के अपने मूल उद्देश्य पर केंद्रित रहना चाहिए। उन्होंने मानवीय और आपदा राहत, ऋण स्थिरता, आपूर्ति श्रृंखला, स्वच्छ ऊर्जा, कनेक्टिविटी और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में क्वाड के भीतर सहयोग के ठोस और व्यावहारिक रूपों का आह्वान किया। बता दें कि इससे पहले क्वाड नेताओं ने पिछले वर्ष सितंबर में वाशिंगटन में बैठक में हिस्सा लिया था।

बैठक में यूक्रेन के मुद्दे पर और इसके मानवीय निहितार्थ पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की जरूरत पर जोर दिया। नेताओं ने आसियान, हिंद महासागर क्षेत्र और प्रशांत द्वीप समूह के विकास सहित अन्य सामयिक मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का पालन करने के महत्व को दोहराया।

पिछले वर्ष मार्च में बाइडन ने डिजिटल माध्यम से क्वाड नेताओं की पहली बैठक की मेजबानी की थी और इसके बाद सिंतबर में वाशिंगटन में समूह के नेताओं ने भौतिक रूप से बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें शामिल होने के लिये प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका गए थे।

क्वाड समूह टीका उत्पादन, सम्पर्क परियोजनाओं, छात्रों की आवाजाही, स्टार्टअप एवं प्रौद्योगिकी गठजोड़ को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर ध्यान दे रहा है। क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों ने पिछले महीने मेलबर्न में व्यापक विचार विमर्श किया था।

IND vs SL, First Test, Predicted XI: पुजारा-रहाणे के बिना मोहाली टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XIनंबर 3...
03/03/2022

IND vs SL, First Test, Predicted XI: पुजारा-रहाणे के बिना मोहाली टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका
ओपनिंग में रोहित-मयंक की दिखेगी जोड़ी
हनुमा विहारी को जगह मिलने का पूरा चांस
भारतीय टीम एक नए नेतृत्व के साथ श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरेगी. पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उतरेगी. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाकर युवाओं को मौका देने का निर्णय लिया है. चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे समेत ऋद्धिमान साहा और ईशांत शर्मा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. साथी ही रोहित शर्मा भी पिछले साल जुलाई-अगस्त में खेली गई इंग्लैंड सीरीज के बाद पहली बार टेस्ट खेलते दिखेंगे.

हालांकि इस मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेंगी. वह मोहाली में अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट खेलने वाले हैं. साथ ही विराट कोहली उनके फैन्स को 71वें शतक की उम्मीद भी रहेगी. विराट लंबे समय से शतक के सूखे से जूझ रहे हैं, लेकिन वह मोहाली में अपने लिए खास टेस्ट मुकाबले को और यादगार बनाने की कोशिश करेंगे.

श्रेयस अय्यर के पास मौका

सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में मौजूदा युवा खिलाड़ियों के पास खुद की जगह पक्का करने का एक अहम मौका है. चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी के पास अपनी जगह को पक्का करने का सुनहरा मौका होगा. इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक मिले मौके को पूरी तरह से भुनाया है. श्रेयस ने कानपुर में अपने टेस्ट डेब्यू मुकाबले में शतक जड़कर करियर की शुरुआत की थी.

हनुमा विहारी नए संकटमोचक

विदेशी दौरों पर हनुमा विहारी ने भी टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका अदा की है. विहारी ने सिडनी में टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी, साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में उनकी 40 रनों की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 250 के स्कोर को पार कर पाई थी. इन दोनों बल्लेबाजों को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका मिलना तय है. श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर और हनुमा विहारी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं.

ओपनिंग में भी टीम इंडिया रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के साथ उतर सकती है. मयंक ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक और सेंचुरियन में अर्द्धशतक जड़कर अपना दावा मजबूत किया है. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में टीम रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी के साथ उतरेगी. इन दोनों गेंदबाजों ने एक साथ कई मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए जीत दर्ज की है, साथ ही दोनों निचले क्रम में एक बेहतरीन बल्लेबाजी विकल्प भी देते हैं.

नासा की भविष्यवाणी : दुनिया में जल्द आएगा सबसे बड़ा प्रलय, समुद्र में डूब जाएगी धरती
03/03/2022

नासा की भविष्यवाणी : दुनिया में जल्द आएगा सबसे बड़ा प्रलय, समुद्र में डूब जाएगी धरती

राजस्थान बजट 2022 : 50 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त, पेंशन योजना फिर लागू, स्वास्थ्य, रोजगार पर फोकस
23/02/2022

राजस्थान बजट 2022 : 50 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त, पेंशन योजना फिर लागू, स्वास्थ्य, रोजगार पर फोकस

19/02/2022
પતિની ક્રૂરતા:ઘરમાં પત્નીને સળગાવી રહ્યો હતો, પાડોશીઓએ પૂછ્યું- કેવી દુર્ગંધ મારે છે તો કહ્યું- માંસ રાંધી રહ્યો છું; જઈ...
11/02/2022

પતિની ક્રૂરતા:ઘરમાં પત્નીને સળગાવી રહ્યો હતો, પાડોશીઓએ પૂછ્યું- કેવી દુર્ગંધ મારે છે તો કહ્યું- માંસ રાંધી રહ્યો છું; જઈને જોયું તો ચોંકી ગયા

પશ્ચિમ બંગાળના આસનસોલમાં એક ચોંકાવનારો કિસ્સો પ્રકાશમાં આવ્યો છે. અહીં એક પતિએ પોતાની જ પત્નીને ઘરમાં જ જીવતી સળગાવી દીધી. દુર્ગધ આવવા પર જ્યારે પાડોશીઓએ તેને પૂછ્યું કે શું સળગી રહ્યું છે, તો પતિએ કહ્યું કે માંસને રાંધી રહ્યો છું. પાડોશીઓને શંક જતા જ્યારે તેમણે ઘરે જઈને જોયું તો તેમને ભારે આઘાત લાગ્યો હતો.

લોકોએ લાશને સળગતી જોઈ
પોલીસના જણાવ્યા અનુસાર, આસનસોલના જામુરિયાના નિધા ક્ષેત્રની રહેનારી કંચન નોનિયાના લગ્ન 2015માં કોલિયરીના રહેવાસી સુધીર નોનિયા સાથે થયા હતા. ગુરુવારે પાડોશીઓને સુધીરના ઘરમાં કઈંક સળગતું દેખાયું હતું.

ધુમાડા અને દુર્ગધ વિશે પૂછવામાં આવ્યું તો સુધીરે જણાવ્યું હતું કે ઘરમાં તે માંસને રાંધી રહ્યો છે. જોકે જ્યારે પાડોશીઓ ઘરની અંદર ગયા ત્યારે ખ્યાલ આવ્યો કે તે કંચનના શરીરને સળગાવી રહ્યો હતો. કેટલાક લોકોએ કંચન સળગતી હોય તેવા દ્રશ્યોનો વીડિયો પણ પોતાના મોબાઈલમાં રેકોર્ડ કર્યો હતો. આ ઘટનામાં કંચનનું મૃત્યુ ઘટના સ્થળે જ થયું હતું. DCP ડો.કુલદીપે જણાવ્યું કે પોલીસે ચાર આરોપીઓની ધરપકડ કરી લીધી છે. તેમની પૂછપરછ કરવામાં આવી રહી છે.

પરિવારના સભ્યોએ કહ્યું- દહેજ માટે છોકરીને મારી નાંખી
કંચનના પરિવારના જણાવ્યા મુજબ સુધીરે લગ્ન દરમિયાન 3 લાખ રૂપિયાનું દહેજ લીધું હતું. સુધીર અને તેના પરિવારે કંચન પર દહેજ લાવવાનું દબાણ કર્યું હતું. તેને 20,000 હજાર રૂપિયાનું બ્લેઝર જોઈતું હતું. આ વાત છોકરીએ જણાવી હતી. તેણે કહ્યું હતું કે જો પૈસા ન આપ્યા તો સાસરીયાની હત્યા કરી નાંખીશ. આ વાત સાચી સાબિત થઈ. ઘટનાની માહિતી મળ્યા પછી પોલીસે કંચનના પતિ સુધીર, સસરા ગુલાબ નોનિયા, સાસુ મૈના દેવી અને તેમના જમાઈ અર્જુન નોનિયાની ધરપકડ કરી લીધી છે.

યુવક કંઈ જ કહેવા તૈયાર નથી
એમ કહેવાઈ રહ્યું છે કે મહિલાનો પતિ બેરોજગાર હતો. છોકરાના પિતા કોલસાની ખાણમાં મજૂરી કરે છે. પોલીસ પૂછપરછમાં સુધીર કઈ જ કહી રહ્યો નથી. વારંવાર તે એક જ વાત કહી રહ્યો છે કે ઘટના કઈ રીતે ઘટી, તેની તેને માહિતી નથી. પોલીસ તેને પાડોશીઓને કરેલા દાવાઓ અંગે પણ પૂછી રહી છે. જોકે યુવક કંઈ કહી રહ્યો નથી.

Retire Ho Jao’: Akshay Reportedly Charges An Insane Fee For 'Bachchan Pandey' But Gets Trolled
11/02/2022

Retire Ho Jao’: Akshay Reportedly Charges An Insane Fee For 'Bachchan Pandey' But Gets Trolled

Goa Assembly Election 2022 : पर्रिकर विरुद्ध पर्रिकर कार्ड? पंतप्रधान मोदी म्हणाले, गोव्यात येतो तेव्हा…!
11/02/2022

Goa Assembly Election 2022 : पर्रिकर विरुद्ध पर्रिकर कार्ड? पंतप्रधान मोदी म्हणाले, गोव्यात येतो तेव्हा…!

https://youtu.be/pPzBG-F7QC4
10/02/2022

https://youtu.be/pPzBG-F7QC4

शिवरी गावात हरिनाम सप्ताह काल्याच्या कीर्तनाने सांगता आणि त्यानिमित्त महाविकास आघाडी पुरंधर यांच्या वतीने विठ....

Valentine Day पर दिखना है खूबसूरत तो ट्राई करें ये टिप्स, बॉयफ्रेंड हटा नहीं पाएगा नजरहर प्रेमी जोड़े और न्यूडी मैरिड कप...
10/02/2022

Valentine Day पर दिखना है खूबसूरत तो ट्राई करें ये टिप्स, बॉयफ्रेंड हटा नहीं पाएगा नजर

हर प्रेमी जोड़े और न्यूडी मैरिड कपल के लिए वैलेंटाइन डे का दिन काफी स्पेशल होता है. इस दिन का लवबर्ड्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल अलग-अलग तरह की प्लानिंग करते हैं. कोई डिनर डेट प्लान करता है, तो कोई लॉन्ग ड्राइव तो कोई एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करता है. इसलिए जरूरी है इस खास दिन पर आप भी बेहद खास दिखें. खासकर लड़िकयों के लिए इस दिन तैयार होना आसान नहीं होता है.

बहुत ज्यादा मेकअप भी इस दौरान आपको नहीं करना चाहिए. वहीं इतने स्पेशल दिन पर अगर आप सिंपल दिखेंगी तो भी अच्छा नहीं लगेगा. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. यहां हम आपको बता रहें हैं वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट मेकअप टिप्स. जिससे कि आप वैलेंटाइन डे पर अपको पार्टनर भी देख हैरान रह जाएंगे और अपनी नजरें आपसे हटा नहीं पाएंगे.

Ajinkya Rahane News: अजिंक्य रहाणे ने क्यों कहा- फैसले मैंने लिए, इसका श्रेय किसी और ने लिया
10/02/2022

Ajinkya Rahane News: अजिंक्य रहाणे ने क्यों कहा- फैसले मैंने लिए, इसका श्रेय किसी और ने लिया

Bank Holidays: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, 15 फरवरी से 11 दिन बंद रहेंगी सेवाएं, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्टइन त...
10/02/2022

Bank Holidays: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, 15 फरवरी से 11 दिन बंद रहेंगी सेवाएं, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

इन तारीखों पर नहीं होगा काम-काज
तारीख कारण स्थान
15 फरवरी मोहम्मद हजरत अली/लुई-नागई-नी का जन्मदिन इम्फाल, कानपुर और लखनऊ
16 फरवरी गुरु रविदास जयंती चंडीगढ़
18 फरवरी डोलजात्रा कोलकाता
19 फरवरी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बेलापुर, मुंबई और नागपुर
23 फरवरी बैंक हड़ताल सभी जगह
24 फरवरी बैंक हड़ताल सभी जगह
13, 20, 27 फरवरी रविवार सभी जगह
12, 26 फरवरी दूसरा-चौथा शनिवार सभी जगह

Viral: Mahesh Babu's "Memorable Wedding Anniversary" With Chiranjeevi, Prabhas And Others
10/02/2022

Viral: Mahesh Babu's "Memorable Wedding Anniversary" With Chiranjeevi, Prabhas And Others

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Movementtv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Movementtv:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share