Desh Live News

Desh Live News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Desh Live News, News & Media Website, bistupur jamshedpur, Jamshedpur.

deshlivenews.com मे आपका स्वागत है| हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं,जोआपको समाचार,खेल,विज्ञान,तकनीक,मनोरंजन,स्वास्थ्य,औरअन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।आप हमारे वेबसाइट https://deshlivenews.com/ पर भी विजिट कर सकते हैं|

कांग्रेस पार्टी के टेल्को कॉलोनी मण्डल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने बजट 2025 को अधूरे वादे और जमीनी हकीकत से परे बताया...।।जमश...
02/02/2025

कांग्रेस पार्टी के टेल्को कॉलोनी मण्डल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने बजट 2025 को अधूरे वादे और जमीनी हकीकत से परे बताया...।।

जमशेदपुर

केंदीय बजट को लेकर राजनैतिक दलों में मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है।केंद्रीय बजट को जहां सत्ताधारी दल सराहना कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टियों के नेता इस बजट को जमीनी हकीकत से कोसों दूर बता रहे हैं।

इसी क्रम में जमशेदपुर कांग्रेस के टेल्को मंडल अध्यक्ष देवाशीष घोष ने इसे झूठ का पुलिंदा बताया है।

अपनी प्रतिक्रिया में देवाशीष घोष ने कहा कि सरकार ने पहले भी रुकी हुईआवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए फंड जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन क्या वे सफल रहे? 15,000 करोड़ रुपये से कितनी परियोजनाओं को वास्तव में पूरा किया जाएगा? बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की बात कही गई, लेकिन पहले से मौजूद कृषि बोर्ड कितने प्रभावी हैं? क्या किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा?

पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं पर कुछ नहीं किया गया,सरकार 50 पर्यटन स्थलों के विकास की बात कर रही है, लेकिन क्या पिछली योजनाओं का असर दिखा? धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर क्या सरकार केवल एक खास विचारधारा को थोप रही है।

ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की घोषणा हुई, लेकिन क्या पिछले वर्षों में घोषित हवाई अड्डे पूरी तरह काम कर रहे हैं? महिला और दलित उद्यमियों के लिए ऋण पर सवालिया निशान लग रहा है। सरकार ने 5 लाख महिलाओं और SC/ST उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये के ऋण की बात की है।

लेकिन क्या बैंकिंग सिस्टम इतना सक्षम है कि यह राशि उन तक पहुंच पाए? पहले भी ऐसे लोन स्कीम की घोषणा हुई थी, लेकिन जमीनी स्तर पर कितनी सफल रहीं?

एमएसएमई और विनिर्माण सेक्टर के साथ भी वादा खिलाफी की गई है।

एमएसएमई सेक्टर के लिए नई योजनाओं का वादा किया गया है, लेकिन पिछले बजट में घोषित योजनाओं का क्या हुआ?क्या GST और महंगी दरों की वजह से एमएसएमई पहले ही नहीं दब रहा? क्या यह सिर्फ खोखले वादे हैं?

बजट में महंगाई,बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर कोई ठोस समाधान नहीं दिखता।

कृषि क्षेत्र और ग्रामीण विकास के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई। क्या यह बजट सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है?

कुल मिलाकर निष्कर्ष यें निकल कर आता है की इस बजट मे "खोखले वादों का दस्तावेज", "फिर से जुमलों का पिटारा" और "बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने को लेकर बजट तैयार की गई है।

हां नौकरी पेशा आम आम आदमी के लिए थोड़ी राहत जरूर दी गई है... लेकिन कुल मिलाकर ये बजट जनता के लिए निराशाजनक ही रहा।

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें जिससे शहर जाम मुक्त रहे... एसडीएम धालभूम जमशेदपुर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य ...

कहा केन्द्र सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है।रांचीकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने वित्तीय वर्ष 20...
01/02/2025

कहा केन्द्र सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है।

रांची

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए देश का बजट पेश किया।

लोकसभा में पेश किए गए केंद्रीय बजट की जहां सत्ताधारी दल और गठबंधन के नेताओं ने तारीफ की है वहीं विपक्षी दलों ने इसे आम आदमी के खिलाफ और झूठ का पुलिंदा बताया है।

और इसी कड़ी में केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया डेरे हुए झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इसे झारखंडी भावनाओं के साथ खिलवाड़ वाला बजट बताया है।

[video width="1280" height="720" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/02/km_20250202-1_720p_25f_20250202_013734.mp4"][/video]

 

केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा इसमे नया कुछ भी नही है, यह मोदी सरकार की पुरानी डबली पुरानी राग है।इस बजट में महिला सम्मान के लिए कोई जिक्र नहीं किया है। चुनाव के समय झारखंड को सजाने संवारने की बात कहने वाली केंद्र की सत्तारूढ भाजपा की अगुवाई वाली सरकार की इस बजट में केंद्र सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है। केंद्र सरकार की बजट में झारखंड की बड़ी अपेक्षा की है ,यह चिंता का विषय है। केंद्र सरकार संघीय ढांचा पर प्रहार कर रही है हमें अपना हक और अधिकार नहीं दिया जा रहा है। हमारा बकाया 01 लाख 36 हजार करोड़ बकाया का कोई जिक्र नहीं। हमें झारखण्ड के विकास के कोई स्पेशल बजट नहीं ?क्या इस लिए की झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं है ?

केंद्र सरकार संघीय राज्य सरकारों के साथ दोहरा व्यवहार करे यह राजनीति की स्वस्थ परम्परा नहीं है।

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें जिससे शहर जाम मुक्त रहे... एसडीएम धालभूम जमशेदपुर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य ...

अंतर जिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25राँचीखूँटी को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम सुपर डिवीजन में, श्याम शर्मा बने ...
01/02/2025

अंतर जिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25

राँची

खूँटी को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम सुपर डिवीजन में, श्याम शर्मा बने मैन ऑफ द मैच



झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अंतर जिला अंडर -19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप -बी के अंतिम लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने एक नजदीकी मुकाबले में खूँटी को 33 रनों से पराजित कर न सिर्फ चार अंक हासिल किए बल्कि अपने ग्रुप के चार में से तीन मैच जीतकर बारह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहूँच गई और सुपर डिवीजन में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली।

राँची के उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर खेले गए आज के मैच में टॉस खूँटी के कप्तान ने जीता तथा पश्चिमी सिंहभूम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की पूरी टीम 49.5 ओवर में 221 रन बनाकर आल आउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल महतो ने दो चौके एवं तीन छक्के की सहायता से सर्वाधिक 46 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में अंजनी कुमार यादव ने 32, साकेत कुमार सिंह ने 31, डेविड सागर मुंडा ने 28, गौरव सिंह ने 23 नाबाद, ललित सिंह भोज ने 15, हृतिक सेठ ने 13, आशीष कुमार सिंह ने 11 तथा अनुज उरांव ने 10 रनों का योगदान दिया। खूँटी जिला की ओर से रुपेश लिंडा ने 47 रन देकर तीन विकेट, आदित्य राज ने 32 रन देकर दो विकेट तथा अविनाश कुमार ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए। हरि ओम कुमार एवं मनीष रंजन को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूँटी जिला की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरी टीम 47.5 ओवर में 188 रन पर सिमट गई। एक समय ऐसा लग रहा था मानों खूँटी की टीम आसानी से ये मैच जीत लेगी परन्तु अंतिम समय में श्याम शर्मा एवं डेविड सागर मुंडा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिला दी। श्याम शर्मा ने 37 रन देकर चार विकेट हासिल किए तथा मैन ऑफ द मैच का भी हकदार बना जबकि डेविड सागर मुंडा ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अनुज उरांव को एक सफलता हाथ लगी जबकि दो खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ। खूँटी की ओर से युवराज मुंडा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार चौके की मदद से 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जब तक युवराज क्रीज पर था खूँटी की जीत आसान लग रही थी परन्तु युवराज के आउट होते ही खूँटी की टीम ने हथियार डाल दिए। खूँटी की ओर से अन्य बल्लेबाजों में हरि ओम कुमार ने छः चौके की मदद से 37 रन, तथा रोहित कुमार एवं विशाल कुमार ने 11-11 रनों का योगदान दिया।

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के बामहस्त स्पिनर श्याम शर्मा को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद ईनाम मैच पर्यवेक्षक विनोद खुल्लर ने प्रदान की।

आज ग्रुप लीग का अंतिम मैच राँची एवं धनबाद में खेला गया। लीग मैच की समाप्ति के बाद दोनों ग्रुप से सुपर डिवीजन क्वालीफाई करने वाली टीम का निर्णय भी हो गया है। ग्रुप-ए से अपने सभी चारों मैच जीतकर 16 अंको के साथ राँची एवं दो मैच जीतकर आठ अंकों के साथ बेहतर रन औसत के कारण हजारीबाग की टीम सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर गई है। इसी तरह ग्रुप-बी में अपने चारों लीग मैच जीतकर जमशेदपुर 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर एवं चार में से तीन मैच जीतकर पश्चिम सिंहभूम 12 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर गई है। कल विश्राम का दिन है। परसों यानी 3 फरवरी से सुपर डिवीजन के मुकाबले प्रारंभ होंगे जिसके सभी मैच राँची में खेले जाएंगे। सुपर डिवीजन मुकाबले में पहले दिन राँची का मुकाबला पश्चिमी सिंहभूम से जे एस सी ए ओवल मैदान पर जबकि उसी दिन जमशेदपुर का मुकाबला हजारीबाग से उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी मैदान पर होगा।

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें जिससे शहर जाम मुक्त रहे... एसडीएम धालभूम जमशेदपुर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य ...

रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा स्व• हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में सदर अस्पताल चाईबासा स्थित ब्लड बैंक में लगातार 152 वाँ म...
01/02/2025

रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा स्व• हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में सदर अस्पताल चाईबासा स्थित ब्लड बैंक में लगातार 152 वाँ मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया ।

चाईबासा

शनिवार एक फरवरी को रोटरी कल्ब के रक्तदान शिविर की शुरुआत प्रत्येक तीन महीने पर रक्तदान करने वाले राहुल विश्वकर्मा,रोटरियन दुर्गेश खत्री एवं रोटरी कल्ब के पूर्व अध्यक्ष रीतेश मुँधड़ा के रक्तदान से हुई।



चाईबासा चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष अनिल खीरवाल सहित कुल 21 रक्तदाताओं ने मानव हित में स्वैच्छिक रक्तदान किया।रोटरी अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। चाईबासा में रोटरी कल्ब स्थापना के शुरुआती दौर 60 के दशक से ही वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित करता आ रहा है।वर्ष 2012 के एक जुलाई से लगातार मासिक रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई जो आज भी जारी है और आगे भी हर महीने आयोजित की जाएगी। खोखर परिवार शुरुआत से ही इसे प्रायोजित करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर के द्वारा ब्लड बैंक के इंद्रनील, जयंत कुमार एवं ज्येति रैना को धन्यवाद दिया गया।रक्तदान शिविर में गुरमुख सिंह खोखर, महेश कुमार खत्री, प्रवीण पटेल, दीपक प्रसाद,दुर्गेश खत्री, मदन गुप्ता तथा रीतेश मुँधड़ा का सराहनीय सहयोग रहा।

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें जिससे शहर जाम मुक्त रहे... एसडीएम धालभूम जमशेदपुर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य ...

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्तराँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सेवानिवृत हुए कुल 28...
31/01/2025

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्तराँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सेवानिवृत हुए कुल 28 शिक्षकों को मोमेंटो, शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया

राँची

जिला का यह सबसे पहला कार्यक्रम रहा जिसमें सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के ही दिन सेवानिवृत्ति के सारे लाभ दे दिए गए



आपके आस-पास वैसे बच्चें जिन्हें विशेष शिक्षा की जरूरत है, उन्हें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय पढ़ाए, साथ ही श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक- 31 जनवरी 2025 क समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

उपायुक्त द्वारा सेवानिवृत हुए कुल 28 शिक्षकों को मोमेंटो, शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।

जानकारी हो की जिला का यह सबसे पहला कार्यक्रम रहा जिसमें सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के ही दिन सेवानिवृत्ति के सारे लाभ दे दिए गए।

सेवा निवृत्ति होने वाले पदाधिकारी/शिक्षकों/कर्मी जिन्हें सम्मानित किया गया

(1) श्री सुरेश चौधरी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी

(2) श्री श्याम किशोर सिन्हा, सहायक शिक्षक

(3) श्री सुखदेव पंडित, सहायक शिक्षक

(4) श्रीमती तल्लत तसनीम, सहायक शिक्षिका

(5) श्रीमती मरिया रश्मि कण्डुलना, सहायक शिक्षिका

(6) श्री शरत कुमार दत्ता, सहायक शिक्षक

(7) श्रीमती बेरोनिका टोप्पो, सहायक शिक्षिका

(8) श्रीमती पार्वती गुप्ता, सहायक शिक्षिका

(9) श्रीमती अदीबा हसन, सहायक शिक्षिका

(10) श्रीमती वीणा कुमारी बड़ाईक, सहायक शिक्षिका

(11) श्री अशोक कुमार मेहता, सहायक शिक्षक

(12) श्रीमती अंजु कुमारी, सहायक शिक्षिका

(13) श्रीमती इन्दु रानी तिर्की, सहायक शिक्षिका

(14) श्री दिलीप कुमार झा, सहायक शिक्षक

(15) श्रीमती मिथिला बाला, सहायक शिक्षिका

(16) श्री सहदेव उराँव, सहायक शिक्षक

(17) श्री थानेश्वर उराँव, सहायक शिक्षक

(18) श्री रामचरण महली, सहायक शिक्षक

(19)श्री ठाकुर दास गोंझू, सहायक शिक्षक

(20) श्री नेहरू महतो, सहायक शिक्षक

(21) श्री दुखू उराँव, सहायक शिक्षक

(22) श्री राम रतन सिंह मुण्डा, सहायक शिक्षक

(23) श्रीमती शान्ति प्रफुला टोप्पो, सहायक शिक्षिका l

(24) श्रीमती सुड़ालेन पुर्ती, सहायक शिक्षिका

(25) श्री मोईज अख्तर, सहायक शिक्षक

(26) श्री सुरेश कुमार सिन्हा, स.शि.

(27) श्रीमती निर्मला सिंह, सहायक शिक्षिका

(28) श्री राम रतन साहु, आदेशपाल

उपायुक्त ने इस आयोजन में सभी सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों से कहा की सेवानिवृत्ति के बाद आप सभी जीवन में एक नए स्टेज में जा रहे है।आज सेवानिवृत्ति के ही दिन रिटायरमेंट बेनिफिट का सारा लाभ दिया जा रहा है, यह बहुत बड़ी बात है।इंटरनेट का प्रयोग सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई के लिए करेंउन्होंने सभी सेवानिवृत्त हो रहें शिक्षकों से कहा की आप व्यस्त रहे समाज में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अभी गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीन शिक्षकों को उनके बेहतरीन कार्य और पढ़ाई के लिए सम्मानित किया गया था। ऐसे ही आप सभी शिक्षक बेहतरीन कार्य करें। समाज का व्यक्तित्व का निर्माण आप ही के माध्यम से होता है। इसलिए सेवानिवृत्ति के बाद आप सभी शिक्षक अपने व्यक्तिगत कार्य करते हुए अपने स्वास्थ्य के ऊपर ज्यादा ध्यान दें। आप सभी सेवानिवृत्ति के बाद बैठे नहीं बल्कि ज्यादा सक्रिय रहे कोई ना कोई गतिविधि जारी रखें। उन्होंने सभी शिक्षक से विशेष रूप से कहा कि आपके आस-पास वैसे बच्चें जिन्हें विशेष शिक्षा की जरूरत है, उन्हें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय पढ़ाए। साथ ही आप सभी समाज में क्या-क्या हो रहा है इस पर ध्यान दें। प्रायः देखने को मिलता है, अभी युवा वर्ग सोशल मीडिया का 90 प्रतिशत अच्छा उपयोग भी कर रहे कभी-कभी बच्चे ऐसा गलत उपयोग भी कर रहे हैं। जिसका परिणाम अच्छा देखने को नहीं मिल रहा है, कम उम्र के बच्चों को मोबाइल ना दे पढ़ाई में बच्चे ध्यान दें l इंटरनेट का प्रयोग सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई के लिए करें। मोबाइल देखने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, अभिभावक ज्यादा मोबाइल बच्चों को ना दे। आज विकसित देशों में मोबाइल नहीं के बराबर बच्चों को दिया जा रहा है।आप सभी शिक्षक अपने स्वास्थ्य के लिए व्यायाम, टहलना जारी रखें। कभी महसूस ना करें कि आपके पास कोई काम नही है।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से अनुरोध करते हुए कहा की सेवानिवृत्त शिक्षक अगर आपके कार्यालय आते हैं तो उन्हें सम्मान दे। उनका कोई कार्य उनके कार्यालय में लंबित ना रहें उनके द्वारा मांगी जा रही जानकारी पर्याप्त रूप से उपलब्ध करा दे।भव्य कार्यक्रम आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची को विशेष धन्यवाद दियाउपायुक्त ने इस भव्य कार्यक्रम आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची को विशेष धन्यवाद दिया साथ ही सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों शुभकामनाऐं देते भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा की ईश्वर आपको लम्बी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य दे। आप सभी को जीवन के अगली कड़ी के लिए शुभकामनाऐं आप सभी नए नए कार्यों में उपलब्धि पाए।

इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, श्री विनय कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज उपस्थित थे।

अबुआ साथी-9430328080

जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का व्हाट्सएप नंबर

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें जिससे शहर जाम मुक्त रहे... एसडीएम धालभूम जमशेदपुर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य ...

सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025: दो दिन शेष, तैयारी हुआ रेस राघव पंडित के म्यूजिकल फेरे और मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे ल...
31/01/2025

सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025: दो दिन शेष, तैयारी हुआ रेस राघव पंडित के म्यूजिकल फेरे और मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लेंगे 101 जोड़ें l 101 जोड़ें में शामिल हैं दो दिव्यांग और कई अनाथ कन्याएं हैं l

हजारीबाग

लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह उत्सव-2025 में 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह आगामी 02 फरवरी 2025 को यानी रविवार को है। इस उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर है।

[video width="1278" height="720" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-31-at-18.06-online-video-cutter.com_.mp4"][/video]

[video width="848" height="478" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-31-at-18.06.57_7397e2db.mp4"][/video]

[video width="848" height="478" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-31-at-18.06.57_bc9e12f2.mp4"][/video]

101 जोड़े का भव्य बारात निकालने और जयमाला से लेकर शादी तक शाही शादी की तर्ज पर संपन्न कराने को लेकर हर स्तर पर कोशिश जारी है। म्यूजिकल फेरे के लिए देश दुनिया में प्रसिद्ध कोलकाता के राघव पंडित और उनकी टीम के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके से पहुंचे पंडितों का एक बड़ा समूह शादी का मंत्र पढ़ेंगे और 101 जोड़े सात फेरे लेते हुए दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगे ।सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 में चयनित 101 जोड़ें में ऐसे जोड़ें भी हैं जो दिव्यांग है। इसके अलावे कुछ ऐसे जोड़ें हैं जिनके सिर से माता- पिता और अपनों का साया हमेशा के लिए उठ गया है। बाकी अन्य जोड़ें के भी पारिवारिक आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और उनके लिए बेटियों का विवाह किसी बोझ से कम नहीं था। लेकिन हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ऐसे 101 जोड़ों का कन्यादान का बीड़ा उठाया है। सभी जोड़ों का न सिर्फ़ पूरे शान-ओ-शौकत से शादी करवा रहें हैं बल्कि वर- वधू के गृहस्थ से लेकर दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाले जरूरत के समान और साजो- सामग्री भी भेंट कर रहें हैं। वर- वधू के लिए विशेष परिधान भी तैयार कराए जा रहें हैं। इस सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता के साथ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अपने- अपने क्षेत्र में इस उत्सव में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का विभिन्न माध्यमों से निमंत्रण दे रहें हैं। उम्मीद है यह उत्सव ऐतिहासिक होगा और करीब 50 हज़ार से अधिक लोग इस ऐतिहासिक सामूहिक विवाह का साक्षी बनेंगे ।

 

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें जिससे शहर जाम मुक्त रहे... एसडीएम धालभूम जमशेदपुर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य ...

रांची - मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो...
31/01/2025

रांची - मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

रांची -

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।



बैठक में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री डॉ० इरफान अंसारी ऑनलाइन जुड़े थे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गुइलेन-बैरे सिंड्रोम बीमारी के दुष्प्रभाव, लक्षण एवं बचाव से संबंधित जानकारी से अवगत कराया। इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह, निदेशक रिम्स प्रो० (डॉ०) राज कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक श्री अबू इमरान एवं वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्त तथा सिविल सर्जन उपस्थित रहे।

आम जनमानस को जीबीएस से बचाव हेतु जागरूक करें

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी से ग्रस्त मरीजों की पहचान करने एवं अस्पतालों में उनके समुचित ईलाज की विशेष व्यवस्था रखें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जीबीएस के संक्रमण से बचने के लिए राज्य में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से बचाव के लिए आम जनमानस को जागरूक करने की आवश्यकता है। यह बीमारी दूषित जल और कच्चा भोजन सेवन करने से फैलता है। लोगों में इस बीमारी को लेकर कोई भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित किए जाएं। यह बीमारी कोरोना संक्रमण की तरह एक-दूसरे से नही फैलता है, इस बीमारी को लेकर बहुत घबराने की जरूरत नही है, लोगों के बीच यह संदेश पहुंचाएं। जागरूकता ही इस बीमारी से बचने का सबसे बेहतर माध्यम है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस राज्य, शहर या जगहों पर गुइलेन-बैरे सिंड्रोम बीमारी के मरीज ज्यादा पाए गए है उन क्षेत्रों से झारखंड पहुंचने वाले व्यक्तियों की जांच की व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के किसी स्थान पर गुइलेन-बैरे सिंड्रोम जांच की एक निःशुल्क सेंटर स्थापित करें।

अस्पतालों में बेड, दवा सहित अन्य जरूरी व्यवस्था पुख्ता रखें

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में बेड, दवा, मेडिकल ऑक्सीजन इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बीमारी से संबंधित कोई भी केस मिलने पर तत्काल रिम्स रेफर करें। संदिग्ध मरीजों को रिम्स तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट सिस्टम को अलर्ट रखें ताकि ससमय मरीज को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को निर्देश दिया कि इस बीमारी से संबंधित न्यूज, एक्टिविटीज एवं अपडेट पर पैनी नजर रखें ताकि बीमारी के खतरे की तैयारी समय रहते की जा सके। बीमारी के इलाज में किसी को कई दिक्कत न हो यह भी सुनिश्चित करें।समीक्षा के क्रम में रिम्स निदेशक प्रो० (डॉ०) राजकुमार ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को वर्चुअल माध्यम से गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के मरीज की पहचान तथा उनके समुचित इलाज किस प्रकार की जाए इसकी विस्तृत जानकारी साझा की, साथ ही इस बीमारी से बचाव की गाईडलाइन शीघ्र सभी सिविल सर्जन सहित संबंधित तक उपलब्ध कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए रिम्स पूरी तरह तैयार है, कोई भी संदिग्ध केस मिलने पर आप तुरंत मरीज को रिम्स रेफर करें। रिम्स जेबीएस को लेकर हाई अलर्ट मोड में है। रिम्स निदेशक ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी लोग इस बीमारी से बचाव के लिए आमजनों को अधिक से अधिक जागरूक करें।

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें जिससे शहर जाम मुक्त रहे... एसडीएम धालभूम जमशेदपुर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य ...

रांची -मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आई०पी०एस० अधिकारी श्री ...
31/01/2025

रांची -मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आई०पी०एस० अधिकारी श्री आर०के० मल्लिक ने शिष्टाचार मुलाकात की।

रांची

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने श्री आर०के० मल्लिक को उनके उज्जवल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी।



आज भा०पु०से० के अधिकारी श्री आर०के० मल्लिक सेवानिवृत हो रहे है।

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें जिससे शहर जाम मुक्त रहे... एसडीएम धालभूम जमशेदपुर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य ...

सरायकेला पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र से अवैध अफीम की खेती में शामिल चार युवा किसानों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भ...
31/01/2025

सरायकेला पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र से अवैध अफीम की खेती में शामिल चार युवा किसानों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.

सरायकेला

पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र से अवैध अफीम की खेती में शामिल चार युवा किसानों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.

[video width="1280" height="720" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-31-at-15.08.37_50a13470.mp4"][/video]

[video width="1280" height="720" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-31-at-15.08.38_a218c498.mp4"][/video]

[video width="1280" height="720" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-31-at-15.08.39_1e7824af.mp4"][/video]

[video width="1280" height="720" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-31-at-15.08.39_80e08b73.mp4"][/video]

[video width="848" height="480" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-31-at-17.29.53_0a21a81d.mp4"][/video]

[video width="848" height="480" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-31-at-17.29.53_a9823e3c.mp4"][/video]

[video width="848" height="478" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-31-at-17.29.54_6765be0f.mp4"][/video]

पुलिस ने इनके खेतों से 16 अफीम के पौधे बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए अवैध अफीम की खेती करते किसानों में कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी के मेरोमगंजा निवासी 25 वर्षीय सुखराम मुंडा, 27 वर्षीय बुधराम मुंडा, कुदाडीह निवासी सोना पातर और जामडीह निवासी 25 वर्षीय दीपू प्राधन शामिल हैं. शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लगातार जागरूकता अभियान और विनष्टीकरण के बाद अब गिरफ्तारियों का दौर शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दलभंगा ओपी अंतर्गत मेरोमगंजा गांव के समीप अगल-बगल के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती की गई है. इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित छापेमारी दल द्वारा मेरोमजंगा गांव में कुल 3.70 एकड़ जमीन में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया. इसी दौरान कुल चार लोगों को विधिवत गिरफ्तार किया गया. बता दें कि इस साल अबतक कुल छः किसानों को अवैध अफीम की खेती के मामले में गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायल के निर्देशन में अवैध अफीम के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस ने एक फसलीय वर्ष में 80 फ़ीसदी जमीन पर लगे अफीम की खेती को विनष्ट करने में सफलता हासिल की है. एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि इस साल अबतक कुल 317 एकड़ जमीन में हो रहे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया है.

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें जिससे शहर जाम मुक्त रहे... एसडीएम धालभूम जमशेदपुर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य ...

टीवी हारेगा देश जीतेगा जी हां यह संभव है लेकिन इसके लिए समाज के आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को आगे आना होगाचाईबासाटीवी हा...
30/01/2025

टीवी हारेगा देश जीतेगा जी हां यह संभव है लेकिन इसके लिए समाज के आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को आगे आना होगा

चाईबासा

टीवी हारेगा देश जीतेगा जी हां यह संभव है लेकिन इसके लिए समाज के आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को आगे आना होगा

[video width="848" height="478" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-30-at-21.18.22_d4a301b9.mp4"][/video]

सरकार यक्षमा उन्मूलन उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के भागीदारी के जरूरत है जिला स्वास्थ्य समिति एंटीईपी सेल की ओर से गुरुवार को जिले में कार्यरत कंपनियों और प्रतिनिधियों के लिए टीवी मुक्त पंचायत अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया इसी दौरान बताया गया कि जिले में करीब 3 हजार टीवी के मरीज है की नीछय पोषण योजना के तहत टीवी मरीजों को पोषण सहायता के लिए ₹500 प्रति माह देती है सारा इलाज निशुल्क होती है इस साल जिले के 8 पंचायतो को टीवी मुक्त पंचायत के रूप में चिन्हित किया गया है पोषण की कमी टीवी मरीजो के लिए बड़ी समस्या है टीवी रोगियों को मासिक पोषण किट यानी फूड बास्केट उपलब्ध कराने का काम सवेच्छा से कोई भी ब्यक्ति कर सकता है स्वस्थ विभाग की ओर से जिले की कंपनियों संस्थाओ और सक्षम लोगो से आगे बढ़कर मदद करने की अपील की जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के लोगों से निश्चय मित्र बनकर अभियान की सफलता में सहयोग की अपील की थी यदि आप आगे आते हैं तो आपके प्रयास से इस बीमारी को समाप्त किया जा सकता है

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें जिससे शहर जाम मुक्त रहे... एसडीएम धालभूम जमशेदपुर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य ...

चतरा  हथियार और कारतूस के साथ टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार lचतराहथियार और कारतूस के साथ टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गि...
30/01/2025

चतरा हथियार और कारतूस के साथ टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार l

चतरा

हथियार और कारतूस के साथ टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार l

[video width="1280" height="720" mp4="https://deshlivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-30-at-17.57.09_1f7233fd.mp4"][/video]

चतरा पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बरसताइसा गांव निवासी विकास कुमार यादव, छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव निवासी गुड्डू यादव तथा पाटन थाना क्षेत्र के सिकीमेराल गांव निवासी तस्लीम अंसारी का नाम शामिल है। एसपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी टीएसपीसी कमांडर गौतम जी व नगीना उर्फ डाक्टर के लिए काम करते थे। इनके पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक सिक्सर, पांच जिंदा कारतूस व दो सुतरी बंम बरामद किया गया है।

 

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें जिससे शहर जाम मुक्त रहे... एसडीएम धालभूम जमशेदपुर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य ...

जिला समाहरणालय में मनाया गया शहीद दिवस,उपायुक्त के साथ अधिकारियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि..।।जिला समाहरणालय गुरुवार ...
30/01/2025

जिला समाहरणालय में मनाया गया शहीद दिवस,उपायुक्त के साथ अधिकारियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि..।।

जिला समाहरणालय गुरुवार 30 जनवरी को शहीदों की याद में शहीद दिवस,मनाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त के साथ अधिकारियों ने दी शहीदों को श्रद्धा शुमन अर्पित किया।

जिला समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी (शहीद दिवस) को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा शहीदों को स्मरण किया । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों के प्रति हमें अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का दिवस है, साथ ही देश की एकता, अखंडता के लिए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है ।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यालय, अनुमंडल स्तरीय कार्यालय तथा प्रखंड/अंचल के कार्यालयों में भी दो मिनट का मौन रखकर शहीदों का स्मरण किया गया। साथ ही सभी शैणणिक संस्थान के अलावा कौशल विकास केन्द्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय एकता के बारे में वार्ताएं एवं भाषण आयोजित किए गए । वहीं सार्वजनिक उपक्रमों/निजी कंपनियों में भी शहीदों की याद में मौन रखा गया ।

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें जिससे शहर जाम मुक्त रहे... एसडीएम धालभूम जमशेदपुर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य ...

Address

Bistupur Jamshedpur
Jamshedpur
831001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desh Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Desh Live News:

Share