Saran Warta

Saran Warta सच्ची और सटीक खबरें जो आम लोगों की जिं?

09/06/2024

*शोषित समाज दल का 20वाँ राष्ट्रीय व 26वाँ बिहार राज्य सम्मेलन संकल्प के साथ संपन्न*पटना : 08/06/2024 शोषित समाज दल का 20वाँ दो द...

*सारण वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब फिर से सीवान और समस्तीपुर के बीच दौड़ेगी इंटरसिटी*छपरा  : 08/06/2024इंटरसिटी ट्रेन ...
09/06/2024

*सारण वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब फिर से सीवान और समस्तीपुर के बीच दौड़ेगी इंटरसिटी*
छपरा : 08/06/2024
इंटरसिटी ट्रेन की बहुत जल्द होगी शुरुआत
*पहले की तरह रोजाना चलेगी यह ट्रेन*
*14 साधारण डिब्बों (12 साधारण +2 SLR) की होगी यह ट्रेन*
*सीवान से सुबह 04 बजे खुलकर 05.45-05.50 बजे पहुंचेगी छपरा जंक्शन और यहां से खुलकर 11.40 बजे पहुंचेगी समस्तीपुर और उसी वापसी में यह गाड़ी संध्या 04(16.00) बजे खुलकर रात्रि 09.35-45( 21.35-45) बजे पहुंचेगी छपरा जंक्शन और यहां से खुलकर रात्री 11.15(23.15) बजे पहुंचेगी सीवान l
East Central Railway Jobs
East Central Railway


N.E. Railway









Ministry Of Railways

*सारण वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब फिर से सीवान और समस्तीपुर के बीच दौड़ेगी इंटरसिटी*छपरा  : 08/06/2024इंटरसिटी ट्रेन ...
09/06/2024

*सारण वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब फिर से सीवान और समस्तीपुर के बीच दौड़ेगी इंटरसिटी*
छपरा : 08/06/2024
इंटरसिटी ट्रेन की बहुत जल्द होगी शुरुआत
*पहले की तरह रोजाना चलेगी यह ट्रेन*
*14 साधारण डिब्बों (12 साधारण +2 SLR) की होगी यह ट्रेन*
*सीवान से सुबह 04 बजे खुलकर 05.45-05.50 बजे पहुंचेगी छपरा जंक्शन और यहां से खुलकर 11.40 बजे पहुंचेगी समस्तीपुर और उसी वापसी में यह गाड़ी संध्या 04(16.00) बजे खुलकर रात्रि 09.35-45( 21.35-45) बजे पहुंचेगी छपरा जंक्शन और यहां से खुलकर रात्री 11.15(23.15) बजे पहुंचेगी सीवान*
Restoration of much needed Siwan - Samastipur passenger. First train notification after forming of new government!!!

Train has been speeded up too by atleast 1 hour

06/06/2024
बिहार में सातों चरण के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कुछ इस प्रकार हैं जिसे आपको जानना आवश्यक है...पटना  : 03/02/202...
03/06/2024

बिहार में सातों चरण के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कुछ इस प्रकार हैं जिसे आपको जानना आवश्यक है...
पटना : 03/02/2024

03/06/2024

सारण जिला के निवासियों से सारण पुलिस की बड़ी अपील
छपरा(सारण) : 03/06/2024

सारण पुलिस ने लोकसभा के चुनाव परिणाम को लेकर जिला वासियों से की बड़ी अपील, जानिए क्या कहा. ..

*सारण की पावन भूमि के सभी सुधिजनों से अपील*

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कल यानि 04 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आनेवाले हैं। इस अवसर पर हमें आप सबके सहयोग से पूरे जिले में भाईचारा और शांतिपूर्ण माहौल कायम रखना है। आप सभी से अपील है कि चाहे जो भी चुनाव परिणाम आये, आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता बनी रहनी चाहिए। आप सभी अपने आस पास जरूर निगाह रखें, किसी असामाजिक तत्व को अपने यहां का माहौल बिगाड़ने ना दें, हमें यहीं इसी जगह मिल-जुलकर रहना है, किसी भी सिरफिरे की बातों में आकर कोई गलत कदम ना उठाएं। अपने बेटे-बच्चों पर कड़ी नजर रखें, सोशल मीडिया के माध्यम से आपसी वैमनस्य को बढ़ावा देने वाले पोस्ट ना करने दें, बिना जाने समझे भ्रामक पोस्ट को शेयर-फ़ॉरवर्ड ना करने दें, अपने स्तर से समझाएं, ना माने तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें। उन्हें अनियंत्रित भीड़ का हिस्सा ना बनने दें। पुलिस केस में एक बार नाम आने की उनकी एक छोटी सी गलती से उनका आनेवाला उज्ज्वल भविष्य बर्बाद हो सकता है। हमारी साइबर पेट्रोलिंग टीम लगातार पूरे जिले में एक्टिव है। तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
ये आपका जिला है, चुनाव के बाद भी आप सभी को यहीं मिल जुल कर रहना है। आपसी सहयोग से आपको यहां की परंपरा, प्रतिष्ठा और नाम को ऊंचा करना है। अपने आस पास कोई गलत कार्य ना होने दें, जिले का नाम कलंकित ना होने दें। पुलिस प्रशासन आपके सहयोग से आपके लिए सदैव तत्पर हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम किये गए हैं। हरेक संवेदनशील जगह पर हमारी चौकस नज़र होगी। समाज के प्रबुद्ध नागरिक होने का फर्ज निभाएं, आइये पुलिस प्रशासन को सहयोग करें।

सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

आपका सहयोग, हमारा प्रयास मिलके रचेंगे नया इतिहास

जनहित में जारी सारण जिला पुलिस प्रशासन

*मतगणना को लेकर सारण में ट्रैफिक प्लान में हुआ बदलाव, छपरा में सोच समझ कर जाएं!*छपरा (सारण)  : 02/06/2024      छपरा (सार...
03/06/2024

*मतगणना को लेकर सारण में ट्रैफिक प्लान में हुआ बदलाव, छपरा में सोच समझ कर जाएं!*
छपरा (सारण) : 02/06/2024
छपरा (सारण)लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 19- महाराजगंज एवं 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना दिनांक 04.06.2024 को कृषि उत्पादन बाजार समिति, छपरा में होना निर्धारित है। इसके अवसर पर छपरा शहर के अंदर एवं बाहर यातायात संधारण हेतु ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है जो निम्नवत है।

1. छपरा शहरी क्षेत्र में भारी/मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा।

2. मांझी, रिविलगंज, एकमा कोपा, सिवान के तरफ से आने वाले सवारी वाहन बह्मपुर मोड तक मलमलिया, बनियापुर, जलालपुर के तरफ से आने वाले सवारी वाहन मेथवलिया चौक तक तथा पटना, मुजफ्फरपुर, मशरक, मढौरा, गरखा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन मेथवलिया चौक तक एवं आरा, डोरीगंज के तरफ से आने वाले सवारी वाहन भिखारी ठाकुर चौक तक ही आयेगें। उसके आगे सभी प्रकार के सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3. मेथवलिया चौक से मठिया मोड़ के बीच में आवश्यक सेवाओं, प्रशासनिक कार्यों में संलग्न वाहनों मतगणना अभिकर्ताओ एवं अभ्यर्थियों के वाहन के अलावे अन्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा |

4. छपरा शहर से बाहर जाने वाले छोटी वाहन साढा ढाला, मठिया मोड़, नेवाजी टोला चौक होकर अपने गंतव्य को जायेगें।

5. बनियापुर, मशरक, एवं गरखा के तरफ से आने वाले छोटी वाहन जिन्हें छपरा आना हो वे मेहिया ओवरब्रिज होकर नेवाजी टोला, गरखा ढाला, गांधी चौक होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें। नेवाजी टोला चौक से मठिया मोड़ की ओर आवश्यक सेवाओं, प्रशासनिक कार्यो में संलग्न वाहनों, मतगणना अभिकर्ताओ एवं अभ्यर्थियों के वाहन के अलावे अन्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा |

6. मठिया मोड़ से नेवाजी टोला जाने वाले रोड में हैजल वुड स्कुल के पुरब में स्थित खाली जमीन में एवं जगदम्बा हार्डवेयर दुकान के पीछे स्थित श्री विजय सिंह के खाली जमीन में मतगणना अभिकर्ताओ एवं अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग की जायेगी।

पीपीयू की पीजी परीक्षा का हुआ एलान, अब सात जून से- लोक सभा चुनाव के कारण कई कालेजों ने परीक्षा कराने से खड़े कर दिए थे ह...
30/05/2024

पीपीयू की पीजी परीक्षा का हुआ एलान, अब सात जून से
- लोक सभा चुनाव के कारण कई कालेजों ने परीक्षा कराने से खड़े कर दिए थे हाथ
पटना : 30/05/2024
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी नियमित द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ-साथ व्यवसायिक कोर्स के भी परीक्षा साथ-साथ संचालित होंगे। बताया जाता है कि परीक्षा पूर्व में 27 मई से पूर्व निर्धारित होने थे, लेकिन विभिन्न कालेजों ने लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस बल की तैनाती सेंटर पर किए जाने के कारण केंद्र नहीं बनाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखे थे। इसके बाद विवि प्रशासन ने परीक्षा तिथि में बदलाव कर नई तिथि जारी की। परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार ने बताया कि पीजी
द्वितीय सेमेस्टर नियमित कोर्स की परीक्षा सात जून से 13 जून तक पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी। तीन ग्रुप बनाकर परीक्षा का संचालन किया जाएगा। पीजी वोकेशनल द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा सात से 20 जून तक आयोजित होगी। पीजी नियमित फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सात, आठ एवं 10 जून को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि व्यावसायिक कोर्स की परीक्षा सात से 14 जून तक द्वितीय पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी।

29/05/2024
29/05/2024
*मेट्रो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार है पटना मेट्रो**पीएसडी लागत प्रभावी एवं उत्कृष्ट...
27/05/2024

*मेट्रो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार है पटना मेट्रो*
*पीएसडी लागत प्रभावी एवं उत्कृष्ट सुरक्षा उपकरण से लैस होगी*
पटना : 27/05/2024
पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट द्वारा मेट्रो ट्रेनों में प्रस्तावित प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) को अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेट्रो ट्रेनों में पीएसडी प्रणाली न केवल लागत प्रभावी होगी बल्कि मेट्रो स्टेशनों पर बेहतर सुरक्षा प्रणाली भी सुनिश्चित करेगी। यह उत्कृष्ट सुरक्षा उपकरण से लैस होगी। मेट्रो के एलिवेटेड स्टेशनों पर आधी ऊंचाई वाले पीएसडी होंगे जबकि भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर पूरी ऊंचाई वाले पीएसडी होंगे।
*प्लेटफ़ॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) क्या है*
प्लेटफॉर्म को ट्रैक से अलग करने के लिए प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) का उपयोग किया जाता है। मेट्रो में पीएसडी दरवाजे तभी खुलते हैं जब ट्रेन अपने निर्धारित स्थान पर रुकती है। पीएसडी का नियंत्रण प्लेटफॉर्म की पूरी लंबाई के साथ तारतम्य में होता है। वहीं प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद पीएसडी ट्रेन के दरवाज़ों के साथ तारतम्य में काम करता है।
ट्रेन में प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) दुर्घटनाओं को रोकने एवं ट्रैक पर सामान गिरने से रोकने में सहायक होंगे। इन स्क्रीन डोर में प्लेटफॉर्म पर उत्कृष्ट सुरक्षा उपकरण लगे होंगे जो लोगों को ट्रैक पर गिरने से रोकने के लिए फिजिकल बैरियर/ अवरोध के रूप में कार्य करेंगे। ये न केवल मेट्रो की सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होंगे बल्कि मेट्रो में अधिक भीड़ के समय भीड़ नियंत्रण में भी प्रभावी साबित होंगे।
मेट्रो ट्रेन में प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) के अनेक फायदे हैं, जैसे कि –
*प्लेटफॉर्म की चौड़ाई भी बढ़ जाएगी जिससे लोग ट्रैक पर गिरने के खतरे या आने वाली ट्रेन से टक्कर के जोखिम के बगैर पीएसडी गेट तक खड़े हो सकते हैं।
*पीएसडी सिस्टम के साथ ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने की गति को बढ़ाया जा सकता है जिससे ट्रेनों का परिचालन बढ़ेगा।
*ये दरवाजे किफायती होंगे और भूमिगत स्टेशनों पर इनसे वातानुकूलन के प्रवाह में भी सुधार होगा। एमआरटीएस स्टेशन पर पीएसडी लगाने से ऊर्जा की खपत में बचत होगी और यात्रियों की सुरक्षा में मदद मिलेगी।
पीएसडी सिस्टम रोलिंग स्टॉक डोर (मेट्रो ट्रेन) के साथ तारतम्य में काम करता है और इसके अंतर्निहित विशेषताओं जैसे बाधा की पहचान से लोगों के ट्रेन में चढ़ने और उतरने के समय सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
ये आधी ऊंचाई (फर्श से 1.5 मीटर ऊपर) और पूरी ऊंचाई (फर्श से 2.15 मीटर ऊपर) तक ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच बैरियर का करती है जो कि ट्रैक को प्लेटफॉर्म से जहाँ यात्री खड़े होते है उस क्षेत्र से अलग करने का काम करता है।
सामान्यतया भूमिगत एवं एलिवेटेड स्टेशनों के लिए पूरी ऊंचाई (2.15 मीटर) एवं आधी ऊंचाई (1.5 मीटर) का पीएसडी सिस्टम की अनुशंसा की जाती है। किसी मेट्रो प्रणाली को स्वचालित (Unattended Train Operation – UTO) में अपग्रेड करने के लिए पीएसडी सिस्टम का होना अत्यंत आवश्यक है।
पीएसडी सिस्टम में कई एडवांस फीचर्स एवं उच्चीकृत सुरक्षा प्रणाली भी आते हैं जैसे ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर्स (ए एसडी), इमेरजेंसी एक्सिट डोर्स (ईईडी), प्लेटफॉर्म एंड डोर्स (पीईडी), इमेरजेंसी एस्केप डोर्स (ईईडी), प्लेटफॉर्म पर्यवेक्षण बूथ एवं अलार्म टर्मिनल, एचएमआई (चालक हेतु सूचना उपकरण), इमेरजेंसी की बॉक्स इत्यादि, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

*पटना, आरा, बक्सर के रास्ते जयनगर से उधना के लिए स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन* पटना/हाजीपुर : 26/05/2024       यात्रियों...
27/05/2024

*पटना, आरा, बक्सर के रास्ते जयनगर से उधना के लिए स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन*
पटना/हाजीपुर : 26/05/2024
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जयनगर एवं उधना के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । जयनगर से उधना के लिए गाड़ी संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन 28.05.2024 को जयनगर से 02.00 बजे खुलेगी । यहां से खुलकर यह गाड़ी 02.45 बजे मधुबनी, 03.50 बजे दरभंगा, 05.10 बजे समस्तीपुर, 06.50 बजे बरौनी, 09.00 बजे मोकामा, 09.35 बजे बख्तियारपुर, 10.20 बजे पटना, 11.25 बजे आरा, 12.30 बजे बक्सर, 13.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी । इसके पश्चात् यह स्पेशल ट्रेन प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी जबलपुर, इटारसी सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रूकते हुए 29.05.2024 को 14.30 बजे उधना पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 20 कोच लगेंगे ।
इसकी जानकारी सरस्वती चन्द्र(मुख्य जनसंपर्क अधिकारी,पूर्व मध्य रेल) ने दी l

*महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने पाटलिपुत्र जंक्शन का किया निरीक्षण* *यात्री सुविधा/संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का किया गहन...
27/05/2024

*महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने पाटलिपुत्र जंक्शन का किया निरीक्षण*
*यात्री सुविधा/संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का किया गहन मुआयना*
पटना/हाजीपुर : 26/05/2024
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश द्वारा आज पाटलिपुत्र जंक्शन का गहन निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने यहां उपलब्ध यात्री सुविधा, स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री सुरक्षा सहित समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया । महाप्रबंधक ने यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, पैदल ऊपरगामी पुल, पे एंड यूज, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का भी जायजा लिया । उन्होंने अधिकारियों को यात्री सुविधा के लिए निरंतर चौकस रहनेे का निर्देश दिया ।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने यार्ड में लगे मोटर पॉइंट नंबर 59 की तकनीकी जांच कर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया । महाप्रबंधक पाटलिपुत्र जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य की प्रगति से भी अवगत हुए तथा इसका निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया ।
निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
इसकी जानकारी सरस्वती चन्द्र(मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल) ने दी l

*समर कैंप में बच्चों ने जमकर की मस्ती* पटना  : 27/05/2024      आज दिनांक 27.05.24 को महिला कल्याण संगठन दानापुर के सौजन्...
27/05/2024

*समर कैंप में बच्चों ने जमकर की मस्ती*
पटना : 27/05/2024
आज दिनांक 27.05.24 को महिला कल्याण संगठन दानापुर के सौजन्य से विगत 7 दिनों तक चलने वाला आयोजित समर कैंप का समापन किया गया।
एन.सी.घोष सामुदायिक भवन, खगौल, दानापुर के परिसर में आयोजित समर कैंप में नृत्य ,संगीत, ड्रॉइंग, पेंटिंग, योगा और जुंबा तथा व्यक्ति व्यक्तित्व विकास सत्र सहित समृद्धि गतिविधियां कक्षाएं संचालित की गयी; जिसमें काफी संख्या में बच्चे सम्मिलित हुए।
ड्रॉइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिये छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी असाधारण प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा, शालिनी चौधरी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे आनेवाले कल का भविष्य हैं इनका उज्जवल विकास करना हम लोगों की नैतिक जिम्मेवारी और कर्तव्य है ।
समापन के अवसर पर महिला कल्याण संगठन की पूजा मिश्रा,तन्नु एवं राशि सहित अन्य सदस्याएँ मौजूद रहीं।

*बिहार में होनेवाले लोकसभा के कुल सात चरण में छह चरणों में हुए मतदान का विस्तृत रिपोर्ट कुछ इस प्रकार है...पटना  :
27/05/2024

*बिहार में होनेवाले लोकसभा के कुल सात चरण में छह चरणों में हुए मतदान का विस्तृत रिपोर्ट कुछ इस प्रकार है...
पटना :

IIT का 10 वां दीक्षान्त समारोह -PATNA IIT Patna IIT Madras IIT Bombay IIT Kharagpur IIT Kanpur Informatics Institute of ...
26/05/2024

IIT का 10 वां दीक्षान्त समारोह -PATNA
IIT Patna
IIT Madras
IIT Bombay
IIT Kharagpur
IIT Kanpur
Informatics Institute of Technology (IIT)








Bihar Warta

IIT का 10 वां दीक्षान्त समारोह -PATNA IIT Patna IIT Madras IIT Bombay IIT Kharagpur IIT Kanpur Informatics Institute of ...
26/05/2024

IIT का 10 वां दीक्षान्त समारोह -PATNA
IIT Patna
IIT Madras
IIT Bombay
IIT Kharagpur
IIT Kanpur
Informatics Institute of Technology (IIT)







IIT का 10 वां दीक्षान्त समारोह -PATNA
26/05/2024

IIT का 10 वां दीक्षान्त समारोह -PATNA

*कैट बिहार अध्यक्ष ने भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यम विभाग, वित्त मंत्रालय,के मंत्री का स्वागत किया*पटना  : 25/05/2025   ...
25/05/2024

*कैट बिहार अध्यक्ष ने भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यम विभाग, वित्त मंत्रालय,के मंत्री का स्वागत किया*
पटना : 25/05/2025
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल नोपानी व अनिल गुप्ता ने पटना के होटल मे भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यम विभाग जो वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है उनके मंत्री डा भागवत किशनराव कराड का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कैट बिहार अध्यक्ष ने एक ज्ञापन भी दिया जो ज्ञापन पिछले दिनों भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी दिया था उस ज्ञापन की चर्चा करते हुए मंत्री के संज्ञान मे मौखिक तौर पर भी बताया कि कोरोना काल के समय जिन व्यापारीयों या अन्य लोगो का सिविल रिपोर्ट खराब हो गया था उसका सिविल रिपोर्ट से हटा दिया जाए ताकि व्यापारी आसानी से लोन ले कर अपना व्यापार कर सकें।
भारत के प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बने उसके लिए बहुत सारी स्कीमों को सरकार ने बिना गारंटी के लोन की व्यवस्था भी बनाया गया है लेकिन बैंको की उदासीनता की वजह से उद्यमियों को सहयोग नही मिल पा रहा है।
श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल को भाजपा चांदनी चौक का प्रत्याशी बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया है और व्यापारी के सम्मान के लिए धन्यवाद दिया है।
अंत मे मंत्री ने कैट बिहार के प्रतिनिधि को चुनाव बाद दिल्ली आने का न्योता दिया है और हमारी मांगो पर भी विचार करने का आश्वासन दिया है।

*बिहार दौरे पर कल पटना पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे**पटना और मोहनियां में जनसभा को संबोधित करेंगे कांग्...
25/05/2024

*बिहार दौरे पर कल पटना पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे*
*पटना और मोहनियां में जनसभा को संबोधित करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे*
*रविवार को पटना व मोहनियां में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा*
*पटना व मोहनियां में रविवार को जनसभा को संबोधित करेंगे खड़गे*
पटना : 25/05/2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल दिनांक 26 मई 2024, दिन रविवार को एकदिवसीय बिहार के दौरे पर पटना व सासाराम लोकसभा क्षेत्र के मोहनियां पहुंचेंगे।
बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से वें हेलिकॉप्टर से सासाराम लोकसभा क्षेत्र के जगजीवन मैदान, मोहनियां, जिला कैमूर में पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। वापसी में पटना में संध्या 5 बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पटना साहिब के प्रत्याशी अंशुल अविजित के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावे प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह भी साथ रहेंगे।
इसकी जानकारी राजेश राठौर(चेयरमैन, मीडिया विभाग,बिहार कांग्रेस) ने दीl

*जनता का मिजाज देखकर एनडीए नेता नींद की गोली खाकर सोने को मजबूर: पवन खेड़ा**आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वालों ने 80 करो...
25/05/2024

*जनता का मिजाज देखकर एनडीए नेता नींद की गोली खाकर सोने को मजबूर: पवन खेड़ा*
*आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वालों ने 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज पर आश्रित कर दिया: पवन खेड़ा*
*कांग्रेस की सरकार जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील रही है: पवन खेड़ा*
*देश में गुस्सा, दुःख, चिंता और भय का माहौल है: पवन खेड़ा*
*पटना : 25/05/2024
आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को पांच किलो अनाज पर आश्रित कर दिए हैं और देश में गुस्सा, दुःख, चिंता और भय का माहौल बना दिए हैं।देश में चुनाव मुद्दों से इतर ले जाकर मीम, मछली, मुसलमान और अब मुजरा पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री से युवा रोजगार मांग रहे हैं और महिलाएं सुरक्षा ये बातें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कही।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एआईसीसी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव को बेहद निचले बयानबाजी पर ला दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद को प्रधानसेवक बताया और अब वें शहंशाह से खुद को अवतार बता रहे हैं। अमित शाह पर हमला करते हुए उन्होंने उनके पुत्र को असल शहजादा बताया और कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी शहीदजादे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को राजा के तौर पर पेश करते आएं हैं और उन्होंने पिछले दस वर्षों में यदि संविधान को पढ़ा होता तो उन्हें पता होता कि धर्म के आधार पर इस देश में आरक्षण का प्रावधान नहीं है लेकिन उन्होंने जिस संविधान की शपथ खाई है उसे ही नहीं पढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घमंड में चूर होकर खुद कह रहे हैं कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उन्हें जरूरत नहीं है इसी के प्रतिक्रिया में आरएसएस ने भी अपने स्वयंसेवकों को इस चुनाव से हटा लिया है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा का स्वागत बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने मिथिला का पाग़, पुष्प गुच्छ और शॉल से किया।
संवाददाता सम्मेलन का संचालन प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने किया।
संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा, पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, लालबाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, डॉ अंबुज किशोर झा, डॉ संजय यादव , डॉ मधुबाला, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय ,गुरुदयाल सिंह उपस्थित थे।

*छपरा में पिछले दिनों घटित घटना में मृतक चंदन यादव के पिता को राजद नेता सह पूर्व विधायक भोला यादव ने राजद की ओर से चंदन ...
25/05/2024

*छपरा में पिछले दिनों घटित घटना में मृतक चंदन यादव के पिता को राजद नेता सह पूर्व विधायक भोला यादव ने राजद की ओर से चंदन के परिजनों को सौंपा आर्थिक मदद का चेक*
*पूर्व मंत्री जितेंद्र राय भी थे मौजूद*
पटना : 25/05/2025
RJD News & Tweets
RJD2
Rjd Jindabad Nawada Bihar
RJDPress
RJD Cheria Bariyarpur, Begusarai, Bihar
R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल
Tejashwi Yadav
Tej Pratap Yadav


Tejaswi Yadav
Dr. Misa Bharti
Rohini Acharya
Lalu Prasad Yadav
Rabri Devi

24/05/2024

अखिलेश कुमार,अरुण मेहता ने 2568 वां बुद्ध पूर्णिमा पर वर्तमान राजनीति को दिखाया आईना और दिया साफ संदेश...

20/05/2024

मतदान प्रतिशत 01 बजे

सीतामढ़ी 35.01
मधुबनी 33.57
मुजफ्फरपुर 37.80
सारण 33.67
हाजीपुर 33.10

औसत 34.62

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saran Warta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saran Warta:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share