Raajdhani odisha news

  • Home
  • Raajdhani odisha news

Raajdhani odisha news media/ crime report

19/01/2022

विवाह के डर से घर की भागी युवती आरपीएफ के सुपुर्द
युवा समाजसेवी रितेश तिवारी की पहल पर घर लौटी युवती
मर्जी के खिलाफ हो रही शादी के डर से घर से अकेले भागी युवती को रांची स्टेशन में आरपीएफ ने अपनी निगरानी में ले लिया और उसे उसके परिजनों का सुपुर्द कर दिया.इससे एक बड़ी अनहोनी टल गई.राउरकेला के युवा समाजसेवी रितेश तिवारी की बुद्धिमत्ता से युवती मुसीबत में फंसने से बची. इस कार्य के लिए आरपीएफ ने रितेश को साधुवाद दिया. घटना के अनुसार मंगलवार को राउरकेला के रितेश धनबाद-बोकारो-अलेपी एक्सप्रेस से धनबाद से राउरकेला आ रहे थे. बोकारो की एक लड़की बिना टिकट उनके बोगी में सवार हुई. उससे बात करने के बाद रितेश को पता चला कि युवती घर से इसलिए भाग आई क्योंकि उसके मर्जी के बिना घर वाले शादी तय कर दिए.आगे युवती मुसीबत में ना फंस जाए यह सोच कर रितेश ने युवा मीडिया कर्मी सेवाभावी राकेश प्रसाद इसकी जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की. श्री प्रसाद ने रेलवे सहायता संख्या 139 से संपर्क किया और युवती को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की. इस सूचना के आधार पर युवती को रेलवे पुलिस व आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन पर युवती को उतारा और उसके परिवार वालों से संपर्क किया.इस तरह युवती बड़ी मुसीबत में फंसने से बच गई.

07/11/2021

राष्ट्रीय बिहारी समाज की ओर से 26 महिलाओं में साड़ी सूप नारियल वितरण किया गया छठ पूजा लोक आस्था और सद्भावना का पर्व है यहां लोग जाति धर्म भूल कर के एक साथ छठ पूजा मनाते हैं और इसे महापर्व कहा जाता है राष्ट्रीय बिहारी समाज की ओर से रेलवे कालोनी फंडी के निकट में 26 महिलाओं को साड़ी सूप नारियल का वितरण किया गया जिसमें सिद्धार्थ लोहानी ,जय प्रकाश शर्मा शिव शंकर विश्वकर्मा,का सहयोग रहा वही राष्ट्रीय बिहारी समाज के उड़ीसा प्रभारी उपेंद्र सिंह ,सुंदरगढ़ प्रभारी चंदन गुप्ता ,राउरकेला टाउन प्रभारी अभिषेक सिंह, विनय सिंह ,रंजीत मंडल,कि मौजुदगी में वितरण किया गया। पिछले तीन सालों से
यह कार्यक्रम किया जा रहा है

पत्रकार अरिंदम दास की आख़िरी तस्वीर, पुल के नीचे दिख रहा हाथी (फाइल फोटो)
25/09/2021

पत्रकार अरिंदम दास की आख़िरी तस्वीर, पुल के नीचे दिख रहा हाथी (फाइल फोटो)

25/09/2021

ओडिशा में दर्दनाक हादसा : हाथी का रेसक्यू ऑपरेशन कवर रहे पत्रकार की डूबने से मौत!

महानदी की तेज़ धार में फंसे एक हाथी का रेसक्यू ऑपरेशन कवर करने पहुंचे ओटीवी के चीफ़ रिपोर्टर अरिंदम दास की रेस्क्यू बोट पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। उनके साथ इस ऑपरेशन को कवर रहे ओटीवी के कैमरामैन प्रभात सिन्हा भी इस हादसे का शिकार हो गए और फिलहाल उनकी हालत नाज़ुक बताई जाती है।

असल में शुक्रवार को कटक शहर के पास में महानदी पर बने मुंडाली बैराज के बीचों-बीच लोगों ने एक हाथी को लहरों से संघर्ष करते हुए देखा। चूंकि ये एक शानदार जीव की ज़िंदगी का सवाल था, फौरन वन विभाग और ओडीआरएएफ की टीमों ने वहां रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की।

इसी रेस्क्यू ऑपरेशन को कवर करने के लिए ओटीवी के चीफ़ रिपोर्टर अरिंदम दास भी अपने सहयोगी कैमरामैन के साथ ओडीआरएफ की एक बोट में सवार थे। लेकिन अचानक नदी की तेज़ धार के बीच बोट ख़तरनाक तरीक़े से पलट गई। इस हादसे में दोनों के दोनों पत्रकार बहुत तेज़ी से बह निकले। फ़ौरन ओडीआरएफ के जवानों के साथ-साथ दूसरे बचावकर्मियों ने भी व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की।

नदी की धार के साथ-साथ किनारों पर भी वॉलेंटियर्स को तैनात कर दिया गया। और आख़िरकार बचावकर्मी अरिंदम और उनके साथी प्रभात दोनों को नदी की तेज़ धार से बाहर निकालने में कामयाब हो गए। उन्हें फौरन एससीबी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अरिंदम को मृत करार दिया। उधर, कैमरामैन प्रभात सिन्हा की हालत अब भी नाज़ुक बनी है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

नदी की तेज़ धार में फंसा जंगली हाथी पानी का बहाव बेहद तेज़ होने की वजह से अपनी जगह से हिल नहीं पा रहा था। उसके बह जाने का ख़तरा था और एक मूक जीव को बचाने के लिए ओडिशा शासन ने इस बचाव अभियान की शुरुआत की थी। लेकिन ये अभियान इंसानों पर ही भारी पड़ गया।

अरिंदम पूरे ओडिशा में पत्रकारिता का बेहद मशहूर और जाना-पहचाना नाम थे। उन्हें और उनकी रिपोर्टिंग को काफ़ी पसंद किया जाता था। अब उनकी मृत्यु के बाद पूरे सूबे में शोक की लहर है।

02/08/2021

Sach ke sath raajdhani odisha news

बिरमित्रपुर न्यूज़: संवादाता बबलू साहू की रिपोर्ट:     31जुलाई 2015 की वो काली रात जिस दिन हमारे बिरमित्रपुर और वेदव्यास...
01/08/2021

बिरमित्रपुर न्यूज़: संवादाता बबलू साहू की रिपोर्ट:
31जुलाई 2015 की वो काली रात जिस दिन हमारे बिरमित्रपुर और वेदव्यास के हमारे गौ भगत गौ रक्षक जो एक जरूरी काम से प्रयागराज ( इलाहाबाद ) जाने के समय झारखंड के खूंटी में हमारी 7भाईयो की संदेहास्पद परिष्टिति में एक्सीडेंट हुआ और हमारे छोटे छोटे भाई सभी शाहिद हो गए आज 6 वर्ष हो गया...हम लोग बिरमित्रपुर शाहिद अस्थल मे इन गौभगतो को आंशुपूर्ण श्रद्धांजलि दिए... मां भगवती अपने इन बच्चों को अपने चरणों में अस्थान दे...

29/07/2021

*बिरमित्रपुर- नगरपालिका के भ्रष्टाचार के विरोध धरना प्रदर्शन*

गुरुवार के सुबह बिरमित्रपुर नगरपालिका कार्यालय के सामने 200 से अधिक लोगों ने घेराव कर धरना प्रदर्शन किया l

विधायक शंकर ओराम के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर कार्यपालक अधिकारी के भृष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाई l

PMAY के लाभार्थीयों को लाभ नहीं मिलता है, जबकि 30 हज़ार रुपये दे कर अयोग्य व्यक्ति इसका लाभ उठा रहे हैं l

हर महीने लोगों से मनमानी पैसा वसूला जा रहा है l

साफ- सफाई बिल्कुल नहीं होती है नालियों की, फोग्गिंग और तेल छिड़काव नहीं होता है l

लोगों की समस्या को सुना नहीं जाता है l

इन तमाम मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया

गांधी रोड में आप के जनजागरण अभियान में जुटी भीड़जमीन का पट्टा व 200 यूनिट  मुफ्त बिजली के मोह आप से जुडने लगा तांताबस्ती ...
24/07/2021

गांधी रोड में आप के जनजागरण अभियान में जुटी भीड़
जमीन का पट्टा व 200 यूनिट मुफ्त बिजली के मोह आप से जुडने लगा तांता
बस्ती के प्रबुद्ध जनों ने आप पर गुमराह करने का लगाया आरोप
राउरकेला. राज्य सरकार द्वारा बस्तीवासियों को उनकी जमीन का पट्टा देने का किये वादे को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है.संगठन को मजबूत बनाने बस्तीवासियों के बीच जा कर जमीन का पट्टा व 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिलाने उनसे एकजुटता का आह्वान आप के नेताओं ने किया.इस अभियान के तहत शनिवार को आप का अभियान गांधी रोड बस्ती में चलाया गया. आप के स्थानीय सदस्यों की मदद से जमीन के पट्टा व मुफ्त बिजली दिलाने का वादा का प्रचार करने पर भारी भीड़ जुटी और दर्जनों लोगों से एडीएम के जरिये डीएम के नाम बने फार्म भरवाए गए.इसके एवज में एक पेटी रखा गया और आवेदन पत्र भरने वाले से सहयोग राशि के रूप में 10 रुपये डालने को कहा गया. साथ ही इनसे आप से जुड़ कर उपरोक्त मांगो के लिए आंदोलन के लिए प्रेरित किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता जनकल्याण संगठन के सदस्य रीतेश तिवारी समेत यहां के प्रबुद्ध लोगों ने आप के इस कदम को गुमराह करने वाला बताया और लोगों के समर्थन पाने के लिए आप का हथकंडा बताते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की,ताकि लोग गुमराह होने से बच सके.

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश उपाध्यक्ष लीनू बिस्वाल के नेतृत्व में आज छात्र कांग्रेस ...
09/07/2021

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश उपाध्यक्ष लीनू बिस्वाल के नेतृत्व में आज छात्र कांग्रेस एनएसयूआई द्वारा राउरकेला में बीएसएनएल चौक से काली मंदिर तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

Rajdhani odisha news:       आज दिनांक 30/06/2021 को भारतीय नाई समाज शाखा राउरकेला को गठन किया गया। समाज के सभी पदाधिकारी...
30/06/2021

Rajdhani odisha news:

आज दिनांक 30/06/2021 को भारतीय नाई समाज शाखा राउरकेला को गठन किया गया। समाज के सभी पदाधिकारी को सह सहमति से उनको पद दिया गया ।
इस शुभ अवसर पर भारतीय नाई समाज के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री अमरेश कुमार ठाकुर , ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा , झारसुगुड़ा जिला अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ठाकुर, ब्रजराजनगर के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार ठाकुर, सुंदरगढ़ जिला उप सचिव श्री मंटू शर्मा , सुंदरगढ़ के चंदन शर्मा , राम कुमार शर्मा, सभी उपस्थित रहे ।
राउरकेला शाखा के सभी पदाधिकारी के नाम और पद - बिपिन बिहारी शर्मा (अध्यक्ष), प्रेम पसायत(उपाध्यक्ष), कार्यकारिणी अध्यक्ष( ललन ठाकुर), भोला शर्मा ( सचिव), संजय ठाकुर( उप सचिव), सियाराम शर्मा (कोषाध्यक्ष), कामता ठाकुर (उप कोषाध्यक्ष), रमेश ठाकुर ( प्रवक्ता), अरविंद शर्मा (प्रवक्ता), विकास कुमार मौर्य (मंच संचालन), सनोज शर्मा(मीडिया प्रभारी) और वेनुधर बारीक( वरिष्ठ सलाहकार)

बक्सवाहा जंगल बचाने के लिए देश की अनेक संस्थाएं आई आगे ...(Rajdhani odisha news)मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के बक्सवाहा ज...
28/06/2021

बक्सवाहा जंगल बचाने के लिए देश की अनेक संस्थाएं आई आगे ...(Rajdhani odisha news)

मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के बक्सवाहा जंगल को बचाने के लिए राष्ट्रीय जंगल बचाओ अभियान के तहत बक्सवाहा जंगल बचाने के लिए देश की अनेक संस्थाएं आई आगे (विभिन्न संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति) अब तक-140 देश के अलग-अलग राज्यों की संस्थाओ के द्वारा आगे आकर बक्सवाहा जंगल बचाने के लिए एक होकर पर्यावरण और मानव जीवन के कल्याण के लिए प्रयास कर रहे हैं।

1. सद्गुरु भैयाजी सरकार, नर्मदा मिशन मध्यप्रदेश,(राष्ट्रीय संरक्षक, जंगल बचाओ अभियान)
2. डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, संस्थापक पीपल, नीम तुलसी अभियान, पटना, बिहार (9431496840)
3. श्री कमलेश सिंह, अध्यक्ष, उद्घोष फाउंडेशन, रांची, झारखण्ड (9546180800)
4. चौधरी श्री भूपेंद्र सिंह अध्यक्ष,चौ. प्रताप सिंह पर्यावरण एवं शिक्षण सामाजिक संस्था,मध्यप्रदेश (9977169444)
5. श्रीमती करुणा रघुवंशी, भोपाल, मध्यप्रदेश (8305686672)
6. श्री आनंद पटेल अध्यक्ष,पर्यावरण शिक्षा एवं संरक्षण समिति, भोपाल, मध्यप्रदेश (8827586041)
7. श्री सुनील कुमार दुबे,राष्ट्रीय पर्यावरण दूत, भोपाल, मध्यप्रदेश
8. श्री अभिषेक खरे, पन्ना, मध्यप्रदेश
9. श्री राज पटेल पन्ना, मध्यप्रदेश
10. श्री कपिल तुलसानी, दैनिक हरा भरा वतन, भोपाल, मध्य प्रदेश
11. श्री नीरज पाठक, वृक्षम् फाउंडेशन, बांसवाडा, राजस्थान
12. डॉ. प्रतीक आठे, किरव कैरव फाउंडेशन, भोपाल, मध्यप्रदेश
13. डॉ गंगा सागर दीनबन्धु समता मानव विकास कटिहार,
14. श्री राकेश कुमार विशनोई अधिवक्ता,पर्यावरण मित्र,(चलभाष-9968913009,अणुडाक[email protected]) Twitter कू: राकेशकुमार29 हरियाणा प्रांत अध्यक्ष, राष्ट्रीय गौरक्षक दल,आजीवन सदस्य, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद,अखिल भारतीय कर्मचारी कल्याण समिति,बिशनोई सभा आदमपुर,
15. श्री सुहागमल बिश्नोई, प्रदेशाध्यक्ष मध्य प्रदेश इकाई, अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन
16. श्री शुभम वालिया वा चेतना (नई सोच) आन्दोलन पौधारोपण का (संस्था प्रमुख)
17. कर्नल एस. पी. आर. गाबा,चेयरमैन,सर्वधर्म सभ्याचार मंच,पंजाब
18. श्री राजीव गोदारा वृक्ष मित्र,नेचर लवर फाउंडेशन संस्था अबोहर पंजाब,
19. श्री संजय बबलू, प्रगति आदर्श सेवा केंद्र, समस्तीपुर,बिहार
20. सुश्री अंकिता आध्या, आल इंडिया सोसाइटी जज्बा सोसाइटी फॉर सोशल ऐडवान्समेंट (AIJSA), दिल्ली.
21. श्री संजय कुमार,संस्था- ग्राम प्रगति,पता- ग्राम-बानूछापर, वार्ड नंबर-05, पोस्ट-बानूछापर,थाना-बेतिया मुफस्सिल, जिला-पश्चिम चम्पारण, राज्य-बिहार, पिनकोड-845438,संस्था प्रमुख-
22. श्री हितेंद्र सिंह रघुवंशी,प्रेम टिकेरे बेतवा,उत्थान समिति जिला विदिशा, मध्यप्रदेश,
23. श्री चन्दन ठाकुर, (अध्यक्ष) ग्राउंड ज़ीरो फ़ाउंडेशन, समस्तीपुर,बिहार,
24. पेड़ बचायो, पानी बचायो, बेटी बचायो श्री दशरथ ट्रस्ट(रजि.) सेवा भाव
25. सुरेंद्र साहु शबरी ,सेवा ,संस्थान, सरगुजा ,छतीसगढ़
26. नारायण जन कल्याण संस्थान पता :पैठानपुरा,वार्ड नं 04 ; कहलगांव-पोस्ट व थाना-कहल गांव जिला-भागलपुर (बिहार),पिन कोड – 813203
27. डॉ. महेंद्र घागरे, पुणे, महाराष्ट्र, हरित मित्र परिवार,

28. श्री रामशंकर चेयरमेन
29. Ramshankar Chairman Biswamitra Janaseba Trust At:Praananatha Mahabidyalay Marg PO Dist. Khurdha (Odisha)
30. श्री प्रवीण धारणिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन

31. श्री कृष्ण कुमार बामनिया, ब्रेड फॉर ट्राइबल विलेज, मेघनगर, झाबुआ, मध्यप्रदेश
32. श्रीमती शीला यादब सचिव, नारी शक्ति संगठन, गोपालगंज,
33. श्री कृष्ण मोहन,प्रमुख,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रांत उत्तरप्रदेश,
34. श्री संजय कुमार ग्राम प्रगति, पता- ग्राम-बानूछापर, वार्ड नंबर-05, पोस्ट-बानूछापर,थाना-बेतिया मुफस्सिल, जिला-पश्चिम चम्पारण, राज्य-बिहार, पिनकोड-845438,
35. श्री बशिष्ठ राय,बशिष्ठ, पर्यावरण संरक्षण एक अभियान, शाहपुर पटोरी-समस्तीपुर बिहार,सन्योजक- 7

36. श्री रवि चौधरी,फाउंडेशन अध्यक्ष,प्रयास यूथ, औरंगाबाद, महाराष्ट्र,
37. श्री किशोरे बागड़ी, लखेरा, सचिव, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, जिला नीमच, मध्यप्रदेश
38. श्री गीदी रमेश कुमार ज्योति सेवा समिति” तेलंगाना राज्य
39. बंधुआ मुक्ति मोर्चा, मध्यप्रदेश, यूनिट,गुना
40. म.प्र ठेका एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन मध्यप्रदेश,गुना
41. नेशनल फर्टिलाइजर संघर्ष समिति, विजयपुर, राधौगढ़, गुना मध्यप्रदेश
42. मुखोटा कला मंच,गुना, मध्यप्रदेश
43. शांति एवम एकजुटता संगठन,गुना,मध्यप्रदेश
44. आटो चालक यूनियन ज़िला गुना,मध्यप्रदेश
45. गुनिया नदी बचाओ आंदोलन, गुना, मध्यप्रदेश
46. बकस्वाहा बचाओ आंदोलन, गुना, मध्यप्रदेश
47. स्मृति वन समिति, गुना, मध्यप्रदेश
48. पानी बचाओ आंदोलन पैन, गुना, मध्यप्रदेश
49. परमार्थ सेवा संगठन, बीना, मध्यप्रदेश
50. पेंसनर एवम् वरिष्ठ नागरिक संघ गुना, मध्यप्रदेश
51. Without nature dark future campaign, गुना, मध्यप्रदेश
52. फिट इंडिया क्लब गुना, मध्यप्रदेश
53. अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद गुना, मध्यप्रदेश
54. श्रीप्रवीण धारणिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन
55. श्री सुहागमल बिश्नोई,प्रदेशाध्यक्ष मध्य प्रदेश इकाई, अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन,+
56. आशा की किरण महिला कल्याण सेवा समिति कानपुर उत्तर प्रदेश रितिका गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष
57. श्री ओमप्रकाश विश्नोई जी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष विश्नोई चेतना मंच
58. श्री प्रखर विश्नोई जी विश्नोई चेतना मंच, महामंत्री
59. राष्ट्रीय विश्नोई चेतना मंच
60.श्रीमती सीमा चौहान
मातृ शक्ति संगठन सिवनी मध्यप्रदेश
61. श्री विनय कुमार सिंह, देव एक्सेल फाउंडेशन, बनारस,
62. श्री गुलाब चन्द्र, प्रदेश संयोजक,दामोदर बचायो अभियान, बोकारो;झारखंड,
63. एकोर फाउंडेशन, केरल
64. श्री श्याम मोहन दुबे, अध्यक्ष, अरपा अर्पण महा-अभियान समिति, बिलासपुर, छत्तीसगढ़,
65. श्री बिभूति भूषण, अध्यक्ष, श्री भुवनेश्वरी सेवा संस्थान एवं युवा विकास समिति जमुई, बिहार,
66. श्री प्रेमसिंह सूर्यवंशी, पत्रकार एवं अध्यक्ष,पर्यावरण मंडल सूरतगढ़,
67. श्री राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित,172, “स्वास्तिक”-सेक्सन सात विस्तार,न्यु पावर हाउस रोड, शास्त्री नगर, जोधपुर, राजस्थान,पिनकोड – 324003
68. श्री सतेंद्र चौहान एवं संजय पाठक , मथुरा उ प्र, “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ “अभियान,
69. पेड़ नहीं हम पार लगाबो परिवार छत्तीसगढ,संस्था प्रमुख:- पवन कुमार जायसवाल,
70. श्री संतोष विश्वकर्मा, अध्यक्षअध्यक, ऑर्बिट वेलफेयर सोसाइटी,बैतूल, मध्य प्रदेश
71. श्री निशांत रंजन,अध्यक्ष, environment Warriors तथा संजय कुमार, हमारी गोरैया,सबकी गोरैया
72. प्रो. गणेश चाना, वर्ल्ड एनवायरनमेंट काउंसिल, फाउंडर और प्रेसिडेंट, संपर्क: +
73. श्री नीरज पटेल, सारथी संस्था, पिपरिया, होशंगाबाद, मध्यप्रदेश
74. मनीष कुमार जैन, नव जाग्रति शिक्षा विकास एवं जन कल्याण संस्थान, बक्सवाहा,
75. स्वाति नायक, श्री कृष्णा सेवा फाउंडेशन, नागोद, सतना,मध्य प्रदेश,
76. श्री महेश पोवार महाराष्ट्र
77. श्री आर. डी जी बिश्नोई, अध्यक्ष,अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा राष्ट्रीय स्तर का सन्गठन है ।
78. श्री धर्म कृष्णा बिश्नोई अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन पंजाब
79. श्री वेंकट रेड्डी डायरेक्टर, क्रिस्टल इंडिया फाउंडेशन, नार्थ ईस्ट एंड वेस्ट बंगाल
80. श्री विनय, नागालैंड
81. विकास जैन, जोधपुर, राजस्थान
82. अभिषेक दूबे – अध्यक्ष,नेचर क्लब फाउंडेशन
83. डॉ.लोकेन्द्र पाटीदार, अखंड कल्याण जनसेवा समिति मनावर जिस धार,
84. श्री हितेश पटेल, फ्रायर एनर्जी, रीवा, मध्यप्रदेश
85. श्री दिलावर साहू, समाज सेवक, भोपाल
86. श्री आशीष सरकार, नोच मल्टी कंपनी, बी.डी.ए. सलैया,भोपाल
87. श्री हेमंत पटेल, प्रेसिडेंट,DHL,इन्फ्राबुल्स, इंदौर
88. श्री विवेक सक्सेना, पर्यावरण समिति, भोपाल
89. श्री हेमन्त नागेन्द्र, ब्लू जोन कंपनी, भोपाल
90. श्री महादेव डेहरिया, होरिबाई फार्म, जिला सिवनी,मध्यप्रदेश
91. श्री मनीष कुमार, सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट,पिपरिया, मध्यप्रदेश
92. श्री नीलेश राज गौरव, ग्रीन ग्लोबल ब्रिगेड, पटान गुजरात
93. डॉ अम्बिका मोहराना, संस्थापक अध्यक्ष, अम्बिका फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट, ओड़िसा
94. श्री विक्रम यादव, कमला नदी अभियान, नेपाल

95. डॉ गंगा सागर दीनबन्धु
सचिव, समता मानव विकास कटिहार
कटिहार , बिहार

96. संस्था- ग्राम प्रगति
पता- ग्राम-बानूछापर, वार्ड नंबर-05, पोस्ट-बानूछापर,थाना-बेतिया मुफस्सिल, जिला-पश्चिम चम्पारण, राज्य-बिहार
पिनकोड-845438
संस्था प्रमुख- संजय कुमार
97.

98. चंदन सिंह नयाल
ग्राम नाइ तोक चामा
जिला नैनीताल, उत्तराखण्ड

99. Dr Rajeev Jain
Founder President
New Ahinsa Niketan Shakshnik Avm Samajik Kalyan Samiti Bhopal MP.

100. संस्था:- ग्राउंड ज़ीरो फ़ाउंडेशन
संस्था प्रमुख:- चन्दन ठाकुर (अध्यक्ष)

101. नारायण जन कल्याण संस्थान
पता : – पैठानपुरा ; वार्ड नं 04 ; कहलगांव
पोस्ट व थाना – कहलगांव
जिला – भागलपुर (बिहार)
पिन कोड – 813203

102. Swati Nayak
Chairperson
Shree Krishna Sewa Foundation Nagod – Stana MP.

103. Manish kumar jain
S/o shri phool chand jai
Secretary
Nav jagrti shiksha vikas & jan kalyan sansthan buxwaha

Address office in front of nagar parishad buxwaha
Residence. Near ramnarayan mandir ward no. 05
Buxwaha distt chhatarpur

104. Y venkat Reddy
Director
Cristal india foundation
North east and west bengal

105. कविता परिहार
बहुउद्देश्यीय संस्था,नागपुर
महाराष्ट्र

106. तर्कशील विचार संस्था
सौसर(छिन्दवाड़ा)
मध्यप्रदेश

107. ग्रामीण युवा विकास एवं चेतना युवा मंडल रामाकोना
अध्यक्ष श्रीकृष्णा धुन्डे
सचिव दिनकर पातुरकर

108. रचना शर्मा
अध्यक्ष, मन्नत फाउंडेशन
नई दिल्ली।

109. श्रीमंतयोगी लोककल्याण प्रतिष्ठान
यशवंत नगर हिंगनघाट
महाराष्ट्र, 442301
110.स्वामी स्वरूपानंद जी
उज्ज्वल भारत अभियान
वृंदावन, उत्तरप्रदेश
111.कन्हान बचाओ चौपाल
छिन्दवाड़ा, मध्यप्रदेश
112.इला वाजपेयी
सर्वहित संस्थान,कानपुर,उत्तरप्रदेश
113.चौधरी गजेंद्र सिंह रघुवंशी स्वस्तिक सामाजिक संस्था
गाडरवाड़ा,नरसिंगपुर
मध्यप्रदेश
114.श्री बालाजी एजुकेशन एंड सोशल सेवा समिति सागर मध्य प्रदेश
आशीष जैन एवं गोविंद राय
8770061910

115.राजेश कुमार अमरा वृक्ष संवर्धन संस्था
झांसी,उत्तरप्रदेश
116.रोहित शर्मा बजरंगी
भारत रक्षा मंच
जम्मू कश्मीर
117.अर्चना मेवाड़
लोक निर्माण ग्रामीण विकास एवम संसोधन संस्था
औरंगाबाद
महाराष्ट्र

118.सत्येंद्र चौहान
पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ
मथुरा,उत्तरप्रदेश
119.डॉ नम्रता आनंद
दीदीजी फाउंडेशन
पटना बिहार
120.विपिन अवस्थी
संगम सेवालय,छतरपुर
मध्यप्रदेश
121.विवेक श्रीवास्तव
टीच फ़ॉर ग्रीन
दिल्ली
122.पुरुषोत्तम रा गुप्ता
सदभावना हरा भरा फाउंडेशन
ठाणे ,महाराष्ट्र
123.डॉ टी के सिन्हा
अध्यक्ष
पर्यावरण चेतना मंच एवम मिशन 100 करोड़
वाराणसी, उत्तरप्रदेश
124.प्रदेश सचिव
शबरी सेवा संस्थान
लखनपुर,सरगुजा
छत्तीसगढ़

125.लक्ष्मण लटपटे
अध्यक्ष
चंद्रशेखर कृषि एवम ग्रामीण विकास प्रतिष्ठान महाराष्ट्र राज्य,
प्रदेशाध्यक्ष
ओबीसी फाउंडेशन महाराष्ट्र राज्य

126.पवन पाठेकर
ताप्ती बिर्गेड ,मुलताई
मध्यप्रदेश
127. मा.ईसा शेख अध्यक्ष संजरी फाउंडेशन,चंदननगर, खराडी, पुणे,14 महाराष्ट्र , मोबाईल नंबर 7499274053
128. डा.अविनाश सकुंडे साहेब ,अंतर राष्ट्रीय मानव अधिकार राजदूत संघटना,अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष 7020349073
129. छ्त्रपती शेतकरी सेना,पठारे नगर, थिटे नगर,खराडी, पुणे 14 महाराष्ट्र मो.न.9158867000
130. रयत सामाजिक प्रतिष्ठान, बीड , महाराष्ट्र मो .न 9604773773
मा.ईसा शेख अध्यक्ष संजरी फाउंडेशन,चंदननगर, खराडी, पुणे,14 महाराष्ट्र , मोबाईल नंबर 7499274053
डॉ ,अविनाश सकुंडे साहेब ,अंतर राष्ट्रीय मानव अधिकार राजदूत संघटना,अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष 7020349073
छ्त्रपती शेतकरी सेना,पठारे नगर, थिटे नगर,खराडी, पुणे 14 महाराष्ट्र मो.न.9158867000
रयत सामाजिक प्रतिष्ठान, बीड , महाराष्ट्र मो .न 9604773773
131.जाकिर पठाण संपादक जागृती जनता पुणे
7499388019
132.आजय बहुउदेशीय सेवा संस्था चंद्रपूर महाराष्ट्र सौ. स्वाती धोटकर
133.दिनेश चौहान 9755135252 घटिया जयसिंह महाराज जन सेवा समिति केवडी, तह पानसेमल, जिला बड़वानी ,मध्य प्रदेश 134.Pardeep L Verma here
President, Hum Vriksh Mitr NGO Hisar 135. डा. एजाज अहमद (अधिवक्ता) अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ,सत्याग्रह भवन, वार्ड नं0- 15, गंज नं0-1 बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार, पिन कोड 845438 संपर्क नं0- 90 31663316 ईमेल आईडी[email protected]
136.कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश (ट्रस्ट )जिला बांका, बिहार 9709363143 137.शिशुपाल सिंह चंदेल
मैनेजिंग डायरेक्टर
भारतीय किसान विकास संस्थान ललितपुर उत्तर प्रदेश
138.दी हरिभूमि सहकारी संस्था लिमिटेड 8053561622
139.नरेन्द्र पोहनकर
राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमंतयोगी लोककल्याण प्रतिष्ठान हिंदुस्तान 140.सुमित प्रकाश, सौरा नदी बचाओ अभियान ।

बीरमित्रपुर नाई समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन(कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी सामना नाई समाज को)Birmitrapur Repote...
25/06/2021

बीरमित्रपुर नाई समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
(कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी सामना नाई समाज को)
Birmitrapur Repoter: Bablu sahu

जब से देश में कोरोना की लहर आई है तब से आर्थिक स्थिति में इसका प्रभाव पड़ा है l कोरोना काल में वैसे तो सभी व्यापार ठप है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी का सामना नाई समाज को करना पड़ रहा है l

लॉकडाउन के कारण सरकार ने सैलून खोलने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है l बिरमित्रपुर में लगभग 40 नाई की दुकानें है जो पिछले 4 महीने से बंद होने के कारण घर की दशा बदहाल होती जा रही है l
दुकान बंद होने के बावजूद महीने का किराया देना पड़ रहा है l बच्चों की फीस और घरेलू खर्च वहन कर पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जा रहा है l

सरकार के तरफ से व्यापक सुविधा न मिलने से नाई लोगों में असंतुष्टि की भावना उत्पन्न हुई है l
बीरमित्रपुर नाई समाज के अध्यक्ष विष्णु ठाकुर के नेतृत्व में 50 लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से सुंदरगढ़ कलेक्टर एवं राज्य प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया l

18/05/2021

सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में आज से संजीविनी रथ का शुभारंभ किया गया है I राउरकेला सरकारी हॉस्पिटल से आज राउरकेला विधायक सारदा प्रसाद नायक, राउरकेला म्युनिसिपल्टी कारपोरेशन के कमिश्नर दिव्या ज्योति परिडा, व अतिरिक्त ज़िला पाल अबोली सुनील नरवाने की उपस्थिथि में राउरकेला विधायक सारदा प्रसाद नायक द्वारा संजीविनी रथ को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया गया I
संजीविनी रथ के द्वारा विक्लांग, वृद्ध व जो लोग वैक्सीन सेंटर तक नहीं पहुँच पा रहे हैं उन तक संजीविनी रथ के द्वारा वैक्सीन पहुंचाई जाएगी, ताकि कोई भी वैक्सीन से वंचित ना रह जाए I अभी एक संजीविनी रथ की सुरुवात की गयी है, व आगमी दिनों में इसकी सख्या बढ़ाई जाएगी ऐसा कमिश्नर द्वारा बोला गया है I

ब्रेकिंग न्यूज़ओडिशा में लाकडाउन दो सप्ताह बढ़ा, सप्ताहांत शटजाउन भी जारी रहेगासात बजे से 11 बजे दुकानें खुलेंगीओडिशा में...
18/05/2021

ब्रेकिंग न्यूज़
ओडिशा में लाकडाउन दो सप्ताह बढ़ा, सप्ताहांत शटजाउन भी जारी रहेगा
सात बजे से 11 बजे दुकानें खुलेंगी

ओडिशा में 19 मई को समाप्त होने वाले लाकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. साथ ही सप्ताहांत शटडाउन भी जारी रहेगा. इस दौरान सुबह सात बजे से सुबह 11 बजे तक दुकानें खुलेंगी. शादी में सिर्फ 25 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी. प्रीति भोज का आयोजन नहीं होगा. इस दौरान पैकेट में भोजन दिया जा सकता है। एक साथ बैठक खाने की अनुमति नहीं होगी. देखा गया है कि भोज के बाद कोरोना संक्रमण काफी बढ़ा है. इसके साथ ही कृषि, उद्योग, ट्रांस्पोर्ट, निर्माण दुकानें खुली रहेंगी. टेस्टिंग और कोरोना टीकाकरण जारी रहेगा. केंद्र, राज्य और निजी कार्यालय को न्यूनतम संख्या में कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी. यह जानकारी आज राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र ने दी ।

संवाददाता रामप्रवेश चौधरी की रिपोर्ट( Rajdhani odisha news)

02/05/2021

शनिवार व रविवार को सब्जी दुकान भी रहेगी बंद।
5 मई से 19 मई तक लॉकडाउन में खुलने वाले सेवा।
1.जरुरी सेवा जैसे एंबुलेंस,पुलिस, अग्निशमन,अस्पताल।
2. नर्सिंग होम,दवा दुकान।
3.राशन,सब्जी,दूध,फल, अंडा,मांस-मछली दुकान।
4.गो खाद्य,बीज,खाद दुकान।
5.गोदाम व माल परिवहन।
सुबह 6 से 12 बजे तक 500 मीटर तक पैदल चलकर सब्जी व राशन लाने पर छूट।
6.ढाबा व रेस्टूरेंट पार्सल दे पाएगें।
7.ऑनलाइन डिलवरी बॉय को छूट।
8.इलेकट्रोनिक,प्रिंट व बेव मीडिया को छूट।
9.पेट्रोल पंप व ईंधन गैस को छूट।
10.गैरेज व गाड़ी मरम्मत दुुकान को छूट।
11.किताब,लोहा छड़,सीमेंट दुकानों को छूट।
12.इलेकट्रीशियन,आईटी. मैकेनिक,लकड़ी कारीगर,गाड़ी मैकेनिक,पानी पाईप मिस्त्री को छूट...

संवाददाता: बबलू साहू : इंटरस्टेट बस सेवा रद्द करने के बावजूद ताज बस राउरकेला से झारखंड के सिमडेगा जा रही थी.चोर रास्ते स...
21/04/2021

संवाददाता: बबलू साहू : इंटरस्टेट बस सेवा रद्द करने के बावजूद ताज बस राउरकेला से झारखंड के सिमडेगा जा रही थी.चोर रास्ते से चोरी छिपे ताज बस के प्रतिबंधित झारखंड के जाने की सूचना पर परिवहन विभाग ने कार्यवाई की और बस को जब्त कर कुआर मुंडा पुलिस चौकी के हवाले किया गया.कोरोना काल मे लोगों की जान जोखिम में डाल कर ताज बस द्वारा गैर कानूनी कार्य किया गया, जिससे बस से 10 हजार से अधिक जुर्माना लगाया...

*बिहार बोर्ड की सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित।*
19/04/2021

*बिहार बोर्ड की सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित।*

19/04/2021

श्री दिब्यज्योति परिडा, आयुक्त, राउरकेला नगर निगम से कोविद -19 के खिलाफ लड़ाई के लिए राउरकेला शहर के नागरिकों से अपील...👇

17/04/2021

कोविड-19 के समय जन सुनानी करने चले थे प्रशासन और कंपनी के लोग... लेकिन हजारों की संख्या में गांव वाले एकजुट होकर जन सुनानी को रद्द कर दिया... पूरा मामला जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें...

17/04/2021

सड़क पर उतरकर कर पुलिस ने कोरोना की दूसरी लहर को रोकने पहला शट डाउन को सफल बनाने पूरी ताकत झोंक दी, जिससे शट डाउन असरदार रहा...

17/04/2021

ट्रेन से कहीं से भी ओडिशा जाने वाले सभी यात्रियों के पास आरटी-पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट होनी चाहिए, जो यात्रा शुरू होने से पहले अधिकतम 72 घंटे या दूसरी खुराक टीकाकरण प्रमाण पत्र हो।

राउरकेला से संबलपुर चलने वाली राजा बस का हेल्पर ( परेश कुमार ,उम्र - 25 वर्ष )कल रात 12 बजे बस के छत से अचानक गिर गया । ...
17/04/2021

राउरकेला से संबलपुर चलने वाली राजा बस का हेल्पर ( परेश कुमार ,उम्र - 25 वर्ष )कल रात 12 बजे बस के छत से अचानक गिर गया । जिससे स्थानीय लोगों ने 108 पे फ़ोन कर के एम्बुलेंस बुलाया एवं जन कल्याण संगठन के कार्यकर्ता रितेश तिवारी को सूचित किया फिर राउरकेला सरकारी अस्पताल में ले जा कर उसको प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराया गया । सिर में चोट लगा था जिसके लिए सिर पे दस टाँका लगा है इलाज़ के बाद सुबह उसके निवास स्थान करामदिहि तक पहुचाने का व्यवस्था कराया गया ।

NIGHT CURFEW timings of 10 districts (including  SUNDARGARH )which were closed to C.G. have been changed to 6pm-5am from...
15/04/2021

NIGHT CURFEW timings of 10 districts (including SUNDARGARH )which were closed to C.G. have been changed to 6pm-5am from tomorrow(17.04.21)..

There will be a weekend shutdown of(saturday & Sunday) from next week as ordered by Chief secretary, Odisha now..

Please share it with everyone of Rourkela-these doctors you can consult for free on phoneFor telephonic guidance on COVI...
15/04/2021

Please share it with everyone of Rourkela-these doctors you can consult for free on phone

For telephonic guidance on COVID-19 from 8 am to 12 noon -
Dr Tushar Shah. 9321469911
Dr M Bhatt. 9320407074
Dr D Doshi. 9820237951
Dr D Rathod. 8879148679
Dr R Gwalani. 8779835257
Dr D Kansara. 8369846412

For telephonic guidance on Covid-19 from 12 to 4 pm -
Dr G Kamath. 9136575405
Dr S Manglik. 9820222384
Dr J Jain. 7021092685
Dr A Thakkar. 9321470745
Dr L Bhagat. 9820732570
Dr N Shah. 9821140656
Dr S Phanse. 8779328220
Dr J Shah. 9869031354

For telephonic guidance on Covid-19 from 4 to 8 pm -
Dr N Zaveri. 9321489748
Dr S Ansari. 7045720278
Dr L Kedia. 9321470560
Dr B Shukla. 9321489060
Dr S Halwai. 9867379346
Dr M Kotian. 8928650290

For telephonic guidance on Covid-19 from 8 to 11 pm -
Dr N Kumar. 8104605550
Dr P Bhargav. 9833887603
Dr R Chauhan. 9892135010
Dr B Kharat. 9969471815
Dr S Dhulekar. 9892139027
Dr S Pandit. 9422473277

*P.S. - Another excellent helpline (24×7) has been initiated by Indian Medical Association. The numbers are +919999672238 and +919999672239. 🙏🙏

12/04/2021

जनता द्वारा दिया जाने वाला टैक्स के पैसे को सरकारी अधिकारीयो द्वारा किस तरह दुरूपयोग किया जाता है यह देखना है तो कभी राजगांगपुर आइए।

संवाददाता: रामप्रवेश चौधरी

सुंदरगढ़ जिला के राजगांगपुर शहर में की जा रही सरकारी कार्यों में जनता के टैक्स का पैसा खुल्लम खुल्ला सरकारी अधिकारी द्वारा पानी की तरह बहाई जा रही है।
लाखों की लागत से किया जाने वाला कार्य कुछ ही दिनों में बदहाल होते देखा जा रहा है। राजगांगपुर शहर में इसके अनेकों उदाहरण देखने को मिल रहे है। स्थानीय पत्रकारो द्वारा बारम्बार ऐसे मामलो को समाचार पत्र एवं प्रसारण के माध्यम से उठाया जा रहा है। पर इसके बाद भी अधिकारीयो के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
इससे यह साबित होता है कि घोटाले की इस खेती में अधिकारियों और ठेकेदारो की बराबर मिलीभगत है।
जनता जो अपनी गाढ़ी कमाई से टैक्स सरकार को किसी न किसी माध्यम से देता आ रहा हैं,अगर अभी भी अपने द्वारा दी गई टैक्स का हिसाब नहीं रखता तो हो सकता है कि जनता को आगामी दिनों में इससे भी बुरा हाल देखने को मिले।
शहर के बुद्धजीवियो में इस बात की भी चर्चा है कि अंग्रेजों को भगाने में जितनी कुर्बानी देनी पड़ी थी उससे कहीं ज्यादा कुर्बानी भारतीय लूट तंत्र को हटाने में देना पड़ सकता है।

नागरिको को भी इस लूट तंत्र को रोकने के लिए आगे आना होगा ताकी उनके द्वारा दिए जाने वाला टेक्स के पैसे को देश की उन्नती मे सही जगह खर्च किया जा सके।।

11/04/2021

बीरमित्रपुर- झारखंड सीमा के निकट बोलेरो और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई , टक्कर जोरदार होने के कारण बाइक सवारों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, और साथ ही बोलेरो में बैठे लोगों को भी काफि चोट आई है.

बीरमित्रपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर घायलों को बीरमित्रपुर सरकारी अस्पताल ले गई, जहाँ प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को RGH रेफर कर दिया गया.

बोलेरो चालक दुर्घटना के बाद घटना स्थल से फरार हो गया.

11/04/2021

बुड़ाम गांव के भदुआ लकरा हत्याकांड के पांच अभियुक्त गिरफ्तार कोट हुए चालान

ओडिशा सुंदरगढ़ जिला के राजगांगपुर ब्लाक अंतर्गत बुड़ाम गांव के भदुआ लकरा का 15 मार्च 2021 के रात अज्ञात लोगों ने पत्थर से कुचलकर उसकी मौत कर दी थी जिसकी जांच पुलिस एक टीम बनाकर कर रही थी

आपको बता दें केस नंबर 90/21 के तहत मामला दर्ज कर घटना की गहन जांच मैं पुलिस लगी थी मिली जानकारी के अनुसार भादुआ लकरा की बहन के साथ लगभग 20 वर्ष पहले से एक व्यक्ति का प्रेम प्रसंग था जिससे एक लड़का का भी जन्म हुआ था उसके बाद भादुआ लकरा द्वारा बहन के प्रेमी के साथ अनेक तरह की दुश्मनी उत्पन्न हो गई थी भाई द्वारा बहन को अपनाने एवं बच्चे को अपने हक का हिस्सेदारी दिलाने को लेकर पहले से विवाद था.
जिसको लेकर भादूवा लकरा के बहन के प्रेमी द्वारा भादुआ लकरा को मारने हेतु 1 साल पहले ही एक लाख की सुपारी बहन के प्रेमी द्वारा दी गई थी और समय मिलते ही भादुआ लकरा को इन पांचों लोगों ने मौत के घाट पत्थर से कुचलकर कर दी जिस का पर्दाफाश आज स्थानीय पुलिस द्वारा की गई है ज्ञात हो कि थाना प्रभारी गोकुल आनंद साहू द्वारा बताया गया कि इस घटना के बाद एक टीम गठन कर इस केस का पर्दाफाश हुई है आज एक नाबालिक के साथ चार लोगों को कोर्ट चालान कर दिया गया.

जन कल्याण संगठन के प्रमुख नरेंद्र त्रिपाठी द्वारा राउरकेला नया बस स्टैंड की समस्याओं को लेकर राउरकेला आरएमसी के अधिकारिय...
11/04/2021

जन कल्याण संगठन के प्रमुख नरेंद्र त्रिपाठी द्वारा राउरकेला नया बस स्टैंड की समस्याओं को लेकर राउरकेला आरएमसी के अधिकारियों से बातचीत की गई जिसके बाद राउरकेला नया बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर नाले में लगे टूटे हुए पाइप का रिपेयरिंग किया गया...

Address

Odisha/

Telephone

+916370968107

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raajdhani odisha news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raajdhani odisha news:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share