Delhi News Daily

  • Home
  • Delhi News Daily

Delhi News Daily Delhi News Daily is a part of Delhi Let's Play.

'जाना था वेस्ट परमानंद पर बुलडोजर का मुंह बदल दिया गया! जेइ संदीप गिल हीरो या जीरो? जांच का विषय': लोगों ने लगाएं आरोपनई...
08/02/2023

'जाना था वेस्ट परमानंद पर बुलडोजर का मुंह बदल दिया गया! जेइ संदीप गिल हीरो या जीरो? जांच का विषय': लोगों ने लगाएं आरोप

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के भाई परमानंद कॉलोनी में मंगलवार को एमसीडी द्वारा इलीगल एंक्रोचमेंट के खिलाफ मुहिम चलाई गई। जूनियर इंजीनियर संदीप गिल की अगुवाई में पुलिस बल कि मदद के साथ भाई परमानंद कॉलोनी के घरों के आगे बने हुए थड़े व सीढ़ियां तक तोड़ी गई।

स्थानीय लोगों ने गिल से अनुरोध किया कि कम से कम सीढ़ियां ना तोड़ी जाए जिससे बुजुर्गों को चढ़ने-उतरने में दिक्कत ना हो। किंतु एमसीडी के कर्मचारियों ने किसी की भी एक ना सुनी और अपनी मुहिम पूरी की। फरवरी 7 व फरवरी 8, दो दिन तक यह मुहिम चलेगी।

लोगों ने जब गिल से ऑर्डर की कॉपी मांगी तो कॉपी दिखाते हुए बताया गया कि कोर्ट के आर्डर है। ऑर्डर में साफ लिखा हुआ था कि किसी देव राज कपूर ने कंप्लेन दायर करी थी। किंतु जब आगे टटोला गया तो पता चला कि देवराज कपूर 'वेस्ट परमानंद कॉलोनी' के निवासी है और इन्होंने वेस्ट परमानंद कॉलोनी और आसपास मे चल रहे इलीगल एंक्रोचमेंट के खिलाफ कंप्लेंट डाली थी।

लोगों ने कहा कि वेस्ट परमानंद कॉलोनी में सबसे ज्यादा इलीगल एंक्रोचमेंट है। "वहां लोगों ने एक कमरे के बराबर अपने घर के आगे जगह घेर रखी है। कोई भी जा करके देख सकता है किंतु एमसीडी ने किसी दबाव में आकर कार्यवाही वहां न करके यहां करी। वेस्ट परमानंद कॉलोनी को बचाने के चक्कर में एमसीडी कर्मचारियों ने भाई परमानंद कॉलोनी को भेंट चढ़ा दिया। दो दिन कार्यवाही करके कोर्ट को दिखा दिया जाएगा कि उन्होंने कोर्ट की अवमानना नहीं की और अपना काम बखूबी किया। किंतु यह जांच का विषय होना चाहिए कि एमसीडी के कर्मचारी ने किस दबाव में आकर के बुलडोजर का रुख बदला है। फिर पता चलेगा कि संदीप हिरो है या जीरो।"

हमारे संवाददाता ने जब संदीप गिल से इस बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने साफ मना कर दिया।

बता दे कि लोगों में यह भी रोष है कि बुलडोजर जब चला तो कई मकानों में दरारे भी आई और बुलडोजर कि एक चोट ने जमीन के नीचे पानी की पाइप लाइन भी तोड़ डाली जिससे कई घरों में पानी घुस आया।

कुछ लोगों ने एरिया के काउंसलर सरदार इकबाल सिंह व एमएलए दिलीप पांडे तक को गुहार लगाई पर मानो सबने अपना मुंह फेर लिया हो।

अब देखने वाली बात होगी कि यह मुहिम क्या आगे भी जारी रहेगी? क्योंकि मुखर्जी नगर, वेस्ट परमानंद कॉलोनी, इंदिरा विकास कॉलोनी मे इलीगल एंक्रोचमेंट चरम सीमा पर है। मुखर्जी नगर मे तो चलने तक की जगह नहीं है। या फिर वहां किसी दबाव के कारण बुलडोजर को शांत कर दिया जाएगा?

बहराल राजनीति तो शुरू हो चुकी है देखना होगा आगे क्या होता है।

हम आपके लिए आगे भी खबरें लाते रहेंगे। अगर आपको कोइ खबर शेयर करनी हो तो हमें मेल करें [email protected]

    Manish Sisodia
16/01/2023

Manish Sisodia

11/11/2022

31/10/2022

चोरों के टारगेट पर भाई परमानंद काॅलोनी: 5 दिन में 7 पानी के मीटर ले उड़े चोर: पुलिस को किसी बड़े हादसे का इंतजार: थाना मुखर्जी नगर की चुप्पी पर सवाल!

नई दिल्ली: छठ पूजा के चलते चोरों के टारगेट पर है भाई परमानंद काॅलोनी। पांच दिन में सरकारी पानी के सात मीटरों की चोरी के मामले में मुखर्जी नगर थाने की पुलिस चुप्पी साधे है।
जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। भाजपा मुखर्जी नगर के मंत्री नवीन कुमार सिसोदिया ने आश्चर्य जताया कि फ्लेट नम्बर 48 के चारों मीटर चोर ले उड़े। इससे चार दिन पहले 58 नम्बर फ्लेट के तीन मीटर की चोरी की शिकायत पुलिस को मिली परंतु पुलिस हरकत में नहीं आई। इससे पहले कॉलोनी में खड़ी कारों से बैटरी की चोरी की वारदातें भी हुई।
इत्तिला मिलने पर भी पुलिस कोई पकड़-धकड़ नहीं कर पाई। प्रख्यात समाजसेवी वकील विवेक शर्मा, भारतीय जन परिषद के प्रधान हरीश असड़ी ने कहा कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्षों को स्वयं इलाके का दौरा करना चाहिए। इलाके के दागी अपराधियों के यहां भी दबिश की जरूरत है।
थानाध्यक्ष द्वारा खुद गश्त नहीं करने से अपराधी तत्वों के हौसले बुलंद है। जिन थानों के इलाकों में पुलिस की भूमिका संदिग्ध वहां से तुरंत तबादलों की मुहिम में तीव्रता लाना समय की मांग है। साथ ही सोशल मीडिया पर अपराध के खिलाफ जो प्रचार पुलिस कर रही है वह भी नाकाफी साबित हो रहा है।

10/10/2022

वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। Akhilesh Yadav

02/10/2022

नवयुवक रामलीला - भाई परमानंद कॉलोनी - में लंका दहन, रावण-अंगद संवाद व लक्ष्मण मूर्छा की लीला आज

नई दिल्ली:

भाई परमानंद कॉलोनी स्थित प्राचीन नवयुवक रामलीला के मंच पर सोमवार को रावण-अंगद संवाद और लक्ष्मण मूर्छा का मंचन देखने योग्य होगा। लीला के संचालकों ने बताया कि आज लंका दहन, रामा दल में हनुमान की वापसी, विभीषण शरणागति, राम सेतु बांध, रामेश्वरम की स्थापना, रावण-अंगद संवाद, लक्ष्मण मूर्छा व हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने की लीला का मनोहारी प्रदर्शन होगा। लीला का शुभारंभ राम ज्योति पूजन से होगा। साथ ही अयोजको ने बताया कि दशहरे की तैयारियां भी पूर्ण है।

हनुमान जयंती की भव्य तैयारियां: 'जय हनुमान' भजन लांच करेंगे ओलंपिक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया नई दिल्लीराम भक्त हनुमान ज...
16/04/2022

हनुमान जयंती की भव्य तैयारियां: 'जय हनुमान' भजन लांच करेंगे ओलंपिक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया

नई दिल्ली

राम भक्त हनुमान जयंती पर राजधानी में भव्य आयोजनों की तैयारी चल रही है। कोरोना काल में प्रतिबंधों के चलते जो उदासी आई थी उसमें सुधार के चलते कई स्थानों पर दो दिवसीय कार्यक्रम चल रहे हैं।

हालांकि मूल रूप से 16 अप्रैल शनिवार को विराट हनुमान चालीसा के पाठ होंगे। शोभायात्रा के आयोजनों के अलावा हनुमान आरती व मंदिरों के सर्व कल्याण अनुष्ठानों की भी धूम रहेगी। मुगलकालीन भगवान नरसिंह हनुमान महंत श्रवण कुमार मंदिर के महंत गौरव शर्मा ने बताया कि हनुमान जी की जयंती पर एक भजन लांच किया जाएगा।

'जय हनुमान' के भजन में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया के साथ गायक हंसराज रघुवंशी हनुमान जी का पाठ करेंगे। विशेष आरती के साथ भंडारा लगेगा। महामाई सेवा न्यास के प्रमुख रमेश बजाज के अनुसार मंदिरों में हनुमान चालीसा का जाप करके विश्व शांति तथा रूस-यूक्रेन में चल रही जंग की समाप्ति की कामना की जाएगी।

सनातन धर्म मंच के नवीन कुमार सिसोदिया ने बताया कि यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर मरघट वाले बाबा के पंडित वैभव शर्मा के सानिध्य में 2 दिन तक उत्सव में हजारों भक्त शामिल होंगे। मंदिर की प्रबंधक सावित्री देवी के अनुसार अनेक राजनेता दर्शनार्थ आएंगे।

झंडेवालान स्थित सिद्ध हनुमान 108 फीट के प्रधान महंत ओम प्रकाश गिरी के अनुसार क्रेन की मदद से 108 फुट की ऊंचाई पर आरती का आयोजन 16 अप्रैल को होगा। गौरी शंकर मंदिर के प्रबंधक सुभाष गोयल व आत्मप्रकाश कौशिक के अनुसार भव्य आयोजन की तैयारियां पूर्ण है।

उधर कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर सहित समूचे मंदिरों में छप्पन भोग व भव्य श्रृंगार से पवनसुत की सजावट चल रही है।

14/04/2022

Delhi School Student, Teacher Test Positive, Classmates Sent Home; Reports

शराब के ठेके के खिलाफ, डटे हुए हैं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हैदर अब्बास: 'राजनीति नहीं, गलत नीति' के खिलाफ संभाले हुए...
20/03/2022

शराब के ठेके के खिलाफ, डटे हुए हैं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हैदर अब्बास: 'राजनीति नहीं, गलत नीति' के खिलाफ संभाले हुए हैं मोर्चा

नई दिल्ली:
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भाई परमानंद कॉलोनी मे खुले शराब के ठेके खिलाफ अब ज्यादातर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने बयान बाजी बंद सी कर दी है। मानो सब कुछ ठीक हो गया हो।

यहां तक की शराब के ठेके के बिल्कुल सामने हुए एक धार्मिक समारोह में विधायक दिलीप पांडे आए तो सही पर अपना सम्मान कराया और बिना इधर-उधर देखें चल दिए। लोगों को उम्मीद थी कि शायद उस धार्मिक मंच से वे कोई ऐलान करेंगे पर मायूसी ही हाथ लगी।

ऐसे हालात में लोगों की उम्मीदें अब टूटने लगी है। पर एक शख्स है जो पहले ही दिन से बिना डरे, बिना रुके चट्टान की तरह मोर्चा संभाले बैठा है।

हम बात कर रहे हैं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हैदर अब्बास की। अब्बास अपने साथियों के साथ शराब के ठेके के सामने काफी दिनों से धरने पर बैठे हैं।

उनका कहना है कि कई बार उन्हें वरगलाने की कोशिश भी की गई लेकिन उन्होंने अपने इरादे मजबूत रखें।

लगातार चल रहे इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को स्थानिय निवासियों का साथ भले ही ना मिल रहा हो लेकिन इलाके में अब्बास द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा उनके पीठ पीछे भी की जा रही है।

लोगों का कहना है कि जब बाकी सभी दलों के नेतागण कहीं छुप के बैठ गए तब अब्बास और उनके साथी शराब के ठेके के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं।

बहुत से लोगों का कहना है कि अब्बास को जल्द ही इलाके के लोगों का साथ भी मिलना शुरू हो जाएगा। अब्बास और उनकी टीम बहुत ही सभ्य तरीके से प्रदर्शन कर रही है और उसमें साफ जाहिर होता है कि कोई भी वो राजनीति नहीं खेल रहे हैं।

एक ने तो यहां तक कह दिया कि अब्बास 'राजनीति नहीं, बल्कि सरकार की गलत नीति' के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

देखना होगा कि आने वाले दिनों में इसका लोगो और प्रशासन पर कितना असर पड़ता है। बहरहाल सबका मकसद शराब के ठेके को बंद कराने का ही है।

19/03/2022

*'23 मार्च तक, शराब का ठेका होगा बंद': वायदों के सहारे जी रहे भाई परमानंद कॉलोनी के निवासी*

नई दिल्ली:

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भाई परमानंद कॉलोनी में खुले शराब के ठेके के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है। इस बीच एक नई खबर सुनने को मिली है की विधायक दिलीप पांडे की तरफ से एक और वायदा लोगों को दिया गया है कि 23 मार्च तक शराब का ठेका बंद हो जाएगा।

हालांकि यह खबर विधायक की तरफ से नहीं आई है किंतु इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह दिलासा उनके आलाकमान की तरफ से आया है जो उन्होंने आगे लोगों को सरका दिया है।

बहरहाल देखने वाली बात होगी कि क्या यह वायदा भी पिछले वायदे की तरह धूमिल हो जाएगा या परवान चढ़ेगा।

बता दे कि जब लोगों से महीने के शुरुआत में 2 दिन में शराब का ठेका बंद कराने का वायदा किया गया था तब दिल्ली न्यूज़ डेली ने एक खबर प्रकाशित की थी के 'सरकारी फाइल धीरे-धीरे आगे सरकेगी' और वही हुआ अब आम आदमी पार्टी अब पंजाब के इलेक्शन, रिजल्ट, शपथ समारोह का बहाना मार कर तारीख पे तारीख दिए जा रही हैं।

एक और खबर सामने आई है के शुक्रवार को होली के दिन शराबियों ने ठेके के बाहर खूब हुड़दंग किया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बाद में पुलिस ने एक्शन में आकर कुछ शराबियों को जिप्सी में धकेला।

इन सब घटनाओं से भाई परमानंद कॉलोनी के निवासियों में भय बैठ गया है कि अगर इस शराब के ठेके को बंद नहीं कराया गया तो किसी दिन कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है।

13/03/2022

*'दिलीप पांडे मुर्दाबाद', 'निगम पार्षद मुर्दाबाद' के नारों से गूंजी उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की भाई परमानंद कॉलोनी*

नई दिल्ली:
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भाई परमानंद कॉलोनी मे चल रहे शराब के ठेके खिलाफ प्रदर्शन को अब लगभग 2 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। किंतु अभी तक लोगों की सुध लेने कोई नहीं आया है।

पिछले हफ्ते विधायक दिलीप पांडे ने वायदा किया था कि 2 दिन में इस शराब के ठेके को बंद करवा देंगे। लेकिन 2 से 4 और चार से 8 दिन हो गए पर विधायक जी का कोई अता पता नहीं है।

लोगों का कहना है कि उन्होंने विधायक से संपर्क साधने की कोशिश की किंतु दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आयी। यहां तक कि लोगों ने निगम पार्षद पूजा मदन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

लोगों का कहना है कि जिस तरह से प्रदर्शनकारियों को इलाके के नेता धिक्कार रहे हैं इस सौतेले बर्ताव को लोग नहीं भूलेंगे और आने वाले एमसीडी के चुनाव में बराबर जवाब देंगे।

लोगों का कहना है की अगर शराब का ठेका नेताओं के लिए इतना जरूरी हो गया है तो वह अपने घर पर भी ठेका खुलवा ले।

इस बीच कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता भी शराब के ठेके के सामने धरने पर बैठ गए हैं।

बहरहाल देखना होगा कि नेताओं के इस बर्ताव का असर आने वाले चुनाव में कैसा पड़ता है? लोगों की माने तो 'गुस्सा बढ़ता जा रहा है'।

*शराब के ठेके को मिली सुरक्षा, बाहर बैठी पुलिसकर्मियों की फौज: दूसरी तरफ इलाके में चोर काट रहे मौज*नई दिल्ली: उत्तर पश्च...
10/03/2022

*शराब के ठेके को मिली सुरक्षा, बाहर बैठी पुलिसकर्मियों की फौज: दूसरी तरफ इलाके में चोर काट रहे मौज*

नई दिल्ली:

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भाई परमानंद कॉलोनी मे खुले शराब के ठेके खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस की एक टीम भी ठेके के बाहर डट के बैठ गई है। पुलिस का कहना है कि कोई अप्रिय घटना ना हो इसीलिए सिक्योरिटी बढ़ाई गई है।

अपितु इलाके में रह रहे लोग सिर्फ इस शराब के ठेके से ही परेशान नहीं है उन्हें अब चोरों का बढ़ रहा आतंक भी सता रहा है।

हाल ही में एक स्थानीय निवासी ने यूट्यूब पर चोरों की एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे आसानी से एक चोर ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को चुराने की कोशिश की। हालांकि पहियों पर लगे लॉक की वजह से जोर कामयाब नहीं हो पाया।

लोगों ने बताया कि गाड़ियों के सामान की चोरी होना अब इलाके में आम बात हो गई है। देखना होगा कि थाना मुखर्जी नगर इस बढ़ रही परेशानी से लोगों को कैसे निजात दिलाता है। सूत्रों की माने तो पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

साथ ही बता दे कि भाई परमानंद कॉलोनी में खुले शराब के ठेके के खिलाफ अब लोगों ने अनशन पर बैठने की ठान ली है। विधायक दिलीप पांडे द्वारा किए गए वादे पर भी लोगों ने सवाल उठाने चालू कर दिए हैं।

लोगों का कहना है कि दिलीप पांडे ने उन्हें 2 या 3 दिन में इस ठेके के बंद कराने के का वायदा किया था। किंतु ऐसा लगता है पंजाब में आम आदमी पार्टी की मिल रही जीत के जश्न में विधायक दिलीप पांडे अपने ही इलाके भाई परमानंद कॉलोनी के लोगों का दर्द भुला बैठे हैं। देखना होगा कि आगे प्रशासन क्या कदम उठाती है।

दिल्ली में नगर निगम के चुनावों की तारीखों को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने बड़ी जानकारी दी है. नगर निकाय चुनाव इस साल 18 मई त...
09/03/2022

दिल्ली में नगर निगम के चुनावों की तारीखों को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने बड़ी जानकारी दी है. नगर निकाय चुनाव इस साल 18 मई तक होने हैं. उत्तरी और दक्षिण दिल्ली नगर निगमों (South And North Delhi MCD) में 104-104 वार्ड हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi MCD) में 64 वार्ड हैं.

नगर निगम की चुनाव की तारीखों को लेकर राज्य आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से जांच किया जाना बाकी है. हम अभी एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे. हमें कुछ और दिन लगेंगे. हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है.

*दिल्ली में आज घोषित होंगे नगर निगम चुनाव*
राज्य चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे करेगा प्रेस कांफ्रेंस। दिल्ली की तीन नगर निगम उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम में अप्रैल में होने हैं चुनाव।

*दिल्ली में आज घोषित होंगे नगर निगम चुनाव*राज्य चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे करेगा प्रेस कांफ्रेंस। दिल्ली की तीन नगर निगम उत...
09/03/2022

*दिल्ली में आज घोषित होंगे नगर निगम चुनाव*
राज्य चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे करेगा प्रेस कांफ्रेंस। दिल्ली की तीन नगर निगम उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम में अप्रैल में होने हैं चुनाव।

07/03/2022

*SHO हुए बेबस: खुला शराब का ठेका: लोग बोले 'आप' की उल्टी गिनती शुरू*

नई दिल्ली:

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भाई परमानंद कॉलोनी में खुले शराब के ठेके के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को पुलिस ने बलपूर्वक खत्म करवाया। मुखर्जी नगर थाने के एसएचओ ने पहले तो लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की, फिर उन्हें कार्रवाई की धमकी देकर शराब के ठेके के आगे प्रदर्शन करने से मना किया।

उन्होंने कहा कि शराब के ठेके के मालिक के पास सभी कागजी दस्तावेज पूरे हैं। लोगों में बढ़ता रोष देखकर एसएचओ ने साथी पुलिसकर्मियों की मदद से भीड़ को तितर-बितर किया। फिर शराब के ठेके के मालिक को दुकान खोलने के लिए आमंत्रित किया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 'अंधेर नगरी, चौपट राजा' के नारों के साथ लोगों ने दूर खड़े होकर शराब के ठेके को मिल रही तवज्जो को देख आने वाले चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी को चेतावनी भी दी।

लोगों का गुस्सा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी फूटा और उन्होंने कहा कि अब 'आप' की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

खबरें यह भी आ रही है कि विधायक दिलीप पांडे ने 3 दिन के अंदर इस ठेके को बंद कराने के लिए ज्ञापन दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भेज दिया है। देखना होगा कितनी जल्दी सरकारी फाइल आगे सरकती है।

बहराल शराब का ठेका खुला है। दारू बिकनी चालू है।

* छुटवयीए बुकि का लगा है पैसा? परमानंद कॉलोनी में शराब के ठेके के खिलाफ प्रदर्शन जारी। ठेके के मालिक ने बुलाए बाउंसर। पै...
06/03/2022

* छुटवयीए बुकि का लगा है पैसा? परमानंद कॉलोनी में शराब के ठेके के खिलाफ प्रदर्शन जारी। ठेके के मालिक ने बुलाए बाउंसर। पैसों के लिए आपस में ही लड़ पड़े।*

नई दिल्ली, मायरा शर्मा:

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भाई परमानंद कॉलोनी में खुले शराब के ठेके के खिलाफ आज भी लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। पिछले एक हफ्ते से चल रहे इस प्रदर्शन में लोगों ने पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाएं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से आए नेताओं ने यह वादा किया था कि यहां शराब का ठेका नहीं खुलेगा तो आज सुबह शराब का ठेका कैसे खुल गया?

आज रविवार की सुबह 15-20 बाउंसरों की मदद से शराब के ठेके का शटर खुलवाया गया। किंतु पैसे के लेनदेन के चक्कर में वह बाउंसर आपस में ही लड़ पड़े। बता दें कि अभी तक उस शराब के ठेके के मालिक का पता नहीं चल पाया है।

जैसे ही शराब के ठेके के खुलने की बात आग की तरह इलाके में फैली तभी आरडब्लूए सक्रिय हो गई और दुकान के बाहर धावा बोल दिया। भीड़ इकट्ठी होते देख सभी बाउंसर गायब हो गए। थोड़ी ही देर में पीसीआर भी वहां पहुंच गई। उन्होंने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की किंतु गुस्साए लोगों ने वही तंबू गाड़ के प्रदर्शन चालू कर दिया।

सुनने में आया है कि शराब के ठेके का मालिक कुछ देर के लिए दुकान के बाहर दूर से ही हालात का जायजा लेता रहा। साथ ही मोबाइल से कुछ वीडियो बनाई और दबे पाव निकल गया।

साथ ही लोगों का कहना है कि इलाके के किसी छुटवयीए बुकि का पैसा भी इस शराब के ठेके में लगा है।

देखने वाली बात होगी कि क्या इस शराब के ठेके को बंद कराया जा पाएगा या नहीं? अगर शराब का ठेका खूलने में कामयाब होता है तो आने वाले एमसीडी के इलेक्शन में राजनीतिक दलों और टिकट के लिए मारामारी कर रहे नेताओं को भारी नुकसान देखने को मिल सकता है।

लोगों का कहना है कि अभी तक इलाके के विधायक दिलीप पांडे ने एक बार भी लोगों से उनका हाल जानना जरूरी नहीं समझा है। बड़े नेताओं की आंखों पर पड़ी पट्टी कहीं छोटे नेताओं के गले की फांस ना बन जाए। लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।

27/02/2022

*भाई परमानंद कॉलोनी में खुला शराब का ठेका: लोगों ने जमकर किया विरोध*

नई दिल्ली, मायरा शर्मा:

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भाई परमानंद कॉलोनी मे आज लोगों ने इलाके में खुले एक शराब के ठेके के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि रिहायशी इलाके के बीचो-बीच खुल रहे इस ठेके से आमजन को बहुत परेशानी होगी। पुलिस और प्रशासन से उन्होंने गुहार लगाई कि इस शराब के ठेके को जल्द से जल्द बंद कराया जाए।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे को नीचा दिखाते हुए भी नजर आए। वे भूल गए की लोग किस मकसद से इकट्ठे हुए हैं।

बता दे कि आने वाले अप्रैल में एमसीडी के इलेक्शन है और सभी नेता जोरों शोरों से अपने आप को जनता का सेवक बताने में जुटे हुए हैं। इसी के चलते आज शराब के ठेके के खुलने के कारण हुए प्रदर्शन में नेताओं ने अपनी रोटियां सेकनी चाही।

बहराल उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वह किसी भी हाल में शराब का ठेका खुलने नहीं देंगे। इस बीच मुखर्जी नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने भी लोगों से संयम बरतने को कहा तथा हर तरह की मदद का आश्वासन दिया।

शराब के ठेके के कुछ ही दूरी में एक एमसीडी का स्कूल भी है। लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है। साथ ही यह ऐलान भी किया कि अगर इसका हल नहीं निकला गया तो वह सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करेंगे।

27/02/2022

*भाई परमानंद कॉलोनी में खुला शराब का ठेका: लोगों ने जमकर किया विरोध*
नई दिल्ली, मायरा शर्मा:
आज उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भाई परमानंद कॉलोनी के निवासियों ने इलाके में खुल रहे शराब के ठेके के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस के बंदोबस्त की मौजूदगी में लोगों ने प्रशासन एवं पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ते बढ़ते नजर आए। एक दूसरे को नीचा दिखाने के चक्कर में वे भूल गए की लोग किस मकसद से इकट्ठा हुए हैं। हालांकि सभी पार्टी के नेताओं ने वादा किया है के वे भाई परमानंद कॉलोनी मेन रोड पर शराब का ठेका खुलने नहीं देंगे। मुखर्जी नगर थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा भी काफी समझाने के बाद लोग अपने अपने घरों को चल दिए। बता दें की इस दुकान से थोड़ी ही दूर एमसीडी का एक स्कूल भी पड़ता है। निवासी अपने घरों के बिल्कुल करीब खुल रहे इस शराब के ठेके से चिंतित हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उचित कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही यह ऐलान भी किया है कि अगर शराब का ठेका बंद नहीं किया तो वह उस दुकान के आगे अनशन पर बैठेंगे।

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए अधिसूचना जारी होते ही अप्रैल माह में निगम चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। संभावना है कि...
26/01/2022

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए अधिसूचना जारी होते ही अप्रैल माह में निगम चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। संभावना है कि 10 मार्च के बाद चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं राजनीतिक दलों ने भी रोटेशन के आधार पर अपने उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। #2022

21/01/2022

Ab Dangal Hogo! Mumbai Indians

19/01/2022

*राम भक्त अशोक अग्रवाल एवं सुखवीर शरण अग्रवाल का देहावसान एक बड़ी क्षति।*

नई दिल्ली, दिनेश शर्मा:

प्रभु राम हनुमान के अनन्य भक्त श्री सुखवीर शरण अग्रवाल और अशोक अग्रवाल के निधन की खबर से समूची दिल्ली में शोक की लहर दौड़ गई। खेद का विषय है कि अशोक अग्रवाल का गत 17 जनवरी को देहावसान उसी दिन हुआ जब अशोक के पिता श्री सुखबीर शरण अग्रवाल की उठावनी थी।

दिल्ली की रामलीला में क्रांति लाने वाले राम भक्त अशोक अग्रवाल लवकुश लालकिला रामलीला के प्रधान होने के अलावा अनेक धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए दानवीर वृत्ति की शख्सियत थे। आश्चर्य इस बात का भी है कि जब अशोक अग्रवाल के पिता श्री सुखबीर शरण अग्रवाल की उठावनी चल रही थी उसी दिन अशोक अग्रवाल का भी स्वर्गारोहण हुआ।

लवकुश रामलीला में मुंबई के फिल्म स्टारों की भीड़ इकट्ठा करने तथा राजनेताओं को भी रामलीला के मंच पर किरदार बनाने के काम में दक्ष अशोक अग्रवाल ने रामलीला के मंचन पर एक पुस्तक भी लिखी थी। जिसको पढ़ने पर आभास होता है कि राम की लीला अद्भुत ही नहीं अपितु इसके साथ अनेक रहस्य भी जुड़े हुए हैं। इनका पूरा परिवार राम प्रचार की सेवा में जुड़ा रहता था।

इतना ही नहीं अयोध्या आंदोलन के दौरान रामलीला मंचो पर राम शिला पूजन का कार्य जब दिल्ली रामलीला महासंघ के प्रधान सुखबीर शरण अग्रवाल के सानिध्य में हुआ तब अशोक अग्रवाल ने भी यजमान बनकर शिला पूजन किया था। दिल्ली के बिल्डर व्यवसाई होने के साथ वह सामाजिक कार्यों में भी रुचि लेते रहे। उनके सुपुत्र अंकुश अग्रवाल तथा अभिषेक अग्रवाल व पत्नी शालिनी अग्रवाल सहित समूचे परिवार के लोग लीला मंचन कराने में रुचि लेते थे।

पिछले साल कोरोना काल के दौरान भी लव कुश रामलीला का मंचन करा के अशोक अग्रवाल ने एक नया इतिहास रचा था। रामलीला के सचिव अर्जुन कुमार, रमेश बजाज ,हरीश असडी़, भाई मेहरबान, सुभाष गोयल, सुमन गुप्ता, जत्थेदार अवतार सिंह, महेंद्र नागपाल सहित अनेक नेताओं ने इनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पिता पुत्र दोनों ही दानी वृत्ति और राम भक्त थे।

रामलीला के मंचन के लिए 11 महीने पहले ही रिहर्सल की शुरुआत कर देते थे। उनके निधन पर अनेक राजनेताओं ने भी चिंता जताई है।

Residents of Bhai Parmanand Colony protesting against an alleged illegal coaching institute in their area! People said t...
24/10/2021

Residents of Bhai Parmanand Colony protesting against an alleged illegal coaching institute in their area! People said the owner of threatened them and ignored their pleas! Arvind Kejriwal Manoj Tiwari 'Mridul' Aam Aadmi Party Bharatiya Janata Party (BJP) DCP North-West Delhi

29/08/2021

National Sports Day, Kho Kho Federation of India (KKFI) president Sudhanshu Mittal on Sunday inaugurated an official Kho Kh...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Delhi News Daily posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Delhi News Daily:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share