Somil Jain Lalitpur

  • Home
  • Somil Jain Lalitpur

Somil Jain Lalitpur आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ससं?

*👩🏽 श्रंगार और कला 👩🏼‍🦰*https://youtu.be/IFhZSdjj0vA*🔝🔰आज का मुख्य विषय🔰🔝*_१. इन कामों से दूर रखे 10 से 20 वर्ष तक_ _२. ...
12/01/2022

*👩🏽 श्रंगार और कला 👩🏼‍🦰*
https://youtu.be/IFhZSdjj0vA

*🔝🔰आज का मुख्य विषय🔰🔝*
_१. इन कामों से दूर रखे 10 से 20 वर्ष तक_
_२. श्रंगारके बारे में बेटी की क्या समझाएं_

*⚜️किशोरावस्था के संस्कार प्लेलिस्ट*
https://youtube.com/playlist?list=PLWADR0R0UnJ1Yp1nwPHB0T5a4dOjLUvEs

*🙏🏽सभी माता पिता अवश्य सुने 🙏🏽*

*🔅 सौमिल जैन, ललितपुर*
9793633522
💲®️

आज के युग में माता पिता को अपनी संतान से चर्चा करने का भी समय नहीं मिलता है और कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जो अपनी संतान...

🛕   बड़े बाबा की ओर...                                मंगल विहारपूज्य आचार्य भगवन के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री पायसागर ज...
29/10/2021

🛕
बड़े बाबा की ओर...
मंगल विहार
पूज्य आचार्य भगवन के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री पायसागर जी महराज, मुनिश्री सम्यक सागर जी महाराज का विहार बीदरे, कनार्टक से कुंडलपुर मप्र की ओर होने जा रहा है,अभी 25 घर की जैन समाज में, बीदरे में अच्छे से सानंद चातुर्मास हुआ...!!
🅰️®️

 #चातुर्मास समापन की बेला निकट....!!मांगलिक कार्यक्रमों की अग्रिम तैयारियां शुरू■देखते ही देखते चातुर्मास के लगभग 3 माह ...
17/10/2021

#चातुर्मास समापन की बेला निकट....!!
मांगलिक कार्यक्रमों की अग्रिम तैयारियां शुरू

देखते ही देखते चातुर्मास के लगभग 3 माह निकल गए और अब अंतिम माह चल रहा है। ऐसे में परम् पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियाँ भी जोर पकड़ने लगी हैं। लग रहा है कि चातुर्मास निष्ठापन होते ही पिच्छी परिवर्तन और इसके बाद हो सकता है मंगल विहार।

शहपुरा भिटौनी में 10 से 16 नवम्बर तक होने बाले हैं पंचकल्याणक महोत्सव। आयोजन की तैयारियाँ भी जोर पकड़ने लगी हैं सभी को इन्तज़ार है संत शिरोमणि आचार्य भगवन के ससंघ आगमन का। हर क्षण इंतज़ार है भक्तों को अपने भगवन के आने का।

सिद्धक्षेत्र श्री कुण्डलपुर, युद्ध स्तर पर गति लेता हुआ निर्माण कार्य। बड़े बाबा का विशाल जिन मन्दिर अब अपने मुख्य स्वरूप में आता हुआ दिखाई देने लगा है रही सही कसर आगामी 3 माह में पूर्णता को प्राप्त करेगी। सूत्रों के अनुसार आगामी फरवरी माह में यहाँ ऐतिहासिक भव्य पंचकल्याणक महोत्सव सम्पन्न होंगे। लगता है इस महोत्सव में पूज्यवर का लगभग सम्पूर्ण संघ उपस्थित रहेगा अपने बड़े बाबा-छोटे बाबा की चरण सन्निधि में। प्रबन्धकारिणी समिति कुण्डलपुर द्वारा विगत दिनों मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्रदान किया गया, आखिर छोटे बाबा के परम भक्त जो हैं।

शहपुरा और कुण्डलपुर के बीच, नवम्बर से फरवरी के बीच और क्या-क्या मांगलिक अनुष्ठान होंगे इसके लिए कीजिये थोड़ा इंतज़ार ।

#चतुर्मास_मंगल_कलश_निष्ठापन_समारोह
#पूर्णायु #कलश #आदिनाथ #बड़े_बाबा #आचार्यगुरुवर❤️📿 #आचार्य_भगवन

तमिल जैन कम्यूनिटी के लिए खुशी के पल #तमिल_जैन   डॉ. डी. भरत चक्रवर्ती मद्रास हाईकोर्ट तमिलनाडु के जज के रुप में नियुक्त...
15/10/2021

तमिल जैन कम्यूनिटी के लिए खुशी के पल
#तमिल_जैन
डॉ. डी. भरत चक्रवर्ती मद्रास हाईकोर्ट तमिलनाडु के जज के रुप में नियुक्त हुए है,आप तमिल जैन समणार समाज से है, तमिलनाडु में मूलनिवासी दिगम्बर जैनों की एक छोटी आबादी है जो 1 लाख से कम है।

आचार्य विद्यासागर महराज के सपनों का भारत को रंगोली में पेश करने का छोटा सा प्रयासपूणायुमूकमाटीचल चरखा हथकरघामातृभाषापशु ...
27/09/2021

आचार्य विद्यासागर महराज के सपनों का भारत को रंगोली में पेश करने का छोटा सा प्रयास
पूणायु
मूकमाटी
चल चरखा हथकरघा
मातृभाषा
पशु धन बचाओ
भारत बोलो
प्रतिभा स्थली
#आचार्य_श्री  #आचार्यश्री_विद्यासागर_महाराज  #रंगोली  #भारतीय  #भारत_बने_भारत  #भारत
#विद्यासागरजी   

  ने प्रधानमंत्री   की यात्रा के दौरान 157 प्राचीन कलाकृतियां भारत को सौंपी। PMO ने एक बयान में कहा कि इनमें से अधिकतर क...
26/09/2021

 ने प्रधानमंत्री   की यात्रा के दौरान 157 प्राचीन कलाकृतियां भारत को सौंपी। PMO ने एक बयान में कहा कि इनमें से अधिकतर कलाकृतियां व वस्तुएं 11वीं से 14वीं शताब्दी के बीच की हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की प्राचीन कलाकृतियां वापस लौटाने के लिए अमेरिका का आभार व्यक्त किया

न्यूयॉर्क से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना और साथ में हैं 9 जैन मूर्तियां, एक 5,000 से 7,000 वर्ष प्राचीन

 #कद भले ही छोटा हो, मगर काम बहुत बड़ा है.आज आरिफ खान ने आचार्य श्री विद्यासागर जी के समक्ष  #आजीवन शाकाहार का नियम लिया...
24/09/2021

#कद भले ही छोटा हो, मगर काम बहुत बड़ा है.आज आरिफ खान ने आचार्य श्री विद्यासागर जी के समक्ष #आजीवन शाकाहार का नियम लिया🙏🙏😇😇

22/09/2021
गुजरात के जैन मुख्यमंत्री ने भेंट की देश के चार प्रमुख प्रधानों को तीर्थंकर प्रतिमा भेंट #गुजरात_जैन   गुजरात राज्य के म...
20/09/2021

गुजरात के जैन मुख्यमंत्री ने भेंट की देश के चार प्रमुख प्रधानों को तीर्थंकर प्रतिमा भेंट
#गुजरात_जैन
गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जो कि जैन समाज से है आज उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जैन साहित्य भेंट किया।
#प्रधानमंत्री #नरेन्द्रमोदी, #गृहमंत्री #अमित‌शाह व #रक्षामंत्री #राजनाथसिंह को आपने विदेह क्षेत्र में विहरमान तीर्थंकर #सीमंधरस्वामी की प्रतिमा भेंट की,शायद यह पहले ऐसे जैन नेता हैं जिनने इतना उत्तम कार्य किया।ज्ञात हो कि भूपेंद्र पटेल जैन पटेल समाज से है,और जैन धर्म के दादा भगवान सम्प्रदाय के धर्मनिष्ठ श्रावक है। पिछले कुछ दशकों में पटेल समाज के लाखों लोग गुजरात में जैन-धर्म स्वीकार कर चुके हैं।

राष्ट्र संत से मिला राष्ट्र का संकल्प गृह मंत्री श्री  जी ने जबलपुर में दयोदय तीर्थ जाकर आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी म...
18/09/2021

राष्ट्र संत से मिला राष्ट्र का संकल्प

गृह मंत्री श्री जी ने जबलपुर में दयोदय तीर्थ जाकर आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया।

हिंदी में बोलिये,हिंदी में लिखिए,अंग्रेजी को साइड में रखिये,भारत से है हमारी पहचान,इंडिया कभी लेना न नामयही है संत शिरोम...
14/09/2021

हिंदी में बोलिये,

हिंदी में लिखिए,

अंग्रेजी को साइड में रखिये,

भारत से है हमारी पहचान,

इंडिया कभी लेना न नाम

यही है संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्या सागर जी महाराज की हिंदी दिवस पर भावना

संत शिरोमणी आचार्य गुरुवर श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज यांच्या दर्शनासाठी दर्शनासाठी स्वाभिमानी शेतकरी संघटनेचे संस्थाप...
13/09/2021

संत शिरोमणी आचार्य गुरुवर श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज यांच्या दर्शनासाठी दर्शनासाठी स्वाभिमानी शेतकरी संघटनेचे संस्थापक खासदार राजू शेट्टी साहेब जबलपूर( मध्य प्रदेश) येथे दाखल

भारत देश के एकमात्र जैन व्यक्ति जिनकी अपनी स्वयं की राष्ट्रीय पार्टी है यह दो बार सांसद भी रह चुके है

संत शिरोमणी आचार्य गुरुवर श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज यांच्या दर्शनासाठी दर्शनासाठी स्वाभिमानी शेतकरी संघटनेचे संस्थाप...
13/09/2021

संत शिरोमणी आचार्य गुरुवर श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज यांच्या दर्शनासाठी दर्शनासाठी स्वाभिमानी शेतकरी संघटनेचे संस्थापक खासदार राजू शेट्टी साहेब जबलपूर( मध्य प्रदेश) येथे दाखल

भारत देश के एकमात्र जैन व्यक्ति जिनकी अपनी स्वयं की राष्ट्रीय पार्टी है

इस बार यह सिर्फ 85 हजार वोट से हर गए थे इस से पहले दो बार सांसद रहे हैं

 #यहां_जिनमंदिर_नहीं_है_फिर_भी_यह_वीतरागी_प्रभु_के_प्रति_आस्था_यह_हैं_वीतरागता_से_जुड़ाव #सच्ची_श्रद्धा_यही_है_सम्यग्दर्...
12/09/2021

#यहां_जिनमंदिर_नहीं_है_फिर_भी_यह_वीतरागी_प्रभु_के_प्रति_आस्था_यह_हैं_वीतरागता_से_जुड़ाव
#सच्ची_श्रद्धा_यही_है_सम्यग्दर्शन_का_मार्ग

यह हैं वीतरागता से जुड़ाव-सच्ची श्रद्धा – यही है सम्यग्दर्शन का मार्ग

यह पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले का हांडिभाड़ा गांव है,गांव में जिनालय नहीं है,पर संस्कार मौजूद हैं,आज भी गांव वासी दशलक्षण पर्व मनाते हैं,मंदिर ना सही स्कूल में ही मना ले।

यह सराक है,वहीं सराक जिनके पूर्वजों ने पारसनाथ स्वामी और महावीर स्वामी को विहार कराया था,भगवान के संयम काल में उन्हें आहार दिया था,और गगनचुंबी जिनालय बनवाए थे,यह दिगंबरत्व की शान है,मौर्य काल से लगातार 2000 सालों तक हुई धार्मिक उथल-पुथल के बावजूद इनने धर्म को अपने में जीवित रखा है।

आइए इनका हाथ थामें, इन्हें सम्यग्दर्शन का सच्चा मार्ग बताए,सराक क्षेत्र में शिविर लगाए,अगर स्वयं तन से सहयोग नहीं दे सकते तो मन से दे,धन से दे,सराको के गांवों में जिनमंदिर बनाए,इनकी संस्कृति को जयवंत करें तभी वीतराग संस्कृति जयवंत होगी,यह सराक हमारे जैन-धर्म रूपी विशाल वृक्ष की जड़ है आइए जड़ की सींचे ताकि जैन-धर्म रुपी वृक्ष की पावन छाया, मीठे फल,फूल हमे प्राप्त हो।

एक और विशेष

हम इनसे प्रेरणा ले कि इनके यहां जिनमंदिर नहीं है फिर भी यह वीतरागी प्रभु के प्रति आस्था रखते हैं फोटो रखकर पूर्ण शुद्ध वस्त्रों में पूजा कर रहे हैं,और हमारे मंदिर है फिर भी हम जिनदर्शन-पूजन-वंदन से वंचित हैं।

 #इंदौर के ये  #डॉक्टर हैं नवनीत जैन जी, जैसे ही आप उनके चेंबर में घुसेंगे तो आपको एक तख्ती दिखाई देगी। जिस पर लिखा है-क...
12/09/2021

#इंदौर के ये #डॉक्टर हैं नवनीत जैन जी, जैसे ही आप उनके चेंबर में घुसेंगे तो आपको एक तख्ती दिखाई देगी। जिस पर लिखा है-कृपया #सैनिक भाई और उनके परिवार वाले #फीस न दें, क्योंकि आप अपनी फीस #बॉर्डर पर ही दे चुके हैं।

पढ़कर उत्सुकता जगती है और फिर वजह सुनने के बाद सम्मान। यह हैं इंदौर शहर के कान, नाक, गला #विशेषज्ञ डॉ. नवनीत जैन। सैनिकों के त्याग और बलिदान को सम्मान देने के लिए आज से चार साल पहले उन्होंने यह पहल की। इसमें वे सैनिकों और उनके परिजन का #इलाज मुफ्त करते हैं। यहां तक की ऑपरेशन का भी पैसा नहीं लेते।

सिर्फ उन्हें अपने साथ सैनिक होने का पहचान-पत्र लाना होता है। डॉ. जैन ने बताया कि बचपन से जब वे सुनते थे कि #सैनिक बॉर्डर पर देशभक्ति के भाव से डटे रहते हैं तो मन में उनके लिए एक अलग सम्मान की भावना जाग उठती थी।

बड़े होने पर मैंने आर्मी ज्वाइन करने का मन बनाया, लेकिन माता-पिता के आग्रह की वजह से नहीं जा पाया। डॉक्टर तो बन गया, लेकिन मन में हमेशा एक कसक रह गई कि बॉर्डर पर जाकर कुछ नहीं कर सका। उसी कसक को दूर करने और दिल से नमन करने और संतुष्टि के लिए मैंने यह पहल की।

हर दिन #गरीबों को बांटते हैं चप्पल :
यही नहीं, डॉ. जैन की कार में हमेशा 25 से 30 अलग-अलग साइज की नई चप्पलें रहती हैं उन्हें जो भी रास्ते में या #क्लीनिक में बिना चप्पल के दिखता है वो उसे उतरकर चप्पल पहनवाते हैं। 10 सालों से डॉ. जैन यह कर रहे हैं।

एक शानदार मिसाल पेश की है जैन डॉक्टर भाई ने

*🏳️‍🌈गुरुवाणी🏳️‍🌈**11 दिसंबर 2023 पूर्णायु  परिसर,**आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के उत्तम मार्दव  धर्म पर प्रवचन**...
11/09/2021

*🏳️‍🌈गुरुवाणी🏳️‍🌈*

*11 दिसंबर 2023 पूर्णायु परिसर,*

*आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के उत्तम मार्दव धर्म पर प्रवचन*

*जो भारत को भूल गया वो भगवान को भूल गया आचार्य विद्यासागर महाराज*

आज के समय मां-बाप अपना सब कुछ त्याग कर , सारी संपत्ति लगाकर और लोन लेकर बच्चों को विदेश भेज रहे हैं जो शिक्षा भारत में मिलती है वह कहीं नहीं मिलती, विदेश जाकर बच्चे मां- पिता और अपनी धरती मां से वंचित रह जाते हैं, सिर्फ बैंक में पैसा आता है उससे क्या होगा?
घर से गए, तन से गए, मन से गए, और वतन से भी चले गए अब क्या हाथ आया ???
बच्चों को भारतीय संस्कृति और देश प्रेम की शिक्षा देनी चाहिए , यदि सिर्फ धन की ओर देखते हैं तो देखो क्या-क्या हो रहा है दुनिया मे , राष्ट्र के विकास का धन विस्फोटक पदार्थों में लग रहा है , अभी पता चला कि कहीं छः लाख करोड़ का विस्फोटक - हथियार छोड़ आए , सारा धन और ध्यान विस्फोटक पदार्थों को एकत्र करने में खर्च हो रहा है , आप से दुनिया डरेगी तो आपको भी दुनिया डराएगी, यदि दुनिया डरने - डराने का ही घर बन गया तो विश्व में शांति कहां से लाओगे ?
आचार्य श्री जी कहते हैं कि जिनवाणी की कृपा से ही लोगों में शांति आ सकती है , यही मूल मंत्र है प्रलय आने के पूर्व अपनी लय, अपनी चाल और अपनी ध्वनि को बदलो। चालाकी से बचें तभी सभी का कल्याण हो सकता है , हम कठोर ना बने बल्कि मानव धर्म से अपना श्रृंगार करें, इससे मान और कषाय खंडित होगा और हम मानव धर्म के मार्ग पर चलने लगेंगे,
हम भीड़ की देखा देखी करते हैं , जो दूसरे कर रहे हैं वही हम करने की सोचते हैं तात्पर्य है कि दुनिया करती है तो मुझे भी करना है , दुनिया में सभी नरक से बचना चाहते हैं परंतु नरक राह पर चल पड़ते हैं । हमें पाप से कोई डर नहीं है इस प्रकार सोचने वाला व्यक्ति कठिनाई से भी भवसागर में पार नहीं पा सकता।
मैं उस ज्ञान को नमस्कार करता हूं जो आत्मा के गुण का परिचय करा देते हैं , जो ज्ञान हमें पंचेेंद्रीय से छुटकारा दिला दे वहीं सर्वश्रेष्ठ है।
आचार्य श्री कहते हैं, भीतर माल गोदाम में सड़ रहा है लेकिन बाजार में भाव बढ़ रहा है इसीलिए नहीं बेचा जाएगा, यह विचार भी नरक के द्वार तक पहुंचा देते हैं , नर्क का द्वार कभी समाप्त होने वाला नहीं है। ऋषियों ने लिखा है, हम अपरिग्रह की ओर बढ़े तभी हमें मुक्ति मिल सकती है वह भी यदि बोझ हो जाए और बोझ कम हो रहा है तो सांस लेने के लिए रास्ता खुल रहा है यही मुक्ति और सुख का ठिकाना है , यही सम्यक ज्ञान है बाकी सब मिथ्या है ।

Read more comment....

 #उत्तम_मार्दव धर्म दिवस पर वात्सल्य  #मिलन ● मुनिमन हम उज्जवल नीर,प्रासुक गंध भरा ● शाश्वत तीर्थ  #सम्मेद_शिखरजी में आज...
11/09/2021

#उत्तम_मार्दव धर्म दिवस पर वात्सल्य #मिलन ● मुनिमन हम उज्जवल नीर,प्रासुक गंध भरा ● शाश्वत तीर्थ #सम्मेद_शिखरजी में आज प.पू. आचार्य श्री #विशुद्धसागर मुनि महाराज ससंघ का वात्सल्य मिलन प.पू. #प्रमाणसागर मुनि महाराज ससंघ से हुआ।
दिगंबर जिनशासन जयवंत हो
वर्धतां जिनशासनम्

#आचार्यश्री े_दर्शन #आचार्यश्रीविद्यासागरजी❤️ #इंडिया_नहीं_भारत_बोलें🔥 #जैन

परसों 12 सितम्बर दिन रविवार तीर्थंकर सुपार्श्वनाथजी का है गर्भ कल्याणक, वाराणसी में भदैनी घाट पर हुआ था |आज के ही दिन रा...
10/09/2021

परसों 12 सितम्बर दिन रविवार तीर्थंकर सुपार्श्वनाथजी का है गर्भ कल्याणक, वाराणसी में भदैनी घाट पर हुआ था |

आज के ही दिन रात्रि के पिछले प्रहर व विशाखा नक्षत्र में मातारानी पृथ्वीसेना के गर्भ में अवतीर्ण हुए थे |

📯📯८ सितम्बर २०२१                 🎥मंगल प्रवचन🎙️संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज के मंगल प्रवचन 👇🏽👇🏽https...
08/09/2021

📯📯८ सितम्बर २०२१
🎥मंगल प्रवचन🎙️
संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज के मंगल प्रवचन 👇🏽👇🏽
https://youtu.be/mUuOPl-IRc8

विशेष- अद्भुत वीडियो से वंचित न रहने के लिए हमारे चैनल कों सब्सक्राइब कीजिये व निरंतर अपडेट के लिए घंटी के निशान को दबाना न भूलें।

🍁 हमारा प्रयास- जन जन तक गुरु वाणी को पहुचाना और सभी को गुरुवाणी से लाभान्वित करना 🍁Join this channel to get access to perks:https://www.youtube.com/channe...

आचार्य भगवन के बाद मिला       🙏🏼🙏🏼      प्रथम निर्यापक श्री का शुभाशीषअतिशय क्षेत्र बंधा जी तीर्थ (टीकमगढ़) में होने जा र...
06/09/2021

आचार्य भगवन के बाद मिला
🙏🏼🙏🏼
प्रथम निर्यापक श्री का शुभाशीष

अतिशय क्षेत्र बंधा जी तीर्थ (टीकमगढ़) में होने जा रहा है, पर्युषण महापर्व में 170 मण्डलीय समोशरण विधान एवं श्रावक संस्कार शिविर

भाग्योदय (सागर)-: भाग्योदय परिसर सागर में आचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज के मंगल आर्शीवाद से विश्व के पहले चतुर्मुखी सर्वतोभद्र जिनालय का कार्य प्रगति पर चल रहा हैं..!! यहां पूज्य प्रथम निर्यापक जयेष्ठ श्रेष्ठ मुनिश्री समय सागर जी मुनिराज ससंघ 13 पिच्छी विराजमान हैं..!! आज पूज्य निर्यापक श्री के समक्ष बंधा जी तीर्थ पर चातुर्मासरत मुनिश्री विमलसागर जी पंचऋषिराज के सानिध्य में होने वाले ,विश्व में पहली बार 170 समोशरण मंडलीय विधान एवं श्रावक संस्कार शिविर का भव्य आयोजन 10 सितम्बर से 20 सितम्बर तक हो रहा है, जिसके सफल आयोजन हेतु मंगल शुभाशीष के लिए बंधा जी तीर्थ पर बनने वाले विश्व के पहले निर्माणाधीन *रजत जिनालय* की निर्माण कमेटी से सह- संयोजक अक्षय रसिया एवं विधान के द्रव्य दानदातार सुरेंद्र जी, मनीष जी कर्रापुर परिवार ने भाग्योदय पहुँचकर पूज्य निर्यापक श्री एवं मुनि संघ का आयोजन के सफल हेतु शुभाशीष लिया..!! इस मौके पर आनंद जी स्टील, मुकेश जी ढाना, राजेश पिडरुआ, संजय जी टड़ा, राकेश जी निश्चय , प्रशांत सानोधा, अंकुश बहेरिया आदि उपस्थित रहें..!!

शिक्षक दिवस पर गुरु आशीष लेने पुर्णायु चिकित्सालय,दयोदय तीर्थ  #जबलपुर पहुँचे माननीय  #मुख्यमंत्री महान राष्ट्रसंत #आचार...
05/09/2021

शिक्षक दिवस पर गुरु आशीष लेने पुर्णायु चिकित्सालय,दयोदय तीर्थ #जबलपुर पहुँचे माननीय #मुख्यमंत्री महान राष्ट्रसंत
#आचार्य प्रवर श्री १०८ #विद्यासागर जी महाराज का मिला आशीष
#आचार्यश्रीविद्यासागरजी❤️

📯📯 ५-९-२०२१*🏮 मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह आज 5 सितंबर को आएंगे जबलपुर: संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महा...
05/09/2021

📯📯 ५-९-२०२१
*🏮 मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह आज 5 सितंबर को आएंगे जबलपुर: संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज से लेंगे आशीर्वाद, तिलवारा*

*🏮 दयोदय गौशाला तिलवारा घाट में निर्माणाधीन आयुर्वेद अस्पताल पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ को लेकर कर सकते हैं चर्चा*

_कल दोपहर के समय जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने भी आशीष प्राप्त किया था_
https://youtu.be/OMPtVpzU6aY

_📜📜 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार 5 सितंबर को जबलपुर आगमन हो रहा है। वे शाम पांच बजे के लगीग जबलपुर में पहुंचेगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के साथ रात्रि विश्राम भी जबलपुर में करेंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस तैयारियों में जुट गया है।_

_जिला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम शाम पांच बजे भोपाल से विशेष फ्लाइट से जबलपुर आएंगे। सूत्रों की मानें तो सीएम तिलवारा स्थित दयोदय में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से आशीर्वाद लेंगे। इसके अलावा वे स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। सीएम रात्रि विश्राम कर रहे हैं। इसे देखते हुए सर्किट हाउस की सुरक्षा सख्त रहेगी। सीएम ग्वारीघाट भी जा सकते हैं।_

*🔅 सौमिल जैन, ललितपुर*
9793633522
💲®️

#मध्यप्रदेश #जबलपुर

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Somil Jain Lalitpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Somil Jain Lalitpur:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share