चिराना अपडेट न्युज

  • Home
  • चिराना अपडेट न्युज

चिराना अपडेट न्युज चिराना तथा आसपास के क्षेत्र की ताजा तरीन खबरें

07/05/2024
तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की हुई शुरुआत, 151 निशान शोभा ध्वज यात्रा गढ़ बालाजी के लिए हुई रवाना लोगों ने पुष...
21/04/2024

तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की हुई शुरुआत, 151 निशान शोभा ध्वज यात्रा गढ़ बालाजी के लिए हुई रवाना लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत , मुख्य आकर्षण महाबली हनुमान रहे
खबर:-- संजय बारी चिराना
गढ़ बालाजी धाम सेवा समिति चिराना की ओर से 20 वां हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। रविवार को प्रातः गणेश मंदिर से विशाल निशान ध्वज पदयात्रा शुरू होकर गांव के मुख्य मुख्य मार्ग से होते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते पहाड़ी पर स्थित गढ़ बालाजी धाम पहुंची। रास्ते में जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पद यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा जगह-जगह जलपान करवाया गया। प्रेम मूर्ति हेमंत दास महाराज राम दरबार आश्रम चिराणा ,महंत दयाल दास महाराज नरसिंह मंदिर सीकर, श्री श्री 1008 अश्वनी दास महाराज पीठाधीश्वर लोहार्गल आदि के सानिध्य में सैकड़ो महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 अप्रैल रविवार को विशाल ध्वज शोभायात्रा ,22 अप्रैल सोमवार को शाम 4:15 बजे से सर्वजन कल्याण हेतु महायज्ञ, 23 अप्रैल मंगलवार को शाम सुबह 7:15 बजे श्रृंगार दर्शन एवं महाआरती, 8:15 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ तथा रात्रि 9:00 बजे से विशाल भजन संध्या झांकी दर्शन एवं लघु नाटक के कार्यक्रम होंगे ।नीलकंठ महादेव सिरसा के नेतृत्व में झांकी प्रदर्शन तथा आशीष डीडवानिया चूरू के नेतृत्व में भजन कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे।
विशाल निशान शोभा पदयात्रा में शिव कुमार चौमाल , दिलीप सिंह राठौड़ ,लोकेश शर्मा, जितेश अग्रवाल, राजेश सोनी, बाबूलाल सैनी, सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, शक्ति सिंह, भगवान सिंह शेखावत पवन शर्मा भंवरलाल चेजरा ,पूरणमल सैनी, नरेश जोशी ,श्याम सुंदर जांगिड़, बंटी पारीक ,संतोष भैरूका, ख्यालीराम सैनी , प्रमोद शर्मा,भवानी सिंह, अनिल अग्रवाल, मनस्वी शर्मा, लकी शर्मा गौरव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल ,सुरेंद्र जांगिड़, मुकेश जांगिड़, रवि सेन सहित सैकड़ो ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहे।

22/03/2024
चिराना  के जंगल में लगी आग पर पाया काबूचिरानाचिराना में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने राजपूत मोक्ष धाम के पास आम...
21/03/2024

चिराना के जंगल में लगी आग पर पाया काबू
चिराना
चिराना में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने राजपूत मोक्ष धाम के पास आमो के बाग के चारों ओर बाड़ व बिलायती कीकरों में दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। प्रधानाध्यापिका सुरभि गुप्ता की सूचना पर ग्राम विकास अधिकारी विकास लांबा, कनिष्ठ लिपिक जनार्दन सिंह, पटवारी राजेश मौके पर पहुंचे। जिन्होंने तत्काल उदयपुरवाटी से दमकल को बुलाया तथा दमकल, पानी के टैंकर व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। जिसमें विलायती कीकर व बाड़ जलकर नष्ट हो गई जबकि आमों को पेड़ को बचा लिया गया।

*दो दिवसीय चतुर्थ श्री श्याम स कीर्तन महोत्सव चिराना के कार्यक्रम की झलकियां*चिराना श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति चिर...
17/03/2024

*दो दिवसीय चतुर्थ श्री श्याम स कीर्तन महोत्सव चिराना के कार्यक्रम की झलकियां*
चिराना
श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति चिराना के तत्वावधान में दो दिवसीय चतुर्थ श्री श्याम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 15 मार्च को गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर स्थित श्री श्याम मंदिर तक विशाल निशान यात्रा संपन्न की गई। जिसमें सैकड़ो महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। इसी के तहत दिनांक 16 मार्च को गणपत राय जी की हवेली पोस्ट ऑफिस के पीछे सकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छप्पन भोग ,पुष्प वर्षा, इत्र वर्ष व संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सकीर्तन कार्यक्रम में गायकर राज निकुंज कानपुर, उर्वशी शर्मा दिल्ली ,कृष्णा अग्निहोत्री दिल्ली ,तुषार शर्मा हिसार, हर्षित वैष्णव गाजियाबाद, ने शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां दी। बाबा श्याम के दरबार का श्रृंगार रोहित अग्रवाल ने किया तथा पूजा अर्चना व हवन कार्यक्रम आचार्य रवि पारीक ने किया। कार्यक्रम के दौरान महाराज श्री मानवेंद्र सिंह चौहान निज मंदिर पुजारी सेवक परिवार खाटू श्याम जी सीकर, प्रेम मूर्ति हेमंत दास महाराज श्री राम दरबार आश्रम चिराना, महंत श्री दयाल दास महाराज नरसिंह जी मंदिर बगीची सीकर, श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अश्विनी दास जी महाराज वेंकटेश पीठ लोहार्गल धाम, के पावन सानिध्य में रहा। इस मौके पर कपिल शर्मा, अनिल अग्रवाल, भवानी सिंह शेखावत ,सरपंच उम्मीदवार बाबूलाल सैनी ,संजय बारी, महेंद्र जांगिड़, विनोद अग्रवाल ,नरेश शर्मा ,बंटी जांगिड़ जितेंद्र सेन, श्याम सुंदर जांगिड़, शिवकुमार चौमाल, सच्चिदानंद चौमाल, आर्यन जांगिड़ सहित हजारों महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

08/10/2022

*जन सुचना*

*चिराना पंचायत में 33वा दिव्यांग शिविर लगाकर सरकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचा कर हर नागरिक को लाभान्वित किया जाएगा*

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा 33 वां दिव्यांग शिविर का आयोजन रविवार को होगा

*शिविर में होने वाले कार्य सरकारी दर पर किए जाएंगे*

स्थान :- *पंचायत भवन आईटी केंद्र ग्राम पंचायत चिराना*

समय:-
9अक्टूबर रविवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक

*शिविर के मुख्य अतिथि सरपंच श्री राजेंद्र सिंह शेखावत, उपसरपंच मोहम्मद इकबाल, ग्राम विकास अधिकारी श्री रणजीतराम कनिष्ठ सहायक श्री जनार्दन सिंह ,वार्ड पंच और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम के गणमान्य व्यक्ति मंच पर आसीन रहेंगे*

स्वागत लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की टीम द्वारा किया जाएगा

*शिविर में विकास कुमार ग्राम पंचायत में ई-मित्र की सेवा दी जाएगी*

शिविर में सरकारी योजनाएं जन-जन तक दिव्यांगों के अधूरे कागजात को पूरा करना, वृद्धावस्था पेंशन, सीनियर सिटीजन बस पास, कृत्रिम साधन हेतु आवेदन, जनाधार में नाम जोड़ना, ई श्रमिक कार्ड ,मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना ,विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण अनुदान योजना,डिजिटल सर्टिफिकेट, यूडी आईडी कार्ड बनाना ,डॉक्टर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन लेना, और भी जो सरकारी योजनाएं से जुड़े हुए कार्य होंगे वह सब किए जाएंगे। तुरंत होने वाले कार्य तुरंत कर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
चिराना ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले विकलांगों और महिलाओं ,पुरुषों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा शिविर में आए और अपना लाभ प्राप्त करें ।
धन्यवाद

13/08/2022

देशभक्ति गीतों से चिराना हुआ गुंजायमान

151 फुट तिरंगा को लेकर निकाली तिरंगा रैली
चिराना
कस्बे के सभी सरकारी व निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ द्वारा गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए तिरंगा रैली निकाली गई जिसका पुराने बस स्टैंड स्थित लाल गट्टे पर महात्मा गांधी के प्रमुख भजनों व राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। तिरंगा रैली में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय,राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,इंदिरा उच्च प्राथमिक विद्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय आदि ने भाग लिया तिरंगा रैली में चिराणा सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत उपसरपंच मोहम्मद इकबाल, ग्राम विकास अधिकारी रंजीताराम सैनी, पटवारी सुनील मीणा ,प्राचार्य सिंबू दयाल शर्मा, सुरभि गुप्ता, सरोज शर्मा,हेमराज शर्मा, भाजपा नेता राजेश कटेवा, गिरधारीलाल इंदौरिया, ओमेंद्र चारण, श्री राम जांगिड़, गोवर्धन सिंह शेखावत , पूर्व आयुर्वेद उपनिदेशक वैद्य चंद्रकांत गौतम, पाबुदान सिंह शेखावत, जितेंद्र सैन, श्यामसुंदर जांगिड़, राकेश कुमावत, बंटी जांगिड़ विनोद पारीक सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पिकनिक मनाने आए तीन युवक कोट बांध में नहाते समय दर्दनाक मौत, तीनों युवक सीकर जिले के बताए जा रहे हैं
31/07/2022

पिकनिक मनाने आए तीन युवक कोट बांध में नहाते समय दर्दनाक मौत, तीनों युवक सीकर जिले के बताए जा रहे हैं

20/06/2022

*अन्तर्राष्ट्रारीय योग दिवस*

*दिनांक 21 जून 2022*

*🌹करो योग-रहो निरोग🌹*

*🙏🌹सादर आमंत्रण🌹*
स्थान-:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिराणा जिला झुझुनू राजस्थान
योगाचार्य-:- वैद्य चन्द्रकांत गौतम चिराणा
पूर्व उप निदेशक आयुर्वेद विभाग राजस्थान
*समय -:- प्रातः 7.00से 8.00 तक*
आवश्यक सूचनाऐं-:-
१-:-योग कार्यक्रम हमारा अपना कार्यक्रम है अतः अधिक से अधिक संख्या में पधारे।
२-:-योग कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बन्धु वर भगनी योग कार्यक्रम की दृष्टि से उपयुक्त परिधान धारण कर पधारे।
३-:-अपने साथ परिवार के बालक बालिकाओं को भी अवश्य लायें।
४-:-योग कार्यक्रम की दृष्टि से सुविधा की दृष्टि से अपने साथ चद्दर अवश्य लायें।
५-:-योग कार्यक्रम की सूचना अपने परिवार जनों एवं ईष्ट मित्रों को भी अवश्य देवें तथा अपने साथ लेकर पधारे।
६-:- समय से 15 मिनट पूर्व पधरने का कष्ट करें।

*हमारा वृहत चिराणा परिवार*

*माननीय सांसद महोदय झुझुंनू / माननीय विधायक महोदय नवलगढ़/ माननीय प्रधान महोदय- नवलगढ़/ माननीय जिला परिषद सदस्य महोदय-झुझुंनू/ माननीय पंचायत समिति सदस्य महोदय-नवलगढ़*
1-:-राजकीय आचार्य साग्वेद संस्कृत महाविद्यालय- चिराणा
2-:-राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय परिवार- चिराणा
3-:राजकीय महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परिवार-चिराणा
4-:-राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय परिवार- चिराणा
5-:-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिवार पूर्वी ढहर-चिराणा
6-:-राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिवार- चिराणा
7-:-राजकीय पशु चिकित्सालय परिवार- चिराणा
8-:-समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्र- चिराणा
9-:-समस्त राजकीय संस्थाओं की विकास समिति के माननीय सदस्य गण- चिराणा
9-:-भू-अभिलेख निरीक्षक गिरदावर महोदय- चिराणा
10-:-पटवारी महोदय- चिराणा
11-:-कृषि विकास पर्यवेक्षक- चिराणा
12-:-जलदाय 13-:-विभाग-चिराणा
14-:-विद्युत विभाग-चिराणा
15-:-वन विभाग- चिराणा
16-:-स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा-चिराणा
17-:-बैंक आॅफ बडौदा शेखावाटी ग्रामीण बैंक- चिराणा
18-:-डाक विभाग- चिराणा
19-:-दूरसंचार विभाग- चिराणा
20-:-सहकारी समिति-चिराणा
21-:-समस्त पैट्रोल पम्प एवं गैस एजेंसी-चिराणा
(पेट्रोलियम विभाग भारत सरकार के उपक्रम)
22-:-समस्त आँगन बाडी चिराणा क्षेत्र
23-:-समस्त मेडिकल व्यवसायी- चिराणा
24-:-समस्त ई- मित्र-चिराणा क्षेत्र
25-:-श्री राम आश्रम-चिराणा
26-:-श्री गढ बाला जी सेवा समिति-चिराणा
27-:-व्यापार मंडल-चिराणा
28-:-इन्दिरा पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय परिवार-चिराणा
29-:-श्री सरस्वती पब्लिक माध्यमिक विद्यालय परिवार पूर्वी ढहर-चिराणा
30-:-किड्स पैराडाइस स्कूल परिवार-चिराणा
31-:-नवयुवक मंण्डल परिवार- चिराणा
32-:-शिव मण्डल परिवार- चिराणा
33-:-नवयुवक मंण्डल ढहर चिराणा परिवार-चिराणा
34-:-विवेकानंद ज्ञानपीठ परिवार -चिराणा
35-:-विवेकानंद पुस्तकालय परिवार-चिराणा
36-:-समग्र विकास परिषद परिवार-चिराणा
37-:-कृषि उपज मण्डी फल-सब्जी व्यवसायी परिवार- चिराणा
38-:श्री कृष्ण गोपाल गो शाला परिवार-चिराणा
39-:-श्री शिव राम कृष्ण प्रभात परिक्रमा परिवार- चिराणा
40-:-श्री ब्राह्मणी माता मंदिर विकास समिति परिवार- चिराणा
41-:- श्री गणेश मंदिर विकास समिति परिवार- चिराणा
42-:-श्री कृष्ण सत्संग भवन परिवार चिराणा
43-:-अम्बेडकर मंच परिवार- चिराणा
44-:-स्वच्छता समिति परिवार- चिराणा
45-:-समस्त सनातन मंदिर देवालय परिवार-चिराणा
46-:- मस्जिद मदरसा विद्यालय परिवार परिवार -चिराणा
47-:-समस्त समाज सेवी संस्थाएं एवं संगठन-चिराणा
48-:- पत्रकार परिषद - चिराणा
49-:-आचार उद्योग परिवार /प्लास्टिक उद्योग परिवार / स्वर्ण एवं रजत आभूषण उद्योग परिवार/ लोह अयस्क उद्योग परिवार/ काष्ठ कला एवं आरामशीन उद्योग परिवार/चर्म उद्योग परिवार/पशु पालक एवं डेयरी उद्योग परिवार/ कृषि एवं फल उद्यान पोषक संचालक परिवार- चिराणा
50-:- मोटर/वाहन/ कार/ टैक्सी संचालक परिवार-
/ केश कतरण कला केन्द्र संचालक परिवार/ श्रृंगार एवं ब्यूटी पार्लर संचालक परिवार- चिराणा
51-:-चिराणा ग्राम के समस्त सम्मानित नागरिक बन्धु एवं मातृ शक्ति-सपरिवार ईष्ट मित्रों के साथ पधारे।

*निवेदक*
राजेन्द्र सिंह शेखावत
सरपंच
ग्राम पंचायत
चिराणा जिला झुझुनू राजस्थान
रणजीता राम सैनी
ग्राम विकास अधिकारी- चिराणा
डॉ सम्पत कुमार स्वामी
राजकीय आयुर्वेद औषधालय
चिराणा जिला झुझुनू राजस्थान
सुरभी गुप्ता
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
चिराणा जिला झुझुनू राजस्थान
श्री महावीर आयुर्वेद औषधालय
चिराणा जिला झुझुनू राजस्थान

Address


Telephone

+919413221177

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when चिराना अपडेट न्युज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to चिराना अपडेट न्युज:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share