21/04/2024
तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की हुई शुरुआत, 151 निशान शोभा ध्वज यात्रा गढ़ बालाजी के लिए हुई रवाना लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत , मुख्य आकर्षण महाबली हनुमान रहे
खबर:-- संजय बारी चिराना
गढ़ बालाजी धाम सेवा समिति चिराना की ओर से 20 वां हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। रविवार को प्रातः गणेश मंदिर से विशाल निशान ध्वज पदयात्रा शुरू होकर गांव के मुख्य मुख्य मार्ग से होते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते पहाड़ी पर स्थित गढ़ बालाजी धाम पहुंची। रास्ते में जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पद यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा जगह-जगह जलपान करवाया गया। प्रेम मूर्ति हेमंत दास महाराज राम दरबार आश्रम चिराणा ,महंत दयाल दास महाराज नरसिंह मंदिर सीकर, श्री श्री 1008 अश्वनी दास महाराज पीठाधीश्वर लोहार्गल आदि के सानिध्य में सैकड़ो महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 अप्रैल रविवार को विशाल ध्वज शोभायात्रा ,22 अप्रैल सोमवार को शाम 4:15 बजे से सर्वजन कल्याण हेतु महायज्ञ, 23 अप्रैल मंगलवार को शाम सुबह 7:15 बजे श्रृंगार दर्शन एवं महाआरती, 8:15 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ तथा रात्रि 9:00 बजे से विशाल भजन संध्या झांकी दर्शन एवं लघु नाटक के कार्यक्रम होंगे ।नीलकंठ महादेव सिरसा के नेतृत्व में झांकी प्रदर्शन तथा आशीष डीडवानिया चूरू के नेतृत्व में भजन कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे।
विशाल निशान शोभा पदयात्रा में शिव कुमार चौमाल , दिलीप सिंह राठौड़ ,लोकेश शर्मा, जितेश अग्रवाल, राजेश सोनी, बाबूलाल सैनी, सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, शक्ति सिंह, भगवान सिंह शेखावत पवन शर्मा भंवरलाल चेजरा ,पूरणमल सैनी, नरेश जोशी ,श्याम सुंदर जांगिड़, बंटी पारीक ,संतोष भैरूका, ख्यालीराम सैनी , प्रमोद शर्मा,भवानी सिंह, अनिल अग्रवाल, मनस्वी शर्मा, लकी शर्मा गौरव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल ,सुरेंद्र जांगिड़, मुकेश जांगिड़, रवि सेन सहित सैकड़ो ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहे।