अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक मुस्लिम छात्र मोहम्मद शादाब ने पी० एम० मोदी से क्या कहा ? पी०एम० मोदी ने पूछा सवाल शादाब ने दिया जवाब।
#AAP
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर हुवा हमला नार्थ एवेन्यू आवास पर
भाजपा के लोगो द्वारा किया गया हमला, संजय सिंह।
मैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार से और उनके गुंडों से ये कहना चाहता हु आप चाहे जितने हमले करवा लो और चाहे मेरी हत्या करवा लो लेकिन भगवान श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में अगर चंदा चोरी करोगे तो एक नही एक हज़ार बार बोलूंगा ये एक सौ पन्द्र करोड़ हिंदुओ का अपमान है ये करोड़ो राम भक्तों का अपमान है जिन्होंने अपना पेट काटकर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए चंदा दिया है अगर इस चंदे में चोरी हो रही है तो बार बार सवाल उठाऊंगा और चंदा चोरों को जेल में डालना चाहिए ,संजय सिंह।
#लखनऊ
इरफान सुलंकी कानपुर से सपा विधायक इन्होंने आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बसपा के 9 बागी विधायक से मीटिंग की और बाइट में कहा 9 विधायक जल्द ही सपा ज्वाइन करेंगे.
समाजवादी पार्टी राष्ट्र प्रवक्ता सुम्मया राणा ने कहा मै मीटिंग मे थोड़ा लेट थी इसलिए मैं बसपा बागी विधायको का नाम नही बता सकती मगर जल्दी ये 9 विधायक सपा ज्वॉइन करेगे इसके अलावा बसपा से और विधायक टूट के सपा ज्वॉइन करेगे और 2022 के उत्तर प्रदेश के चुनाव मे सपा को मज़बूत करने का कार्य करेंगे।
समाजवादी पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का बाल योजना पर बयान ।
हम समाजवादी पार्टी के लोग पहले ही सरकार से ये माँग कर रहे थे कि जिन छोटे बच्चों के परिजनों कोरोना से निधन हुआ है उनकी आर्थिक व पढ़ाई की व्यवस्था नि शुल्क की जाए। जिसके बाद अब सरकार बाल सेवा योजना शुरू करने जा रही है।
मैं मुख्यमंत्री से सिर्फ़ यही कहूंगा कि यह योजना सिर्फ़ काग़ज़ी योजना न हो यह योजना धरातल पर दिखे और लोगों को इसका लाभ मिले।लगातार इसकी मॉनिटरिंग होनी चाहिए जिससे बच्चों को इसका फ़ायदा मिल सके।
प्रधानों के वर्चुअल संववाद को लेकर अनुराग भदौरिया सपा प्रवक्ता का बयान ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी से 2022 के चुनाव की तैयारी में लग गए है लेकिन जनता की समस्या तो ज्यो की त्यों बनी हुवी है। प्रधानों से तो वर्चुवल संववाद हो जाएगा पर जनता का क्या जनता की समस्याएं तो वैसे ही गाँव मे बनी हुवी है लोग बहोत परेशान है उनकी कोविड से मौते हो रही है समस्या का समाधान कीजिये मुख्यमंत्री जी चुनाव तो आते जाते रहेंगे।
योगी सरकार में भ्रष्ट मंत्रियों की काली करतूत लगातार उजागर हो रही है, एम0एल0सी0 ,सुनील सिंह साजन
पहले बेसिक शिक्षा मंत्री का कारनामा सबके सामने आया जिसमें उन्होंने अपने भाई को गरीबों का हक मारकर नौकरी दिला दी और करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव खरीद ली यही नहीं इस मामले की कोई जांच भी नहीं हो रही है । वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह और उनकी प्रमुख सचिव के बीच में शीत युद्ध जारी है , स्वाति सिंह के विभाग में 5000 करोड़ के मोबाइल खरीदे जाने हैं । कंपनी ने भ्रष्टाचार को लेकर पीएमओ तक में शिकायत की है । अब तो मंत्री स्वाति सिंह और प्रमुख सचिव में ही खींचतान चल रही है । मंत्री स्वाति सिंह टेंडर निरस्त करने का प्रेशर बना रही हैं । मोदी जी आप क्यों नहीं मानते कि उत्तर प्रदेश में जाते जाते "योगी सरकार भ्रष्टाचार के चरम पर है । योगी आदित्यनाथ इस बात को ब