रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को बधाई दिया
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को बधाई संदेश दिया
जिला पंचायत रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ संजय सोनवडे ने #स्वतंत्रता_दिवस की बधाई देते हुए जिले वासियों से #हर_घर_तिरंगा_अभियान के तहत अपने घरों में तिरंगा लगाने का आहवान किया।
#HarGharTiranga
#JansamparkMP
PRO Rewa
Collector Rewa
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई/MP में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामलाः CM शिवराज बोले- छोड़ूंगा नहीं, लगेगा NSA;
मध्यप्रदेश के सीधी में अमानवीय की सारी हदें पार हो गई। एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जिसने भी देखा उसी ने कहा- ये हो क्या रहा है? वीडियो इतना परेशान करने वाला है कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हैरान हो गए और पीड़ित को न्याय लगाने दिलाने के लिए NSA के तहत कार्रवाई करने के आदेश दे दिए।
मर गई मानवता, कर दिया शर्मसार
वायरल हो रहा वीडियो सीधी जिले के कुबरी गांव का बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर निर्देश दिए है कि अपराधी को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाए, कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत आरोपी प्रवेश शुक्ल
भोपाल /सतपुड़ा अग्निकांड पर कमलनाथ का बड़ा आरोप
आग भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण - कमलनाथ
आग लगी या लगाई गई - कमलनाथ
कमलनाथ ने 12 हजार फाइलें जलाने का लगाया आरोप
स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग
सरकार की तैयारी सिर्फ पैसे बनाने में - कमलनाथ
लोकायुक्त रीवा की बड़ी ट्रेप कार्यवाई*
*ट्रेप दिनाक* 13/06/2023
*नाम आवेदक*- श्री इंद्र बहादुर पटेल पिता श्री कुंज बिहारी पटेल उम्र 24 वर्ष
*पता-* ग्राम कुसपरी तहसील चुरहट जिला सीधी
*व्यवसाय/ विभाग* - दुकानदारी
*आरोपी*- 1. श्री प्रकाश चंद्र निगम , जूनियर इंजीनियर विद्युत विभाग मवई , जिला सीधी
2. श्री योगेंद्र सिंह , पटेल मीटर रीडर विद्युत विभाग मवई जिला सीधी
*ट्रेप दिनांक -* 13.06.2023
*ट्रेप रिश्वत राशि* - 15,000 रुपए
*घटना स्थल - ग्राम चिलारी तहसील चुरहट जिला सीधी
*कार्य का विवरण* दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता को बिजली चोरी का केस बनाने एवं ₹1,20,000 का जुर्माना होने का डर बता कर ₹15000 की रिश्वत मांगी थी दोनों आरोपियों को आज रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया है
*ट्रेपकर्ता अधिकारी* श्री प्रमेंद्र कुमार निरिक्षक
*ट्रेप दल के सदस्य* - dsp श्री राजेश पाठक , निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, दो पंचस
होली के त्यौहार मे अशांति व माहौल खराब करने वालो का उतर जाएगा रंग : थाना प्रभारी नईगढ़ी,,,
🔺 रीवा : नईगढ़ी खास खबर
रीवा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज होलिका दहन के अवसर पर नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर जो तहसीलदार अनुपम पाण्डेय एवं नायब तहसीलदार सुनील दत्त मिश्रा सहित थाने के समस्त पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर नईगढ़ी क्षेत्र के कई ग्रामों में हांका अभियान चलाया गया, एवं कस्बे मे पैदल भ्रमण किया गया, इस दौरान थाना प्रभारी ने लोगों को नशा न करने एवं शांति पूर्वक होली का त्यौहार मनाने के लिए हिदायत दी,
साथ ही कहा कि यदि होली के त्यौहार मे कोई भी व्यक्ति अशांति व माहौल खराब करने कि कोशिश कि तो उसका रंग उतार दिया जाएगा ।
https://youtu.be/f11iDP4eijc
*अपने आसपास की ताजा खबर लेटेस्ट खबर पाने के लिए यूट्यूब न्यूज़ पोर्टल को सब्सक्राइब लाइक करें👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽*
कार बाइक में आमने-सामने की हुई भिड़ंत बाइक सवार की मौके पर ही हुई मौत गुस्साए परिजनों ने किया हाईवे को जाम
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह कि समझाइश के बाद लास को समुदायिक केंद्र हनुमना भेजा गया
मौके में पहुंचकर आसपास के थाना क्षेत्र के पुलिस बल एवं एसडीओपी मऊगंज तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार
हनुमना थाना अंतर्गत बढैया चौराहे पर आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा
https://youtu.be/rUWTHYczEhE
*अपने आसपास की ताजा खबर पाने के लिए यूट्यूब न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब शेयर लाइक करें👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽*
मऊगंज।।रीवा ।।।सीएम से पहले ही विधानसभा अध्यक्ष ने मंच से जिला बनाने के दिए थे संकेत सीएम,विधानसभा अध्यक्ष का सुनिए भाषण
https://youtu.be/izznqvtFLuY
*अपने आसपास के लेटेस्ट खबर पाने के लिए यूट्यूब न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें👆🏽👆🏽👆🏽*
मऊगंज हनुमना नईगढ़ी के साथ नवीन तहसील देवतालाब को मिलाकर बनेगा जिला
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद लोगों में देखा गया उत्साह पार्टी के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया
देखिए भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विधायक मऊगंज सहित मोर्चा के कई पदाधिकारी ने क्या कहा....
सीएम ने कहा हनुमना में डिग्री कॉलेज खोली जाएगी
https://youtu.be/IlZrBvYJOMo
*अपने आसपास की ताजा खबर पाने के लिए यूट्यूब में चैनल को सब्सक्राइब शेयर लाइक करें👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽*
50000 की गिरफ्तारी के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जिले की घोषणा की गई
सुखेंद्र सिंह पूर्व विधायक मऊगंज की जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किए आज जनता जनार्दन की जीत हुई मऊगंज जिला बना
पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना का आया बयान मऊगंज जिला को लेकर
मऊगंज को जिला बनाने की लड़ाई बहुत पुरानी है,
हमने भी इस लड़ाई को लड़ा है, सुखेन्द सिंह बन्ना,
रिपोर्ट pramod kumar
गणतंत्र दिवस पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की खेल ग्राउंड में कार्यक्रम हुआ
शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया
बच्चों के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी दे दी गई
हनुमना प्रशासन के संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक सहित लोग मौजूद रहे
मनगवां विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय मनगवां में आम आदमी पार्टी का खुला कार्यालय।
विराट वसुंधरा
रीवा। जिले की मनगवां विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय मनगवां में आम आदमी पार्टी का कार्यालय खोला गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष शहर राजीव सिंह परिहार शेरा और रीवा शहर अध्यक्ष रंजन गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यालय के उद्घाटन के बाद नवीन कार्यालय में मनगवां विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के प्रभारी वरुण अंबेडकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई बैठक को मुख्य अतिथि राजीव सिंह परिहार ने संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले समय में मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं खुद बीमार पड़े हैं शिक्षा का स्तर गर्त में जा चुका है पानी के लिए