Village friends shiv Kumar

  • Home
  • Village friends shiv Kumar

Village friends shiv Kumar honest is best policy
(1)

06/01/2024

सास और बहू का झगरा

06/01/2024

06/01/2024

मनुष्यको ऐसी शंका नहीं करनी चाहिये कि मेरा पाप से कम था पर दण्ड अधिक भोगना पड़ा अथवा मैंने पाप तो किया नहीं पर दण्ड मुझे...
27/12/2023

मनुष्यको ऐसी शंका नहीं करनी चाहिये कि मेरा पाप से कम था पर दण्ड अधिक भोगना पड़ा अथवा मैंने पाप तो किया नहीं पर दण्ड मुझे मिल गया! कारण कि यह सर्वज्ञ, सर्वसुहृद सर्वसमर्थ भगवान्‌का विधान है कि पापसे अधिक दण्ड कोई नहीं भोगता और जो दण्ड मिलता है, वह किसी-न-किसी पापका ही फल होता है। एक सुनी हुई घटना है। किसी गाँवमें एक सज्जन रहते थे। उनके घरके सामने एक सुनारका घर था। सुनारके पास सोना आता रहता था और वह गढ़कर देता रहता था। ऐसे वह पैसे कमाता था। एक दिन उसके पास अधिक सोना जमा हो गया। रात्रिमें पहरा लगानेवाले सिपाहीको इस बातका पता लग गया। उस पहरेदारने रात्रिमें उस सुनारको मार दिया और जिस बक्सेमें सोना था, उसे उठाकर चल दिया। इसी बीच सामने रहनेवाले सज्जन लघुशंकाके लिये उठकर बाहर आये। उन्होंने पहरेदारको पकड़ लिया कि तू इस बक्सेको कैसे ले जा रहा है? तो पहरेदारने कहा- 'तू चुप रह, हल्ला मत कर। इसमेंसे कुछ तू ले ले और कुछ मैं ले लूँ।' सज्जन बोले- 'मैं कैसे ले लूँ? मैं चोर थोड़े ही हूँ !' पहरेदारने कहा-'देख, तू समझ जा, मेरी बात मान ले, नहीं तो दुःख पायेगा।' पर वे सज्जन माने नहीं। तब पहरेदारने बक्सा नीचे रख दिया और उस सज्जनको पकड़कर जोरसे सीटी बजा दी। सीटी सुनते ही और जगह पहरा लगानेवाले सिपाही दौड़कर वहाँ आ गये। उसने सबसे कहा कि 'यह इस घरसे बक्सा लेकर आया है और मैंने इसको पकड़ लिया है।' तब सिपाहियोंने घरमें घुसकरदेखा कि सुनार मरा पड़ा है। उन्होंने उस सज्जनको पकड़ लिया और राजकीय आदमियोंके हवाले कर दिया। जजके सामने बहस हुई तो उस सज्जनने कहा कि 'मैंने नहीं मारा है, उस पहरेदार सिपाहीने मारा है।' सब सिपाही आपसमें मिले हुए थे, उन्होंने कहा कि 'नहीं इसीने मारा है, हमने खुद रात्रिमें इसे पकड़ा है', इत्यादि ।



T

T





मुकदमा चला। चलते-चलते अन्तमें उस सज्जनके लिये फाँसीका हुक्म हुआ। फाँसीका हुक्म होते ही उस सज्जनके मुखसे निकला - 'देखो, सरासर अन्याय हो रहा है! भगवान्के दरबारमें कोई न्याय नहीं! मैंने मारा नहीं, मुझे दण्ड हो और जिसने मारा है, वह बेदाग छूट जाय, जुर्माना भी नहीं; यह अन्याय है!' जजपर उसके वचनोंका असर पड़ा कि वास्तवमें यह सच्चा बोल रहा है, इसकी किसी तरहसे जाँच होनी चाहिये। ऐसा विचार करके उस जजने एक षड्यन्त्र रचा।

सुबह होते ही एक आदमी रोता-चिल्लाता हुआ आया और बोला-'हमारे भाईकी हत्या हो गयी, सरकार! इसकी जाँच होनी चाहिये।' तब जजने उसी सिपाहीको और कैदी सज्जनको मरे व्यक्तिकी लाश उठाकर लानेके लिये भेजा। दोनों उस आदमीके साथ वहाँ गये, जहाँ लाश पड़ी थी। खाटपर लाशके ऊपर कपड़ा बिछा था। खून बिखरा पड़ा था। दोनोंने उस खाटको उठाया और उठाकर ले चले। साथका दूसरा आदमी खबर देनेके बहाने दौड़कर आगे चला गया। तब चलते-चलते सिपाहीने कैदीसे कहा- 'देख, उस दिन तू मेरी बात मान लेता तो सोना मिल जाता और फाँसी भी नहीं होती, अब देख लिया सच्चाईका फल ?' कैदीने कहा-'मैंने तो अपना काम सच्चाईका ही किया था, फाँसी हो गयी तो हो गयी। हत्या की तूने और दण्ड भोगना पड़ा मेरेको ! भगवान्के यहाँ न्याय नहीं!'

खाटपर झूठमूठ मरे हुएके समान पड़ा हुआ आदमी उन दोनोंकी बातें सुन रहा था। जब जजके सामने खाट रखी गयी तो खूनभरे कपड़ेको हटाकर वह उठ खड़ा हुआ और उसने सारी बात जजको बता दी कि रास्तेमें सिपाही यह बोला और कैदी यह बोला। यह सुनकर जजको बड़ा आश्चर्य हुआ। सिपाही भी हक्का-बक्का रह गया। सिपाहीको पकड़कर कैद कर लिया गया। परन्तु जजके मनमें सन्तोष नहीं हुआ। उसने कैदीको एकान्तमें बुलाकर कहा कि 'इस मामलेमें तो मैं तुम्हें निर्दोष मानता हूँ, पर सच-सच बताओ कि इस जन्ममें तुमने कोई हत्या की है क्या?' वह बोला-बहुत पहलेकी घटना है। एक दुष्ट था, जो छिपकर मेरे घर मेरी स्त्रीके पास आया करता था। मैंने अपनी स्त्रीको तथा उसको अलग-अलग खूब समझाया, पर वह माना नहीं। एक रात वह घरपर था और अचानक मैं आ गया। मेरेको गुस्सा आया हुआ था। मैंने तलवारसे उसका गला काट दिया और घरके पीछे जो नदी है, उसमें फेंक दिया। इस घटनाका किसीको पता नहीं लगा। यह सुनकर जज बोला- 'तुम्हारेको इस समय फाँसी होगी ही; मैंने भी सोचा कि मैंने किसीसे घूस (रिश्वत) नहीं खायी, कभी बेईमानी नहीं की, फिर मेरे हाथसे इसके लिये फाँसीका हुक्म लिखा कैसे गया? अब सन्तोष हुआ। उसी पापका फल तुम्हें यह भोगना पड़ेगा। सिपाहीको अलग फाँसी होगी।'

[उस सज्जनने चोर सिपाहीको पकड़कर अपने कर्तव्यका पालन किया था। फिर उसको जो दण्ड मिला है, वह उसके कर्तव्य-पालनका फल नहीं है, प्रत्युत उसने बहुत पहले जो हत्या. की थी, उस हत्याका फल है। कारण कि मनुष्यको अपनी रक्षा करनेका अधिकार है, मारनेका अधिकार नहीं। मारनेका अधिकार रक्षक क्षत्रियका, राजाका है। अतः कर्तव्यका पालन करनेके कारण उस पाप- (हत्या) का फल उसको यहीं मिल गया और परलोकके भयंकर दण्डसे उसका छुटकारा हो गया। कारण कि इस लोकमें जो दण्ड भोग लिया जाता है, उसका थोड़ेमें ही छुटकारा हो जाता है, थोड़ेमें ही शुद्धि हो जाती है, नहीं तो परलोकमें बड़ा भयंकर (ब्याजसहित) दण्ड भोगना पड़ता है।]

इस कहानीसे यह पता लगता है कि मनुष्यके कब किये हुए पापका फल कब मिलेगा-इसका कुछ पता नहीं। भगवान्का विधान विचित्र है। जबतक पुराने पुण्य प्रबल रहते हैं तबतक उग्र पापका फल भी तत्काल नहीं मिलता। जब पुराने पुण्य खत्म होते हैं, तब उस पापकी बारी आती है। पापका फल (दण्ड) तो भोगना ही पड़ता है, चाहे इस जन्ममें भोगना पड़े या जन्मान्तरमें।🙏🙏🙏🙏🙏

11/11/2023

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
11/11/2023

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

31/10/2023
29/10/2023

06/10/2023
मेट्रो स्टेशन चलोगे.....इन शब्दों ने जैसे कालू के कानो में शहद घोल दिया ,अभी वह घर से रिक्शा लेकर स्टैंड पर पहुँचा ही था...
22/08/2023

मेट्रो स्टेशन चलोगे.....
इन शब्दों ने जैसे कालू के कानो में शहद घोल दिया ,अभी वह घर से रिक्शा लेकर स्टैंड पर पहुँचा ही था, की ये मनमोहक शब्द उसके कानों में पड़े थे।
वैसे ऐसा कभी - कभार ही होता था कि पहुँचते ही सवारी मिल जाए।
कई बार तो घंटों इन्तजार करना पड़ जाता था।
हां बाबूजी! क्यों नही बैठिए , वो चहकते हुए बोला।
कितना लोगे?
बीस रुपये।
क्या?
मेट्रो स्टेशन के बीस रुपये।
जी बाबूजी ज्यादा नही मांग रहा हूं, बोहनी का वक्त है, इसलिए बीस ही मांग रहा हूं ,वरना तो पच्चीस तीस रुपये से कम नही लेता।
अबे रहने दे हमें मत सिखा,पंद्रह रूपये लेना है तो बोल वरना,वो फटाफट वाला ऑटो आने ही वाला है।
फटाफट का नाम सुनते ही कालू कुछ ढीला पड़ गया, फिर बोहनी करनी थी। सो वह चुपचाप पंद्रह रुपये में सवारी को ले जाने के लिए तैयार हो गया।
सवारी के बैठते ही कालू ने चला दिए पैडल पर पैर ,मेट्रो स्टेशन पहुंचकर सवारी जब उसे पचास रुपये का नोट देने लगा,तो उसने खुले नही होने की समस्या बताई और कहा दस दस के नोट तो है पर पांच रुपये का नोट या सिक्का नहीं है।
ये सुनकर सवारी ने बुरा सा मुंह बनाया।
अच्छा तो तेरे पास पांच रुपये खुले नही है मैं सब समझता हूं, लेकिन मैं भी कम नही हूं ।कहते हुए सवारी पास ही पान वाले कि दुकान पर चला गया।
पान वाले ने कुछ लिए बगैर खुले पैसे देने से मना कर दिया इस पर सवारी ने कहा।
मैं ये सब कुछ खाता तो हूँ नहीं पांच रुपये का कुछ भी दे दे यार वो रिक्शे वाले को किराया देना है।
पान वाले ने उसे एक गुटखा देते हुए बाकी के खुले पैसे पकड़ा दिए।
सवारी ने गुटखा फाड़ कर मसाला मुह में डाला कालू को पंद्रह रुपये पकड़ाए और चल दिया अपनी राह।
कालू को ख़ुद पर ही हँसी आ गयी पांच रूपये जो उसका जायज हक था सवारी उसे देने के बजाय उससे एक गलत आदत की शुरुआत कर गयी वो आदत जो उसे उसके शरीर और पैसों के लिए खतरनाक।
उसने आसमान की और देखा और अपने पैर पैडल पर चलाने लगा ।

01/04/2023

Support kashyap

Koshi nadi par payling
12/03/2023

Koshi nadi par payling

📞📞📞📞📞📞📞
01/09/2022

📞📞📞📞📞📞📞

😂😂😂😂😂😂😂
01/09/2022

😂😂😂😂😂😂😂

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Village friends shiv Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Village friends shiv Kumar:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share