06/07/2023
आज कल लोग बेरोज़गारी के लिए सीधा सरकार को दोष देते कभी सोचा है अगर हर घर,स्कूल और कोचिंग सेंटर से अपने बच्चे पर जब यही थोपा जाएगा उसे केवल सरकारी नौकरी ही एक अवसर के तौर पर बताया जाएगा तो अधिकांश बेरोज़गार ही पैदा होंगे
*मेरा एक प्रश्न सभी parents और teachers से की कभी आपने अपने बच्चे या विद्यार्थी को ये बताया है की कुछ अपने दम पर भी किया जा सकता है so called teachers कभी अपने institute में बच्चों को कोई skill सिखायी जिस से वो अपने जीवन में कुछ अच्छा कर पाएँ और देश की लिए भी कोई योगदान दे पाएँ
_जो एक Gov servant को सेलरी मिलती है वो पैसा सोचा है कहाँ से आता है ?किसके द्वारा भरे गये टैक्स का पैसा होता है ?(कुछ businessmanके द्वारा दिया गया टैक्स )
केवल यही reason है कि भारत के कुछ परसेंट लोगों के पास भारत का 90% पैसा है !!!
Change your mindset&attitude and see the change in nation.
“एक बच्चा ही देश का भविष्य होता है और उस बच्चे को बनाने वाले उसके माता पिता और गुरु होते हैं “
My perspective.