TodayNews24

TodayNews24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from TodayNews24, News & Media Website, .

https://www.todaynews24.co.in/tulsi-vivah-2023-date-जाने-कब-है-तुलसी-विवाह-क/ #तुलसीविवाह  #शुभमुहूर्त     #देवउठनीएकादश...
14/11/2023

https://www.todaynews24.co.in/tulsi-vivah-2023-date-जाने-कब-है-तुलसी-विवाह-क/
#तुलसीविवाह #शुभमुहूर्त
#देवउठनीएकादशी

Tweet Pint it Share Tulsi Vivah 2023 Date: हर वर्ष दिवाली से 10 दिन बाद देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाता है और इसी दिन तुलसी विवाह भी होता है। दे.....

उमरी बेगमगंज में अस्थाई गौशाला का हुआ उद्घाटन  अस्थाई गौशाला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारीएम. अरुन्मोली  द्वारा हुआ ।गो...
24/10/2023

उमरी बेगमगंज में अस्थाई गौशाला का हुआ उद्घाटन

अस्थाई गौशाला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारीएम. अरुन्मोली द्वारा हुआ ।
गोंडा :विकासखंड बेलसर के ग्राम पंचायत उमरी बेगमगंज में अस्थाई गौशाला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी
के द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को घर पर गोपालन करने, निराश्रित गोवंश को संरक्षण करने, गौशाला में दान देने का शपथ भी दिलाया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली खंड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
#गोंडा #बेलसर

22/10/2023

#नौ महिलाओं को दिया गया #नवदेवी सम्मान*

#शक्तिवंदन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की नौ मातृशक्तियों को नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, राजस्व विभाग की अन्नू सिंह, न्याय विभाग की शैलबाला सिंह, उद्योग जगत से उर्मिला गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग से सुनीत मौर्या (आशा), भगहरिया पूरेमितई की ग्राम प्रधान रेखा सिंह, तरबगंज की बी.सी. सखी संध्या देवी, कंपोजिट विद्यालय-पथवलिया झंझरी की सहायक अध्यापिका वंदना मिश्रा, मुजेहना ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुशीला को राज्य मंत्री द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
#गोंडा #डीएम

22/10/2023

208 किलो कूड़े का निस्तारण सुनिश्चित*

कन्या पूजन के इस भव्य समारोह की एक बड़ी उपलब्धि जीरो वेस्ट इवेंट भी रहा। इस पूरे समारोह के दौरान 138 किलोग्राम गीला कूड़ा और करीब 70 किलोग्राम सूखा कूड़ा उत्सर्जित हुआ। इसका पूर्ण रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया गया। गीले कूड़े के निस्तापण के लिए कार्यक्रम स्तर पर कम्पोस्ट पिट तैयार किया गया था। इस कूड़े को खाद में परिवर्तित किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि सूखे कूड़े को भी चार भागों में बांटा गया है। इसमें, गिलास, प्लास्टिक की बोतल, पेपर वेस्ट और पॉलिथीन शामिल हैं। इनका पृथक्कीकरण कार्यक्रम स्थल पर ही सुनिश्चित किया गया है। इस पृथक्कीकृत कूड़े को ड्राई वेस्ट यूनिट में भेज दिया गया है।
#गोंडा #डीएम #

22/10/2023

:लक्ष्य से भी बड़ा रहा आयोजन*

देश के इस सबसे बड़े शक्ति वंदन को भव्य बनाने के लिए 11 हजार बेटियों का कन्या पूजन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन, जिला प्रशासन की कोशिशों के नतीजा है कि लक्ष्य से आगे बढ़कर 11,888 कन्याओं का पूजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र यादव ने बताया कि झंझरी ब्लॉक से 2550, पण्डरी कृपाल से 1100, हलधरमऊ से 1300, कटरा बाजार से 1120, मुजेहना से 1650, मनकापुर से 590, वजीरगंज से 580, नवाबगंज से 560, परसपुर से 592, करनैलगंज से 570, बेलसर से 583, तरबगंज से 575, रुपईडीह से 565 तथा इटियाथोक से 596 बेटियां इस समारोह में शामिल हुई।

22/10/2023

*👉 #गोण्डा ने रचा इतिहास, देश के सबसे बड़े कन्या पूजन का भव्य आयोजन*

*👉11,888 कन्याओं का किया गया भव्य पूजन, उत्कृष्ट कार्यों के लिए मातृ शक्ति सम्मानित*

*👉 #मिशनशक्ति कैफे और मिशन शक्ति वॉल का लोकार्पण किया गया*

*👉बेटियां सिर्फ साक्षर नहीं शिक्षित भी बनेः राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला*

*👉जनपद में जीरो वेस्ट इवेंट के साथ स्वच्छ त्योहार की नई परम्परा की शुरुआत*

#गोंडा #न्यूजगोंडा
#शक्ति_वदंन

21/10/2023

#मिशन_शक्ति_अभियान 4.0 के दृष्टिगत दिनांक 22.10.2023 को
#टाॅमसन स्कूल परिसर में आयोजित #शक्ति_वदंन (11 हजार कन्याओं का भव्य पूजन) कार्यक्रम में लगें प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण तथा पुलिस जवानों को ब्रीफ करते हुए , #गोंडा #न्यूज़गोंडा


18/10/2023

#गोंडा :कलेक्ट्रेट सभागार में #एलबीएस #पीजी कालेज के प्रबन्ध समिति की बैठक करती हुई जिलाधिकारी एवं अन्य पद अधिकारी

http://www.todaynews24.co.in/गोंडाः-मनरेगा-घोटाले-में/   #गोंडा  #जिलाधिकारी   #घोटाला
17/10/2023

http://www.todaynews24.co.in/गोंडाः-मनरेगा-घोटाले-में/
#गोंडा #जिलाधिकारी
#घोटाला

Share on Facebook Tweet it   डीएम के आदेश पर हुई बड़ी कार्यवाही 2022-23 में झंझरी ब्लॉक की कुन्दुरखी ग्राम पंचायत में हुआ था घोटाला डीएम ...

17/10/2023

#गोंडा :वेंकटाचार्य क्लब में आयोजित राजस्व विभाग की कार्यशाला में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद करती हुई #जिलाधिकारी

17/10/2023
11/10/2023

:कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर राजस्व वसूली एवं प्रवर्तन कार्यों तथा विभागीय कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक करती हुई #जिलाधिकारी
#गोंडा

11/10/2023

#बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट #मनकापुर द्वारा आयोजित #किसान सम्बृद्धि मेले का शुभारंभ करती हुई जिलाधिकारी
#गोंडा

 #बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट मनकापुर द्वारा आयोजित किसान सम्बृद्धि मेले का शुभारंभ करती हुई जिलाधिकारी
11/10/2023

#बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट मनकापुर द्वारा आयोजित किसान सम्बृद्धि मेले का शुभारंभ करती हुई जिलाधिकारी

16/02/2023

माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा केंद्र फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी
#गोंडा

23/01/2023

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जनपद में 200 से अधिक विद्यालयों के लगभग 60000 बच्चों, विभागीय अधिकारियों व बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा मानव श्रृंखला में सहभागिता की गई।

31/12/2022

Gonda:रेलवे स्टेशन एवं मार्केट का निरीक्षण करते हुए नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता।

30/12/2022
30/12/2022

Gonda:बस स्टॉप एवं जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर अलाव व रैन बसेरा का औचक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण।

24/12/2022

विकासखंड झंझरी अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलियामिश्र में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन पानी टंकी का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी

23/12/2022

कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम में डीएम ने सर्वाधिक फसल उत्पादन वाले किसानों को किया सम्मानित
#गोंडा

21/12/2022

#लखनऊ

निकाय चुनाव से जुड़ी आज की बड़ी खबर

निकाय चुनाव की अधिसूचना पर रोक जारी

निकाय चुनाव पर कल फिर होगी सुनवाई

22 दिसंबर तक अधिसूचना पर रोक जारी.

20/12/2022

gonda

20/12/2022

कृषि विभाग द्वारा आयोजित टाउनहाल गोण्डा में जैविक मेले का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर विभाग द्वारा लगाये स्टालों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TodayNews24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TodayNews24:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share