#नौ महिलाओं को दिया गया #नवदेवी सम्मान*
#शक्तिवंदन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की नौ मातृशक्तियों को नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, राजस्व विभाग की अन्नू सिंह, न्याय विभाग की शैलबाला सिंह, उद्योग जगत से उर्मिला गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग से सुनीत मौर्या (आशा), भगहरिया पूरेमितई की ग्राम प्रधान रेखा सिंह, तरबगंज की बी.सी. सखी संध्या देवी, कंपोजिट विद्यालय-पथवलिया झंझरी की सहायक अध्यापिका वंदना मिश्रा, मुजेहना ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुशीला को राज्य मंत्री द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
#गोंडा #डीएम #todaynews24
208 किलो कूड़े का निस्तारण सुनिश्चित*
कन्या पूजन के इस भव्य समारोह की एक बड़ी उपलब्धि जीरो वेस्ट इवेंट भी रहा। इस पूरे समारोह के दौरान 138 किलोग्राम गीला कूड़ा और करीब 70 किलोग्राम सूखा कूड़ा उत्सर्जित हुआ। इसका पूर्ण रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया गया। गीले कूड़े के निस्तापण के लिए कार्यक्रम स्तर पर कम्पोस्ट पिट तैयार किया गया था। इस कूड़े को खाद में परिवर्तित किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि सूखे कूड़े को भी चार भागों में बांटा गया है। इसमें, गिलास, प्लास्टिक की बोतल, पेपर वेस्ट और पॉलिथीन शामिल हैं। इनका पृथक्कीकरण कार्यक्रम स्थल पर ही सुनिश्चित किया गया है। इस पृथक्कीकृत कूड़े को ड्राई वेस्ट यूनिट में भेज दिया गया है।
#गोंडा #डीएम #dmgond #
#Gonda:लक्ष्य से भी बड़ा रहा आयोजन*
देश के इस सबसे बड़े शक्ति वंदन को भव्य बनाने के लिए 11 हजार बेटियों का कन्या पूजन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन, जिला प्रशासन की कोशिशों के नतीजा है कि लक्ष्य से आगे बढ़कर 11,888 कन्याओं का पूजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र यादव ने बताया कि झंझरी ब्लॉक से 2550, पण्डरी कृपाल से 1100, हलधरमऊ से 1300, कटरा बाजार से 1120, मुजेहना से 1650, मनकापुर से 590, वजीरगंज से 580, नवाबगंज से 560, परसपुर से 592, करनैलगंज से 570, बेलसर से 583, तरबगंज से 575, रुपईडीह से 565 तथा इटियाथोक से 596 बेटियां इस समारोह में शामिल हुई।
#मिशन_शक्ति_अभियान 4.0 के दृष्टिगत दिनांक 22.10.2023 को
#टाॅमसन स्कूल परिसर में आयोजित #शक्ति_वदंन (11 हजार कन्याओं का भव्य पूजन) कार्यक्रम में लगें प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण तथा पुलिस जवानों को ब्रीफ करते हुए @dmgonda2, #SPGonda #dmgonda #Todaynews24 #गोंडा #न्यूज़गोंडा
#MissionShaktiUP
#missionshakti4
#गोंडा :कलेक्ट्रेट सभागार में #एलबीएस #पीजी कालेज के प्रबन्ध समिति की बैठक करती हुई जिलाधिकारी एवं अन्य पद अधिकारी
#गोंडा :वेंकटाचार्य क्लब में आयोजित राजस्व विभाग की कार्यशाला में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद करती हुई #जिलाधिकारी
#Todaynews24 #gonda
कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक करती हुई #जिलाधिकारी महोदया एवं मुख्य विकास अधिकारी
#गोंडा #Gonda
#Gondanews:कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर राजस्व वसूली एवं प्रवर्तन कार्यों तथा विभागीय कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक करती हुई #जिलाधिकारी
#dmgonda #todaynews24 #गोंडा
#बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट #मनकापुर द्वारा आयोजित #किसान सम्बृद्धि मेले का शुभारंभ करती हुई जिलाधिकारी
#todaynews24 #Todaynews24 #gonda #dmgonda #upnews #गोंडा #dmgonda
todaynews24
माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा केंद्र फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी
#gonda #गोंडा
#ब्यूटीटिप्स #TodayNews #healthtips