Dhanbad Updates

  • Home
  • Dhanbad Updates

Dhanbad Updates धनबाद से जुड़ी हर ख़बर और जानकारी आप तक प?

23 Yr Old Soumyaraj Needs Your Help Fight Diffused Axonal Brain InjuryOur world came crashing down on 29th April 2022 wh...
04/05/2022

23 Yr Old Soumyaraj Needs Your Help Fight Diffused Axonal Brain Injury

Our world came crashing down on 29th April 2022 when my only brother met with a fatal road accident. During his return to the hostel after offering prayers from a temple when a lorry hit him from the left side. We need Rs.20 Lakh for his treatment. The one hope we have at saving my little brother is you. Please contribute and share the campaign.

Read more - https://milaap.org/fundraisers/support-soumya-raj?utm_source=whatsapp&utm_medium=fundraisers-title

To pay via Paytm (for Android users only) - https://milaap.org/fundraisers/support-soumya-raj/deeplink?deeplink_type=paytm

Our world came crashing down on 29th April 2022 when my only brother met with a fatal road accident. During his return to the hostel after offering prayers from a temple when a lorry hit him from the left side. We need Rs.20 Lakh for his treatment. The one hope we have at saving my little brother is...

बरवाअड्डा के श्री श्री सार्वजनिक महाशिवरात्रि महोत्सव पत्थर चपरा धाम हरियाडीह द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ उपलक्ष में 3 दि...
01/03/2022

बरवाअड्डा के श्री श्री सार्वजनिक महाशिवरात्रि महोत्सव पत्थर चपरा धाम हरियाडीह द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ उपलक्ष में 3 दिवसीय प्रवचन जागरण एवं मेले का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसका शुभारंभ #बरवाअड्डा_थाना_प्रभारी #श्री_सुमन_कुमार जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

बच्चों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई। वृंदावन से आए हुए श्री श्यामा गोपाल जी महाराज के प्रवचन सुनने के लिए बेलटांड़,कर्मागोड़ा,पलैयडीह,हरियाडीह समेत आसपास के गांव से श्रोताओं की जनसैलाब उमड़ पड़ा।

मंदिर समिति द्वारा छोटा सा मेला का भी आयोजन किया गया है। 2 मार्च को जागरण का भी कार्यक्रम होने वाला है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश रजवार,कुंवर मरांडी,शुभम बाउरी,दिलीप महतो, पूरण बाउरी, खूब लाल सिंह,सरभारी महतो, परेश सिंह समेत कमेटी के लोगों का सक्रिय योगदान रहा।

 #ब्रेकिंग - भाषा विवाद को देखते हुए हेमंत सरकार ने बोकारो/धनबाद से भोजपुरी/मगही को क्षेत्रीय भाषा से हटा लिया...
19/02/2022

#ब्रेकिंग - भाषा विवाद को देखते हुए हेमंत सरकार ने बोकारो/धनबाद से भोजपुरी/मगही को क्षेत्रीय भाषा से हटा लिया...

 #कैटरीना और  #विक्की कौशल एक दूजे के हुएअभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब ऑफिशियली एक दूसरे के हो गए हैं.हिंदू री...
09/12/2021

#कैटरीना और #विक्की कौशल एक दूजे के हुए

अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब ऑफिशियली एक दूसरे के हो गए हैं.
हिंदू रीति रिवाज से हुई इस शादी में दोनों का परिवार और खास करीबी दोस्त व रिश्तेदार ही शामिल हुए थे... शादी की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छा गई हैं...
दोनों को बधाई ।।

 #टीम_इंडिया ने  #न्यूजीलैंड से लिया  #वर्ल्ड_कप का बदला..सीरीज भी किया आपने नाम https://youtu.be/ED-waXxl7lohttps://you...
20/11/2021

#टीम_इंडिया ने #न्यूजीलैंड से लिया #वर्ल्ड_कप का बदला..सीरीज भी किया आपने नाम

https://youtu.be/ED-waXxl7lo
https://youtu.be/ED-waXxl7lo

टीम इंडिया ने रांची जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को पेटीएम t20 सीरीज में 8 विकेट से रौंदकर सीरीज किया आ...

नयी ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने किया पदभार ग्रहण #धनबाद : रिष्मा रमेशन को धनबाद का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है. जिसके...
25/10/2021

नयी ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने किया पदभार ग्रहण

#धनबाद : रिष्मा रमेशन को धनबाद का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है. जिसके बाद सोमवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान धनबाद पुलिस मेंस एसोसिएशन ने बुके देकर उनका स्वागत किया. बताते चले कि धनबाद में ग्रामीण एसपी का पद सृजन होने के बाद सर्वप्रथम एचपी जनार्दन ग्रामीण एसपी बने.इसके उपरांत अमित रेनू को बनाया गया.

अमित रेणु का अन्यत्र तबादला होने के उपरांत एक अन्य अधिकारी को ग्रामीण एसपी का पदभार दिया गया. डेढ़ साल से ग्रामीण एसपी का पद धनबाद में रिक्त था रिष्मा रमेशन केरल कैडर की 2017 बैच की आईपीएस रही हैं. उन्होंने झारखंड कैडर लेने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद रीष्मा रमेशन को झारखंड कैडर आवंटित किया गया. रिष्मा की शादी झारखंड कैडर के 2016 बैच के आईपीएस अंजनी अंजन से हुई थी.

रिष्मा ने शादी को आधार बताते हुए झारखंड कैडर में आने के लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से पत्राचार किया था इसके बाद उनकी सेवा झारखंड कैडर को सौंप दी गई. वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी अवैध कोयला कारोबारियों पर नकेल कसने की...
सर्वप्रथम लोगों के साथ बैठ कर बातचीत करूंगी और यंहा की परिस्थितियों को समझने की कोशिश करूंगी...

बलियापुर : सब्जी तोड़ने गई महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार धनबाद : जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में सब्जी तोड़ने गई ए...
23/09/2021

बलियापुर : सब्जी तोड़ने गई महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

धनबाद : जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में सब्जी तोड़ने गई एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह महिला रोज की तरह खेतों में सब्जी तोड़ने गई थी। इसी दौरान युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। फिलहाल पीड़ित महिला मामले को लेकर थाना पहुंच गई है और पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए धरपकड़ में जुट गई है।

 #बरवाअड्डा  :-  मरीचो तिलैया पहाड़ के ऊपर निर्मित गुफा के 500 मीटर की परिधि में 144 निषेधाज्ञा लागूधनबाद अनुमंडल दंडाधि...
20/09/2021

#बरवाअड्डा :- मरीचो तिलैया पहाड़ के ऊपर निर्मित गुफा के 500 मीटर की परिधि में 144 निषेधाज्ञा लागू

धनबाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी ने बरवाअड्डा थाना अंतर्गत मरिचो पंचायत, ग्राम डिग्री में महादेव टुंगडी उर्फ तेलिया पहाड़ के ऊपर में भूस्खलन के कारण निर्मित गुफा के 500 मीटर के परिधि क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।
उन्होंने कहा कि बरवाअड्डा थाना अंतर्गत मरिचो पंचायत, ग्राम डिग्री में महादेव टुंगडी उर्फ तेलिया पहाड़ के ऊपर में भूस्खलन के कारण गुफा का निर्माण हो गया है। इसमें हिंदू पक्ष के लोग भगवान शिव की पूजा करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ आदिवासी समुदाय के लोग उक्त स्थान पर अपने नायक को बैठाकर सरना धर्म की पूजा करने का प्रयास कर रहे हैं।दोनों पक्षों को काफी समझाया गया तथा वरीय पदाधिकारी के साथ मिल बैठकर समाधान करने का प्रयास भी किया गया। परंतु दोनों पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं हुए एवं अपने अपने धर्म के अनुसार उक्त स्थल पर पूजा अर्चना करने के लिए उतारू है।
सोमवार, 20 सितंबर 2021, को पूर्णिमा है तथा ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि उक्त दोनों पक्ष अपने-अपने धर्म की पूजा को लेकर अपने अपने भगवान की स्थापना उक्त स्थल पर कर सकते हैं, जिसे रोका जाना अति आवश्यक है। अन्यथा उक्त कारण से काफी गंभीर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी जिससे कभी भी विधि व्यवस्था भंग हो सकती है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरवाअड्डा थाना अंतर्गत मरिचो पंचायत, ग्राम डिग्री में महादेव टुंगडी उर्फ तेलिया पहाड़ के ऊपर में भूस्खलन के कारण निर्मित गुफा के 500 मीटर के परिधि क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

देवघर बाबा बैधनाथ मंदिर का पट आम लोगों के लिए खुला, E-Pass का लिंक जारी..http://jharkhanddarshan.nic.in/
17/09/2021

देवघर बाबा बैधनाथ मंदिर का पट आम लोगों के लिए खुला, E-Pass का लिंक जारी..
http://jharkhanddarshan.nic.in/

 #दुर्गापूजा_2021झारखण्ड में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हु...
14/09/2021

#दुर्गापूजा_2021

झारखण्ड में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में

दुर्गा पूजा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंडाल बनाया जाएगा, लेकिन आम लोगों के दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा. प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा।

मां दुर्गा की मूर्ति की ऊंचाई 5 फीट तक की होगी। मेला नहीं लगेगा।

18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मंदिर या पंडाल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई है। राज्य के बड़े मंदिरों में प्रति घंटा 100 लोगों को दर्शन करने की अनुमति दी गई है। वहीं छोटे मंदिरों में क्षमता के हिसाब से 50% लोग दर्शन कर पाएंगे।

इसके साथ ही एक अन्य बड़ी घोषणा हुई है. अब कक्षा 6 से सभी विद्यालय खुलेंगे.

पूर्व की तरह अब कॉलेज चलेंगे. बार एवं रेस्टोरेंट अब रात के 11 बजे तक खुले रहेंगे।

 #राजगंज_में_सामान्य_ज्ञान_प्रतियोगिता_का_आयोजनधनबाद : राजगंज थाना अंतर्गत समाज कल्याण सहकारिता समिति डोमनपुर की ओर से ए...
12/09/2021

#राजगंज_में_सामान्य_ज्ञान_प्रतियोगिता_का_आयोजन

धनबाद : राजगंज थाना अंतर्गत समाज कल्याण सहकारिता समिति डोमनपुर की ओर से एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 12- 09- 2021 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोमनपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 90 परीक्षार्थीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु धनबाद एवं बोकारो जिला के विभिन्न गांवों डोमनपुर, बागदाहा धारजोरी, प्रधानखंटा, लाठाटांड, बासमुड़ी, पहाड़पुर, कारीटांड, भूली, मुनिडीह, लेदोडीह, शीउबाबूडीह, आदि गांव के अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया।

जिसमें विजय कुमार महतो को प्रथम,पवन कुमार महतो को द्वितीय,कृष्णा कुमार महतो को तृतीय,चौथा दिनेश कुमार महतो, पांचवा शिवानी कुमारी, षष्ठ सुनीता कुमारी, सप्तम दीपक कुमार महतो, अष्टम लव कुमार महतो, नवम संगीता कुमारी एवं सूरज कुमार महतो को दशम पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में राजगंज थाना प्रभारी श्री संतोष कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिरसा मुंडा शिशु निकेतन विद्यालय सालदाहा, राजगंज के निदेशक श्री धनंजय प्रसाद महतो एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोमनपुर के पारा शिक्षिका श्रीमती सविता कुमारी शामिल हुए।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में समाज कल्याण सहकारिता समिति डोमनपुर के संरक्षक श्री जितेन महतो, अध्यक्ष नंद किशोर महतो, सचिव राजकुमार महतो, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण महतो, उपाध्यक्ष अधनु रवानी, उपसचिव बलराम महतो, उप कोषाध्यक्ष वरुण कुमार महतो, दीपक महतो, युवा समाजसेवी श्री शुभम बाउरी, श्री उमेश महतो, किशोर महतो के अलावे सक्रिय सदस्य राहुल महतो, गणेश रवानी, निर्मल महतो, सुजीत कुमार महतो, खगेंद्र महतो, अंजना देवी, टुसू देवी, संगीता देवी, कंचन देवी, पार्वती देवी, विकास महतो, हरिप्रसाद महतो, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु सभी सफल अभ्यर्थियों को एक-एक फलदार व छायादार पौधा देकर सम्मानित किया गया।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पंहुचे धनबाद, फूल माला के साथ हुआ जोरदार स्वागत.  राजकमल में होने वाले तीन दिवसीय प्रांत कार्यक...
11/09/2021

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पंहुचे धनबाद, फूल माला के साथ हुआ जोरदार स्वागत.
राजकमल में होने वाले तीन दिवसीय प्रांत कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा जिसके लिए भागवत जी 10 से 12 सितंबर तक धनबाद में ही रहेंगे।
तीन दिनों तक झारखंड प्रांत के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के साथ सांगठनिक एवं रणनीतिक बैठक भी करेगे |

गिरिडीह के देवरी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गादिकला के डैम में डूब जाने से 3 बच्चियों की मौत हो गयी है। बताया गया कि तीनों ...
11/09/2021

गिरिडीह के देवरी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गादिकला के डैम में डूब जाने से 3 बच्चियों की मौत हो गयी है। बताया गया कि तीनों बच्चियां करमा पूजा के लिए बालू लाने कैलुटाँड़ डैम गई थी। नहाने के क्रम में पैर फिसल जाने से एक दूसरे को बचाने के लिए तीनों डूब गई और तीनों का घटनास्थल पर ही मौत हो गया। गादिकला के निवासी किशोर यादव की पुत्री रेणु कुमारी 14 वर्ष ,त्रिभुवन यादव की पुत्री काजल कुमारी 14 वर्ष , लक्ष्मण स्वर्णकार की पुत्री अनीता कुमारी 14 वर्ष की थी। तीनों ग्राम गादिकला के रहने वाले निवासी है। मौके पर प्रशासन को सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार एवं तीसरी थाना इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस घटना के मामले में जांच में जुटी है। वहीं परिजनों रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

04/09/2021

रांची
लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक में 4 करोड़ का चेक भांजाने पहुंचा दो युवक हिरासत में, पूछताछ जारी...

16/08/2021
11/08/2021

Breaking
धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार का तबादला
प्रेम कुमार तिवारी नए अनुमंडल दण्डाधिकारी..

दुःखद घटना....धनबाद में आज जो जिला प्रशासन द्वारा बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए छात्र-छात्राओं को लाठियों से पीटा गय...
06/08/2021

दुःखद घटना....
धनबाद में आज जो जिला प्रशासन द्वारा बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए छात्र-छात्राओं को लाठियों से पीटा गया और जिस तरह से SDM ने अपने हाथ में लाठी लेकर नेतृत्व करते हुए छात्र-छात्राओं एवं ABVP कार्यकर्ताओं के साथ लाठीचार्ज एवं जो बर्बरता का काम किया है...
मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इस घटना में शामिल सभी पदाधिकारी को उचित दंड सहित सेवा से मुक्त किया जाय अन्यथा सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन होगा साथ ही ABVP द्वारा कल संपूर्ण धनबाद बंद का मैं पुरजोर समर्थन करता हूं..

शुभम बाउरी
भाजपा नेता
धनबाद ग्रामीण

धनबाद:-- जैक  द्वारा जारी किए गए 12 वीं के रिजल्ट से नाराज छात्रों का आंदोलन पिछले 4 दिनों से लगातार जारी है। प्रतिदिन छ...
06/08/2021

धनबाद:-- जैक द्वारा जारी किए गए 12 वीं के रिजल्ट से नाराज छात्रों का आंदोलन पिछले 4 दिनों से लगातार जारी है। प्रतिदिन छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता धनबाद समाहरणालय में मौजूद थे जहां वह जिला 20 सूत्री की बैठक में शिरकत कर रहे थे। इसी दौरान जैक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों का एक जत्था समाहरणालय पहुंचा और मंत्री से मुलाकात करने की जिद पर अड़ गया।वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्रों को मंत्री के पास जाने से रोका जिसके बाद छात्र उग्र हो गये। थोड़ी देर के बाद एसडीएम की मौजूदगी में छात्रों पर लाठीचार्ज की गई पुलिस की पिटाई खाने के बाद कई छात्र-छात्राएं धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आकर फिर से आंदोलन करने लगे हैं एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों के आंदोलन में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं कुछ छात्रों को पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया है।

मैट्रिक जिला टॉपरकतरास केवट टोला की होनहार संतोषी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 96.80% अंक लॉकर धनबाद जिले में प्रथम ...
30/07/2021

मैट्रिक जिला टॉपर

कतरास केवट टोला की होनहार संतोषी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 96.80% अंक लॉकर धनबाद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
संतोषी कुमारी शुरू से ही बहुत मेधावी रही है। संतोषी मैट्रिक की परीक्षा कतरास के राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय से दिया है।

संत निरंकारी मंडल बरवाअड्डा धनबाद एवं संजीवनी संस्था के संयुक्त पहल पर बरवाअड्डा के बड़ा जमुआ गांव में कोविड-19 वैक्सीने...
13/07/2021

संत निरंकारी मंडल बरवाअड्डा धनबाद एवं संजीवनी संस्था के संयुक्त पहल पर बरवाअड्डा के बड़ा जमुआ गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया ।।

टीम के सदस्यों ने घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण लेने के लिए जागरूक किया एवं लोगों में फैले अफवाहों को दूर किया।।

साथ ही संत निरंकारी सत्संग भवन बरवाअड्डा धनबाद में या अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लेने के लिए आह्वान किया गया।।

भारत में बनी वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित एवं प्रभावी है ।।
आपने भी अगर टीका नहीं लगाया है तो जल्द से जल्द लगवा ले।।

मौके पर युवा समाजसेवी शुभम बाउरी,अंबेडकर शर्मा,अजय महतो,उत्कर्षा चौधरी,श्वेता विश्वकर्मा,क्षितिज राज,शुभम,अमन सिंह,श्वेता श्रीवास्तव आदि युवाओं का सक्रिय योगदान रहा।।

बरवाअड्डा के हड़ियाडीह पत्थरचपड़ा में श्री श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा तीन दिवसीय महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ..जिसका आ...
30/06/2021

बरवाअड्डा के हड़ियाडीह पत्थरचपड़ा में श्री श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा तीन दिवसीय महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ..
जिसका आयोजन बेलटांड़, हड़ियाडीह,पलैयडीह, करमागोड़ा ,कुलबेड़ा के ग्रामीण संयुक्त रुप से कर रहे हैं।।

आज प्रथम दिन भव्य कलश शोभायात्रा एवं झांकी निकाली गई जिसमें हजारों श्रद्धालु सम्मिलित हुए।।
9 मुख्य कन्या,5 जोड़ी यजमान समेत 351 कन्या कलश यात्रा में शामिल हुए।।

कलश यात्रा पत्थरचपड़ा मंदिर परिसर से हड़ियाडीह जोरिया में जल लेते हुए पुनः मंदिर परिसर में समाप्त हुई ।।

करोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सिर्फ पूजा अर्चना की जाएगी ।।

मंदिर में शिवलिंग समेत माता पार्वती,भगवान गणेश,नंदी महाराज आदि की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।।

कार्यक्रम का समापन 2 जुलाई शुक्रवार को भंडारे के साथ होगी ।।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कुंवर मरांडी,शुभम बाउरी,सुरेश रजवार,दिलीप महतो,पूरण बाउरी, सरभारी महतो,खूबलाल सिंह,परेश सिंह, तुलसी रजवार,पुरुषोत्तम बाउरी, हीरा बाउरी आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा ।।

dhn_photography
28/06/2021

dhn_photography

हेमंत दादा सुनो पुकार....करा दो D2D की परीक्षा इस बार! हजारों छात्रों ने चलाया ट्विटर कैपेन!अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद...
19/06/2021

हेमंत दादा सुनो पुकार....करा दो D2D की परीक्षा इस बार! हजारों छात्रों ने चलाया ट्विटर कैपेन!

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तकनीकी आयाम तकनीकी शिक्षा विद्यार्थी परिषद के आह्वान पर एक ट्विटर कैंपेन राज्य भर में चलाया गया। यह ट्विटर कैंपेन सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे प्रायोजित थी। जिसमे धनबाद ज़िले के भी सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस कैंपेन में भाग लेकर एक विद्यार्थी होने के दायित्व का निर्वाहन किया | यह ट्विटर कैंपेन डिप्लोमा टू डिग्री की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर की गई थी। जिसमे मुख्य रूप से राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी को टैग करके ट्वीट किया गया | बताते चलें कि पिछली वर्ष झारखंड में डिप्लोमा टू डिग्री की प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी और सेमेस्टर के परिणाम के आधार पर नामांकन लिया गया था | जिससे बहुत से मेघावी तथा प्रगतिशील छात्र नामांकन लेने से वंचित रह गए थे। इस ट्विटर कैंपेन में लगभग 8000 ट्वीट हुए। जिसके साथ #कंडक्ट_डीटूडी_इन_झारखंड पूरे भारत में कुछ मिनटों के लिए दो बार ट्रेंड किया | ट्विटर के माध्यम से छात्रों ने सरकार से मांग की है कि इस बार झारखंड में डिप्लोमा टू डिग्री की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाए। इस ट्विटर कैंपेन में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | ज्ञात हो कि हमारे पड़ोसी राज्य उड़ीसा,पश्चिल बंगाल आदि में डिप्लोमा टू डिग्री की प्रवेश परीक्षा फॉर्म भी प्रकाशित कर दी गई है और हमारे राज्य में इसकी दूर दूर तक किसी को कोई चिंता नहीं है | प्रेस विज्ञप्ति जारी करते वक्त परिषद के आयुष सिंह ने बताया कि झारखंड में तकनीक छात्रों की एक अच्छी मानसिकता देखी जा सकती है जहां बहुत से छात्र संगठन गलत मानसिकता के साथ छात्रों को प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं वहीं विद्यार्थी परिषद कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की मांग कर रही है। हम परीक्षा की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमारे पास काबिलियत है। अगर परीक्षा होता है तो हमारा नामांकन अच्छे बीटेक कॉलेज में हो सकती है | टीएसवीपी प्रांत प्रमुख अभिषेक कुमार ने सरकार से अपील की है कि इस वर्ष डिप्लोमा टू डिग्री की परीक्षा कराई जाए | उन्होंने कहा कि श्रेष्ठता की पहचान के लिए परिक्षा जरूरी है और हम सरकार की जवाब का इंतेज़ार करेंगे | प्रांत सहप्रमुख अमित कुमार ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द जेसीईसीई बोर्ड को निर्देश से जिससे परिक्षा फॉर्म देकर परिक्षा लेनी चाहिए। इस अभियान में कुंदन कुमार , सुमित विश्वकर्मा , चंदन मिश्रा, स्नेहा कुमारी, मनोहर यादव, राज रौशन पांडेय ,रिया कौर मेहरा, कुमार मंगलम, उज्ज्वल कुमार गुप्ता,सुचेता कुमारी, तुलसी महतो, गौरव कुमार सिंह, अभिषेक आनंद, अनूप कुमार यादव, गुलशन कुमार, रुचि कुमारी, सचिन कुमारसोनकर, मोहित राज दे एवं राजा कुमार विश्वकर्मा छात्रों को जोड़ने की अहम भूमिका निभाई | कुंदन कुमार ने यू ट्यूब पर लाइव जाकर लगभग 2000 छात्रों को इस अभियान में जुडने को प्रेरित किया |
तकनीकी शिक्षा विद्यार्थी परिषद

15/06/2021

अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी: मॉल व डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने की इजाजत, बस सेवा पर प्रतिबंध जारी

10/06/2021

मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren ने से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखण्ड एकेडमिक कॉन्सिल द्वारा सत्र 2021 में आयोजित होने वाली 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है।

पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यापरण दिवस के रुप में पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक तथा ज...
05/06/2021

पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यापरण दिवस के रुप में पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक तथा जीवन में नई जागृति लाने के लिए मनाया जाता है ।

भाजपा नेता व समाजसेवी श्री शुभम बाउरी जी ने सैकड़ों ग्रामीणों के आवागमन की समस्या को देखते हुए NHAI प्रबंधक को ज्ञापन सौ...
01/06/2021

भाजपा नेता व समाजसेवी श्री शुभम बाउरी जी ने सैकड़ों ग्रामीणों के आवागमन की समस्या को देखते हुए NHAI प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा..

श्री बाउरी जी ने कहा कि NHAI विभाग द्वारा GTरोड NH2 के मुहाने से सटे पथों को अलकतरा पिच द्वारा ढलाई किया जा रहा है..
लेकिन खरनी मोड़ से बेलटांड़ ग्रामीण पथ को अनदेखा कर उसकी ढलाई नहीं की गई जो दुर्भाग्यपूर्ण है..
पता करने पर बताया गया कि यह लिस्ट में नहीं है।।
NHAI विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य के दौरान उक्त ग्रामीण पथ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं एवं आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है...
पिछले दिनों ही सड़क के मुहाने पर एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है..
जल्द से जल्द इस पथ के मरम्मत की जाए..


प्रबंधन के द्वारा उचित एवं त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन प्राप्त हुआ..

मौके पर प्राचार्य डॉ गौरांग भारद्वाज जी भी उपस्थित थे..

झारखंड में 10 जून तक बढ़ा लॉकडाउन9 जिला में छूट नहीं, जिसमें धनबाद भी शामिल।जेवर, कपड़ा और जूता दुकान नहीं खुलेगा बाकी सब ...
01/06/2021

झारखंड में 10 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
9 जिला में छूट नहीं, जिसमें धनबाद भी शामिल।
जेवर, कपड़ा और जूता दुकान नहीं खुलेगा बाकी सब खुलेगा।
2 बजे तक ही...

30 मई 1826 को कलकत्ता (Kolkata) में भारत का पहला हिंदी अखबार (First Hindi News Paper निकला था. तब से इस दिन को हिंदी पत्...
30/05/2021

30 मई 1826 को कलकत्ता (Kolkata) में भारत का पहला हिंदी अखबार (First Hindi News Paper निकला था. तब से इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) के रूप में मनाया जाता है।

घर घर जा कर लोगो को ठीक करने में जुटे हैं पटना के डॉ अमित कुमारआज कोरोना संकट से देश बुरी तरह से जूझ रहा है। इन विपरीत प...
23/05/2021

घर घर जा कर लोगो को ठीक करने में जुटे हैं पटना के डॉ अमित कुमार
आज कोरोना संकट से देश बुरी तरह से जूझ रहा है। इन विपरीत परिस्थितियों में डॉक्टरों की सेवाभाव के कारण ही समाज संक्रमण के दंश से काफी हद तक बचने में कामयाब रह पाया है। दिन-रात डॉक्टरों के सेवाभाव और समाज के प्रति जिम्मेदारी ने संक्रमण पर काबू पाया है। इन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि देश में भले ही कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं पर साथ ही साथ ठीक होने वाले रोगियों का आंकड़ा भी कम नहीं है। शायद इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे लोगों को कोरोना वॉरियर्स कहकर संबोधित किया है।
कुछ ऐसी ही जिम्मेदारी लिए दिन रात कोरोना संक्रमितों को बचाने में जूटें हैं डॉ अमित कुमार , जिनकी धर्म पत्नी धनबाद में अपने पति से तकरीबन कई महीनों से दूर हैं। कोरोना के दूसरे वेव में तेज़ी से जंहा मरने वालों की संख्या में व्रिधि हुई है, बहुत सारे जगहों पर डॉक्टर्स उपलब्ध नही या देखने को तैयार नही वही डॉ अमित कुमार हॉस्पिटल के बाद भी घर घर जा कर मरीजो को बचाने में जी जान से लगे हुए हैं, समाज मे दिन प्रतिदिन डॉक्टरों की छवि धूमिल हो रही है लेकिन यह कहना गलत नही होगा कि ईमानदार डॉक्टर्स भी हमारे समाज मे मौजूद हैं।
डॉ अमित कुमार पटना एम्स में नेफ्रोलॉजिस्ट हैं। इससे पहले वह दिल्ली के कई नामी हॉस्पिटल में कार्यरत थे। विदेश से पढ़ाई करने के बावजूद उन्होंने अपनी सेवा अपने देश मे रह कर करने का निर्णय लिया। कोरोना के दूसरे लहर में कई हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध नही होने की वजह से लोग घर पर रहने को मजबूर हैं, कई लोगो की बेड नही मिलने की वजह से घर पर मौत तक हो रही है। इन्ही चीजो को देखते हुए डॉ अमित कुमार ने अपनी जान की परवाह किये बिना निस्वार्थ भाव से घर घर जा कर लोगो को बचाने में जुटे हुए हैं।
पिछले एक साल पहले ही उनकी शादी धनबाद में जय तिलक राय की पुत्री रोमा राय से हुई है ।कोरोना काल मे ड्यूटी करने की वजह से पत्नी से तकरीबन 9 महीने से वह दूर हैं। कोरोना की ताकत को भांपते हुए उन्होने अपनी पत्नी को अपने से दूर रखा क्योकिं उनकी पत्नी गर्भवती थी, और अब उन्हें 3 माह का बेटा भी है जिनको उन्होंने अभी तक अपने गोद मे भी नही उठाया है ना देखा है। उनके लिए उनका समाज के लोगो की सेवा सर्वप्रथम है। उनका कहना है कि समाज के प्रति यह उनका कर्त्तव्य है अगर वे इसे नहीं निभाएंगे तो यह काम कौन करेगा। उन्होंने बताया कि कई लोगों से जानकारी मिलती है कि संक्रमण में दूसरे लोग झूठ का सहारा लेकर काम करने से बच रहे हैं। परंतु आपदा के समय दूसरों के काम आने के अवसर को देखते हुए हौसला बनाएं रखा। बता दे कि डॉक्टर अमित कुमार पिछले साल खुद भी संक्रमित थे बावजूद इसके उन्होंने खुद पीपीई किट पहन कर भी मरीजो को देखा है।
उनकी पत्नी बताती हैं कि 24 घंटे में कुछ ही ऐसे चंद घंटे उनको पीपीई किट से निजात दिलाते हैं, ना समय पर खाना खा पाते ना पानी पी पाते हैं, रात को अक्सर देर से घर लौट ते हैं और तब जा कर पत्नी से फ़ोन पर बात हो पाती है। डॉक्टर अमित धनबाद जब आते हैं तो यहां भी मरीजो का तांता लग जाता है जो यह निशुल्क सेवा देते हैं। इनकी धर्मपत्नी का लोगो से यही कहना है कि लोग डॉक्टरों पर अपना विश्वास और भरोसा बनाए रखें, यह हैं तो हम हैं । वही डॉ अमित कुमार को भी विश्वास है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा और वह अपने बेटे और पत्नी से मिल पाएंगे ।

आज बाघमारा विधायक और उपायुक्त महोदयके प्रयास से आज डुमरा अस्पताल में कोविड केयर सेंटर की शुरुवात हुई। जिससे यहां के संक्...
22/05/2021

आज बाघमारा विधायक और उपायुक्त महोदय
के प्रयास से आज डुमरा अस्पताल में कोविड केयर सेंटर की शुरुवात हुई। जिससे यहां के संक्रमित मरीजों को आसानी से उपचार किया जा सके।अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं की समुचित व्यवस्था होगी ताकि इलाज में किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

😍🙏🙏🙏
19/05/2021

😍🙏🙏🙏

अब युवा पत्रकार पंखुरी सिंह नहीं रही. HMCH में थी भर्ती. कोविड टेस्ट नेगिटिव आया था, लेकिन सीटी स्कैन में फेफड़ा पूरी तर...
15/05/2021

अब युवा पत्रकार पंखुरी सिंह नहीं रही. HMCH में थी भर्ती. कोविड टेस्ट नेगिटिव आया था, लेकिन सीटी स्कैन में फेफड़ा पूरी तरह संक्रमित था.
झारखण्ड के हजारीबाग में हुआ निधन. हजारीबाग से दिल्ली गई थी पत्रकारिता की दुनिया में कैरियर बनाने. फेफड़ा में संक्रमण बढ़ता गया और पंखुरी हमेशा के लिए सो गई..
विनम्र श्रद्धांजलि!!

वैश्विक महामारी के दौरान निःस्वार्थ भावना से, बिना भेदभाव के, अपने प्राण जोखिम में डालकर संक्रमितों के उपचार तथा अन्य का...
12/05/2021

वैश्विक महामारी के दौरान निःस्वार्थ भावना से, बिना भेदभाव के, अपने प्राण जोखिम में डालकर संक्रमितों के उपचार तथा अन्य कार्यों में अपना अतुलनीय योगदान देने वाली समस्त नर्सों को "अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस" के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

10/05/2021

Covid appropriate Behaviour

09/05/2021


धनबाद के युवाओं ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए किया सरकार को ट्वीट

धनबाद : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद अस्पतालों में अव्यवस्था को लेकर धनबाद के युवाओं ने रविवार 11 से 1 बजे तक धनबाद के उपायुक्त समेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट और रिट्विट किया।

ट्वीट में युवाओं ने लिखा है कि आपातकाल सेवा में मरीज सीधा अस्पताल पहुंच रहे हैं लेकिन वहां कोई उसकी सुनने वाला नहीं हैं । मरीज को वापस घर लौटना पड़ता है। अस्पताल में ऑक्सिजन रहने के बाद भी मरीज को बोला जाता है कि ऑक्सिजन नहीं है ,बाहर से व्यवस्था कीजिए। अस्पतालों में वेंटीलेटर की कमी है ।कालाबाजारी का भयानक दृश्य सभी जगह बाजार में दिख रहा है।एम्बुलेंस वाले धनबाद से निरसा जिसका दूरी 30 km हैं उसका किराया दुगना पैसा मांग रहे हैं।अगर जेब में पैसे नहीं है तो क्या परिजन क्या करे।

वही युवाओं ने के नाम से एक # हैशटैग बनाया और तमाम राजनेताओं को एवं कुछ समाजसेवियों को टैग करते हुए ट्वीट और रीट्वीट किया।
वही युवाओं ने कहा कि इस मुहिम का मकसद सिर्फ यही है कि धनबाद में कोविड से जुड़ी जो समस्याएं हैं वह सरकार तक पहुंचे और सरकार उस समस्याओं को ध्यान दें और उनका समाधान निकालने के लिए प्रयास करें ।
साथ ही सभी को ज्यादा से ज्यादा इस मुहिम से जुड़ने के लिए कहा गया ।

गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संतोष कुमार जी के दिशा निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र बेलटांड़ में कोरोना जांच शिविर ...
08/05/2021

गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संतोष कुमार जी के दिशा निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र बेलटांड़ में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया..
जिसमें कुल 72 लोगों का RAT किट द्वारा जांच किया गया, जिसमें सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया जिससे गांव वालों में काफी हर्ष का माहौल है..
विगत 4 दिनों में गांव में दो महिलाओं की असामयिक निधन हो गई थी जिन्हें सांस लेने में परेशानी थी..
जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था..
लैब टेक्नीशियन शर्मिष्ठा चटर्जी ने RAT कीट द्वारा सभी की जांच की..
मौके पर स्वास्थ्य कर्मी शिव शंकर पांडे एवं महेंद्र कुमार जी मौजूद थे..
शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से पत्रकार सह समाजसेवी राजकुमार मंडल,समाजसेवी शुभम बाउरी,विक्रम चौधरी,गौतम बाउरी, अभिषेक बाउरी,बलदेव बाउरी,सत्यम बाउरी,जगदीश बाउरी, संतोष बाउरी एवं दर्जनों ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

आज हेमंत सोरेन की झारखंड सरकार में कोविड रोकथाम को लेकर अमृत वाहिनी वेबसाइट, एप्प और चैटबोट का लोकार्पण किया। इन सबके मा...
07/05/2021

आज हेमंत सोरेन की झारखंड सरकार में कोविड रोकथाम को लेकर अमृत वाहिनी वेबसाइट, एप्प और चैटबोट का लोकार्पण किया। इन सबके माध्यम से सभी झारखंडियों को आवश्यक चिकित्सीय संसाधन ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।

अमृत वाहिनी वेबसाइट और एप्प के माध्यम से सभी अस्पतालों में कोविड सामान्य बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेडों की उपलब्धता की जानकारी के साथ ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होगी।

कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के इस दौर में हम बेहतर से बेहतर उपचार और आवश्यक चिकित्सीय संसाधन ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होगा। वहीं, व्हाट्स एप्प चैटबोट के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श के साथ कोविड से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी.

अमृत वाहनी वेबसाइट और एप्प- http://amritvahini.in साथ ही आप Amrit Vahini ऐप्प play store से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इन पर आपको राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड सामान्य बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेडों के उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ बेडों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी लोगों को होगी. जो संक्रमित आइसोलेशन में हैं , इसके जरिए कोरोना मेडिकल किट प्राप्त कर सकते हैं.

वहीं, व्हाट्स एप्प चैटबोट नंबर 8595524447 पर ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं. इसके साथ दवाईयों, आहार चार्ट, जिला कंट्रोल रुम से संपर्क, प्लाज्मा दान, होम आइसोलेशन किट से संबंधित जानकारी प्राप्त का जा सकती है. वहीं अस्पतालों द्वारा रेमडेसिविर दवा की मांग और प्रबंधन की मॉनिटरिंग भी इसके जरिए होगी.

आप सब के सहयोग से कोरोना हारेगा, देश जीतेगा।

06/05/2021

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanbad Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhanbad Updates:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share