#नकहा: शारदा नगर वन रेंज के अंर्तगत ग्राम पंचायत पटना के मजरा गुलरीपुरवा में बीते 9अक्तूबर को एक तेंदुए ने एक बछड़े को शिकार बनाया था
मौका देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया और सूचना के आधार पर तत्काल वन विभाग को सूचना दिया
वन विभाग मौके पर पहुंची उसने आनन फानन
में पिंजरा लगवाया और रात्रि 10- 11 के बीच में एक तेंदुए पिजड़े में कैद हो गया... वन रेंज अधिकारी (रेंजर )अभय मल्ल ने बताया है रात्रि में तेंदुआ पकड़ा गया है।
मथुरपुर गांव पहुंचे प्रभारी मंत्री,नदी द्वारा किए जा रहे कटान का किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश.... देखिए रिपोर्ट
#लखीमपुर_खीरी जनपद में बाढ़ व कटान की विभीषिका के मद्देनजर शुक्रवार को तहसील धौरहरा क्षेत्र के माथुर पुर गांव का प्रभारी मंत्री लखीमपुर खीरी ने निरीक्षण किया और बाढ़ व कटान का निरीक्षण करते हुए कटान रोकने के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तहसील क्षेत्र के मथुरपुर गांव पहुंचे प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बाढ़ व कटान का जायज़ा लिया । और मौके पर स्थितियां देखीं। वहीं बाढ़ व कटान की वास्तविकता जांचने के लिए ग्रामीणो से संवाद किया। इस मौके पर जिलाधिकारी खीरी व एस पी खीरी के साथ कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। वही प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए बताया कि जिलाधिकारी सहित बाढ़ खण्ड के अधिकारी आप की समस्याओं
#नकहा: नकहा कस्बे में जश्ने ईद_ए_उलमिलादुन्नबी का जुलूस सुरू.... जुलुस में शामिल हजारों की संख्या में अकीकतमंद..नकहा से केवलपुरवा तक जुलुस उसके बाद फिर वापस नकहा बाजार से गया जहां से समापन.... जुलुस के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नकहा चौकी प्रभारी गौरव कुमार के साथ सिपाही सुधीर कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, शुभम सहित अन्य पुलिसकर्मी वा महिला आरक्षी......
#लखीमपुर_खीरी
दिनांक-13.09.2024.
• नेपाली नागरिक के साथ हुई लूट की घटना का थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा किया गया सफल अनावरण...
• घटना से सम्बंधित नेपाली-1,87,900 रुपया! 01 मोबाइल फोन! 01 पासपोर्ट व 01 पहचान पत्र नेपाल राष्ट्र! घटना मे प्रयुक्त 01 तमन्चा व कारतूस! अभियुक्तों के 04 मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 02 प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल...
पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पलिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया द्वारा दिनांक-11.09.2024 को नेपाली नागरिक- टीकाराम बटाला जनपद कैलाली के साथ "बनवीरपुर-दीपनगर मार्ग" पर हुई लूट की घटना में संलिप्त- 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट से सम्बंधित माल की बरामदगी करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया है। घटना के लुटेरों द्वारा नेपाली नागरिक को तमंचा दिखाकर- 02 ला
#लखीमपुर_खीरी
दीवाल को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल
लखीमपुर-खीरी । बुधवार को #नीमगांव के लखहा में हुए पथराव और गोलीबारी के जबरदस्त विवाद के बाद एक आरोपी के पकड़े जाने पर एसओ श्रध्दा सिंह ने उसकी जमकर धुनाई करती हुई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, वीडियो देखकर लोगों की शुरू हुईं पुलिस प्रतिक्रियाएं, सारे कानून पुलिस की लाठी चार्ज के नीचे
#लखीमपुर_खीरी में करिश्मा कपूर का यूपी वाला ठुमका........ लोग हुए दीवाने... #karishmakapoor #hollywoodmovies #28_अप्रैल_2024
#Watch:#यूपी #लखीमपुर_खीरी में दारोगा द्वारा महिला से अभद्रता और छेड़खानी से नाराज एमएलए समर्थकों की @kheripoliceसे झड़प हो गई। दोनों ओर से हाथापाई की नौबत आ गई.इस दौरान पूरे मामले का किसी ने वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया #myogiadityanath #UPPolice
#ADGZONELUCKNOW
#Igrangelucknow
#dmkheri
#dgpup
#yadavakhilesh
#UttarPradesh #LakhimpurKheri
✍️✍️डेली न्यूज़ अपडेट ईसानगर
👉एसपी खीरी की निरंतर छवि धूमिल करवा रहें थानाध्यक्ष ईसानगर
👉30 लाख की चोरी से जनपद में फैली सनसनी
पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के यहां चोरी तो कैसे होगी जनता की रक्षा
👉थानाध्यक्ष ईसानगर देवेंद्र कुमार की निष्क्रियता से उच्च अधिकारीयों की छवि हुई धूमिल
👉पहले भी कई मामलो मे सुर्खियो में रहे हैं थानाध्यक्ष ईसानगर
👉बार बार उठते रहे हैं कार्यशैली पर सवाल
#लखीमपुर_खीरी
#ADGZONELUCKNOW
#Igrangelucknow
#UPPolice
#dmkheri
#डेली_न्यूज_एक्टिविस्ट
#लखीमपुर_खीरी दिनाक 13/3/24 की रात्रि ग्राम रूद्रपुर तहसील लखीमपुर थाना खीरी में रामपाल के घर जो छप्पर का बना था में आग लगने से 6 घर /छप्पर जल गये।जिसमें 1अंकित पुत्र रामपाल की मृत्यु मौक़े पर हो गई। 2.अंजली पुत्री रामपाल की मृत्यु इलाज के दौरान हुई है।3.रामपाल पुत्र चंद्रिका का इलाज लखनऊ में चल रहा है।4.यशोमती पत्नी रामपाल वा 5.अमित पुत्र रामपाल प्राथमिक उपचार कराकर घर आ गये है____एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसपी गणेश प्रसाद साहा ने मौका मुआयना किया...