05/03/2023
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके का जिला छतरपुर में एक छोटा सा गांव है गढा यह गांव बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कारण सुर्खियों में है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई बार कह चुके हैं कि वे किसी से एक रुपया भी दक्षिणा नहीं लेते हैं इसके बावजूद वे करोड़ों के रुपए से कैंसर अस्पताल संस्कृत महाविद्यालय बनवाने की घोषणा कर चुके हैं 121 गरीब कन्याओं का भी निशुल्क शादी करा चुके हैं भंडारा भी कराते हैं सवाल है कि इन सब के लिए पैसा कहां से आता है
:::::::::::::::::::::::;::::::::::
सूत्रों के आधार पर पता चला है कि हाईवे से 5 किलोमीटर भीतर बागेश्वर धाम जाने वाले रास्ते पर जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे यहां का अर्थ तंत्र समझ जाएंगे 2-2 कमरों के मकानों में यहां होमस्टे के बोर्ड लगे हैं खेतों में 200 वर्ग फीट जमीन पर लगे टेंट धर्मशाला का आकार ले चुके हैं मंदिर के आधा किलोमीटर पहले से प्रसाद फूल मालाएं और खाने-पीने के सामान की दुकानें लगी है खेतों में टेंट लगे हैं 10 वाई 20 फीट की इन दुकानों का किराया साठ हजार से एक लाख रुपए प्रति महीने है
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
यह सब बातें में उन लोगों को को समझनी चाहिए जो एक आम इंसान को भगवान समझ बैठे हैं लोगों को हिंदू राष्ट्र बनाने को कहकर लोगों को ठगने वाला जादूगर है धीरेंद्र शास्त्री लेकिन लोग इतने पागल हो जाते हैं कि यह सब समझ नहीं पाते हैं कि चल क्या रहा है
:::::::::::::::::::::::::::
इतना ही नहीं धीरेंद्र शास्त्री की अर्थव्यवस्था कुछ आगे इस प्रकार है मंदिर के रास्ते में काउंटर लगा है यहां 51 सो रुपए में श्रीयंत्र मिलता है दावा है कि इस यंत्र से गरीबी नहीं आती इसकी लागत ₹200 है ढेर सारी दान पेटियां रखी हुई हैं जहां लोग नकद डालते हैं दान के लिए ऑनलाइन पेमेंट के लिए स्कैन कोड भी लगे हैं यहां पर यज्ञ में यजमान बनने के लिए 21 से इक्कावन हजार में रजिस्ट्रेशन होता है 25 लाख भक्त चढ़ाते हैं सात करोड़ के नारियल और एक नारियल ₹30 में मिलता है
::::::::::::::::::::::::::::::::
रोजाना पांच सौ से ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा चलते हैं किराया ₹20 प्रति सवारी है हर फेरे पर ऑटो वालों को पार्किंग चार्ज के नाम पर ₹20 देने पड़ते हैं 10 फेरे लगते हैं तो उसे ₹200 देने पड़ते हैं पार्किंग से रोज 50000 से ₹100000 तक की कमाई होती है धीरेंद्र शास्त्री की