The Dayli point News

  • Home
  • The Dayli point News

The Dayli point News CHANDIGARH

Locomotive rolling from Danwar station to THDCIL’s KSTPP yard  conducted successfully07 April 2024  Sh. R. K. Vishnoi, C...
07/04/2024

Locomotive rolling from Danwar station to THDCIL’s KSTPP yard conducted successfully

07 April 2024 Sh. R. K. Vishnoi, Chairman and Managing Director, THDCIL, informed that a historical milestone has been achieved today, towards the commissioning of 1320 MW Khurja STPP, with the engine rolling on Railway Siding (Downline) from Danwar Station to THDC Plant Yard (Wagon Tippler area. Sh. Vishnoi said that railway siding works, land acquisition, formation and P-way activities have been completed in record time-bound manner due to the tireless efforts of Team Khurja. Sh. Bhupender Gupta, Director (Technical),

THDC India Limited was also virtually present during this significant event.
Sh. Vishnoi further added that this feat has been achieved in close coordination with Prayagraj division of North Central Railway, ahead of the schedule for coal requirement in the plant.

This will ensure the delivery of 7500 MT coal per day for the operation of Unit-1. The locomotive rolling activity conducted today is indispensable for efficient operation of the thermal power plant. These locomotives will ensure a steady supply chain by transporting coal to the plant, maintaining optimal inventory levels, and preventing disruptions in production schedules.

This achievement is a step forward in the direction of receiving of coal rakes inbound from Amelia coal mines to Khurja STPP through Danwar station.
Sh. Shallinder Singh, Director (Personnel) and Sh. Bhupender Gupta, Director (Technical)

THDCIL enthusiastically congratulated the Team of THDCIL Officers at Khurja and said that THDCIL officers are known for establishing new benchmarks in the energy sector and this is one more feather in its cap. An overwhelming response was given to the engine drivers and the loco-pilot team by

the entire public present at the wagon tippler area. Sh. Kumar Sharad, ED (Project), Sh. Vijay Kumar, AGM (CHP & Rly. Siding), Sh. Ombir Singh AGM (RITES) and Senior officers of THDCIL, NTPC, RITES and Indian Railways were present on this occasion. Sh. Vishnoi also thanked Indian Railways, RITES, ISC-CMIPL (JV) for their continuous efforts and co-operatio

डाँवर स्टेशन से टीएचडीसीआईएल के खुर्जा सुपर थर्मल विद्युत परियोजना यार्ड तक लोकोमोटिव रोलिंग का संचालन सफलतापूर्वक पूर्ण...
07/04/2024

डाँवर स्टेशन से टीएचडीसीआईएल के खुर्जा सुपर थर्मल विद्युत परियोजना यार्ड तक लोकोमोटिव रोलिंग का संचालन सफलतापूर्वक पूर्ण।

7 अप्रैल 2024 आर. के. विश्नोई अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टीएचडीसीआईएल ने अवगत कराया कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 1320 मेगावाट के खुर्जा एसटीपीपी की कमीशनिंग की दिशा में आज एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है

जिसके अतंर्गत डाँवर रेलवे स्टेशन से टीएचडीसी के संयंत्र यार्ड (वेगन ट्रिपलर क्षेत्र) तक रेलवे साइडिंग (डाउनलाइन) पर रेल इंजन चलाया गया।

विश्नोई ने खुर्जा की टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से रेलवे साइडिंग कार्य भूमि अधिग्रहण विनिर्माण और पी-वे गतिविधियां रिकॉर्ड समयबद्ध तरीके से पूरी की गई हैं।

भूपेन्द्र गुप्ता निदेशक (तकनीकी) टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड इस अवसर पर वर्चुअली उपस्थित रहे।
विश्नोई ने आगे कहा कि यह उपलब्धि इस संयंत्र में कोयले की आवश्यकता के समय से पहले ही उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के साथ घनिष्ठ समन्वय के साथ हासिल कर ली गई है।

इससे यूनिट-1 के संचालन के लिए प्रतिदिन 7500 मीट्रिक टन कोयले की डिलीवरी सुनिश्चित होगी आज संचालित की गई लोकोमोटिव रोलिंग गतिविधि थर्मल पावर प्लांट के कुशल संचालन के लिए अनिवार्य है।

ये लोकोमोटिव संयंत्र तक कोयला पहुंचाकर इष्टतम इन्वेंट्री स्तर बनाए रखते हुए और उत्पादन कार्यक्रम में व्यवधानों को दूर कर स्थिर आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करेंगे।

यह उपलब्धि अमेलिया कोयला खदानों से कोल रेक्स को डाँवर स्टेशन के माध्यम से खुर्जा एसटीपीपी तक प्राप्त करने की दिशा में पहला कदम है। शैलेन्द्र सिंह निदेशक (कार्मिक) और भूपेन्द्र गुप्ता निदेशक (तकनीकी) टीएचडीसीआईएल ने खुर्जा में टीएचडीसीआईएल अधिकारियों की टीम को उत्साह के साथ बधाई दी और कहा कि टीएचडीसीआईएल के अधिकारी ऊर्जा क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए जाने जाते हैं

और यह उपलब्धि उनकी क्षमताओं में नई उड़ान का कार्य करेगी वैगन टिपलर क्षेत्र में उपस्थित लोगों द्वारा इंजन चालकों और लोको-पायलट टीम की बहुत प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल के कुमार शरद कार्यपालक निदेशक (परियोजना) विजय कुमार अपर महाप्रबंधक(सीएचपी एवं रेलवे साइडिंग) ओमबीर सिंह अपर महाप्रबंधक (राइट्स) एवं एनटीपीसी राइट्स और भारतीय रेलवे के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
विश्नोई ने भारतीय रेलवे राइट्स आईएससी-सीएमआईपीएल (जेवी) को उनके निरंतर प्रयासों और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

SJVN awards 75 meritorious students during SJVN Silver Jubilee Merit Scholarship ceremony 6 April 2024 Under the ambit o...
06/04/2024

SJVN awards 75 meritorious students during SJVN Silver Jubilee Merit Scholarship ceremony

6 April 2024 Under the ambit of its Corporate Social Responsibility (CSR), SJVN organised a Silver Jubilee Merit Scholarship distribution ceremony at Corporate Headquarters in Shimla. Sh. Akhileshwar Singh, Director (Finance), SJVN, the chief guest of the occasion gave scholarships to 75 selected students from Himachal Pradesh who excelled in their Class 12 exams during the academic session 2023.

Akhileshwar Singh congratulated the recipients of the scholarship for their remarkable academic accomplishments. He emphasized the pivotal role of education in empowering future generations and highlighted SJVN's dedication to support educational initiatives that nurture the dreams and aspirations of the students. The company through its registered trust SJVN Foundation, is providing financial support to encourage students of urban, rural and even remote tribal areas of the state for performing better.
This year, 75 meritorious students of Class 12th have been selected from various Himachal Pradesh State Education Board, CBSE and ICSE Board schools.

Additionally, 26 students have been selected for merit scholarship from the states of Uttarakhand, Bihar and Arunachal Pradesh. Out of total 101 meritorious students, a notable 65% of the recipients are female students.
The SJVN Silver Jubilee Merit Scholarship Scheme, initiated in 2012 provides monthly scholarships to selected students throughout the duration of their courses.

The scheme also reserves seats for the students from Project affected families, areas and districts ensuring inclusivity and accessibility to quality education. Till date SJVN has awarded 1994 merit scholarships under this scheme. 1286 students have successfully completed their courses and others are pursuing degrees in various professional fields across prestigious institutes like IITs, NITs, Medical Colleges, Law Universities and other universities.

SJVN has spent more than Rs. 450 crores on CSR activities in various verticals Health and Hygiene, Education and Skill Development, Infrastructure and Community Development Sustainable Development, Promotion and preservation of local culture Cultural Heritage Sports and assistance during Natural Calamities & Disasters.

एसजेवीएन रजत जयंती मेधावी छात्रवृत्ति समारोह के दौरान एसजेवीएन ने 75 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।शनिवार 6 अप्रैल 202...
06/04/2024

एसजेवीएन रजत जयंती मेधावी छात्रवृत्ति समारोह के दौरान
एसजेवीएन ने 75 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।

शनिवार 6 अप्रैल 2024अपने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत एसजेवीएन ने कारपोरेट मुख्यालय शिमला में रजत जयंती मेधावी छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिलेश्वर सिंह निदेशक (वित्त) एसजेवीएन ने शैक्षणिक सत्र 2023 के दौरान 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हिमाचल प्रदेश के 75 चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की।

अखिलेश्वर सिंह ने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए विद्यार्थियों के सपनों एवं आकांक्षाओं को पोषित करने वाली शैक्षिक पहलों का समर्थन करने के लिए एसजेवीएन की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

कंपनी अपने पंजीकृत ट्रस्ट एसजेवीएन फाउंडेशन के माध्यम से राज्य के शहरी ग्रामीण और यहां तक कि दूरवर्ती क्षेत्रों के आदिवासी विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

इस वर्ष हिमाचल प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड स्कूलों से 12वीं कक्षा के 75 मेधावी विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड बिहार और अरुणाचल प्रदेश राज्यों से 26 विद्यार्थियों को मेधावी छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है। कुल 101 मेधावी विद्यार्थियों में से उल्लेखनीय रूप से 65% मेधावी विद्या‍र्थी छात्राएं हैं।

वर्ष 2012 में आरंभ की गई एसजेवीएन रजत जंयती मेधावी छात्रवृत्ति योजना चयनित विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम की पूर्ण अवधि के दौरान मासिक छात्रवृत्ति प्रदान करती है।

यह योजना परियोजना प्रभावित परिवारों क्षेत्रों तथा जिलों के विद्यार्थियों के लिए सीटें भी आरक्षित करती है जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समावेशिता और पहुंच सुनिश्चित होती है।

अब तक एसजेवीएन ने इस योजना के तहत 1994 मेधावी छात्रवृत्तियां प्रदान की हैं। 1286 विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक अपना पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिया है और अन्य आईआईटी एनआईटी मेडिकल कॉलेज लॉ यूनिवर्सिटी और अन्य विश्वविद्यालयों जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में डिग्री हासिल कर रहे हैं।

एसजेवीएन ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिक्षा एवं कौशल विकास संरचनात्‍मक एवं सामुदायिक विकास सततशील विकास स्थानीय संस्कृति सांस्कृतिक विरासत खेलों का प्रचार एवं संरक्षण प्राकृतिक आपदाओं एवं विपदाओं के दौरान सहायता जैसे विभिन्‍न शीर्षों में सीएसआर गतिविधियों पर 450 करोड़ रुपए से अधिक का व्‍यय किया हैं।

Empowering Employees: THDCIL Launches innovative QR based Smart Medical Card System.THDC India Limited (THDCIL) is a Lea...
05/04/2024

Empowering Employees: THDCIL Launches innovative QR based Smart Medical Card System.

THDC India Limited (THDCIL) is a Leading Power Generation company with a commitment to Excellence, Sustainability and Community development, while also prioritizing the Wellness of its employees (serving as well as superannuated) and their family members. In line with this commitment, THDCIL has taken a significant stride towards process simplification and HR digitization with the launch of the QR-based Smart Medical Card system on 01st April 2024. On the occasion, Sh. R. K. Vishnoi, Chairman and Managing Director, THDC India Limited, mentioned that the launch of the QR-based Smart Medical Card system is a significant milestone and need of the hour in process improvements and digitalization of records and enabling prompt employee welfare services by

THDC India Limited. While commending the efforts of HR department Sh. Vishnoi stated expeditious and readily availability of medical facilities to employees (serving as well as superannuated) and their families 24×7 with simplification of processes reposes confidence amongst the employees, and motivates them to achieve organizational objectives.
Sh. Shallinder Singh, Director (Personnel) THDCIL, emphasized milestone’s significance in prioritizing employee welfare and fostering a culture of displaying sensitivity towards its employees and their family members while aspiring to attain higher and challenging targets.

Underlining THDCIL's commitment to leveraging technology for employee well-being, Sh. Singh underscored the importance of a healthy workforce in driving sustainable growth. The launch of the QR-Based Smart Medical Card System epitomizes THDCIL's dedication to nurturing talent and promoting a supportive work environment. Sh. Singh further added that our recent launch of the QR-Based Smart Medical Card System is among a series of various HR systemic improvement initiatives

displaying our commitment to leverage the State-of-Art technology for the betterment of our workforce.
He further added that THDCIL firmly believes that its Human Resources is the most crucial element and a key resource for harnessing growth with sustainability. The Company has always devised and implemented best HR practices towards its employees while nurturing in-house talent.

कर्मचारियों के सशक्तिकरण के लिए टीएचडीसीआईएल ने लॉन्च किया क्यूआर आधारित स्मार्ट मेडिकल कार्ड।5 अप्रैल 2024 टीएचडीसी इंड...
05/04/2024

कर्मचारियों के सशक्तिकरण के लिए टीएचडीसीआईएल ने लॉन्च किया क्यूआर आधारित स्मार्ट मेडिकल कार्ड।

5 अप्रैल 2024 टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड उत्कृष्टता सततता और सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यरत कर्मचारियों सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण को प्राथमिकता देने के साथ ही विद्युत क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है।

इस प्रतिबद्धता के अनुरूप टीएचडीसीआईएल ने 01 अप्रैल 2024 को क्यूआर-आधारित स्मार्ट मेडिकल कार्ड प्रणाली के लॉन्च के साथ प्रक्रियाओं को सरल बनाते हुए एचआर डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

इस अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई ने कहा कि कर्मचारी कल्याण की दिशा में क्यूआर-आधारित स्मार्ट मेडिकल कार्ड की शुरूआत एक महत्वपूर्ण उपलब्‍धि है और तेज़ी से बदलते समय की मांग भी है।

मानव संसाधन विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्नोई ने कहा कि चिकित्‍सा प्रक्रियाओं को सरल बनाने के साथ निगम में कार्यरत कर्मचारियों सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों और उनके परिवारों को चौबीसों घंटे चिकित्सा सुविधाओं की शीघ्र और आसानी से उपलब्धता कर्मचारियों के मध्‍य संगठन के प्रति विश्वास और समर्पण को जागृत करती है और उन्हें संगठनात्मक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) शैलेन्‍द्र सिंह ने कहा कि संगठन सदैव कर्मचारी कल्याण को प्राथमिकता देने की दिशा में उच्च और चुनौतीपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करने की आकांक्षा रखता हैं।

मानव संसाधन द्वारा उठाया यह कदम कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करने की निगम की संस्कृति को दर्शाता हैं।

कर्मचारी कल्याण हेतु प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की टीएचडीसीआईएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए सिंह ने सतत विकास को आगे बढ़ाने में स्वस्थ कार्यबल के महत्व को भी रेखांकित किया साथ ही उन्होंने कहा कि क्यूआर-आधारित स्मार्ट मेडिकल कार्ड सिस्टम प्रतिभा और सहायक कार्य वातावरण को बढ़ावा देने के लिए टीएचडीसीआईएल के समर्पण का प्रतीक है।

सिंह ने आगे कहा कि क्यूआर-आधारित स्मार्ट मेडिकल कार्ड सिस्टम का लॉन्च हमारे कार्यबल की बेहतरी के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने वाली विभिन्न मानव संसाधन प्रणालीगत सुधार पहलों की श्रृंखला में से एक है।

उन्होंने आगे कहा कि टीएचडीसीआईएल का दृढ़ विश्वास है कि स्थिरता के साथ विकास करने के लिए हमारा मानव संसाधन सबसे महत्वपूर्ण तत्व और प्रमुख संसाधन है।

निगम ने हमेशा प्रतिभाओं के विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपने कर्मचारियों हेतु सर्वोत्तम मानव संसाधन प्रथाओं को तैयार और कार्यान्वित किया है।

SJVN honored with two Awards during 15th CIDC Vishwakarma Awards 2024.SJVN has won two prestigious awards during 15th CI...
05/04/2024

SJVN honored with two Awards during 15th CIDC Vishwakarma Awards 2024.

SJVN has won two prestigious awards during 15th CIDC Vishwakarma Awards 2024. The company has been conferred with Achievement Award for Creating Social Development & Impact and CIDC Partners in Progress Trophy Geeta Kapur Chairman & Managing Director SJVN and Chairman of CSR Foundation said that these Awards acknowledge SJVN’s commitment to positive change through innovative and sustainable Corporate Social Responsibility (CSR) initiatives. She highlighted that the company has secured these prestigious awards for third consecutive year.

We are immensely proud for being recognized for our contribution to the society and we will remain dedicated to furthering our efforts in creating a meaningful impact stated Kapur.
All the CSR initiatives of SJVN are undertaken through the registered trust

SJVN Foundation Till date, the company has spent more than Rs. 450 Crores on spectrum of CSR activities in the verticals of Education & Skill development Health & Hygiene Infrastructural Development & Community Asset Creation Preservation & Promotion of Local Culture and Sports Sustainable Development and Assistance during Natural Disasters etc.

On behalf of SJVN, the awards were received by Baljeet Singh, CGM(HR) during a ceremony held at India Habitat Centre, New Delhi. CIDC Vishwakarma Awards, instituted by Construction Industry Development Council have become an epitome for recognizing organizations and individuals for their initiatives across various fields, including Corporate Social responsibility contributing significantly to the growth and sustainable development of the nation.

एसजेवीएन को 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा अवार्ड 2024 के दौरान  दो अवार्डों से सम्‍मानित किया गया। 5 अप्रैल 2024 एसजेवीएन ने...
05/04/2024

एसजेवीएन को 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा अवार्ड 2024 के दौरान दो अवार्डों से सम्‍मानित किया गया।

5 अप्रैल 2024 एसजेवीएन ने 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा अवार्ड 2024 के दौरान दो प्रतिष्ठित अवार्ड हासिल किए हैं। कंपनी को अचीवमेंट अवार्ड फॉर क्रिएटिंग सोशल डेवल्‍पमेंट एंड इंपेक्‍ट तथा सीआईडीसी पार्टनर्स इन प्रोग्रेस ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।गीता कपूर अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन तथा अध्‍यक्ष सीएसआर फाउंडेशन ने कहा कि ये अवार्ड नवोन्‍वेष एवं सततशील कारपोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) पहलों के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन के लिए एसजेवीएन की प्रतिबद्धता को मान्‍यीकृत करते हैं। उन्होंने यह बताया कि कंपनी ने निरंतर तीसरे वर्ष ये प्रतिष्ठित अवार्ड हासिल किए हैं।

कपूर ने कहा कि हमें बेहद गर्व है कि समाज में हमारे योगदान को मान्‍यीकृत किया जा रहा है और हम सार्थक प्रभाव उत्‍पन्‍न करने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहेंगे। एसजेवीएन की सभी सीएसआर पहलों को पंजीकृत ट्रस्ट एसजेवीएन फाउंडेशन के माध्यम से किया जाता हैं।

अब तक कंपनी ने शिक्षा और कौशल विकास स्वास्थ्य और स्वच्छता संरचनात्‍मक विकास एवं सामुदायिक परिसंपत्ति निर्माण स्थानीय संस्कृति और खेलों के संरक्षण एवं संवर्धन सततशील विकास और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सहायता आदि जैसे शीर्षों के अंतर्गत सीएसआर गतिविधियों पर 450 करोड़ रुपए से अधिक का व्‍यय किया हैं इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान एसजेवीएन की ओर से बलजीत सिंह मुख्‍य महाप्रबंधक(मा.सं.) ने ये अवार्ड प्राप्त किए।

निर्माण उद्योग विकास परिषद द्वारा स्थापित सीआईडीसी विश्वकर्मा अवार्ड कारपोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनकी पहलों के लिए संगठनों और व्यक्तियों को मान्‍यीकृत करने का प्रतीक बन गया है, जो राष्ट्र की उन्‍नति एवं सततशील विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

एसजेवीएन ने अपनी टनलिंग परियोजनाओं के लिए उन्नत भूगर्भीय मॉडल विकसित करने के लिए आईआईटी पटना के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर क...
03/04/2024

एसजेवीएन ने अपनी टनलिंग परियोजनाओं के लिए उन्नत भूगर्भीय मॉडल विकसित करने के लिए आईआईटी पटना के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

3 अप्रैल 2024 एसजेवीएन ने ए.के. सिंह, निदेशक (वित्त) एसजेवीएन तथा टी.एन. सिंह, निदेशक आईआईटी पटना की गरिमामय उपस्थिति में प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (आईआईटी पटना) के साथ एक महत्‍वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

गीता कपूर अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य उन्नत भूगर्भीय मॉडलों को आगे बढ़ाना है, जिससे एसजेवीएन की टनलिंग परियोजनाओं में समय एवं लागत ओवररन को काफी हद तक कम किया जा सके।

एमओयू का मुख्‍य उद्देश्‍य विविध भू-तकनीकी डेटा स्रोतों को एकीकृत करने के लिए अत्याधुनिक पद्धतियों को विकसित करना है।

इनमें एसजेवीएन की परियोजनाओं से भूगर्भीय सर्वेक्षण बोरहोल डेटा भू-भौतिकीय माप और निगरानी डेटा शामिल हैं।

इस सहयोग का उद्देश्य ओवरबर्डन और डिफॉर्मेशन के मध्‍य जटिल संबंधों का मूल्यांकन करना भी है जिससे टनलिंग परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण सहायक प्रणालियों के मूल्यांकन और डिजाइन को बढ़ाया जा सके।

एकीकृत भू-तकनीकी डेटा और 3डी भूगर्भीय मॉडलों का दोहन करके एसजेवीएन और आईआईटी पटना का लक्ष्य संभावित जोखिमों और खतरों को चिह्नित और उनका विश्लेषण करना है।

इस साझेदारी के परिणामों में से एक प्रमुख परिणाम पूर्वानुमानित एनालिटिक्स एल्गोरिदम का विकास होगा।

ये एल्गोरिदम एकीकृत भू-तकनीकी डेटा का लाभ उठाते हुए संभावित जोखिमों का पूर्वानुमान लगाएंगे और विशेष रूप से टनलिंग परियोजनाओं के लिए तैयार की गई प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियां उपलब्‍ध कराएंगे। इस प्रकार के सक्रिय उपायों से परियोजना निष्पादन के दौरान समय और लागत ओवररन को काफी हद तक कम करने की संभावना है।

एमओयू पर हस्ताक्षर के अवसर पर एसजेवीएन से आर.के. गुप्ता मुख्‍य महाप्रबंधक (सिविल) जितेंद्र यादव महाप्रबंधक (वित्त) . हेमन्त कुमार शाकल्य महाप्रबंधक (सिविल) अक्षय आचार्य महाप्रबंधक (भूविज्ञान) और आईआईटी पटना से प्रोफेसर ए. के. वर्मा भी उपस्थित रहे।

एसजेवीएन और आईआईटी पटना इस रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से सततशील विकास और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

SJVN Partners with IIT Patna to develop Advanced Geological Model for its tunneling projects3 April 2024 SJVN has inked ...
03/04/2024

SJVN Partners with IIT Patna to develop Advanced Geological Model
for its tunneling projects

3 April 2024 SJVN has inked a Memorandum of Understanding (MoU) with prestigious Indian Institute of Technology Patna (IIT Patna) in the august presence of Sh. A.K Singh, Director (Finance) SJVN and Sh. T.N Singh, Director IIT Patna. Smt. Geeta Kapur, Chairman & Managing Director SJVN said that this collaboration aims to pioneer advanced geological models, significantly reducing time and cost overruns in

SJVN's tunnelling projects. The primary focus of the MoU is to develop cutting-edge methodologies to integrate diverse geotechnical data sources. These include geological surveys, borehole data, geophysical measurements and monitoring data from projects of SJVN.

This collaboration also aims to evaluate the intricate relationship between overburden and deformation, thereby enhancing the evaluation and design of support systems crucial for tunnelling projects. By harnessing integrated geotechnical data and 3D geological models, SJVN and IIT Patna aim to identify and analyze potential risks and hazards

One of the key outcomes of this partnership will be the development of predictive analytics algorithms. These algorithms, leveraging integrated geotechnical data, will forecast potential risks and provide early warning systems specifically tailored for tunnelling projects. Such proactive measures are expected to substantially mitigate time and cost overruns during project ex*****on.

On the occasion of MOU signing, Sh. R.K Gupta, CGM(Civil), Sh. Jitender Yadav, GM (Finance), Sh. Hemant Kumar Shaklya, GM (Civil), Sh. Akshay Acharya, GM (Geology) from SJVN and Professor A K Verma from IIT Patna were also present. SJVN and IIT Patna are committed to driving sustainable development and technological excellence through this strategic partnership.

टीएचडीसीआईएल में कर्मचारी कल्याण को बढ़ावा देने के लिए 10 किमी की मैराथन वॉक का आयोजन।  1 अप्रैल 2024 टीएचडीसीआईएल ने कर...
01/04/2024

टीएचडीसीआईएल में कर्मचारी कल्याण को बढ़ावा देने के लिए 10 किमी की मैराथन वॉक का आयोजन।

1 अप्रैल 2024 टीएचडीसीआईएल ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं उनकी फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 10-10 किमी की दो-दिवसीय मैराथन वॉक का आयोजन किया।

उक्त मैराथन वॉक निगम के कॉर्पोरेट कार्यालय ऋषिकेश सहित सभी परियोजनाओं और यूनिट कार्यालयों में की गई।

यह पहल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति प्राथमिकता और कर्मचारियों की फिटनेस को बनाए रखने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

इस अवसर पर आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने मैराथन के उद्देश्य पर बल देते हुए कहा कि इससे कर्मचारियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा जाती है तथा साथ ही कार्य के साथ-साथ स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाता है जिससे उनके मनोबल मे वृद्धि होती है।

उन्होंने कहा कि मैराथन में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के माध्यम से टीएचडीसीआईएल न केवल शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करती है बल्कि इससे कर्मचारियों के बीच सौहार्द और टीम भावना उत्पन्न होती है।

संगठन द्वारा किये गए ऐसे प्रयास स्वस्थ कार्यबल में योगदान करते हैं और कर्मचारियों की देखभाल करने के कंपनी के लोकाचार को सुदृढ़ करते हैं।

शैलेन्द्र सिंह निदेशक (कार्मिक) ने कॉर्पोरेट कार्यालय ऋषिकेश में मैराथन का उद्घाटन किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि टीएचडीसीआईएल द्वारा आयोजित की गई यह मैराथन टीएचडीसीआईएल परिवार के लिए एक अनोखा अनुभव है।

उन्होंने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए टीएचडीसीआईएल के सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना की तथा कर्मचारी कल्याण को प्राथमिकता देने के सर्वोपरि महत्व पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों के हर प्रकार के कल्याण के लिए संगठन अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता का निर्वाह कर रहा है।

सिंह ने कर्मचारियों को सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और अनुकरणीय मानव संसाधन प्रथाओं को लागू करने में टीएचडीसीआईएल के नेतृत्व को उजागर किया।

टीएचडीसीआईएल के कॉरपोरेट कार्यालय ऋषिकेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 1 अप्रैल 2024  स्वस्थ समाज की दिशा में योगदान ...
01/04/2024

टीएचडीसीआईएल के कॉरपोरेट कार्यालय ऋषिकेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

1 अप्रैल 2024 स्वस्थ समाज की दिशा में योगदान देने के ठोस प्रयास में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के सहयोग से निरामय स्वास्थ्य केंद्र कॉर्पोरेट कार्यालय ऋषिकेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

आर. के. विश्नोई अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने एक स्वस्थ समाज को बढ़ावा देने की दिशा में कंपनी के अथक प्रयासों पर जोर देते हुए कहा कि समाज की भलाई में संगठन के प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है।

उन्होंने इस जीवन रक्षक प्रयास के लिए स्वेच्छा से काम करने वाले सभी कर्मचारियों की हार्दिक सराहना की उनके निस्वार्थ कार्य को एक संभावित जीवन रक्षक और जरूरतमंद लोगों के लिए आशा की किरण के रूप में उजागर किया।

विश्नोई ने टीएचडीसीआईएल कर्मचारियों की इस नेक पहल की सराहना की और गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि टीएचडीसीआईएल कर्मचारियों ने हमेशा समाज को प्रभावित करने वाले सामाजिक मुद्दों के प्रति अनुकरणीय समर्पण को प्रदर्शित किया है।

साथ ही उन्होंने इस रक्तदान शिविर में कर्मचारियों की भागीदारी के उनके निस्वार्थ भाव की सराहना की।

शैलेन्द्र सिंह निदेशक (कार्मिक) ने इस बात पर जोर दिया कि टीएचडीसीआईएल ऊर्जा के दोहन में नए मानक स्थापित करने में अग्रणी रहा है।

उत्तराखंड राज्य और आसपास के क्षेत्रों विशेष रूप से जहां निगम की परियोजनाएं स्थित हैं वहां सामाजिक कारणों और प्रभावित करने वाले मुद्दों के प्रति भी समान रूप से संवेदनशील रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। सिंह ने रक्तदान शिविर जैसे नेक कार्य में स्वेच्छा से आगे आने वाले टीएचडीसीआईएल कर्मचारियों की सराहना की जो न केवल कर्मचारियों की करुणा का प्रदर्शन करता है बल्कि संगठन के सहानुभूति और सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों को भी मजबूत करता है।

रक्तदान कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की निस्वार्थ भागीदारी टीएचडीसीआईएल परिवार के भीतर सौहार्द की अटूट भावना को रेखांकित करती है।

रक्तदान कार्यक्रम के आयोजन की सफलता का श्रेय कार्यक्रम में शामिल प्रत्येक प्रतिभागी स्वयंसेवक और आयोजक के समर्पण और उनके उत्साह को दिया जाता है

जो सामाजिक कल्याण के प्रति संगठन की सामूहिक जिम्मेदारी के लोकाचार को उजागर करता है।

गीता कपूर सीएमडी एसजेवीएन द्वारा दास्तान कहानियों की दुनिया पुस्तक का विमोचन।21 मार्च 2024 एसजेवीएन द्वारा राजभाषा हिंदी...
21/03/2024

गीता कपूर सीएमडी एसजेवीएन द्वारा दास्तान कहानियों की दुनिया पुस्तक का विमोचन।

21 मार्च 2024 एसजेवीएन द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रोत्साहन की कड़ी में स्कूली विद्यार्थियों के मध्य हिंदी के प्रचार-प्रसार और हिंदी साहित्य के वर्चस्व को बरक़रार रखने की दृष्टि से पहली बार एक नवोन्मेष योजना की शुरुआत की गई है ।

आज गीता कपूर अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने इस पहल के तहत दास्तान कहानियों की दुनिया नामक पुस्तक का विमोचन किया। गीता कपूर ने अवगत करवाया कि इस नवोन्मेष योजना के तहत जिला शिमला के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा तीसरी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र छात्राओं के मध्य कहानी लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिताओं में ज़िला शिमला के स्कूलों के छात्र-छात्रों ने भाग लिया और विद्यार्थियों की 67 मौलिक कहानियां शॉर्टलिस्ट की गई। प्रतिष्ठित ज्यूरी पैनालिस्ट श्रीनिवास जोशी आत्मा रंजन और संगीता सारस्वत द्वारा शॉर्टलिस्ट की गई कहानियों में से पंद्रह कहानियों को लघु कथाओं के संकलन हेतु चयनित किया गया।इन कहानियों को दास्तान कहानियों की दुनिया नामक पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया है।

कहानी लेखन प्रतियोगिताएं एसजेवीएन सीएसआर फाउंडेशन के तत्वाधान में कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित की गई। चयनित छात्र छात्राओं की प्रशंसा करते हुए गीता कपूर ने कहा कि हमारे युवा शिक्षार्थियों के बीच ऐसी प्रतिभा और समर्पण देखना वास्तव में प्रेरणादायक है।

इन छात्रों द्वारा रचित कहानियाँ न केवल उनकी कल्पनाशीलता को प्रदर्शित करती हैं बल्कि उनकी रचनात्मकता कथ्य और शिल्प को भी प्रदर्शित करती हैं। ये कौशल न केवल शैक्षणिक सफलता के लिए बल्कि व्यक्तित्व विकास और भविष्य के प्रयासों के लिए भी आवश्यक हैं।

इसके साथ आज एसजेवीएन द्वारा शिमला में राजभाषा नीति संबंधी सांविधिक प्रावधानों और अपेक्षाओं के मद्देनजर तथा हिन्दी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देते हुए इसे जन उपयोगी बनाने की दृष्टि से एक दिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

संगोष्ठी की अध्यक्ष्ता चंद्र शेखर यादव कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन ने की अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि हिन्‍दी संबंधी कार्यक्रमों में कर्मचारी बड़े मनोयोग से भाग लेते है और रोजमर्रा के कार्यालयी कामकाज में हम राजभाषा को प्राथमिकता दे रहे हैं।

संगोष्ठी के दौरान विद्युत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्‍यगण डॉ. पूरन चंद टंडन डॉ यतीन्द्र कुमार कटारिया डॉ. विकास दवे गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के उप निदेशक (कार्यान्वयन-नराकास) के. पी. शर्मा देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव एवं प्रोफ़ेसर अजय श्रीवास्तव ने राजभाषा हिन्दी के अनुप्रयोग एवं इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला और विस्तार में चर्चा की। इस अवसर पर नराकास के विभिन्न कार्यालयों के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजभाषा अधिकारी एवं एसजेवीएन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अधिकारियों के लिए कार्यशाला का शुभारंभ।20मार्च 2024 विद्युत क्षेत्र  ...
20/03/2024

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अधिकारियों के लिए कार्यशाला का शुभारंभ।

20मार्च 2024 विद्युत क्षेत्र में सतत प्रगति तथा भारत के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बनाए रखने में विद्युत क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्‍नोई ने अवगत करवाया कि देश के अग्रणी पावर सेक्टर के सीपीएसई टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए संवादात्‍मक पहल हेतु केरल के त्रिवेंद्रम में चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया ।

संवादात्‍मक पहल हेतु यह चार दिवसीय कार्यशाला एसजेवीएनएल और टीएचडीसीआईएल के सभी सतर्कता अधिकारियों के लिए आयोजित की गई है जो सतर्कता कार्य में एकरूपता संबंधित जानकारी को साझा करना और समान संगठनों में सर्वोत्तम प्रयासों को प्रभावी बनाने में अवश्‍य ही सहायक सिद्ध होगी।

विश्नोई ने अवगत कराया कि सतर्कता संगठनों के प्रचालन में पारदर्शिता और सत्‍यनिष्‍ठा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पारदर्शिता निष्पक्षता और राष्ट्र हित पर ज़ोर देकर यह संगठन की प्रभावशीलता और नैतिक आचरण को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो राष्ट्र की विकास यात्रा का अभिन्न अंग है।

आगे अवगत कराते हुए विश्नोई ने कहा कि कार्यशाला में पावर सेक्टर सीपीएसई के संगठनात्मक मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए सतर्कता की प्रमुख भूमिका पर प्रकाश डाला गया है। विद्युत क्षेत्र के उभरते परिदृश्य में सतत विकास और सफलता के लिए सत्‍यनिष्‍ठा पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण की आवश्यकता है।

सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उपक्रम होने के नाते एसजेवीएनएल और टीएचडीसीआईएल को जल विद्युत सौर पवन एवं ताप ऊर्जा स्रोतों द्वारा विद्युत उत्पादन में विशेषज्ञता हासिल है इस तरह की कार्यशालाएँ पारदर्शिता और सत्‍यनिष्‍ठा के उच्चतम मानकों को कायम रखते हुए स्थायी समाधानों को आगे बढ़ाने और स्वच्छ हरित भविष्य की ओर बदलाव लाने की उनकी प्रतिबद्धता का उदाहरण प्रस्‍तुत करती हैं।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह ने चार दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कार्यशाला के आयोजन के लिए समन्वयकों के साझा योगदान की सराहना की एवं प्रेम प्रकाश मुख्‍य सतर्कता अधिकारी (टीएचडीसीआईएल एवं एसजेवीएन) को इस सराहनीय पहल का नेतृत्व करने हेतु हार्दिक प्रशंसा व्यक्त की साथ ही उनके दृढ़ समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।

सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला हितधारकों को भ्रष्टाचार के खिलाफ संवेदनशील बनाने एवं टीएचडीसीआईएल और एसजेवीएनएल द्वारा सतर्कता पर जोर देने के प्रयासों को रेखांकित करती है। एसजेवीएनएल और टीएचडीसीआईएल की संयुक्त कार्यशालाएं विद्युत क्षेत्र की अनूठी चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करती हैं।

प्रेम प्रकाश मुख्‍य सतर्कता अधिकारी(टीएचडीसीआईएल और एसजेवीएन) ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और एसजेवीएन द्वारा आयोजित की जा रही सहयोगात्मक कार्यशाला भारत में एक सुदृढ एवं समावेशी विद्युत क्षेत्र की यात्रा में एक महत्वपूर्ण माइलस्‍टोन का स्‍वरूप है।

यह कार्यशाला राष्ट्र के लिए समृद्ध भविष्य के निर्माण में सहयोग नवाचार और साझा दृष्टिकोण की शक्ति पर प्रकाश डालती है।

जिस प्रकार से विद्युत क्षेत्र का विकास जारी है इस प्रकार के साझा प्रयास निस्संदेह इसके प्रगतिशील पथ को आकार देने और वृद्धि और विकास के नए अवसरों को खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस कार्यशाला में पवन वर्मा कार्यपालक निदेशक(मा.सं.) एसजेवीएनएल अजय कुमार गोयल उप मुख्‍य सतर्कता अधिकारी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अनिल कुमार गोयल उप मुख्‍य सतर्कता अधिकारी एसजेवीएन के साथ-साथ एसजेवीएन और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयीय उपस्थिति ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Dayli point News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Dayli point News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share