Vlogger Leaks

  • Home
  • Vlogger Leaks

Vlogger Leaks Subscribe Our Official Youtube Channel- https://www.youtube.com/c/vloggerleaks
Follow us on Instagram- https://www.instagram.com/vloggerleaks/

पंजाब विश्व का सबसे अच्छा, उपजाऊ व समृद्ध इलाका था। फिर यहाँ के पंजाबी गाने मशहूर होने लगे। पंजाबी गानों की भाषा पर कभी ...
01/06/2022

पंजाब विश्व का सबसे अच्छा, उपजाऊ व समृद्ध इलाका था। फिर यहाँ के पंजाबी गाने मशहूर होने लगे। पंजाबी गानों की भाषा पर कभी किसी ने कोई लगाम लगाने की कोशिश नहीं की। इनमें शराब, अश्लीलता व हथियारों का भद्दा प्रदर्शन किया जाने लगा। चार बोतल वोदका - काम मेरा रोज का आदि गाने हिन्दी फिल्मों तक में भी सुपर हिट होने लगे। कुछ पंजाबी गायक शोहरत पाने के नशे में सरेआम नशे, बंदूक व पिस्तौल की महिमा मंडन करने लगे।

नतीजा हमारे सामने है।

पंजाबी, हरियाणा, भोजपुरी व अन्य स्थानीय भाषा के गायकों, लोककलाकारों से निवेदन है कि आप को लोग सुनते हैं अतः आप अपने प्रदेश की संस्कृति, सूरमाओं, लोककथाओं व लोककलाओं का महिमामंडन करें ना कि नशे व हथियारों को🙏

भगवान शुभदीप सिद्धू की आत्मा को शाँति प्रदान करें।

🕉️ शाँति 🕉️

Swaminarayan temple in Chino hills, California
05/05/2022

Swaminarayan temple in Chino hills, California

12/03/2022

The Kashmir Files को देखने के बाद युवक की राय

पाताल का नाम अब तक हम सभी ने सुना पर क्या पाताल का रास्ता देखा है नहीं ना,  पाताल लोक मैं पाताल गंगा।  हमने सुना लेकिन अ...
22/01/2022

पाताल का नाम अब तक हम सभी ने सुना पर क्या पाताल का रास्ता देखा है नहीं ना, पाताल लोक मैं पाताल गंगा। हमने सुना लेकिन अब हम देख रहे हैं। श्री पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू।
https://youtu.be/Zl3zmuoOksk

22/01/2022

पाताल लोक मैं पाताल गंगा। हमने सुना लेकिन अब हम देख रहे हैं। श्री पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू।

25/09/2021
11/09/2021

बरसो बाद मिला इतना गुस्सैल और खतरनाक चंद्र नाग वो भी रसोई में।Angry spitting Monocled cobra rescued.

Very agressive Spitting Monocled cobra hidden in small kitchen:Bhadrak,Odisha

Notes: Neurotoxic venom affecting nerves, brain, and causing death very quickly without treatment. They are very fast strikers. The baby monocled cobras are every bit as deadly. Please be CAREFUL!

आप न करें ऐसी लापरवाही
-सांप को देख उसे कभी भी पकड़ने का प्रयास न करें।
- सांप को देखकर शांति के साथ पीछे कदम बढ़ाएं। भागने से वह अपनी जान का खतरा पाकर हमला कर सकता है।

The monocled cobra (Naja kaouthia) is a highly venomous snake species native to South Asia and Southeast Asia. These dangerous and potentially deadly snakes can be found in China, India, Vietnam, Nepal, and Cambodia, but also Malaysia, Bangladesh, Bhutan, Laos, Myanmar, and Thailand.The species is also commonly referred to as the Monocellate cobra or Thai cobra and belongs to the family Elapidae.
The monocled Cobra is mainly a crepuscular or nocturnal terrestrial snake species, but it shows some climbing ability if needed. Normally they hide in holes, mounds, caves, piles, cracks or under fallen wooden logs among other places.
The monocled cobra gets it common name from the O-shaped, or monocellate hood pattern present on the rear of its hood. It's distinct to that of the Indian cobra or spectacled cobra which has a "spectacle" pattern, formed by the two circular ocelli connected by a curved line.

Monocled cobras are medium-sized and heavy-bodied snakes with elongated cervical ribs that expand to form the typical hood when they feel threatened.​ Usually, these cobras prefer to flee, but if threatened they will raise their body, spread their hood and hiss loudly, and will eventually strike and bite to defend themselves.
Their highly toxic venom is considered one of the fastest acting snake venoms in the world and can cause death in just an hour after envenomation. Contrary to the Indian Cobra (N. naja) monocled cobras can deliver a bite in the very first attack making it even more dangerous.

Their bite causes localized swelling at the bite area but also the progressive paralysis of the nervous system which may lead respiratory paralysis and death due to asphyxia. The monocled cobra bite may also lead to tissue necrosis requiring surgical intervention.

They have a pair of fixed anterior fangs, that may reach more than 6mm, and are somewhat adapted for spitting.

मोनोकल्ड कोबरा (नाज़ा काउथिया) एक अत्यधिक विषैला सांप है जो दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया का मूल निवासी है। ये खतरनाक और संभावित घातक सांप चीन, भारत, वियतनाम, नेपाल और कंबोडिया में पाए जा सकते हैं, लेकिन मलेशिया, बांग्लादेश, भूटान, लाओस, म्यांमार, और थाईलैंड में भी पाए जाते हैं। इस प्रजाति को आमतौर पर मोनोक्लेटेट कोबरा या थाई कोबरा के रूप में भी जाना जाता है। और परिवार Elapidae के अंतर्गत आता है।
मोनोकल्ड कोबरा मुख्य रूप से एक क्रुस्पकुलर या निशाचर स्थलीय सांप की प्रजाति है, लेकिन यह जरूरत पड़ने पर कुछ चढ़ाई की क्षमता को दर्शाता है। आम तौर पर वे छेद, टीले, गुफाएं, ढेर, दरारें या अन्य स्थानों पर लकड़ी के लॉग के नीचे छिप जाते हैं।
मोनोकल्ड कोबरा मध्यम आकार के और भारी-भरकम सांप होते हैं, जो लम्बी सर्वाइकल पसलियों के साथ होते हैं, जो ख़तरे का अहसास होने पर विशिष्ट हुड का निर्माण करते हैं। आमतौर पर, ये कोबरा भागना पसंद करते हैं, लेकिन अगर उन्हें धमकी दी जाती है कि वे अपने शरीर को बढ़ाएंगे, तो उनके हुड और हिस फैल जाएंगे। जोर से, और अंततः खुद को बचाने के लिए हड़ताल करेंगे और काटेंगे।
उनके काटने से काटने के स्थान पर स्थानीय सूजन हो जाती है, लेकिन तंत्रिका तंत्र के प्रगतिशील पक्षाघात भी हो सकता है जो श्वासोच्छवास के कारण श्वसन पक्षाघात और मृत्यु का कारण बन सकता है। मोनोकल्ड कोबरा के काटने से सर्जिकल नेक्रोसिस की जरूरत पड़ सकती है।
उनके पास निश्चित पूर्ववर्ती नुकीले जोड़े हैं

अगर आपको भी अपनी जॉब के लिए अलग-अलग राज्यों में शिफ्ट होना पड़ता है तो आपके लिए खुशखबरी है. अब नए राज्य में शिफ्ट होने प...
30/08/2021

अगर आपको भी अपनी जॉब के लिए अलग-अलग राज्यों में शिफ्ट होना पड़ता है तो आपके लिए खुशखबरी है. अब नए राज्य में शिफ्ट होने पर आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कराने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) ने नई रजिस्ट्रेशन भारत सीरीज यानी BH सीरीज की शुरुआत कर दी है, इसकी मदद से राज्यों के बीच पैसेंजर व्हीकल ट्रांसफर की झंझट खत्म हो जाएगी. इस सीरीज के तहत गाड़ी मालिकों को एक स्टेट से दूसरे स्टेट में शिफ्ट होने पर दोबारा से रजिस्ट्रेशन कराना नहीं पड़ेगा. ये BH सीरीज पूरे देश में मान्य होगी.

इन्हें होगा फायदा
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए आईटी बेस्ड सॉल्यूशन इस दिशा में एक बेहतर कोशिश है. एक स्टेट से दूसरे स्टेट में शिफ्ट होने पर गाड़ियों का दोबारा से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत होती थी, जिससे गाड़ी मालिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था. मंत्रालय के मुताबिक यह सुविधा रक्षा कर्मियों के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक आधार पर होगी. साथ ही साथ इसका फायदा उन्हें भी होगा जिन प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों के ऑफिस कई राज्यों में हैं.

ये होगा फॉर्मेट
सरकार की नई BH सीरीज का रजिस्ट्रेशन फॉर्मेट YY BH 5433 XX होगा. इसमें YY का मतलब रजिस्ट्रेशन ईयर से होगा. BH भारत सीरीज का कोड होगा. चार अंकों की संख्या और XX दो अक्षर होंगे. इस 15 सितंबर से इसकी शुरुआत की जाएगी.

इतनी होगी फीस
केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक नई BH सीरीज के तहत 10 लाख रुपये से कम प्राइस वाली कार का रजिस्ट्रेशन करवाता है तो उसे करीब आठ प्रतिशत व्हीकल टैक्स देना होगा, जबकि 10 से 20 लाख रुपये के बीच की गाड़ी के लिए 10 प्रतिशत तक टैक्स देना होगा. इसके अलावा 20 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत की गाड़ी के लिए आपको 12 प्रतिशत टैक्स देना होगा. डीजल पर दो प्रतिशत एक्सट्रा जबकि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर दो फीसदी कम टैक्स देना होगा.

Answer Do...
29/08/2021

Answer Do...

बात लगभग 20 साल पुरानी है ...नौंवीं कक्षा में मैंने विज्ञान की कॉपी नहीँ बनाई थी और कॉपी चेक कराने का भयंकर दबाव था........
25/08/2021

बात लगभग 20 साल पुरानी है ...नौंवीं कक्षा में मैंने विज्ञान की कॉपी नहीँ बनाई थी और कॉपी चेक कराने का भयंकर दबाव था......
मैडम भी बहुत सख्त थी, पता चलता उनको तो उल्टा ही टांग देतीं😢😭

पूरे नौ अध्याय हो चुके थे......
लड़के 40- 40 रुपए वाले रजिस्टर भर चुके थे और मेरे पास रजिस्टर के नाम पर बस एक रफ़ कॉपी में ही थी 😐

दो रात एक मिनट भी नींद नहीं आई,
ऊपर से हेड सर् को पता चलने का डर 😞

इस प्रकार चेकिंग का दिन आ ही गया 😰
मैडम ने चेकिंग शुरू की 🤢 18 रोल नंबर वालों तक की कॉपी चेक हुईं और घंटी बज गई,
मैंने राहत की सांस ली..... 😁

तभी मैडम ने जल्दी जल्दी में कहा:-
सभी बच्चे अपनी अपनी कॉपी जमा करके दे दो, मैं चेक करके भिजवा दूंगी..... 🙄

तभी मेरा शातिर दिमाग घूमा🤔, और मैं भीड़ में कॉपियों तक गया और जैसे अलजेब्रा में मान लेते हैं
ठीक वैसे ही मैंने भी मान लिया कि कॉपी मैंने जमा कर दी ......😁😁

अब कॉपी की जिम्मेदारी मैडम की..... 😉

दो दिन बाद सबकी कॉपी आई लेकिन मेरी नहीं आई...आती भी कैसे......?☺️☺️😊😃😂

मैं मैडम के पास गया और बोला:-
मैडम जी, मेरी कॉपी नहीं मिली...🤔
वो बोलीं:-
मैं चेक कर लूंगी, स्टाफ रूममें होगी.....😏

अगले दिन मैं फिर पहुच गया और बोला:-
मैडम मेरी कॉपी ?🤔
मैडम बोलीं:-
स्टाफरूम में तो है नहीं, मेरे घर रह गई होगी, कल देती हूं 😏
मैंने कहा:- ठीक है 😊

अगले दिन.......
मैं फिर....मैडम कॉपी ? ☹️
मैडम बोली:-
बेटा मेने घर देखी थी,आपकी कॉपी मिल गयी है, आज मैं लाना भूल गई, कल देती हूं 😊

मैं(मन ही मन ☺️😁):- वाह ! कमाल हो गया, कॉपी दिए बिना ही मैडम के घर में मिल गई , असंभव हुआ संभव 😆😂

अगले दिन मैं फिर:- मैडम कॉपी 😐
वो क्या है ना मैडम जी, याद भी करना भी जरूरी है😞🙄

और यूं मैंने 5 दिन तक जो मुझे मिला वही तनाव मैडम को दिया 😁

फिर मैडम ने हमको स्टाफरूम में बुलाया बोली:-
देखो बेटा! आपकी कॉपी हमसै गलती से खो गयी है 😐😐

मैंने ऐसा मुरझाया मुंह बना बनाया जैसे पता नहीं अब क्या होगा 😲😞🤕 और कहा:-
मैम अब क्या होगा 🤢😢😟?
मैं दोबारा कैसे इतना लिखूंगा,याद कैसे करूंगा? इम्तिहान कैसे दूंगा, इतना सारा काम मैं फिर से कैसे लिखूंगा....? 😢😥😪😵

मैडम ने ज्यों ही कहा:- बेटा तुम चिंता ना करो🤔🤗 दसवें चैप्टर से कॉपी बनाओ और बाकी दोबारा मत लिखना, वो मैं बंदोबस्त कर दूंगी 🤔

ऐसे लगा जैसे भरी गर्मी में कलेजे पर बर्फ रगड़ दी हो किसी ने 15 अगस्त के दिन लड्डू की जगह छेने बटे हो 🤗☺️😄😃😁😂🤣

मानो 50 किलो का बोझा सिर से उतर गया हो☺️ मैडम के सामने तो खुशी जाहिर नहीं कर सकता था 😆लेकिन
मैडम के जाते ही तीन बार घूंसा💪🏻 हवा में मारकर "Yes! Yes! Yes!" बोलकर अपन टाई ढीली करते हुए आगे बढ़ लिया 😉
अगले दिन मैडम उन 9 चैप्टर की 80 पेज की फोटोस्टेट लेकर आई और मुझे देते हुए बोली:-
ये लो बेटा, कुछ समझ ना आए तो कभी भी आकर समझ लेना 🤗

उसी दिन मुझे अपनी असली शक्तियों का एहसास हुआ कि अपनी पर आऊंं तो मैं कुछ भी कर सकता हूं ☺️🤗🤣🤣😂😁🤣

24/08/2021

सलूट है मेरे इस भाई को

मुंबई में कपिल शर्मा के सेट पर सानिया मिर्जा पहुंची जिसको भारतीय सेना के सिपाही ने बातों का ऐसा तमाचा मारा कि सब हैरान हो गए और फिर बहादुर देशभक्त वहां से चला गया..... बाद में कपिल शर्मा ने अपने शो के इस सीन को ही काट दिया...आप यह वीडियो देखो👇👇

⛰️ All Major Hill Stations in South India ⛰️
31/07/2021

⛰️ All Major Hill Stations in South India ⛰️

Good Luck India
22/07/2021

Good Luck India

13/07/2021

Bungus Valley... a Virgin Land in Kashmir : Vlogger Leaks

Bungus, a lush green meadow is situated in the lap of Himalayas, at an altitude of around 10,000 ft. above the sea level. It is around 160 kms from Srinagar, and just 48 kms from district headquarter Kupwara. Word Bungus is derived from joining two words “Bun” which means forest and “Gus” means the grass.

Watch on Youtube - https://youtu.be/JlU88qO_9lw

Do Not Forget to Subscribe | Like | Comment | Share our video

Beautiful Place Somewhere between Darjeeling & Sikkim : Vlogger Leaks https://youtu.be/9qKIiFY1F2A
13/07/2021

Beautiful Place Somewhere between Darjeeling & Sikkim : Vlogger Leaks
https://youtu.be/9qKIiFY1F2A

Beautiful Place Somewhere between Darjeeling & SikkimDo Not Forget to Subscribe | Like | Comment | Share our videoz ...

05/07/2021

Matheran is a hill station, near Mumbai, in the west Indian state of Maharashtra. It’s known for its mild climate and well-preserved colonial architecture. Motor vehicles are banned and many visitors arrive by narrow-gauge railway on the 1907 Neral–Matheran Toy Train. The Panorama Point lookout offers views across the mountains of the Western Ghats. Louisa Point has views of waterfalls and the ancient Prabal Fort.

Gurez, or Gurais, is a valley located in the high Himalayas, about 86 kilometres from Bandipore and 123 kilometres from ...
24/06/2021

Gurez, or Gurais, is a valley located in the high Himalayas, about 86 kilometres from Bandipore and 123 kilometres from Srinagar in northern Kashmir and southern Gilgit-Baltistan. At about 2,400 metres above sea level, the valley is surrounded by snow-capped mountains.

Subscribe & Watch Our More Videos- https://youtu.be/GFG5SEsl-8c

Gurez, or Gurais, is a valley located in the high Himalayas, about 86 kilometres from Bandipore and 123 kilometres from Srinagar in northern Kashmir and sout...

24/06/2021

Gurez, or Gurais, is a valley located in the high Himalayas, about 86 kilometres from Bandipore and 123 kilometres from Srinagar in northern Kashmir and southern Gilgit-Baltistan. At about 2,400 metres above sea level, the valley is surrounded by snow-capped mountains.

19/06/2021

गोयरा आ गया

07/06/2021

100-200 रुपये घूस के रूप में लेने वाले पुलिसकर्मियों को एक अकेले सरदार ने सबक सिखाया 👍

Note :- Use headphones

📌 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दुकान खोल रखी है जलील लोग पैंट तक की तो बिक्री कर रहे है lपैसा लेकर सर्टिफिकेट देते है lऔर ल...
29/05/2021

📌 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दुकान खोल रखी है जलील लोग पैंट तक की तो बिक्री कर रहे है l
पैसा लेकर सर्टिफिकेट देते है l
और लोगों को बेवकूफ़ बना कर काली कमाई का धंधा खोल रखा है l

17/05/2021

देश में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी पर लगी रोक, AIIMS और ICMR की नई गाइडलाइंस

16/05/2021

घर पर कैसे जिम करे? घर रहे, सुरक्षित रहे, तंदरुस्त रहे। पेज को लाइक करे

ll  #स्नेह_के_आँसू ll गली से गुजरते हुए सब्जी वाले ने तीसरी मंजिल  की घंटी  का बटन दबाया।  ऊपर से बालकनी का दरवाजा खोलकर...
15/05/2021

ll #स्नेह_के_आँसू ll

गली से गुजरते हुए सब्जी वाले ने तीसरी मंजिल की घंटी का बटन दबाया। ऊपर से बालकनी का दरवाजा खोलकर बाहर आई महिला ने नीचे देखा।

"बीबी जी ! सब्जी ले लो । बताओ क्या- क्या तोलना है। कई दिनों से आपने सब्जी नहीं खरीदी मुझसे, कोई और देकर जा रहा है?"
सब्जी वाले ने चिल्लाकर कहा।

"रुको भैया! मैं नीचे आती हूँ।"

उसके बाद महिला घर से नीचे उतर कर आई और सब्जी वाले के पास आकर बोली -
"भैया ! तुम हमारी घंटी मत बजाया करो। हमें सब्जी की जरूरत नहीं है।"

"कैसी बात कर रही हैं बीबी जी ! सब्जी खाना तो सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। किसी और से लेती हो क्या सब्जी ?"
सब्जीवाले ने कहा।

"नहीं भैया! उनके पास अब कोई काम नहीं है। और किसी तरह से हम लोग अपने आप को जिंदा रखे हुए हैं। जब सब ठीक होने लग जाएगा, घर में कुछ पैसे आएंगे, तो तुमसे ही सब्जी लिया करूंगी। मैं किसी और से सब्जी नहीं खरीदती हूँ। तुम घंटी बजाते हो तो उन्हें बहुत बुरा लगता है, उन्हें अपनी मजबूरी पर गुस्सा आने लगता है। इसलिए भैया अब तुम हमारी घंटी मत बजाया करो।"
महिला कहकर अपने घर में वापिस जाने लगी।

"ओ बहन जी ! तनिक रुक जाओ। हम इतने बरस से तुमको सब्जी दे रहे हैं । जब तुम्हारे अच्छे दिन थे, तब तुमने हमसे खूब सब्जी और फल लिए थे। अब अगर थोड़ी-सी परेशानी आ गई है, तो क्या हम तुमको ऐसे ही छोड़ देंगे ? सब्जी वाले हैं, कोई नेता जी तो है नहीं कि वादा करके छोड़ दें। रुके रहो दो मिनिट।"

और सब्जी वाले ने एक थैली के अंदर टमाटर , आलू, प्याज, घीया, कद्दू और करेले डालने के बाद धनिया और मिर्च भी उसमें डाल दिया । महिला हैरान थी। उसने तुरंत कहा –

"भैया ! तुम मुझे उधार सब्जी दे रहे हो, कम से कम तोल तो लेते, और मुझे पैसे भी बता दो। मैं तुम्हारा हिसाब लिख लूंगी। जब सब ठीक हो जाएगा तो तुम्हें तुम्हारे पैसे वापस कर दूंगी।" महिला ने कहा।

"वाह..... ये क्या बात हुई भला ? तोला तो इसलिए नहीं है कि कोई मामा अपने भांजी -भाँजे से पैसे नहीं लेता है। और बहिन ! मैं कोई अहसान भी नहीं कर रहा हूँ । ये सब तो यहीं से कमाया है, इसमें तुम्हारा हिस्सा भी है। गुड़िया के लिए ये आम रख रहा हूँ, और भाँजे के लिए मौसमी । बच्चों का खूब ख्याल रखना। ये बीमारी बहुत बुरी है। और आखिरी बात सुन लो .... घंटी तो मैं जब भी आऊँगा, जरूर बजाऊँगा।"
और सब्जी वाले ने मुस्कुराते हुए दोनों थैलियाँ महिला के हाथ में थमा दीं।

अब महिला की आँखें मजबूरी की जगह स्नेह के आंसुओं से भरी हुईं थीं।

(नि:शब्द )

08/08/2020
Vlogger Leaks

Vlogger Leaks

Tech, Travel, Food, Fashion, Automobile, Yoga & Gym

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vlogger Leaks posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vlogger Leaks:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share