झगड़ा शुरू बाबा और बघेल समर्थकों में
जशपुर:
काँग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होते ही मंच पर बवाल मच गया। बवाल इस बात पर मचा कि काँग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने भाषण में प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव को सीएम बनाने को लेकर बोलना शुरू किया तो बीच में ही एक नेताजी ने उनसे माइका छीना और धक्का देते हुए मंच पर हंगामा शुरू कर दिया। 20 मिनट तक मंच पर यह सारा बवाल छग दौरे पर आए राष्ट्रीय महासचिव सप्तगिरि शंकर उल्का और जिले के दोनो विधायको के सामने हुआ ।
दरअसल,कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन जशपुर जिला मुख्यालय में रखा गया था ,,,जहां मंच पर कार्यकर्ताओं की बातें सुनी जा रही थी,,, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल भाषण दे रहे थे ।भाषण में उन्होंने पार्टी की ओर से उनकी की गई उपेक्षा का जिक्र करना शुरू कर दिया और टीएस सिंहदेव के बारे में बोलने लगे तभी अचानक क
#Chhattisgarh ChiefMinister #BhupeshBaghel: मुझे मीडिया के माध्यम से लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से जूझ रहे गरियाबंद के आदिवासी किशोर शैलेंद्र के जीवन-संघर्ष के बारे में जानकारी मिली थी।
आज उन्हें रायपुर बुलवाकर आईजी-एसपी कांफ्रेंस के दौरान मुलाकात की।
एसपी कान्फ्रेंस के 'गार्ड ऑफ ऑनर' में शैलेन्द्र जी को भी स्थान दिया गया
#NewsAlert | A private bus going from #Chattisgarh to #Hyderabad catches fire on National Highway-163 at Raghunathapally village outskirt in Jangaon district in the early hours of Monday morning. 26 passengers including the driver escapes unhurt.
1 Dead, 20 Injured After Speeding Car Rams Devotees In #Jashpur #Chhattisgarh.
Note: disturbing visuals.
माफी मांगने के बाद सावरकर जीवन भर अंग्रेजों के साथ रहे और अंग्रेजों के "फूट डालो-राज करो" के एजेंडा को आगे बढ़ाते रहे।
हिंदुस्तान-पाकिस्तान दो राष्ट्र की मांग सबसे पहले सावरकर ने रखी।
#Chhattisgarh #BhupeshBaghel #VeerSavarkar
छत्तीसगढ़ के सीएम @bhupeshbaghel का ये नाच देख तो लगता है उनकी कुर्सी का संकट टल गया और अब सब चंगा सी. #BhupeshBaghel #Chhattisgarh #Congress
गुलाटी मारना आसान नहीं हैं मगर #Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के सी एम #BhupeshBaghel bhupeshbaghel इसमें माहिर हैं. अमरकण्टक में नर्मदा में गुलाटी मारकर बता दिया कि उस्ताद तो वो भी हैं.
#Chhattisgarh:
#TSSinghDeo is still optimistic of his chances to become #chiefminister of #Chattisgarh. He is waiting for the final decision from the high command.
Why is #RahulGandhi maintaining silence in the whole episode and letting it become murkier.
PCC Chief gives clarity on high command calling MLAs to Delhi.