News 1 India Maharashtra

  • Home
  • News 1 India Maharashtra

News 1 India Maharashtra News 1 India Maharashtra | News Update | Politics | Social | Sports | Bollywood Chief Reporter Maharashtra - फरियाल सय्यद

न्यूज़ 1इंडिया एक राष्ट्रीय हिंदी चैनल है।
‘आज महाराष्ट्र ’ बुलेटिन न्यूज़ 1इंडिया पर सुबह शाम महाराष्ट्र कि हर छोटी बड़ी खबरों को दर्शाता है.

21/08/2025

मुंबई के आज़ाद मैदान में लेफ्ट पार्टियों का इजराइल विरोधी प्रदर्शन, फिलिस्तीन के समर्थन में गूंजे नारे

16/08/2025

"🚩 ठाणे में जन्माष्टमी की धूम – दहीहंडी और झांकी उत्सव में भक्तों का उत्साह! 🌸🔥 #जनमाष्टमी2025"

16/08/2025

महाराष्ट्र में दही हंडी का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारियाँ पूरी, हर गली और मोहल्ले में उल्लास और जोश का माहौल! 🏺🎉















20/07/2025

मनसे पदाधिकारी जमील शेख की पाँच साल पहले ठाणे में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा के आखिरी दिन ऐलान किया की इस हत्या की दोबारा जाँच होगी।

17/07/2025

महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे के बयान ने फिर से सियासी बखेड़ा खड़ा कर दिया है. नितेश राणे ने शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि मदरसा में जाओ, सिखाओ ना मराठी. 5 वक्त की अजान बोलो मराठी में करने.उन्होंने कहा, ''इतना ही मराठी की पाठशाला करनी है तो राज्य में बहुत सारे मदरसे हैं, उसमें सिखाओ मराठी में पढ़ाई. नहीं तो मदरसे में सिर्फ बंदूक ही तो मिलती है उनको मुफ्त में.''

17/07/2025

विधान भवन में Tesla! एकनाथ शिंदे ने खुद चलाई मस्क की कार
महाराष्ट्र की राजनीति और इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया... दोनों का दिलचस्प मिलन हुआ मुंबई के विधान भवन परिसर में, जब डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद ली Tesla कार की ड्राइव. एलन मस्क की इस अमेरिकी कंपनी ने हाल ही में मुंबई में अपना पहला शोरूम लॉन्च किया है और भारत में आधिकारिक एंट्री की है. ठीक अगले ही दिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे ने इस हाईटेक कार का अनुभव लिया.

17/07/2025

प्राडा की टीम कोल्हापुर में... कोल्हापुरी चप्पल कारीगरों से मुलाकात

इटली के मशहूर फैशन ब्रांड प्राडा की टेक्निकल टीम आज कोल्हापुर पहुंच गई है।

इटली से आई इस टीम ने कोल्हापुरी चप्पल बनाने वाले स्थानीय कारीगरों से खास मुलाकात की। कुछ दिनों पहले प्राडा पर कोल्हापुरी चप्पल का मॉडल कॉपी करने का आरोप लगा था। इसके बाद प्राडा ने सीधे कोल्हापुरी चप्पल कारीगरों के साथ साझेदारी करने का फैसला लिया है।

इस पहल में महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स का सहयोग मिल रहा है। इससे कोल्हापुरी चप्पल व्यवसाय को अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान और बड़ा अवसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

कोल्हापुरी चप्पल हमारे पारंपरिक शिल्प की खास पहचान है। ऐसे में प्राडा जैसे ग्लोबल ब्रांड के साथ हाथ मिलाने से स्थानीय कारीगरों को नई ऊर्जा और नई रोज़गार संभावनाएं मिलेंगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।

02/07/2025

ठाणे से सटे भिवंडी में मेट्रो प्रकल्प रुका हुआ था इसी को लेकर भिवंडी के भाजपा विधायक महेश चौघुले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र सौपा था। आज विधानसभा में इसको लेकर देवेंद्र फडणवीस ने नए फैसले भी लिए हैं और रुके हुए काम को शुरू करने का फैसला लिया है. इस मुद्दे को लेकर न्यूज़ 1इंडिया से खास बात की है भिवंडी के विधायक महेश चौघुले ने

02/07/2025

महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक नाना पटोले को एक दिन के लिए विधानसभा से बाहर कर दिया गया है। नाना पटोले शक्तिपीठ महामार्ग और किसानों के मुद्दे पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्पीकर के आसन के करीब जाने का प्रयास किया और स्पीकर के पास रखे राजदंड को हाथ लगाया। इस वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसको लेकर नाना पटोले ने बयान दिया और कहाँ यह सरकार किसान विरोधी है... मैंने कुछ गलत नहीं किया है...

25/06/2025

"बोरीवली मागाठाणे मेट्रो स्टेशन के नीचे चलती बस में भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित"















25/06/2025

"कैंसर पीड़ित वृद्धा को कचरे में फेंका, आरे में घायल हालत में मिली – पुलिस जुटी जांच में"














25/06/2025

विधायक संग्राम जगताप के विवादित बयान पर बवाल, लातूर में मुस्लिम समुदाय का विरोध प्रदर्शन – निलंबन की मांग"















Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 1 India Maharashtra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News 1 India Maharashtra:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share