बिग ब्रेकिंग
पत्नी के गम में पति ने दो साल के बेटे के साथ रामगंगा में लगाई छलांग
शाहजहाँपुर - दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी पत्नी । बेवफा पत्नी के गम में डूबे पति ने बेटे के साथ रामगंगा नदी में लगाई छलांग। पत्नी के गम में बेटे के साथ पुल पर खड़े होकर पति ने पहले फोन पर पत्नी से की बात फिर नदी में लगा दी छलांग। तीन महीने पहले दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई थी पत्नी। 2 वर्ष के बेटे को गोद में लेकर नदी में कूदा पति अरुण। पति और बेटे को रामगंगा में तलाश कर रहे हैं गोताखोर ।थाना मिर्जापुर के भौती गाँव का रहने वाला है पीड़ित अरुण। मिर्जापुर क्षेत्र के कोलाघाट पुल की घटना।
रिपोर्ट सूरज सहाय
जन भावना टाइम्स
शाहजहांपुर
शाहजहांपुर बेग हॉस्पिटल पर खून की तस्करी का गंभीर आरोप
गरीब से इलाज के नाम पर लाखो वसूलें जेवर बेंच कर कराया इलाज
चार यूनिट खून के लिऐ गए पैसे तीन यूनिट मरीज को चढ़ाया गया खून
शाहजहांपुर। एक यूनिट ब्लड के पैसे को लेकर हुआ हंगामा 6500 से लेकर 9 हजार तक बेंच देते है खून जिला अस्पताल से खून लाने की करते है बात बड़ा सवाल आखिर कहा से आता है बड़े पैमाने पर खून प्राइवेट कई अस्पतालो में धड़ल्ले से की जा रही खून की तस्करी। शाहजहांपुर में एक बार फिर बेग हॉस्पिटल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार मरीज के परिजनों ने खून तस्करी से लेकर इलाज के दौरान जबरन अधिक पैसा वसूलने का आरोप लगाया है। एक यूनिट ब्लड का एक्स्ट्रा पैसा ना देने पर अस्पताल स्टाफ ने दबंगई दिखाते हुए जबरन पैसा वसूल किया आरोप है इस दौरान अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ और हंगामे के दौरान मरीजों और तीमारदारों को अ
शाहजहाँपुर//पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद सरस्वती पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती गुरुवार को शाहजहांपुर की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर नहीं हुए.
पुलिस अधीक्षक ने चित्रा टाकीज में फीता काटकर किया जादू शो का शुभारंभ
==================================
शाहजहांपुर //स्टार जादूगर डी के भारत के जादू शो का हुआ शुभारंभ । पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने फीता काटकर जादूगर डी के भारत के पहले शो का शुभारंभ किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जादू भारत की सर्वश्रेष्ठ कला है जो कि अब समय के हिसाब से विलुप्त होती जा रही है। इस को जिंदा रखने के लिए जादूगर डी के भारत आज के एंड्रॉयड युग में भी शहर शहर जाकर लोगों को जादू दिखा कर इस कला को जिंदा रखे हुए हैं। जादू शो के शुभारंभ के मौके पर जादूगर डी के भारत ने कहा कि उनका मकसद लोगों को मनोरंजन के जरिए हंसाना और गुदगुदाना है। ताकि लोग कुछ समय के लिए तनाव और भागदौड़ से दूर होकर मनोरंजन का आनंद ले सकें । जादू शो के शुभारंभ कार्यक्रम में जादूगर डीके भारत के मैनेजर बंटी भी उपस्थित रहे। पहला शो देखने पहुंचे सैक्
शाहजहांपुर। 12 साल की लड़की का शव गन्ने के खेत में मिलने से मचा हड़कंप। लड़की के दुपट्टा से बंधे थे हाथ ।दादी के साथ घास काटने खेत पर गई थी नाबालिक गले में चोट के निशान और दुपट्टे से हाथ बंधे हुए मिले। गन्ने के खेत में लड़की का शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक एस आनंद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी जांच में जुटे। एसपी ने जांच के लिए कई टीमें गठित की। थाना कांट के बरुआ बुजुर्ग गांव की घटना।