22/01/2023
Voice for Change | Open Mic , ग्वालियर संभाग का अबतक का सबसे बड़ा एवं पहला सामाजिक ओपन माइक एवं चित्रकला प्रदर्शनी आयोजन जोकि विभिन्न क्षेत्रों के कई कलाकारों को जोड़कर समाज से जुड़े अनेक मुद्दों को उठाने, सामाजिक जागरूकता लाने और युवाओं को एक दिशा देने के उद्देश्य के साथ ग्वालियर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा स्थित एतिहासिक टाउनहॉल में शनिवार 21 जनवरी को के साथ आयोजित किया गया।
ग्वालियर की प्रथम नागरिक, महापौर Dr. Shobha Satish Sikarwar व विशिष्ट अतिथि बलवंत सिंह भदौरिया द्वारा कला प्रदर्शनी का शुभारंभ 12:30 बजे मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। , प्रदर्शनी में 17 युवा कलाकारों द्वारा 50 से अधिक चित्र विभिन्न सामाजिक परिदृश्यों को बखूबी दिखा रहें थें। इन चित्रों में कलाकारों ने पर्यावरण, नशा, महिला हिंसा, ऐतिहासिक धरोहर, स्वच्छता, युवाओं की मानसिक दशा आदि विषयों पर चित्रकारी के माध्यम से अपने विचार रखने का प्रयास किया जोकि खूबसूरत होने के साथ साथ समाज की दशा और दिशा के दृश्य को बयां कर रहें थे। हेमंत रोजिया द्वारा सभी कलाकारों को एक माला में पिरोने का कार्य किया गया।
दोपहर 3:30 बजे राष्ट्रीय गान के साथ ओपन माइक का शुभारंभ हुआ, जिसमें सबसे पहले Khelo India के शुभंकर के साथ खेल का महत्व एवं इसके प्रति जागरूकता हेतु परिचय दिया गया। तत्पश्चात अतिथि कलाकार के रूप में गोल्डन गर्ल #डॉ_शिराली_रूनवाल" ने अपनी कविता से सबका मन मोह लिया। #आलोक_बैंजामिन ने भूख एवं भोजन की महत्तवा पर हास्य व्यंग, #रविन्द्र_जगताप ने बाल मानसिक दशा पर एकल अभिनय, #अमित_द्विवेदी ने महिला परेशानियों को दर्शाती एवं #निशा_शर्मा ने "हां में अलग हूं" कविता अतिथि कलाकार के रूप में प्रस्तुत की। दिनेश सेंगर, सुयश श्रीवास्तव, चेतन मिश्रा, हिमांशु शर्मा, कल्पेश प्रजापति, आकाश शर्मा, विक्रांत चंबली, चेतना चौहान, आकांक्षा, कनिका, सिद्धि जैन आदि ने कविता, व्यंग, पैरोडी सॉन्ग व कहानी के माध्यम से अनेक विषयों पर अपना विचार रखा। ट्रैफिक सेंस से लेकर, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, नशाखोरी, युवाओं के भटकाव, भाषा, राष्ट्रीय एवं सामाजिक एकता, पर्यावरण, कैंसर, बुजुर्गों की दशा आदि विषयों पर खूबसूरती के साथ कला में पिरोकर अपनी बात रखी। समापन प्रदर्शन द कोल्ड रूम म्यूजिक से हृदयांश एवं श्रेयांश तिवारी द्वारा जल संरक्षण के आवश्यकता को स्वरचित गाने के साथ प्रदर्शित किया गया।
मंच का संचालन बहुत ही खूबसूरती के साथ हिमानी शर्मा द्वारा किया गया। गरिमा गेरा द्वारा आकर्षक कैलिग्राफी से सर्टिफिकेट पर नाम लिखा गया जो की मुख्य अतिथियों द्वारा सभी कलाकर एवं प्रतिभागियों को प्रदान किया गया। साथ ही अथिति कलाकार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में 250 से अधिक व्यक्तियों ने शिरकत की जिसमें मुख्य रूप से नगर निगम डिप्टी कमिशनर श्री शिशिर श्रीवास्तव, नेहरू युवा केंद्र की डायरेक्टर सुश्री नेहा जादौन जी, आश्रम स्वर्ग सदन के संस्थापक विकास गोस्वामी, Dips NEER RO and RWH Kits की डायरेक्टर श्रीमती अंजली सावित्री जी "वाटर वूमेन", फिर एक प्रयास संस्था के संस्थापक अंकित शर्मा, पर्यावरण दूत के संस्थापक रोहित उपाध्याय, एक्टर राजेश पाल, संभव रंगशाला के प्रमुख नाबिल सिंह, की फाउंडर श्रीमती रीना श्रीवास्तव जी आदि मौजूद रहें।