Anamika Haryana News

  • Home
  • Anamika Haryana News

Anamika Haryana News News and Adv
(2)

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट :अनामिकाधोबी मंडी मे सफाई का बुरा हाल:-ओंकार सिंहअधूरी स्ट्रोम वाटर...
04/04/2024

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट :अनामिका

धोबी मंडी मे सफाई का बुरा हाल:-ओंकार सिंह

अधूरी स्ट्रोम वाटर योजना के कारण गंदगी ज्यादा फैली, जनता परेशान।

धोबी मंडी अम्बाला छावनी मे सफाई व्यवस्था की बुरी स्थिति को देखते हुए स्थानीय निवासियो के बुलाने पर इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह मोके पर पहुंचे और मौजूदा व्यवस्था पर बात करते हुए कहाकि धोबी मंडी मे सफाई का बुरा हाल है। अधूरी स्ट्रोम वाटर योजना के कारण गंदगी ज्यादा फैल रही है जिसके कारण जनता परेशान है। मोके पर सफाई सुपरवाइजर को बुलाकर समस्या से अवगत करवाया गया जिसने दोपहर बाद सफाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहाकि अम्बाला छावनी मे आवारा पशु तो बाज़ारों व मुख्य मार्गो पर झुंड बनाकर चलते हैं जिससे गन्दगी फैलने के साथ साथ दुर्घटनाओं की भी प्रबल संभावना बनी रहती है। सफाई व्यवस्था के नाम पर करोड़ो रुपए खर्च किये जा चुके हैं, कभी ओए ( OYE ) योजना के नाम पर तो कभी मशीनरी खरीद के नाम पर, लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात। कभी हरे व नीले रंग के डस्टबिन तो कभी स्टील के डस्टबिन लगे परंतु बहुत कम समय मे सारे के सारे ऐसे लुप्त हो गए जैसे "गधे के सिर से सींग" जिससे जनता के पैसे की बर्बादी ही हुई। कभी डंपिंग स्टेशन गांधी ग्राउंड में 50 लाख रुपए की लागत से बनाया तो कभी बंद कर दिया गया। करोड़ो रुपये खर्च होने के बावजूद सफाई व्यवस्था ज्यों की त्यों है। सफाई के लिए लाखों रुपए की नई गाड़ियां भी खरीदी गयी लेकिन सफाई व्यवस्था नही सुधरी। सफाई व्यवस्था का आज भी बुरा हाल है जिसके कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनपोक्स व अन्य बीमारिया फैलने का खतरा बना रहता है वहीं पीने का गंदा पानी आने से गंदा पानी पीकर पेट की अनेक बीमारियां लगती है। उन्होंने प्रशासन के अपील की कि जनता के स्वास्थ्य व शहर की सफाई को ध्यान रखते हुए आवारा पशुओं पर रोक लगाई जाए और पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी नियुक्त करने के साथ साथ उनका वेतन भी समय पर दिया जाए और उन पर नजर रखते हुए नियंत्रण भी किया जाए ताकि शहर की बुरा व्यवस्था दरुस्त हो सके और हमारा शहर वास्तव में चंडीगढ़ की तुलना के लायक हो सकें। इस अवसर पर मनोज मक्क्ड़, अशोक वैश,संजीव कुमार, डी के बंसल, मनोज मालिक, कांता रानी, भाटिया जी, चमन लाल मित्तल, सूद साहिब, पंकज, जुगनू धीमान, राकेश कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट:सूरज प्रकाश शर्मा 04 अप्रेल 2024मुलानाफसल खरीद में संसाधनों के अभा...
04/04/2024

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:सूरज प्रकाश शर्मा
04 अप्रेल 2024
मुलाना

फसल खरीद में संसाधनों के अभाव से किसान, मजदूर व आढ़ती परेशान :- वरुण चौधरी।

सरसों की फसल की खरीद सरकार द्वारा एजंसियों के माध्यम से शुरू की है और खरीद करने के लिए मंडीयों में सुविधा उपलब्ध करवाने के बड़े-बड़े दावे किए गए हैं जबकि हकीकत में किसानों की फ़सल की खरीद के लिए एजंसियों के पास पर्याप्त संसाधन नही है। जो एजंसी फसल की ख़रीद कर रही है उसके पास न फ़सल साफ करने की कोई मशीन,लेबर,बिजली कनेक्शन,वजनी कांटा कोई भी समान अपना नही है। एजंसियों ने सारा सामान आढ़तियों से उधार लिया हुआ है और आढ़तियों को इसके बदले कोई कमीशन नही दी जा रही है और न ही मजदूरों को उनके मेहनताना देने की तय सीमा निर्धारित है।
यह बात मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने मुलाना मंडी में किसानों, आढ़तियों, व मजदूरों से मुलाकात के दौरान कही।विधायक मंडी में फ़सल खरीद का जायज़ा लेने पहुचे थे।
विधायक ने कहा कि गेहूं की फसल की खरीद भी 1 अप्रेल से शुरू हो चुकी है लेकिन अभी तक बारदाना व अन्य सामान भी मण्डियों में नही पहुंच पाया है।
विधायक ने कहा कि दूर दूर से किसान अपनी फसल लेकर सुबह चार बजे मंडी में पहुंच रहे है लेकिन दोपहर तक भी उनकी फ़सल नही ख़रीदी जा रही है।सरकार द्वारा मंडियों में किसानों के बैठने, विश्राम करने व पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। किसानों को अपने ट्रैक्टर ट्रालियों में ही बैठे रहना पड़ता है।
विधायक ने कहा कि इस सरकार ने कई फसलों की खरीद के लिए जिले में केवल एक मंडी को उस फसल का खरीद सेंटर बनाती है जिसमें किसानों को अपनी नज़दीकी मंडी से कई किलोमीटर दूर अपनी फ़सल को बेचने के लिए जाना पड़ता है और कई दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ती है। सरकार को चाहिए कि जिस क्षेत्र में जिस फ़सल की उपज होती है उसकी पूरी ख़रीद भी उसी क्षेत्र की मंडी में होनी चाहिए।ताकि किसानों को फसल बिक्री में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट:प्रवेशमेहंदीरत्ता मुख्यमंत्री की रैली में पहुंचेंगे हजारों कार्यकर...
04/04/2024

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:प्रवेशमेहंदीरत्ता

मुख्यमंत्री की रैली में पहुंचेंगे हजारों कार्यकर्ता:- कृष्ण राणा

भाजपा पूर्व जिला महामंत्री कृष्ण राणा की अगवाई में आज बराडा़ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 8 अप्रैल को बराडा़ अनाज मंडी में होने वाली मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं संग बैठक कर रैली स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया गया कार्यकर्ताओं से भी कर विमर्श कर कृष्ण राणा ने कार्यकर्ताओं की रैली में भारी संख्या में एकत्रित होने की अपील के तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने भारी भीड़ जुटाने का आश्वासन दिया इस मौके पर मानसिंह सबका ,जसपाल सिंह दिलीप सिंह, रामपाल छपरा, सचिन लांबा ,रोहतास नंबरदार धीर सिंह राणा, नीरज धीमान, दर्शन सिंह, नरेश शर्मा, बिजलंपुर,सतीश राणा, तिलक राज शर्मा, रॉकी बंसल,प्रवेश मेहंदीरत्ता, धर्म सिंह, विपिन कुमार, रजत मलिक, हरविंदर सिंह, हरीश सैनी, प्रवीण कुमार, ललित गेरा, अशोक मेहंदीरत्ता, मनीष कुमार, सतीश कुमार, चंद्रशेखर अधोई, लखविंदर सिंह ,कमल कुमार, राजेंद्र शर्मा,सुभाष कुमार, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट :रणधीर सिंह-बिजली निगम द्वारा विशेष अभियान चलाकर बिजली के खम्बों से...
03/04/2024

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट :रणधीर सिंह

-बिजली निगम द्वारा विशेष अभियान चलाकर बिजली के खम्बों से होर्डिंग बैनर हटाए गये -कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ।

नारायणगढ़, 3 अप्रैल। उत्तर हरियाणा बजली वितरण निगम नारायणगढ़ के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ने ऑपरेशन सबडिवीजन नारायणगढ़ के अंतर्गत आने वाले सभी आम व खास से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार के बोर्ड, होर्डिंग, बैनर, झंडे आदि बिजली के खम्भों पर न लगायें ऑपरेशन सब डिवीजन नारायणगढ़ द्वारा पूर्व में लगे हुए सभी होर्डिंग, बैनर, बोर्ड, झंडे आदि विशेष रूप से अभियान चलाकर हटाए जा रहे हैं। यदि भविष्य में किसी भी प्रकार के होर्डिग बैनर यदि कोई भी जनमानस बिजली के खम्भों पर लगता है तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैनर झंडे आदि लगाते हुए पूर्व में भी कई प्रकार के बिजली के हादसे हो चुके हैं इसलिए सभी से अनुरोध है की बिजली के खम्बो पर किसी भी प्रकार होर्डिंग/बैनर आदि प्रचार सामग्री न लगायें।

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो )Anamika Haryana news रिपोर्ट:अनामिका समस्याओं को लेकर कार्यकारी अधिकारी से मिले दुकानदार।बकाया ...
03/04/2024

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो )Anamika Haryana news
रिपोर्ट:अनामिका

समस्याओं को लेकर कार्यकारी अधिकारी से मिले दुकानदार।

बकाया किराया राशि जमा करवा कर फ्री होल्ड करने की मांग की।

नगर परिषद के बाहर बनी दुकानों के किराएदार अपनी समस्याओं को लेकर इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह की अध्यक्षता में कार्यकारी अधिकारी से मिले और अपनी समस्याएं बताइ। इस अवसर पर ओंकार सिंह ने कहा कि सभी दुकानदारों का पुरानी किराया राशि के हिसाब से किराया जमा करवाया जाए और दुकानदारों से दुकानों के निर्माण के समय प्राप्त एक लाख रुपये की राशि को उनके देय किराये में समायोजित करके इन दुकानदारों के नाम रजिस्ट्री करवाई जाए ताकि उनके साथ अन्याय ना हो सके। इस पर कार्यकारी अधिकारी ने कहाकि दुकानदारों के किराए की फाइल प्रशासक नगरपरिषद को भेज दी गयी है जो जल्द ही अप्प्रूव होकर आ जाएगी। दुकानों के आगे लाइट लगाने व पेड़ पौधे लगाने की मांग को कार्यकारी अधिकारी ने आश्वासन दिया की उनकी समस्या जल्द हल कर दी जाएगी। इस अवसर पर पंकज कुमार, साहिल कुमार, जातिन कुमार, अशोक कुमार, चेतन देव, अमर लाल, मोहित गुप्ता, विवेक कुमार, तरण प्रीत सिंह, मनोज मक्क्ड़, अशोक वैश, दमनप्रीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट:सूरज प्रकाश शर्मा राजकीय माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय सिम्बला में...
02/04/2024

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:सूरज प्रकाश शर्मा

राजकीय माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय सिम्बला में प्रवेश उत्सव मनाया गया - मुख्याध्यापक श्याम नामसोत

राजकीय माध्यमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिम्बला में आज प्रवेश उत्सव 2024-25 मनाया गया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी नीरज वैद मौजूद हुए। कक्षा पांचवीं पास करके छठी कक्षा में दाखिल होने वाले बच्चों का तिलक लगाकर ओर फूलों की माला पहना कर मिडल स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत किया गया। दोनो स्कूलों के बच्चों को नीरज वैद और स्टाफ सदस्यगण द्वारा नई कक्षा की किताबें वितरित की गई। मुख्य अध्यापक श्याम नामसोत द्वारा सभी सभासदों को आने वाले सत्र में अपने आस पास के बच्चों का नामांकन विद्यालय में करवाने को प्रेरित किया और कार्यक्रम में उपरोक्त वर्णित सभासदों के अलावा अध्यापक प्रीत पाल सिंह, संजीव कुमार, राम सरन, संजय कुमार, अध्यापिका पूजा शर्मा, मीनाक्षी राठी, मीनाक्षी शर्मा और बहुत से अभिभावकगण व एसएमसी सदस्यगण मौजूद रहे।

अम्बाला( हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट: सूरज प्रकाश शर्मा अम्बाला स्वर्ग आश्रम दुर्गा नगर का सेवा संकल्प ...
02/04/2024

अम्बाला( हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट: सूरज प्रकाश शर्मा

अम्बाला स्वर्ग आश्रम दुर्गा नगर का सेवा संकल्प नीरू वढेरा बने प्रधान

अम्बाला 2 अप्रैल: प्रदुमन सचदेवा की टीम का कार्यकाल 31 मार्च 2024 जोकि 3 वर्ष का था वह समाप्त हो रहा था। उन्होंने स्वेच्छा से अपने पद को त्याग तथा इस बारे संस्था के चेयरमैन नीरू वढेरा को लिखित रूप में सूचित किया गया। सचदेवा ने नई कार्यकारिणी का प्रस्ताव रखा। जिसके उपरांत संस्था के वरिष्ठ सदस्य व उपप्रधान गुलशन शर्मा द्वारा नीरू वढेरा के नाम का प्रस्ताव प्रधान पद के लिए रखा, जिसे संस्था के अति विशिष्ट सदस्य मनोहर लाल द्वारा अनुमोदित किया गया। इस प्रकार सर्वसम्मति से नीरू वढेरा को एक बार फिर से प्रधान पद की जिम्मेवारी दी गई। चेयरमैन का पद रिक्त होने पर वढेरा ने अपने स्थान पर मास्टर हंसराज सचदेवा को चेयरमैन का पद देकर सम्मानित किया। मास्टर हंसराज सचदेवा जी काफी लम्बे समय से संस्था की सेवा में लगे हुए हैं।
नीरू वढेरा को अपनी नई कार्यकारिणी बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। नीरू वढेरा ने बताया कि वह पुरानी टीम में कोई खास बदलाव नहीं करेंगे क्योंकि सचिव पंकज शर्मा व कोषाध्यक्ष बॉबी मेहंदीरत्ता तथा अन्य सभी कार्यकारिणी सदस्य भी बेहतर कार्य कर रहे हैं। वढेरा ने प्रदुमन सचदेवा व उनकी टीम को उनके द्वारा संस्था को दी गई सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
ज्ञात रहे कि नीरू वढेरा स्वर्ग आश्रम सेवा सोसायटी संस्था के फाउंडर प्रधान हैं। वह वर्ष 2006 से 2012 तक लगातार 6 वर्ष प्रधान रह चुके हैं। सभी का मानना है कि इस स्वर्ग आश्रम के सम्पूर्ण कायाकल्प में वढेरा का बहुत योगदान है। इस स्वर्ग आश्रम को और बेहतर बनाने व निर्माण पर अभी 50 लाख रुपये का लक्ष्य उन्होंने रखा है जिसे वह तीन चरणों में इलाका वासियों व जनता के सहयोग से पूरा करेंगे। इस कार्य का 15 लाख रुपये का प्रथम चरण का कार्य वह जल्द ही शुरू करने वाले हैं। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यों के साथ संस्था के संरक्षक गुरप्रीत सिंह ‘हन्नी’ व रमेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।

अनामिका हरियाणा न्यूज की ओर से केन्द्रीय मंत्री राम दास आठवले के कार्यालय में कानूनी सलाहकार एडवोकेट अरुण बिडलान के सुपु...
02/04/2024

अनामिका हरियाणा न्यूज की ओर से केन्द्रीय मंत्री राम दास आठवले के कार्यालय में कानूनी सलाहकार एडवोकेट अरुण बिडलान के सुपुत्र रक्षित बिडलान का आज जन्म दिवस है

31/03/2024

प्रसिद्ध कथावाचक श्री राजेश निर्मोही जी महाराज अयोध्या वाले ( निर्मोही अखाड़ा ) ने श्री रस्म कथा करके समय बांधा और संगतो को निहाल किया।

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट :रणधीर सिंह महिला चौपाल में मतदान करने से सम्बंधित शपथ दिलवाई गई।श...
31/03/2024

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट :रणधीर सिंह

महिला चौपाल में मतदान करने से सम्बंधित शपथ दिलवाई गई।
शहजादपुर, 31 मार्च। खंड शहजादपुर के गांव बोड़ा खेड़ा और कलाल माजरा में महिलाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश से महिला चौपाल का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में गांव बोड़ा खेड़ा में सर्कल सुपरवाइजर अरविंदर कौर तथा गांव कलाल माजरा में सर्कल सुपरवाइजर मनप्रीत कौर द्वारा महिलाओं को मतदान के प्रति जानकारी देते हुए कहा गया कि वे बिना किसी डर/भय या दबाव के अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करे। इस दौरान लोकसभा चुनाव में मतदान करने से संबंधित शपथ भी दिलाई गई।
महिलाओं को बताया गया की लोकसभा आम चुनाव में हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा और उस दिन सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। गांव बोड़ा खेड़ा की महिला सरपंच पिंकी द्वारा सभी महिलाओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा जल संरक्षण करने बारे कहा गया। महिलाओं को पानी का इस्तेमाल ध्यान से करने बारे व पानी बर्बाद न करने बारे भी जागरूक किया गया ।
गांव कलाल माजरा में कृषयन फाउंडेशन से आये सतीश कुमार द्वारा साइबर क्राइम बारे बताया गया । सुपरवाइजर अरविंदर कौर तथा मनप्रीत कौर द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी व पोषाहार बारे जानकारी भी दी गई । महिला चौपाल में गांव बोड़ा खेड़ा और कलाल माजरा में महिलाओं की मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे की किशोरी लड़कियों व महिलाओं ने भाग लिया । जो महिलाओं व लड़कियां प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीया रहीं उन्हें पुरस्कृत किया गया। इससे दौरान गांव की सरपंच, पंच व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका तथा गांव की महिलाएं उपस्थित रहीं।

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news रिपोर्ट :रणधीर सिंह -उपमण्डल के गांव बड़ी रसौर और लौटों में महिला चौपाल का ...
31/03/2024

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट :रणधीर सिंह

-उपमण्डल के गांव बड़ी रसौर और लौटों में महिला चौपाल का आयोजन किया गया।
नारायणगढ़, 31 मार्च। उपमण्डल के गांव बड़ी रसौर और लौटों में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर सुचित्रा सैनी, चुनाव कार्यालय से नीलम, वित्तीय साक्षरता केंद्र से अनुराधा द्वारा उपस्थित महिलाओं को मतदान करने के बारे जागरूक किया गया। महिलाओं को बताया गया की हमें पांच साल बाद वोट देने का मौका मिलता है। वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है और हमे इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
नीलम ने कहा कि 25 मई को अपने पोलिंग बूथ पर जाकर हर महिला व सभी मतदाताओं को वोट अवश्य देनी चाहिए। जो किशोरियां 18 वर्ष या इससे ज्यादा है वो अपनी वोट अवश्य बनवाए तथा वोट का प्रयोग करें। इन दोनों गांवों में मतदान करने के लिए उपस्थित महिलाओं को शपथ भी दिलाई गई। लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढाने व स्वीप एक्टिवीटी के अन्तर्गत तथा एसडीएम यश जालुका के दिशा निर्देशानुसार गांवो में मतदान करने के लिए महिलाओं को जागरूक करने हेतू महिला चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे गांवों की महिलाओं को अपने मतदान करने के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बड़ी रसौर गांव की सरपंच राकेश कुमार तथा लोटों के सरपंच लखविंदर सिंह द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया

अम्बाला( हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट :अनामिका एक्स पुलिस आफिसर्स/सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक मीटिंग ...
30/03/2024

अम्बाला( हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट :अनामिका

एक्स पुलिस आफिसर्स/सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक मीटिंग सम्पन्न

अन्य राज्य के तर्ज पर हो हरियाणा में भी रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में वृद्धि
स्वास्थ्य कैम्प में हार्ट की बीमारियों बारे दी गई आवश्यक जानकारी
अम्बाला 30 मार्च: एक्स पुलिस आफिसर्स/सोशल वेलफेयर एसोसिएशन अम्बाला की मासिक मीटिंग कार्यालय पुलिस लाईन अम्बाला शहर में प्रधान अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई। प्रधान ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करके उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। सभी के स्वास्थ्य लाभ के लिए डॉ. रजत जैन कार्डियोलोजिस्ट का दिल से संबंधित बीमारियों के कारण, निवारण व बचाव बारे जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जिसमें भाग लेकर सभी ने अपनी शंकाआंे का निवारण किया तथा भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य कैम्प लगवाने बारे कहा। उपस्थित सदस्यों ने हरियाणा से मांग की कि उन्हें भी पंजाब व हिमाचल व अन्य राज्यों की तर्ज पर 5 प्रतिशत पेंशन बढोतरी 65, 70, 75,80 वर्ष की आयु पूर्ण पर दी जाए तथा सभी बिमारियों में कैशलेस मैडीकल सुविधा दी जाए तथा मैडीकल भत्ता एक हजार रूपये से बढ़ाकर तीन हजार रूपये किया जाए। मीटिंग मंे बलविन्द्र सिंह, तरसेम शर्मा, राजेन्द्र कौशिक, रामकुमार शर्मा, महेश कुमार शर्मा, रणजीत सिंह, वेदप्रकाश, लक्ष्मी चंद, यशपाल राणा, जसमेर सिंह राणा, राजपाल सिंह राणा, विनोद जोनी, सिकंदर राणा आदि सभी सेवा निवृत अधिकारियांे समेत करीब 40 सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग का समापन जलपान से हुआ।

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट:रणधीर सिंहलोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग ...
29/03/2024

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:रणधीर सिंह

लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें-सुचित्रा सैनी।

नारायणगढ़, 29 मार्च। लोकसभा चुनावों में मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें। इसके लिए स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में एसडीएम यश जालुका के दिशा निर्देशों के अनुसार गांवो में मतदान करने के लिए महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे गांवों की महिलाओं को अपने मतदान करने के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
शुक्रवार को गांव अहमदपुर और डेहर में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर सुचित्रा सैनी, चुनाव कार्यालय से नीलम, वित्तीय साक्षरता केंद्र से अनुराधा द्वारा उपस्थित महिलाओं को मतदान के बारे जागरूक किया गया। महिलाओं को बताया गया की हमें 5 साल बाद वोट देने का मौका मिलता है। वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है और हमे इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। 25 मई को अपने पोलिंग बूथ पर जाकर हर महिला व सभी मतदाताओं को वोट अवश्य देनी चाहिए। जो किशोरियां 18 वर्ष या इससे ज्यादा है वो अपनी वोट अवश्य बनवाए तथा वोट का प्रयोग करें। सुचित्रा सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस महापर्व को मनाएं। इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन दोनो गांवों में मतदान करने के लिए उपस्थित महिलाओं को शपथ भी दिलाई गई। गांव अहमदपुर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था नारायणगढ़ से ब्रह्माकुमारी अंजली द्वारा महिलाओं और किशोरियों को नशा मुक्ति के बारे जागरूक किया। अहमदपुर गांव की सरपंच मीना कुमारी तथा डेहर की सरपंच प्रियंका द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। गांव डेहर में इस मौके पर महिला थाना से सलमा रानी भी उपस्थित रही।

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट: रणधीर सिंह -मतदान के दिन सारे काम छोडक़र वोट डालने जरूर जाए।-महिला ...
27/03/2024

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट: रणधीर सिंह

-मतदान के दिन सारे काम छोडक़र वोट डालने जरूर जाए।
-महिला चौपाल में मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में दी गई जानकारी।
शहजादपुर, 27 मार्च। लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान के लिए महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश से प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके तहत महिला चौपाल का आयोजन किया गया। सभी से अपील कि गई सारे काम छोडक़र वोट डालने जरूर जाए।
खंड शहजादपुर के गांव जटवाड़ तथा फतेहगढ़ में महिला चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्कल सुपरवाइजर अरविंदर कौर द्वारा महिलाओं को मतदान के प्रति जानकारी देते हुए आह्वान किया गया की वे बिना किसी डर/भय या दबाव के अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करे। इस दौरान लोकसभा चुनाव में मतदान करने से संबंधित शपथ भी दिलाई गई।
महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गाया तथा बताया गया कि लोकसभा आम चुनाव में हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा और उस दिन सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। सर्किल सुपरवाइजर अरविंदर कौर द्वारा महिलाओं को कहा गया कि कुछ महिलाएं किसी संकोच वश या घर के काम के चलते वोट डालने नही जाती, जबकि वोट डालना उनके लिए बेहद जरूरी हैं।
इस दौरान महिलाओं को साइबर क्राइम बारे जानकारी दी गई। इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ विभाग से आये कर्मचारी इकबाल द्वारा जल संरक्षण बारे जानकारी दी गई।
सुपरवाइजर अरविंदर कौर द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी व पोषाहार बारे जानकारी भी दी गई। महिला चौपाल में गांव जटवाड़ में महिलाओं की मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा गांव फतेहगढ़ में मतदान पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे किशोरी लड़कियों व महिलाओं ने भाग लिया। पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान गांव के सरपंच, महिला पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका तथा गांव की महिलाएं उपस्थित रहीं।
फोटो- 4/5
-----------------------------------------

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news रिपोर्ट :अनामिकाअम्बाला लोकसभा चुनावों में पार्टी जिस भी उम्मीदवार को भेजेग...
27/03/2024

अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट :अनामिका

अम्बाला लोकसभा चुनावों में पार्टी जिस भी उम्मीदवार को भेजेगी उसे जितवाने का काम करेंगे : हिम्मत सिंह

मेयर और विधायक नगर निगम में भ्रष्टाचार के ज़िम्मेवार: हिम्मत सिंह

अंबाला में कांग्रेस नेता हिम्मत सिंह ने आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावों पर चर्चा की और अंबाला की जरूरतों पर विधायक से लेकर मेयर तक पर सवाल उठाए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिम्मत सिंह ने IMT को लेकर हजपा सुप्रीमो व भाजपा को भी जमकर लपेटा। आज अंबाला में हिम्मत सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कि जहाँ कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखा । हिम्मत सिंह ने कार्यकर्ताओ को एकजुट हो चुनावों में काम करने का संदेश दिया। हिम्मत सिंह ने कहा की जल्दी घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस मुहीम के तहत अम्बाला शहर विधानसभा में अलग अलग कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक कांग्रेस की नीतियों को पहुँचाने का काम किया जाएगा। हिम्मत सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा जो भी कांग्रेस का उम्मीदवार लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी भेजेगी उसे जितवाने का काम करेंगे। हिम्मत सिंह ने शहर के पेंडिंग पड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर भी सवाल उठाए तो नगर निगम के भ्र्ष्टाचार पर विधायक और मेयर दोनों को जिम्मेदार बताया। हिम्मत सिंह ने IMT को लेकर कहा यह जिन्न 2014 में भी बाहर आया 2019 में भी बाहर आया अब फिर यह मुद्दा बना है इन्होंने कुछ नही करना। हम IMT के नाम पर प्रोपर्टी डीलिंग नही करने देंगे। हिम्मत सिंह ने पूर्व विधायक को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा की एक तरफ पूर्व विधायक अपने बेटे को राजयसभा में भेजने के लिए भाजपा से हाथ मिलते हैं तो वहीं दूसरी तरफ अम्बाला की मेयर विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलती नज़र आती हैं जनता सब जान चुकी है जनता अब इनकी बातों में आने वाली नहीं। इस अवसर पर गुलाब चौड़मस्तपुर, संजय सेठी, गुरजंट सोंटा,संत प्रकाश,सिकंदर मेहला,पप्पी नन्यौला,काला लदाना,मनोज शर्मा ,रणधीर सोंटा,सुखविंदर कँवला,राकेश भाटिया,निस्चल बक्शी, जसपाल सिंह, विशाल, सुभाष पासी, खुशबीर वालिया, डी.पी सोढ़ी, दीपक बादल, साहिल कश्यप,रमन खोखर,हैरी सिंह बलबीर हीरानगर,रामकेश जंडली,जग्गी बलाना ,गौरव मिगलानी,शंटी सेखोपुर, राजकुमार जलबेड़ा, एंटी रोबर्ट , छोटा धुरकड़ा ,सुनील हाश्मी ,पप्पू सरपंच सारंगपुर आदि भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट:अनामिकासारियां दीआं होलियां ते खालसे दा होला:- ओंकार सिंहपौरुष और य...
26/03/2024

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:अनामिका

सारियां दीआं होलियां ते खालसे दा होला:- ओंकार सिंह

पौरुष और युद्ध कला के प्रदर्शन के प्रतीक होला मोहल्ला की समूह संगत को लख-लख बधाई देते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि " सारियां दीआं होलियां ते खालसे दा होला " सिक्खों के पवित्र धर्मस्थान तख्त श्री आनन्दपुर साहिब में होली से अगले दिन हर वर्ष मनाया जाता है। सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिन्द सिंह जी ने होली के अगले दिन ‘होला मह्ल्ला’ मनाने की परंपरा शुरू की थी। माना जाता है कि उन्होंने होली के होला शब्द इसलिए इस्तेमाल किया, ताकि इसे पौरुष के पर्व के तौर पर मनाया जाए। वह चाहते थे कि इसके जरिए समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को आगे लाया जाए। इस दिन पंज प्यारे नगरकीर्तन का नेतृत्व करते हुए रंगों की बरसात करते हैं। निहंग सिख तलवार बाजी और घुड़सवारी समेत कई सारे करतब दिखाते हैं। इस मौके पर आनंदपुर साहिब की सजावट देख्ते ही बनती है। विशाल लंगर का आयोजन भी किया जाता है। समय के साथ-साथ होला मोहल्ला के स्वरुप में परिवर्तन हुआ लेकिन मूल भावना यही रही - यु'द्ध कला का प्रदर्शन। पूरे देश से सिख समुदाय के लोग होला मोहल्ला देखने आनंदपुर साहिब पहुँचते हैं। आज जहां समाज में आपसी कटुता, नफरत व साम्प्रदायिकता का माहौल व्याप्त है और भिन्न समुदाय के लोग एक दूसरे से द्वेष व वैर की भावना दिल मे रखे हुए हैं ऐसे में होला मोहल्ला के त्योहार का महत्व काफी बढ़ जाता है क्योंकि इससे परस्पर प्यार, सत्कार व भाईचारे की भावना का प्रचार प्रसार होता है। हम सब का राष्ट्रहित में कर्तव्य भी यही बनता है देश व प्रदेश के विकास, तरक्की व उन्नति के लिए भाईचारे व प्यार की भावना को बढ़ाने का कोई भी मौका न छोड़ा जाए और प्रेम प्यार मां आपसी भाईचारे की भावना को और मजबूत किया जाए ताकि सब एकजुट होकर देश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर सके।

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट:अनामिका                 .......होली है रंगो का त्यौहार             ...
25/03/2024

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:अनामिका

.......होली है रंगो का त्यौहार
लाता है खुशियो में बहार
सब इसके रंग मे ऐसे घुल जाते
मानो सभी के मुरझाये मन खिल जाते |
🔴🔵⚪⚫ 🔴🔵⚫⚪🔴🔵⚪⚫🔴🔵⚪⚫
आप सबको होली की हार्दिक शुभकामनाएं |होली का त्यौहार ऐसे ही आप सबके जीवन में खुशियों की बौछार लाता रहे ओर रिश्तों में आपसी प्यार की मिठास घोलता रहे | इसी प्यार की मिठास को फैलाते हुए मंगलम ग्रुप ने होली Theme को लेकर तारा - सितारा में एक छोटा सा Get - Together रखा |जिसमें महिलाओं के मनोरंजन के लिए Games ,Dance ,Music ,Solo Dance रखा गया जिसमें औरतों ने खूब Enjoy किया ओर Ladies द्वारा Games का लुत्फ उठाया गया |जिसमें उनके लिए छोटे - छोटे Prize भी रखे गए ओर सबको Compusory Gift भी दिया गया |सबके द्वारा एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई |
ग्रुप की Member *सोनिया जोय* जी का कहना है कि घर मे महिलाएं अपने घर परिवार में इतनी लीन हो जाती है जिसके कारण वो अपने को अपनी खुशियों को तो भूल ही जाती है उनको Special feel करवाने के लिए ये एहसास करवाने के लिए कि घर की खुशियों के लिए उनका भी खुश रहना ओर खुद के लिए समय निकालना उतना ही जरुरी है उसके लिए ही उन्होंने होली का ये छोटा सा Get Together रखा था और ग्रुप की Member *हीना नागपाल* जी का कहना था कि जीवन में सुख-दुख का आना जाना लगा रहता है उन सबसे निकलकर अपने जीवन में Posstivity लाने के लिए हमें आपस में ऐसे मेल मिलाप करते रहने चाहिए ताकि हम सबके जीवन में खुशियो का आगमन हो |
🔴🔵होली के त्यौहार के समय में आप सबसे अपील है कि आप होली के इस अवसर पर पशु -पक्षियो के ऊपर रंग ना डाले |🙏🐾

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट:अनामिकाअखिल भारतीय परशुराम ब्राह्मण सभा  हरियाणा (रजि ) की महत्वपूर...
24/03/2024

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:अनामिका

अखिल भारतीय परशुराम ब्राह्मण सभा हरियाणा (रजि ) की महत्वपूर्ण सभा हनुमान मंदिर मे सम्पन्न हुई

आज दिनांक 23-03-2024 को अखिल भारतीय परशुराम ब्राह्मण सभा हरियाणा की एक विशेष व महत्वपूर्ण बैठक, सभा हनुमान मंदिर साहा मे सम्पन्न हुई। जिसमे सभा की कार्यकारिणी के गठन का समय लगभग समाप्त होने के कारण, राज्य ज़िला एवम खण्डो की कार्यकारिणी के पुनर्गठन करने बारे चर्चा एवम विचार विमर्श किया गया। इस पर प्रदेश अध्यक्षमदन लाल शर्मा एवम जिलाध्यक्ष जयगोपाल शर्मा द्वारा कार्यकारिणी को भंग किया गया।

इस विषय पर उपस्थित पद अधिकारियो एवम सदस्यों द्वारा सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि 07-04-2024 को आम सभा बुलाकर, जिसमे सभी खंण्डो एवम ज़िला से अधिक से अधिक ब्राह्मण बन्धु सम्मलित होंगे। जिसमे सभा मे खंण्डो, ज़िला एवम राज्य कार्यकारिणी का नया गठन किया जाएगा। नई कार्यकारिणी के गठन तक सभी सदस्य अपने पदों पर यथावत बने रहेंगे।

इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा संजीव मिश्रा को साहा मंडल अध्यक्ष भाजपा एवम कपिल शर्मा को लोकसभा सह प्रभारी एवम ज़िला सयोंजक सोशल मीडिया कांग्रेस नियुक्त होने पर दोनों को बधाई दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।अखिल भारतीय परशुराम ब्राह्मण सभा की और से सभी प्रदेश वासियो को होली की हार्दिक शुभकामनायें।

इस सभा मे प्रदेश अध्यक्ष मास्टर मदन लाल शर्मा, जिलाध्यक्ष जय गोपाल शर्मा, राज्य कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, ब्लॉक के अध्यक्ष संत कुमार शर्मा, सतीश शर्मा, राजीव शर्मा, कपिल शर्मा, सतीश शर्मा, वेदांत शर्मा, संजीव मिश्रा, अमित शर्मा, प्रवीण मोदगिल, शिव कुमार शर्मा, डॉ राम कुमार शर्मा, राकेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट: अनामिकानशा एक समाजिक बुराई,मिलजुल कर होगा खात्मा:-ओंकार सिंहनशा रो...
24/03/2024

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट: अनामिका

नशा एक समाजिक बुराई,मिलजुल कर होगा खात्मा:-ओंकार सिंह

नशा रोकने के लिए हम सब को पुलिस का सहयोग करना होगा।

अम्बाला छावनी मे नशे के बढ़ते हुए कारोबार पर विचार विमर्श करने के लिए एक मीटिंग इनेलो नेता ओंकार सिंह के कार्यालय मे सम्पन्न हुई। मीटिंग मे ओंकार सिंह ने कहाकि नशा रोकने के लिए हम सब को पुलिस का सहयोग करना होगा। नशा एक समाजिक बुराई है जिसका खात्मा सभी के सहयोग व मेलजोल से ही सम्भव है। अम्बाला प्रशासन नशा बेचने वालों पर लगातार प्रहार कर रहा है, हर रोज नशा बेचनेवालों से नशे की खेप पकड़ी जाती है और उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मुकदमे दर्ज होते है फिर भी यह बुराई खत्म नही हो रही। अम्बाला पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम का कार्य सराहनीय है लेकिन फिर भी कई पुलिस थाना इंचार्ज के छेत्रो मे नशा बिक रहा है। कहीं न कहीं इसमे अधिकारी व राजनीतिक हस्ताखेप भी जिम्मेवार हो सकता है। एक आम व्यक्ति को पता लग जाता है कि नशा किस स्थान पर बिक रहा है तो फिर पुलिस को पता क्यों नही लगता। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि नशा रुकवाने के लिए प्रत्येक सम्भव उपाय करे और हम सब का भी कर्तव्य है कि हम इस कार्य मे पुलिस का सहयोग करें तभी इस बुराई से छुटकारा मिल सकता है। नशा हमारी नस्ल को बर्बाद कर रहा है यह तथ्य हम सबको अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए। आज अगर किसी पड़ोसी का बच्चा नशा कर रहा है तो इस बात की कोई गरंटी नही पर कल इस नशे का प्रयोग दूसरे घर मे नही होगा। इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि नशे के खिलाफ आवाज उठाएं और प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर रंजीत सिंह, अवतार सिंह, स्वर्ण सिंह, कोहली जी, डा. राम धन, ओम कुमार, राजिंदर सिंह जंगी, मोहन लाल, लेख राज, कुलभूषण सिंह, गुरप्रीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

अंबाला(हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट:सूरज प्रकाश शर्मामुलानाशहीद दिवस पर मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने कांग...
23/03/2024

अंबाला(हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:सूरज प्रकाश शर्मा
मुलाना

शहीद दिवस पर मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित मुलाना में शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश पर हुए शहीदों की कुर्बानी की वजह से ही हमें आजादी मिली है। शहीद भगत ¨सह, सुखदेव, राजगुरु, ऊधम ¨सह जैसे क्रांतिकारियों ने हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूमकर अपने प्राणों की आहूति दी थी। यह एक संयोग ही था कि जब उन्हें फांसी दी गई और उन्होंने संसार से विदा ली, उस वक्त उनकी उम्र 23 वर्ष 5 माह और 23 दिन थी और दिन भी था 23 मार्च। आज भी सारा देश उनके बलिदान को बड़ी गंभीरता व सम्मान से याद करता है।शहीद भगत सिंह की शहादत से न केवल अपने देश के स्वतंत्रता संघर्ष को गति मिली बल्कि नवयुवकों के लिए भी वह प्रेरणा स्रोत बन गए। वह देश के समस्त शहीदों के सिरमौर बन गए। भारत की जनता उन्हें आजादी के दीवाने के रूप में देखती है जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए समर्पित कर दी। समस्त देश वासी ऐसे शहीदों के सदैव ऋणी रहेंगे।

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट:रणधीर सिंह-नागरिकों की है पहचान सबसे पहले मत का दान, लोकतंत्र हो तभ...
23/03/2024

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:रणधीर सिंह

-नागरिकों की है पहचान सबसे पहले मत का दान, लोकतंत्र हो तभी महान सब करें जहां मतदान जैसे स्लोगन के माध्यम से महिला चौपाल में मतदाताओं को जागरूक किया गया

और मत के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
गांव शाहपुर नुर्द व हसनपुर में महिला चौपाल का आयोजन किया गया।
नारायणगढ़, 23 मार्च। छोड़ो सारे काम पहले चलो करो मतदान, वोट हमारा है अनमोल कभी ना लेगें इसका मोल। नागरिकों की है पहचान सबसे पहले मत का दान, लोकतंत्र हो तभी महान सब करें जहां मतदान जैसे स्लोगन के माध्यम से महिला चौपाल में मतदाताओं को जागरूक किया गया और मत के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बता दें कि शनिवार को उपमण्ड़ल के गांव शाहपुर नुर्द तथा हसनपुर में महिला चौपाल का आयोजन किया गया था। महिला चौपाल में मतदान पर मेहंदी और स्लोगन प्रतियोगिता भी करवाई गई। मेहंदी और स्लोगन प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को सरपंच द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि 25 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का हिस्सा बने।
महिला चौपाल में गांव की 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी लड़कियां और महिलाओं ने भाग लिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सुपरवाइजर अनु धीमान द्वारा और चुनाव कार्यालय से नीलम द्वारा लड़कियों और महिलाओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। दोनों गांवो में महिलाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया ताकि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा अपनी वोट डाले। युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया गया ताकि वह अपनी वोट का सही से इस्तेमाल कर सके। चुनाव कार्यालय से नीलम द्वारा मतदाताओं को जानकारी देते हुए मतदाता हेल्प लाईन टोल फ्री नम्बर-1950 तथा मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल एप्लिकेशन और राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) का उपयोग करने के बारे में बताया। उन्होंने मतदाताओं को चुनाव आयोग के सी-विजल एप के बारे में भी जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि उपमंडल के विभिन्न गांवों में लोकसभा चुनाव के लिए एसडीएम यश जालुका के दिशा निर्देशानुसार व स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। वित्तीय साक्षरता केंद्र नारायणगढ़ से अनुराधा द्वारा डिजिटल फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अपने बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी किसी को ना दें, अगर कोई आपके फोन पर फ्रॉड कॉल आता है तो किसी को अपनी निजी जानकारी ना बताएं। इस अवसर पर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई। गांव शाहपुर नुर्द के सरपंच राजेश कुमार व हसनपुर के सरपंच पंकज कुमार ने भी सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मतदान करने के लिए उपस्थित महिलाओं को शपथ भी दिलाई गई।
फोटो- 1/2
--------------------------------------------

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news  रिपोर्ट:रणधीर सिंहचंडीगढ़ स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालयपर रा...
23/03/2024

अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:रणधीर सिंह

चंडीगढ़ स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय
पर रामकिशन गुर्जर जी ने प्रेस को संबोधित किया, उन्होंने कहा,
बीजेपी सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, हमारी कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते सील करना दर्शाता है कि सरकार चुनावों को लेकर किस तरह डरी हुई है भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस से ।
आज के महत्वपूर्ण बिंदु। जो हमारी कांग्रेस पार्टी देश भर में प्रेस के माध्यम से जनता के समक्ष रख रही है ।

1. 18वीं लोक सभा के आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है। देश का हरेक नागरिक इसमें भाग लेने के लिए उत्सुक है।

2. भारत पूरी दुनिया में अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और अर्दर्शों के लिये जाना जाता रहा है।

3. किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव अनिवार्य होता है- essential होता है। साथ ही यह भी आवश्यक होता है कि सभी राजनीतिक दल के लिए समान Level Playing Field हो। सभी दलों के पास समान रूप से संसाधन हो।

4. ये नहीं कि जो सत्ता में हैं उनका resources पर monopoly हो। ये नहीं कि उनका media पर एकाधिकार हो। ये नहीं कि सत्ताधारी दल का सांविधानिक तथा न्यायिक संस्थाओं जैसे- IT, ED, Election Commission पर प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष नियंत्रण हो।

5. दुर्भाग्य से जो पिछले दिनों Supreme Court के हस्तक्षेप के बाद जो Electoral Bond - चुनावी चंदा Bond के बारे में जो तथ्य निकल कर सामने आये वो बहुत ही चिंताजनक हैं। शर्मनाक भी हैं क्योंकि इससे हमारे देश के छवि को ठेस पहुँची है । हमारे देश ने पिछले 70 सालों में निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ लोकतंत्र की जो छवि बनायी थी उस पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

6.Supreme Court ने जिस चुनावी चंदा Bond को illegal और unconstitutional कहा, उस scheme के तहत मौजूदा सत्ताधारी दल ने 6 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा अपने account में भर लिया। और दूसरी तरफ़ साज़िशन मुख्य विपक्षी दल का Bank account freeze कर दिया ताकि हम पैसों के अभाव में बराबरी से चुनाव ना लड़ पाएँ, यह सत्ताधारी दल द्वारा एक ख़तरनाक खेल खेला गया है। इसके दूरगामी प्रभाव होंगे। पर ये स्पष्ट है कि इस तरीक़े से किसी राजनीतिक दल को असहाय बना कर चुनाव लड़ने में बाधा उत्पन्न करना Free और Fair election कभी नहीं कहा जा सकता ।

7. देश की जनता- एक आम नागरिक ये देख सकता है कि BJP ने चुनावी चंदा Bond से 56% पैसे हथियाए हैं वहीं कांग्रेस को मात्र 11% ही मिले हैं। और ये वो पैसे हैं जो Bond से BJP ने लिये हैं । इसके अलावा जो cash में इनके पास आता होगा उसका तो कोई account ही नहीं है। आप इनके खर्चे देखें । हर तरफ़ इनका advertisement लगा हैं। रोज़ अख़बार, TV, Radio, Internet, करोड़ों रुपये की बड़ी बड़ी रैलियाँ, roadshow हो रहे हैं । देश के हर ज़िले में 5 Star BJP Offices बने हैं। कहाँ से पैसे आये ? क्या ये बिना पैसे के हो रहे हैं?

8.मैं कहना नहीं चाहता कि BJP ने किस तरीक़े से कंपनियों से ये पैसे लिये हैं, क्योंकि Supreme court तथ्यों की जाँच कर रहा है। हमें उम्मीद है कि सच्चाई बहुत जल्द हम सब के सामने आयेगी।

9.और अंत में देश के सांविधानिक संस्थाओं से Appeal करता हूँ कि अगर वो Free और Fair इलेक्शन चाहते हैं तो हमारी पार्टी को बग़ैर किसी रोक -टोक के Bank Accounts को इस्तेमाल करने दें। जो Income Tax का claim है वो अंततः कोर्ट के निर्णय के अनुसार settle हो जाएगा। राजनीतिक दल Tax नहीं देते, BJP ने कभी नहीं दिया, इसके बाद भी अगर हमसे यह माँगा जा रहा है, तो हम न्यायालय के अंतिम निर्णय का इंतज़ार करेंगे।

10. परंतु 18 वीं लोक सभा का चुनाव दुबारा नहीं होगा, इस लिये Level playing Field बने रहने के लिए ये बाधक है कि हमारे accounts को तुरत Defreeze किया जाए।

Address


Telephone

+918950817306

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anamika Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anamika Haryana News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share