प्रसिद्ध कथावाचक श्री राजेश निर्मोही जी महाराज अयोध्या वाले ( निर्मोही अखाड़ा ) ने श्री रस्म कथा करके समय बांधा और संगतो को निहाल किया।
अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:अनामिका
आईकेजे केयर फाउंडेशन द्वारा मिशन अस्पताल को भेंट की गई एंबुलेंस के लिए निदेशक डॉ सुनील सादिक ने चेयरपर्सन एवं ट्रस्टी राधिका चीमा का किया धन्यवाद
अम्बाला( हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:सूरज प्रकाश शर्मा
सभी किसान, मजदूर, बेरोजगार युवाओं से हाथ जोड़ कर अपील है। कि कल 23 नवंबर सुबह 10:00 बजे जन आक्रोश रैली पिपली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का काम करें। यह रैली किसी भी व्यक्ति विशेष की नहीं है। किसान मजदूर बेरोजगार युवाओं की अपनी खुद की रैली है। इसलिए आप सभी से दोबारा हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि अपने हकों की आवाज के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने साधनों मोटरसाइकिल,कारों या ट्रैक्टर को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां पर पहुंचने का काम करें और अपने संगठन को मजबूत करने का काम करें आप सभी का धन्यवाद।
निवेदक= सुरजीत सिंह कसेरला खुर्द महासचिव अंबाला मंडल।
अम्बाला( हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:अनामिका
गौ माता को राष्ट्रीय माता का सम्मान दिलवाने हेतु 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन भगवान श्री परशुराम गौशाला में 5 नवम्बर को - देवीराम
अम्बाला शहर, 31 अक्तूबर: भगवान श्री परशुराम गौशाला द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें गौशाला के प्रधान देवी राम ने बताया कि गौ माता को राष्ट्रीय माता का सम्मान दिलवाने हेतु 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन भगवान श्री परशुराम गौशाला, खतौली गेट, नारायणगढ़ रोड़, अम्बाला शहर में रविवार 5 नवम्बर 2023 को किया जाएगा। इसमें प.पू. गोपालाचार्य स्वामी श्री गोपालानन्द सरस्वती जी महाराज, पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के संचालक व श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक एवं श्री श्री 108 पारसनाथ जी महाराज गद्दी नशीन, टीला गुरु गोरक्षनाथ जी, अम्बाला शहर का विशेष आशीर्वाद रहेगा। इस
अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट: अनामिका
अम्बाला: माँ दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्र 15 अक्टूबर से*
*अबकि बार हाथी पर सवार होकर आएगी माँ, विश्व में होंगी शांति और सम्पन्नता* शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. मां दुर्गा की उपासना का पर्व साल में चार बार आता है, जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और दो चैत्र व शारदीय नवरात्रि होती है. शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है।अश्विन माह में पड़ने वाली शारदीय नवरात्रि का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजित की जाती है। साथ ही कई स्थानों पर गरबा और रामलीलाओं का आयोजन किया जाता है. ज्यो: प दीप लाल जयपुरी ने बताया कि इस साल नवरात्रि रविवार 15 अक्टूबर 2023, से शुरू हो रही है, 23 अक्टूबर 2023 मंगलवार को नवरात्रि समाप्त होगी वह
अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:अनामिका
पीला कार्ड काटकर गरीब की रोटी छीन रही सरकार:-ओंकार सिंह
परिवार पहचानपत्र नही यह पक्का परेशान पत्र है।
परिवार पहचानपत्र को पक्का परेशान पत्र करार देते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि यह व्यवस्था गरीब को दुख देने वाली है इसे तुरंत रद्द किया जाए। अम्बाला छावनी के मूड़ा मंडी मे मीटिंग करते हुए आमजन को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहाकि आमदन को आधार बनाकर गरीबो का पीला कार्ड काटकर सरकार गरीब की रोटी छीन रही है। आज बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के कारण गरीब आदमी दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज है और पीला राशनकार्ड गरीब की आजीविका का सहारा था। सरकार ने उस आमदन को आधार बनाकर लगभग 10 लाख लोगो के पीले राशनकार्ड काट दिए है जिस आमदन को उस गरीब ने लिखवाया ही नही। उन्होंने कहाकि गरीब को तो पोर्टल पर अपनी आमदन लिखवानी ही
नहीं चाहिए हमें सिंगापुर हमारा अंबाला छावनी वापस लौटा दो:-ओंकार सिंह
बब्याल जाने के सारे रास्ते खराब,जनता त्रस्त प्रशासन मस्त।
ऐसा विकास कहीं नहीं देखा।
बब्याल गांव व उसके साथ जुड़ी हुई कॉलोनियों में जाने के सभी रास्ते टूटे होने के कारण परेशान दुकानदारों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए आज इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह को मौके पर बुलाया। इस अवसर पर महेश कुमार रूबी ने कहा कि पूरे बब्याल क्षेत्र की जनता आज दुखी, हताश व परेशान है। टूटी सड़कों का खामियाजा दुकानदार तो भुगत ही रहे हैं जनता भी परेशान होो रही है। इस अवसर पर मदनलाल ने कहा कि गठबंधन सरकार की नीतिया विशेष तौर पर परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी के कारण आज प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति परेशान है।सभी सड़कों का मौका देखने के पश्चात ओंकार सिंह ने कहा कि यह कैसा विकास है बब्याल गांव व उसके साथ लगती कॉलो
अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट: सूरज प्रकाश शर्मा
बराड़ा में पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा द्वारा समस्त प्रजापति समाज के साथ अधोया से बराड़ा रोड़ पर नजदीक रेलवे स्टेशन के पास चौक का नाम गुरु दक्ष प्रजापति महाराज जी के नाम पर नामांकन किया गया था
जिसे अधोया रोड़ दुकानदार व नव युवाओं में भारी रोष , युवाओं में भारी रोष इस वजह से है कि चौक का नामकरण किया गया किसी भी तरह की किसी भी दुकानदार व वार्ड वासियों को सूचना नहीं दी गई समस्त साथियों की बराड़ा एसडीएम व पूर्व विधायक राजवीर सिंह बराड़ा से विनती है कि इस मसले का हल निकाला जाए! और दक्ष प्रजापति जी का स्थान बहुत ऊंचा है इन देवी-देवताओं के नाम के चौक न लगाकर किसी शहीद के नाम पर क्यों का नामकरण किया जाए
*मौजूदा पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष कि हमे पार्टी की तरफ से कि
अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट :अनामिका
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ,
(कथा व्यास) परम श्रद्धेय श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री जी
*जहांगीरपुर*
अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:सूरज प्रकाश शर्मा
बराडा थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हुए बराड़ा वार्ड नंबर9 मे
अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:रणधीर सिंह
#OPS संकल्प साइकिल यात्रियों का नारायणगढ़ में पहुंचने पर फूलों की माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत कर समर्थन दिया।
हरियाणा वासियों से हमारा वादा है चौधरी Bhupinder Singh Hooda जी के नेतृत्व में 2024 कांग्रेस सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करेंगे।
#मिशन_2024
अम्बाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:अनामिका
नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा
(आम जनता के लिए अपील)
अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:अनामिका
अम्बाला छावनी की जनता बड़े परिवर्तन की ओर:-ओंकार सिंह
प्रत्येक गली मोहल्ले मे बदलाव की लहर।
इनेलो हलकाध्यक्ष सुखप्रीत सिंह सेठी की अधतक्षता पश्चामी प्रगति विहार मे बूथ कार्यकर्ताओं की मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग मे सभी स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने स्थानीय निवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पांच वर्ष मे एक बार वोट डालने का अधिकार मिलता है जिसका उपयोग उसे बहुत सोच विचार के पश्चात करना चाहिए। आपकी एक बार गलत डाली गयी वोट आपको पांच वर्ष तक परेशान करती है। उन्होंने कहा कि जबसे प्रदेश मे बीजेपी सरकार सत्ता मे आई है तब से प्रदेश मे महंगाई, बेरोजगारी व भ्र्ष्टाचार मे वृद्धि हुई है। इनेलो सरकार बनने पर प्रत्येक घर से एक सदस्य को उसकी योग्यता अनुसार रोज
Report by:Anamika
दवाईयो से बे-असर 72 वर्षीय बुजुर्ग पेशाब नली मे विशाल रूकावट से पीड़ित मरीज का सफल इलाज
मूत्र पथ प्रणाली से संबंधित रोगो के लिए रोबोटिक सर्जरी वरदान की तरह: डॉक्टर रोहित ढडवाल
अब तक के मेडिकल रिकार्ड मे पेशाब नली मे बनी रूकावट/ ट्यूमर को रोबोटिक सर्जरी से हटाया।
अंबाला (हरियाणा ब्यूरो)Anamika Haryana news
रिपोर्ट:अनामिका
अंबाला छावनी की जनता बदलाव को तैयार:-ओंकार सिंह
करोड़ों रुपए खर्चने के बावजूद विकास कहीं नजर नहीं आता।
इनेलो को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए पूर्वी प्रगति बिहार के निवासियों की मीटिंग धीरज गुप्ता व अजय जैन की अध्यक्षता में प्रगति विहार में सम्पन्न हुई जिसमें सभी निवासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल चुकी है। चौधरी अभय सिंह चौटाला जी की पद परिवर्तन यात्रा को जिस प्रकार से जनता का समर्थन मिल रहा है उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले 2024 के चुनाव में इनेलो स्पष्ट बहुमत से हरियाणा में सरकार बनाएगी। कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद सत्तासीन बीजेपी नेता भी इस बात को मान चुके हैं कि अब उनका जाना तय है। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी की जनता भी सप्ताहीन ने