News ki taquat

  • Home
  • News ki taquat

News ki taquat news ki taquat
(1)

23/03/2024

*NVIDIA DGX A100 से सुसज्जित सुपरकंप्यूटिंग केंद्र का उद्घाटन: काईट ने मारी AI सुपरकंप्यूटर के क्षेत्र में बड़ी छलांग*

शनिवार, 16 मार्च 2024 को, काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद ने "सेंटर ऑफ सुपरकंप्यूटिंग" का उद्घाटन समारोह आयोजित किया, जिसमें दुनिया का पहला 5 पेटाफ्लॉप्स AI सुपरकंप्यूटर: NVIDIA DGX A100 होगा। सुपरकंप्यूटर, NVIDIA DGX A100 के पीछे की यह अत्याधुनिक तकनीक विभिन्न विषयों में अनुसंधान और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।

09/03/2024
03/03/2024

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के पदाधिकारियों ने रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

02/03/2024

स्टोरी

दिल्ली अलीपुर थाना इलाके के मोहम्मदपुर गांव में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उसे वक्त हुआ जब जल बोर्ड के अधिकारियों ने गली के बीच में करीब 10 फुट गहरा खड्डा खोदकर उसमें लोहे का फ्रेम फंसा कर उसे खुला ही छोड़ दिया गया। सेफ्टी के लोहाजे से कोई भी बैरिकेड वहां पर नहीं की गई। रमेश वहां से गुजर रहा था उसका अचानक फैसला और करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा जिसमें गिरने से मौके पर ही रमेशचंद की दर्दनाक मौत हो गई । हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर पीड़ित पीड़ित परिजनो को शोप दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते हादसे को लेकर FIR भी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी ली है।

वीओ

आपको बता दे दिल्ली सरकार की तरफ से जगह-जगह जल बोर्ड द्वारा सीवरेज पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है। रमजानपुर गांव से होते हुए यह कार्य मोहम्मदपुर गांव तक पहुंचा। वहीं गांव की मुख्य रास्ते पर जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा सीवरेज पाइपलाइन डालने की खुदाई कराई गई जहां जल बोर्ड की लापरवाही देखने को मिली। खुदाई के बाद करीब 8 से 10 फुट गहरा खड्डे को खुला ही छोड़ दिया गया। जिसमें एक लोहे का फ्रेम फसाया गया था। MDC में मलेरिया विभाग में काम करने वाले कर्मचारी रात के समय 40 वर्षीय रमेशचंद ड्यूटी से काम कर घर वापस आ रहे थे। उनके घर से 10 कदम पहले ही एक बाइक को देखकर वह साइड हो गया। गाँव का मुख्य रास्ता संक्रिय होने के चलते बाइक को बचाने के चक्कर मे अचानक उसका पैर फिसला और इस गहरे खड्डे में गिर गया। जिसमें गिरते ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। स्थानीय लोगों ने रमेशचंद को बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाएगा जहां डॉक्टर में उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहाँगीरपुरी स्थित BJRM हॉस्पिटल की मोर्चरी मे भिजवाया और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लापरवाही के कार्य करने पर FIR दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

बाईट - पीड़ित परिजन
बाईट - पीड़ित परिजन
बाईट - पीड़ित परिजन

वकथरु - आसिफ शाह

वीओ

फिलहाल हादसे के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से गलियों में खोदे गए इस गहरे खड्डे को बंद कर दिया गया है और तमाम मशीनों को जप्त कर अलीपुर थाना के माल घर में जमा करवा दिया है। वहीं पुलिस की तरफ से FIR दर्ज करते हुए लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन परिवार को लगातार दिया जा रहा है। एक बार फिर दिल्ली में लापरवाही के चलते दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें घर का इकलौता चिराग अब इस दुनिया में नहीं रहा। फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच का गम्भीरता से कर रही है।

रिपोर्ट / आसिफ शाह
News ki taquat

29/02/2024

स्लग - विधवा महिला खा रही है इंसाफ के लिए दर -दर की ठोकरे,

15 लाख रुपए देने के बाद भी नहीं मिला आज तक महिला को जमीन का टुकड़ा।

जमीन मांगने पर भू-माफिया विधवा महिला को ही दे रहे हैं जान से मारने की धमकी।

वीओ

बाहरी दिल्ली के भलस्वा थाना अंर्तगत मुकुंदपुर जनता विहार से एक बार फिर भूमाफियाओं द्वारा गरीब महिला के साथ हुई ठगी का मामला आया सामने । जिसमें भूमाफियाओं द्वारा एक विधवा महिला से 15 लाख रुपए 40 गज जमीन का टुकड़ा देने के नाम पर भू माफियाओ ने लगाया गरीब बेसहारा असहाय महिला को ही चुना। पीड़ित महिला का आरोप है कि कालोनाइजर जुगल किशोर व कमलेश जायसवाल ने महज 40 गज जमीन का टुकड़ा देने के नाम पर एक विधवा महिला से करीब 15 लाख रुपये ऐंठ लिए और जमीन के बदले में देने लगे जान से मारने की धमकियां। इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है लेकिन महिला के आंसू यह हालात बयान साफ कर रहे हैं कि उसकी जिंदगी भर की जमा पूंजी दोनों ही भूमाफियाओं ने मिलकर बड़ी आसानी से ठग ली गयी है। जिसकी सुनवाई शायद अब इस महिला के हक में होना इस लिए मुमकिन नहीं है। क्योंकि कहीं ना कहीं अवैध रूप से बसने वाली कॉलोनी पर कॉलोनाइजरों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत होने की तथ्य आम हो चुके है।

अब यह विधवा महिला इंसाफ के लिए दर बदर भटक रही है। वहीं महिला ने अब लिखित शिकायत भी भलस्वा थाना पुलिस को देकर न्याय के लिए गुहार लगाई है । अक्सर ऐसा देखा जाता है कि शासन और प्रशासन भू माफिया एवं रईस लोगों की तरफ ही झुका हुआ नजर आता है। फिलहाल आपको बता दें भलस्वा डेयरी व बुराड़ी इलाके में भू माफियाओ द्वारा गरीब सीधे-साधे भोले-भाले लोगों को कई बार सरकारी जमीन बेचकर चूना लगाया जाता हैं तो कई बार अच्छी लोकेशन पर चंद पैसो में जमीन का टुकड़ा बेचने के नाम पर गरीबों के पैसे भूमाफिया द्वारा पैसे ठग लिए जाते हैं लेकिन अफसोस की बात यह है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से ऐसे भूमाफियाओं पर कड़ा शिकंजा नहीं कसा जाता है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस गरीब विधवा महिला को भलस्वा डेयरी थाना पुलिस न्याय दिला पाती है या नही।

ब्यूरो रिपोर्ट यूनिक इंडिया टीवी
जनता विहार मुकुंदपुर , दिल्ली

26/02/2024

एंकर

बुराड़ी विधानसभा के हिमगिरि एनक्लेव ए ब्लॉक झड़ौदा वार्ड 10 और संतनगर वार्ड 9 के सत्य विहार में विधायक संजीव झा द्वारा गलियों व नालियों का निर्माण कार्य शुरू का उद्घाटन किया। जिसमें स्थानीय निगम पार्षद गगनदीप चौधरी व निगम पार्षद रूबी रावत रहे शामिल। स्थानीय लोगों का कहना नालियों के पानी निकासी , टूटी हुई सड़के और जल जमाव की समस्या से मिलेगी अब निजात।

वीओ 1

बुराड़ी विधानसभा में हर रविवार विधायक संजीव झा द्वारा विधानसभा में नालिया , गलियां , सीवरेज पाइप लाइन का किया जा रहा हर निर्माण कार्य का शुभारंभ उद्घाटन। आज बुराड़ी विधानसभा के सत्य विहार संत नगर वार्ड 9 और झड़ौदा वार्ड 10 के हिमगिरि एनक्लेव ए ब्लॉक में गलियों , नालियों का निर्माण कार्य का शुभारंभ उद्घाटन किया गया। जिसमें अपने-अपने वार्ड से स्थानीय निगम पार्षद गगनदीप चौधरी व रूबी रावत भी हुई शामिल। टूटी हुई सड़कों की समस्या से हिमगिरी एनक्लेव ए ब्लॉक व सत्य विहार के माखन चोक तक जोहड़ तक स्थानीय लोगो को आवाजाही में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही थी। जिसकी समस्या का समाधान पिछले काफी वर्षों से नहीं हो पा रहा था। स्थानीय विधायक द्वारा उनका पैसा सेशन कराया गया और निर्माण कार्य का उद्घाटन कर लोगों को बड़ी राहत दी है। जिसके चलते स्थानीय लोग बहुत ज्यादा खुश हैं।

बाईट / संजीव झा , विधायक बुराड़ी ।
बाईट / गगनदीप सिंह चौधरी , निगम पार्षद वार्ड 10।
बाईट - रूबी रावत , निगम पार्षद संत नगर वार्ड 9

बाईट - स्थानीय निवासी
बाईट - स्थानीय निवासी

वीओ

बुराड़ी विधानसभा में जगह-जगह गलियां , सड़के , सीवरेज पाइपलाइन, पीएनजी गैस पाइपलाइन , पार्कों का सौंदर्य करण व कई प्रकार की योजनाएं विकास काम कर रही है। जिससे स्थानीय लोग बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन वही गलियों में चल रहे निर्माण कार्य के चलते परेशान भी हैं क्योंकि गलियों की खुदाई होने के बाद अब आजादी हुई नजर आ रही है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द तमाम गलियां बनकर तैयार होंगे उसके बाद तमाम तरह की समस्याएं दूर होगी

रिपोर्ट / आसिफ शाह
News ki taquat
बुराडी ,दिल्ली

24/02/2024

दिल्ली के अलीपुर थाने के SHO और AGS ( एंटी गैंगस्टर्स स्क्वॉयड ) की टीम ने देर रात किया इनकाउंटर.अलीपुर इलाके में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के शुटर्स और पुलिस के बीच इनकाउंटर...चली कई राउंड गोलियां.तीन शुटर्स गिरफ्तार..दो के पैर में लगी गोली अस्पताल में भर्ती..पुलिस पार्टी पर भी किया बदमाशों ने फायर.बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी,मामले की तफ्तीश जारी.

बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ होने की बात सामने आई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अलीपुर में एक चिकन व्यापारी की हत्या करने के इरादे से आए बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी पर फायरिंग की थी. बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना में चिकन व्यापारी को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची, जिसके बाद उन्होंने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया. हालांकि बदमाशों ने सरेंडर करने के बजाए पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग कर दी. इसपर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई. पुलिस तीन में से दो बदमाशों को दबोचने में सफल रही. वहीं एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गया. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनका इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की जांच और पूछताछ लगातार जारी है.

04/12/2023

नरेला विधानसभा में ट्रांसफर होकर आते है वैसे ही कुछ दिन तो पीले पंजे का डर दिखाया जाएगा लेकिन उसके बाद खेती की जमीनों पर अवैध गोदान निर्माण में कालोनियां कटनी शुरू कर दी जाती है जिसको लेकर प्रशासन को लगातार शिकायतें भी कई संस्थाएं व आम लोग देते रहते हैं लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों की नींद नहीं टूटती और खेती की जमीनों पर अवैध गोदाम निर्माण

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News ki taquat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News ki taquat:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share