ViralFootage.IN

  • Home
  • ViralFootage.IN

ViralFootage.IN Viral Videos | Photos | News |

24/01/2023
पेंडोरा पेपर्स लीक: सचिन, अनिल अंबानी और जैकी श्रॉफ सहित 500 भारतीयों की विदेश में संपत्तियों का खुलासाऔर ज्यादा खबरें प...
05/10/2021

पेंडोरा पेपर्स लीक: सचिन, अनिल अंबानी और जैकी श्रॉफ सहित 500 भारतीयों की विदेश में संपत्तियों का खुलासा

और ज्यादा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:
https://epaper.amarujala.com

अपने शहर, देश-दुनिया की खबरों और ई-पेपर मुफ्त में पढ़ने के लिए यहां क्लिक कर अमर उजाला एप इंस्टॉल करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.org.AmarUjala.news

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को पीएम केयर फंड के बारे में पूछा तो PMO की तरफ से जवाब दिया गया कि- 'पीएम केयर्स फंड भारत सर...
24/09/2021

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को पीएम केयर फंड के बारे में पूछा तो PMO की तरफ से जवाब दिया गया कि- 'पीएम केयर्स फंड भारत सरकार का फंड नहीं है, इसे आरटीआई के तहत नहीं लाया जा सकता है'।

इस मामले में लेखक एवं स्तंभकार अशोक कुमार पांडेय ने लिखा- अगर पीएम केयर फंड सरकारी नहीं तो उसमें सरकारी कर्मचारियों की तनख़्वाह काटकर पैसे क्यों डाले गए?

24/09/2021

#दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर हुआ है. शुक्रवार दोपहर को यहां मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद कोर्ट परिसर में शूटआउट हुआ और हमलावरों को भी मार गिराया गया है ||

लखीमपुर खीरी (पलिया) शारदा नदी का नवीनतम फोटो.
24/09/2021

लखीमपुर खीरी (पलिया) शारदा नदी का नवीनतम फोटो.


Fridge for sale लिखा था, पहले तो मुझे दिखा ही नहीं, फ्रिज है कहाँ आख़िर...
24/09/2021

Fridge for sale लिखा था, पहले तो मुझे दिखा ही नहीं, फ्रिज है कहाँ आख़िर...

ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर के एक छोटे से गाँव की है ,गाँव में इंटर कॉलेज न होने की वजह से   #ये_बच्चियां खुद...
16/09/2021

ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर के एक छोटे से गाँव की है ,गाँव में इंटर कॉलेज न होने की वजह से #ये_बच्चियां खुद रिक्शा चला कर अपने गांव से कई किलोमीटर दूर टांडा शहर में सन राइज़ इंटर कॉलेज में पढ़ने जाती हैं...
#पढ़ाई_का_जज़्बा , इन बच्चियों के ज़ज़्बे को सलाम कीजिये।


10/09/2021

देखिये साप और नेवले की लड़ाई मे कौन जीता ?

तालिबान की ताकत: अफगानिस्तान में छूटे अमेरिकी सेना के वो हथियार जिन पर तालिबान का कब्जा  |   |   |   |   |
05/09/2021

तालिबान की ताकत: अफगानिस्तान में छूटे अमेरिकी सेना के वो हथियार जिन पर तालिबान का कब्जा
| | | | |

01/09/2021

इस वायरल तस्वीर की कहानी इमोशनल कर देगी. पत्नी ने बच्चे की डिलीवरी से ठीक पहले पति के साथ मैटर्निटी फोटोशूट कराया. फोटोशूट के ठीक बाद डिलीवरी से पहले पत्नी एक कार एक्सिडेंट में बुरी तरह घायल हुई.
डॉक्टरों ने किसी तरह ऑपरेशन कर के डिलीवरी करा ली, लेकिन महिला की अस्पताल में ही मौत हो गई. पिता ने बच्ची की सालगिरह पर ठीक उसी जगह जाकर उसकी मां की तस्वीर के साथ फोटोशूट कराया. कैलिफ़ोर्निया के इस शख़्स का नाम जेम्स है.
जेम्स ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा 'मेरी बेटी काश तुम अपनी मां से मिल पातीं, जो अगर आज यहां होती तो दुनिया की सबसे खुशहाल मां होती...





Randall Champion accidentally touched a high-voltage line, electrifying himself and stopping his heart. A fellow linemen...
01/09/2021

Randall Champion accidentally touched a high-voltage line, electrifying himself and stopping his heart. A fellow linemen J.D. Thompson performed mouth-to-mouth CPR until paramedics arrived. Champion survived. This famous photo is known as "The Kiss of Life." (1967). Photo by Rocco Morabito.

Photo Credit: Historic Photographs






सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा में सुपरटेक एमेराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के 40 मंजिला दो टावरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है. अपने ...
01/09/2021

सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा में सुपरटेक एमेराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के 40 मंजिला दो टावरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के 915 फ्लैट और दुकानों वाले 40 मंजिला वाले दो टावरों का निर्माण नियमों के उल्लंघन में किया गया था. ये निर्माण नोएडा प्राधिकरण के साथ सांठगांठ कर किया गया है. अब सुपरटेक को अपनी लागत पर दो महीने के भीतर दोनों दावरों को ध्वस्त करना होगा. दोनों टावर के सभी फ्लैट मालिकों को 12 फीसदी ब्याज के साथ क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है.

abplive.com







ये 21 वर्षीय साबिया, अभी दिल्ली पुलिस डिफेंस की नौकरी करते हुए इन्हें 4 महीने ही हुए थे। 27 अगस्त की शाम साबिया दिल्ली क...
01/09/2021

ये 21 वर्षीय साबिया, अभी दिल्ली पुलिस डिफेंस की नौकरी करते हुए इन्हें 4 महीने ही हुए थे। 27 अगस्त की शाम साबिया दिल्ली के संगम विहार स्थित अपने घर नहीं लौटी तो परेशान हाल घरवालों ने हर जगह ढूंढा। थाने गए, कलेक्टर के यहाँ गए लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। फिर पता चला साबिया की हत्या हो चुकी है, वो भी बहुत ही बर्बरता के साथ। इतनी बर्बरता की लिखते हुए हाथ कांप जाए। साबिया के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ,4-4 लोगो ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया, तकरीबन 50 जगह चाकू घोंपे गए, स्तन काट दिए गए, हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई लिखते हुए शर्म आ रही है और इस हैवानियत में उसके साथ काम करने वाली एक लड़की भी शामिल थी।







जलमहल (जयपुर)
30/08/2021

जलमहल (जयपुर)

मुख़्तार अंसारी के बड़े भाई को अखिलेश ने किया सपा मे शामिल || पूर्वांचल मे मुख़्तार परिवार जिता सकता है 5 से 10 विधानसभा सी...
30/08/2021

मुख़्तार अंसारी के बड़े भाई को अखिलेश ने किया सपा मे शामिल || पूर्वांचल मे मुख़्तार परिवार जिता सकता है 5 से 10 विधानसभा सीट ||








30/08/2021

यूपी के टांडा (अकबरपुर) मे बढ़ा जल स्तर |





यूपी इलेक्शन | एक मोर्चा यह भी |
27/08/2021

यूपी इलेक्शन |
एक मोर्चा यह भी |





27/08/2021

जमकर पिटी लड़ाकू महिलाये | हर कोई कैब ड्राइवर नहीं होता |





अगर आपको लगता है कि आपके हालात अच्छे नहीं हैं तो इसे देख लो। कभी हार मत मानो |
27/08/2021

अगर आपको लगता है कि आपके हालात अच्छे नहीं हैं तो इसे देख लो। कभी हार मत मानो |





यूपी के सीतापुर से तस्वीर आई है जिसमें एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे वेल्डर से कार्बाइन की वेल्डिंग करा रहे हैं. जो नियम-कायद...
26/08/2021

यूपी के सीतापुर से तस्वीर आई है जिसमें एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे वेल्डर से कार्बाइन की वेल्डिंग करा रहे हैं. जो नियम-कायदे के खिलाफ है. तस्वीर आने के बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं, फोटो वायरल है.
Photo : कृष्ण स्वरूप 'मनू'





नई कॉलोनी में ज्यादातर हिंदू थे. वहां पर कोई मंदिर नहीं था. कॉलोनी के हिंदुओं के लिए पूजा करने के लिए दूसरी जगहों पर जान...
26/08/2021

नई कॉलोनी में ज्यादातर हिंदू थे. वहां पर कोई मंदिर नहीं था. कॉलोनी के हिंदुओं के लिए पूजा करने के लिए दूसरी जगहों पर जाना पड़ता था. उसी कॉलोनी में हाजी यासीन की भी 112 गज जमीन थी. हाजी यासीन को इस परेशानी के बारे में पता चला. उन्होंने अपनी लाखों की कीमत की जमीन मंदिर के लिए दान कर दी. हिंदुओं ने आपसी सहयोग से मिलकर महादेव का मंदिर बनाया. पिछले महीने मंदिर बनकर तैयार हो गया है. अब कॉलोनी के सभी हिंदू इसी मंदिर में पूजा करते हैं.

इलाके में इस काम के लिए हाजी यासीन की तारीफ हो रही है. कॉलोनी निवासी विक्की ने कहा कि हाजी साब ने बेहद अच्छा काम किया, वे प्रशंसा के पात्र हैं. हाजी यासीन का कहना है कि ईश्वर-अल्लाह तो एक है. कॉलोनी के लोगों को जमीन की जरूरत थी तो मैंने अपनी जमीन दे दी जिसपर मंदिर बन गया. ये घटना बागपत की है.

हाजी यासीन सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वे बागपत शांति समिति के सदस्य हैं. हाजी यासीन का मानना है कि समाज से नकारात्मक सोच को मिटाना होगा. नफरत से यह संसार नही चल सकता. आज भी देश में तमाम लोगों के पास खाने के लिए भोजन और रहने के लिए छत नहीं है. हमें ऐसे लोगों की मद्द करनी चाहिए. कोई मुसीबत में हो तो हमें उसकी सहायता करनी चाहिए. सभी लोग अपने-अपने धर्मों का पालन करें और इंसानियत के धर्म का पालन करने में सबसे आगे रहें. देशधर्म से बढ़कर कुछ भी नहीं है. लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने वाले तत्वों से दूर रहना चाहिए. किसी व्यक्ति से धर्म, जाति आदि के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए. हम सब एक हैं. संसार की कोई ताकत हमारे भाईचारे को मिटा नहीं सकती.

अब जो हिंदू हाजी साब की जमीन पर मंदिर बनवा कर पूजा कर रहे हैं, वे कम से कम अपने जीते जी ये नहीं भूल सकते. जब समाज आपस में सुखदुख का साथी होता है तो उसे तोड़ा नहीं जा सकता.

बंटवारे के समय सरहद से इधर आए लोगों से आपने कहानियां सुनी हैं? ज्यादातर कहानियों में एक बात कॉमन होती है कि उनका कोई मुसलमान पड़ोसी था जो उन्हें रोक रहा था. कुलदीप नैयर जैसे बड़ी ​सख्शियत से लेकर हर आदमी की कहानी में ये मिलता है कि उन्हें किसी मुस्लिम ने वहां से निकाल कर सुरक्षित पहुंचाया. इसीलिए बंटवारा तो धर्म के आधार पर हुआ ​लेकिन दोनों तरफ हिंदू भी रहे और मुसलमान भी रहे, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि हम यहां रहकर भी सुरक्षित रहेंगे. हमारे पुरखों ने उन्हें भरोसा दिया था.

याद रखिए कि धर्म इंसानियत के खिलाफ एक सियासी हथियार भी है, जिसका भरपूर इस्तेमाल किया जाता है. बावजूद इसके, इंसानियत आखिरकार धार्मिक कट्टरता को हरा देती है.

इस धरती पर हाजी यासीन जैसे करोड़ों लोग हैं. अगर ऐसे लोग गिनती के होते तो मैं रोज इतनी कहानियां कहां से लाता. आपसे मेरी अपील है कि नफरत के कारोबार से ध्यान हटाइए और अपने समाज की तरफ देखिए. हिंदुस्तान बहुत सुंदर है.

(अपील: आप सब मेरे दोस्त इन कहानियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें.)

Krishna Kant

26/08/2021





जस्टिस सैय्यद आगा हैदर जिन्होंने "शहीद भगत सिंह" को "फांसी नहीं लिखी", बल्कि "अपना इस्तीफा लिख दिया" था lजस्टिस सैयद आगा...
26/08/2021

जस्टिस सैय्यद आगा हैदर जिन्होंने "शहीद भगत सिंह" को "फांसी नहीं लिखी", बल्कि "अपना इस्तीफा लिख दिया" था l
जस्टिस सैयद आगा हैदर का जन्म सन 1876 में सहारनपुर के एक संपन्न सैय्यद
परिवार में हुआ थाl सन 1904 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत आरंभ की
सन 1925 में लाहौर हाई कोर्ट में जज नियुक्त हुए

"जस्टिस आग़ा हैदर " यह नाम सहारनपुर के उन जज साहब का था l जिन्होंने भगतसिंह और उनके साथियों सुखदेव और राजगुरू को सज़ा से बचाने के लिए गवाहों के बयानों और सुबुतों की बारीकी से पड़ताल की थी मुलज़िमों से जस्टिस आग़ा हैदर साहब की यह हमदर्दी देखते हुए अंग्रेज़ सरकार ने उन्हे इस मुक़दमे की सुनवाई से हटा दिया था

कुछ इतिहासकार लिखते हैंl कि

भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले दो व्यक्ति कौन थे जब दिल्ली में भगत सिंह पर अंग्रेजों की अदालत में असेंबली में बम फेंकने का मुकद्दमा चला तो उनके साथी बटुकेश्वर दत्त के खिलाफ शोभा सिंह ने गवाही दी और दूसरा गवाह था शादी लाल

इन दोनों को वतन से की गई गद्दारी के लिए अंग्रेज़ों से न सिर्फ सर की उपाधि मिली बल्कि और भी बहुत इनाम मिला था /

शोभा सिंह को दिल्ली में बेशुमार दौलत अंग्रेजों से मिली थी आज कनौट प्लेस में सर शोभा सिंह स्कूल में कतार लगती है बच्चो को प्रवेश तक नहीं मिलता है।

शादी लाल को बागपत के नजदीक अपार संपत्ति मिली थी आज भी शामली में शादी लाल के वंशजों के पास चीनी मिल और शराब कारखाना है सर शादीलाल और सर शोभा सिंह, भारतीय जनता कि नजरों मे सदा घृणा के पात्र थे और अब तक हैं।

लेकिन शादी लाल को गांव वालों का ऐसा तिरस्कार झेलना पड़ा कि उसके मरने पर किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान से कफन का कपड़ा तक नहीं दिया शादी लाल के लड़के उसका कफ़न दिल्ली से खरीद कर लाए तब जाकर उसका अंतिम संस्कार हो पाया था।

जस्टिस आगा हैदर अंग्रेजी हुकूमत में जज थे जिनपर अंग्रेजी हुकूमत ने अपना दबाव बना कर भगतसिंह को फांसी की सज़ा देने का हुक़्म दिया मगर उन्होंने उस दबाव को नकारते हुए अपना इस्तीफा ही दे दिया ।

सैयद आगा हैदर का निधन 5 फरवरी सन 1947 को सहारनपुर में हुआ था जस्टिस आगा हैदर जिन्होंने भगत सिंह को फांसी नहीं लिखी बल्कि अपना इस्तीफा लिख दिया ऐसे देश भक्त को लाखों सलाम।

250/- रूपये वाला मोबाइल याद आया ????  250
26/08/2021

250/- रूपये वाला मोबाइल याद आया ????
250





बाइक की पिछली सीट पर बैठे युवक पर ध्यान दें। इस स्थिति से वह किसी किराना स्टोर का एक मामूली नौकर लगता है। लेकिन सत्य बिल...
26/08/2021

बाइक की पिछली सीट पर बैठे युवक पर ध्यान दें। इस स्थिति से वह किसी किराना स्टोर का एक मामूली नौकर लगता है। लेकिन सत्य बिल्कुल विपरीत है। यह युवक द्रव्य ढोलकिया है, अरबपति बिजनेसमैन सावजी ढोलकिया का बेटा। सावजी ढोलकिया की संपत्ति 20 हजार करोड़ रूपए से अधिक मानी जाती है। सावजी अरबों रूपए की कंपनी हरी कृष्ण एक्सपोर्ट्स प्रा लिमिटेड के मालिक हैं। चार सालों पहले वे सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अपने 1200 कार्यकर्ताओं को दिवाली बोनस के रूप में गाड़ियां और अपार्टमेंट दिए थे।

सावजी बेटे द्रव्य को जीवन की कठिनाई का पाठ पढ़ाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने द्रव्य को एक चुनैती दी: किसी अनजान जगह जाओ, मेरा नाम इस्तेमाल किए बिना नौकरी ढूंढो, और चंद हजार रूपए में गुजारा करो। द्रव्य कोच्चि चला गया। उसके पास कुछ कपड़े और केवल 7000 रूपए थे। चुनौती यह भी थी कि द्रव्य एक जगह पर एक हफ्ते से ज्यादा नहीं रुकना है और 7000 रूपए केवल आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल करने होंगे।

इस चुनौती के दौरान 5 दिनों तक द्रव्य के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी,और ना ही नौकरी थी। उसने परिवार गरीब होने का झूठ बोला, और उसे 60 जगहों से ना सुनने को मिली।

आखिर उसे एक बेकरी पर काम मिला। वहां कमाई 4000 प्रति महीना थी। लेकिन द्रव्य नौकरी बदलता रहा। इस चुनौती के बाद द्रव्य ने कहा,

मैंने कभी पैसे की परवाह नहीं की थी, लेकिन अब मुझे 40 रूपए में एक समय का भोजन मिल रहा था और 250 हर दिन एक लॉज का खर्च था, जो मेरे लिए कठिन था।

हर अमीर माता-पिता को अपने बच्चों को संघर्ष का एहसास कराना चाहिए। सावजी ढोलकिया की यह सोच महान थी।





Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ViralFootage.IN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share