Jaago Himachal

  • Home
  • Jaago Himachal

Jaago Himachal जागो हिमाचल मीडिया आपको देश और प्रदेश की सारी खबरें आपको एक क्लिक में आप तक पहुँचता है ।

04/01/2024

आपके वहाँ ठंड कितनी है ? कमेंट में बताएं !!

आउटसोर्स कर्मचारियों को लिए Inder Dutt Lakhanpal जी आपने हमेशा आवाज़ उठाई है। सदन में इंद्र दत्त लखनपाल जी ने आउटसोर्स क...
28/03/2023

आउटसोर्स कर्मचारियों को लिए Inder Dutt Lakhanpal जी आपने हमेशा आवाज़ उठाई है। सदन में इंद्र दत्त लखनपाल जी ने आउटसोर्स कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए एक सटीक व स्पष्ट नीति बनाने की माँग की है। सभी आउटसोर्स कर्मचारी आपके साथ खड़े हैं जैसे आप अपनी जनता के साथ हैं। धन्यवाद आपका विधायक Inderdutt Lakhanpal जी।

हमारे विधायक हैं श्री इन्दर दत्त लखनपाल, इस बात का बेहद लिहाज़ कीजिएगा। ये वो साहब हैं जो लगातार तीसरी बार एक ऐसी सीट से ...
14/12/2022

हमारे विधायक हैं श्री इन्दर दत्त लखनपाल, इस बात का बेहद लिहाज़ कीजिएगा। ये वो साहब हैं जो लगातार तीसरी बार एक ऐसी सीट से जीतकर आये हैं जिसे 2012 से पहले तक भाजपा का गढ़ माना जाता था। कोरोना काल में जब विधायक - मंत्री ढूंढे नहीं मिल रहे थे, तो इन्होंने खुद बेसहारा लोगों के लिए राशन ढोया, उन मज़दूरों के लिए बसें चलायी जो इनके वोटर तक नहीं हैं, कोविड की दूसरी लहर में जब इंसान अपने परिवार तक के अंतिम संस्कार में जाने से गुरेज़ करता था, तो इन्होने मानवता का पाठ पढ़ाया। भाजपा द्वारा नियुक्त राज्यपाल तक को इनकी प्रशंसा करनी पड़ी। इन्होंने आज तक अपने लिए कुछ नहीं माँगा। पार्टी के अनुशाषित सिपाही के तौर पर संगठन के लिए काम करते रहे। कांग्रेस सेवादल को अपने पैरों पर खड़ा करने वाले इस शख्स ने अपनी और अपने घर की संपत्ति लगाकर संगठन को सींचा है। इस बार 14000 वोट से जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं साहब। हमेशा समझौता करने वाले लखनपाल जी शायद अभी भी जगभलाई का सोच रहे हैं, लेकिन पार्टी का कर्तव्य है की इन्हें अपने काम के लिए, अपने समर्पण के लिए, अपने व्यक्तित्व के लिए और संगठन की मज़बूती के लिए मंत्रिपद दिया ही जाए।
समस्त बड़सर और हिमाचल की यही पुकार है। हमें माननीय हाईकमान और अदरणीय मुख्यमंत्री जी से उम्मीद है की इस बार इन्साफ ज़रूर होगा।
जय हिन्द, जय हिमाचल !!



Inder Dutt Lakhanpal

जनता तैयार है एक बार फिर से इंद्रदत्त लखनपाल जी को चुनने के लिए। बड़सर में जीत रही है कांग्रेस…Inder Dutt Lakhanpal
11/11/2022

जनता तैयार है एक बार फिर से इंद्रदत्त लखनपाल जी को चुनने के लिए। बड़सर में जीत रही है कांग्रेस…
Inder Dutt Lakhanpal

10/11/2022

Viral video of bjp !! Shame

10/11/2022

आज मेरे साथ मेरे परिवार के सदस्य की तरह काम करने वाले श्री जगदीश जी का जन्मदिवस है। मैं उन्हें तहेदिल से बधाई प्रेषित करता हूँ और प्रभु से कामना करता हूँ की इन्हें दीर्घायु और सम्पन्नता प्रदान करे।

05/11/2022

फ़ेसबुक पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ! बड़सर में इस बार इंद्रदत्त लखनपाल जी की जीत की पूरी संभावना।
Inder Dutt Lakhanpal

बड़सर विधायक श्री इंद्रदत्त लखनपाल जी को हार्दिक बधाई Inder Dutt Lakhanpal
18/10/2022

बड़सर विधायक श्री इंद्रदत्त लखनपाल जी को हार्दिक बधाई
Inder Dutt Lakhanpal

18/10/2022

Inder Dutt Lakhanpal...

Inderdutt Lakhanpal...

हिमाचल प्रदेश से एक बहुत ही शानदार एमएलए जो कि जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं

Harit kumar Think Tank
89307 68641

18/10/2022

आप सबके आशीर्वाद से दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहा हूँ। सुबह 10:30 बजे बड़सर में पटियाल सुजुकी (सर्विस स्टेशन) के समीप पहुंचने की कृपा करें। आपका इंतज़ार रहेगा।

बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल की विजय तय। सर्वे के अनुसार भारी वोटों से आगे बड़सर विधायक श्री इंद्रदत्त लखनपाल। Inder Dutt L...
18/10/2022

बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल की विजय तय। सर्वे के अनुसार भारी वोटों से आगे बड़सर विधायक श्री इंद्रदत्त लखनपाल।
Inder Dutt Lakhanpal

11/10/2022
हो रही है तैयारी महिला सम्मान समारोह की दिनांक- 07 अक्टूबर 2022आप सभी सादर आमंत्रित हैं 🙏🙏🙏🙏
04/10/2022

हो रही है तैयारी महिला सम्मान समारोह की
दिनांक- 07 अक्टूबर 2022
आप सभी सादर आमंत्रित हैं 🙏🙏🙏🙏

मोदी जी की ज़ोरदार व ताबड़तोड़ रैली।
24/09/2022

मोदी जी की ज़ोरदार व ताबड़तोड़ रैली।

बुधवार दोपहर 3:00 से रात 9:00 बजे तक नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चली। शेष 21...
22/09/2022

बुधवार दोपहर 3:00 से रात 9:00 बजे तक नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चली। शेष 21 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करने के लिए 27 सितंबर को दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होना संभावित हैं।नाम फाइनल जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, रामपुर से नंदलाल, कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, पालमपुर से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा का नाम लगभग तय है। इसी तरह नगरोटा बगवां से रघुवीर सिंह बाली, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, रेणुका जी से विनय कुमार और नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम तय है। सुजानपुर से राजेंद्र राणा, डल्हौजी से आशा कुमारी, सोलन से धनीराम शांडिल, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, श्री नयनादेवी जी से रामलाल ठाकुर, ऊना के हरोली से मुकेश अग्निहोत्री और ऊना से सतपाल सिंह रायजादा का नाम तय है।
Inder Dutt Lakhanpal Mukesh Agnihotri Sudhir Sharma

18/09/2022

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार आधी रात को बवाल हो गया।

यहां पढ़ने वाली एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं की नहाते हुए वीडियो वायरल कर दी। उसने यह वीडियो शिमला में रहने वाले अपने दोस्त को भेज दी। जिसने इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मोदी जी ज़रा युवाओं के बारे में भी सोचो…चीते के बारे में तो ठीक है
18/09/2022

मोदी जी ज़रा युवाओं के बारे में भी सोचो…चीते के बारे में तो ठीक है

ऐतिहासिक सैनिक गौरव समारोह। Inder Dutt Lakhanpal
17/09/2022

ऐतिहासिक सैनिक गौरव समारोह।
Inder Dutt Lakhanpal

मुगल और अंग्रेज़ कालीन पुल आज भी मौजूद हैं और मौजूदा सरकार ने बनाए पुल चकनाचूर हों रहें है तो फिर लुटेरें कौन?
09/09/2022

मुगल और अंग्रेज़ कालीन पुल आज भी मौजूद हैं और मौजूदा सरकार ने बनाए पुल चकनाचूर हों रहें है तो फिर लुटेरें कौन?

04/09/2022

केजरीवाल जी जरा इनकी भी सुन लीजिए
Arvind Kejriwal

31/08/2022

15 लाख का चैलेंज :- क्या कोई भाजपा समर्थक इस भाई के सवालों का जवाब दे सकता है ?

31/08/2022

कुछ एसे स्वभाव के हैं विधायक श्री इंद्रदत्त लखनपाल जी 🙏

Inder Dutt Lakhanpal

हरतालिका तीज की आप सभी को शुभकामनाएँ 🌙
29/08/2022

हरतालिका तीज की आप सभी को शुभकामनाएँ 🌙

कौन-कौन IND vs PAK का मैच देख रहा है ?
28/08/2022

कौन-कौन IND vs PAK का मैच देख रहा है ?

24/08/2022

कहाँ से कहाँ पहुँच गए सर जी 🙏😆😆 सुनने में तो मोदी जी का रटा रटाया पाठ लगता है

16/08/2022

Maa to maa hoti hai ❤️🥺

भारत का अगला प्रधानमंत्री किसे होना चाहिए ? कमेंट करें
06/08/2022

भारत का अगला प्रधानमंत्री किसे होना चाहिए ? कमेंट करें

आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर हमीरपुर मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किय। इस...
05/08/2022

आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर हमीरपुर मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किय। इस दौरान बड़सर के विधायक श्री इंद्रदत्त लखनपा जी ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान कई कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

 #लस्सी_का_कुल्हड़एक दूकान पर लस्सी का ऑर्डर देकर हम सब दोस्त- आराम से बैठकर एक दूसरे की खिंचाई और हंसी-मजाक में लगे ही थ...
03/08/2022

#लस्सी_का_कुल्हड़

एक दूकान पर लस्सी का ऑर्डर देकर हम सब दोस्त- आराम से बैठकर एक दूसरे की खिंचाई और हंसी-मजाक में लगे ही थे कि, लगभग 70-75 साल की बुजुर्ग स्त्री पैसे मांगते हुए हमारे सामने हाथ फैलाकर खड़ी हो गई।

उनकी कमर झुकी हुई थी, चेहरे की झुर्रियों में भूख तैर रही थी। नेत्र भीतर को धंसे हुए किन्तु सजल थे।

उनको देखकर मन में न जाने क्या आया कि मैंने जेब में सिक्के निकालने के लिए डाला हुआ हाथ वापस खींचते हुए उनसे पूछ लिया:

दादी लस्सी पियोगी?

मेरी इस बात पर दादी कम अचंभित हुईं और मेरे मित्र अधिक क्योंकि अगर मैं उनको पैसे देता तो बस 5 या 10 रुपए ही देता लेकिन लस्सी तो 40 रुपए की एक है।

इसलिए लस्सी पिलाने से मेरे गरीब हो जाने की और उस बूढ़ी दादी के द्वारा मुझे ठग कर अमीर हो जाने की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई थी।

दादी ने सकुचाते हुए हामी भरी और अपने पास जो मांग कर जमा किए हुए 6-7 रुपए थे, वो अपने कांपते हाथों से मेरी ओर बढ़ाए।

मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैने उनसे पूछा, ये किस लिए?

इनको मिलाकर मेरी लस्सी के पैसे चुका देना बाबूजी।

भावुक तो मैं उनको देखकर ही हो गया था। रही बची कसर उनकी इस बात ने पूरी कर दी।

एकाएक मेरी आंखें छलछला आईं और भरभराए हुए गले से मैने दुकान वाले से एक लस्सी बढ़ाने को कहा।

उन्होने अपने पैसे वापस मुट्ठी मे बंद कर लिए और पास ही जमीन पर बैठ गई।

अब मुझे अपनी लाचारी का अनुभव हुआ क्योंकि मैं वहां पर मौजूद दुकानदार, अपने दोस्तों और कई अन्य ग्राहकों की वजह से उनको कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं कह सका।

डर था कि कहीं कोई टोक ना दे। कहीं किसी को एक भीख मांगने वाली बूढ़ी महिला के उनके बराबर में बिठाए जाने पर आपत्ति न हो जाये।

लेकिन वो कुर्सी जिस पर मैं बैठा था, मुझे काट रही थी।

लस्सी कुल्लड़ों में भरकर हम सब मित्रों और बूढ़ी दादी के हाथों मे आते ही मैं अपना कुल्लड़ पकड़कर दादी के पास ही जमीन पर बैठ गया क्योंकि ऐसा करने के लिए तो मैं स्वतंत्र था।

इससे किसी को आपत्ति नहीं हो सकती थी।

हां, मेरे दोस्तों ने मुझे एक पल को घूरा, लेकिन वो कुछ कहते उससे पहले ही दुकान के मालिक ने आगे बढ़कर दादी को उठाकर कुर्सी पर बैठा दिया और मेरी ओर मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर कहा:

ऊपर बैठ जाइए साहब! मेरे यहां ग्राहक तो बहुत आते हैं, किन्तु इंसान तो कभी-कभार ही आता है।

दुकानदार के आग्रह करने पर मैं और बूढ़ी दादी दोनों कुर्सी पर बैठ गए हालांकि दादी थोड़ी घबराई हुई थी मगर मेरे मन में एक असीम संतोष था।

तुलसी इस संसार में, सबसे मिलिए धाय।
ना जाने किस वेश में, नारायण मिल जाय।।

Address

Vill Salouni

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaago Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share